आदमपुर, 3 अक्टूबर। आदमपुर की बोगा मंडी से होते हुए मेन बाजार तक बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन का कार्य अधर में लटक जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा पिछले 15 दिनों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य बंद किया हुआ है। यहां के निवासी शिव कुमार, भागीरथ, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, गौतम अग्रवाल, पवन जैन, अमित, गोविंद कुमार, अश्विनी, राजेंद्र कुमार ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए पहले तो सड़क को तोड़ दिया गया। अब उसमें मिट्टी की भर्ती तक नहीं करवाई गई है। सड़क के कटे होने के कारण यहां से वाहनों का आवागमन रूक गया है तथा दुघर्टना का भय बना हुआ है। इन्होंने बताया कि बोगा मंडी के कई घरों में इस पाइप लाइन बिछाने के चलते पेयजल की सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है। यहां के निवासियों ने जिला प्रशासन से इस संबंध में समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं ठेकेदार ने बताया कि पीछे से पाइपें नहीं आने के कारण कार्य में देरी हो रही है। अब उम्मीद है कि शीघ्र ही पाइप आ जाएगी। इसके बाद युद्धस्तर पर कार्य चलाकर काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें