फतेहाबाद-5 दिसम्बर को फतेहाबाद में होने वाली रैली के लिए  मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं  को पार्किंग, बैठने, पानी आदि का पूर्ण प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए।  इस मौके पर गिल्लाखेड़ा ने रैली स्थल का दौरा किया तथा वीआईपी व अन्य  वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित करने बारे गहनता से  विचार-विर्मश किया गया। सब्जी मंडी से आटो मार्केट व भूना रोड़ को सीधा  मिलाने बारे, स्टेज बनाने, जनता को सुविधाजनक रैली स्थल तक पहुंचाने तथा  बैठने के उचित व्यवस्था बारे भी मुख्य संसदीय सचिव गिल्लाखेड़ा ने जिला  प्रशासन से विचार विर्मश किया। उन्होंने मेला ग्राऊंड, आटो मार्केट आदि का  भी दौरा कर जायजा लिया। इस मौके पर जिला उपायुक्त विजय ङ्क्षसह दहिया ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली, पानी की उचित  व्यवस्था करें और शहर की सभी सड़कों के रख-रखाव की मुरम्मत भी शीघ्र करें।  शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के बारे भी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।   इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त विजय सिंह दहिया, पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा,  उपमंडलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर, उपपुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, पूर्व सांसद  डा. सुशील इंदोरा, काग्रेंस प्रतिनीधि अरविन्द शर्मा, जिला महिला काग्रेंस  की अध्यक्षा उषा दहिया, नगर परिषद के अध्यक्ष विरेन्द्र नांरग, ब्लाक समिति  के अध्यक्ष हरजंट ङ्क्षसह, उपप्रधान सुनील बंसल, एडवोकेट गुलबहार ङ्क्षसह,  एडवोकेट सुशील बिश्रोई, डा. मुख्त्यार सदर, सब्जी मंडी के प्रधान  विजेन्द्र सैनी, उपप्रधान जग्गु आन्नद, आटो मार्केट प्रधान, पार्षद गोपाल  शर्मा, अजीत सेठी भी थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 17 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें