डबवाली (यंग फ्लेम) वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा गांव शेरगढ़ में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संघ के पूर्व प्रधान स्व. सहजिंद्र सिंह भाटी एवं पूर्व सदस्य स्व. तारा नंद की स्मृति में कल 11 अगस्त को प्रात: 9 बजे वन महोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संघ के सचिव शशिकांत शर्मा व पीआरओ मनु राम शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी इनकी स्मृति में स्थानीय खालसा स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल परमजीत कौर भाटी व वरिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी पौधारोपण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन यशपाल नरूला होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें