आदमपुर, 3 अक्टूबर। आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयप्रकाश ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान हलके के कई गांवों के लोगों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी जिस पर पूर्व सांसद ने इस समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि आदमपुर में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा यह विकास आगे भी जारी रहेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि आदमपुर में सिर्फ कांग्रेस की ही चौधर रहेगी अगर कुलदीप व चौटाला की चली तो वे राजनीति से संयास ले लेंगे। आदमपुर हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी कांग्रेस का गढ़ रहेगा। इस अवसर पर भूपेंद्र कासनिया, सरजीत सिंह, कृष्ण खारिया, मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें