सिरसा-धार्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा से सिरसा आज धर्म नगरी के नाम से विख्यात हो गया है। इसके साथ-साथ शहर के युवाओं की धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ रही भागीदारी भी सराहनीय है। उक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बीती रात श्री श्याम भवन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से स्थानीय नेहरू पार्क के रामलीला ग्राऊंड में आयोजित श्री श्याम जागरण की पावन ज्योति प्रवज्जवलित करने के उपरांत उपस्थित भक्तजनों से कहे। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से जहां मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं वहीं व्यक्ति संतोषजनक जीवन व्यतीत करता है। कांडा ने कहा कि भगवान की भक्ति में अटूट शक्ति है और सभी कार्य स्वयं सिद्ध होते चले जाते हैं। इस अवसर पर महेन्द्र सेठी, अमन सर्राफ, मुकेश सर्राफ, नरेश सैनी,रवि मेहता, भूपेश गोयल, विजय, लक्ष्मण गुर्जर, तरसेम गोयल, जय सिंह कुसंबी, नितिन सेठी, राजीव गुप्ता एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। जागरण के दौरान आगरा से आए प्रसिद्ध भजन गायक राजू बावरा, रिंगस के संतोष व्यास, दिल्ली के विमल दीक्षित, राजस्थान की पलक,मनीष-गीता सोनी,झारखंड के विक्की संधू व महेन्द्र अग्रवाल ने श्याम बाबा के सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रद्धालु देर रात तक भव्य भजनों की ताल पर जमकर थिरके । मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को जागरण के आयोजक भूपेन्द्र गुप्ता, रत्न लाल कंदोई, सुरेश तोला,द ीपक तलंगा, साहिब राम सोनी,अश्वनी बठला, शिवलाल सिंगला ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
प्रभु भक्ति से होते हैं सभी कार्य सिद्ध: गोबिंद कांडा
लेबल:
गोबिंद कांडा,
dabwali news,
gobind kanda,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें