Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा
सिरसा (यंग फ्लेम) लघुसचिवालय में सुविधा के लिए लगी हुई लिफ्ट दुविधा का कारण बन रही है। दो दिन से लिफ्ट में तीन लोग फंस चुके हैं जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति लघुसचिवालय की लिफ्ट में चढ़ गया मगर लिफ्ट चलने के कुछ देर बाद बीच में ही बंद हो गई। अंदर फंसे व्यक्ति के पास मोबाइल भी नहीं था ताकि वह किसी को फोन कर सके। लगभग डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा। गर्मी के कारण उसका बुरा हाल हो गया। सौभाग्य से डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट झटका खाकर नीचे आ गई। बाद में उसने शोर किया तो लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे बाहर निकाला। लघुसचिवालय सूत्रों के अनुसार गत दिवस भी लिफ्ट में एक आला अधिकारी फंस गया था। गत दिवस ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक सेवादार भी इसी लिफ्ट में फंसा था। सवाल उठता है कि अधिकारियों के सामने इस तरह से लोग लिफ्ट में फंस रहे हैं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें