डबवाली(यंग फ्लेम)एसजीपीसी के चुनावों में शह मात का खेल आरंभ हो गया है। सिखों की धार्मिक सभा सत्कार सभा ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एडहाक)के प्रत्याशी जगदेव सिंह मटादादू को अपना समर्थन दे कर मुकाबले को कड़ा बना दिया है। गुरुद्वारा विश्वकर्मा जी में मंगलवार को सत्कार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशी जगदेव सिंह मटादादू को अपना समर्थन देने के अलावा रतिया हलके में भी हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उम्मीदवार बीबी जसवीर कौर को अपना समर्थन देने की घोषणा की। सत्कार सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने बताया कि सिरसा सीट पर फैसला मंगलवार शाम तक कर लिया लिया जायेगा। अकाली दल बादल द्वारा मांगे आना के जगसीर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अकाली दल बादल के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगे आना के चुनाव की कमान इनेलों ने संभाली हुई। जगदेव सिंह मटदादू बुधवार को अपने लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि जगसीर सिंह 11 अगस्त को ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं एक अन्य प्रत्याशी परमजीत सिंह माखा ने डबवाली से हलके से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी दंगल में उतने का ऐलान किया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सत्कार सभा ने जगदेव सिंह मटदादू को दिया समर्थन
लेबल:
dabwali news,
Dr sukhpal singh,
SGPC,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें