रानियां (यंग फ्लेम) गांव ढुडियांवाली में पुत्र तथा उसकी पत्नी द्वारा अपनी मां को गला दबाकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। जान
कारी के अनुसार 52 वर्षीय कमला देवी पत्नी इंद्राज आज सुबह घर के पिछवाड़े अचेत अवस्था में पड़ी थी। इन्द्राज का कहना है वह सुबह खेत से घर लौटा तो पत्नी घर के पीछे खेत में पड़ी हुई थी। उसने हिलाकर देखा तो वह मृत मिली।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो रानियां पुलिस मौके पर पहुंच गई। इन्द्राज ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि कमला को उसके बेटे महावीर ने अपनी पत्नी राजबाला के साथ मिलकर गला दबाकर मारा है। इंद्राज ने हत्या के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया है। इंद्राज का कहना है कि महावीर को उसकी दादी मामकोरी ने गोद ले रखा था उसकी 9 एकड़ जमीन भी महावीर के नाम लगवा दी थी। जमीन नाम होने के बाद महावीर व उसकी पत्नी राजबाला दोनों मिलकर अपने परिवारजनों को पीटने लगे जिससे घर में रोज कलेश होता था। रोज-रोज के झगड़े को देखते हुए महावीर की दादी मामकोरी ने 9 एकड़ जमीन को वापस अपने बेटे इन्द्राज के नाम पर करवा दी। इसी बात से महावीर अपने माता-पिता से खफा हो गया था। इंंद्राज का आरोप है कि उसी जमीन के चक्कर में महावीर ने पत्नी के साथ मिलकर कमला को मौत के घाट उतारा है। उधर आरोपी महावीर व उसकी पत्नी राजबाला का कहना है कि उन्होंने अपनी मां कमला को नहीं मारा है। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। रानियां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि इंद्राज की शिकायत पर महावीर व राजबाला पर हत्या का केस दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें