बड़ागुढ़ा, 3 अक्टूबर ।रसोई गैस सिलेंडर समय पर ना मिलने के कारण गांव बप्पां के ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत तीन सप्ताह से से ग्रामीणों को गैस सिलेंडरों की सप्लाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि निर्धारित समय व स्थान पर वे अपने सिलेंडर लेकर पहुंच जाते हैं, लेकिन एजेंसी की गाड़ी सिलेंडरों की आपूर्ति लेकर नहीं आती। उन्होंने बताया कि वे अपने काम आदि छोड़कर कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन पूरा दिन इंतजार करने के बावजूद उन्हें सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाए जाते। ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसी संचालकों से बात की जाती है तो वे गांव में ही सप्लाई देने की बात करते हैं, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही। गांव बड़ागुढ़ा के ग्रामीण तो सिलेंडर न मिलने से गत दिवस उपभोक्ता भड़क उठे ओर उन्होंने गैस एजेन्सी के खिलाफ प्रदशर््न कर नारेबाजी भी की और आरोप लगाया की गैस की तंगी जानबूझकर दिखाई जा रही है, जबकि ट्राली चालक कुछ लोगों से सांठगांठ कर कालाबाजारी का धंधा करते हैं। इस बारे में जब गैस एजेन्सी के मालिक भूपेन्द्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले जाट आरक्षण मुद्दे पर हुए कांड तथा उसके बाद अयोध्या फैसला आने के दृष्टिगत सप्लाई नहंी हो पाई, लेकिन अब हालात सामन्य हैं तथा जल्द से जल्द गांवों में सही समय पर सप्लाई दे दी जाएगी।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें