डबवाली- स्थानीय राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी सप्ताह के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा नम्बर एक हरियाणा एयर स्काऊड्रन एनसीसी हिसार के तत्त्वाधान मं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को स्कूल प्रबन्धक समिति के सचिव प्रदीप गुप्ता ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। उक्त रैली में एनसीसी के 50 कैडेट्सों ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व एनसीसी एयर ङ्क्षवग के अधिकारी सत्यपाल जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निर्मल गर्ग, स्टॉफ तथा आर्य विद्या मन्दिर के विज्ञान अध्यापक अशोक कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व ऊर्जा संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका विषय था ऊर्जा संरक्षण क्यों और कैसे। उक्त विषय पर बोलते हुए मोहित गोयल ने प्रथम, शुभम् ने द्वितीय तथा हर्षप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निर्मन गर्ग ने एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका शिक्षिका रेखा, जसपाल ग्रोवर तथा सरोज सचदेवा ने निभाई। यह जानकारी एनसीसी एयरङ्क्षवग के अधिकारी सत्यपाल जोशी ने एक प्रैस विज्ञप्ति में दी।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें