सिरसा- राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह में पंजुआना स्थित राजेंद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। स्कूल की छात्रा सिमरन व छात्र करतार ने एकल गान व एकल अभिनय में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीते। प्रदेश के राज्यपाल जगन्ननाथ पहाडिय़ा ने पानीपत में आयोजित समारोह में दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह सरां ने इस उपलब्धि पर स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई है। गौरतलब है कि राजेंद्रा स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थाई रूप से रनिंग ट्रॉफी जीती थी। स्कूल के प्राचार्य जी. रामाकृष्णन व प्रशासनिक प्रबंधक सी.आर. वर्मा ने बताया कि पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए सोलो सांग व आठवीं कक्षा के छात्र करतार ने मोनो एक्टिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था तथा अपने-अपने वर्गों में पहला स्थान हासिल किया। आज दोनों विद्यार्थियों का स्कूल परिसर में अभिनंदन किया गया। स्कूल के प्राचार्य जी. रामाकृष्णन ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित व प्रशिक्षित किया जाता है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह सरां ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल के साथ-साथ पूरे सिरसा जिला का नाम रोशन किया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें