IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 25 मार्च 2010

गूंगी लड़की से छेड़छाड़

औढ़ां-गांव खाईशेरगढ़ में एक नाबालिग गूंगी लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। ओढ़ां पुलिस ने लड़की के पिता बलबीर राम की शिकायत पर उसी गांव के रवींद्र कुमार पुत्र महावीर के खिलाफ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बलबीर राम ने अपने बयान में बताया कि उसकी 15 वर्षीय लड़की विनोद कुमारी जो कि बोल नहीं सकती वो अपनी छोटी बहन मलकीत कौर के साथ घास लेने गई थी। जब वो घास काट रही थी तो सरसों के खेत से निकलकर रवींद्र उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और विनोद कुमारी का हाथ पकड़कर उसे सरसों के खेत में ले जाने लगा कि उसकी छोटी बहन मलकीत ने देख लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी खेत वाले किसान मदन लाल व उसके साथी भागकर आए तो उन्हें देखकर रवींद्र कुमार फरार हो गया। दोनों बहनों ने घर आकर यह बात अपने माता पिता को बताई तथा उसके पिता ने ओढ़ां थाना में आकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। इस विषय में पूछे जाने पर राजमल एसआई ने बताया कि रवींद्र की तलाश जारी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाई ने बहन पर गोली चलाई

डबवाली-गांव गिदडख़ेड़ा में एक भाई ने गोली चला कर अपनी बहन को घायल कर दिया। जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया।
घायल 26 वर्षीय शुगना देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी जण्डवाला बिश्नोइयां ने बताया कि उसकी ननद 25 वर्षीय राज बाला गांव गिदडख़ेड़ा में उसके भाई धर्मपाल के साथ शादीशुदा है। मंगलवार की रात को धर्मपाल और राजबाला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसकी सूचना पाकर वह तथा उसका पति राजेन्द्र कुमार गांव गिदड़खेड़ा बुधवार सुबह पहुंच गये।
उन्होंने धर्मपाल को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्से में आये धर्मपाल ने अपने माता-पिता पर ईंटें फेंकी और बाद में मकान की छत पर चढ़ गया और पिस्तौल से फायर कर दिया। पिस्तौल की गोली से निकले छर्रे उसकी छाती और आंख के निचले भाग पर लगे।
इस संबंध में चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई सूरजभान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रहे हैं।
इस सन्दर्भ में घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने बताया कि शुगना देवी के छर्रा लगा है या नहीं इसको जानने के लिए पीडि़ता का स्वेब लेकर मधुबन प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है।

बुधवार, 24 मार्च 2010

प्लॉटों एवं खाली भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में अब पीडि़तो ने एकजुट होना शुरू किया

डबवाली- डबवाली में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा प्लॉटों एवं खाली भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों के विरोध में अब पीडि़तो ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। बीती रात हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अवास पर उन लोगों ने एक बैठक की, जिनके खाली पड़े प्लॉटों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। बैठक में अवैध कब्जे करने वालों के खिलॉफ आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी माह की 15 तारीख को पुन: एक बैठक का आयोजन कर प्लॉट बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाऐगा तथा भू - माफिया का पर्दाफाश किया जाऐगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में श्री कपूर ने बताया कि इन तथाकथित भू-माफिया द्वारा डबवाली गांव, शिव नगर, प्रेम नगर व धालीवाल नगर में अवैध कब्जे किए गए हैं तथा इस सन्दर्भ में उन्होंने उपायुक्त सिरसा को एक पत्र भी लिखा है।

अवैध सम्बन्धों के चलते हुए आपसी झगड़े में 60 वर्षीय महिला घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव मसीतां में बीते दिवस देर रात्रि अवैध सम्बन्धों के चलते हुए आपसी झगड़े में 60 वर्षीय महिला के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे घायलावस्था में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचाराधीन महिला मथारी देवी ने बताया कि वह गांव मसीतां की निवासी है तथा संयुक्त परिवार में रहती है। उसके दो भतीजे मदन लाल एवं गुगन राम पुत्रान पाली राम हैं, दोनों इसी परिवार का हिस्सा हैं। गुगन राम विवाहित है तथा मानसिक तौर पर परेशानी के चलते कुछ समय से अस्वस्थ रहता है। जिसके चलते उसकी पत्नी सरोज के उसके दूसरे भतीजे 25 वर्षीय मदन लाल के साथ तथाकथित अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गए हैं। बीते दिवस जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताते हुए मदन लाल को समझाना चाहा। इससे क्षुब्ध मदन लाल, उसकी माता कलावन्ती एवं गुगन राम की पत्नी सरोज ने वहां पर पड़ी एक लाठी उसके सिर पर दे मारी तथा उसे घायल कर दिया। मारपीट का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तथा उसे इनके चंगुल से छुड़ाकर उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।

मोटरसाईकल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल

डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूमवाली के निकट हुए बाईक व टैम्पू के मध्य एक सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि टैम्पू पर सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा संस्था के सदस्य तुरन्त ऐम्बूलैंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात हादसे में घायल 25 वर्षीय अमीं लाल पुत्र भगवान दास निवासी जैतो की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे बठिण्डा रैफर कर दिया। इस हादसे में अन्य घायलों की पहचान सोनू पुत्र दर्शन सिंह एवं बनवारी लाल के तौर पर हुई है, शेष घायलों के विषय में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। इसी सड़क मार्ग पर देर सायं हुए एक अन्य हादसे में दो स्कूटर सवार युवक घायल हो गए। जिनकी पहचान जिम्मी व रिशु पुत्रान बलविन्द्र सिंह वार्ड नम्बर 11 डबवाली निवासी के रूप में हुई है।

सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

डबवाली(सुखपाल) -डबवाली-मलोट सड़क मार्ग पर यहां से 8 किलोमीटर दूर स्थित गांव मैहना के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक कैंटर दिल्ली से फरूट व सब्जी लेकर कोटकपूरा के लिए चला था तथा उन्होंने यह फरूट व सब्जी मलोट, मुक्तसर व कोटकपूरा उतारनी थी कि गांव मैहना के निकट मलोट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप कैंटर व ट्रक की साईडें बिल्कुल खत्म हो गई। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन विजय कुमार पुत्र चिमन लाल निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह कैंटर का मालिक है तथा जब यह हादसा हुआ तब वह तथा सुनील पुत्र हन्स राज कैंटर में ही सो रहे थे। उक्त सड़क हादसे में 19 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र गुरनैब सिंह निवासी तपा मण्डी तहसील बरनाला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के अध्यक्ष आरके नीना ऐम्बूलैंस लेकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए बठिण्डा रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर लम्बी पुलिस भी पहुंच गई तथा वह हादसे की जांच कर रही है।

मंगलवार, 23 मार्च 2010

हरियाणा के किसी भी सरकारी स्कूल में पंजाबी पढऩे वाले कम से कम दस विद्यार्थियों पर पंजाबी अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी।--हुड्डा

डबवाली 23 मार्च। हरियाणा के किसी भी सरकारी स्कूल में पंजाबी पढऩे वाले कम से कम दस विद्यार्थियों पर पंजाबी अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज डबवाली में पत्रकारों से कही। श्री हुड्डा डा. केवी सिंह के सुपुत्र श्री अमित सिहाग की शादी में शिरकत करने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है इसलिए भाषा को प्रदेश में पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन से संबंधित प्रश्र के जवाब में कहा कि कमीशन की रिपोर्ट का अध्ययन करने पश्चात ही सरकार द्वारा लोगों की भावनाओं के अनुरुप निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व बिजली सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए चार मैडीकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। ये मैडीकल कॉलेज करनाल, खानपूर, फरीदाबाद व मेवात में बनाए जाएंगे। इसके अलावा राज्य के कई अस्पतालों को अपग्रेड भी किया जा रहा है और कई अस्पतालों में सुपर स्पैशलिटी की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार द्वारा स्वास्थय सेवाओं के बजट में रिकॉर्ड बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों प्रदेश में 500 से भी अधिक डॉक्टरों की भर्ती की गई है। डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया अभी भी जारी है। जरुरत के अनुसार सरकार द्वारा डॉक्टरों के सभी पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि डबवाली अग्रि कांड से पीडि़त व्यक्तियों को शीघ्र वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने सिरसा के ट्रामा सैंटर में न्यूरो सर्जन की नियुक्ति के मामले में कहा कि जब भी सरकार को न्यूरों सर्जन उपलब्ध होगा तभी ट्रामा सैंटर में नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को भविष्य में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रकार के ढांचागत व्यवस्था तैयार की गई है। प्रदेश में कई जगह थर्मलों के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ये कार्य पूरा होने के पश्चात लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। पिछले दिनो भी प्रदेश में बिजली की कमी होने के कारण आठ से साढ़े आठ रुपए प्रति यूनिट की दर से दूसरे प्रदेशों से महंगी बिजली खरीद कर प्रदेश के लोगों को उपलब्ध करवाई गई। आगे भी कृषि के लिए बिजली की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक अप्रैल से शुरु होने वाली गेहूं खरीद के सरकार व प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है और प्रदेश की मंडियों में गेहूं उठान व खरीद से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसानों के उत्पाद का मूल्य भी निश्चित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने गत दिनों विधानसभा में पेश हुए बजट के बारे में कहा कि प्रदेश का विकासकारी बजट है और बजट में सभी वर्गों के कल्याण का ध्यान रखा गया है। बजट सत्र में विपक्ष की भूमिका से संबंधित पूछे गए प्रश्र के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने इस बजट सत्र में कोई भी रचनात्मक सुझाव नहीं दिया। विपक्ष का पूरे बजट सत्र के दौरान गैर जिम्मेदराना रवैया रहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव एक मामले में नहीं बल्कि तीन अलग-अलग मामलों में लाया गया।
उन्होंने पंचायत चुनाव से संबंधित एक प्रश्र के उत्तर में कहा कि प्रदेश में पहले पंचायतों के और फिर नगरपरिषदों और नगर निकायों के चुनाव करवाए जाएंगे। इन चुनाव के लिए मतदाता सूचियां तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री संपत्त सिंह, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, मनीराम केहरवाला, पूर्व सांसद डा. सुशील कुमार इंदौरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शुक्रवार, 19 मार्च 2010

सरकार की लापरवाही के कारण सरकारी स्कूलो का स्तर शून्य

55 वर्ष पुर्व बने विद्यालय को आजतक अपगे्रड नही किया गया है

डबवाली- प्रदेश में जहां प्राइवेट स्कूलो की संख्या लगातार बढती जा रही है वहीं सरकार की लापरवाही के कारण सरकारी स्कूलो का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है। सरकार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर लाखों रूपया पानी की तरह बहा रही है लेकिन अब तक इसका परिणाम शून्य ही कहा जा सकता है उदाहरण के लिए डबवाली शहर के पश्चिम में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला न.1 में आधुनिक शिक्षा के नाम पर किसी प्रकार का विकास नही किया गया। आज से करीब 55 वर्ष पुर्व बने इस विद्यालय को आजतक अपगे्रड नही किया गया है लेकिन इस विद्यालल के वर्षो बाद बने कालेानी रोड़ पर स्थित विद्यालय नं. 3 को अपगे्रड किया जा चुका है जिससे राजकीय विद्यालय नं. 1 में पढने वाले बच्चों के अभिवावको में रोष पाया जा रहा है।
विद्यालय में पढने वाले छात्रों के अभिवावकों युद्धवीर रगीला , विजय खन्नगवाल , श्रिडी राम बागडी , अशोक कुमार, मदन लाल, कृष्ण लाल,विजय कुमार, जगदीश राय, कन्हिया लाल, औम प्रकाश व अन्य ने बताया कि इस विद्यालय में 450 के करीब छात्र है जोकि सौ प्रतिशत अनसुचित जाति से सम्बधित है। उन्होने बताया कि विद्यालय में सबसे पहले छ: सात कमरे थे, जिनकी स्थिति बाद में बने अन्य कमरो से बेहतर है क्याकि इन कमरो को बनाने में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री इस्तेमाल के कारण यहां चार दिवारी होते हुऐ भी ना के बराबर है।
इस स्कूल में चौकीदार के ना होने से यहों पर शरारती तत्वों व आशिक मिजाज युवकों का जमावड़ा लगा रहता है और जिसके कारण स्कूल में काफी बार चोरी भी हो चुकी है और ना ही इस विद्यालय में सफाईकर्मचारी की नियूक्ति की गई है जिसके कारण स्कूल की सफाई बच्चों से करवाई जाती है, इस स्कूल में कबीर बस्ती व भाटी कलोनी (पजंाब) डिस्पोजल ऐरिया व अन्य कई वार्डो के बच्चे पढने लिए आते है जो इस स्कूल से काफी दुरी पर पडते है बच्चों के अभिवावको ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर यह आरोप लगाया है कि इस विद्यालय से जानबूझ कर भेदभाव किया जा रहा है इस लिए इसे अभी तक अपग्रेड नही किया गया। उन्होने बताया कि इस विद्यालय से पांचवी कक्षा उर्तीण करने के उपरातं अधिकाश बच्चे अपनी पढाई बीच में छोडने पर मजबुर हो जाते है क्योकि उसके बाद दुसरे विद्यालय उनके क्षेत्र से काफी दुरी पर है और प्राईवेट स्कूल में पढने हेतु भारी भडकम फीस जमा करवाने में असमर्थ है ,उन्होने हरियाणा सरकार व उच्च अधिकारियों से मांग की है कि राजकीय प्राथमिक पाठशला नं. 1 को अपग्रेड कर अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि इस विद्यालय में पढने वाले बच्चो व अभिवावकों को परेशानी ना झेलनी पडे।

डेरा प्रेमियों ने गांव दिवानखेडा में गलियों की सफाई की

डबवाली- डेरा प्रेमियों के द्वारा चलाऐ गऐ सफाई अभियान के तहत उपमण्डल के गांव दिवानखेडा में गलियों की सफाई कर एक नेक कार्य किया है इस सफाई अभियान में गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई व डेरा प्रेमी कृष्ण कुमारश् प्रीतम दास, बिमला देवी, लक्ष्मण दास, पोखर दास विश्रोई, जसकरण सिह व गांव के गांववासियों ने बढ-चढ के हिस्सा लिया। गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई ने बताया कि डेरा प्रमियों ने पुरे गांव की सफाई कर एक नेक कार्य किया जिससे गांव की महिलाऔ व पुरूषों को अपने गांव कों साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया है। जिला सिरसा से आए नगरपालिक कर्मचारियों ने इस नेक कार्य की प्रशन्सा की है। गांव की महिलाऔ व पुरूषों ने गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई को यह विश्वास दिलवाया है कि वह अपने गांव को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करेगें।

मंहगाई के विरोध में भाजपा का हस्ताक्षर अभियान कल

डबवाली-देश और प्रदेश में बढ़ रही कमरतोड़ मंहगाई के विरोध में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत कल भाजपा की डबवाली इकाई भी जिलाध्यक्षा रेणू शर्मा की अगुवाई में स्थानीय बस स्टैण्ड से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी। यह जानकारी देते हुये मण्डल महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना ने बताया उक्त फैंसला व्यापार प्रकोष्ठ डबवाली के प्रधान प्रवेश घई के प्रतिष्ठान पर आज सुबह सम्पन्न हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। इस बैठक में डबवाली भाजपा प्रभारी सतीश जग्गा, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रभारी एस.डी.कपूर, जिला सचिव दाता राम, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपप्रधान हेम राज बांसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता मन्नु राम शर्मा, नरेश बागड़ी, कृष्ण किनीया, देस राज सेठी, कृष्ण ग्रोवर, नन्द लाल, जंगीर सिंह, पूर्ण चन्द सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार, 18 मार्च 2010

युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

डबवाली- उपमण्डल के गांव शेरगढ़ में आर्थिक तंगी व मानसिक परेशानी के चलते 40 वर्षीय युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: 11 बजे के करीब हनुमानगढ़ से डबवाली आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर 40 वर्षीय युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौंकी के एएसआई इकबाल सिंह एवं डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए तथा शव की पहचान हेतु रेलवे पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्र के लोगों को सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों में वडिंग़ खेड़ा के सरपंच गुड्डू सिंह ने मृतक की पहचान अपने भतीजे बसन्त सिंह पुत्र जग्गा सिंह के रूप में की तथा बताया कि मृतक आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तौर पर परेशान रहता था तथा इसी वजह के कारण पांच माह पूर्व मृतक की पत्नी भी अपने दो बच्चों को छोड़ कर कहीं चली गई थी। गुड्डू सिंह के बयान पर रेलवे पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का सिविल हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Change in the minds of the bureaucracy to take academicians in confidence for the missionary mode -- (Dr.) M.M.Goel

Dabwali- “To provide life insurance for the future of Haryana through education with efficiency, sufficiency and equity, the enhanced allocation of Rs 5946.29 crore is the commitment for inclusive growth but calls for change in the minds of the bureaucracy to take academicians in confidence for the missionary mode of the drastic changes in the system , time and again which is essential for smooth sailing of educational reforms without any agitations from the vested interests” opined Professor (Dr.) M.M.Goel Chairman, Dept. of Economics, Kurukshetra University , Kurukshetra here today. He was delivering the extension lecture at D.A.V. College for Girls on the topic ‘ Haryana Budget 2010-11: An Academic Response”. To enhance sugarcane production in Haryana, the proposal of a technology mission on sugarcane is alright along with enhanced cane prices for early, mid and late varieties to Rs 210, Rs 205 and Rs 200 per quintal for the crushing season of 2010-11 but we need to announce procurement price by all the sugar mills in advance instead of announcing the so called bonus which has no meaning and rationale being done separately causing heart burning among the sugarcane growers. In general, there is a strong case for announcing procurement prices by all the agencies including Commission on Agriculture Costs & Prices( CACP) in addition to Minimum Support Prices (MSPs) for various products as used to be the practice earlier in old good days for buffer stocks by the FCI etc. To create road map for sustainable inclusive growth in agriculture sector, we need to be pragmatic in replacing lip service to the farmers by concrete plan of action, said Professor Goel who is the convener intellectual Cell of Haryana Pradesh Congress Committee. The target of making Haryana a power surplus state appears to be ambitious without public cooperation who needs to adopt zero tolerance against power theft inspite of the augmentation and up gradation of the transmission network with doubling the availability to all the sectors of the economy through 20.6 percent increase in the resource allocation of Rs. 4642.71 crore during 2010-11,believes Professor Goel To ensure intra- generation and inter- generation spatial equity, the express corridor in PPP mode with a mixed model of Build Operate & Transfer(BOT) (Toll) and BOT (Annuity) deserve a pat on the back of the congress leadership under Ch. Bhupinder Singh Hooda who needs time to relook the HUDA for Haryana Rural Development Authority (HRDA) for removing regional imbalances in the State, said Professor Goel.

Earlier Dr.Meenu Jain HOD economics introduced & welcomed Professor Goel. Ms Anita Moudgil, Ms Suman Sidhu and Mr. Kapil Batra were present on the occasion.



वाटर वक्र्स की डिग्गी से साथ लगती ढाणी वासियों द्वारा स्प्रे की खाली टैंकी से पानी भरने पर गांव वासियों में रोष

डबवाली- उपमण्डल के गांवसुकेरा खेड़ा में वाटर वक्र्स की डिग्गी से साथ लगती ढाणी वासियों द्वारा स्प्रे की खाली टैंकी से पानी भरने पर गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है। गांव के सरपंच औम प्रकाश पूर्व सरपंच पवन कुमार मैहता, तोता राम व अन्य गांव वासियों ने बताया कि वाटर वक्र्स के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते साथ लगती ढाणी के वासी ने स्प्रे की खाली टैंकी से वाटर वक्र्स की डिग्गी से सीधे पानी भरा है तथा इसी डिग्गी से पूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है। उन्होंने शंका व्यक्त की कि टैंकी का पानी जहरीला हो गया है। गांव के सरपंच औम प्रकाश द्वारा चौटाला चौकी में शिकायत दर्ज करवाने उपरान्त वहां से पहुंची पुलिस टीम ने उपरोक्त डिग्गी से पानी का सैम्पल लेकर फरीदाबाद भेजा गया है तथा पानी की सप्लाई बन्द करवा दी। गांववासियों ने वाटर वक्र्स के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वे अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। जब इस बारे में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तिलक राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साथ लगती ढाणी के लोग यहां पर पानी भरने आते रहते हैं। जबकि गांववासियों ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को वाटर वक्र्स के अन्दर बनी डिग्गी से पानी भरने न दिया जाए तथा पानी सिर्फ बाहर लगी टूटी से ही भरने दिया जाए। उधर जब इस बारे वाटर वक्र्स के जेई राजेन्द्र ग्रोवर से पूछा गया तो उन्होंने इस शिकायत को सिरे से नकारते हुए झूठा बताया तथा यह भी माना की ढाणी के लोग वाटर वक्र्स की डिग्गियों से सीधे पानी भरते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी को भी ऐसा नहीं करने दिया जाऐगा।


तूड़ी से भरी ट्राली पलटने से दो युवकों के घायल

डबवाली -पंजाब क्षेत्र के गांव लम्बी में तूड़ी से भरी ट्राली पलटने से दो युवकों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक उपमण्डल के गांव मसीतां निवासी 35 वर्षीय भगवान दास पुत्र बहादर राम तथा 25 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र बसन्त लाल गांव लम्बी से तूड़ी की ट्राली लेकर अपने गांव मसीतां आ रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप तूड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई तथा दोनों युवक नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने उठाकर उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।

वृष्ठ नागरिकों को पूर्ण सम्मान देने की मांग की है। -- डॉ. आर्य

डबवाली- डीएवी कॉलेज गिद्दड़बाह के पूर्व पुस्कालयाध्यक्ष, राष्ट्रीय वैदिक शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष, केरल वैदिक मिशन के महामन्त्री व पत्रकार डॉ. अशोक आर्य ने मुख्यमन्त्री हरियाणा चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के वृष्ठ नागरिकों के सम्मान को बढ़ाने के लिए की गई घोषणाओं को पूर्ण करने में प्रशासन के बाधक होने की शिकायत करते हुए प्रशासन को सचेत कर वृष्ठ नागरिकों को पूर्ण सम्मान देने की मांग की है। डॉ. आर्य ने पत्र में लिखा है कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सम्मानित करते हुए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हरियाणा सरकार की बसों में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्र आवश्यक कहा गया था तथा इस आश्य से वृष्ठ नागरिकों ने पहचान पत्र बनाने की मांग की थी। इस आधार पर स्थानीय प्रशासन ने सभी वृष्ठ नागरिकों के पहचान पत्र बनाने के लिए विगत वर्ष जनवरी माह में प्रार्थना पत्र फोटो सहित लिए थे, परन्तु तेरह महीने बीत जाने के पश्चात भी पहचान पत्र नहीं बन पाए। यह सब वृष्ठ नागरिकों के साथ एक मजाक नहीं तो ओर क्या है। डॉ. आर्य ने कहा कि शायद अब तक तो उपरोक्त प्रार्थना पत्र रद्दी की टोकरी की भेंट चढ़ गए होंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार का सम्मान वृष्ठ नागरिकों का करना है तो ऐसी बेहूदा घोषणाओं का क्या लाभ। डॉ. आर्य ने मुख्यमन्त्री हरियाणा से मांग की है कि वह अपनी की गई घोषणा को पूर्ण करने के लिए प्रशासन पर नकेल कसें तथा इसकी जांच करावें कि स्थानीय प्रशासन ने उन प्रार्थना पत्रों का क्या किया जो प्रार्थना पत्र फोटो सहित लिए थे। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषी को समुचित दण्ड दिया जाए तथा यहां के सभी वृष्ठ नागरिकों को तत्काल पहचान पत्र बनवा कर देने का आदेश दिया जाए।

जिन खेलों के द्वारा भारत की पहचान थी वह अब खोती जा रही है।

हॉकी,खो-खो एवं कबड्डी ऐसे खेल
डबवाली - स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत डीसी सुरेश गोल्डमैडलिस्ट एवं उनके सहयोगी मन्जू नाथ ने कूका समाज के सम्माननीय व्यक्ति समाजसेवी सतनाम सिंह नामधारी के निवास पर आज प्रात: पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। वे राजस्थान के जोधपुर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर द्वारा आयोजित 21वीं अखिल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर वापिस लोट रहे थे। श्री सुरेश ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन खेलों के द्वारा भारत की पहचान थी वह अब खोती जा रही है। उन्होंने कहा कि हॉकी, खो-खो एवं कबड्डी ऐसे खेल थे। जिससे भारत की पहचान पूरे विश्व में थी तथा भारत हॉकी व कबड्डी के लिए जाना जाता था परन्तु आजकल क्रिकेट के बुखार ने इन खेलों के अस्तित्व को नगण्य कर दिया है। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि वे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कबड्डी में भारत के लिए 6 गोल्ड मैडल तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए 8 गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट में थोड़ी सी उपलब्धी के लिए खिलाडिय़ों को पद्मश्री से नवाजा जाता है तथा जाता रहा है तथा कबड्डी के खिलाडिय़ों को केवल अर्जुन पुरस्कार देकर केन्द्र सरकार अपना पल्ला झाड़ लेती है। उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल मात्र 45 मिनट का होता है तथा इससे शरीर के प्रत्येक अंग का व्ययाम होने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने बताया कि उनके अनुज बीसी सुरेश भी कबड्डी के खिलाड़ी हैं तथा वे भी भारत के लिए खेल रहे हैं। इस अवसर पर बहादुर सिंह कूका, एकओंकार सिंह नामधारी उपस्थित थे।

शनिवार, 13 मार्च 2010

सड़क हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत

पिता गंभीर रूप से घायल
डबवाली (सुखपाल ) उपमण्डल के गांव गोरीवाला के समीप मोटरसाईकिल व कार की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डल के गांव रत्ताखेड़ा निवासी राजा राम पुत्र मुन्शी राम अपने मोटरसाईकल द्वारा अपने 14 वर्षीय अनिल के साथ बिज्जुवाली से अपने गांव रत्ताखेड़ा आ रहा था कि गांव गोरीवाला की तरफ से तेज गति से आ रही कार से आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसके फलस्वरूप दोनों बाप-बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपरोक्त सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा दुर्घटना में घायल हुए बाप-बेटे को उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने 14 वर्षीय युवक अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया तथा मृतक अनिल का शव भी पोस्टमार्टम हेतु सिरसा भिजवाया गया है। उपरोक्त सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ट्रक्टर पलटने से चालक घायल

डबवाली (सुदेश आर्य )स्थानीय मलोट रोड़ पर स्थित हरियाणा-पंजाब सीमा पर लगे पुलिस नाका के समीप नरमे से भरी टै्रक्टर-ट्राली के डिवाईडर पर चढऩे से पलट गई। जिसके फलस्वरूप ट्रैक्टर का चालक चोटिल हो गया। जिसे उपचार हेतु निकट के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की मिली जानकारी मुताबिक आज प्रात: साढ़े चार बजे नरमे की भरी टै्रक्टर-ट्राली पंजाब क्षेत्र के गांव गग्गड़ से डबवाली की तरफ आ रहे थे कि हरियाणा पुलिस नाका के समीप अचानक टै्रक्टर सड़क के बीचो बीच बने डिवाईडर पर जा चढ़ा तथा असन्तुलित होकर पलट गया तथा टै्रक्टर चालक हैप्पी पुत्र गुरजन्ट सिंह निवासी गांव गग्गड़ घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु निकट के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। टै्रक्टर-ट्राली के सड़क के बीचोबीच पलटने से यातायात भी बाधित हुआ। सूचना मिलते ही गांव गग्गड़ के कुछ लोग वहां पहुंचे तथा क्रेन द्वारा टै्रैक्टर को उठवाने के पश्चात यातायात सुचारू हो पाया।

शुक्रवार, 12 मार्च 2010

सोनिया का पार्टी सांसदों को डिनर संदेश

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीती रात अपने सांसदों को खाने पर आमंत्रित किया। महिला आरक्षण बिल के खिलाफ कांग्रेस में उठी विरोध की आवाजों के चलते इस मौके को सोनिया की डिनर कूटनीति मानी गई, मगर बिल का विरोध कर रहे किसी सांसद को उन्होंने मनाने की कोशिश नहीं की। यह मात्र मेल-मिलाप जैसा माहौल था, मगर इसके पीछे जो संदेश था वह सबको समझ में आ रहा था। गौरतलब है कि गुरूवार को कांग्रेस के किशनगंज के सांसद मोहम्मद असरार-उल-हक ने बगावती तेवर अपनाते हुए साफ कहा था कि वह महिला आरक्षण बिल की मौजूदा शक्ल के खिलाफ हैं और अपना यह संदेश सोनिया गांधी तक पहुंचाएंगे। मगर उनके स्वरों का इस मौके पर कोई प्रभाव नजर नहीं आया।
सूत्रों ने बताया कि यह मौका सिर्फ खाने और मेलमिलाप तक ही सीमित रहा और इसमें महिला आरक्षण बिल को लेकर कोई बात ना तो नाराज सांसदों ने की और ना ही आलाकमान ने। खास बात यह रही कि सोनिया ने डिनर में मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सांसदों के संबंधी भी शामिल थे। इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस ने बिल पर कुछ नरम रूख अख्तियार कर लिया था। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद साफ कर दिया गया था कि बिल पेश करने से पहले सबसे राय-मशविरा लिया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम भी मौजूद थे। सरकार को 16 मार्च को खत्म हो रहे बजट सत्र के पहले दौर में ही हर हाल में वित्त विधेयक पास कराना है। इसके लिए लोकसभा की कार्यवाही का चलते रहना जरूरी है। वित्त विधेयक पास करवाने के बाद सरकार के पास नाराज पार्टियों को मनाने और बीच का रास्ता निकालने का पर्याप्त समय मिलेगा। सोनिया गांधी का निजी एजेंडा बन चुके महिला आरक्षण बिल को सरकार ज्यादा दिन नहीं लटका पाएगी, मगर कांग्रेसी सांसदों की मुखर होती आवाजें सरकार के सामने नई चुनौती बनकर उभरी है, जिससे निपटने में कई मुश्किलों का सामना करना प़डेगा।

रेलवे का निजीकरण नहीं, व्यावसायीकरण होगा: ममता

नई दिल्ली। रेलवे विनियोग विधेयक और इस मंत्रालय की लेखानुदान मांगों को गुरूवा को राज्यसभा ने पारित कर दिया। रेलवे के इन विधेयकों पर दो दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने सदन को आश्वस्त किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा लेकिन संसाधन जुटाने के लिए रेलवे की जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा। हमें अपने 14 लाख कर्मचारियों से वादा है कि हम निजीकरण नही करेंगे। लेकिन हम सबको यह भी सोचना होगा कि परियोजनाओं के लिए पैसा क्या आसमान से आएगा। रेलवे बोर्ड के तहत एक विशेष कार्यबल गठित किया जा रहा है जिसे विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एकल खिडकी (सिंगल विंडो) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

दुबई में भारत का मोस्टवांटेड गिरफ्तार

दुबई। सऊदी अरब के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की भारत यात्रा से पहले यहां की पुलिस ने मोस्टवांटेड भारतीय अपराधी गुलाम हैदर दाऊद मधिया को दुबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मधिया को फरवरी में पाश इलाके अमीरात हिल्स स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया और अपने पिछले अपराध भी कबूल कर लिए। पुलिस के अनुसार मधिया सऊदी अरब में कोई गैरकानूनी काम नहीं रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे भारत को प्रत्यर्पित किया जाएगा अथवा नहीं। मधिया को देश से बाहर भेजने के लिए 1996 में दुबई के अटार्नी जनरल से अनुरोध किया गया था। मधिया हत्या के एक मामले में इकबाल मिर्ची के साथ सह आरोपी है। मिर्ची की गिनती दुनिया में मादक पदार्थो के दस बडे तस्करों में होती है।
मधिया की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने वारंट जारी किया था जिसके बाद 1997 में उसे मलावी में गिरफ्तार किया गया था। दुबई पहुंचने से पहले ही वह जमानत लेकन पाकिस्तान भाग गया।

बरेली में कफ्र्यू में ढील नहीं

बरेली(बरेली)। बरेली शहर के गुरूवार को देर रात हुई हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद व्यास तनाव के मद्देनजर हिसांग्रस्त चार क्षेत्रों में कफ्र्यू में आज भी कोई ढील नही दी गई। शहर में धार्मिक उन्माद भडकाने के आरोप में 8 मार्च को गिरफ्तार इत्तेहाद मिल्लत कॉसिल (आईएमसी)के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां की रिहाई के बाद गुरूवार को देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान शहर के बारादरी क्षेत्र के कालीबाडी, कटरा चांद खां, जगतपुर और शहातमगंज इलाको में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई। दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी एवं पथराव किया तथा कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया सुरक्षा बलों ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। शहर में हो रही इन घटनाओं के बीच आधी रात के करीब भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री और बरेली शहर क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दंगे के दोषियों की शिनाख्त कर उन्हें सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा जेल में बंद निर्दोष लोगों को रिहा कराने का आश्वासन दिये जाने पर करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त किया गया। इस बीच अधिकारिक सूत्रों नं दावा किया कि शहर में आज स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नही मिली है। प्रशासन के आदेश पर शहर के सभी स्कूल, कालेज आज बंद रहे और सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं ही हो रही है। यह आदेश शहर के सभी इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन कालेजों पर भी प्रभावी है।

चार की जिन्दा जलाकर हत्या

अमेठी। यूपी के अमेठी गौरीगंज थाने के गांव में अन्नीबैजल में कल देर रात एक परिवार के चार सदस्यों की जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के मुखिया ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि कल रात जब उसकी तीन बेटियां और एक छ: महीने का बच्चा फंू स से बने छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी जमीनी विवाद को लेकर उनसे रंजिश रखने वालों ने छप्पर में आग लगा दी जिससे चारों की झुलसकर मौत हो गई।

अब गूगल पर आवाज से सर्च करें

लखनउ। अंग्रेजी और हिन्दी में सर्च करने के बाद अब गूगल की वेबसाइट पर आवाज से सर्च करने की सेवा का फायदा लोग उठा सकते हैं। गूगल इंडिया के उत्पाद प्रबंधक जगजीत चावला ने बुधवार को यहां कहा कि मोबाइन फोन के इस्तेमाल करने वाले गूगल में जाकर जो कुछ भी कहेंगे वह सर्च होकर सामने आ जाएगा। यह बात हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी कही जा सकती है। उन्होने कहा कि इंटरनेट ने भारत में सात करोड लोगों के जीवन को छुआ है। इसमें केवल 13 प्रतिशत लोग ही अग्रेजी में इसका प्रयोग करते हैं, जबकि शेष 87 प्रतिशत हिंदी या अन्य भाषाओं में इसका प्रयोग करते हैं।

गुरुवार, 11 मार्च 2010

हलकाए कुत्तों की भरमार

डबवाली-पंजाब के मुख्यमन्त्री स. प्रकाश सिंह बादल के विधान सभा हल्का लम्बी के अन्तर्गत आने वाले गांव मिठड़ी बुद्धगिर में पिछले कई दिनों से हलकाए कुत्तों की भरमार है। जिसके चलते गांववासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य समाज सेवी डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि हल्काए कुत्तों ने इस गांव के लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का काट कर जख्मी कर दिया है। जो कि अलग-अलग हस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इसकेअलावा हल्काए कुत्तों ने गांव के अन्य तीन दर्जन कुत्तों को भी काट लिया है। इससे उनके भी हलकने की सम्भावना प्रबल बनी हुई है। गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि ऐसे कुत्तों को पकड़ कर आमजन को सुरक्षा प्रदान की जाऐ तथा जो लोग ऐसे कुत्तों के शिकार हुए हैं उनका उचित उपचार करवाया जाए।


बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एक्सियन के खिलॉफ नारेबाजी

डबवाली-अघोषित बिजली कटों से परेशान ग्रामीणों ने सिरसा रोड़ पर स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एक्सियन के खिलॉफ नारेबाजी की तथा जोरदार प्रदर्शन किया। उपमण्डल के गांव मसीतां के सर्वजीत सिंह, मनदीप सिंह, बलजीत सिंह, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, मेजर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बलतेज सिंह, गुरबचन सिंह, करनैल सिंह, अवतार सिंह, विरेन्द्र ङ्क्षसह बिश्रोई व कुलदीप सिंह आदि ग्रामीण बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर कार्यालय कर्मचारियों के खिलॉफ जमकर नोरबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे मसीतां गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तय शड्यूल के अनुसार उनके गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। पिछले 10 दिनों में बिजली की आपूर्ति नाममात्र ही हुई है। जिसके चलते उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि मसीतां से गोबिन्दगढ़ तक बनी लाईन पर केवल एक ही मेन स्विच लगा हुआ है। जब भी कहीं लाईन में कोई तकनीकी खराबी आती है तो पूरे गांव की बत्ती गुल हो जाती है। जबकि नियमों के अनुसार मेन स्विच के अलावा अन्य जगहों पर भी स्विच लगाऐ जाने चाहिए ताकि दूसरों को परेशानी न हो तथा जिस एरिया में खराबी आए उसे जल्द से जल्द दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने विद्युत निगम कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव में 33केवी बिजली घर बनाया जाना प्रस्तावित है तथा इसके निर्माण के लिए पंचायत द्वारा दो एकड़ भूमि भी दे दी गई है परन्तु दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अभी तक इसका निर्माणकार्य शुरू नहीं करवाया गया। उधर जब इस संदर्भ में विद्युत निगम के एक्सियन आरके वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो मांगे जायज हैं तथा उनके अधिकार में हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से पूरा कर दिया जाऐगा तथा 33केवी बिजली घर के निर्माण सम्बन्धी प्रपोजल बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाऐगा। एक्सियन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना धरना उठा लिया परन्तु उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी न की गई तो विद्युत निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

बुधवार, 10 मार्च 2010

खेत मजदूर यूनियन की महिलाओं एवं पुुरूषों ने धरना दिया

डबवाली - स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष आज प्रा: नरेगा येाजना के अन्तर्गत कार्य करने वाले डबवाली गांव से खेत मजदूर यूनियन की महिलाओं एवं पुुरूषों ने धरना दिया तथा कार्यालय कर्मचारियों के खिलॉफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही खेत मजदूर यूनियन महिला विंग की सदस्य बलजिन्द्र कौर, जसवीर कौर पंच, सोमा रानी, छिन्द्र कौर, जसपाल कौर, गुरदीप कौर एवं औम प्रकाश सीपीआई, किसान यूनियन के प्रधान गुरजन्ट सिंह एवं सचिव मनदीप ङ्क्षसह, सुखदेव सिंह, मुखत्यार सिंह, मेजर सिंह सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेताओं ने बताया कि विगत 2006 में आरम्भ हुई नरेगा योजना सिर्फ कागजों में ही चल रही है, इस योजना के अन्तर्गत उनके जो जॉब कार्ड बनाए गए थे। वह कार्ड सचिव बनवारी लाल व सहायक सतपाल ने एक वर्ष तक अपने पास ही रखे रहे तथा आनन-फानन में उनकी हाजरियां लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। उन्होंने कार्यालय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नरेगा के तहत गांव का गांव के ही मजदूर से करवाया जाता है परन्तु इन्होंने गांव के जौहड़ का कार्य ट्रैक्टरों द्वारा करवाया तथा गांव से 5 किलोमीटर आगे कस्सी का कार्य उनसे करवाया गया तथा उसकी मजदूरी नहीं दी गई। प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेताओं ने सचिव व सहायक को हटाने व उनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच की मांग की। जब इस संदर्भ में बीडीपीओ राम ङ्क्षसह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाऐगा, अगर उनकी कार्य प्रणाली में अनियमितताऐं पाई गई तो उन्हें बदल दिया जाऐगा। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे यूनियन मजदूरों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने नरेगा के तहत कार्य किया है। उन्हें उनकी पूरी मजदूरी दी जाऐगी तथा सभी को कार्य तथा जॉब कार्ड बने हैं तथा नए कार्ड बनाकर दे दिए जाऐंगे।

भाखड़ा नहर में अज्ञात महिला का शव बरामद

डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के समीप से गुजर रही भाखड़ा नहर में गत दिवस एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं अबूबशहर व लोहगढ़ के मध्य बुर्जी नम्बर 520 के निकट 20 से 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। गत दिवस बाद दोपहर गांव के चौकीदार ने चौटाला पुलिस चौकी को नहर में शव होने की सूचना दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल अपनी पूरी टीम के साथ मौका पर पहुंचे तथा सूचना उपरान्त डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आर के नीना भी सदस्यों के साथ ऐम्बूलैंस द्वारा मौके पर पहुंचे तथा संस्था सदस्यों ने गांव के चौकीदार के सहयोग से शव को बाहर निकाला तथा मौका स्थल पर उपस्थित चौटाला चौकी ईंचार्ज ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया। इस संदर्भ में दूरभाष पर बताते हुए चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल ने बताया कि महिला का शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है तथा उसके हल्के हरे रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें लाल धारीयां बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है तथा शव क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण पोस्टमार्टम हेतु शव को रोहतक भेजा जाऐगा।

अंग्रेजी विषय का पेपर लीक परीक्षा रद्द

डबवाली- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वितीय समैस्टर की परीक्षा विगत 8 मार्च से शुरू हुई थी तथा आज दूसरे चरण में होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही बोर्ड ने तुरन्त प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी तथा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों से सील बन्द प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस मंगवाने के आदेश दे दिए। परीक्षा रद्द होने से अपने-अपने विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को जहां परीक्षा केन्द्रों से वापिस लोटना पड़ा। वहीं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बोर्ड की लच्चर कार्य प्रणाली के चलते ही पेपर लीक हुआ है तथा ऐसा आज पहली बार नहीं हुआ। 12वीं कक्षा के छात्रों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पेपर लीक होने की जांच करवाई जाए तथा इसमें संलिप्त एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस संदर्भ में बोर्ड के परीक्षा अधीक्षक से शंकर लाल से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही परीक्षा रद्द करवा दी गई तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस करते समय यह जांच अवश्य कर लें कि वह व्यक्ति बोर्ड से ही आया है। श्री लाल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।

मंगलवार, 9 मार्च 2010

डबवाली -स्थानीय सिरसा रोड़ पर स्थित 132 केवी सब स्टेशन के प्रांगण में आज डबवाली एक्सियन आरके वर्मा की कार्यप्रणाली, तानाशाही रवैया व कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर मोहन लाल यूनिट प्रधान की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका संचालन हरभजन सिंह गिल सर्कल सचिव सिरसा द्वारा किया गया। प्रदर्शन को बिजली कर्मचारी मंच के राज्य प्रधान खेता राम, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र ङ्क्षसह राठी, उपमहासचिव मेहर बराड़, मुख्य संगठनकर्ता सतपाल पालू, वित सचिव राजेन्द्र सिंह मलिक, सोनीपत सर्कल सचिव राजेन्द्र कौशिक, यूनिट सचिव महेन्द्र ङ्क्षसह उपमहासचिव आरडी शर्मा, भाग सिंह आदि ने सम्बोधित किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोहन लाल ने बताया कि एक्सियन डबवाली के कार्यालय में कर्मसिंहचारियों के एसीपी केस, हाऊस रैंट अलाऊंस केस, ड्राईंग सैक्शन के लिए कम्प्यूटर की व्यवस्था जैसी मांगें पिछले काफी समय से लम्बित पड़ी हैं तथा बार-बार प्रयास करने पर भी एक्सियन वर्मा द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया। जिससे आजिज आकर आज हम धरना देने को मजबूर हुए हैं। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान खेता राम ने सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों, निजीकरण, छंटनी, ठेकेदारी प्रथा आदि की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि सरकार व निगम प्रबन्धन को गुडग़ांवा व पानीपत सर्कलों की फ्रैंचाईजी देने का निर्णय एकदम कर्मचारी व जनविरोधी है। उन्होंने आगामी 27 मार्च को रोहतक में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच द्वारा प्रस्तावित रैली में पहुंचने का आह्वा्रन किया। इस अवसर पर रविन्द्र मैहता, मदन लाल, मनीराम, हरविन्द्र व राजदेव सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे। जब इस संदर्भ में एक्सियन वर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की उचित मांगों को मान लिया गया है तथा कर्मचारियों ने उनके आश्वासन पर अपना धरना उठा लिया।

सोमवार, 8 मार्च 2010

रणथम्भौर अभयारण्य के दो शावकों की मौत

सवाईमाधोपुर/जयपुर। सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य के दो बाघ सवाईमाधोपर और करौली जिले की सीमा पर चिरोली गांव के पास मृत मिले। प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 22 और 24 महीने के नर बाघों के शव के निकट एक शिकार की गई बकरी और बाघ द्वारा की गई तथा उल्टीयां मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बाघों की मौत संभवत विषैले खाने से हुई है।



अग्निकांड पीडि़त 10 मार्च को डीएवी के खिलाफ निकालेंगे कैंडल मार्च

डबवाली- अग्निकांड पीडि़त एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक अग्निकांड स्मारक स्थल पर रविवार शाम को विनोद बांसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा अग्निकांड पीडि़तों के पक्ष में सुनाये गये मुआवजा के विरोध में डीएवी द्वारा उच्चतम न्यायालय में जाने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। यह जानकारी देते हुए विनोद बांसल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएवी की इस नीति के खिलाफ अग्निकांड पीडि़त 10 मार्च बुधवार को शाम 5 बजे कैंडल मार्च का आयोजन करेंगे। यह मार्च अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य बाजार में से होता हुआ अग्निकांड स्मारक स्थल तक पहुंचेगा।
इस मौके पर अग्निकांड पीडि़तों में से डॉ. अरूण बांसल, राजीव वढ़ेरा, सुनील सेठी, शमशेर सिंह, सुच्चा सिंह आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 5 मार्च 2010

डबवाली (सुदेश आर्य) दि डबवाली टाइम्स के सम्पादक वासुदेव मैहता को स्थानीय प्रैस कल्ब का अध्यक्ष सर्वसाम्मति से चुन लिया गया। उनका कार्यकाल 1 अपै्रल 2010 से 31 मार्च 2011 तक रहेगा। आज शहर के पत्रकारों की बठिण्डा रोड़ पर स्थित पी. डब्ल्यू. डी. रैस्ट हाऊस में बैठक हुई जिसमें चुुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए डॉ. एचएम ओसवाल की देख रेख में चुनाव समपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए वासदेव मैहता का ही आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसके चलते सर्वसम्मति से उनको चुन लिया गया तथा कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रदान कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद, निवर्तमान अध्यक्ष विजय वढेरा, जयमुनी गोयल, महावीर सहारण, नछत्तर सिंह बोस, राजीव वढेरा,डॉ. राज कपूर, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, पवन कौशिक, अमरजीत सिंह 'बिल्लु' मौजूद थे।

थाली-20 रुपये के लिए 63 जिंदगियां खत्म

मनगढ़ (प्रतापगढ़): कृपालु महाराज की ओर से एक थाली, एक रुमाल और बीस रुपये का एक नोट 37 बच्चों और 26 महिलाओं के लिए मौत का संदेश लेकर आया। सिर्फ इतना हासिल करने के लिए यहां सुबह से भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। लगभग दस बजे तक यह आलम था कि लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा था। मनगढ़ में भक्तिधाम मंदिर कुंडा तहसील मुख्यालय से सात किमी की दूरी पर है। यहां पिछले साल कृपालु महाराज की पत्‍‌नी पद्मा देवी की तेरहवींपर भी बड़ा जमावड़ा हुआ था। इस साल उनकी बरसी थी। इसकी सूचना पिछले एक पखवाड़े से दी जा रही थी। होली के अवसर पर कृपालु महाराज यहां हर साल रहते हैं। उनके दर्शन का लालच और साथ में कुछ पाने की इच्छा से भीड़ अनुमान से अधिक जुट गई। आसपास के गांवों से भक्तिधाम मंदिर में जुटे अधिकांश लोग दो जून की रोटी के लिए रोज जुगत भिड़ाते हैं। महिलाएं अपने साथ बच्चों को इसलिए लेकर आई थीं ताकि वे तीन-तीन, चार-चार थालियां हासिल कर सकें। यही लालच और अव्यवस्था उनके लिए काल बन गया।

पक्ष-विपक्ष की लामबंदी तेज

नई दिल्ली,-लोस व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी विधेयक पर संसद में लामबंदी तेज हो गई है। बिल के मौजूदा स्वरूप पर विपक्ष बंटा हुआ है। सपा, राजद व जद (यू) ने विधेयक के विरोध का ऐलान कर दिया है जबकि भाजपा व वामदलों ने इसका समर्थन करने की घोषणा की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला दिवस पर इसे देश की महिलाओं के लिए दिया जाने वाला तोहफा करार दिया है तो विधेयक विरोधियों की नाराजगी कम करने के लिए कानून मंत्री ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को अलग मुद्दा बताते हुए उसके लिए अलग पहल करने का सुझाव दिया है। वहीं, राज्यसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने विधेयक को सोमवार को सदन में पेश करने और उस पर चर्चा व पारित कराने के लिए चार घंटे का समय आवंटित कर दिया है। विधेयक को पेश करने व उसे पारित कराने के लिए माहौल बनाने में जुटी सरकार की तरफ से कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने नई पहल करते हुए कहा है कि संविधान संशोधन के जरिए लोकसभा में अनुसूचित जाति जनजातियों को आरक्षण प्रदान किया गया है लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऐसा कोई आरक्षण नहीं है। जब तक यह नहीं होता, महिला आरक्षण के मामले में ऐसा नहीं कर सकते हैं। अगर विधेयक के विरोधी अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को लेकर बेहद इच्छुक है तो पहले उन्हें लोस और विस में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं और पुरुषों के आरक्षित स्थान के लिए राष्ट्रीय आम सहमति कायम करनी चाहिए। यह पूरी तरह अलग मुद्दा है और यह काम इस विधेयक को पारित करने के बाद भी हो सकता है। विपक्षी दलों का मानना है कि इस समय बिना सहमति विधेयक लाने का सरकार का इरादा केवल विपक्षी एकता को तोड़ने का है। सूत्रों के अनुसार विपक्ष के सभी दल अपनी अपनी रणनीति के मुताबिक इस विधेयक का समर्थन व विरोध तो करेंगे, लेकिन अन्य मुद्दों पर उनकी एकता बरकरार रहेगी। संविधान संशोधन विधेयक होने के नाते सदन का व्यवस्थित होना और उसकी संख्या का बहुमत के सदन में होने और उसमें भी दो तिहाई का समर्थन जरूरी है। मौजूदा स्थिति में सदन का व्यवस्थित होना संभव नहीं दिखता है। पहले के विधेयक पेश होने के मौकों पर भी दोनों सदन भारी हंगामे के गवाह रह चुके हैं। सपा, राजद व जद (यू) ने साफ कर दिया है कि विधेयक का वे विरोध करेंगे। सपा की तरफ से लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को ही चेतावनी दे दी थी। गुरुवार को राज्यसभा में रामगोपाल यादव ने भी दो टूक कहा कि जद (यू) नेता नीतीश व शरद यादव, राजद नेता लालू यादव, सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा नेता मायावती इस मामले पर एकजुट हों। साथ ही वे संयुक्त बैठक कर विचार करें कि पिछड़ों के खिलाफ किस तरह की साजिश की जा रही है। इसके खिलाफ रणनीति भी बनायें ताकि यह साजिश सफल न होने पाये। लालू यादव ने कहा है कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करते हुए कहा कि देश की राष्ट्रपति महिला हैं, लोकसभा की अध्यक्ष महिला हैं, कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग की अध्यक्ष भी महिला हैं और वे यहां महिला कोटे के कारण नहीं आईं हैं।

कांग्रेस को चंडीगढ़ में दफ्तर के लिए जगह नहीं

चंडीगढ़,:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को चंडीगढ़ में पार्टी दफ्तर के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। दफ्तर के लिए जगह अलाट करने की मांग करते हुए हरियाणा कांग्रेस को 12 साल से अधिक समय हो गया। इस अवधि में चंडीगढ़ प्रशासन शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और देवी लाल ट्रस्ट को पार्टी दफ्तरों के लिए सस्ती दरों पर जगह अलाट कर चुका है,, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन कांग्रेस नेताओं की मांग को तवज्जो नहीं दे रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने चंडीगढ़ के प्रशासक शिवराज पाटिल से मुलाकात कर न केवल प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है, बल्कि उनसे पार्टी दफ्तर के लिए चंडीगढ़ में रियायती दरों पर प्लाट आवंटित किए जाने की मांग दोहराई है। मुलाना ने पाटिल को वह तमाम दस्तावेज सौंपे, जिनके तहत हरियाणा कांग्रेस पिछले 12 साल से पार्टी दफ्तर के लिए प्लाट आवंटित किए जाने की मांग कर रही है।

बाहरियों को मुंबई आने से नहीं रोक सकते : राज्यपाल

मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकर नारायणन का मानना है कि अन्य राज्यों से मुंबई की ओर आने वालों को रोका नहीं जा सकता। आजीवन केरल की राजनीति में सक्रिय रहे के. शंकर नारायणन से गुरुवार को पूछा गया कि मुंबई पर बढ़ते आबादी के बोझ के चलते क्या यहां बाहरियों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। इसके जवाब में राज्यपाल ने मुंबई को बांबे संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि मुंबई में बाहर से आने वालों को रोका नहीं जा सकता इसलिए इस बहस को तूल देने के बजाय हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए। बांबे शब्द की ओर उनका ध्यान खींचे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरा नाम अचानक बदल दिए जाने पर पुराना नाम एकदम से भुलाया नहीं जा सकता, उसी प्रकार बांबे को भी एकदम से भुलाया नहीं जा सकता। राज्यपाल ने अपने मूल राज्य केरल से महाराष्ट्र के विकास की तुलना करते हुए महाराष्ट्र के विकास पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हालांकि केरल छोटा राज्य है, बावजूद इसके उसने औद्योगिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में अच्छा विकास किया है। उसके मुकाबले महाराष्ट्र में अभी काफी विकास होने की गुंजाइश है। एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने महाराष्ट्र के विदर्भ एवं मराठवाड़ा क्षेत्रों के विकास के लिए बने विकास बोर्डो को कायम रखने के पक्ष में राय दी और कहा कि प्रचार माध्यमों को भी विकास एवं शिक्षा जैसे विषयों पर गंभीरता से उठाना चाहिए।

पाकिस्तान ने हाफिज सईद को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली, मुंबई कांड के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी को समग्र वार्ता की मंजिल तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता बता चुके भारत को पाक से गुरुवार को जवाब मिल गया। पाकिस्तानी शीर्षस्थ जांच एजेंसी (एफआईए) ने 26/11 मामले से सईद को साफ बचा लिया। गुनहगारों की फेहरिस्त में पाक की फेडरल जांच एजेंसी ने जमात प्रमुख का नाम कहीं भी शुमार नहीं किया है। वह भी मुंबई नरसंहार में उसकी संलिप्तता के सिलसिले में भारत के ताजा डोजियर के बावजूद। पाक जांच एजेंसी के इस रवैये पर भारतीय खेमा खासा गरम है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने तो कहना शुरू कर दिया है कि समग्र वार्ता की बात तो पाक सोचना ही बंद कर दे। अब तो भविष्य में होने वाली वार्ता में सिर्फ आतंकवाद का ही मुद्दा होगा। एक अधिकारी ने कहा कि समग्र वार्ता दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे पाक को इसमें कोई रुचि हीं नहीं है वरना इसके लिए जरूरी कदम तो उठाता। 25 फरवरी की वार्ता के दौरान अपने पाक समकक्ष बशीर मलिक को विदेश सचिव निरुपमा राव ने साफ कहा था कि सईद को गिरफ्तार करना विश्वास के अभाव को दूर करने का एक अहम उपाय होगा। संकेत यही हैं कि मुंबई कांड के बाद खोया विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए सईद की हिरासत जैसा जरूरी कदम उठाने में पाक की कोई दिलचस्पी नहीं है। सईद को इस्लामाबाद बचाना चाहता है यह तो बशीर मलिक ने दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत के बाद ही उजागर कर दिया था लेकिन अब गुरुवार के घटनाक्रम से इसकी पुष्टि होने में भी ज्यादा देर नहीं लगी। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त ने यह सवाल दाग भी दिया है कि एफआईए की रेड बुक में मुंबई हमलों में शामिल कई आतंकियों के नाम तो हैं लेकिन सईद का नाम ही क्यों नदारद है। यह जानबूझकर उसे बचाने की कोशिश नहीं तो और क्या है। निरुपमा राव द्वारा सौंपे गए डोजियर में सईद को गिरफ्तार करने के लिए ठोस और पर्याप्त सबूत थे। वैसे, डोजियर मिलते ही हैदराबाद हाउस से निकलकर मलिक ने यह कहकर सईद का बचाव किया था कि इसमें कहानी-साहित्य ज्यादा व साक्ष्य कम हैं। भारतीय खेमे को इस निष्कर्ष में पहुंचने के लिए मलिक ने पर्याप्त आधार दे दिया था कि सईद के प्रति पाक की हमदर्दी किस कदर है। उधर, साउथ ब्लाक पाकिस्तान से आ रही मीडिया रिपोर्ट से और भी खफा है, जिनमें पाकिस्तानी अधिकारियों का हवाला देकर साफ कहा गया है कि भारत के डोजियर में कार्रवाई करने के लिए ठोस जानकारी नहीं है, बल्कि पाकिस्तान ने भारत को उसके डोजियर की धज्जियां उड़ाते हुए एक जवाब भेजने की भी तैयारी में है। पाक का कहना है कि जमात प्रमुख को ना तो गिरफ्तार किया जाएगा और ना ही उसे भारत को सौंपा जाएगा। किसी एक बयान के आधार पर उसके खिलाफ ऐसा कोई कदम उठाने का आधार बनता ही नहीं है। यह है कहना पाकिस्तानी खेमे के एक अधिकारी का जो साउथ ब्लाक में हाल में तलब किए गए थे।

अर्दली रखने पर अड़ी सरकार-सेना

नई दिल्ली फौज में अफसरों के साथ सहायक रखने की परंपरा खत्म करने का मन न तो सेना बना पा रही है और न सरकार। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही इस परंपरा को बंद करने को लेकर रक्षा मंत्रालय ने संसदीय समिति की सिफारिशें मानने से भी इनकार कर दिया है। गुलामी की प्रतीक इस व्यवस्था के बचाव में सरकार का कहना है कि सहायकों की तैनाती किसी हीन-भावना वाले काम में नहीं की जाती। इतना ही नहीं रक्षा मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति के आगे रक्षा मंत्रालय ने पेश अपनी सफाई में इस बात पर भी जोर दिया है कि सहायक के तौर पर तैनात जवान अपने अधिकृत अधिकारी को युद्ध और शांतिकाल में मिले दायित्व पूरा करने के लिए तैयार रहने में मदद देता है। सरकार ने खासा जोर देकर सहायक और अधिकारी के बीच रिश्ते को विश्वास, सम्मान, स्नेह का संबंध होता है। अक्टूबर 2008 में पेश संसदीय समिति की 31वीं रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि सहायक के तौर पर तैनात जवानों को घरेलू नौकर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। लिहाजा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने वाले जवानों के दुरुपयोग और अपमान की यह व्यवस्था तत्काल खत्म की जानी चाहिए। हालांकि समिति की सिफारिशों पर 15 दिसंबर 2009 के भेजे जवाब में रक्षा मंत्रालय का कहना था कि सहायकों का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सेना मुख्यालय ने न केवल विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं बल्कि समय-समय पर इस बारे में अधिकारियों को सजग भी किया जाता है। समिति के आगे सेना के एक प्रतिनिधि ने ही इस बात की गवाही दी थी कि फौज में सहायक के तौर पर तैनात जवान का काम अधिकारियों के घरेलू काम करना नहीं है, लेकिन उन्हें आज्ञा पालन के नाम पर ऐसा करना पड़ता है। सहायक परंपरा के बचाव को लेकर रक्षा मंत्रालय के तर्को से संसदीय समिति खासी खफा है। संसद में पेश समिति की ताजा रिपोर्ट इस परंपरा को जारी रखने को औचित्य पर ही सवाल उठाती है। समिति की सदस्य राजकुमारी रत्ना सिंह कहती हैं कि जब नौसेना और वायुसेना अपने यहां इस तरह की व्यवस्था खत्म कर चुके हैं तो यह समझना मुश्किल है कि फौज इसे क्यों जारी रखना चाहती है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ सेना के अधिकारियों को भी अपनी सोच बदलना चाहिए। समिति ने अपनी रिपोर्ट में नौसेना और वायुसेना से सीख लेते हुए फौज को उपनिवेश काल की याद दिलाने वाली इस परंपरा को फौरन बंद करने की मांग दोहराई है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP