भादरा,3 अक्टूबर।भिरानी थाना में गत 23सितम्बर को घर से लापता एक युवक सुमन गोस्वामी का शव नहर से प्राप्त किया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने गांव झांसल रोही में अमरसिंह ब्रांच में झाडिय़ों में एक शव की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्त लापता युवक सुमन पुत्र प्रह्लाद गोस्वामी के रूप में की गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार शव मिलने पर मृतक के भाई सुरेश ने झांसल निवासी अनिल नायक, बुधराम शर्मा, लालचंद महला, चरणसिंह कुम्हार, बुधराम जाटा व अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया। सुरेश ने आशंका जताई कि उसका भाई एक लड़की से प्रेम करता था, जिसकी वजह से उपरोक्त आरोपी सुमन को उठाकर ले गए और लाठियों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर शव नहर में फैंक दिया।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें