सिरसा, 3 अक्टूबर। कुरूक्षेत्र में आज आयोजित सर्वपितृ श्रद्धांजलि समारोह व पंजाबी महाकुंभ में भाग लेने के लिए आज हजारों की संख्या में पंजाबी समुदाय के सदस्य कुरूक्षेत्र की ओर रवाना हुए। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी चौपड़ा, स्वामी धर्मदेव ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस मौके पर मदनलाल खुराना ने कहा कि अपने पुरखों को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा अवसर समुदाय के सदस्यों को फिर कभी नहीं मिल पाएगा इसलिए सभी पंजाबी समुदाय के सभी लोगों को आज कुरूक्षेत्र में आयोजित समारोह में भाग लेना चाहिए। दल की अगुवाई इकाई अध्यक्ष अश्वनी बठला ने की। इस दल के साथ समिति के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेहता, प्रदीप सचदेवा, महासचिव राजेश मेहता, समिति की युवा इकाई के अध्यक्ष भीम भुड्डी, महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश आहूजा ने भी अपने सैकड़ों सदस्यों की अगुवाई की। स्थानीय ताऊ देवी लाल पार्क से रवाना हुए इस विशाल जत्थे में जिला के रनिया, ऐलनाबाद ओर डबवाली से आए पंजाबी समाज के लोगों ने कुरूक्षेत्र में पंजाबी धाम बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सर्वपितृ महासभा व पंजाबी महाकुंभ में भाग लेने के लिए दल रवाना
लेबल:
पंजाबी महाकुंभ,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें