ऐलनाबाद-स्थानीय मुख्य बाजार में एक निजी अस्पताल के नजदीक बुधवार सुबह ट्रेक्टर के नीचे कुचले जाने से स्थानीय वार्ड 7 निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के समान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। प्राप्त विवरणानुसार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक मुख्य बाजार में स्थित निजी अस्पताल से दवाई लेकर बाहर निकला था। उसी समय वह अचानक वहां से गुजर रहे एक ट्रेक्टर से टकरा कर गिर पड़ा और उसके नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद अज्ञात ट्रेक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। घटना के तुरंत बाद ही वहां आसपास के दुकानदारों की भीड़ इक_ी हो गई, लेकिन जब तक युवक को संभाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सहायक उपनिरीक्षक छबीलदास ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरु किए। मृतक की पहचान भालसिंह सैनी पुत्र रामकुमार सैनी निवासी वार्ड 7, ऐलनाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई भागसिंह सैनी की शिकायत पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात ट्रेक्टर चालक को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें