डबवाली (यंग फ्लेम) ओढ़ां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं ने मंगलवार को हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग है कि ओढ़ां-कालांवाली रूट पर रोडवेज बस चलाई जाए। जानकारी के अनुसार कालांवाली से सैकड़ों लड़कियों माता हरकी देवी कॉलेज में पढऩे आती हैं। लड़कियों के अनुसार ओढ़ां से कालांवाली रूट पर केवल प्राइवेट बसें ही चलती हैं। रोडवेज बस नहीं होने के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कत होती हैं क्योंकि कई बार प्राइवेट बस टूर पर या बुकिंग पर होती हैं तो उनके सामने समस्या पैदा हो जाती हैं। इसी समस्या से परेशान सैकड़ों छात्राएं सुबह एकत्रित होकर हाइवे पर पहुंच गई तथा सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलने पर ओढ़ां थाना प्रभारी रवि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा छात्राओं को समझाने का प्रयास किया मगर छात्राएं नहीं मानी। बाद में रोडवेज जीएम लाजपत राय व टीएम आरएस पूनिया मौके पर गए तथा छात्राओं को आश्वासन दिया कि इस रूट पर छात्राओं के लिए रोडवेज बस चलाने पर विचार किया जाए। इस आश्वासन के बाद छात्राओं ने जाम तो खेल दिया साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ तो वे दोबारा जाम लगा देंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें