सिरसा (यंग फ्लेम) उपमण्डालधीश सिरसा के कार्यालय में व्हीकल रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज- एच आर-24/पी शुरू हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति सरकार की हिदायत अनुसार निर्धारित फीस जमा कर अपना मनपसंद नम्बर ले सकता है। उपमंडल अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि विशेष जैसे 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777 ,8888, 9999 उक्त सभी नम्बर 25000/- रूपए जमा करवाकर ले सकते हैं व 0786 नम्बर 50000/- रूपए जमा करवाकर ले सकते हैं। इसके अलावा आऊट ऑफ टर्न नम्बर 10000/- रूपए जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें