सिरसा (यंग फ्लेम)निजी बस स्टाफ द्वारा पास को मान्यता न देने तथा जरूरत से अधिक किराया वसूलने के आरोप में सैकड़ों विद्यार्थी शिकायत लेकर आज लघुसचिवालय पहुंचे। यहां पर छात्रों ने नारेबाजी की तथा उपायुक्त को अपना दुखड़ा सुनाया। छात्र कुलदीप, रमन, रतन, विनोद, हरजिंद्र सिंह आदि ने बताया कि वे गांव ढोबरिया, रानियां, ऐलनाबाद सहित अन्य गांवों से सिरसा में नेशनल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढऩे आते हैं। उनके बस पास बने हुए हैं मगर उक्त रूट पर निजी बसें चलने के कारण वे निजी बसों में यात्रा करते हैं। उनका आरोप है कि निजी बस स्टाफ उनके पास को मान्यता नहीं देते हैं। पहले उनके दो रुपये वसूल किए जाते थे मगर अब किराया बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया गया है जो अनुचित है। उनका कहना है कि पास होने के बावजूद दो रुपया तो वे दे देते थे मगर 5 रुपया लेना गलत है। उपायुक्त ने छात्रों की समस्या पर गौर करने के लिए रोडवेज जीएम को निर्देश दिया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें