मंडी आदमपुर, 3 अक्टूबर।अनाज मंडी स्थित युवा इनेलो हलका प्रधान रामप्रसाद गढ़वाल के नेतृत्व में आज युवा इनेलो की कार्यकारिणी का गठन किया गया। गठन के तहत प्रेम बालसमंद को वरिष्ठ उपप्रधान, जयदेव चौधरीवाली को प्रधान महासचिव, राजेंद्र सारंगपुर को प्रचार सचिव, रमेश कालीरावण को कोषाध्यक्ष जबकि सुभाष सुंडावास, संदीप जाखोद, रमेश बेरवाल, सुभाष दावां, मोहनलाल सदलपुर, सुनील काजलां, कुलदीप नंबरदार, नरेन वर्मा कोहली, रवि सिवाच, सुरेश बिश्नोई को उपप्रधान, देवेंद्र वकील, भीम जाखड़, सुरेश फगेडिय़ा, विक्रम बैंदा, प्रदीप डूडी, मंजीत बैनीवाल, सुरेंद्र भांभू, संजीव गोदारा, धर्मचंद बालसमंद, रामकुमार बांडाहेड़ी को महासचिव, बंसीलाल सिंवर, सुभाष कस्वां, बलजीत मलिक, राजेश ठसका, कृष्ण बैनीवाल, नरेश तेलनवाली, रामप्रसाद पूनियां, पूर्ण दड़ौली, सरजीत आदमपुर को सचिव व कुलदीप कुतियांवाली, रमेश न्यौली खुर्द, रामसिंह सीसवाल, शमशेर ढाका जगाण, आनंद बगला, सुरजीत कस्वां, कर्मवीर बैनीवाल, राहुल डाबला, रोहताश काबरेल, रामेश्वर जांगड़ा मलापुर को सहसचिव नियुक्त किया गया है। गढ़वाल ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ.अजय चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह, युवा प्रदेश प्रभारी उमेद लोहान, युवा जिलाध्यक्ष अजय बडाला व वरिष्ठ नेता रमेश गोदारा से विचार-विमर्श के बाद किया गया है।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
युवा इनेलो आदमपुर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
लेबल:
मंडी आदमपुर,
ajay singh choutala,
dabwali news,
inld
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें