डबवाली (यंग फ्लेम)उपमंडल के गांव सकताखेड़ा में भाईयों के आपसी झगड़े में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर बड़े भाई का सिर फोड़ दिया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव सकताखेड़ा निवासी सोहन सिंह पुत्र लछमन सिंह ने बताया कि वह तीन भाई है। जिसमें सरवन सिंह सबसे बड़ा व अमर सिंह उर्फ बिल्ला सबसे छोटा और तीनों ही अलग-अलग रहते है। उसने बताया कि सबसे छोटा भाई बिल्ला नशे का आदि है और उसने कुछ दिन पूर्व उसके लड़के वीर सिंह को बिना किसी बात के पीट दिया था जिसके लिए गांव की पंचायत ने उसका समझौता करवा दिया था। बीती रात करीब 9 बजे वह अपने बड़े भाई सरवन के घर से आ रहा था कि बिल्ला ने उसे घेर लिया और बिना किसी बात के उसके साथ झगड़ा करने लगा। दोनों में तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि गुस्साएं बिल्ला ने वहां पड़ी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर उसे घायल कर दिया। तभी उसका भाई सरवन सिंह भी अपने घर से बाहर निकल आया और उसने उसे छुड़वाया और घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें