सिरसा- जिसको बाबा हैदरशेख मलेर कोटला वाले पीर के नाम की लग्र लग जाती है उसको पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता क्योंकि नाम में ही सब कुछ समाया हुआ हैं और जंगल में रहकर परमात्मा का नाम लेने से अच्छा हैं गृहस्थ में रहकर परमात्मा को याद करें ताकि परिवार भी खुशहाल रहें और हमारा जीवन भी तनाव मुक्त रहे। ये शब्द 30वें शुभ दिवान मुबारक व भण्डारे के अवसर पर बाबा रामा जी ने स्थानीय डेरे में शुभ दिवान मुबारक के अवसर पर आए हुए भक्तो को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि परमात्मा हर समय आपके साथ हैं, बस आपको उसको पहचानना हैं और दीन दुखियों की सेवा ही परमात्मा की सेवा हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु सर्व-शक्तिमान, सर्वव्यापक और सनातन सत्ता हैं और अकारण कृपालु नृत्य, अनुग्रहशील, सतत अनुदानपूर्ण और परम करूणामय द्वारा प्रभु प्रसन्न होते हैं तथा पवित्र अन्तकरण, शुद्ध आचरण और श्रेष्ठ चरित्र उन्हें प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सेवा स्वास्ध्याय, सत्संग, संयम, साधना से स्वामोंत्थान कर जीव परम सत्य को उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा सर्वत्र विद्यमान है और कोई भी जीव उनकी कृपा से वंचित नहीं। तथा प्रभु के दिव्य-अनुदान, दया-दृष्टि और परम कृपा जब अनुभव होने लगती है तब जीवन रसमय और आनन्दपूर्ण हो जाता हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्यातिथि लीलाधर सैनी, उप्रधाान नगर परिषद, सिरसा ने चिरागे-ए-रोशन किया और वेद गोयल प्रधान अग्रकुल रक्षक ने भण्डारे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान लायन अमर साहुवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, बंत गुज्जर, राम निवास बोमरा, राजिन्द्र मल्होत्रा, सुरेन्द्र सचदेवा, साधु राम सैनी, प्रहाल कम्बोज, राज कुमार शर्मा, भीम सैनी, रमेश साहुवाला, हेमन्त ग्रोवर, वेद ग्रोवर, जगदीश सिडाना, सुनील पाहुजा, प्रीत सागर, प्रितम छाबडा, गुलशन रहेजा, रमेश मकानी, डा. प्रवीण सेठी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर बाबा रामां देव जी के मुख्यातिथि लीलाधर सैनी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भजन मण्डाली ने बाबा जी की महिमा का गुणकान किया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें