Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
मोहाली टेस्ट: सचिन ने जड़ा अर्धशतक, भारत 252/4
चंडीगढ़, 3 अक्टूबर।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मोहाली टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना 57वां अर्धशतक पूरा करते हुए 64 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत की दीवार राहुल द्रविड़ 77 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। लंच तक सचिन तेंदुलकर व सुरेश रैना मैदान पर भारतीय पारी को संवारने में लगे हुए थे। आज आरंभ हुए मैच में भारत को पहला झटका नाइट वाचमैन के रूप में खेल रहे इशांत शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने 18 रनों के स्कोर पर बोलिंगर ने आऊट किया। इससे पहले कल आरंभ हुई भारतीय पारी को विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग व गौतम गंभीर ने धमाकेदार शुरूआत दी। टी-20 की तर्ज पर खेलते हुए विरेंद्र सहवाग ने केवल 54 गेंदों पर 59 रन ठोंक डाले। भारतीय टीम को पहला झटका जॉनसन ने गंभीर को 25 रन पर आऊट कर दिया। इसके बाद विरेंद्र सहवाग को भी जॉनसन ने अपना शिकार बनाया। बोलिंगर ने इशांत शर्मा व राहुल द्रविड़ का विकेट उखाड़ा। समाचार लिखे जाने तक सचिन तेंदुलकर 64 व सुरेश रैना 26 रन बनाकर खेल रहे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें