चंडीगढ़,17 नवम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने ईद-उल-जूहा के पावन अवसर पर लोगों को अपनी हार्दिक बधाई दी है। ईद-उल-जूहा पर्व पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार बलिदान भावना का प्रतीक है और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए दया व प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस त्योहार को परम्परागत ढंग से मनाये, क्योंकि ऐसे त्योहार प्रेम की भावना को बढ़ाने, समाज की नि:स्वार्थ सेवा करने और राष्टï्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें