पनिहारी- बाबा चन्नू शहीद महाराज की मजार पर हर वर्ष की तरह इस बार भी नेजाडेला की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में ओपन कबड्डी टूर्नामैंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में झंडाकलां की टीम ने प्रथम व नेजाडेला कलां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम को 9 हजार व उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए का पुरस्कार कमेटी प्रधान व पूर्व सरपंच जोगिंद्र सिंह, होशियार सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच इंद्रलाल, पंच जोगिंद्र सिंह, राजेंद्र, जग्गा नम्बरदार, खजानचंद, मनजीत, बलकार सिंह, आनंद फुटेला आदि गणमान्य लोगों द्वारा दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें