ऐलनाबाद 3 अक्टूबर। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को यहां के ममेरां रोड़ बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न विद्यालयों से आई करीब 32 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी चौ. कनीराम सहू थे, जबकि आरआर मैमोरियल कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन की निदेशिका सविता सिहाग, शुभम कॉटन मिल्स के निदेशक विनोद गर्ग, हुमायूंखेड़ा के नंबरदार ओप्रकाश डोडा, भूरटवाला के सरपंच सुरेंद्रसिंह खोड, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष मदनलाल गर्ग विशिष्टातिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री (स्थायी प्रकल्प) डॉ. घनश्याम शर्मा ने की। कार्यक्रम में बच्चों की टीमों ने विभिन्न प्रकार की भारतीय वेष-भूषा में सामूहिक रुप से राष्ट्रभक्ति गीत गाकर ऐसा समां बांधा की वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो उठा। मंच संचालन प्रकल्प प्रमुख बलवंत सहारण तथा जीयालाल ने किया। यह पहला अवसर है जब ऐलनाबाद जैसे छोटे शहर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यहां से विजेता रहने वाली टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता अवसर पर रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर, नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रबंधन मंडल के चेयरमैन राजेंद्रसिंह सिद्धू, सेवानिवृत नायब तहसीलदार स्वार्थराम, मंगतराम हिसारिया सहित शहर के सैकड़ों गणमान्यजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बठिंडा (पंजाब) के सुनीलकुमार, करनाल की अंजु शर्मा व पानीपत के रोहित सहगल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें