डबवाली-राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य में प्रैस कल्ब के सभी सदस्यों की
एक बैठक प्रैस कल्ब के अध्यक्ष वासदेव मैहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद, डॉ. एच. एम. ओसवाल, नच्छत्तर बोस, विजय वढेरा, महावीर सहारण, राजीव वढेरा, राजीव गोयल, इकबाल शान्त, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, डी. डी. गोयल, अमरजीत बिल्लु उपस्थित हुए। प्रैस कल्ब के अध्यक्ष वासदेव मैहता ने सभी पत्रकारों को प्रैस दिवस की बधाई दी तथा शहर की समस्याओं को एकमत होकर उठाने की अपील की। बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार फतेह ङ्क्षसह आजाद, विजय वढेरा, राजीव वढेरा, महावीर सहारण, राजीव गोयल, इकबाल शान्त ने कहा कि आजकल पत्रकारिता का कार्य काफी जोखिम भरा हो गया है और पत्रकारों को बड़ी निडरता व निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। अन्त में सभी पत्रकारों ने देश व विदेश में शहीद हुए पत्रकारों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें