डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की गेट मीटिग हरियाणा राज्य परिवहन उपकेन्द्र डबवाली मे राज्य प्रधान दलबीर किरमारा की अध्यक्षता मे हुई।
गेट मीटिग के दोरान दलबीर किरमारा ने सफेदपोश लीडरो की पोल खोलते हुए कहा कि अगर इन नेताओ मे इतनी हिम्मत है तो ये अपने चुनाव चिन्ह पर चनाव लडे जिन्हे कर्मचारी चुनाव मे जिताएगे वही कर्मचारीयो का नेता होगा बाकि केवल अपनी डयुटी करे क्योकी हजारो नेता हरियाणा राज्य परिवहन मे अपना रौब कायम करना चाहते है। उन्होने कहा कि कई रोडवेज मे ऐसे नेता भी है जिनक ी प्राईवेट बसे रोडवेज के आगे धडल्ले से चल रही है। किरमार ने कहा रोडवेज मे एक उपचुनाव होना चाहिए। इस गेट मीटिग मे डबवाली से प्रधान जगदीश बिशनोई,रामेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,इन्द्रपाल व बलतेज सिंह ने अपने विचार रखे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 10 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें