ओढ़ां-ओढ़ां पुलिस ने चोरी के एक मामले में चार चोरों को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी का सामान बरामद किया जा सके। ओढ़ां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गांव जंडवाला में कुछ माह पूर्व एक साथ कई घरों में चोरी हुई थी जिसमें सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने ही वारदात में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया था। कुछ दिन पहले करनाल पुलिस ने चोरी के मामले में चोरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने ही जंडवाला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद ओढ़ां पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए वारंट पर लेकर आई है। उधर रोड़ी पुलिस ने गोली चलाकर दो लोगों को घायल करने के आरोप में नामजद रोड़ी निवासी अमनदीप को शामिल तफ्तीश करने के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। अमनदीप ने 15 नवंबर को सिरसा अदालत में सरेंडर कर दिया था। बाद में अदालत के आदेश पर पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें