IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 19 दिसंबर 2010

जागो ! जागो !! खतरे में है RTI अधिकार

यदि आप हिंदुस्तान को भृष्टाचार मुक्त व आम आदमी की आवाज़ को ओर बुलंद होते हुए देखना चाहते है तो RTI एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगने के अधिकार को सिर्फ 250 शब्दों व एक विषय तक सीमित करने निर्णय के विरोध में 27 दिसम्बर तक अपने ऐतराज़ जरूर दर्ज करवाएं. क्योंकि यदि आपने यह मौका गवां दिया तो समझिए कि आप अपने देश व समाज के हितों के प्रति जागरूक नहीं हैं. RTI एक्ट 2005 के अधिकारों में कटौती व बदलाव क़ी Saazish अफसरशाही व सरकारी तंत्र का देश क़ी जनता के हकों पर सीधा हमला है. ऐतराज़ जताने के लिए निर्धारित ईमेल ustri-dopt@nic.in पर ईमेल करने के लिए खर्च किये गए 5 मिनट देश व समाज क़ी तरक्की के लिए माकूल माहौल haasil करवा सकते है. बाकि फैसला आपके हाथ में है...........................


ऐतराज़ दर्ज करने के साथ-साथ इस इमेल को आगे अपने सैंकड़ों-हजारों लोगों को फॉरवर्ड भी करें ताकि सूचना का अधिकार कायम-दर-कायम रह सके.....

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' भजन ने बांधा समां

डबवाली-आर्य समाज के तत्वाधान में आयोजित वाॢषक उत्सव व सामवेदीय यज्ञ महोत्सव का तृतीय चरण शुक्रवार रात्रि आर्य समाज मन्दिर में बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरूकुल की ब्रह्मचारिणीयों श्रद्धा, शान्ति, श्रीदेवी व मनीषा ने ''चंचल मन नित ओ३म् जपा कर'' व ''प्रभु का भजन न किया जीवन गंवा दिया'' जैसे भजनों के माध्यम से परमपिता परमात्मा का सुन्दर शब्दों में गुणगान किया। इसके पश्चात मंच पर आसीन भाई राजवीर शास्त्री दिल्ली वाले के भजनों ''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' तथा ''जब ऋषि दया नन्द आया, अन्धकार यहां था छाया'' से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। उन्होंने ओ३म् तथा ऋषि दया नन्द के विषय में विस्तार से चर्चा की। तदोपरान्त डॉ. अन्नपूर्णा जी ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से वेद की वाणी का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा कि अगर परमात्मा का सानिध्य चाहिए तो उस परमपिता परमात्मा की गोद में बैठे प्रतिदिन संध्या-हवन व उपासना करें। उन्होंने कहा कि भृर्तहरि के कहे अनुसार मनुष्य का जीवन 100 वर्षों का है और वेद भी यही कहते हैं परन्तु हम समय का सदुपयोग ही नहीं करते। सच्चे आनन्द की प्राप्ति के लिए प्रयास ही नहीं करते। दिन के आदि से लेकर सायं तक कार्य करते हैं और सायंकाल से भोजन आदि की व्यवस्था और रात्रि में सो कर आधा जीवन गुजार देते हैं तथा आधा जीवन आने-जाने व अन्य दिनचर्या में व्यतीत हो जाता है। आईए अपने जीवन को परिवर्तित करें ओर आज से संकल्प लें कि प्रतिदिन कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकालेंगे। मंच संचालन प्रचार मन्त्री डॉ. अशोक आर्य द्वारा किया गया। पारिवारिक श्रृंखला का अन्तिम कार्यक्रम शनिवार की प्रात: विजय बांसल के निवास पर हवन यज्ञ से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धर्मवीर ङ्क्षसगला, गौभक्त राम लाल बागड़ी, प्रकाश चन्द बांसल, मास्टर नत्थू राम अग्रवाल, विनोद बांसल, सुरेन्द्र ङ्क्षसगला, नवरतन बांसल, नीरज जिन्दल, जगदीश राय, जगरूप राय, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में सभी को अल्पाहार तथा प्रसाद वितरित किया गया। यह जानकारी महामन्त्री सुदेश आर्य ने देते हुए बताया कि रविवार को सामवेद यज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगी तथा अन्त में ऋषि लंगर होगातथा राष्ट्र्रीय वैदिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डॉ. अन्नपूर्णा जी अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत करेंगी।

बढ़ते कदम रैली मील का पत्थर साबित होगी-गोविंद कांडा

डबवाली-प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि व तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने दावा किया है कि 25 दिसंबर को सिरसा में आयोजित रैली बढ़ते कदम सिरसा के इतिहास में मील पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा इस रैली में लाखों की संख्या में जुटी भीड़ के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं को हरी झंडी देंगे। डबवाली नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा सिम्पा जैन और कांग्रेसी नेता राजेंद्र जैन के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली नगर पालिका के प्रधान पद पर कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा। इससे बारे में वे शीघ्र ही नगर के कांग्रेस नेताओं और नगर पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे सिरसा जिले की मांगों का एक ही मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा। जिसमें डबवाली में ओवरब्रिज, कालेज के भवन के निर्माण और बंद पड़े रिहायशी इलाकों की रजिस्ट्रियों को खोले जाने की मांग की जायेगी। इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ उनसे अनुरोध किया कि वे एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंच कर मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाये। इस मौके पर उन्होंने मौकापरस्त राजनेताओं से सावधान रहने की भी सलाह दी और कहा कि वे ऐसे नेता के हाथ मजबूत करंे और उसके सुख दुख का साथी बने और किसी से भी टकराने में समर्थ हो। उन्होंने कहा कि वे दो माह में एक बार डबवाली का दौरा कर यहां की जनसमस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करने के साथ साथ कांग्रेस से दूर होते जा रहे कांग्रेसियों को पुन: कांग्र्रेस के साथ जोडऩे का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व ब्लाक समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर शहरी कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवरतन बांसल, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गंगा, संजय हिटलर, छोटू राम सहारण, जग्गा सिंह बराड़, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह बराड़, राम जी लाल प्रजापत, गोपाल मित्तल, गुरजंट सिंह बराड़, डॉ. संतोष व सुखविंद्र सिंह सूर्य सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण में रैली में पहुंचने का दिया निमन्त्रण

डबवाली- बढ़ते कदम रैली में लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह ने वार्ड नं. 16, 13 व वार्ड नं. 1 तथा गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फूल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, खोखर, हस्सू, असीर व माखा का दौरा किया तथा लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। डा. सिंह ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि इस रैली में मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकठ्ठे होंगे। भीड़ के नजरिए से यह एक ऐतिहासिक रैली होगी तथा जिला सिरसा में विकास के नए द्वार खोलेगी। शहर के लोगों ने डा. सिंह के सामने गैस की कम आपूर्ति व कालाबाजारी तथा अक्तूबर 2009 में बने बीपीएल कार्ड धारकों को राशन न मिलने की समस्या रखी तो डा. सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए निदेशक खाद्य्र एवं आपूर्ति विभाग को फोन द्वारा लोगों की दोनों समस्याओं से अवगत करवाया तथा एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं के निदान करने का अनुरोध किया। शहर में रुके विकास कार्यों के बारे में डा. सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से विकास कार्यों में बाधा आयी है जिसे काफी हद तक दूर कर लिया गया है, अब जल्दी ही शहर के विकास कार्य पुन: शुरु कर दिए जायेंगे। आज डा. सिंह के साथ डबवाली हलका ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, औढ़ा ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, हलका के युवा उप प्रधान विजय सहारण, ब्लॉक शहरी के प्रधान पवन गर्ग, पूर्व प्रधान रामजी लाल, पूर्व शहरी प्रधान नवरत्न बांसल, पार्षद विनोद बांसल, मधु बागड़ी, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, संगठन सचिव राकेश बाल्मिीकी, केशव शर्मा, जगदीश शर्मा, साहब राम पुहाल, डा. भारत भूषण, सरदार जसवंत सिंह, प्रशान्त गर्ग, मलकीत सिंह खालसा, इन्द्र जैन, निर्मल घुकांवाली, रामस्वरुप लखुआना, डा. रवि वर्मा, डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी, भारत निरंकारी, जसकरण भाटी, भोला प्रधान, मेजर सिंह, गुरमेल सिंह जिला परिषद सदस्य, बलजीत सिंह फूल्लो, सुचेत सिंह, निर्मल सिंह खालसा, सिंगार सिंह, गुलाब सिंह, जगराज सिंह, दर्शन सरपंच, परमजीत माखा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

रंजिशन भाई ने भाई को पीटा, घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लोहगढ़ निवासी जसबीर सिंह पुत्र सुरजा सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब अपने खेत से वापिस अपने घर आ रहा था रास्ते में उसके बड़े भाई हरदेव सिंह व भतीजे राजेन्द्र सिंह, सुखमन्द्र सिंह ने घेर लिया और उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया तभी साथ लगते खेत में बैठे लोगों ने उसे छड़़ाया और उसके परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया। घायल जसवीर ने बताया कि आज से डेढ़ साल पूर्व हमारे बीच हुए बंटवारे के पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी उसी राशि के चलते उसके भाई ने उस पर घातक हमला किया। इस घटना की सूचना पुलिस चौकी चौटाला को दे दी है पुलिस चौकी के एएसआई रोशन लाल ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवाहिता ने पति सहित सास-ससुर पर लगाए मारपीट करने के आरोप

डबवाली- निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र के गांव फरीदकोट कोटली की एक महिला ने अपने पति व सास-ससुर पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया। घायल महिला को उसके भाई के पक्ष के लोगों ने डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया है। मिली जानकारी अनुसार पीडि़त महिला मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है और अपनी माँ नसीब कौर व पिता चहल सिंह के कहने पर रोजाना मारपीट करता है और भाईयों से पैसे लाने के लिए दवाब डालता है। उसके मना करने पर उससे मारपीट करता है। उसने बताया कि शुक्रवार प्रात: वह घर का काम कर रही थी कि उसके पति सास-ससुर ने भाईयों से पैसे लाने के लिए कहा लेकिन उसके मना करने पर तीनों ने उससे मारपीट की। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जब उसका पुत्र निर्मल सिंह स्कूल से आया तो उसने उसके भाई को गांव सकता खेड़ा में फोन पर इसकी सूचना दी तो उसका भाई उसे गांव सकता खेड़ा ले आया और ईलाज के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया।

स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

डबवाली- स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार प्रात: विभिन्न प्रतियोगिताऐं करवाई गई। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि प्राईमरी विंग की आलु रेस प्रतियोगिता में 4थी कक्षा के अनुराग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 5वीं कक्षा की मनुप्रिय व आंचल ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। तीन टाँग प्रतियोगिता में आशीष जोतरीवाल, अर्शदीप गिल तथा मुकुल व विशाल जोतरीवाल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। बौरा रेस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने काफी आनन्द उठाया। इसके साथ - साथ इंटर हाऊस में भजन व क्विज़ करवाया गया। उधर उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में राजकीय उच्च विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा इसी विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 10वीं की बेअन्त कौर ने प्रथम व अशोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सोमवार, 6 दिसंबर 2010

जनता सरकार की जनहित नीतियों से प्रसन्न: हुड्डा

सिरसा -हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासकारी व जनहित की नीतियों से बेहद प्रसन्न हैं, जिसका उदाहरण कांग्रेस पार्टी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ है। उन्होंने कहा कि सिरसा में भी संभवत: आगामी 27 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी जिले व प्रदेश की जनता भारी संख्या में पहुंचेगी। वे गत सांय स्थानीय वायुसेना केंद्र के विश्राम ग्रह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, सीडीएलयू के कुलपति केसी भारद्वाज, सांसद डा. अशोक तंवर, वायुसेना केंद्र स्टेशन कमांडर अनिल सभरवाल, जिला पुलिस कप्तान सतेंद्र गुप्ता, केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी एस. सजीव, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार बिजली उत्पादन पर विशेष बल दे रही है। आगामी 2012-13 तक प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होगा। राज्य सरकार के प्रयासों से चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा के बिजली उत्पादन में 1950 मेगावाट की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को सुदृढ़ करके सशक्त समाज का निर्माण किया गया है। अब राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को गांवों में विकास के लिए सीधी धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार द्वारा पंचायतों को सीधे रुप से 1200 करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सरपंच के पास रखे जाने वाले कैश इन हैंड की सीमा 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हरियाणा में बाबा साहेब के नाम से शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गई योजना पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की रैली के लिए बधाई भी दी।

एचपीएस में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स सम्पन्न

डबवाली-बच्चों का बचपन उदास नज़र ना आए और भारत देश के कल के नेता कहलाने वाले बच्चे आज ही बस्तों के बोझ से न दब जाऐं। इसलिए बच्चों को बैग-फ्री ऐजूकेश्न देने की जरूरत है और उसके लिए माईम-एन-एम तथा एचपीएस की ओर से माड्रर्न गुरूकुल पद्धति के आधार पर किए गए इस प्रयास से यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भारत के अंदर एक नहीं अनेक नालन्दा व तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय खुलेंगे और समूचे विश्व का नेतृत्व करेंगे। उक्त शब्द कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्रिंसीपल मैडम अंजू शर्मा ने स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के समापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि नैमोनिस्ट सूरज मैहता के मात्र 16 घंटो की शिक्षण विधि से यदि ऐसे सार्थक परिणाम निकल सकते हैं तो जरूरत है कि विद्यालय का हर अध्यापक इस विधि को सीखे तथा कक्षा में इस विधि से बच्चों को सिखलाए व पढ़ाए। इस अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानी पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र प्रतीक मालवीय जोकि आईआईटी रूड़की से गोल्ड मैडलिस्ट हैं, ने विशेष रूप से शिरकत की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि एचपीएस के द्वारा माईम-एन-एम के सहयोग से जिस प्रकार की शिक्षा पद्धति का विकास किया जा रहा है और जिस प्रकार से बच्चों की मैमोरी को विकसित किया जा रहा है वह निश्चित ही आने वाले समय में देश को न केवल अच्छे आईआईटीयन अपितु उत्तर भारत से अच्छे आई.ए.एस भी उपलब्ध करवाएगा। माईम-एन-एम की ओर से प्रशिक्षण ले चुके बच्चों का क्विज़ करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान 10+2 की टीम ने प्राप्त किया। जिसमें नेतृत्व विष्णु दत्त, प्रियंका बिश्नोई व मास्टर जतिन ने भागीदारी की और 1100 रूपये का नगद ईनाम जीता। दूसरा स्थान 9वीं कक्षा की शिवानी, सिमरन व अलीशा ने प्राप्त किया और 500 रूपये का नगद ईनाम जीता व तीसरा स्थान 10वीं कक्षा के आरूष, प्रियंका व मनीषा ने प्राप्त किया और 250 रूपये का नगद ईनाम जीता। नैमोनिस्ट सूरज मैहता ने क्विज़ मास्टर की भूमिका बाखूबी निभाई और बच्चों ने न केवल शब्दों को सुनकर याद करके सुनाया अपितु नौवीं कक्षा के ईशान चुघ, मंदीप सचदेवा, अलीशा व शिवानी ने विज्ञान की पुस्तक के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। वहीं 10+2 के अभिनव धमीजा ने बॉयलोजी की किताब के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। एचपीएस मैनेजमैंट, स्टाफ व नटखट संस्था की ओर से इस अवसर पर नैमोनिस्ट सूरज मैहता को उनके द्वारा करवाए गए मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के लिए तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के लिए विशेष रूप से मुख्यातिथि अंजू शर्मा, प्रतीक मालवीय अभिभावकों की ओर से प्रोफैसर अमित बहल तथा सीए एम.एल. ग्रोवर ने दुशाला पहनाकर, एक स्मृति चिन्ह सहित एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य आचार्य रमेश सचेदवा ने आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा नैमोनिस्ट सूरज मैहता के सम्मान में विद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र पढ़ा। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में 5वीं से 7 वीं तक के बच्चों का मैगा क्विज़ करवाया जाऐगा तथा 30 दिन के अंदर-अंदर जो बच्चे अपनी-अपनी विज्ञान की पूरी-की-पूरी पुस्तक को याद कर लेंगे उनकी प्रतियोगिता करवाई जाऐगी तथा विजेताओं को 2100 रूपये का नगद ईनाम दिया जाऐगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि मैडम अंजू शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 20 शब्दों को याद करके सुनाने वाले तीन छात्रों निशा, महकदीप सिंह व काजल ने कोर्स से हुए लाभ की शानदार प्रस्तुति की। क्विज़ प्रतियोगिता में सात टीमों के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 250 छात्र-छात्राओं ने इस कोर्स को पूरा किया। जिन्हें माई-एन-एम की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दलितों के मसीहा थे बाबा साहेब-गर्ग

डबवाली- देश के दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा व भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर का 54वां परिनिर्वाण दिवस आज सोमवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित बाल्मीकि मन्दिर के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रवक्ता कर्म चन्द शर्मा ने विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अॢपत किए। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, फकीर चन्द, रवि कुमार पुहाल, चिरनजी लाल, मंगत राम, संजय कुमार, विजय पुहाल, कृष्ण कुमार, जगदीश कुमार, शाम लाल सहित दलित समाज के अनेक बन्धु उपस्थित थे। जिन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अॢपत करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकलप लिया।

सर्व धर्म प्रार्थना सभा 23 को

डबवाली-डबवाली अग्रिकाण्ड पीडि़त संघ की बैठक स्मारक स्थल पर संघ के महासचिव विनोद बांसल की अध्यक्षता में बीते दिवस रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में डबवाली अग्रिकाण्ड शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी अग्रिकाण्ड के दिन 23 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा करवाने का निर्णय लिया गया। श्री बांसल ने बताया कि 21 दिसम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया जाऐगा तथा 22 दिसम्बर को श्री रामायण का पाठ आरम्भ होगा। जिसके भोग 23 दिसम्बर को भोग डाले जाऐंगा। इसके अतिरिक्त 22 तारीख को स्कूली बच्चों में आग से सुरक्षा व बचाव के विषय पर ड्राईंग व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताऐं करवाई जाऐंगी। इस अवसर पर अग्रिकाण्ड का दंश झेल रहे इकबाल शांत ने इस कांड में घायल हुए लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर जिनको प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिये प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक का चैकअप शिविर लगाये जाने पर बल दिया। बैठक में अग्रिकाण्ड पीडि़तों में शमशेर सिंह, जयमुनी गोयल, हेमराज जिन्दल, औम प्रकाश सचदेवा, खुशहाल चंद, राजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

झगड़े में एक घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा तेजधार हथियार से हमलाकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक शमशेर कुमार पुत्र बूटा राम ने बताया कि उसके खेत में वनछटियों को उखाडऩे का कार्य चल रहा था और वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए बीती रात 11 बजे के करीब चाय लेने के लिए घर आ रहा था कि रास्ते में गांव के ही युवक मीका ने अपने अन्य साथियों सहित उसे रोक लिया और बिना किसी बात के झगड़ा करने लगे, उसके एतराज करने पर उक्त युवकों ने उस पर हमला बोल दिया और मीका ने किसी तेजधार हथियार से वार कर उसे घायल घर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और वह मौका से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौका पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया।

शनिवार, 4 दिसंबर 2010

युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का अभियान शुरू

डबवाली- भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा हरियाणा में युवा कांग्रेस की खुली सदस्यता के प्रोजेक्ट को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से शुरु करके जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है उसके लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अमित सिहाग ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा जिला सिरसा में इनेलो के भय की राजनीति को खत्म करने के लिए तथा कांग्रेस पार्टी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिए यह एक महत्वपूर्ण शुरुवात की है जोकि लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए गौरव की बात है।
अमित सिहाग ने मंगलम पैलेस सिरसा में इस कार्यक्रम की शुरुवात के लिए आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अलवर से सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी सुश्री उषा नायडू, हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चिरंजीव राव का आभार प्रकट किया तथा कहा कि उनका यहां आना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने सिरसा आकर युवा कांग्रेस के चलो गांव की ओर कार्यक्रम का समापन किया तथा खुली सदस्यता अभियान एवं पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। अमित सिहाग ने सिरसा के सांसद डा. अशोक तवंर का विशेष रुप से धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भी उन्हें दिया। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के युवा अध्यक्ष अमित सिहाग ने कहा कि डा. अशोक तंवर ने जब से जिला सिरसा की कमान संभाली है तथा यहां से सांसद बने हैं तभी से युवाओं में भारी उत्साह है तथा भारी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने युवा कांग्रेस की सिरसा लोकसभा क्षेत्र की कमेटी, सभी विधान सभा कमेटियों, डेलीगेटों का भी धन्यवाद किया तथा यह आशा व्यक्त की कि सभी युवा साथी पहले से भी बढ़ चढ़ कर युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों में भाग लेेंगे तथा राहुल गांधी व डा. अशोक तंवर के संदेश को घर-घर पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे तथा जिला सिरसा में इनेलो पार्टी द्वारा बनाए गये भय के वातावरण को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करेंगे।

चीन यात्रा से लोटे विधायक अभय चौटाला

डबवाली-विधायक अजय सिंह चौटाला चीन यात्रा उपरान्त तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में एशियाई खेलों में भारत के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें धाई देने हेतु इनेलो कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर डॉ. गिरधारी लाल, गुरजीत सिंह पार्षद, टेक चन्द छाबड़ा पार्षद, बलदेव भीटीवाला, महावीर सहारण, गिरधारी बिस्सु, देवकरण डूडी बनवाला, श्योकरण जण्डवाला, काला जापानी, दर्शन मान, लवली मैहता पार्षद, धूनी दास, दर्शन मोंगा सहित अनेक इनेलो पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर जन शिकायतें सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया।

मानसिक परेशानी के चलते निगला जहरीला पद्धार्थ, हालत गम्भीर

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 13 में मानसिक परेशानी के चलते एक व्यक्ति ने नशीला पद्धार्थ निगल लिया। जिसे गम्भीर हालत में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मीना बाजार वैद्य आसानन्द वाली गली निवासी 40 वर्षीय राज बब्बर पुत्र दिलबाग ङ्क्षसह ने आज प्रात: कोई जहरीला पद्धार्थ निगल लिया। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसकी पत्नी रजनी घबरा गई और उसने इस घटना की जानकारी शहर में रह रहे अपने नजदीकी रिश्तेदारों को दी। उन्होंने तुरन्त उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। राज बब्बर के पिता दिलबाग ङ्क्षसह ने बताया कि वह प्रात: घर से कुछ कार्य के लिए माॢकट गए हुए थे, उसके पीछे यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि उसके बेटे की मीना बाजार में मनियारी की दुकान थी। जिसमें उसे काफी नुक्सान हो गया था। जिसके चलते वह दिमागी तौर पर परेशान रहने लगा। उन्होंने अन्देशा जताया कि इसी परेशानी में उसने यह कदम उठाया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

जेसी कॉटन मिल से वसूला लाखों का जुर्माना

डबवाली -स्थानीय मार्केट कमेटी ने जेसी कॉटन मिल से करीब सवा चार लाख रुपये की फीस मय जुर्माना वसूला है। मार्केट कमेटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि वीरवार को उन्होंने मिल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद किये, जिनकी मार्केट फीस नहीं भरी गई थी। सचिव ने बताया कि छानबीन के दौरान 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद हुये जो नरमा बिना मार्केट फीस चुकाये पंजाब में बेच जा चुका था नरमा पहले ही वहां से रवाया कर दिया गया था। दूसरी ओर विभाग की इस कार्यवाही के खिलाफ वीरवार को काटन मिल के संचालकों ने बोली में भाग नहीं लिया। श्याम सुंदर ने बताया कि काटन मिल से एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये मार्केट फीस एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये एचआईडी के अलावा बयालिस हजार चार सौ रुपये मार्केट फीस व एचआईडी पर जुर्माना वसूला गया है।

जमीनी विवाद में हमला, वृद्ध घायल

डबवाली- बीती देर रात जमीन विवाद के चलते तेजधार हथियार से हमलाकर एक वृद्ध को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल वृद्ध को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी घायल 60 वर्षीय हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने खेत में बनी ढाणी में रहता है और उसका बेटा नेमपाल अपनी पत्नी के साथ किसी नजदीकी रिश्तेदार के पास गया हुआ था और घर में वह और उसकी 90 वर्षीय माता गुरदेव कौर थी उसने बताया कि वह 1 बजे के करीब लघुशंका के लिए बाहर आया तो पड़ोसी खेत के मालिक जसविन्द्र ङ्क्षसह, उसका बेटा नरेन्द्र ङ्क्षसह व अन्य लोगों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया और गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर उसकी माता बाहर आई और उसने घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचाराधीन हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि उसने पड़ोसी खेत वाले को एक कनाल जमीन बेची थी और ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाया हुए है। जिसके लिए उसका झगड़ा चल रहा है। उसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। इस मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाईल शॉप में चोरी, हजारों का सामान उड़ाया

डबवाली-बीती रात स्थानीय जी.टी. रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर हजारों रूपयों का सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस ने चोरी स्थल का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे फाटक के समीप अग्रवाल टेलिफोन के मालिक पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बीती रात 11 बजे के करीब अपनी दुकान मंगल करके गया था और प्रात: 7 बजे के करीब पड़ोसी दुकानदार गुरूनानक कार बाजार के मालिक नरेश कुमार चावला ने उसे दूरभाष पर सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शट्टर खुला पड़ा है। वह तुरन्त अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान में प्रवेश किया तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे एक दर्जन के करीब नए मोबाईल सेट मोबाईल बैटरीज, पुराने मोबाईल सेट, कम्प्यूटर सेट व डैमो सेट गायब पाए। जिसकी कीमत एक लाख रूपयों से ऊपर बताई गई है। मोबाईल शॉप के मालिक ने बताया कि दुकान के दोनो तालों को काटकर शट्टर खोला गया और आगे लगा शीशे के गेट में बनी खिड़की के अन्दर से घुसकर इस वारदात को अन्जाम दिया है। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी है और पुलिस ने मौके पर जाकर मोबाईल शॉप का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है।

एक भवन में चल रहे हैं कई कालेज

कालांवाली।एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रहा है और निजी कालेजों पर शिकंजा कसने के दावे कर रहा है, परंतु शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते मंडी के एक कालेज में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है और विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ओढां-कालांवाली रोड पर शहीद भगत सिंह सोमल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक भवन में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार कालेजों के लिए अलग-अलग भवन होने चाहिए। इस समय इस कालेज भवन में बीएड कालेज, नर्सिंग कालेज व पोलिटेक्नीक के अलावा पंजाब टेक्नीकल यूनीवर्सिटी की भी कक्षाएं लगाई जा रही हैं जो कि निमयानुसार अवैध है। इस कालेज को शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हो गए हैं तभी से ही एक ही भवन में नर्सिंग कालेज, पोलिटेक्नीक व बीएड कालेज का संचालन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब उच्च शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कालेज का निरीक्षण किया जाता है तो कालेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा उसी कालेज का बोर्ड लगा दिया जाता है, जिस कालेज के निरीक्षण के लिए टीम ने आना है। इसे विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहे या फिर अनदेखी। एक ही भवन में तीन कालेजों व पीटीयू सेंटर के संचालन संबंधी क्षेत्र के एक बुद्धिजीवी ने उच्च शिक्षा निदेशालय से जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी है। बताया जाता है कि इस समय कालेज में चल रहे पीटीयू सेंटर में लगभग २०० विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पता चला है कि कालेज प्रबंधक कमेटी द्वारा कालेज में कार्यरत स्टाफ सदस्यों को वेतन भी यूजीसी के अनुसार नहीं दिया जाता।

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

Is flexisexuality the latest fad?

We talk to experts and Delhi women about the newest ‘s- word’। We had bisexual, transsexual, homosexual, heterosexual, metrosexual.Now we have a new sword to add to our already overcrowded glossary – flexisexual. The word refers to straight women in their 40s who are keen on swinging both ways, but don’t want the bisexual tag. The reason, they say is that women in their 40s are confident of their sexuality and ready to explore new possibilities.
IT’S A CELEB THING
Here’s the truth behind this fascinatingly catchy word. It is being touted as a new term, but it has actually been around for a while. In 2004 the term was mentioned in a blog by a woman named Amy LeBlanc. Three people have posted definitions of flexisexual in The Urban Dictionary back in 2008 and 2009. So why are we talking about it as a trend? Because celebrities have started endorsing it? Says Ruhi Shahin, director, Chic Management, a marketing solutions company. “In a way, they are poking fun at homosexuals and trivialising their sexuality. They do it to attract attention and have publicists working out the nittygritty of their actions. If I write ‘I kissed a girl’ on Facebook, I’ll get 15 minutes of instant fame,” she says. Shahin has lost count of women who have hit on her on Facebook.
“Once, someone commented on my pictures saying I was ‘sooo hot and sooo pretty’. I found it funny but when I actually thought of experimenting, the idea grossed me out. I looked at her profile, checked her pictures and found she was married with a child,” she says. Another married girl from Chandigarh started talking dirty to Shahin on Facebook chat after exchanging niceties. “I was shocked and told her I was not her type. But before blocking her, I asked her why she was behaving this way,” recalls Shahin. Her friend was apparently a lesbian, who was married off at a young age. It was only after her marriage that she discovered she wasn’t really attracted to her husband or any other man. “In a closed society like India, there are people who don’t get a chance to explore their sexuality, which should ideally happen during adolescence,” says Shahin.
Twenty-nineyear- old Jaspreet Gill, a business analyst and a mother of two, had often thought of kissing her best gal pal as a teenager just to get an idea of what kissing a boy would be like. “I had a huge crush on a guy in my class, but he was way beyond my reach – he was the school stud. So I often used to wonder what it would be like to kiss him and often thought of practising it with my best friend, but never tried it. However, I know of girls who have actually tried and are happily leading a heterosexual life. But I don’t think I would be able to kiss a girl,” says Gill.
Sexologist Dr Prakash Kothari says it is very difficult for a woman who has already led the life of a heterosexual to think the other way in her 40s. “Most women can’t think this way. It is unlikely for a woman who has led a heterosexual life to suddenly switch her preference. There are very few people who would do that. So it is wrong to call it a trend,” says Kothari.
Any straight woman or man would find it difficult to make love to a person of the same sex, if he or she hasn’t had a past experience or hasn’t been fascinated by the idea earlier. “ It can happen only when a person is bisexual. So bisexual and flexisexual are one and the same things. If any heterosexual woman fantasises about making love to another woman, she is either a bisexual or is suffering from a thought disorder that indicates the possibility of schizophrenia,” he adds. As far as celebs are concerned, they are humans too. “ They might do it out curiosity or adventure or to make news or under the effect of alcohol. Attraction lies between the two ears and not between your legs,” says Kothari. There is a reason why women shy away from the bisexuality tag. Sexuality has always been taboo all over the world. Women who talk about their sexuality are often looked down upon. “ People who openly used words suffixed with the word ‘ sexual’ are looked down upon. It’s probably the reason why homosexual evolved to the more subtle ‘ gay’ and ‘ lesbian’,” says clinical psychologist Dr Aruna Broota.With time women have become bolder and want to explore all the avenues from where they can derive pleasure, but still play safe when it comes to sexuality. “ If they call themselves bisexual, it means they have already made a choice. If she’s flexisexual, she just wants to explore temporarily but has the freedom of coming back to being a heterosexual,” says Broota. Now that’s a good explanation. And the celebrity status might even give them an edge.

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

डबवाली -नेशनल हाइवे 10 पर बीती सायं हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के पश्चात उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जानकारी अनुसार 45 वर्षीय जया राम पुत्र राम स्वरूप अपने भांजे दिनेश के साथ कल सुबह रिक्शा द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जी आदि बेचने के उपरान्त शाम 7 बजे के करीब गांव सांवतखेड़ा जा रहा था। कुछ दूर जाने पर दिनेश को लघुशंका की शिकायत हुई। वह रिक्शा रोक कर लघुशंका के लिए चला गया। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उस पर बैठा जयाराम व मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से दिनेश ने तीनों घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया, जहां से उसे रोहतक रैफर कर दिया गया, लेकिन जयाराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भान्जे दिनेश कुमार के ब्यान पर मोटरसाइकल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

बीएसएनएल में हलचल, रिचार्ज कूपन पर बढ़ाया टॉकटाइम

सिरसा-भारत संचार निगम लिमिटेड ने सर्दी के मौसम में अपने उपभोक्ताओं में गर्म जोश भरते हुए रिचार्ज कूपनों पर भारी टॉकटाइम देने की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत 5500 के रिचार्ज पर 6700 का टॉकटाइम व 450 दिन की वैधता, 1100 के रिचार्ज पर 1300 का टॉकटाइम व 365 दिन की वैधता, 550 के रिचार्ज पर 550 का टॉकटाइम व 180 दिन की वैधता तथा 220 के रिचार्ज पर 190 का टॉकटाइम व 60 दिन की वैधता मिलेगी। यह स्कीम 26 दिसम्बर तक लागू रहेगी। बीएसएनएल ने मोबाइल नम्बर पार्टिबिलिटी सेवा भी हरियाणा में 25 नवम्बर से लागू कर दी है। कम्पनी बीएसएनएल में आने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त टॉकटाइम व अनलिमिटेड इन्टरनेट के तौर पर बहुत ही आकर्षक ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ प्रथम रिचार्ज भी फ्री दिया जा रहा है जिसमें 100 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम व एक महिने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड फ्री मिलेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ उनके द्वारा चुने गए प्लान पर एक महिने के लिए रेंट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। उपभोक्ताओं को पीओआरटी लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नम्बर लिखकर 1900 पर एसएमएस भेजना होगा जिससे उन्हें 8 अंकों का एक पोर्टिंग कोड मिलेगा जिसे लेकर उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। उपभोक्ता को अधिकतम 7 दिनों में बीएसएनएल से उसी नम्बर पर सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी और इस पूरी प्रक्रिया में उपभोक्ता का मोबाइल केवल 2 घण्टों के लिए ही बन्द होगा जिसकी पूर्व सूचना एसएमएस द्वारा दी जाएगी।

प्रेमिका की चिता पर सता हुआ प्रेमी

रोड़ी-प्यार में पागल एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की मौत पर गम में इस कदर खो गया कि उसने प्रेमिका की चिता में जलकर खुद की जान दे दी। यह घटना रोड़ी में बीती रात हुई, लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है और मामले को पंचायत स्तर पर दबाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव रोड़ी में तीन दिन पूर्व एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जल गई थी। लड़की अस्पताल में भर्ती थी जहां गत दिवस उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गत दिवस मृतक लड़की का दाहसंस्कार कर दिया था। बताया गया है कि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। सूत्रों के अनुसार मूल रूप से जिला मानसा निवासी एक युवक रोड़ी में ही अपने ननिहाल में रह रहा था जो उसी लड़की से प्यार करता था जिसकी गत दिवस मौत हुई थी। जब परिजन लड़की का अंतिम संस्कार करके घर लौट आए तो देर रात मृतक का प्रेमी श्मशान में पहुंच गया। उसने आसपास से कुछ लकडिय़ां एकत्रित की और जलती चिता पर डाल दी। बाद में उसने अपने कपड़े उतारे, मोबाइल व बीड़ी भी निकालकर एक तरफ रख दी तथा जलती चिता में कूद गया। इसका पता उस समय लगा जब मृतक लड़की के परिजन रात को श्मशानघाट पर चिता संभालने गए। उन्होंने चिता के पास कपड़े, मोबाइल व बीड़ी पड़ी देखी तथा चिता में अधजला शव पड़ा देखा। बाद में कपड़ों व मोबाइल से युवक की पहचान हुई। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लड़की व लड़का पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। गांव की पंचायत भी जुट गई। पंचायत में कहा गया कि यह पूरा घटनाक्रम अकल्पनिय है और इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है, लिहाजा मामला पंचायत तक ही सीमित रहना चाहिए। इसी कारण इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई।
कोई शिकायत नहीं मिली है
रोड़ी पुलिस का कहना है कि उन्होंने भी यह सुना है कि गांव में एक युवक लड़की की चिता में कूदकर मर गया है मगर अभी तक थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP