लुधियाना-तीन दिन पहले लुधियाना—मालेरकोटला रोड पर स्थित मिलाप पैलेस में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए कांग्रेसी नेता रेशम सिंगला ने लुधियाना डीएमसी में होश में आने के बाद पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। रेशम ने बताया कि उन्हें गोली मारी गई थी। जबकि उनके बयान से पहले यह शंका जताई जा रही थी कि पिस्तौल जमीन पर गिरने से गोली स्वयं चल गई थी। डीएसपी रत्न सिंह बराड़ ने बताया कि पहले घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी पर रेशम के होश में आने के बाद उनके ब्यानों के आधार पर धारा 307 के अधीन थाना पायल में पैलेस के मैनेजर कमल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेशन के अनुसार वह पैलेस में 14 नवंबर को वैवाहिक प्रबंध के बारे में पैलेस मैनेजर से बातचीत करने गया था। प्रबंध सही ना होने पर दोपहर को जब वह दोबारा शिकायत करने गया तो मैनेजर कमल ने रोष में आकर उसे गोली मार दी। उल्लेखनीय है रेशम सिंगला की हालत गंभीर है तथा डाक्टरों के अनुसार उनके शरीर का नीचला हिस्सा बेजान हो चुका है। यहां यह भी बताने योग्य है कि मैनेजर कमल के विरुद्ध पहले भी लोगों पर पिस्तौल तानने के किस्से सामने आएं हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय कांग्रेसी वर्करों व लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है ।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें