डबवाली(यंग फ्लेम) चौटाला रोड पर स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में जनरेटर का बैंटरा फटने से जनरेटर ऑपरेटर के घायल होने का समाचार है। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन राम भगत पुत्र हवा सिंह ने बताया कि वह बीएसएनएल के कार्यालय में जनरेटर ऑपरेटर का कार्य करता है और वह मंगलवार प्रात: जब वह जनरेटर का सेल्फ लगा रहा था कि अचानक जनरेटर पर लगा बैंटरा एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। जिससे बैंटरे के टूकड़े व तेजाब उसके चेहरे पर लगे और वह घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी वहां एकत्रित हो गए और उसे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें