कालांवाली, 3 अक्टूबर।गांव पीपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। अभी तक यह पूरा मामला रहस्य बना हुआ है। कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि हत्याकांड को सुलझाने के लिए कालांवाली पुलिस के साथ ही सीआईए सिरसा की टीम भी जुटी हुई है। पुलिस की कई टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रवाना की गई है और संभावित लोगों व ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उनका कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व गांव पीपली में मां व उसके तीन जवान बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। चारों की अपनी-अपनी चारपाई पर मृत पाए गए थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें