डबवाली- उपमण्डल के गांव लोहगढ़ निवासी एक विवाहित ने अपने पति पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन सुखदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व लोहगढ़ निवासी रूप चन्द के बेटे जसवीर से हुई थी और उसके दो लड़कियां 5 साल व 2 साल की हैं। घायल सुखदीप कौर ने बताया कि उसका पति नशे व जुए का आदि है और वह अक्सर उसे अपने मायके से पैसे लेने के लिए उकसाता रहता है और उसने कई बार अपने भाईयों से पैसे भी लाकर दिए हैं। घायल विवाहिता ने बताया कि मंगलवार शाम वह नशे में धुत्त होकर आया और उसे भाईयों से पाँच हजार रूपये लेकर आने के लिए कहने लगा। मेरे इन्कार करने पर उसने मुझे बड़ी बेदर्दी से पीटा और घर में पड़ी कस्सी से वार किया जो मेरे हाथ पर लगी बड़ी मुश्किल से अपने आप को छुड़वाया। वहां से भागकर अपनी जान बचाई और अपने मायके गांव जोगेवाला में अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन वहां पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर आए और उपचार के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल विवाहिता के पिता लक्ष्मन ङ्क्षसह व माता अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग इसे तंग परेशान करते रहते थे और कई बार उन्होंने उनकी अनचाही मांगों को पूरा भी किया है। विवाहिता के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस द्वारा घायल विवाहिता के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें