डबवाली (यंग फ्लेम)शहर की धार्मिक संस्था जय श्री राम नगर नाट्यशाला के सभी सदस्यों की एक बैठक पंजाबी धर्मशाला के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए वर्ष 2011-12 के लिए सर्व सम्मति से चुनाव करवाने का कार्य नाट्यशाला के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र खेरा एडवोकेट को सौंपा गया। चुनाव से पूर्व बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जय श्री राम नगर नाट्यशाला के सतंभ रहे स्व. श्री विनोद धमीजा व नाट्यशाला के हांस्य कलाकार गोपाल नागपाल उर्फ गोप्पा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में वर्ष 2011-12 के लिए इस बार प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से प्रमोद कुमार सोनी को चुना गया तथा औम बाबा को नाट्यशाला का सरंक्षक बनाया गया। पम्मी वधवा व राकेश शर्मा को सरप्रस्त बनाया गया है और वरिष्ठ उपप्रधान प्यारेलाल सेठी, उपप्रधान विजय कुमार गुप्ता, सचिव औम प्रकाश शर्मा, सहसचिव जोनी व युद्धिष्टर मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय चलाना, मुख्यमंच सचिव ब्रिजलाल महेंदु, सहायक मंच सचिव राजेश हाकू, संजीव शाद को बनाया गया। जबकि नाट्यशाला का मुख्य निर्देशक मा. के दिलावर व वासदेव मैहता, सहायक निर्देशक बलजिंद्र सिंह व नवनीत धमीजा को चुना गया। सीनटी निर्देशक लालचंद लाला, बॉबी, राजेंद्र कुमार, हमीद खान को बनाया गया तथा नाट्यशाला के सदस्य पिन्टृू मोंगा को पीआरओ, राहुल धमीजा को ऑडिटर व विष्णू, दविंद्र जसूजा, कपिल बांसल को स्टेज स्टोर कीपर और अमित मैहता को स्टोर इंचार्ज बनाया गया है। मुरारीलाल गर्ग को नाट्यशाला का पुरोहित नियुक्त किया गया है जबकि अधिवक्ता जितेंद्र खेरा को लीगल एडवाईजर बनाया गया है। बैठक में नवनियुक्त प्रधान प्रमोद कुमार सोनी ने नाट्यशाला के सभी सदस्यों को कहा कि नाट्यशाला के कार्यों के लिए पूरा सहयोग करेंगे। नाट्यशाला के सरंक्षक औम बाबा ने सभी सदस्यों को रामलीला व दशहारा पर्व धूमधाम से मनाने के लिए प्रेरित किया और नाट्यशाला को अपने निजि कोष से 11 हजार 101 रूपए की राशि व नाट्यशाला के मंच पर पांच स्व. अवार्ड तथा नाट्यशाला के 5 सदस्यों को उनके द्वारा अच्छा कार्य करने पर 500 -500 रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नाट्यशाला की परंपरा अनुसार बाजार से दान एकत्रित करने से पूर्व अपने निजि कोष से 45 हजार रूपए की राशि नाट्यशाला के सहयोग के लिए दी। नाट्यशाला के प्रधान प्रमोद सोनी ने सभी सदस्यों को बताया कि रामलीला की रिहर्सल 12 अगस्त बुधवार से पंजाबी धर्मशाला में रात्रि 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हुआ करेगी। सभी कलाकार समय पर पहुंचे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें