चंडीगढ़, 3 अक्टूबर।बीएड दाखिले में यदि कोई भी कालेज छात्रों से ज्यादा फीस वसूल करता है या दाखिला देने से मना करता है तो छात्र 9 अक्टूबर तक आईसीआईसीआई बैंक अथवा एक्सिस बैंक के माध्यम से अपनी फीस सीधे प्रिंसीपल, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजुकेशन के नाम जमा करवा सकता है। फीस जमा होने के पश्चात छात्रों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कालेजों को भेज दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट उन महाविद्यालयों से जांच करवा सके। केयूके के प्रवक्ता ने बताया कि द्वितीय काऊंसलिंग में जिन छात्रों को अलाटमेंट लैटर मिलेंगे उनमें यह भी लिखा होगा कि यदि कोई कॉलेज छात्रों से ज्यादा फीस मांगता है और विश्वविद्यालय चार्जिज लेने से मना करता है तो छात्र विश्वविद्यालय के नाम लिखित शिकायत दर्ज करवाकर अपनी फीस आईसीआईसीआई बैंक अथवा एक्सिस बैंक के माध्यम से सीधे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में जमा करवा सकता है, बाद में उनकी शिकायत की सूचना डीन ऑफ कालेज, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा डीन कॉलेज डिवैलपमेंट कौंसिल,रोहतक विश्वविद्यालय को भेज दी जाएगी तथा छात्रों को भी आगे की कार्यवाही की जानकारी फोन पर या एसएमएस पर कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें