डबवाली (यंग फ्लेम)जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषाहार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना सशर्त मातृत्व लाभ योजना आरंभ की जाएगी जो पायलट प्रोजैक्ट के रूप में पंचकुला से शुरू होगी। इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित प्रचलन, देखभाल तथा सेवाओं के उपयोग के साथ-साथ सुरक्षित प्रसुति तथा स्तनपान को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 19 वर्ष की आयु या इससे ऊपर की महिला दो जीवित शिशु के जन्म तक योजना का लाभ उठा सकेगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को स्तनपान अवधि के दौरान बच्चे की छह माह की आयु तक 4 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि माताओं या महिलाओं को स्तनपान के दौरान मजदूरी के होने वाले नुकसान की आंशिक भरपाई के रूप में दी जाएगी। यह राशि सभी गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को माता एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषाहार की शर्तों को पूरा करने पर प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायकों को प्रति गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिला के लिए क्रमश: 200 रुपए तथा 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जोकि लाभार्थी को नगद भुगतान के पश्चात मिलेगी। उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि वे पहले ही मातृत्व अवकाश लेने के लिए पात्र हैं।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें