डबवाली (यंग फ्लेम)ट्रांसफार्मर चोरी मामले में आरोपियों की धरपकड़ व ट्रांसफार्मर बरामद करने के उद्देश्य से बड़ागुढ़ा पुलिस ने क्षेत्र में स्थित विभिन्न कबाडिय़ों की दुकानों पर छापे मारे।
गौरतलब है कि पिछले लगभग दो से तीन सप्ताह में क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर अथवा उनमें लगी तांबे की तार आदि चोरी कर ले जाते हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी तथा पुलिस भी चोरों को पकडऩे के लिए अभियान चलाए हुए है। इसी अभियान के तहत बड़ागुढ़ा पुलिस ने एएसआई भूदेव के नेतृत्व में गांव बप्पां व पंजुआना में कबाड़ का काम करने वाले व सामान रखने वाले दुकानदारों की दुकानों पर जाकर पूछताछ की व सामान की जांच की।
पुलिस ने बताया कि चोर केवल बड़ागुढ़ा में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र कालांवाली, ओढां, रोड़ी, डबवाली में भी सक्रिय हैं और एक गैंग के रूप में कार्यरत है। बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने बताया कि हो सकता चोरों ने तांबे की तार अथवा ट्रांसफार्मर को कबाडिय़ों को बेच दिया हो इसीलिए आज यह कार्रवाई की गई है, लेकिन उन्हें तांबे की तार अथवा ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई सामान प्राप्त नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें