डबवाली- नशा युवा वर्ग को किस और ले जा रहा है यह सब जानते हुए भी अधिकांश युवक नशे जैसी भयंकर बिमारी से घिरते जा रहे हैं। नशा करने वाला व्यक्ति कब मौत के मुंह में चला जाए पता नहीं चलता। इसी की एक ताजा घटना में वार्ड नं.7 में स्थित प्रेम नगर निवासी करीब 20 वर्षिय युवक प्रिंस वीरवार सायं घर आकर सोया और कब उसकी मौत हो गई कोई नहीं जानता। मृतक पिं्रस अपने घर में अपना मानसिक संतुलन खो चुकी 50 वर्षिय वृद्ध माता सविता रानी के साथ रहता था। पड़ौस में रहने वाले पूर्व नगरपार्र्षद राज रानी के पति इनेलो नेता रवि कुुमार कुक्कड़ ने बताया कि दोनों मां-बेटा करीब 10 वर्ष पूर्व इस गली में गांव मसीतां से आकर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक प्रिंस की माता सविता रानी मानसिक तौर पर परेशान रहती है और सुबह होते ही घर से निकल जाती है और सारा दिन गलियों में इधर-उधर भटकती रहती है और आसपड़ोस से भोजन मांग कर अपना पेट भरती है। पूर्व नगर पार्षद ने बताया कि शुक्रवार सायं घर के बाहर बैठी मृतक की मां हर आने जाने वाले को कह रही थी कि पिं्रस सोया पड़ा है उठ नहीं रहा। और यह कहती हुई घर से बाहर निकल गई। तभी मौहल्ले की कुछ महिलाओं ने घर में प्रवेश किया तो देखा कि प्रिंस बैड पर बेसुध लेटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले एक निजि चिकित्सक को दी। तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो इनेलो नेता रवि कुक्कड़ ने इसकी सूचना गांव मसीतां में रह रहे मृतक के नजदीकी रिश्तेदार व मलोट में रह रही पिं्रस की बुआ किरण बाला को दी। सूचना मिलते ही शनिवार प्रात: वह अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ डबवाली के प्रेम नगर में पहुंचे और देखकर सतंभ रह गए कि प्रिंस का मृत शरीर बैड पर पड़ा था और अपने बेटे की मौत से बेखबर मां गलियों में इधर-उधर भटक रही थी। उन्होंने तुरंत मौहल्लावासियों की मदद से मृतक प्रिंस का स्थानीय रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक प्रिंस की बुआ किरण बाला व चाचा संदीप नेे बताया कि प्रिंस के पिता सुरेश कुमार की बीमारी के चलते करीब 15 वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद प्रिंस की माता अपना मानसिक संतुलन खो बैठी और प्रिंस ने कुछ वर्ष पूर्व पानीपत में अपनी पुश्तैनी जायदाद को बैचकर गांव मसीतां से डबवाली के प्रेम नगर में आकर रहने लगा। यहां आकर वह बुरी संगत में पड़कर नशे का आदि हो गया था। बहुत समझाने पर भी वह समझाा नहीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया तो वह देखकर हैरत में पड़ गए की मृतक प्रिंस ने नशे की पुर्ति के लिए अपने घर का सारा सामान ही बेच दिया। यहां तक की उसके घर में लगे लोहे के दरवाजे भी उतार का बेच दिए। उन्होंने बताया कि अब पूरे घर में एक डबल बैड व दो गद्दों के इलावा कुछ नहीं बचा था।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 29 जनवरी 2011
मोटरसाइकिल चोरी मामले में वांछित आरोपी कुलविंद्र डबवाली क्षेत्र से काबू
डबवाली-डबवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में वांछित आरोपी कुलविंद्र पुत्र मक्खन सिंह निवासी काखांवाली जिला मुक्तसर पंजाब को शहर डबवाली क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस घटना में चोरीशुदा मोटरसाइकिल को शहर डबवाली पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान कार चोरी की एक घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। कस्बा डबवाली से हुई इस कार को भी पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था और आरोपी की तलाश थी। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
हजकां छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह देकर हुड्डा सरकार ने संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया-- चौटाला
डबवाली- इनेलो के प्रदेश के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हजकां छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह देकर हुड्डा सरकार ने न केवल संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है बल्कि नैतिकता की सभी सीमाओं को पार कर दिया।
सिरसा स्थित चौटाला हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एक ओर विकास कार्यों का गुणगान कर रही है जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार के कोष में अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक की राशि नहीं है। ऐसे में सरकार के विकासपरक दावों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में किए गए मंत्रीमंडल विस्तार से प्रदेश के आर्थिक ढांचे पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों की जमीन सस्ते में लेकर उन्हें देश के बड़े बिल्डर्स को सौंपकर उनसे मोटा कमीशन प्राप्त करने वाली हुड्डा सरकार की जांच होनी चाहिए क्योंकि भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश की हालत यह है कि आम आदमी जहां महंगाई के बोझ तले दबा है वहीं प्रदेशभर में टूटी सड़कें और चहुंओर पसरी गंदगी प्रदेश में हुए विकास को बयां कर रही हैं।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर जो तल्ख टिप्पणियां की हैं वह समूची सरकार को शर्मसार करने वाली हैं मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता से शासन चलाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले एवं विदेशों में जमा काला धन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार को संवैधानिक दर्जा दिए जाने जैसी टिप्पणी से समूची सरकार शर्मिंदा हुई है जिससे देशवासियों के समक्ष केंद्र की यूपीए सरकार की पोल खुली है। उन्होंने कहा कि इन बड़े मसलों पर सख्त टिप्पणियों के बावजूद सरकार ने सारी नैतिकता ताक पर रखकर शासन का रही है। उन्होंने टिप्पणी की कि नैतिकता एवं कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है जो जाहिर है। इस अवसर पर इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिरसा स्थित चौटाला हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एक ओर विकास कार्यों का गुणगान कर रही है जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार के कोष में अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक की राशि नहीं है। ऐसे में सरकार के विकासपरक दावों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में किए गए मंत्रीमंडल विस्तार से प्रदेश के आर्थिक ढांचे पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों की जमीन सस्ते में लेकर उन्हें देश के बड़े बिल्डर्स को सौंपकर उनसे मोटा कमीशन प्राप्त करने वाली हुड्डा सरकार की जांच होनी चाहिए क्योंकि भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश की हालत यह है कि आम आदमी जहां महंगाई के बोझ तले दबा है वहीं प्रदेशभर में टूटी सड़कें और चहुंओर पसरी गंदगी प्रदेश में हुए विकास को बयां कर रही हैं।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर जो तल्ख टिप्पणियां की हैं वह समूची सरकार को शर्मसार करने वाली हैं मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता से शासन चलाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले एवं विदेशों में जमा काला धन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार को संवैधानिक दर्जा दिए जाने जैसी टिप्पणी से समूची सरकार शर्मिंदा हुई है जिससे देशवासियों के समक्ष केंद्र की यूपीए सरकार की पोल खुली है। उन्होंने कहा कि इन बड़े मसलों पर सख्त टिप्पणियों के बावजूद सरकार ने सारी नैतिकता ताक पर रखकर शासन का रही है। उन्होंने टिप्पणी की कि नैतिकता एवं कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है जो जाहिर है। इस अवसर पर इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सोमवार, 24 जनवरी 2011
Relationships get marred when spouses are too close to each other
A new study has suggested that relationships can get marred if spouses are too close to each other.According to psychologists, when two people know each other too well they assume too much shared knowledge and their language becomes dangerously vague.
They believe that this "closeness communication bias" can lead to long-term misunderstandings, rows and even relationship problems.The research by University of Chicago and Williams College in Massachusetts found that often couples and good friends communicate with each other no better than they do with strangers.
"People commonly believe that they communicate better with close friends than with strangers," the Telegraph quoted Prof Boaz Keysar, co-author, as saying.
"That closeness can lead people to overestimate how well they communicate. Your language can become so ambiguous. The brain becomes lazy."But it can backfire and the misunderstanding can lead to rows in the future," he stated.
Prof Kenneth Savitsky, who is Prof Keysar's colleague, said it was always important to bear in mind the point of view of others - no matter how close to them you are.
"Our problem in communicating with friends and spouses is that we have an illusion of insight. Getting close to someone appears to create the illusion of understanding more than actual understanding," co-author Prof Nicholas Epley added.
They believe that this "closeness communication bias" can lead to long-term misunderstandings, rows and even relationship problems.The research by University of Chicago and Williams College in Massachusetts found that often couples and good friends communicate with each other no better than they do with strangers.
"People commonly believe that they communicate better with close friends than with strangers," the Telegraph quoted Prof Boaz Keysar, co-author, as saying.
"That closeness can lead people to overestimate how well they communicate. Your language can become so ambiguous. The brain becomes lazy."But it can backfire and the misunderstanding can lead to rows in the future," he stated.
Prof Kenneth Savitsky, who is Prof Keysar's colleague, said it was always important to bear in mind the point of view of others - no matter how close to them you are.
"Our problem in communicating with friends and spouses is that we have an illusion of insight. Getting close to someone appears to create the illusion of understanding more than actual understanding," co-author Prof Nicholas Epley added.
लेबल:
SEX,
sex secrets,
spouses
Money savings tips on mobile number portability
MNP or Mobile Number Portability is now reality. If you have been unhappy with your mobile telephony services provider, you can now switch to a provider of your choice while retaining your existing mobile number. Here we share some money saving tips for you.So far, the cost of moving from one mobile network to another was very high. This "switching cost" was mostly about the inconvenience caused to you as you would lose your old number and then have to get a new mobile number. This was a bigger pain for post-paid subscribers rather than pre-paid ones. Imagine the confusion when your contacts would be trying to reach you on your old number and fail. Well, now this kind of a switching cost has gone away through number portability but don't ignore some other costs and ways of saving money.
1. Deposits: If you have paid any deposits for services you were getting, for example deposit for international roaming, then make sure you get it back at the time you cancel your subscription with your current provider. Or, you can use this deposit to settle your last bill with them.
2. Handset costs: If you switch from a network using CDMA to GSM, or vice versa, you will likely need to change your handset as well. So, make sure that if you switch to an alternative network, your handset will remain compatible so you don't incur an additional cost of purchasing a new phone.
3. Switching fee of Rs 19: Customers switching to a new network will be charged a fee of Rs 19. Ask your new provider to waive off this charge or offer you a discount - it is totally within their means to give this to you.
4. Freebies: Many providers will be offering introductory freebies such as free talk time or free sms packages if you migrate your number to their networks. Rather than impulsively changing your network today, maybe you can wait for another week or maybe up to a month to see what freebies will be on offer, and then choose the best package for yourself.
The experience of MNP from other countries suggests that subscribes don't usually migrate in huge numbers. If you plan to switch, choose wisely and make sure you are able to get a good deal. After all, MNP will introduce more competition in the market and this dynamic can only benefit you in both the short and long run.
1. Deposits: If you have paid any deposits for services you were getting, for example deposit for international roaming, then make sure you get it back at the time you cancel your subscription with your current provider. Or, you can use this deposit to settle your last bill with them.
2. Handset costs: If you switch from a network using CDMA to GSM, or vice versa, you will likely need to change your handset as well. So, make sure that if you switch to an alternative network, your handset will remain compatible so you don't incur an additional cost of purchasing a new phone.
3. Switching fee of Rs 19: Customers switching to a new network will be charged a fee of Rs 19. Ask your new provider to waive off this charge or offer you a discount - it is totally within their means to give this to you.
4. Freebies: Many providers will be offering introductory freebies such as free talk time or free sms packages if you migrate your number to their networks. Rather than impulsively changing your network today, maybe you can wait for another week or maybe up to a month to see what freebies will be on offer, and then choose the best package for yourself.
The experience of MNP from other countries suggests that subscribes don't usually migrate in huge numbers. If you plan to switch, choose wisely and make sure you are able to get a good deal. After all, MNP will introduce more competition in the market and this dynamic can only benefit you in both the short and long run.
लेबल:
MNP,
Mobile Number Portability
शुक्रवार, 21 जनवरी 2011
GOLDEN TEMPLE GRAND ENTRANCE PLANS SHOW HUGE MESS UP

CM, SGPC chief, top architects, IAS officers all fail to notice, now they all say they are shocked
Dabwali-Punjab Government released a photograph of a model of the Golden Temple with the grand new entrance plan. Top architect Moshe Safdie had reviewed the model. Chief Minister Parkash Singh Badal and SGPC President Avtar Singh Makkar held meetings over it, and Secretary Culture & Tourism Geetika Kalha, IAS besides minister Upinderjit Kaur joined heads to thrash out the plans for Grand Entrance Plaza.
Mainstream newspapers published the photograph on front pages. And yet none noticed that either the new plans involve obliterating the Akal Takht and demolishing the causeway (bridge) leading to the sanctum-sanctorum or the experts messed up too badly.
The model has the causeway on the wrong side, and the Akal Takht had gone missing.
When Punjab Today made enquiries, one after the other expert expresses shock, some were left aghast at the incredible blunder, others turned back to ask "why didn't the architects notice it" and a few said they can't believe their eyes. Well, now even we don't believe their eyes.
Now, Avtar Singh Makkar says "chotti jihi technical galti ho gayee" while Geetika Kalha says "model was only suggestive (sic)." We have little idea about what these worthies meant, but they sure rewarded the model with Rs 5 lakh prize money.
लेबल:
dabwali news,
GOLDEN TEMPLE
गुरुवार, 20 जनवरी 2011
पूर्व सरपंच के खिलाफ रोजगार गारंटी योजना के तहत धोखाधड़ी किये जाने पर मामला दर्ज
डबवाली- उपमंडल के गांव दीवान खेड़ा के पूर्व सरपंच के खिलाफ रोजगार गारंटी योजना के तहत धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में कुलदीप कुमार की शिकायत पर पूर्व सरपंच के खिलाफ धोखादेही सहित कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच आरंभ कर दी है।
दीवानखेड़ा के निवासी कुलदीप कुमार पुत्र धर्मपाल ने डबवाली की अदालत में एक इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया था कि गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमार ने उनकी माता शीला देवी की पेंशन बढ़वाने के नाम पर लिये गये अंगुठे के निशान का गलत इस्तेमाल कर उनका झूठा रिकार्ड तैयार कर लिया। उनका कहना है कि उनकी माता जो की करीब 80 वर्ष की है और मजदूरी करने में असमर्थ है और उसकी पत्नी मनजीत कौर ने कभी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य नहीं किया है। उनका आरोप है कि सरपंच ने उनके नाम पर 15 हजार रुपये से ज्यादा की राशि ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निकलवा ली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जब इस बारे में इस राजेंद्र से बात की तो उन्होंने उसे कानून कार्यवाही करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घपले की शिकायत खंड विकास अधिकारी और जिला उपायुक्त को भी की लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। डबवाली के सब डिवीजनल जूडिशयल मैजिस्टे्रट महावीर सिंह ने इस मामले में राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश के उपरांत सदर पुलिस ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक आत्मा राम ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने उपरोक्त आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
दीवानखेड़ा के निवासी कुलदीप कुमार पुत्र धर्मपाल ने डबवाली की अदालत में एक इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया था कि गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमार ने उनकी माता शीला देवी की पेंशन बढ़वाने के नाम पर लिये गये अंगुठे के निशान का गलत इस्तेमाल कर उनका झूठा रिकार्ड तैयार कर लिया। उनका कहना है कि उनकी माता जो की करीब 80 वर्ष की है और मजदूरी करने में असमर्थ है और उसकी पत्नी मनजीत कौर ने कभी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य नहीं किया है। उनका आरोप है कि सरपंच ने उनके नाम पर 15 हजार रुपये से ज्यादा की राशि ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निकलवा ली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जब इस बारे में इस राजेंद्र से बात की तो उन्होंने उसे कानून कार्यवाही करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घपले की शिकायत खंड विकास अधिकारी और जिला उपायुक्त को भी की लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। डबवाली के सब डिवीजनल जूडिशयल मैजिस्टे्रट महावीर सिंह ने इस मामले में राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश के उपरांत सदर पुलिस ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक आत्मा राम ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने उपरोक्त आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
नशे के बढ़ रहे कारोबार को लेकर इनसो लाल
डबवाली-शहर में नशे के बढ़ रहे कारोबार को लेकर इनसो लाल है। इनसो ने डबवाली में नशे बढ़ रहे कारोबार को लेकर डबवाली इकाई केप्रधान योगित विश्नोई के नेतृत्व में डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डबवाली में नशे के बढ़ रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई। इनसो के महासचिव संदीप विश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व इनसो ने 30 दिसंबर को शहर में नशे के विरोध में रैली निकाल कर युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया था और प्रशासन से इस अवैध कारोबार को बंद करवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल की दुकानों से बरामद की जा रही नशे की भारी खेप से साबित होता है कि यहां पर नशे की जड़े कितनी फैल चुकी है और यहां पर बिकने वाला नशा युवाओं को नर्क की ओर धकेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस इस व्यापार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रहे है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द ही इस पर काबू न पाया गया तो इसके खिलाफ एक मुहिम चलाई जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
जाम, जाम और बस जाम
राजीव वढेरा, डबवाली
शहर में दिनों दिन बढ़ रही वाहनों की संख्या तथा अतिक्रमण
की आई बाढ़ के कारण शहर इन दिनों जाम हो कर रह गया है। शहर का कोई भी कोना जाम की समस्या से अछूता नहीं है। हरियाणा बस स्टेंड से लेकर गोल चौंक तक जाम लगा रहता है वहीं जीटी रोड़ पर स्थित फाटक के ज्यादातर बंद रहने के कारण वाहनों की कतारें गोल चौंक और पंजाब की ओर पुराने बादल पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती है। इसके बाद सब्जी मंडी फिर गोल बाजार और मुख्य बाजार के रेलवे फाटक पर वाहनों की लंबी कतारें कभी भी देखी जा सकती है। कालोनी रोड़ पर भी जाम की स्थिति रहने लग गई है। शहरवासी रोज-रोज लगने वाले इन जामों से तंग आ चुके है। लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है। सत्ता पक्ष के कानों तक जनता की आवाज नहीं पहुंच रही है। वहीं विपक्ष ने भी इस बड़ी जनसमस्या की ओर आंखें मूंद रखी है। इस जाम की समस्या के कारण आये दिन हादसे होते रहते है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए कोई सार्थक प्रयास आज तक नहीं किये गये है। शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए एक बार एक पुलिस अधिकारी द्वारा पीली पट्टी बनवा कर इस पटरी पर लाने का प्रयास किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद यह प्रयास की भेंट चढ़ गया।
गोल चौंक
गोल चौंक के पास लगा अवैध वाहनों का जमघट और आटो चालकों में पहले सवारी लेने की होड़ जाम की स्थिति पैदा कर रही है। वहीं चौंक के समीप लगी अवैध रूप से खड़ी रेहड्यिों के कारण भी यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। वहां पर खड़ी होने वाली बसे भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है।
जीटी रोड़:
जीटी रोड़ पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के कारण फोर लेन सड़क भी संकरी हो कर रह गई है। यहां पर दुकानदारों का सामान दुकान में कम और सड़क पर ज्यादा नजर आता है। वहीं ठीक होने के लिए आने वाले वाहनों की मरम्मत भी सड़क पर ही की जा रही है।
फाटक के पास वाहनों की लगाने वाली चार-चार कतारें भी जाम की समस्या पैदा कर रही है। एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ हादसों को जन्म दे रही है वहीं इन्हें कंट्रोल करने वाला कोई पुलिस कर्मचारी यदा कदा ही वहां पर दिखाई देता है। वीआईपी के आने के बाद जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है।
सब्जी मंडी:
सब्जी मंडी में अतिक्रमण और बेतरतीब से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे है। दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर इस कदर सजा रखा है कि वह सड़के न हो उनकी मलकीयत हो।
कालोनी रोड़:
कालोनी रोड़ पर भी यातायात का कोई नियम लागू नहीं हो रहा। दुकानदार और दुकानों पर आने वाले खरीददार सड़क के बीचोंबीच अपने वाहन खड़े कर रहे है। जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस की पीसीआर रोजाना कई बार यहां से गुजरती है। लेकिन वाहनों को ठीक से खड़ा करने की जहमत नहीं उठाता।
बस स्टैंड:
पुलिस थाने के बिलकुल सामने स्थित हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड पर बस चालकों की मनमर्जी यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। बस चालक बसों को बस अड्डे के गेट और बस स्टैंड के बाहर खड़ी रखते है जिससे यातायात के बाधा उत्पन्न होती है।
उपाय:
जाम की समस्या हल के लिए रेलवे फाटक पर ओवरबृज का निर्माण के अलावा दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना और व्यस्त सड़कों पर वाहनों को पीली पट्टी के अंदर खड़ा करना तथा रेलवे फाटक पर ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति से जाम की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है।

गोल चौंक
गोल चौंक के पास लगा अवैध वाहनों का जमघट और आटो चालकों में पहले सवारी लेने की होड़ जाम की स्थिति पैदा कर रही है। वहीं चौंक के समीप लगी अवैध रूप से खड़ी रेहड्यिों के कारण भी यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। वहां पर खड़ी होने वाली बसे भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है।
जीटी रोड़:

जीटी रोड़ पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के कारण फोर लेन सड़क भी संकरी हो कर रह गई है। यहां पर दुकानदारों का सामान दुकान में कम और सड़क पर ज्यादा नजर आता है। वहीं ठीक होने के लिए आने वाले वाहनों की मरम्मत भी सड़क पर ही की जा रही है।
फाटक के पास वाहनों की लगाने वाली चार-चार कतारें भी जाम की समस्या पैदा कर रही है। एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ हादसों को जन्म दे रही है वहीं इन्हें कंट्रोल करने वाला कोई पुलिस कर्मचारी यदा कदा ही वहां पर दिखाई देता है। वीआईपी के आने के बाद जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है।
सब्जी मंडी:
सब्जी मंडी में अतिक्रमण और बेतरतीब से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे है। दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर इस कदर सजा रखा है कि वह सड़के न हो उनकी मलकीयत हो।
कालोनी रोड़:
कालोनी रोड़ पर भी यातायात का कोई नियम लागू नहीं हो रहा। दुकानदार और दुकानों पर आने वाले खरीददार सड़क के बीचोंबीच अपने वाहन खड़े कर रहे है। जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस की पीसीआर रोजाना कई बार यहां से गुजरती है। लेकिन वाहनों को ठीक से खड़ा करने की जहमत नहीं उठाता।
बस स्टैंड:
पुलिस थाने के बिलकुल सामने स्थित हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड पर बस चालकों की मनमर्जी यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। बस चालक बसों को बस अड्डे के गेट और बस स्टैंड के बाहर खड़ी रखते है जिससे यातायात के बाधा उत्पन्न होती है।
उपाय:
जाम की समस्या हल के लिए रेलवे फाटक पर ओवरबृज का निर्माण के अलावा दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना और व्यस्त सड़कों पर वाहनों को पीली पट्टी के अंदर खड़ा करना तथा रेलवे फाटक पर ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति से जाम की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सोमवार, 17 जनवरी 2011
डकैती में कोटकपूरा से छीनी गई कार सहित एक युवक डबवाली में गिरफ्तार
डबवाली- सीआईए डबवाली पुलिस ने डकैती की वारदात में छीनी गई गाड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी कब्जा में लेकर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ भादसं की धारा 412 के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाऐगा ताकि उससे इस घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया है कि उनके नेतृत्व में डबवाली के बठिंडा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब की तरफ से एक सफेद रंग की वर्ना कार आई। उन्होंने कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह अपनी मलकीयती पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि शक की बिनाह पर जैसे ही पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त गाड़ी पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में की गई डकैती के दौरान छीनी गई है तथा उसके साथियों ने उसे आगे बेचने के लिए दी है। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक उसे बेचने के लिए कल पंजाब से सिरसा के लिए चला था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों की पहचान की जा सके। सीआईए प्रभारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में पंजाब की कोटकपूरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
ईंट व पत्थरों से हमला, युवक घायल, सोने की चेन व नकदी छीनी
डबवाली- बीती रात पुरानी अनाज मण्डी के समीप कुछ युवकों द्वारा रूई पिंजाई का कार्य करने वाले युवक पर ईंट व पत्थरों से हमलाकर सोने की चेन व नकदी छीन कर फरार हो गए। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन घायल समीर खान पुत्र मौहम्मद सलीम जोकि सब्जी मण्डी के समीप रूई पिंजाई का कार्य करते हैं ने बताया कि वह रविवार रात साढ़े 8 बजे के करीब मीना बाजार से खरीददारी करके अपने दोस्त रिशी कुमार के साथ घर जा रहा था कि पुरानी अनाज मण्डी में स्थित नगर पार्षद जगदीश सूर्या के घर के पास खड़े जग्गू, रिन्कू, राहुल और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और छीना-झपटी करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने वहां पर पड़े ईंट, पत्थरों से हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे और जबरदस्ती उसके गले से सोने की चेन व जेब में रखी तीन हजार करीब की नकदी छीन ली, तभी शोर सुनकर नगर पार्षद जगदीश सूर्या ने बाहर आकर ललकारा तो उक्त युवक वहां से भाग गए, उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। इस घटना की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
ट्रक मालिक बाप-बेटा पर ड्राईवर को मारपीट कर घायल करने का आरोप
डबवाली-स्थानीय चौहान नगर निवासी एक ट्रक ड्राईवर ने ट्रक मालिकों पर मारपीट कर घायल करने का देने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 18 चौहान नगर निवासी मेजर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ने बताया कि रविवार रात उसके ट्रक मालिक हरदयाल सिंह व उसके बेटे बुगड़ा पर मारपीट के आरोप लगाया है कि बीते दिवस 5 बजे दो बाप-बेटा उसके घर आए और ट्रक मेें माल भर कर छोडऩे को कहकर अपने साथ ले गए और 12 बजे के करीब उन्होंने उस ट्रक में गाय भरने के लिए कहा उसके इन्कार करने पर दोनों बाप-बेटा ने उसे लाठियों, लातों व घुसों से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और वह किसी तरह उनसे बचकर रात 1 बजे के करीब घायलावस्था में अपने घर पहुंचा और उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। उधर वार्ड नम्बर 5 में हुए लड़ाई-झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे रमेश कुमार ने बताया कि बीती रात 9 बजे के करीब वह अपने घर जा रहा था कि रेलवे लाईन के समीप युवक बबलु, खेतीया, संजय व उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਘੁਮਾਉਣ ਦਾ ਇਲਜ਼ਾਮ , ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਸੁਲਝਾਣ ਹੇਤੁ ਦਿਨਭਰ ਰਹੇ ਪ੍ਰਯਾਸਰਤ
ਡਬਵਾਲੀ-ਉਪਮੰਡਲ ਦੇ ਪਿੰਡ ਪੰਨੀਵਾਲਾ ਮੋਰਿੱਕਾ ਵਿੱਚ ਦਲਿਤ ਸਮਾਜ ਦੇ ਦੋ ਆਦਮੀਆਂ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਿਰਸਾ ਨੂੰ ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਅਤੇ ਹੋਰ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਮਾਰ ਕੁੱਟ ਅਤੇ ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰਕੇ ਸਰੇਆਮ ਪੂਰੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਘੁਮਾਉਣ ਦਾ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਾਈ ਹੈ । ਇਸ ਘਟਨਾਕਰਮ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਤਹਸੀਲ ਪਰਿਸਰ ਵਿੱਚ ਕਈ ਪਿੰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਇਕੱਠੇ ਹੋਕੇ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਸੁਲਝਾਣ ਹੇਤੁ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਦੀ ਰਹੀ । ਸਮਾਚਾਰ ਲਿਖੇ ਜਾਣ ਤੱਕ ਮਾਮਲਾ ਸੁਲਝ ਨਹੀਂ ਪਾਇਆ ਸੀ । ਪ੍ਰਾਪਤ ਸੂਚਨਾਨੁਸਾਰ ਪੰਨੀਵਾਲਾ ਮੋਰਿੱਕਾ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਬੀਰਬਲ ਙਕਸ਼ਸਹ ਪੁੱਤ ਗੁਰਦਿੱਤਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਦੇ ਖੇਤ ਵਿੱਚ ਮੱਖਣ ਙਕਸ਼ਸਹ ਅਤੇ ਸੀਰਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਕਹੀ ਰੂਪ ਤੋਂ ਨਰਮਾਂ ਦੇ ਟਿੰਡੇ ਚੁਰਾ ਲਈ । ਇਹ ਘਟਨਾ ਸ਼ਨੀਵਾਰ 8 ਜਨਵਰੀ ਦੀ ਦੱਸੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ । ਉਪਰੋਕਤ ਦੋਨਾਂ ਨੂੰ ਖੇਤ ਮਾਲਿਕ ਬੀਰਬਲ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਰੰਗੇ ਹੱਥਾਂ ਫੜਿਆ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਜਗਦੀਪ ਙਕਸ਼ਸਹ ਦੇ ਕੋਲ ਲੈ ਗਿਆ । ਸਰਪੰਚ ਨੇ ਦੋਨਾਂ ਪੱਖਾਂ ਦੀ ਗੱਲ ਸੁਣਕੇ ਮਾਮਲਾ ਏਕਬਾਰਗੀ ਨਿੱਬੜਿਆ ਦਿੱਤਾ । ਹਾਲਾਂਕਿ ਅਗਲੇ ਦਿਨ ਫਿਰ ਪੰਚਾਇਤ ਹੋਈ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਹੀ ਰੂਪ ਤੋਂ ਮਾਰ ਕੁੱਟ ਅਤੇ ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰਣ ਦਾ ਘਟਨਾਕਰਮ ਹੋਇਆ ਦੱਸਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ । ਦੋਨਾਂ ਆਰੋਪੀ 13 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਸਿਰਸਾ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਦੇ ਕੋਲ ਦੁਹਾਈ ਲੈ ਕੇ ਪਹੁਂਚ ਗਏ । ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੇ ਮਾਮਲੇ ਦਾ ਸੰਗਿਆਨ ਲੈਂਦੇ ਹੋਏ ਡਬਵਾਲੀ ਦੇ ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਮੁਨੀਸ਼ ਨਾਗਪਾਲ ਨੂੰ ਜਾਂਚ ਦਾ ਜਿੰਮਾ ਸੌਂਪ ਦਿੱਤਾ । ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਮੁਨੀਸ਼ ਨਾਗਪਾਲ ਤੁਰੰਤ ਉਪਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਾਬੂ ਲਾਲ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਪੁੱਜੇ । ਉਪਰੋਕਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕਰਦਾ ਮੱਖਣ ਅਤੇ ਸੀਰਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਮਿਲੇ । ਤੱਦ ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਨੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਂਤੀ ਕਮੇਟੀ ਦਾ ਗਠਨ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਦੋਨਾਂ ਪੱਖਾਂ ਨੂੰ ਡਬਵਾਲੀ ਪੁੱਜਣ ਦਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਦਿੱਤਾ । ਉੱਧਰ ਸਰਪੰਚ ਜਗਦੀਪ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਸੀਂ ਪੰਚਾਇਤੀ ਤੌਰ ਉੱਤੇ ਮਾਮਲਾ ਨਿੱਪਟਾਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਕੋਲ ਚੋਰੀ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰਵਾਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਸੀ ਹੁਣ ਇਸ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਅਸੀ ਸੱਤ ਮੌਜੂਜ ਆਦਮੀਆਂ ਉੱਤੇ ਕਹੀ ਤੌਰ ਉੱਤੇ ਇਲਜਾਮ ਲਗਾਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਬੇਵਜਾਹ ਤੂਲ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ।
लेबल:
punjabi news
मुंह काला कर गांव में घुमाने का आरोप, पंचायतें व प्रशासन मामले को सुलझाने हेतु दिनभर रहे प्रयासरत
डबवाली- उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिक्का में दलित समाज के दो व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक सिरसा को गांव के सरपंच व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व मुंह काला करके सरेआम पूरे गांव में घुमाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में कई गांवों की पंचायतें एकत्रित होकर मामले को सुलझाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रयास करती रही। समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझ नहीं पाया था। प्राप्त सूचनानुसार पन्नीवाला मोरिक्का के किसान बीरबल ङ्क्षसह पुत्र गुरदित्ता ङ्क्षसह के खेत में मक्खन ङ्क्षसह व सीरा ङ्क्षसह ने कथित रूप से नरमें के टिण्डे चुरा लिए। यह घटना शनिवार 8 जनवरी की बताई जा रही है। उपरोक्त दोनों को खेत मालिक बीरबल ङ्क्षसह ने रंगे हाथों पकड़ा व गांव के सरपंच जगदीप ङ्क्षसह के पास ले गया। सरपंच ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामला एकबारगी निपटा दिया। हालांकि अगले दिन फिर पंचायत हुई। जिसमें कथित रूप से मारपीट व मुंह काला करने का घटनाक्रम हुआ बताया जाता है। दोनों आरोपी 13 जनवरी को सिरसा पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए डबवाली के उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल को जांच का जिम्मा सौंप दिया। उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल तुरन्त उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल को लेकर गांव में पहुंचे। उपरोक्त अधिकारियों को शिकायत कर्ता मक्खन व सीरा ङ्क्षसह गांव में नहीं मिले। तब उपमण्डलाधीश ने गांव में शान्ति कमेटी का गठन किया व सोमवार को दोनों पक्षों को डबवाली पहुंचने का निर्देश दिया। उधर सरपंच जगदीप ङ्क्षसह ने बताया कि हमने पंचायती तौर पर मामला निपटाने की बजाय पुलिस के पास चोरी का मामला दर्ज करवाना चाहिए था अब इन लोगों ने हम सात मौजूज व्यक्तियों पर कथित तौर पर इल्जाम लगाया है तथा मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा एनएसएस शिविर आज संपन्न
डबवाली-गांव अबूबशहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज संपन्न हो गया। समापन समारोह में पंजाब नैशनल बैंक की अबूबशहर शाखा के प्रबंधक कुलदीप बांसल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर को-ओप्रेटिव बैंक के प्रबंधक देवेंद्र पारीक, सुभाष भांभू, अवतार सिंह, खरैती लाल तथा सुभाष पटीर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि के के बांसल ने स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने जात-पात और धर्म संप्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य हरभजन सिंह और प्रवक्ता सुनीता रानी ने विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन की महत्वता के बारे में जानकारी दी। शिविर प्रभारी प्रदीप परीख ने पिछले सात दिनों में स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन स्वयं सेवकों ने गांव में एक जागरूक रैली निकाल कर उन्हें भ्रूण हत्या महापाप और जनगणना 2011 में सही जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के थीम स्टैंड अप एण्ड एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सेवकों को आतंकवाद, भूकंप, स्वाईन फ्लू जैसे खतरों से सजग रहने और उनसे मुकाबला करने के लिए तत्पर रहने के लिए तैयार किया गया। इस मौके पर एक संगीत प्रतियोगिता प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें राजबाला प्रथम, तारा देवी द्वितीय और परमदीप कौर तृतीय रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय को साफ सुथरा रखने में राकेश कुमार न्यूज मेकर के तौर पर विक्रम कुमार को चुना गया। कैंप में चंद्र शेखर प्रथम, शीला द्वितीय और आरती बिश्रोई तृतीय स्थान पर रही।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र तथा सिलाई केन्द्रों पर बीते दिवस लोहड़ी त्यौहार लोहड़ी जलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया
डबवाली-सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र तथा सिलाई केन्द्रों पर बीते दिवस लोहड़ी का त्यौहार लोहड़ी जलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां वाटर वक्र्स एरिया स्थित धानक धर्मशाला के प्रांगण में चल रहे दशमेश बाल संस्कार केन्द्र तथा बाल मन्दिर स्कूल में सल रहे सिलाई केन्द्र में सेवा भारती के संयोजक राम लाल बागड़ी तथा विभाग सचिव सतीश अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित प्रजापत धर्मशाला में सेवा भारती के स्थानीय अध्यक्ष राज कुमार गर्ग ने पहुंच कर बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों का हौंसला बढ़ाया। श्री गर्ग ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए लोहड़ी पर्व तथा मकर संक्रांति के बारे में बताया तथा उन्हें प्रेरित किया कि हम सभी एक हैं तथा सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा भारत वर्ष में ऋतुओं के बदलने पर विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं उन्हें परस्पर सद्भावना तथा भाईचारे से मनाना चाहिए। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के प्रचार सचिव सुदेश आर्य ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों एवं युवतियों को रेवड़ी, मूंगफली व गज्जक वितरित की गई। इस अवसर पर बाल संस्कार केन्द्र की शिक्षिकाऐं सीमा व निशा तथा सिलाई केन्द्र की अध्यापिका बिन्दु भी मौजूद थी।
उधर वीरवार की सायं स्थानीय हिन्दी साहित्य सदन ''लाईबे्ररीÓÓ के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को ईष्र्या तथा द्वेष की भावना को त्यागकर ऐसे त्यौहार मिल बैठकर आपसी प्यार को बढ़ाते हुए मनाना चाहिए। इसके अलावा शशिकान्त शर्मा ने भी लोहड़ी के पर्व से जुड़ी विशेष बातें सांझी की। इस अवसर पर संघ सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका ने अपने द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''कूके दी कूकÓÓ संघ के सभी सदस्यों को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों तथा अतिथियों ने प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा, प्रेम नाथ खुराना तथा लीलाधर शर्मा द्वारा की गई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष राम सहाय ने बताया कि जहां प्रधान सहजिन्द्र ङ्क्षसह भाटी के घर पड़पौत्र तथा अन्य सदस्यों के घर पौत्र पौत्री उत्पन्न होने पर उन्हें बधाईयां दी गई। वहीं उपस्थित सभी को मिठाई बांटी गई तथा जलपान करवाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी माह 13 फरवरी को सुमति जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता करवाई जाऐगी।
उधर वीरवार की सायं स्थानीय हिन्दी साहित्य सदन ''लाईबे्ररीÓÓ के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को ईष्र्या तथा द्वेष की भावना को त्यागकर ऐसे त्यौहार मिल बैठकर आपसी प्यार को बढ़ाते हुए मनाना चाहिए। इसके अलावा शशिकान्त शर्मा ने भी लोहड़ी के पर्व से जुड़ी विशेष बातें सांझी की। इस अवसर पर संघ सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका ने अपने द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''कूके दी कूकÓÓ संघ के सभी सदस्यों को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों तथा अतिथियों ने प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा, प्रेम नाथ खुराना तथा लीलाधर शर्मा द्वारा की गई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष राम सहाय ने बताया कि जहां प्रधान सहजिन्द्र ङ्क्षसह भाटी के घर पड़पौत्र तथा अन्य सदस्यों के घर पौत्र पौत्री उत्पन्न होने पर उन्हें बधाईयां दी गई। वहीं उपस्थित सभी को मिठाई बांटी गई तथा जलपान करवाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी माह 13 फरवरी को सुमति जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता करवाई जाऐगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
रणधीर सिंह पन्नीवाला मोरिका को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया
डबवाली-रणधीर सिंह पन्नीवाला मोरिका को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सतेन्द्र परमार ने जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, जिला महासचिव सतीश जग्गा एवं रमेश यादव के अनुमोदन पर की। इससे पूर्व पन्नीवाला मोरीका के सुखमन्द्र सिंह को भी भाजयूमों का जिला सचिव नियुक्त किया जा चुका है। इन नियुक्तियों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एस.डी.कपूर, बलदेव सिंह मांगेआना, बूटा सिंह हैबूआना, हेम राज बांसल, कृष्ण ग्रोवर, जगविन्द्र गांधी मट्ट, प्रवेश घई, कृष्ण कीनीया, अजैब भाटी शेरगढ़, सुशील गर्ग, देस राज, राम किशन मैहता, चानन सिंह पाना, मि_ू सिंह पक्का शहीदां, पूर्ण चन्द, जंगीर सिंह दिवानखेड़ा आदि हर्ष जताते हुये प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा रेणू शर्र्मा, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतेन्द्र परमार, जगदीश चौपड़ा, गणेशी लाल, जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, जिला महा सचिव सतीश जग्गा व अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं का आभार जताया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल
डबवाली- नेशनल हाई-वे नम्बर 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेकने स्कूटर पर जा रहे युवकों को पीछे आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। सड़क हादसे की मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार 12 बजे के करीब स्थानीय गोल चौंक बठिण्डा रोड़ निवासी परमिन्द्र सिंह (23 पुत्र निर्मल सिंह, दारा सिंह पुत्र चन्द सिंह (18) व डिप्टी सिंह पुत्र शेर सिंह (20) वैस्पा स्कूटर पर सवार होकर मकर संक्रांति के मेले पर गुरूद्वारा चोरमार माथा टेकने व स्नान करने जा रहे थे कि गांव खुईयां मलकाना से एक किलोमीटर दूर पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और तीनों युवकों को कुचलता हुआ फरार हो गया। जिससे एक युवक डिप्टी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि परमिन्द्र व दारा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए तभी गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेक कर आ रहे मांगेआना का पूर्व सरपंच जल्लौर सिंह सड़क हादसे को देखकर तुरन्त पुलिस ऐम्बूलैंस व डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व संस्था की ऐम्बूलैंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर दारा सिंह ने पीड़ा की ताप न सहते हुए दम तोड़ दिया और दूसरे घायल को बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डिप्टी सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के सरकारी अस्पताल में लाया गया। सड़क हादसे की $खबर जैसे ही परिजनों व मौहल्लावासियों को लगी तो पूरे मौहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते सरकारी अस्पातल परिसर में पूरा मौहल्ला एकत्रित हो गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इनाम वितरण समारोह का आयोजन
डबवाली-सिरसा रोड़ पर स्थित खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वीरवार को प्रात: इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इनाम वितरण समारोह की शुरूआत स्कूल की छात्राओं ने शब्द-कीर्तन व अरदास के साथ की। विद्यालय के ङ्क्षप्रसीपल राम सिंह चहल ने विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याॢथ
यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्याॢथयों द्वारा भू्रण हत्या पर आधारित कॉरियोग्राफी ''न मारी, न मारी नी माँ प्रस्तुत कर समारोह में पहुंचे सांसद व
उपस्थिति का मन मौह लिया। इस अवसर सांसद तंव र ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सांसद कोष से 11 लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषण की। इस अवसर पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य जगदेव ङ्क्षसह मट्टदादू, विद्यालय प्रबन्धक कमेटी के प्रधान इकबाल सिंह पन्नू, रणजीत सिंह एडवोकेट, गुरतेज सिंह सरां सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन रंजना रानी ने किया तथा समारोह की देखरेख पीटीआई राजन सिंह द्वारा की गई।


लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गियों का उद्घाटन
डबवाली -स्थानीय मलोट रोड़ पर स्थित गुरू नानक कॉलेज किलियांवा
ली मण्डी में वीरवार को पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गियों का उद्घाटन पंजाब के पोलटेक्रिक सचिव व राज्य मन्त्री मेजर भूपेन्द्र सिंह ढिल्लों ने अपने कर - कमलों द्वारा किया तथा कॉलेज प्रांगण में कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ श्री ढिल्लों ने लोहड़ी का पर्व मनाया तथा वहां पर उपस्थित सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। कॉलेज की ङ्क्षप्रसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा ने बताया कि कॉलेज के प्रांगण में पिछले 30 वर्षों से बन्द पड़ी पानी की डिग्गियों को साफ व रिपेयर करवाकर दौबारा आरम्भ किया गया है। पंजाबी विभाग की लैक्चरार डॉ. अमृतपाल कौर ने बताया कि दिन प्रति दिन पैदा हो रही जल समस्या को लेकर इन डिग्गियों को शुरू किया गया है तथा इन डिग्गियों में वाटर सप्लाई के साथ-साथ नहर का पानी भी स्टोर किया जाऐगा ताकि कॉलेज के प्रांगण में लगे पेड़-पौधों के लालन-पालन के लिए पानी की कमी न हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कॉलेज के प्रांगण में एक हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्रधान गुरदयाल सिंह, सह-सचिव नीरज जिन्दल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, सदस्य अरूण जिन्दल व सुरजीत सिंह , निजी सचिव सुखवीर सिंह के अलावा कॉलेज का स्टाफ उपस्थित था।

लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डबवाली में नगर पालिका का बहुमत कांग्रेस के पक्ष में-अशोक तंवर
डबवाली-सिरसा जिले के सांसद अशोक तंवर ने डबवाली के कांग्रेस समर्थित नगर पार्षदों को नसीहत दी है कि वे स्वार्थ की राजनीति का त्याग कर पार्टी हित में कार्य करे। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में नगर पालिका का बहुमत कांग्रेस के पक्ष में आया है। अगर कांग्रेसी पार्षद चाहेंगे तो डबवाली नगर पालिका का दोबारा प्रधान भी कांग्रेस पार्षदों में ही होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे शीघ्र ही नगर पार्षदों की एक बैठक लेंगे और उन्होंने एकजुट करने का प्रयास करेंगे।नगर पालिका प्रधान पद के लिए एक दूसरे की टांगों खींच रहे नगर पार्षदों को नसीहत देते हुए युवा सांसद ने कहा कि जनता ने उन्होंने विकास कार्य करवाने के लिए चुन कर भेजा है वे कुर्सी की लड़ाई को भूल कर जनता के हित के लिए कार्य करे।
सांसद अशोक तंवर ने कहा कि डबवाली में ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। इसके लिए वे डा. केवी सिंह से मिल कर कार्य कर रहे हंै। आज यहां सिरसा रोड़ पर डा. केवी सिंह के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में फाटक बंद रहने के कारण लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या है जिसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है इसके शीघ्र निर्माण के लिए वे प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग चार लेन का बनाने के कारण ओवरब्रिज के नक्शे में बदलाव आया है जिस कारण इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए इसके निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने कहा डबवाली ओवरब्रिज को शीघ्र बनाने की मांग उन्होंने बढ़ते कदम रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राजकीय कालेज के नये भवन के निर्माण के लिए तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने इसके लिए पैसा भी जारी हो गया है शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जायेगा।
युवा सांसद ने बताया कि सरकार के लिए किसान हित सर्वपरि है। भूमि के अर्जन के समय किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसान को 82 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा यूरिया की किल्लत का मामला उठाये जाने पर उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में पांच रैक लग चुके है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यूरिया की खेप को बढ़ाने के लिए वे संबंधित विभाग के बात भी कर रहे है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, शहरी प्रधान पवन गर्ग, संदीप चौधरी, वेदपाल डांगी, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश बांसल, बख्तावर मल दर्दी, विनोद बांसल, केशव शर्मा जगदीप सूर्य, रमेश बागड़ी, दीपक बाबा सहित भारी संख्या में कांगे्रस कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इसके उपरांत सांसद खालसा स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बच्चों को आशीष देने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. इकबाल सिंह पन्नू, राम सिंह चहल, रणजीत सिंह वकील, डा. एस.एस. गुलाटी, सतीश जग्गा व संजय मिढ़ा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सांसद अशोक तंवर ने कहा कि डबवाली में ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। इसके लिए वे डा. केवी सिंह से मिल कर कार्य कर रहे हंै। आज यहां सिरसा रोड़ पर डा. केवी सिंह के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में फाटक बंद रहने के कारण लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या है जिसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है इसके शीघ्र निर्माण के लिए वे प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग चार लेन का बनाने के कारण ओवरब्रिज के नक्शे में बदलाव आया है जिस कारण इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए इसके निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने कहा डबवाली ओवरब्रिज को शीघ्र बनाने की मांग उन्होंने बढ़ते कदम रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राजकीय कालेज के नये भवन के निर्माण के लिए तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने इसके लिए पैसा भी जारी हो गया है शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जायेगा।
युवा सांसद ने बताया कि सरकार के लिए किसान हित सर्वपरि है। भूमि के अर्जन के समय किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसान को 82 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा यूरिया की किल्लत का मामला उठाये जाने पर उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में पांच रैक लग चुके है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यूरिया की खेप को बढ़ाने के लिए वे संबंधित विभाग के बात भी कर रहे है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, शहरी प्रधान पवन गर्ग, संदीप चौधरी, वेदपाल डांगी, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश बांसल, बख्तावर मल दर्दी, विनोद बांसल, केशव शर्मा जगदीप सूर्य, रमेश बागड़ी, दीपक बाबा सहित भारी संख्या में कांगे्रस कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इसके उपरांत सांसद खालसा स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बच्चों को आशीष देने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. इकबाल सिंह पन्नू, राम सिंह चहल, रणजीत सिंह वकील, डा. एस.एस. गुलाटी, सतीश जग्गा व संजय मिढ़ा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
Ashok Tanwar,
dabwali news,
MP Sirsa
बुधवार, 12 जनवरी 2011
भाखड़ा नहर में गिरी गाय को गांववासियों द्वारा सकुशल बाहर निकला
डबवाली-उपमण्डल के गांव खोखर से गुजरती हुई भाखड़ा नहर में गिरी गाय को गांववासियों द्वारा सकुशल बाहर निकालकर नेक काम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोखर गांव से गुजरती हुई भाखड़ा नहर में आज प्रात: के समय अचानक एक गाय फिसल जाने से नहर में गिर गई। वहां से गुजर रहे प्रेम कुमार नामक युवक को इसका पता चलने पर उसने शोर मचाते हुए तुरंत इसकी सूचना गांववासियों को दी। जिस पर उत्साही युवकों काली सिंह, गोशी, सीता सिंह व अन्य लोगों ने नहर के तेज प्रवाह की चिंता न करते हुए बहती हुई गाय को गांव पन्नीवाला रूलदू के पास से सकुशल बाहर निकाल लिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द पर एड्स जनजागरूकता रैली निकाली
डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन (बी. एड. महिला महाविद्यालय) की छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर रैड रिब्बन कल्ब की ईंचार्ज सुशीला हुड्डा के नेतृत्व में एड्स जनजागरूकता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। उक्त रैली को बी. एड. कॉलेज के प्रांगण से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एडवोकेट उपस्थित थे। एड्स जनजागरूता रैली कॉलेज प्रांगण से आरम्भ होकर पूरे नगर की परिक्रमा करने के बाद कॉलेज प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुई। आमजन को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोग्र लिखी तख्तीयां पकड़ी हुई थी। जिस पर लिखा था कि प्यार फैलाऐं-एड्स नहीं तथा एड्स की मार-करे लाचार। कॉलेज छात्राओं ने नशे तथा इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए अपनी आवाज़ बुलन्द की। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि आज का युवा वर्ग नशे व एड्स जैसी बीमारी से ग्रसित होता जा रहा है तथा इससे बचाव के लिए युवा वर्ग तथा आमजन को जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज का टीङ्क्षचग व नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ भी मौजूद था।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
लोगों ने एक यूरिया खाद के भरे ट्रक को काबू किया
डबवाली- बीती रात उपमण्डल के गांव जोगेवाला में लोगों ने एक यूरिया खाद के भरे ट्रक को काबू कर लिया। जबकि दूसरे खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर भगा ले जाने में सफल हो गया। गांववासियों ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी। मौका पर पहुंचे थाना प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु ने खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर सहित अपने कब्जे में लेकर थाना शहर में ले आए। जोगेवाला सोसाईटी के सदस्य जग्गा ङ्क्षसह ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब इसे सूचना मिली कि गांव की सोसाईटी में यूरिया खाद से भरे दो ट्रक आए हैं और जब वह सोसाईटी के कार्यालय में पहुंचा और सचिव बीकर ङ्क्षसह को इसकी सूचना दी। मौका पर पहुंचे सचिव बीकर ङ्क्षसह ने बताया कि यह यूरिया खाद के ट्रक हमारी सोसाईटी के नहीं तो उन्होंने ट्रक ड्राईवर बलवन्त से पूछा तो उसने बताया कि दोनो ट्रक जोगेवाला की सोसाईटी के हैं। इतने में गांव के ओर लोग भी जमा हो गए तभी वहां डबवाली की स्थानीय फर्म हन्स राज हमेश कुमार पक्केवाले के मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह खाद से भरे ट्रक उनके हैं और गल्ती से गांव जोगेवाला आ गए हैं लेकिन गांववासी भड़क गए और खाद से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि दूसरा ड्राईवर ट्रक को भगा ले गया। इस बारे में जब थाना शहर प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के करीब उनके पास गांववासियों का फोन आया था और उन्होंने खाद को अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन पूरी छानबीन करने के पश्चात खाद के ट्रक को सही पाया गया। फर्म हन्स राज हमेश कुमार द्वारा प्रस्तुत बिल सही पाए जाने पर ट्रक उक्त फर्म को सौंप दिया गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष हरियाणा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया
डबवाली- अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के स्थानीय महिला व पुरूष मजदूरों ने इकाई के प्रधान सुखदेव सिंह सकता खेड़ा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष हरियाणा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया। इस धरने में गांव डबवाली, अबूबशहर, सकता खेड़ा, भारूखेड़ा हैबूूआना व अन्य गांव के मनरेगा मजदूरों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। धरने पर बैठे अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के हरियाणा प्रदेश के ट्रेसरर राज कुमार शेखूपुरिया, जिला प्रधान माला राम, सचिव नरेश कुमार, किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद ङ्क्षसह भारू खेड़ा ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित सौ दिन का रोजगार नहीं दिया जाता और न ही मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अफसर अपनी मनमर्जी से रोजगार दे देते हैं किसी भी मजदूर को 100 दिन का रोजगार नहीं मिल पाता। जिससे मजदूरों को भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अगर कोई मजदूर काम मांगने आता है तो उसकी अर्जी नहीं ली जाती। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले गरीबों को आवंटित किए गए प्लॉटों की रजिस्ट्रीयां तो दे दी हैं लेकिन प्लॉटों का अभी तक कब्जा नहीं दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन के रोजगार को 150 दिन किया जाए और दिन प्रति दिन बढ़ती मंहगाई को मद्देनज़र रखते हुए मजदूरी 179 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये की जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि जो गांवों में विकास कार्य करवाया जाता है उनको भी मनरेगा के साथ जोड़ा जाए और महिलाओं के लिए अलग से रोजगार की सुविधा मुहैया करवाई जाए उन्होंने सरकार से मांग की है कि रोजगार गारन्टी कानून को सुचारू रूप में लागू किया जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी भरे लहजे में बोलते हुए कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता तो 28 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में धरना दिया जाऐगा तथा उसके बाद 23 फरवरी को दिल्ली में भी घेराव किया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मंगलवार, 11 जनवरी 2011
कार व बस की भिड़न्त में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
डबवाली- बीती रात शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर डबवाली-बठिण्डा
सड़क मार्ग पर कार व बस की भिड़न्त में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमनदीप पुत्र राम निवास, जगरूप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव नथाना व कर्मजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी गांव कल्याण सुखा के रूप में हुई है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात 8 बजे के करीब रमनदीप, जगरूप सिंह व कर्मजीत सिंह अपनी सेंटरो कार नम्बर पीबी-03-यू-7629 में डबवाली से गांव नथाना जा रहे थे कि संगत मण्डी के समीप अचानक सामने से आ रही बठिण्डा-जयपुर चहल ट्रांस्पोर्ट कम्पनी की एक बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों कार सवार युवक कार में ही फंस गए और घटना के बाद बस चालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसे की खबर सुनते ही संगत तथा आस-पास के लोग एकत्रित हो गए, तभी माँ जगदम्बा वैल्फेयर कल्ब की ऐम्बूलैंस द्वारा मरीज को लुधियाना छोड़कर संस्था सदस्य राजू डबवाली वापिस आ रहा था कि दुर्घटनास्थल रूका तथा गांववासियों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकालने का कार्य आरम्भ कर दिया। सूचना मिलते ही जन सहारा सेवा संस्था के सदस्य पाली ङ्क्षसह ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए बठिण्डा के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना संगत मण्डी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बस को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी। सोमवार प्रात: थाना संगत मण्डी चौकी ईंचार्ज सन्दीप भाटी सिविल हस्पताल पहुंचे और मृतक जगरूप के नजदीकी रिश्तेदार हरमिलाप के ब्यान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने व दुर्घटना करने के तहत मामला दर्ज कर बस चालक की तालाश शुरू कर दी है।

लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सोमवार, 10 जनवरी 2011
श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को लेकर इलाके में नगर कीर्तनों का जोश
डबवाली-श्री गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को लेकर इलाके में नगर कीर्तनों का जोश देखते ही बनता है इस कड़ी में जहा कल देर शाम तक डबवाली के गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया।व्ही आज डबवाली हल्के के गाँव सावंत खेडा में भी नगर कीर्तन निकला गिया , इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों द्वारा की जा रहीथी ,डबवाली में नगर कीर्तन शहर के मुख्य बाजार में स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा से शुरू होकर शहर के कलोनी रोड, बस स्टैंड, गोल चौंक, जी.टी. रोड से हाता हुआ वापिस अपने गतंव्य स्थान पर पहंचा।व्ही गाँव सावंत खेडा में नगर कीर्तन गाँव के गुरुद्वारा दुख निबरण साहिब से शुरू हो कर गाँव के भीं-भीं मार्गों से होता वापिस अपने गतंव्य स्थान पर पहंचा। इस नगर कीर्तन का कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा आदर सत्कार करतेे हुए साथ चल रहे महिलाओं व पुरूषों की चाय व लंगर पानी से सेवा की गई। नगर कीर्तन में यह बात विशेष रूप से देखने को मिली की जिस मार्ग से कीर्तन ने गुजरना था उस मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा साफ-सफाई करतेे हुए छिड़काव तक किया गया था। जिससे नगर कीर्तन की शोभा में चार चांद दिखाई दे रहे थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मंगलवार, 4 जनवरी 2011
महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट ड
डबवाली-शहर में 'ईजी-डे' स्टोर की शुरूआत ही 'अनईजी' कही जा सकती है। देश चाहे आज माल स्टोर संस्कृति से सराबोर होकर तरक्की की नई ऊंचाईयां लांघ रहा है लेकिन डबवाली जैसा कस्बाई क्षेत्र अभी माल स्टोर की महानगरीय संस्कृति को आत्मसात करने के लिए तैयार नहीं है। 'ईजी - डे' स्टोर के शुरूआती दिनों में हुए घटनाक्रम इस बात को पुख्ता करते प्रतीत होते हैं। स्टोर में खरीददारी करने पहुंचे एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट डाला। इस अवसर पर बीच-बचाव करने वाले भी उपरोक्त युवकों के शिकार हो गए। अगले दिन स्टोर में खरीददारी करने आए एक व्यक्ति का मोटरसाईकल चोरी हो गया। उपरोक्त घटनाक्रम के चलते जहां स्टोर के स्थानीय प्रबन्धक बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छेड़छाड़-मारपिटाई प्रकरण बाबत किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई भी अमल में नहीं लाई गई। पीडि़त परिवार जहां लोकलाज के भय से सम्भवत: ऐसा नहीं कर पाया लेकिन स्टोर के प्रबन्धक को तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी अन्यथा क्या सम्भ्रान्त परिवारों की महिलाऐं खरीदरारी करने उनके प्रतिष्ठान पर आ पाऐंगी? क्या कोई कानूनी कार्रवाई न करके गुण्डा तत्त्वों को शह नहीं दी गई है? ताकि वे भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति आसानी से कर सकें।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डॉ.केवी ने को कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याऐं सुनी
डबवाली-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ.केवी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याऐं सुनी तथा उनका मौके पर ही समाधान किया। डॉ.सिंह ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं व हल्के के लोगों को नववर्ष की बधाई व हार्दिक शुभकामनाऐं दी। दिनभर ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ.सिंह को नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर डॉ.सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 'बढ़ते कदम' रैली की घोषणा पर अमल करते हुए मुख्यमन्त्री हरियाणा ने नववर्ष पर नई औद्योगिक नीति की घोषणा करके हरियाणा में नए उद्योग लगाने का रास्ता साफ किया है। डा. ङ्क्षसह ने कहा कि औद्योगिक केटेगरी (सी) के तहत सिरसा जिला को औद्योगिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र घोषित करके जिला सिरसा में भी औद्योगिक इकाईयां लगाने के लिए रियायतें देने का प्रावधान किया है। इससे इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास शुरू होगा तथा नए उद्योग लगने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमन्त्री हरियाणा चौधरी भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के आभार जताया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, डबवाली शहरी प्रधान पवन गर्ग, ईश्वर दास गांधी, केशव शर्मा, रमेश पाईपों वाले, बाबा हरबंस लाल, बिशम्बर दयाल मेहता, औम प्रकाश वधवा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, गीता चैहान, राकेश बाल्मीकि, रविन्द्र गर्ग 'गीगाÓ, रणजीत सिंह मान, विधानसभा प्रतिनिधि संजय मिढा, जगविन्द्र सिंह सरपंच अलीकां, राम कुमार सरपंच आसाखेड़ा, सन्दीप झीन्जा भारूखेड़ा, मदन सुथार, राजीव सिहाग, कृष्ण पूर्व सरपंच चैटाला, सोहन लाल पचार चौटाला, सन्दीप चौधरी, पूर्व युवा प्रधान रविन्द्र बिन्दु, मनवीर मान, साहब राम पुहाल, हरबिन्द्र ङ्क्षसह पूर्व सरपंच पिपली, डबवाली हल्का युवा उप प्रधान विजय सहारण, विनोद सहारण गोदीकां, भाल ईन्द्र सिंह, बिन्द्र सिंह, लाल चन्द मुन्नावाली, सुचेत सिंह सरपंच, जितेन्द्र सिंह वकील, गुरचरण सिंह, केवल शर्मा पिपली, बहाल सिंह मिठड़ी, गुरविन्द्र सिंह मिठड़ी, कमलजीत सिंह, निजी सचिव बजरंगलाल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल किया
डबवाली-पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन गांव शेरगढ़ निवासी कुलवीर ङ्क्षसह पुत्र लधर ङ्क्षसह ने बताया कि वह गांव के खेतों में दिहाड़ी का कार्य करता है और गांव के किसान बूटा ङ्क्षसह से पुरानी रंजिश चल रही है। उसने बताया कि कुछ माह पूर्व उक्त किसान ने नरमा चोरी का झूठा आरोप लगाकर उससे मारपीट की थी, उसने बताया कि बीती शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था कि उक्त किसान बूटा ङ्क्षसह व उसकी माता धापली देवी बिना किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने लग गए और उसके एतराज करने पर उक्त किसान ने गण्डासे से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया तभी वहां मौजूद गलीवासियों ने उसे छुड़वाया और उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाकर इस झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली को दी। पुलिस ने घायल के ब्यानों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
जनगणना हेतु नियुक्त किए गए प्रगणक व सुपरवाईजरों की दो दिवसीय ट्रेङ्क्षनग मंगलवार से शुरू हो गई है--नागपाल
डबवाली- दुनिया के सबसे बड़े जनगणना अभियान कार्य का दूसरा चरण 9 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहा है। इस आश्य की जानकारी उपमण्डलाधीश (ना.)डॉ. मुनीष नागपाल ने डबवाली प्रैस कल्ब के सदस्यों को अपने कार्यालय में एक विशेष भेंटवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जनगणना हेतु नियुक्त किए गए प्रगणक व सुपरवाईजरों की दो दिवसीय ट्रेङ्क्षनग मंगलवार से शुरू हो गई है तथा जनगणना के इस महाकुम्भ को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए बड़े स्तर पर भी विभिन्न कार्य शुरू हो रहे हैं। जिसके लिए डबवाली उपमण्डल में ग्रामीण के 396 ब्लॉक बनाए गए हैं तथा इस कार्य के लिए 377 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 60 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है। जिनमें आरक्षित सुपरवाईजरों की संख्या 9 तथा प्रगणकों की संख्या 56 है। उन्होंने बताया कि इस जनसंख्या गणना के अभियान से जुड़े शेष रह गए प्रगणक तथा सुपरवाईजर जोकि किन्हीं कारणवंश आज उपस्थित नहीं हो सकें, उनकी एक दिवसीय ट्रेङ्क्षनग 27 जनवरी को होगी। ग्रामीण क्षेत्र के ईंचार्ज तहसीलदार राजेन्द्र कुमार होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के ईंचार्ज नगरपालिका के सचिव कुलदीप मलिक को बनाया गया है। डॉ. नागपाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए 95 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिनमें 89 प्रगणक तथा 18 सुपरवाईजर बनाए गए हैं। जिनमें 15 प्रगणक तथा 3 सुपरवाईजर आरक्षित हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लिए ट्रेङ्क्षनग का कार्य तहसील कॉम्पलैक्स में दिया गया तथा शहरी क्षेत्र के लिए ट्रेङ्क्षनग का कार्य गौशाला रोड़ स्थित सामुदायिक केन्द्र में दिया गया। उन्होंने बताया कि इस जनसंख्या गणना के अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में आमजन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि देश के विकास को गति मिल सके। क्योंकि इस नई जनगणना के आधार पर ही विकास हेतु नीतियां बनाई जाऐंगी। डॉ. नागपाल के अनुसार उक्त जनगणना का कार्य 28 फरवरी तक निरन्तर चलेगा तथा अन्तिम दिवस 28 फरवरी की रात्रि बेघर लोगों की जनगणना का कार्य भी किया जाऐगा। इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व डॉ. नागपाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी तथा जलपान भी करवाया। इस अवसर पर प्रैस कल्ब के प्रधान वासदेव मैहता, विजय वढेरा, डॉ. राज कपूर, पवन कौशिक, डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सोमवार, 3 जनवरी 2011
संजीव शाद हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन के संयोजक नियुक्त
डबवाली(सुखपाल सिंह)डबवाली के रंग कर्मी संजीव शाद को राज्य सत्रीय हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन ने अपना जिला सिरसा में नाटक व् रंग मंच के प्रचार प्रसार
हेतू जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया है यह जानकारी हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन के परधन संजीव लखनपाल ने फ़ोन के माध्यम से संजीव शाद की दी! संजीव शाद ने बताया की हरियाणा में रंग कर्मियों को इक मंच पर इकत्रित करके रंग मंच के प्रति व् रंग मंच के उथान व् प्रचार प्रसार हेतू हरियाणा थेटर आर्टिस्ट वेल्फारे असिओसेशन का गठन गत दिवस कुरुक्षेत्र में किया गया था इस असिओसेशन में कय्क्र्रनी के इलावा जिला संयोजको की नियुक्तिया भी की गयी है ताकि नये युवा रंग कर्मियों को रंग मंच से जोड़ा जाये,प्राचीन काल से लेकर आज के आधुनिक भारत तक नाटक विधा ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है व् रंग मंच आगे भी निभाता रहेगा!असिओसेशन का मुख्य लक्ष्य होगा की ठेअटर को शिक्षा पर्णाली के साथ जोड़ा जाये व् नाटक निर्देशकों का कय्र्शेल्ली भत्ता सम्मानजनक हो व् हरियाणा नाटक एकेडमी की स्थापना जैसे कई अहम् मुदो को सकारात्मक रूप देने के लिए विनम्र निवेदन किया जायेगा!शाद की नियुक्ति पर वर्चस क्लब के संस्थापक केशव शर्मा,परधन बीर चाँद गुप्ता,लोइन सतीश जग्गा व् रंगकर्मी मनोज अगरवाल,दर्शन अंजआन,वेद भारती,अमन भरद्वाज.विवेकनद स्कूल सिरसा के राम सिंह यादव,हरयाणा पब्लिक स्कूल की नटखट संस्था,महक संस्था ,राजेश हकु,जितेंदर ने बधाई दी

लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
sanjeev shad
वर्चुअस क्लब इंडिया नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस मनाया
डबवाली(सुखपाल सिंह)मानवता कि सेवा को समर्पित कला,सं
स्कृति,खेल,शिक्षा के परचार प्रसार हेतू शहर कि अग्रणी संस्था वर्चुअस क्लब इंडिया मंडी डबवाली ने आज स्थानीय राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल में नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस बड़े ही साधारण तरीके से विधिवत रूप में मनाया!कार्यक्रम में नगर के भिन्न-भिन्न स्कूलों के 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया व् आज के ज्वलंत विषय नशाखोरी के खिलाफ युवा वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया!इस प्रतियोगिता में नव परगति सेन. सेक. स्कूल की जपिंदर गिन्नी ने प्रथम,क्रिस्ट मिशन की छात्रा अलका व् शालिनी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की ने त्रितय स्थान प्राप्त किया व् राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल के छात्र तर्किश को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया! इस अवसर पर पर मुखातिथि शिक्षा विद आत्मा राम अरोरा ने सम्भोदित करते हुए कहा की वर्चुअस क्लब इंडिया ने पिछले 27 वशो से मानवता के कल्याण हेतू कला,खेल व् शिक्षा के प्रचार प्रसार व् समाज सेवा व् स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देकर समाज में नये आयाम स्थापित करके समाज को नई दिशा दी है यह सब लोगो के सहयोग व् दानवीरों के सोजन्य से व् प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के अमूल्य विचारो से ही संभव हो पाया है!वर्चुअस क्लब सदेव भविष्य में अपनी भूमिका बखूबी निभाता रहेगा ऑर उन्हों ने युवा पीडी को जागरूक करते हुए कहा की युवा देश के भविष्य होते है ऑर आज का युवा नशा रहित होना चाहए क्यों की नशा जीवन रूपी यात्रा को दीमक की तरह खोखला कर देता है ऑर ये स्थापना दिवस समाजिक बुरयियो के खिलाफ इक संकल्प, इक लक्ष्य सिद्ध होगा!ऑर मुखातिथि आत्मा राम अरोड़ा ने वर्चस परिवार के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया!इस अवसर पर महक एन.पी.एस डबवाली के कलाकारों ने प्रसिद्ध कोरेओग्रफेर अमन ने नशाखोरी के खिलाफ "देस होया परदेस" कोरेओग्रफी प्रस्तुत करके युवा पीड़ी को जागरूक किया!इस अवसर पर क्लब के प्रधान श्री बीर चाँद गुप्ता ने क्लब की कार्यशेली के बारे में दर्शको को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पड़ी ऑर कार्यक्रम के दोरान जरुरत मंद बच्चो के लिए गरम जर्सिया व् स्वेटर मुख्याधिपक बलजिंदर भंगु को प्रदान की इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में परमजीत कोचर, संजीव शाद व् मैडम नवजोत शर्मा ने अदा की जबकि मंच सञ्चालन नरेश शर्मा ने बखूबी निभाए व् प्रकल्प परमुख जतिंदर शर्मा ने आये मेहमानों का स्वागत किया!इस अवसर पर क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने शहर की समाजिक संथाओ, शिक्षण,धार्मिक व् पत्रकार साथियों का व् पर्शासन का क्लब को अमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया!इस कार्यक्रम में वेद कालरा,अशोक टीना,भूपिंदर सूर्या,तरसेम जिंदल,परवीन सिंगला,मथरा दास चलाना,दीदार सिंह ग्रोवर व् अन्य हस्तिया शामिल हुई
लेबल:
virtuous club
सेवा भारती ने द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाना प्रकार के प्रकल्प चलाए
डबवाली- सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाना प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र तथा युवतियों के लिए सिलाई केन्द्र प्रमुख हैं। इसी कड़ी में स्थानीय वाटर वक्र्स एरिया में दशमेश संस्कार केन्द्र के नाम से चल रहे संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत 60 बच्चों को स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा प्रधान मनोहर लाल ग्रोवर की अध्यक्षता में शनिवार सायं जॢसयां वितरित की गई। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए श्री ग्रोवर ने कहा कि सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं तथा लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा भी समय-समय पर सामाजहित के कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा दशमेश संस्कार केन्द्र के बच्चों को इस सर्दी की ठिठुरना से बचाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जॢसयां वितरित की गई हैं। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष राज कुमार गर्ग व विभाग सचिव सतीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लायंस कल्ब सुप्रीम के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर एसके दुआ, राम लाल बागड़ी, संस्कार केन्द्र के प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा तथा संस्कार केन्द्र की अध्यापिकाऐं सीमा, निशा सहित लायंस कल्ब के मुकेश कामरा, प्रेमसुख दास सेठी, भूपिन्द्र अरोड़ा, भूपिन्द्र पाहूजा (भूपी), राज मिढा, गुरदीप कामरा उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा रविवार को बाल मन्दिर के प्रांगण में एक ओर सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें युवतियों को शिक्षिका बिन्दु द्वारा सायं 3 बजे से 5 बजे तक कटाई-सिलाई सिखलाई जाऐगी।
Indefinite curfew in Mansa town after Sikh-Dera Sacha Sauda stand-off
Indefinite curfew was imposed in Bhikhi town of Mansa district on Sunday evening to avert a clash between Sikh activists and followers of Sirsa-based Dera Sacha Sauda, following violence that left a DSP among others injured. Police used lathicharge, water cannons and teargas shells to control the crowd.The situation in the area has been tense, with Dera followers accusing Sant Samaj leader Sant Baljit Singh Daduwal, who has been conducting a “Diwan (Sikh religious discourse)” in Bhikhi since December 31, of making “insulting remarks” against their dera head Gurmeet Ram Rahim Singh. Dera followers are holding their own religious discourse, the “Naam Charcha”, in Bhikhi.
On Saturday, power supply to the diwan was cut off, which meant that the sermon couldn’t be heard over a public address system. While the Sikhs blamed the administration, the latter called it the handiwork of some miscreants.
On Sunday, a large number of Sikhs as well as Dera followers reached Bhikhi, threatening a stand-off. Sant Daduwal was taken into “preventive custody” as a precautionary measure. The large number of Sikhs present there reportedly then attacked the police, forcing it to take action. “A number of cops are among those injured,” said Mansa SSP Hardial Singh Mann. “It was a clash between a group of miscreants in the Sikh group and the police.”
Budhlada DSP S S Doad, who was hit on the leg in stone-pelting, claimed the crowd “even tried to run me over with a tractor”.
On Saturday, power supply to the diwan was cut off, which meant that the sermon couldn’t be heard over a public address system. While the Sikhs blamed the administration, the latter called it the handiwork of some miscreants.
On Sunday, a large number of Sikhs as well as Dera followers reached Bhikhi, threatening a stand-off. Sant Daduwal was taken into “preventive custody” as a precautionary measure. The large number of Sikhs present there reportedly then attacked the police, forcing it to take action. “A number of cops are among those injured,” said Mansa SSP Hardial Singh Mann. “It was a clash between a group of miscreants in the Sikh group and the police.”
Budhlada DSP S S Doad, who was hit on the leg in stone-pelting, claimed the crowd “even tried to run me over with a tractor”.
शाहिद और प्रियंका ने की सगाई!
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के सगाई करने की चर्चा जोरों पर है। पहले
आई खबरों में कहा गया था कि दोनों नए साल के मौके पर चंडीगढ़ में किसी अज्ञात जगह पर सगाई करने की तैयारी में हैं, जहां शाहिद अपनी फिल्म मौसम की शूटिंग में व्यस्त हैं। जानकारों के मुताबिक देसी गर्ल ने अंतिम समय में अपनी योजना बदल दी। उन्होंने नया वर्ष अपने परिवार और दोस्तों के साथ गोवा में मनाना तय किया। चर्चा है कि शाहिद भी अपनी प्रेमिका के पास गोवा पहुंच गए। जहां दोनों ने सगाई कर ली। हालांकि प्रियंका ने सगाई की खबरों से इंकार किया है, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं जहां धुआं तो तभी उठेगा, जब आग होगी।

सदस्यता लें
संदेश (Atom)