IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 21 नवंबर 2011

देसूजोधा मर्डर केस में क्लीन चिट दिए जाने से मृतकों के परिजनों व गांव वासियों में रोष

डबवाली- देसूजोधा मर्डर केस की जांच कर रही क्राईम ब्रांच द्वारा मर्डर केस में सम्मलिप्त लुधियाना के राजवीर सिंह उसकी पत्नी परमजीत कौर सुखजीत सिंह सुब्बाखेड़ा कीे क्लीन चिट दिए जाने से मृतकों के परिजनों गांव वासियों में रोष रोष पाया जा रहा है। जांच से क्षुब्ध गांव वासियों ने आज गांव के गुरूद्वारा में आसपास के गांवों के लोगों की एक बैठक बुलाई। जिसमें आसपास के गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका, पन्नीवाला रूलदु, फूल्लो, हस्सू, मांगेआना, चट्ठा, चक्क हीरा सिंह वाला, सेखु अन्य गांवों के लोग भाराी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे जत्थेदार मलकीत सिंह ने कहा कि 15 मई को गांव देसूजोधा में प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी दर्शन सिंह मट्टू व उसके भाई कौर सिंह का जिन लोगों ने दिन-दिहाड़े बेरहमी से कत्ल कर दिया उन्हें क्राईम ब्रांच की पुलिस उनके राजनितिक प्रभाव व पैसों के बल पर केस से बाहर करने पर तुली हुई है। जो गांव वासियों को कभी भी मंजूर नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अगर 24 नवम्बर तक क्राईम ब्रांच द्वारा दी गई क्लीनचीट वाले केस में सम्मलिप्त राजवीर सिंह, परमजीत कौर व सुखजीत सिंह निवासी सुब्बाखेड़ा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन पर उतर आएंगे। उसके लिए चाहे उन्हें रेल रोकों व सड़क जाम जैसे आंदोलन छेडऩे पड़े तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक दर्शन सिंह मट्टू एक कबड्डी खिलाड़ी था। जिसके नेतृत्व में हरियाणा के कबड्डी खिलाडिय़ों ने अनेकों अवार्ड जीत कर गांव व पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया था। इसलिए वह मंगलवार को कबड्डी टीम के भारतीय कप्तान सुखवीर सिंह से मिलेंगे जोकि दर्शन सिंह मट्टू के साथी खिलाड़ी रह चुके है। स. मलकीत सिंह जत्थेदार ने कहा कि जब एसपी साहब डीएपी बाबू लाल, एसडीएम डबवाली ने जांच दौरान उक्त लोगों को आरोपी करार दिया था तो क्राईम ब्रांच की पुलिस मोबाईल रेंज का हवाला देकर उन्हें निर्दोष साबित कैसे कर सकती है।
इस बैठक को संबोधित कर रहे अखिल भारतीय बाबरिया समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने कहा कि हरियाणा का नाम रोशन करने वाले कबड्डी खिलाड़ी दर्शन सिंह मट्टू व उसके भाई कौर सिंह के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह मट्टू जैसे कबड्डी खिलाड़ी ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर अपने इलाके व गांव के लिए एक मिसाल कायम की थी जोकि किसी भी खिलाड़ी के लिए मान की बात थी। उन्होंने कहा कि मृतक दर्शन् सिंह मट्टू के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश के कबड्डी खिलाडिय़ों को एक जूट करंेगे और उनको न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

एचपीएस एस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन

डबवाली- एचपीएस एस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पर वर्तमान युग में सफलता पूर्वक परवरिश कैसे करें विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन गत शाम किया गया जिसमें गिनिज़ बुक के वल्र्ड रिकार्ड होल्डर दिल्ली से पधारे मुहम्मद फैज़ल ने परवरिश के सिद्धांत, बच्चे के लिए स्वास्थ्यवर्द्धक तथा क्षमतावान वातावरण कैसे बनांए, अपनी परवरिश शैली का अवलोकन कैसे करें तथा बच्चों के मनोविज्ञान को समझने की विधांए बताई। उन्होंने बताया कि परवरिश की विधांए सीखाने के लिए किसी स्कूल या कालेज में अथवा विष्वविद्यालय में कोई डिग्री अथवा कोर्स नहीं करवाया जाता जबकि आधुनिक युग में यह अति आवश्यक हो गया है। अक्सर अभिभावक अपनी इच्छांए बच्चों पर थोंपते हैं अथवा वे अपने जीवन में जो नहीं कर पाए उन्हें पूरा करने के लिए बच्चों पर बड़े-बड़े सपने लालच के साथ लाद देते हैं।
उन्होंने बताया कि जन्म के समय न तो कोई चोर पैदा होता है और न ही कोई झूठ बोलना सीख कर आता है। इसमें अधिकतर योगदान माता-पिता का अथवा वातावरण को होता है जिसमें वह रहता है। उन्होंने वर्कशॉप के दौरान बताया कि बहाने बनाने वाले बच्चे अपनी आँखे किधर फेरते हैं, झूठ बोलने वाले कैसे, लीक पीटने वाले किधर तथा जीवन में आगे बढऩे वाले बच्चे कैसे देखते हैं। जरूरत है माता-पिता को वह सब समझने की। इसके लिए उन्होंने अभिभावक को कम्पयूटर व प्रोजैक्टर की मदद से विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने पेरंटिग के बारे में बोलते हुए कहा कि जन्म के बाद से लेकर यौवन तक के विकास की शैली ही पेर्टिंग है अर्थात् परवरिश है। उन्होंने कहा कि केवल बड़ा कर देना अथवा खाना-खिलाना, कपड़े आदि देना फीस देकर स्कूल भेजना पेर्टिंग नहीं है। पेंर्टिंग के बारे में उन्होंने बहुत सी बातें टिप्स के रूप में बताई जिससे परवरिश का भी अपना एक आनंद आने लगता है। उन्होंने कहा कि तुलना के आधार पर परवरिश नकारात्मक परवरिश है। 7 वर्ष तक के बच्चों को तो कभी भी न्यूज़ नहीं दिखानी चाहिए। बच्चों को टी.वी. या विडियो गेम्ज़ से रोकें नहीं अपितु अच्छे चैनल तथा अच्छी गेम्ज़ लेकर दें व दिखांए। बच्चों को थैंक्स गीविंग विधा अर्थात् आभार व्यक्त करना जरूर सीखांए। बच्चों को पैसे की मैनेज़मैंट तथा टाईम की मैपेज़मैंट जरूर सीखांए। अधिकतर विकास की बातें रात 9 बजे से सुबह 7 बजे की बीच ही सम्पन्न होती हैं। बच्चे के खाना खाने के समय, उसके द्वारा अपनी पुस्तकें व युनिफार्म आदि उचित स्थान पर रखने के साथ-साथ घर को भी साफ व सुन्दर बनाना तथा आडोस-पडोस में व्यवहार करना जरूरी सीखांए। 7 वर्ष की उम्र तक सीखी गई बातें कभी भूलती नहीं और उसके बाद सीखी बतांए अक्सर बिगड़ जाती हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों की सदैव बिना की शर्त के मदद करें तथा मदद लें। अपने बच्चों को सामान्य बनने दो विशेष वह खुद बन जाएगा। बच्चों से आज ही बुढापे का सहारा ढूंढना उचित नहीं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान माता-पिता बनने पर चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि वे अभी स्वयं पिता नहीं बने परन्तु अपने बचपन तथा अच्छी परवरिश का ही वे परिणाम मानते हैं कि वे आज इस विशय पर 100 से अधिक वर्कशॉप कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों को मुहम्मद फैजल द्वारा वैदिक गणित के भी अनेकों सूत्रों का प्रयोग करना सीखाया। अभिभावकों ने न केवल इसमें रूचि ली अपितु प्रबंधक समिति द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मुहम्मद फैजल, विद्यालय संचालिका सुजाता सचदेवा तथा बाल विभाग की प्रमुख मैडम नोरीन दास ने किया।
कार्यक्रम का संचालन मैडम रमनदीप कौर सिद्धू ने बाखूबी किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक समीति की और से मुहम्मद फैजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

झगड़े में एक युवक घायल

डबवाली- - रात कोर्ट कॉम्पलैक्स के सामने स्थित सुंदर नगर में हुए झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन सन्नी पुत्र खुशीराम ने बताया कि बीती रात उसके दोस्त हैप्पी व कुलदीप अपनी बौलेरो गाड़ी में उसको घर छोडऩे आए थे तो उनकी गली में जंटा सिंह व गीता सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था तो उसने उनको ट्रैक्टर हटाने को कहा तब तो उन्होंने ट्रैक्टर हटा लिया लेकिन जब उसके दोस्ते उसे घर छोड़कर वापिस आए तो उक्त लोगों ने ट्रैक्टर हटाने से मना कर दिया और उसके दोस्तों से झगड़ा करने लगे। उनका शोर सुनकर जब वह गली में आया और उन्हें ट्रैकटर हटाने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने ट्रैक्टर के हैंडल से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। उसे घायलावस्था मेंं उसके मकान मालिक हरबंस लाल सेठी ने उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। इस झगड़े की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलगाड़ी की चपेट में आने से घायल

डबवाली-स्थानीय कबीर बस्ती के समीप विवाह समारोह में आया एक व्यक्ति रेलगाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने संस्था की एम्बुलैंस द्वारा उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव नंदगढ़ निवासी कुलवंत सिंह पुत्र जगराज सिंह अपने साले की शादी में कबीर बस्ती अपने ससुराल आया हुआ था कि आज दोपहर वह रेल लाईन पार कर रहा कि अचानक रेलगाड़ी की चपेट में गया। समाचार लिखे जाने तक घायल का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा था।

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

पूजनीय होने के बावजूद भी बेसहारा है गाय

डबवाली-आज गोपाष्टमी है अर्थात गौपूजन का दिन। माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। जो मनुष्य गौ सेवा करता है वह संपूर्ण संसारिक परलौकिक सुखों को प्राप्त करता है। उसे सभी तीर्थों का पुण्य भी प्राप्त होता है।
इसके विपरीत वर्तमान समय में गौ सेवा तो दूर गऊओं की हो रही दुर्गति को रोकने के लिए भी कोई प्रयास नहीं हो रहे। गाय बेसहारा हो चुकी है और उसे आवारा कहा जाने लगा है। शहर में बेसहारा रूप में घूम रही गऊओं की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। गऊएं अपना पेट भरने के लिए एक गली से दूसरी गली व एक घर से दूसरे घर घूमती रहती है। कहीं से खाने को कुछ मिल जाता है तो अधिकांश लोग एक लाठी के सहारे उसे दुत्कार कर भगा देते हैं। अक्सर कूड़े के ढ़ेरों में पड़ी गंदगी को खाकर गुजारा करना पड़ता है। भूखी-प्यासी गाय दिन भर घूमने के बाद जब थक जाती है तो पक्की सड़क पर ही बैठ जाती है। कई बार तो लोग उसे बैठने भी नहीं देते ताकि वह उनके घर के बाहर गंदगी न फैलाए। इस प्रकार धार्मिक ग्रंथों में जिस गाय को पूजा के योग्य माना गया है उसे आज लाठियां मिल रही हैं। आईये गोपाष्टमी का यह उत्सव गऊओं को सहारा देकर मनाएं। केवल एक दिन ही नहीं बेसहारा घूम रहे गऊओं की हो रही दुर्गति रोकने के लिए मिलकर प्रयास करें। प्रशासन से भी अपील है कि बेसहारा गऊओं को आश्रय देने का प्रबंध करे।
डबवाली में इस समय दो गौशालाएं बनी हुई हैं जिनमें कितनी ही बेसहारा गऊओं को आश्रय मिला हुआ है। इन गौशालाओं में करीब 1200 गाय रह रही हैं। इन गौशालाओं की गाय रखने की क्षमता करीब इतनी ही है। इस कारण से शहर में बेसहारा होकर घूमने वाली सैंकडों गऊओं को यहां आश्रय नहीं दिया जा सकता। इसके अलावा गऊओं के पालन पोषण पर होने वाले खर्च को लेकर भी आर्थिक अभाव से जूझ रही गौशालाएं बेसहारा गऊओं को आश्रय देने से कतराती हैं।

बुधवार, 2 नवंबर 2011

प्लैटलेट्स ने तोड़ी लोगों की आर्थिक कमर

सामाजिक संस्थाए व् प्रशासन मोंन

डबवाली (यंग फ्लेम)विगत एक माह से क्षेत्र में बुखार का प्रकोप जारी है शहर के अधिकांश अस्पताल बुखार पीडि़तों से भरे पड़े है। प्लैटलेट्स कम हो जाने के केस भारी तादाद में पहली बार सामने रहे है। जिसके चलते अनेक मरीजों को लुधियाना आदि शहरों के बड़े अस्पतालों में इलाज हेतु दाखिल होना पड़ रहा है।
कम आय वर्ग से संबंधित बुखार पीडि़तों को महंगे इलाज के चलते बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई विशेष राहत नहीं मिल पा रही है। महंगे टैस्टों ने जहां पीडि़तों की कमर तोड़कर रख दी है वहीं कुछ लेबोरेट्रीयों की टैस्ट रिपोर्ट पर सवालिया निशान भी लगे है।
प्लैटलेट्स को बढ़ाने में कारगर रहा 'कीवीÓ फल भी 30 से 40 रूपए प्रति नग बिक रहा है। उधर, बकरी का दूध भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ बकरी पालक तो दूध के बदले में कोई पैसा नहीं ले रहे लेकिन कहीं-कहीं यह 500-600 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है। गौरतलब है कि बकरी के दूध से भी प्लैटलेट्स बढऩे की बाते कहीं जा रही है। हालांकि आर्युवेद एवं होम्योपेथी पद्धति में प्लैटलेट्स बढाने हेतु बेहद कारगर इलाज बताया जा रहा है लेकिन आमजन अभी तक इन पद्धतियों से जुड़ा हुआ नहीं है तथा आमजन गिलोय, आवँला, तुलसी व सस्सी होम्योपेथी दवा को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहा है खासकर ग्रामीणों को इन पद्धतियों बारे कोई जानकारी नहीं है तथा ये लोग मजबूरीवश महंगा इलाज करवा रहे है। प्रशासन को चाहिए कि जरूरतमंदों को मुफ्त टैस्ट सुविधा उपलब्ध करवाये तथा बीमारी एवं कारगर इलाज बारे जागरूकता पैदा करने हेतु प्रचार अभियान चलाएं। समाजसेवी संस्थाओं को भी तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा निशुल्क कैम्प आदि लगाकर अपना योगदान करना चाहिए।

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

दशमेश कालेज में चल रहा यूथ फेस्टीवल संपन्न

डबवाली- दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यू फेस्टीवल में चौथे अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समागम में मु मेहमान के तौर पर सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह ने समूलियत की। इस दौरान उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार ाी वितरित किए। इस अवसर पर प्रिंसिपल एसएस संघा ने मेहमानों का स्वागत किया तथा कालेज की प्राप्तियों का वर्णन किया। मु मेहमान ने यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि ाुशी की बात है कि समय के सा धीरे धीरे आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी यता के प्र ााव से बाहर आती जा रही है। उन्होंने कालेज की प्राप्तियों की सराहना करते हुए प्रिंसिपल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने इस दौरान मेजबान कालेज को 2 ला रुप ग्रांट राशी देने की घोषणा ाी की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रति ााशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
------
वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर अव्वल
दशमेश गल्र्स कालेज आफ एजूकेशन गांव बादल में चल रहे यूथ फेस्टीवल में हुए मुकाबलों में वार गायन में मेजबान कालेज की नवजोत कौर ने बाजी मारी। दूसरा स्थान गुरु गोबिंद सिंह कालेज गिद्दड़बाहा की अमनदीप कौर व तीसरा केनवे कालेज अबोहर के संदीप ने हासिल किया।
इसके अलावा कविशरी में श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला प्रथम, देशमेश कालेज बादल द्वितीय, डीएवी कालेज अबोहर तृतीय, कली में डीएवी कालेज अबोहर प्रथम, श्री सत्यसांई कालेज कराईवाला द्वितीय, लाला जगत नारायण कालेज जलालाबाद तृतीय व ट्रेडिशनल सांग लेडिज में दशमेश कालेज बादल प्रथम केनवे कालेज अबोहर द्वितीय तथा डीएवी कालेज अबोहर तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह पं ाी डिजाइन में डीएवी कालेज अबोहर ने प्रथम, देव समाज कालेज फिरोजपुर द्वितीय, दशमेश कालेज बादल तृतीय, मेंहदी में कलगीधर कालेज मलोट प्रथम, लाला जगतनारायण जलालाबाद द्वितीय, गुरु गोबिंद सिंह कालेज गिद्दड़बाहा तृतीय व फुलकारी में देव समाज कालेज फिरोजपुर प्रथम, बावा निहाल सिंह कालेज द्वितीय तथा डीएवी कालेज अबोहर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की फरलो पर लगेगी लगाम

डबवाली-सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब 'फरलो पर स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की हाजिरी दर्ज करने के लिए सरकारी स्कूलों में विशेष अटेंडैंस उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस उपकरण में प्रत्येक अध्यापक स्कूल के अन्य कर्मचारियों के अंगूठे उंगलियों के निशान स्कैन रहेंगे। जब भी कोई अध्यापक स्कूल में पहुंचेंगा तो उसे सबसे पहले इस उपकरण में अपना अंगूठा लगाकर हाजिरी दर्ज करवानी होगी। यह उपकरण अध्यापक की उपस्थिति का सही समय रिकॉर्ड करेगा।
इसी प्रकार जब अध्यापक व अन्य स्टाफ कर्मचारी छुट्टी के बाद स्कूल से घर जाएगे तो उन्हें स्कूल छोडऩे का समय इस उपकरण में अंगूठा लगाकर दर्ज करवाना होगा। अब चूंकि यह सारी प्रक्रिया अध्यापक को स्वयं उपस्थित रहकर पूरी करनी होगी, इसलिए 'फरलोÓ मारकर हाजिरी लगाने का सवाल ही पैदा नहीं होगा। फरलो ही नहीं नई प्रणाली से अध्यापकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगेगा। चूंकि उपकरण में अध्यापक के स्कूल में हाजिर होने का सही समय दर्ज होगा इसलिए जो अध्यापक लेट आएंगे उनका यह उपकरण लेट समय दर्ज दिखाएगा। उपकरण की जब चैकिंग होगी तो अध्यापकों की लेट लतीफी का पूरा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। सरकार ने यह योजना सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की सही उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लागू की है। फिलहाल इस योजना के तहत हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में यह उपकरण लगाए जा रहे हैं लेकिन योजना भविष्य मे प्राईमरी स्कूलों में भी इस प्रकार के यंत्र लगाने की है। डबवाली उपमंडल में तो एनआईसीटी कंपनी के माध्यम से स्कूलों में उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डबवाली के ख्ड शिक्षा अधिकारी बलविंद्र सिंह भंगू के मुताबिक डबवाली उपमंडल के 20 हाई व 9 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह उपकरण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपकरण लगाने के बाद सभी अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों के फिंगर प्रिंट इसमें स्कैन किए जाएंगे और इसके पश्चात हाजिरी की नईं प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर के मुताबिक फिलहाल इस योजना के तहत जिले के सभी हाई व कई सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह हाजिरी उपकरण लगाए जा रहे हैं लेकिन जल्द ही प्राईमरी स्कूलों में भी इस प्रकार के उपकरण लगा दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई हाजिरी प्रक्रिया के शुरू होने के बाद स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति के मामले में सुधार आएगा।
हाजिरी उपकरणों के माध्यम से अंगूठा व उंगली के निशान आदि दर्ज कर हाजिरी लगाने की जो योजना अब हरियाणा में शुरू की जा रही है वह योजना करीब एक साल पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में लागू की गई थी। योजना लागू होने के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति में व्यापक सुधार दर्ज किया गया। अध्यापकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगा है। पंजाब में इस योजना के सफल होने के बाद अब हरियाणा में भी इस प्रकार की पहल कर सरकारी स्कूलों में सुधार की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

लाखों रूपए के जेवरात सहित फरार हुई नौकरानी गिरफ्तार

डबवाली-मकान मालिकों को चकमा देकर घर से लाखों रूपए कीमत के सोने के जेवरात लेकर फरार हुई नौकरानी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि वार्ड 15 में मलकीत सिंह गंगा वाली गली के निवासी आरएमपी डॉ. विजय सिंह के घर से उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर करीब 12 तोले सोने के जेवरात उड़ाकर ले गई थी। इन जेवरात में एक हार, दो चुडिय़ा, दो कांटे व एक टिका आदि थे। गत 27 अक्टूबर को डॉ. विजय सिंह ने घर से जेवर चोरी करने के आरोप में घर में काम करने वाली महिला सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए शहर पुलिस ने डबवाली के वार्ड 15 में ही एक किराए के मकान में रह रही सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई घड़सा राम ने बताया कि आरोपी महिला को पुलिस ने सेामवार को ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पायल बांसल की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रिमांड अवधि के दौरान महिला से पूछताछ कर चोरीशुदा जेवरात बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को याद किया

डबवाली-ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर डबवाली द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के 27 वें बलिदान दिवस पूर्व गृहमन्त्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को लेकर सिरसा रोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रकाश चन्द बांसल की अध्यक्षता में एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कर्मचन्द शर्मा, बख्तावरमल दर्दी, केशवशर्मा, सन्दीप चौधरी, विनोद बांसल हल्का युवा कांग्रेस के डेलीगेट संजय मिढा ने श्रीमति गांधी को श्रद्वांजलि दी। वक्ताओं ने इन्दिरा गांधी को महिला शक्ति की प्रतीक दुर्गा की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होने अपनी दृढ इच्छा शक्ति के बल पर पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया और 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को नाकों चने चबवाये तथा बांग्लादेश को आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी ने ही भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की कतार में खड़ा किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और कहा कि सरदार पटेल ने देसी रियासतो का एकीकरण किया जिसकी बदौलत ही आज भारत एक अखण्ड देश के रूप में विद्यमान है। अन्त में ब्लॉक कांगे्रस डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग ने सभी कार्यकर्ताओं का इस सभा में पंहुचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रधान रामजी लाल , डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, जयचन्द रहेजा, संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, भोलाराम रोड़ी, युवा कांग्रेस के शहरी प्रधान अमन भारद्वाज, मास्टर जगदीश शर्मा, मनवीर मान, नरेन्द्र जोईया, सन्नी बत्तरा डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ उपस्थित थे।

सीढिय़ों से गिरकर वृद्धा की मौत

डबवाली-वार्ड 5 के पब्लिक क्लब क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्ध महिला अपने घर में सीढिय़ों से गिर गई। घायल महिला को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्तें में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय आशावती पत्नी नत्थू राम पिछले कई वर्षों से अपने भतीजे ओम प्रकाश सेठी के घर पर ही रहती थी। सोमवार सुबह जब वह घर की छत्त पर जाने के लिए घर की सीढिय़ा चढ़ रही थी तो अचानक उसका पांव फिसल गया। इससे वह संभल नहीं पाई और सीढिय़ों से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजन उसे घायलावस्था में उठाकर जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो के जीवन में किया उजाला
वृद्धा आशावती के मरणोपरांत परिजनों ने उसके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार आशावती इस दुनियां से जाते-जाते भी दो लोगों के अंधरे जीवन को रोशन कर गई।

भतीजी व भानजी ने दी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

डबवाली-
अपने बुजुर्गों की अर्थी को महिलाओं द्वारा कंधा देने की डेरा सच्चा सौदा की मुहिम शहरों के बाद अब गांवों में भी पहुंच गई है। उपमंडल डबवाली के गांव देसूजोधा में रविवार को एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी भतीजी व भानजी का कंधा नसीब हुआ। यही नही बुजुर्ग के पुत्र के साथ-साथ भतीजी व भानजी ने बुजुर्ग के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत भी की।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव देसूजोधा में एक बुजुर्ग तेजा सिंह का शनिवार को करीब 90 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। तेजा सिंह ताउम्र अविवाहित रहे थे। उन्होंने अपने भाई राजेंद्र सिंह के पुत्र गुरमेल इंसा को गोद लिया हुआ था। तेजा सिंह का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की मुहिम से प्रेरित होकर घर की बेटियों को भी अर्थी को कंधा देने के लिए कहा गया।
स्व. तेजा सिंह की बड़ी उम्र को देखते हुए उनकी अर्थी पर गुब्बारे आदि भी लगाए गए और अर्थी को उनकी भतीजी सुखपाल कौर इंसा व भानजी छिंद्र कौर ने कंधा देकर बुजुर्ग तेजा सिंह को अंतिम विदाई दी। गांव के श्मशानघाट में स्व. तेजा सिंह के पार्थिव शरीर को उनके दत्तक पुत्र गुरमेल इंसा के साथ-साथ भतीजी सुखपाल कौर इंसा व भानजी छिंद्र कौर इंसा ने भी मुखाग्नि दी।
इस प्रकार महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक दिलाने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई उपरोक्त मुहिम की साध संगत व अन्य लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ुजुर्ग तेजा सिंह के मरणोपरांत नेत्रदान करवाकर उनके परिजनों ने एक मिसाल भी कायम की। पुत्र गुरमेल इंसा व अन्य परिजनों की इच्छा पर सिरसा से शाह सतनाम अस्पताल की टीम ने गांव में पहुंचकर नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार स्व. तेजा सिंह की आंखें उनके मरणोपरांत भी इस दुनियां के रंग देखेंगी।

नियमों की धज्जियां ,मुनादी कर बेची जा रही है लाल परी

मंडी डबवाली
डबवाली इलाके में शराब के कुछ ठेकेदार सभी नियम-कायदों को ताक पर रखकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। खासकर हरियाणा व पंजाब की सीमा पर स्थित शराब के ठेकों पर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए न केवल रेटों की प्रतिस्पर्धा की जा रही अपितु लाऊड स्पीकर लगाकर लोगों को सस्ती शराब का लालच देकर ठेकों की ओर आकर्षित किया जा रहा है। मलोट रोड पर स्थित मालवा बाईपास के समीप पंजाब के एक ठेकेदार ने शराब की देसी बोतल का रेट घटाकर 50 रूपए कर दिया तो उसके मुकाबले में हरियाणा के ठेकेदार ने 40 रूपए बोतल के बैनर टांग दिए हैं। दोनों ठेकों पर लाऊड स्पीकर लगाकर मुनादी की जा रही है और लोगों को शराब बेची जा रही है। इस बारे में पंजाब के ठेके पर कार्यरत कारिंदे ने बताया कि दीपावली के बाद शराब की बिक्री कम हो गई है इसलिए रेट घटाएं गए हैं।
उधर, हरियाणा क्षेत्र के ठेके पर कार्यरत कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि पंजाब के ठेकेदार ने रेट खराब किया है इसलिए उन्हें भी रेट कम करने की घोषणा करनी पड़ी है। दोनों ही ठेकों के कारिंदों को यह नहीं मालूम कि इस प्रकार लाऊड स्पीकर लगाकर शराब बेचना कानूनन मना है। यह कारिंदे तो इस बारे में अनभिज्ञता जताकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन इन्हीं ठेकों के पास तैनात खड़ी हरियाणा व पंजाब की पुलिस भी आंखें मूंद कर शराब की बिक्री का यह तमाशा देख रही है। शाम ढलते ही इन ठेकों पर नशेडिय़ों का जमावड़ा लग जाता है और सस्ती शराब पीकर कई लोग अक्सर यहां धुत्त पड़े रहते हैं। ठेकों पर हो रही इस हुल्लडबाजी से आसपास के दुकानदार व यहां से गुजरने वाले लोग बेहद परेशान हैं। दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन इन ठेकेदारों को कायदे कानून का पाठ पढ़ाए और नियमों की उल्लंघना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करे ।

रविवार, 9 अक्टूबर 2011

कांग्रेस की राह में इनैलो ने डाले रोड़े

क्या खुद इस्तीफा देंगे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा?
हिसार के उपचुनाव में कांग्रेस के उल्ट बह रही है ब्यार
हार के बाद अन्ना का दुखड़ा रोएंगे हुड्डा हाईकमान के पास
पुरानी कहावत है कि बीज बोया बबूल का तो आम कहां से होत! काम किए दलाली के तो विकास कहां से होत। यह कहावत इस बार कम से कम प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबक सिखा कर ही दम लेगी। महंगाई के बीज से उपजे जिन्न ने जिस फसल को तैयार किया था। उसके कर्ता-धर्ता तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे आम कैदियों के साथ बंद कमरे की हवा खा रहे हैं। महंगाई ने आम लोगों को इस कदर झिंझ कौर कर रख दिया कि लोगों की समझ में नहीं आया कि आखिर महंगाई बड़ी कहां से? जब विकास के कार्यो में प्रयुक्त होने वाला धन देश के नेताओं की जेब में जाएगा तो निश्चित है कि महंगाई शेयर बाजार के सैसेक्स की तरह छलांग भी लगाएगी। महंगाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा कांग्रेस पर कितना हावी हो रहा है। इसका परिणाम आने वाली 18 अक्टूबर को पता लगने वाला है। कहना नहीं चाहिए कि कांग्रेस की इस उपचुनाव में हार होने वाली है। लेकिन यह भी इतिहास रचा जाएगा जब प्रदेश की सत्ता में मौजूद सरकार खुद उपचुनाव हार जाएगी। अन्ना के अनशन और रामदेव पर पड़ी लाठियों ने देश की 121 करोड़ की आबादी को कम से कम यह तो बता ही दिया है कि जिस कुर्सी पर कांग्रेस विराजमान है वह सत्ता हासिल होने पर लोगों को किस तरह दौड़ादड़ कर पीटती है और किस तरह भूखे पेट रहने पर मजबूर कर देती है। हिसार के उपचुनाव में कांग्रेस के उल्ट ब्यार बह रही है। पहले तो भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने अपने ही गृह नगर में रोड़े बिखेर दिए है और अब कांग्रेस की प्रतिद्वंदी इंडियन नैशनल लोकदल हुड्डा के राजनीतिक भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाती नजर आ रही है। कांग्रेस की हार पहले से ही निश्चित लग रही थी। लेकिन जिस तरह हिसार की जनता ने एक दम से चुपकी साधी है उससे लगता है कि कांग्रेस नम्बर- 2 की बजाए कहीं इससे और पीछे न खिसक जाएं। सवाल अब यह उत्पन्न होता है कि कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हिसार सीट पर हार के बार क्या मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आला हाईकमान के समक्ष खुद ही इस्तीफा दें देंगे या फिर हाईकमान उनसे इस्तीफा मांग लेगी? इस पर सवालिया निशान लगा है। यह तो तय है कि हिसार उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सत्ता की बागडौर सोनिया गांधी के भरोसेमंद बैट्समैन श्रीमान हुड्डा के हाथों में तो रहने वाली नहीं है। लेकिन सवाल यह उभरकर सामने आ रहा है कि इस जीत के बाद इनैलो का अगला राजनीतिक भविष्य क्या होगा। 33 विधायकों वाली इनैलो का मुकाबला इन उपचुनावों में हजकां-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई से होने वाला है। हरियाणा में भाजपा बिना जनाधार की पार्टी कही जा सकती है। जिस तरह भाजपा ने पहले हविपा फिर इनैलो और अब हजकां से तालमेल किया है। उससे राजनीतिक गलियारों में भाजपा को बिकाऊ पार्टी के नाम से संज्ञा मिलने लगी है। वैसे भी देखा जाया तो भाजपा ने हमेशा विश्वासघात की रणनीति अपनाई है। भाजपा के रामबिलास शर्मा ने हविपा प्रमुख स्व: बंसीलाल की पीठ में छूरा घोंपकर उन्हें तो सत्ता से बाहर किया ही लेकिन यह लालच भाजपा के भी काम नहीं आया। 1999 से लेकर अब तक भाजपा 6 विधायक का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। पहली बार अस्तित्व में आई हजकां ने ही 6 सीटें जीतकर 4 विधायक के साथ विधानसभा में पहुंचने वाली भाजपा को उसकी औकात हजकां ने ही दिखा दी थी। हजकां के कुलदीप बिश्नोई यदि यह सीट जीत भी गए तो 50-50 का मैच खेलने वाले हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई को आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के चलने वाले ब्रह्मास्त्रों से बचाव करना ही मुश्किल हो जाएगा। जिससे यह गठबंधन टूट भी सकता है। इनैलो सत्ता के बाहर रहकर जिस तरह लगातार 8 सालों से जनता के लिए संघर्ष जारी रखा है उससे उसका भविष्य स्वर्णिम नजर आ रहा है। कहावत भी है कि जो जनता के लिए जंग जारी रखता है उसके परिणाम भी हमेशा साकारात्मक होते है। इनैलो के लिए हिसार संसदीय सीट पर जीत हासिल करना कोई खास मायने नहीं रखता क्योंकि इनैलो पहले से ही पूरे प्रदेश में हजकां, भाजपा तथा कांग्रेस के खिलाफ मजबूती से पकड़ बनाए हुए है। लेकिन हिसार का उपचुनाव कांग्रेस तथा हजकां-भाजपा के लिए गले की फांस बना हुआ है। यह देश की जनता भी जानती है और नेता भी। कांग्रेस की हार निश्चित है। देखना अब यह होगा कि अन्ना हजारे के बहाने का दुखड़ा तैयार करके बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हाईकमान कितना रहम करेगा।

शनिवार, 8 अक्टूबर 2011

महिला को काम दिलवाने के बहाने लाए और बंधुआ बनाकर छोड़ गए


डबवाली-आसाम से काम दिलवाने के बहाने पहले दिल्ली फिर डबवाली लाई गई एक आदिवासी युवती को काम तो मिला लेकिन पगार नहीं मिली। पगार की जगह उसे मालिकों की गालियां दुत्कार ही मिलती रही। दरअसल जिन लोगों ने इस युवती को काम दिलवाया वही लोग धोखेबाज निकले और युवती को बंधुआ बनाकर मालिकों से पैसे ऐंठ कर चलते बने और युवती अनजान लोगों के यहां सब कुछ सहन करते हुए भी काम करती रही। करीब साढ़े 6 माह तक इधर-उधर भटकने के बाद इस युवती को डबवाली की एक सामाजिक संस्था का सहारा मिला और यह युवती अपने घर वापिस लौट रही है। डबवाली की सामाजिक संस्था सहारा जनसेवा के प्रधान आरके नीना को शुक्रवार सुबह किसी ने सूचना दी कि बठिंडा चौक पर एक महिला बदहवासी की स्थिति में बैठी है। सूचना मिलने पर श्री नीना ने इस युवती से संपर्क किया तो पता चला कि इस युवती का नाम मारिया गुरूति है और वह आसाम के आदिवासी इलाके में जिला सुनीतपुर के गांव सुनाबिल मलीजा की रहने वाली है। मारिया ने आरके नीना को अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई। मारिया के मुताबिक करीब 6 माह पहले उसके गांव के ही पड़ोसी गांव की एक महिला रीता उसका पति रणजीत उसे काम दिलवाने के बहाने दिल्ली लेकर आए थे।
मारिया के मुताबिक उसके 4 बच्चे हैं और गरीबी की वजह से उसने दिल्ली में काम करना स्वीकार कर लिया। वह रीता और रणजीत के भरोसे पर अकेली ही काम के लिए दिल्ली आ गई। यहां रीता व रणजीत ने उसे एक दफतर में सेवादार के तौर पर काम पर रखवा दिया। इस दफ्तर में मारिया से 5 महीने तक काम करवाया गया लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं दिया। काम पर रखवाने वाले रीता व रणजीत भी बाद में उसकी सुध लेने नहीं आए।
इस जगह पर काम करते हुए मारिया बिहार के एक युवक सुरेश के संपर्क में आई। मारिया के मुताबिक सुरेश ने उसे इस दफ्तर से छुटकारा दिलवाने व अच्छा काम दिलवाने का वायदा किया और उसे अपने साथ डबवाली इलाके में ले आया। मारिया के मुताबिक यहां सुरेश उसे एक गांव में ले गया और किसी घर में नौकरानी के तौर पर काम पर लगा दिया।
मारिया के मुताबिक सुरेश भी धोखेबाज निकला और उसे नौकरानी रखवाने के एवज में मालिकों से पैसे लेकर चलता बना। मारिया के मुताबिक इस घर में उससे नौकरानी का काम बड़ी बेरहमी से लिया जाने लगा और बदले में एक पैसा भी नहीं दिया गया। घर में उसके साथ कई बार मारपीट की गई और अक्सर उसे गंदी-गंदी गालियां दी जाती थी। मारिया को तो इस गांव व इलाके की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन मालिक के व्यवहार से तंग आकर उसने यहां से निकलने का इरादा जरूर बना लिया। मारिया के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह वह इस घर से भाग निकली और सड़क पर पहुंच कर एक टैम्पो में बैठकर डबवाली शहर पहुंच गई। मारिया डबवाली तो पहुंच गई लेकिन न तो कोई उसका अपना था और न ही उसके पास पैसे थे कि वो अपने गांव लौट जाए। मारिया जब बठिंडा चौक में अपने भविष्य की चिंता में बैठी कुछ सोच रही थी तभी सहारा जनसेवा के प्रधान आरके नीना यहां उसका सहारा बन कर आ पहुंचे।
श्री नीना के मुताबिक उन्होंने इस युवती की दर्दभरी दास्तां सुनने के बाद वह उसे थाना शहर में ले गए। थाना प्रभारी महा सिंह रंगा ने जब इस युवती से पूछताछ की तो वह उस गांव उन लोगों के बारे में कुछ भी नहीं बता पाई जिन्होंने उसकी मजबूरी का लाभ उठाकर उससे मुफ्त में मजदूरी करवाई।
इस युवती ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई कि उसे किसी तरह उसके परिवार के पास आसाम में पहुंचा दिया जाए। श्री नीना के मुताबिक थाना प्रभारी महा सिंह रंगा ने इस युवती की 1500 रूपए देकर आर्थिक मदद की और सहारा जनसेवा को यह दायित्व सौंपा कि वे युवती को आसाम उसके घर भेजने का इंतजाम करें। इसके बाद इस युवती को अवध-असम एक्सप्रैस से आसाम भेजने का प्रबंध किया गया। इस प्रकार कई महीनों तक बंधुआ मजूदर के रूप में काम करने वाली मारिया अब अपने बच्चों व परिवार के पास पहुंच जाएगी।

बुधवार, 5 अक्टूबर 2011

अन्ना की कांग्रेस के खिलाफ अपील का इनेलो ने किया स्वागत

डबवाली --इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने अन्ना हजारे द्वारा हिसार में कांगे्रस को वोट दिए जाने की अपील का स्वागत करते हुए कहा कि इनेलो हमेशा से ही इस बात की पक्षधर रही है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए जनलोकपाल बिल को संसद में पारित किया जाए और विदेशों में जमा कालेधन को भी वापस लाने के साथ-साथ राईट टू रिकॉल और राईट टू रिजेक्ट बिल भी लाया जाए। उन्होंने कहा कि इनेलो राज्यकार्यकारिणी इनेलो विधायकदल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित करके रामलीला मैदान में शुरू किए गए आंदोलन के दौरान पार्टी अध्यक्ष की ओर से टीम अन्ना को एक पत्र भी भेजा था और इस पत्र को इनेलो के राज्यसभा सांसद रणवीर प्रजापत स्वयं रामलीला मैदान जाकर टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को सौंप कर आए थे। उन्होंने कहा कि इनेलो ने इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया था और विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया था कि राज्य विधानसभा एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र को भेजे, लेकिन कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित करने की बजाए इनेलो के सभी सदस्यों को विधानसभा सत्र की शेष पूरी अवधि के लिए निलम्बित कर दिया। इसके बावजूद इनेलो के सभी निलम्बित 31 विधायकों ने विधानसभा के बाहर सामान्तर सत्र आयोजित कर जनलोकपाल बिल पर चर्चा करवाई और इस बिल को पारित किए जाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा। चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद इनेलो की ओर से जनलोकपाल बिल का समर्थन करने संबंधी एक पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा पूर्व सांसद तरलोचन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी को स्वयं जाकर सौंप कर आया। उन्होंने कहा कि इनेलो के संस्थापक पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल राईट टू रिकाल कानून बनाए जाने के सबसे ज्यादा हिमायती रहे हैं और उन्होंने ही सबसे पहले इस अवधारणा को देश के समक्ष रखा था।

रविवार, 2 अक्टूबर 2011

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की रामलीला के मंच पर हनुमान जी की झांकी निकाली

डबवाली-श्री राम नाटक रेलवे क्लब की रामलीला के मंच पर शनिवार रात हनुमान जी की झांकी निकाली गई। इस मौके पर गांव लोहगढ़ के सरपंच नछतर सिंह, श्री सालासर सेवा सदन के प्रधान नरेंद्र गर्ग, केवल कृष्ण धमीजा, हरबंस लाल भीटीवाला, ऋषि बहल व शेषण बारदाने वाले ने पूजन करवाया। झांकी पर माथा टेक ने व मन्नत मांगने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। झांकी के उपरांत मंच पर भरत का स्वपन, श्री राम को वापिस लाने के लिए चित्रकूट जाना व राजा दशरथ की मृत्यु पर शोक सभा आदि के दृश्य प्रस्तुत किए गए। डबवाली के उभरते गायक अनमोल मोंगा ने दमादम मस्त कलंदर व बाल कलाकारों काव्य, मुस्कान, मा. विजय और बेबी धमीजा ने अपने डांस द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। हास्य कलाकार पवन जिंदल व अमरजीत भट्टी ने श्राद्ध नामक स्किट के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

लक्ष्मण ने काटी सरूपनखा की नाक

बिज्जूवाली, 2 अक्तूबर। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा आयोजित रामलीला की गत छठी रात्रि का शुभारंभ राजेश कुमार बेरवाल ने हनुमान जी की प्रतिमा को तिलक लगाकर किया। रामलीला के दृश्यों से पहले हनुमान जी की झांकी करवाई गई। झांकी में ''हनुमान चालिसा का पाठÓ 'बाबा का मंदिर सुहाना लगता हैÓ 'थारी जय हो पवन कुमारÓ 'मैं बारी जाऊं बाला जीÓ 'रौम-रौम में जिसके राम समाया हैÓ 'आना पवन कुमार हमारे हरी किर्तन मेंÓÓ सहित अनेक बाला जी श्रीराम जी के भजनों का गुणगान राजेन्द्र आर्य, विनोद जांगड़ा, राहुल बसवाला, अनिल कुमार नंदन आदि द्वारा किया गया। हनुमान झांकी के बाद कलाकारों द्वारा रामलीला में सरूपनखा का राक्षसी भेष में आना, बाद में सुंदर स्त्री का भेष बनाकर श्रीराम, सीता लक्ष्मण के पास पंचवटी में आना, सरूपनखा द्वारा श्रीराम के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखना, श्रीराम के मना करने के बाद लक्ष्मण के पास जाना और श्रीराम लक्ष्मण दोनों के मना करने के पर सीता को तंग करना, उसके बाद लक्ष्मण द्वारा सरूपनखा की नाक काटना, सरूपनखा का अपने भाई खर-दूषण के पास जाना, श्रीराम के हाथों खर दूषण का मारा जाना, खर-दूषण के मरने के बाद सरूपनखा का रावण के दरबार में जाना, और रावण को अपने साथ बीती घटना के बारे में बताना, अभिमानी रावण द्वारा सीता को हरण करने का प्रण लेने सहित कई दृश्य दिखाए गए। जिसमें राजेन्द्र आर्य ने राम, संजय छापोला ने सीता, बंसी बिरट ने लक्ष्मण, रवि मेहता ने रावण, दलीप कुमार ने सरूपनखा, रवि ढाल ने खर, कालुराम ने दूषण की भूमिका निभाई तथा मंच का संचालन रामकिशन सुथार ने किया। इस मौके पर वॉलेंटियर प्रधान रामप्रताप बिरट, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, देवीलाल, सुरेन्द्र सुथार, जगदीश सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

नेत्र जांच शिविर में 325 मरिजों की आँखों की जांच की

डबवाली 2 अक्टुबर (सुखपाल)
लायंस क्लब मण्डी डबवाली सुप्रीम द्वारा आज पंजाबी धर्मशाला में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। समाचार लिखे जाने तक इस शिविर में 325 मरिजों की आँखों की जांच डा. एम.एल.बागला द्वारा की जा चुकी थी। इस जाँच में 65 मरीजों का चयन नि:शुल्क आप्रेशन के लिये किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम मेें जनसमूह को संबोधित करते हुये मुख्यातिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी, विशेष अतिथी सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार तथा डा. एम.एल.बागला ने कहा कि आँखे कुदरत की अनमोल देन है, उचित देखरेख एंव सही खानपान से आँखो को अनेक रोगों से बचाया जा सकता है। लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुये मुख्यातिथी संदीप चौधरी ने अपने नीजी कोष से 21000 रू और विशेष अथिति सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार ने 11000 रू का योगदान क्लब को दिया। इस अवसर पर क्लब प्रधान गुरदीप कामरा नें मेहमानो का आभार जताते हुये कहा कि क्लब भविष्य में भी समाज सेवी प्रक्लप लगाता रहेगा। इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, अंर्तराष्ट्रीय लायंस संगठन के प्रांतीय सचिव सतीश जग्गा, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, केशव शर्मा, वेद भारती, इन्द्र जैन, प्रविन्द्र अरोड़ा, संजय मिढ़ा, सोनू बजाज, अमरजीत अनेजा, राज कुमार मिढ़ा, प्रेम सिंह सेठी, भुपेन्द्र पाहुजा, सुमन कामरा, सुमन चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, संजीव गर्ग, सुकन्या कामरा, नीरू सेठी, दीपक सिंगला, राजेन्द्र छाबड़ा, डा.लोकेशवर वधवा, संजय कटारिया, सुदेश वर्मा, गुरराज सिंह, विकास जिन्दल सहित कई लायन सदस्य एंव गणमान्य लोग मोजूद थे। कार्यक्रम में ना पहुंच पाने पर खेद जताते हुये मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह ने क्लब अध्यक्ष गुरदीप कामरा को पत्र के माध्यम से शिविर के लिये शुभकामना भेजी और कहा कि लायन सदस्य समाज के कार्यो में दिल से लगे हुये हैं ओर उनकी हमेशा इच्छा रहती हैकि इन कार्ये में वो भी बढ़चढ़ कर भाग लें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को नमन करके याद किया

डबवाली 2 अक्टुबर (सुखपाल)
आज कांग्रेस कार्यालय में ब्लाक कांगेस डबवाली शहरी द्वारा ब्लाक अध्यक्ष पवन गर्ग की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन रके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिवस पर नमन करके याद किया गया तथा उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प किया। इस कार्यकर्म में वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महान संत अहिंसा के पुजारी के रूप में याद किया तथा उनके द्वारा चलाये गये सत्याग्रहो पर भी प्रकाष डाला गया। वक्ताओ ने कर्मयोगी पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री द्वारा किये गये कार्यो को भी याद किया।
इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व अध्यक्ष नवरतन बांसल,केशव शर्मा, सन्दीप चैधरी,बख्तावर मल दर्दी,प्रकाश चन्द बांसल,डा.भारत भुषण छाबड़ा,पार्षद विनोद बांसल,रमेश बागड़ी,बिन्दिया महन्त,गीता चैहान,सुरजीत चावलाडा.सुरेन्द्र मदान,बिमला महाशा,विधान सभा हल्का युवा उपाध्यक्ष विजय सहारण, शहरी युवा अध्यक्ष अमन भारद्वाज, पवन उदानिया,प्रशान्त गर्ग,डा.रवि वर्मा,कामरेड़ जयदयाल मेहता, सुरजभान पटवारी, कर्मसिंह, मनवीर सिंह मान व डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ आदि उपस्थित थे।

भिन-भिन मामलों में चार गिरफ्तार

डबवाली-शहर डबवाली पुलिस ने राजू पुत्र रघुनाथ निवासी अलीपुर खेड़ा जिला मेनपुरी उत्तरप्रदेश हाल गांव डबवाली को 28 बोतल देसी शराब के साथ गश्त के दौरान गांव डबवाली से काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने रमेश कुमार पुत्र प्रभूदयाल निवासी रानियां रोड सिरसा को 10 बोतल देसी शराब के साथ रानियां रोड क्षेत्र से, जबकि विनोद कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी जेजे कॉलोनी को 8 बोतल देसी शराब के साथ जेजे कॉलोनी क्षेत्र से काबू किया है। एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने असन खान पुत्र असगर खान निवासी बुटाना जिला मुज्जफरनगर यूपी हाल चतरगढ़पट्टी सिरसा को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में 1070 रुपये की सट्टा राशि के साथ खैरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा बेगू रोड सिरसा के पास चोरी हुए मोटरसाइकिल व मोबाईल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल व मोबाईल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह व अमृत पाल पुत्र जगराज सिंह निवासी बाबलखुर्द थाना जैतो जिला फरीदकोट, पंजाब के रूप में हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में नया डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम सिंह हस्पताल के डॉ. महेश इन्द्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक रणसिंह पर आधारित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दोनों आरोपियों को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल व मोबाईल फोन बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
जिला की रानियां पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलवीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नानुआना के विरुद्ध 18 अप्रैल 2008 को भादसं की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने उसे इस संबंध में 2 दिसम्बर 2010 को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। रानियां थाना के सहायक उपनिरीक्षक एवं मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जीत राम ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादसं की धारा 174ए के तहत रानियां थाना में एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस से बेखौफ हैं लुटेरे, दिन दिहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटी

डबवाली-न्यू बस स्टैंड रोड पर शनिवार को दिन दिहाड़े हुई छीना झपटी की वारदात में एक बाईक पर सवार होकर आए लुटेरे युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। लुटेरों ने जब चेन झपटी तो महिला अचानक लगे झटके के कारण सड़क पर जा गिरी और बुरी तरह से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड न. 8 में स्थित एकता नगरी की गली न. 5 की निवासी बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी (62 वर्ष) पत्नी रतन लाल चामडिय़ा अपनी पुत्र वधू बाला रानी को साथ लेकर पैर दर्द की दवाई लेने एक वैद्य के पास गई थी। जब वह न्यू बस स्टैंड रो पर स्थित वर्धमान आयुर्वेदिक औषधि भंडार के सामने रिक्शा से उतर रही थी तो एक बाईक पर सवार होकर आए युवकों में से एक ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन अचानक खींच ली। चेन झपटने के कारण लगे झटके के कारण शकुंतला देवी सड़क पर जा गिरी। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई। बाला रानी ने तुरंत रिक्शे से उतर कर अपनी सास शकुंतला देवी को संभाला और शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग वहां जमा हो गए मगर तब तक लुटेरे युवक फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर शकुंतला देवी का पुत्र रवि चामडिय़ा भी वहां पहुंच गया व अपने जानकार लोगों की मदद से शकुंतला देवी को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले गया। शकुंतला देवी के मुताबिक लुटेरे युवक रेलवे स्टेशन की ओर से आए थे और बस स्टैंड की और भाग गए। उसने बताया कि लुटेरे द्वारा झपटी गई चेन व लॉकेट का वजन करीब 3 तोले थे। मामले की सूचना शहर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात के बारे में जानकारी हासिल की।
गौरतलब है कि डबवाली शहर में लुटेरे युवक पुलिस से बेखौफ होकर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं। लोगों के मुताबिक डबवाली शहर में मैडिकल नशा सरेआम बिकता है और रोजाना सैंकडों युवक पंजाब से नशा खरीदने के लिए डबवाली आते हैं। माना जा रहा है कि यही युवक नशे के लिए इस प्रकार की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। लोगों का कहना है कि नशे के बारे में कई बार पुलिस व प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है लेकिन न जाने किस मजबूरी में पुलिस वाले नशा बेचने वाले कैमिस्टों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते। ऐसे में नशे का काला कारोबार और लूटपाट की वारदातें लगातार जारी हैं।

पत्नी को वेश्यावृति के धंधे में धकेला

डबवाली-पहले उसने अपनी पत्नी से दहेज में पैसों की मांग की। यह मांग जब पूरी नहीं हुई तो उसने पत्नी को वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया। यह मामला उपमंडल डबवाली के गांव अबूबशहर से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी बिंदू बाला पुत्री स्व. तेजा राम ने इस संबंध में थाना सदर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। बिंदू बाला की शादी 20 दिसंबर 2010 को राजस्थान के पीलीबंगा क्षेत्र के गांव 21 एसजीआर निवासी ओम प्रकाश पुत्र देवीलाल के साथ हुई थी। हालंाकि बिंदू बाला के पिता का देहांत हो चुका था लेकिन फिर भी उसके चाचा आत्मा राम अन्य परिजनों ने उसकी शादी धूमधाम से की और अपनी सामथ्र्य अनुसार दान दहेज भी दिया। आरोप है कि बिंदू बालाु के ससुरालवाले इस दहेज से संतुष्ट नहीं थे और बिंदू बाला को मायके से एक स्विफ्ट कार लाने के लिए तंग करने लगे। ससुरालवालों की दहेज संबंधी जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो वे बिंदू बाला को प्रताडि़त करने लगे। बिंदू बाला के मुताबिक उसके पति ओमप्रकाश देवर राजकुमार उसे गांव से जयपुर ले गए और यहां उसे नशा देकर उससे बलात्कार किया जाने लगा।
आरोप के मुताबिक हद तो तब हो गई जब इन लोगों ने बिंदू बाला को वेश्यावृति के धंधे में ही धकेल दिया। अंजु के मुताबिक उसकी एक सीडी भी बनाई गई और उसे इसी सीडी के सहारे ब्लैक मेल किया जाने लगा। बिंदू बाला के मुताबिक उसने किसी तरह फोन पर अपने घर पर संपर्क कर परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद पहले उसका चाचा व बाद में उसका फूफा उसका पता करने जयपुर आए तो उन्हें धमकियां देकर वापिस भेज दिया गया। उसके ससुराल वाले उसे वापिस गांव 21 एसजीआर ले आए। यहां 29 सितंबर को गांव अबूबशहर की पंचायत पहुंची तो ससुरालवालों ने झगड़ा व मारपीट की। बिंदू बाला के मुताबिक इसके बावजूद उसे अबूबशहर ले आया गया। यहां आकर 30 सितंबर को उसने मैडिकल करवाया और पुलिस को सारे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई।
थाना सदर प्रभारी रतन सिंह के मुताबिक बिदंू बाला की शिकायत पर पुलिस ने जांच श्ुारू कर दी है और पुख्ता कार्यवाही की जाएगी।

अनीमिया मुक्त अभियान के तहत 10 हजार बच्चों की जांच होगी

डबवाली-लायंस अक्स द्वारा शुरू किए गए अनीमिया मुक्त अभियान के तहत दस हजार बच्चों की नि:शुल्क जाँच की जायेगी उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी जाएंगी। यह अभियान लगातार चार मा तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए लायंस संगठन के प्रतीय सचिव सतीश जग्गा ने बताया कि उक्त अभियान की शुरूआत शुक्रवार को की गई अभियान का शुभारंभ स्वामी दयानंद स्कूल में एसडीएम मुनीश नागपाल ने किया। कार्यक्रम में कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के उप-प्रधान जगननाथ जिन्दल, उद्योगपति आशु गर्ग और हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन सिंगला विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
समारोह को लायंस संगठन के जनपद अधिकारी हरदीप सरकारिया, सुरेन्द्र छिन्दा तथा प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डा.शमिन्द्र मिगलानी ने किया और उपस्थित मेहमानों का आभार जनपद प्रकल्प अधिकारी संजय मिढ़ा ने किया। इस अवसर पर अक्स प्रधान हिमंाशु शर्मा, केशव शर्मा, पवन गर्ग, नसीब गार्गी, प्रवेश गुप्ता, पंकज मैहता, ऋषि पपनेजा, गुरदीप कामरा, दीपक मोंगा, एक ओंकार नामधारी, केवल वधवा, मुनीश गुप्ता, मुकेश गोयल, मनोज शर्मा, सुनील रहेजा, अरविन्द गर्ग, संदीप चावला, रामकिशन गुप्ता, राजेश जिंदल, वेद भारती, भारत छाबड़ा, डा. मथरा दास चलाना, डा. हरमेल बराड़, आषीश सिंगला सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

दहेज लेना बंद कर दो, दहेज प्रथा समाप्त हो जाएगी: मडिय़ा

डबवाली-गांव अलीकां के राजकीय स्कूल में शनिवार को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत की अध्यक्षता उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा ने की।
लोक अदालत में 56 मामले रखे गए जिनमें से 54 का निपटान कर दिया गया। इसके अलावा 15 इंतकाल दर्ज किए गए। वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा बिश्र गोयल व सुखबीर सिंह बराड़ ने इस मौके पर लोक अदालत का महत्व लोगों को बताया। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एसके गर्ग ने माता पिता व वरिष्ठ नागरिक भरणपोषण एक्ट 2007 व मनेरगा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।
एसडीजेएम डॉ. अतुल मडिय़ा ने इस अवसर पर संबोधन के दौरान लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्हेांने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों को मिलकर दूर किया जाना जरूरी है। दहेज लेने वालों को भिखारी बताते हुए उन्होंने आह्वान किया कि दहेज लेना बंद कर दिया जाए तो दहेज प्रथा अपने आप ही समाप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश शर्मा व इंद्रजीत सिंह ने कविताओं के माध्यम से अपनी बात कही। मंच संचालन एडवोकेट युधिष्ठिर कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र दंदीवाल, गुरविंद्र मान, धर्मवीर कुलडिय़ा, ओम प्रकाश गांधी, कुलदीप सिधुु, बलजीत सिंह व कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

गरीबो का मजाक उड़ाती गरीबी की नयी परिभाषा

योजना आयोग जिसके मुखिया है अर्थशाश्त्र के ज्ञाता प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह है उनकी टीम ने गरीबो का मजाक उड़ाते हुए गरीबी की नयी परिभाषा बताई है उनके मुताबिक़ शहर में एक व्यक्ति एक दिन में अपने ऊपर अगर ३२ रूपए खर्च करता है तो वो गरीब नहीं है…और गाँव के व्यक्ति के लिए यही आंकड़ा २६ रूपए है.. इतना ही नहीं MMS यानि मनमोहन सिंह जी ने बाकायदा एक दैनिक बजट भी पेश किया है जोकि कुछ इस प्रकार है- अनाज के लिए-५.५० रूपए, दाल के लिए-१.०२ रूपए दूध के लिए २.३३ रूपए , सब्जी के लिए -१.९५ रूपए , तेल के लिए-१.५५ रूपए , फल के लिए-४४ पैसे , चीनी के लिए- ७० पैसे ,नमक और मसाले के लिए-७८ पैसे , अन्य फ़ूड आइटम्स के लिए- १.५१ रूपए ,ईंधन के लिए-३.७५ रूपए……
लगता है योजना आयोग के मुखिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैअपने को गरीबो की हमदर्द होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता कौनसी दुनिया में जी रहे है..सच्चाई से कितना दूर है योजना आयोगइन्हें शर्म भी नहीं आती गरीबी की ऐसी परिभाषाएँ देने में ..लेकिन शर्म आये भी तो कैसे आखिर ये तो ठहरे नेता इनके अन्दर बेशर्मी तो कूट-कूट कर भरी होती है ….चोरी पे चोरी ऊपर से सीना जोरी- ये परिभाषा कम थी की जो कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का बयान आयासभी आंकड़े रीसर्च और सर्वे के बाद प्रस्तुत किये गए हैअभिषेक जी लगता है रीसर्च और सर्वे के बजाये योजना आयोग के सदस्यों और उनके मुखिया ने खेल-खेल में अपनी-अपनी जवानी के दिनों के ऊपर रीसर्च कर के ये दैनिक बजट तैयार किया है..इस नयी परिभाषा के पीछे भी इनकी गन्दी चाल है वो ऐसे की जब देश में ये परिभाषा लागू हो जायेगी तो देश में हकीकत में बढती हुई ग़रीबी आंकड़ो में कम हो जायेगी और जब गरीबी आंकड़ो में कम हो जायेगी तो इससे सरकार को तीन फायदे होंगे..- गरीबो को मिलने वाली सेवाओं में सरकार कटौती कर देगी..- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गरीब देश की छवि कम होगी..- और इन झूठे आंकड़ो का सबसे बड़ा फायदा तो यह है की २०१४ के चुनाव में वोट मांगने के लिए एक मुद्दा मिल जाएगा की हमारी सरकार ने गरीबी कम कीपर ये पब्लिक है ये सब जानती हैऔर वैसे भी अगर ३२ और २६ रूपए कमाने वाला व्यक्ति गरीब नहीं होता है तो हमारे नेताओ का भी मासिक ३८४० रूपए का मासिक वेतन मिलना चाहिए..क्यों सरकार अपनी सभी गन्दी चाले जनता के ऊपर आजमाती है ? दिन पर दिन बढती महंगाई महंगे होते खद्या पदार्थ पेट्रोल के दाम तो आसमान को छु रहे है और अब LPG सिलेंडर की भी सब्सिडी हो जायेगी एक वर्ष में केवल सिलेंडर ही प्राप्त होंगे इससे अधिक पर और अधिक भुगतान करना पड़ेगा इस सबसे झूजना तो जनता को ही पड़ता हैमंत्रियो का क्या जो हज़ारो करोडो के मालिक है उनके लिए ये १०००,५०० रूपए क्या मायने रखते होंगेयोजना आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया गरीबी का नया पैमाना पूर्ण रूप से अव्यवाहरिक है..अगर योजना आयोग इसे व्यवहारिक समझता है तो इस पैमाने को वह स्वयं खुद के ऊपर लागू कर के देखे तब उसे हकीक़त का अहसास होगासरकार के लिए तो मै इतना ही कहना चाहता हूँविनाशकाले विपरीत बुद्धिजब किसी का अंत होना होता है तो उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है
*जय हिंद जय भारत*

शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

संकल्प पूर्ति के लिए पिछले 22 वर्षों से खड़ा है डॉक्टर कम लैक्चरार

डबवाली (यंग फ्लेम) पिछले 22 वर्षों से खड़ा एक हनुमान भगत गत दिवस डबवाली शहर को अलविदा कहकर अपनी आगे की यात्रा पर निकल गए। डबवाली शहर की बठिंडा रोड पर स्थित बलदेव ट्रैक्टर वक्र्स शॉप के मालिक उनके सेवक मिस्त्री बलदेव सिंह बताया कि यह हनुमान भक्त पिछले 22 वर्षों से चारपाई पर सोया नहीं है और ही कभी बैठा है। उन्होंने बताया कि यह हनुमान भक्त अपने बीते समय में प्रोफेसर रह चुके है और इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हुई है।
इस बारे में जब हनुमान भक्त से हमारे संवादाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका पूरा नाम डॉ. हाकम अनमोलक दास है और उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री के साथ डबल एमएससी पास डॉक्टर कम लैक्चरार है व साढे तीन वर्ष तक सीबीआई को भी अपनी सेवाएं दे चुके है। डॉक्टर से एक साधु का रूप धारण करने के पीछे क्या कारण था उसे बताते हुए कहा कि वह चितौडग़ढ (राजस्थान) शहर से 25 किलोमीटर दूरी पर उद्यपूर हाईवे पर स्थित गोरा जी का गांव निम्बाहेड़ा के समीप स्थित फैक्ट्री श्री गणपति फर्टीलाईजर्स के बाहर एक वह करीब 20 खड़े रहे। उन्होंने बताया कि श्री गणपति फर्टीलाईजर्स की स्थापना के समय फैक्ट्री के मालिक आरके जोशी ने इस हनुमान भक्त को हाथ में गंगा जल देकर संकल्प दिलवाया था कि वह फैक्ट्री के बाहर 108 फीट ऊंचा व 5 मंजिला हनुमान जी का मंदिर बनवाएगा। तब तक वह यहां खड़ा रहे। इस प्रकार संकल्प दिलवाने के वादे के बाद फैक्ट्री खुली और हानि उठाने के बाद उस फैक्ट्री का मालिक भी बदल गया। साथ ही वह संकल्प दिलवाने वाला आरके जोशी भी वहां से चला गया। लेकिन उस वक्त से उन्होंने अपने संकल्प की लाज रखी और आज भी अपने संकल्प पर अडिग़ है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1933 में पटियाला में हुआ था। राजेंद्र मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद सीबीआई में सैकिंड डायरैक्टर एचआर शर्मा के अधीन 3 वर्ष तक कार्य किया।
सेवादास का का कहना है की उनका सकंल्प अटूट है। तब तक उस स्थान पर हनुमान मंदिर नहीं बन जाता मैं खड़ा ही रहूंगा। अपने संकल्प को पूरा करने के कारण उनके पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुके तथा घुटनों तक सड़ चुके है व पट्टीयां बंधी हुई है। पेशे से डाक्टर रह चुके सेवादास उर्फ अनमोलक दास ने बताया कि वह स्वयं ही एन्टीबायोटिक इंजेक्शन स्वयं ही लगा लगते है। इंजेक्शन लगाते समय भी वे खड़े ही रहते है।
उन्होंने बताया वह गत दिनों ही डबवाली शहर में अपने सेवक के यहां आए और उसकी वक्र्स शॉप के बाहर रखे तेल के ड्रम पर अपना सीना रखकर सोते है व अपना प्रत्येक कार्य स्वयं करते है। इस वक्त की स्थिती देखकर एक बारगी तो किसी का भी मन द्रवित हो जाता है और उसके मन में यहीं सवाल आता है कि इतना पढ़ा लिखा डॉक्टर आज अपना संकल्प निभाने के लिए इतनी पीड़ा उठा रहा है और संकल्प दिलवाने वाला आरके जोशी अपनी हवेली में आराम से जीवन बीता रहा है। क्या यहीं इंसानियत है कि वादा करके तोड़ दें?

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP