IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 31 जुलाई 2011

रिक्शा चालक की निर्मम हत्या, खून से सने कपडे मिले

डबवाली-बीती रात किलियांवाली मंडी में ट्रक यूनियन के पास एक रिक्शा चालक का शव बरामद किया है। मृतक के चेहरे और सिर पर चोटों के काफी निशान हैं। किलियांवाली ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके मृतककी खून लथपथ कमीज के अलावा ट्रक यूनियन के पास खून के धब्बे मिलने साथ ही मृतक के जमीन पर घसीटे जाने के निशान मिले है। मृतक रिक्शा चालक की पहचान चरनजीत उर्फ चाँद पुत्र संत राम निवासी नरसिंह कालोनी के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नरसिंह कालोनी का निवासी 28 वर्षीय चरनजीत रिक्शा चलाता था। जिसका लगभग 7 साल पहले अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया चुका है। जिसके बाद वह अपने भाई रूप लाल के साथ रहता था परन्तु कभी कभार ही घर पर जाता था। उसकी आज प्रात:काल ट्रक यूनियन किल्यांवाली के नज़दीक एक खाली प्लाट में उसकी लाश बरामद हुई। जिसके चेहरे, सिर और पेट पर जख्मों के गहरे निशान थे।
घटना की सूचना पर मिलने पर किलियांवाली चौकी के प्रभारी जीत सिंह मौके पर पहुँच गए। पुलिस को जाँच दौरान ट्रक यूनियन के बरामदो में एक तख्तपोश पर खून के निशान भी मिले है, जिन्हें हत्यारों द्वारा पानी के साथ साफ करने का भी प्रयास किया गया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये। पुलिस को ट्रक यूनियन के साथ लगती गली में से खून के साथ लथपथ मृतक चरनजीत का कमीज़ और बनियान भी बरामद हुए है। पुलिस ने मौके पर चरनजीत को ज़मीन पर घसीटे जाने के निशान भी मिले है।
लम्बी के थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह बेस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायज़ा लेकर मौके पर मिले खून से लथपथ कमीज और अन्य प्रमाणों को देखा। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई रूप लाल के बयानों के आधार पर अनजाने व्यक्ति खि़लाफ़ हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज करके जाँच आरंभ कर दी गई है। सिवल हस्पताल मलोट में से पोस्टमार्टम उपरांत मृतक की लाश वारिसों को सौंप दी गई।
इस घटना के साथ क्षेत्र के रिक्शा चालकों में शोक की लहर दौड़ गई। रिक्शा यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्दर सिंह ने पुलिस से हत्यारों को खोज कर उन्हें सजा दिलाये जाने की मांग की है।
चित्र 31 डीबीएल1- ट्रक यूनियन के पास मिले रिक्शा चालक के शव के बाद जांच करती हुई पुलिस।
चित्र 31 डीबीएल2- हत्या के बाद बरामद रिक्शा चालक के कपड़े।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

फोटो खिंचवाने के लिए बुजुर्गों की पगड़ी उतरवाई, लोगों में रोष

डबवाली(यंग फलमे) की फोटो खिंचवाने के लिए सिख समुदाय के बुजुर्गों की पगड़ी उतरवाने से कर्मचारियों के प्रति सिख समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। उनके रोष को देखते हुए कर्मचारियों ने फोटो खींचने का काम बंद कर दिया। पेशनधारकों ठाकर सिंह, ज्ञान सिंह आदि ने बताया कि फोटो खींचने वाले सम्बधित कम्पनी कर्मचारियों द्वारा उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए पगड़ी उतारने की बात कही। जब इस बात का विरोध किया गया तो उन्होंने पेंशन न दिए जाने की बात कही, जिससे सिख समुदाय के पेंशन धारकों में रोष फैल गया। उन्होंने कहा कि फोटो खिंचवाने के नाम पर उनके धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी दौरान वे नगरपालिका पहुंचे जहां सिख समुदाय के कशमीर सिंह करीवाला, सुरिन्द्र विर्क, कृपाल सिंह बिट्टू, हरजिन्द्र सिंह, हरपाल सिंह प्रधान आदि भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक तो पहले ही पांच-छह महीनों से पेंशन के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं तो वहीं अब फोटो करवाने के नाम पर उनकी पगड़ी उतरवाई जा रही है। पेंशन देने के नाम पर पगड़ी उतारे जाने की ओछी हरकत से सिख समुदाय में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पेंशन के नाम पर धर्म से खिलवाड़ बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अगर सम्बन्धित कम्पनी द्वारा लिखित रूप में व पीडि़त पेंशनधारकों से जल्द ही माफ ी न मांगी गई तो दोषियों के विरूद्ध कड़ा आन्दोलन किया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस बारे में सम्बन्धित कर्मचारी जसवंत सिंह व फ ोटो खींचने वाले कर्मचारी रमेश कुमार ने कहा कि पात्र व्यक्ति की वास्तविक पहचान के लिए पगड़ी उतरवाना जरूरी था। बुजुर्गों के रोष को देखते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

पिछले कई दिनों से खड़ा बरसाती पानी बना लोगों की परेशानी का कारण

डबवाली (यंग फ्लेम) नगरपालिका कार्यालय के समीप पब्लिक क्लब के सामने वाली गली में भी बरसाती पानी का जमावड़़ा लगा हुआ है जिस और नगरपालिका के अधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। यह पानी लोगों के लिए पाठशाला में पढऩे आने वाले बच्चों के लिए मुसिबत बन गया है। पानी की वजह से बच्चों उस रास्ते से गुजरने वाने लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस पानी से आस पास के लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। क्योंकि बरसाती पानी की निकासी के लि वहां कोई सीवरेज कनैक्शन नहीं है और यह पानी धूप से ही सुखता है। जिस पर काफी मच्छर आदि पैदा होते रहते है। वहां दूसरी और जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों के लिए बरसात का आना भारी परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि बरसात का पानी उनकी दुकानों के आगे खड़ा हो जाता है और पानी की निकासी होने पर कई-कई दिनों तक बरसात का पानी वहीं खड़ा रहता है। जिससे उनकी दुकानों पर आने वाला ग्राहक दुकान के आगे पानी खड़ा देख आगे निकल जाता है। बरसाती पानी की निकासी के लिए संबंधित विभाग द्वारा लाखों रूपए खर्च कर दुकानों के आगे खाले बनवाएं गए थे लेकिन उन खालों का कनैक्श सीवरेज लाईन से नहीं जोड़ा गया जिससे बरसाती पानी खालों में खड़ा रहता था और उसमें मच्छर आदि भिन्नभिनाने लगते और दुकानदारों ने अपनी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने खाले को मिट्टी से भर दिया। जिससे सरकार के लाखों रूपए व्यर्थ पानी में बह गए। जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

कालाबाजारी के मामले टैंकर चालक गिरफ्तार

डबवाली (यंग फ्लेम)गोरीवाला पुलिस चौकी ने 20 जुलाई को कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे केरोसीन तेल से भरे बरामद किए गए टैंकर से संबंधित मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नुहियांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है।
आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को शाम के समय वे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गोरीवाला चौक पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैंकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान डबवाली की ओर से एक टैंकर आया। पुलिस पार्टी ने जैसे ही उस ट्रक को रूकने का इशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देख कर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से भाग निकाला। चौंकी प्रभारी ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लेकर मौंके पर जांच के लिए जिला के खाद्या पूत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया । जांच के दौरान उक्त टैंकर में करीब 12 हजार लीटर केरोसीन तेल भरा पाया गया, जो कि कालाबाजारी के लिए कही ले जाया जाना था।

चोरी के सामान के साथ आरोपी काबू

सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस ने 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी के एक मकान में खड़ी कार से पुर्जे चुराने के मामले में घटना के दूसरे आरोपी जसपाल सिंह उर्फ निक्का पुत्र मिठू सिंह निवासी रोड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 4 टायर, दो बैटरी, एक सीडी प्लेयर व कार का मैट भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया है,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार 4 फरवरी की रात्रि को कस्बा रोड़ी में स्थित हितेश पुत्र विजय कुमार के मकान से खड़ी कार से अज्ञात आरोपी कार के पुर्जे चोरी करके ले गए थे।

डीसी से की ऑटो रिक्शा का किराया निर्धारण की मांग

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव बिज्जूवाली व मुन्नावाली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक पत्र पे्रषित कर शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शाओं का किराया निर्धारित करने की मांग की है। ग्रामीण रामप्रताप, राजाराम, सतपाल, पवन, जगदीश, महावीर, सचिवन, रोहित, स्नेहलता, ज्योति, रानी, अलका आदि ने बताया कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूल करते हैं जिससे ग्रामीणों व विद्यार्थियों को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बस स्टैंड से लघुसचिवालय, न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, देवीलाल विद्यापीठ, रेलवे स्टेशन आदि पर जाने के लिए 5 रुपए लिए जाते थे। ऑटो चालकों ने मनमर्जी से किराया बढ़ाते हुए अब प्रति सवारी 10 रुपए किराया लिया जाने लगा है। और तो और इन ऑटो रिक्शा चालकों ने विभिन्न स्थानों के लिए कोई किराया सूची भी नहीं जारी नहीं की है। उन्होंने उपायुक्त से बस स्टैंड से कचहरी, कचहरी से रेलवे स्टेशन, पुरानी लालबत्ती आदि स्थानों पर किराया निर्धारण करने और किराए की सूची विभिन्न ऑटो रिक्शा अड्डों पर चस्पा करने की मांग की।

पत्रकारों की बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 को

सिरसा (यंग फ्लेम)मीडिया सैंटर संचालन समिति के तत्वावधान में 31 जुलाई को प्रथम मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में अरुण भारद्वाज व नवदीप सेतिया ने बताया कि इस टूर्नामैंट में मीडिया पर्सन ही शिरकत कर सकेंगे। सभी मुकाबले नॉक आऊट होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट दो सेशन में होगा। सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक प्रथम सेशन में नॉक आऊट के पहले चरण के मुकाबले होंगे। इस सेशन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि शेष मुकाबले सायं के सेशन में होंगे, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे। विजेता एवं उपविजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोङ्क्षबद कांडा पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में कोई भी मीडिया पर्सन शिरकत कर सकता है, जिसके लिए अरुण भारद्वाज या नवदीप सेतिया से संपर्क किया जा सकता है।

4 किलो तार और बरामद

डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस द्वारा 24 जुलाई को कई मामलों में वांछित पकड़े गए आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान ट्रांसफार्मरों से चोरीशुदा 4 किलो तांबा की तार और बरामद कर ली है। रिमांड पर लिए गए आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली (पंजाब) को आज पुन: डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि इस घटना में परमजीत उर्फ पम्मा समेत 4 लोगों के विरूद्ध 27 फरवरी 2010 को टांसफार्मरों से कोपर वायर तार चोरी करने के संबंध में मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि सदर डबवाली पुलिस द्वारा इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परमजीत उर्फ पम्मा 5 मामलों मे वांछित था और घटना स्थल से ही फरार चल रहा था और उसे डबवाली अदालत द्वारा इस संबंध में उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा को सर्वप्रथम डबवाली अदालत से चोरीशुदा सामान की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, और रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 5 किलो चोरीशुदा तांबे की तार बरामद की थी। उन्होंने बताया कि 2 दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी परमजीत उर्फ पम्मा ने पुलिस पुछताछ में बताया था कि उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर जिला के अन्य क्षेत्रों में टांसफार्मर से केबल तार चोरी संबंधी करीब 8-10 वारदाते और की है।

बाईक सवार लुटेरों ने दो से चेन झपटी

सिरसा(यंग फ्लेम) शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर की बंसल कॉलोनी में प्रो. गणेशी लाल की बेटी विभा पत्नी कुलभूषण बंसल तथा हुडा सेक्टर 20 में कृष्णा पत्नी फूमन से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर ले गए। जानकारी के अनुसार विभा प्रो. गणेशी लाल के घर के साथ ही एक घर में रहती है। दोपहर को वे गली में ही रेहड़ी से सब्जी खरीद रही थी कि उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए तथा विभा द्वारा गले में पहनी हुई सोनेे की चेन झपटकर ले गए। चेन लगभग डेढ़ तोला की थी। विभा ने शोर भी मचाया मगर तब तक बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। विभा के अनुसार चेन स्नेचर प्लसर बाइक पर आए थे और एक ने हरे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। दोपहर लगभग 3 बजे हुडा सेक्टर 20 में भी कृष्णा से बाइक सवार युवक डेढ़ तोला की चेन झपटकर ले गए। बताया गया है कि हुडा में चेन झपटने वाले भी प्लसर बाइक पर सवार थे।

डॉ. केवी सिंह सुनेंगे समस्याएं

डबवाली(यंग फ्लेम) मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 1 अगस्त को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को प्रात: 10 बजें से सांय 5 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओ से रूबरू होंगे तथा जनसमस्याऐं सुनेगे और उनका मौके पर ही समाधान करेगे।

परचून की दुकान पर बेची जा रही थी शराब

सिरसा (यंग फ्लेम) पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र की ढ़ाणी नायकांवाली से अवैध शराब का भंडारण बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 21 पेटी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब में साढ़े 99 बोतल अंग्रेजी 12 बोतल बीयर व 141-1/4 बोतल देसी शराब शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऐलनाबाद थाना के गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में स्थित ढाणी नायका वाली में एक व्यक्ति ने अपनी परचून की दुकान में विभिन्न प्रकार की शराब का अवैध भंडाराण किया हुआ है। इस सुचना को पाकर पुलिस महानिरीक्षक हिसार रंेज हिसार स्टाफ पुलिस व जिला की डिटेक्टिव सैल पुलिस ने मौका पर दबिश देकर आरोपी को शराब के अवैध भंडारण के साथ काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र जगदीश राय निवासी वार्ड 11 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गई है।

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली(यंग फ्लेम) स्वामी विवेकानंद सी.सै. स्कूल गोरीवाला में आज प्राथमिक, माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक वर्गों में अंगे्रजी हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रर्पों से ड्रा. द्वारा पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान, समाचार पत्र पत्रिकाओं से संबंधित प्रश्र पूछे गए। प्रतियोगिता का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक सुलतान सिंह सुथार ने किया। प्रतियोगिता के अंग्रेजी माध्यम में भगत सिंह गु्रप प्रथम, चन्द्रशेखर ग्रुप द्वितीय हिन्दी माध्यम में चन्द्रशेखर ग्रुप प्रथम, कल्पना चावला गु्रप द्वितीय माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद गु्रप प्रथम, भगत सिंह द्वितीय, उच्चतर माध्यमिक में चन्द्रशेखर आजाद प्रथम भगत सिंह गु्रप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी.एल. डोडा, उपप्राचार्य विनोद शर्मा, सचिव प्रसांत बैरड़, सहसचिव मनोज सुथार, उपप्रबंधक रामजीलाल शर्मा, अनिल कुमार नंदन, विनोद कुमार, विरेन्द्र, राजेन्द्र, सुभाष चन्द्र, वीर चंद, प्रेमिला, निशा, स्वीटी, शर्मीला, रोशनी, सुनीता सहित स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

धूमधाम से मना शिवरात्रि पर्व

डबवाली(यंग फ्लेम)शिव रात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिरों में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर आक-धतूरे, पुष्प-फल, बेल पत्र आदि अर्पित किए गए। इलाके के भी मंदिर सुबह से ही जय बम भोले, जय शिव शंकर और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करने से सभी मन्नते पूरी होती है। शिव रात्रि को लेकर स्थानीय रामबाग में श्री शिव कांवड संघ प्रबंधक कमेटी एवं शिव शंकर मंदिर स्वर्गभूमि रामबाग की और से भगवान शिव के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कांवड संघ के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गयी। शास्त्री सुनील कुमार के सांनिध्य में भोले भंडारी का पूजन करवाया गया आज शनिवार 30 जुलाई को भगवान शिव का अटूट लंगर भक्तों में वितरित किया जाएगा। उधर, गांव रामगढ़ के शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया गया। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर वर्ष भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर माथा टेक भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार महाशिव रात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के पर उनके कल्ब के सदस्यों ने अपनी हर संभव सेवा प्रदान की।

बुधवार, 27 जुलाई 2011

बाईक चोर गिरोह के दो सदस्य काबू

डबवाली (यंग फ्लेम)पुलिस ने बीती 24 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी राहूल पुत्र हाकमचंद निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए डबवाली अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने बीती 1 अपै्रल को मंडी डबवाली क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल अपने अन्य दो साथियों मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी सुरेशियाबस्ती हनुमानगढ व मंडी डबवाली निवासी मुकेश के साथ मिलकर चोरी किया था। उसने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ निवासी रघुवीर पुत्र कृष्ण को दिया था। पुलिस ने 25 जुलाई को पकड़े गए आरोपी राहूल को डबवाली अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ से रघुवीर के कब्जे से बरामद कर चोरीशुदा सामान रखने के आरोप में रघुवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि रघुवीर के कब्जे से 2 और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए है। जिसके वह कोई कागजात बगैराह पेश नही कर सका, संभवत चोरी के होने की आशंका के चलते उक्त मोटरसाइकिलोंं को भी कब्जे में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इस वारदात के दो अन्य आरोपियों मुकेश निवासी डबवाली व मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी हनुमानगढ इस मामले में वांछित है और उन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ निवासी मुकेश पुत्र सोहनलाल इस गिरोह का सरगना है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों राहूल व रघुवीर से पूछताछ के दौरान उनके कई अन्य साथियों की पहचान होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों की सुलझने की संभावना है।

5 मामलों में उदघोषित अपराधी दबोचा

डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस ने ट्रांसफार्मरों व ट्रांसफार्मरों के बीच से तांबे की तार चोरी करने के 5 मामलों में वांछित एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए उदघोषित अपराधी पम्मा सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली पंजाब के खिलाफ इस संबंध में थाना सदर डबवाली में 27 फरवरी 2010 को भादंसं की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था। आरोपी को इस मामले में डबवाली अदालत द्वारा 12 नवम्बर 2010 को उदघोषित करार दिया गया था। इस घटना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों नौनिहाल निवासी सकताखेड़ा, बेअंत ङ्क्षसह निवासी किलियांवाली तथा बलकरण सिंह निवासी गुडियागुलाबसिंह वाला पंजाब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए उदघोषित अपराधी पम्मा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी करमजीत कौर के साथ मिलकर सिरसा जिला के विभिन्न क्षेंत्रों डिँग, रोडी इत्यादि में ट्रांसफार्मरों की चोरी की करीब आठ वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा सके ।

क्या यही है कारगिल विजय का उत्सव

सिरसा (यंग फ्लेम) 26 जुलाई 1999 हमारे देश के रणबाकुंरों ने कारगिल से घुसपैठियों को भगाकर विजय प्राप्त की थी। इस विजय प्राप्ति के लिए देश के कई जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी जिसमें सिरसा जिले के भी कई सपूत शामिल थे। उन्हीं जांबाजों में एक था गांव तरकांवाली का शहीद कृष्ण कुमार जिसकी प्रतिमा सिरसा शहर में गोल डिग्गी चौक पर लगी हुई है, मगर अफसोस की शहीद की प्रतिमा की चार दीवारी की सुध लेने का समय किसी के पास नहीं है। शहीद की प्रतिमा के चारों ओर जो ग्रिल लगाई गई थी, वह टूट चुकी है। शहीद चौक पर कुछ लोग अपने प्रचार की खातिर पोस्टर, बैनर आदि लगा देते हैं पर, बाद में उन्हें हटाने या सफाई करने की कोई जहमत नहीं उठाता है।
कई संगठन व नेता कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे तथा उन्हें याद करेंगे पर शहर में एकमात्र कारगिल शहीद की प्रतिमा की सुध लेने कोई नहीं जाएगा। ऐसे में शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि महज दिखावा के अलावा कुछ नहीं हो सकती। प्रशासन भी इस दिशा में अनजान बना हुआ है। इससे पहले भी ग्रिल टूटने की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं किंतु प्रशासन भी अपने स्तर पर कुछ नहीं कर रहा है। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब ही सार्थक होगी जब उनकी विरासत अर्थात उनकी प्रतिमाओं की हिफाजत की जाए।

फिर शुरू हो गई डेरामुखी की नियमित पेशी

डबवाली (यंग फ्लेम)डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में फिर से नियमित पेशी शुरू हो गई है। यह पेशी पत्रकार छत्रपति तथा डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड तथा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में हो रही है। पेशी भुगतने के लिए डेरामुखी आज सुबह लगभग 8 बजे जिला अदालत परिसर में स्थापित विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में पहुंचे। पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में उक्त मामलों से संबंधित गवाहियां हुई तथा डेरामुखी लगभग पौने ग्यारह बजे वापस डेरा के लिए रवाना हुए। डेरा मुखी की पेशी को लेकर पुलिस ने पहले की तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे अदालत परिसर में पुलिस कर्मी तैनात थे। डेराप्रेमी भी सुरक्षा में लगे हुए थे तथा डेरा से लेकर जिला अदालत के रास्ते में दोनों ओर सुरक्षा के लिए खड़े हुए थे। बाबा की नियमित पेशी के दौरान आज भी डेरा श्रद्धालु बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन के बाहर एकत्रित थे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जब तक डेरामुखी पेशी भुगतकर वापस डेरा के लिए रवाना नहीं हुए, तब तक श्रद्धालु सड़क किनारे ही बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी डेरामुखी की नियमित पेशी शुरू हुई थी। पेशी के दौरान उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो बरनाला रोड तक जाम हो गया था तथा श्रद्धालुओं ने नारेबाजी भी की थी।

शिक्षा बीच में छोडऩे वालों को किया जाएगा प्रशिक्षित: डा. ख्यालिया

डबवाली(यंग फ्लेम)पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के माध्यम से स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा बीच में ही छोड़ देने वाले युवाओं को ऑटो मोबाइल, हॉस्पीटेलिटी, एग्रीकल्चर व अन्य अलाइड सेवाओं में कुशल करने के लिए कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, ब्रिटिश कांसिल और सिटी एंड गिल्ड्स द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस विषय पर आज उपायुक्त डा. यद्धबीर सिंह ख्यालिया की कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो, ब्रिटिश काऊंसिल की पारूल गुप्ता, लंदन से आए मिस्टर एलीन तथा लंदन से ही आए सिटी एंड गिल्ड्स के प्रतिनिधि मिस्टर क्रिसिम्स व अन्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ख्यालिया ने बताया कि ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सीआईआई और सिटी एंड गिल्ड्स को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों और प्रशिक्षणर्थियों को अंग्रेजी भाषा में प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी ब्रिटिश काऊंसिल को सौंपी गई है। उपरोक्त कार्यक्रम पहले से शुरू पिछड़ा अनुदान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सिरसा और सीतापुर (उत्तरप्रदेश) में शुरू किया गया है। सिरसा जिला में प्रशासन द्वारा तीनों ही कंपनियों से समझौता किया गया है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि सीआईआई द्वारा शुरूआती दौर में ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से संबंधित ट्रेडों में शिक्षा बीच में ही छोड़ चुके 600-600 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ऑटो मोबाइल्स का प्रशिक्षण स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा और हॉस्पीटेलिटी के प्रशिक्षण के लिए स्थानीय बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा जहां कोर्सों से संबंधित के प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि से संबंधित अलाइट सेवाओं का प्रशिक्षण कृषि विभाग तथा संबंधित कृषि संस्थाओं से बातचीत करके शुरू किया जाएगा। इन प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण ब्रिटिश काऊंसिल द्वारा दिया जाएगा, जिनकी अवधि तीन महीने की होगी और कोर्सों का प्रमाण-पत्र अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था सिटी एंड गिल्ड्स लंदन संस्था द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने के बाद विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से प्लेसमेंट के लिए संपर्क साधा जाएगा ताकि प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी दिलाया जा सके। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 18 से 35 साल के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो ने बताया कि फिलहाल स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थानीय हिसार रोड पर शुरू किया गया है जिसमें 52 युवाओं का दाखिला भी हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रशिक्षण के दौरान किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रशिक्षण के लिए जिन भी उपकरणों की जरूरत होगी वे सभी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने ऐसे सभी इच्छुक युवाओं से अपील की कि जो युवा किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं वे इस प्रकार के कोर्सों का लाभ उठाएं और शीघ्र दाखिला लें। दाखिले के लिए खैरपुर चौकी के सामने स्किल ट्रेनिंग सेंटर में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ऋजु सिन्हा कोर्डिनेटर के मोबाइल नं. 99964-35477, रूप ज्योति कोर्डिनेटर के 99964-46422 व अजीत सिंह मोबिलाइजर के मोबाइल नं. 98026-44023 पर संपर्क किया जा सकता है।

आर्य सभासदों की बैठक सम्पन्न

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय आर्य समाज के आर्य सभासदों की एक बैठक गत देर सायं आर्य समाज के प्रधान एस. के. दुआ की अध्यक्षता में डॉ. रामफल आर्य के आवास पर सम्पन्न हुई।
जिसमें आगामी 21 सितम्बर बुधवार से 25 सितम्बर रविवार को सम्पन्न होने जा रहे वेद प्रचार वार्षिक उत्सव के सम्बन्ध में गहनता से विचार - विमर्श किया गया। कार्यक्रम के प्रचार - प्रसार के लिए होर्डिंग्स, पेम्पलेट्स एवं निमन्त्रण पत्रों सहित स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर निर्णय हुआ। तदोपरान्त गत वर्ष की भान्ति प्रात:कालीन पारिवारिक श्रृंखला हेतु भी परिवारों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए महामन्त्री सुदेश आर्य ने बताया कि उत्सव में आर्य जगत के प्रकाण्ड विद्वान विष्णु वेेेदार्थी तथा भजनोपदेशक कुलदीप आर्य व श्रीमती कविता आर्य बिजनौर से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. एन. डी. वधवा, डॉ. रामफल आर्य, श्रीमती पनमेश्वरी देवी, अजयपाल आर्य, रवनीश गुप्ता, भारत मित्र छाबडा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

अब गलतियां ठीक कराने में भी आ रहा है पसीना

डबवाली (यंग फ्लेम) बुजुर्गों के लिए पेंशन प्राप्त करना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। जब से सरकार ने पेंशन का भुगतान बैंक के माध्यम से कराने का फरमान जारी किया था तब से बुजुर्गों के समक्ष नई-नई मुसीबतें आ रही हैं। पहले स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को बार-बार धक्के खाने पड़े थे। कई बार फोटोग्राफी हुई पर अधिकांश कार्डों में खामियां रह गई। किसी कार्ड में किसी की फोटो नहीं थी तो किसी कार्ड पर अंगूठा का निशान। इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग में सिरसा व चौपटा खंड के बुजुर्गों को बुलाया गया था पर वहां पर एक ही काउंटर होने की वजह से बुजुर्गों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्मार्ट कार्ड में व्याप्त गलतियों को ठीक कराने के लिए दोनों खंड के लगभग ढाई सौ बुजुर्ग यहां पहुंचे हुए थे। एक ही काउंटर पर गलतियां ठीक करने की व्यवस्था के कारण बुजुर्गों को कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। गर्मी के मौसम में लाइन में लगे हुए बुजुर्ग पसीने-पसीने हो रहे थे। बुजुर्गों का कहना था कि स्मार्ट कार्ड की गलतियों को ठीक करने के लिए एक नहीं बल्कि कई काउंटर बनाए जाए ताकि जल्द से जल्द गलतियां दूर की जा सके तथा उन्हें भी कई घंटों तक लाइन में खड़ा न होना पड़े।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

नहर टूटी, 250 एकड़ धान की फसल खराब

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव भीटीवाला के निकट रविवार की शाम को खुडिडयां्-शहणा खेड़ा नहर के टूट जाने से क्षेत्र की करीब 250 एकड़ धान की फसल खराब हो गई। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक मोटर भी बेकार हो गई हैं। नहर में बुर्जी नंबर 37000 के पास करीब पंद्रह फुट की दरार पड़ गई है। सूचना मिलने पर नहरी विभाग ने हेड से पानी की सप्लाई बंद करा दी है। जानकारी के अनुसार कमजोर किनारों के होने की वजह से शाम के करीब चार बजे अचानक नहर में दरार पड़ गई। पानी का तेज बहाव होने के चलते कुछ समय में ही करीब ढाई सौ एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई। जैसे ही किसानों को नहर टूटने का पता चला तो उन्होंने तुरंत नहरी विभाग को सूचना दी। गांव भीटीवाला के प्रभावित किसानों जज सिंह पुत्र गुरचंद सिंह, भूपिंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह, जरनैल सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह, जगजीत सिंह पुत्र डल्ल सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह, सोहन सिंह पुत्र हरचंद सिंह, मंदर सिंह दलीप सिंह, बलदेव सिंह पुत्र गंढ़ा सिंह, गुरमेल सिंह पुत्र मिं_ू सिंह, गुरराज सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र दिलवार सिंह, सरदूल सिंह पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि नहर के किनारों को मजबूत करने के लिए वह नहरी विभाग को दस बार अर्जियां दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी नहर के किनारों को मजबूत कराने की गुहार लगा चुके हैं। उधर, नहरी विभाग के जेई जय चंद ने बताया कि हेड से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं और तुरंत ही दरार को भरने का कार्य शुरू करा देंगे।

साल के अंत तक दूर हो जाएगा बिजली संकट: तंवर

सिरसा (यंग फ्लेम) प्रदेश में बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है और इस वर्ष के अंत तक बिजली संकट पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया जाएगा। बिजली संकट के हल के लिए बिजली के बड़े प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं और बिजली केंद्रों का विस्तार किया जा रहा है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद अशोक तंवर नेे जिला के गंाव मुसाहिबवाला में एक ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कही। गांव के सरपंच उजागर सिंह ने एक मांग पत्र सांसद तंवर को सौंपा। मांगपत्र में लिखी मांगों को उन्होंने तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की महान सोच के कारण प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश के सात हजार गांवों व ढाणियों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं जिन पर करोड़ों रूपयों की धनराशि खर्च की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकार तथा सभी निधियों एवं अनुदानों की राशि को सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में देने की घोषणा की है। इससे गांव में विकास की गंगा बहेगी और पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती बढेगी। तंवर नेे कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी के साथ ही बिजली की मांग और खपत भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार यह पूरा प्रयास कर रही है कि हर नागरिक को भरपूर बिजली मिले। गांव की महिलाओं ने तंवर को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,भूपेश मेहता, ओमप्रकाश केहरवाला, लादू राम पूनिया, शीशपाल केहरवाला, रमेश मेहता, सुरजीत भावदीन, तिलकराज चन्देल, गुरमुख सिंह, पाल सिंह, डा. सुभाष जोधपुरिया, भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

डेरामुखी माहौल बिगाड़ रहे हैं: खालसा

डबवाली (यंग फ्लेम) श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं। डेरामुखी सिखों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो अनुचित है। वे आज यहां गुरुद्वारा दशमी पातशाही में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले गुरु गोबिंद सिंह जैसी पोषाक पहनकर सिखों की धार्मिक भावना को आहत किया था और अब गुरुनानक देव से अपनी तुलना करके फिर से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम के तहत डेरा में आयोजित एक समागम में गुरुबाणी का कीर्तन करने वाला एक रागी जोकि अपना नाम सविंद्र ङ्क्षसह बताता है ने डेरा प्रमुख को श्री गुरु नानकदेव के समान बताया है तथा अपनी तुलना मरदाना से की है। वीडियो में दिखाया गया है कि डेरा प्रमुख एक ऊंचे स्थान पर बैठा है और एक अमृतधारी रागी जोकि उससे कई फुट नीचे बैठा है, कीर्तन कर रहा है और डेरा मुखी को केंद्रित करके उसका अर्थ भी कर रहा है। रागी डेरा मुखी के बारे में कहता है कि जिस तरह गुरु नानकदेव के साथ मरदाना जी कीर्तन करते थे ठीक उसी तरह हमें भी सतगुरु के दरबार में हाजिरी भरने का मौका मिला है। खालसा ने कहा कि यह सब डेरामुखी की पहल पर और साजिस के तहत किया जा रहा है। उनका आरोप है कि यदि सिख समुदाय के लोग मांग को लेकर रास्ता जाम करते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाता है मगर डेरा के लोग कई दिन तक धारा 144 का उल्लंघन करते रास्ता जाम करते हैं मगर उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाता। यह सब प्रशासन की शह पर हो रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को सिख समुदाय के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि जो रागी अपने आप को मरदाना बता रहा था उसे श्री अकाल तख्त पर पेश होना होगा। उन्होंने डेरामुखी को इस तरह की साजिस को बंद करने तथा सिखों की भावनाओं को आहत करने से बाज आने की बात कही है।

टेंडर के डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण

डबवाली (यंग फ्लेम)सौ दिन में चले अढ़ाई कोस इस कहावत के मायने समझने हो तो डबवाली उपमंडल के गांव अबूबशहर से गांव मसीतां तक जाने वाले मार्ग पर चले आईये। मसीतां से डबवाली चौटाला रोड़ पर गांव अबूबशहर के पास 11.4 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क पर टेंडर होने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य विभाग तथा ठेकेदार के बीच अधर झूल में है। लोकनिर्माण विभाग सड़क के निर्माण न होने के ठेकेदार को जिम्मेवार बता कर उस पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है जबकि ठेकेदार इसके पीछे विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार बता रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 318.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए विभाग द्वारा 27 जनवरी 2010 को हांसी की अनिल कुमार एण्ड कंपनी फर्म को ठेका दिया था विभाग द्वारा तय समय सीमा के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य 10 जनवरी 2011 को पूरा होना था।
इसके अलावा भी विभाग ने करीब आठ लाख रुपये की लागत से इस सड़क के रख रखाव और मुरम्मत ठेका भी पांच साल के लिए इसी फर्म को दिया था। सड़क का निर्माण न होने पाने के कारण जो भी हो लेकिन इससे गुजरने वाले राहगीर हो दर्द झेल रहे है उसकी दवा कही नहीं है।
मसीतां मार्ग पर र्इंट भ_ा चलाने वाले ओम प्रकाश गोयल बताते हुए इस मार्ग पर रोजी रोटी का साधन होने के कारण उन्हें रोज कई दो से तीन बार मजबूरीवश आना जाना पड़ता है। बार बार गड्ढों में से गुजरने के कारण उनकी कार को कंडम हो ही चुकी है और वो कमर दर्द का रोगी अलग से बन चुके है। जनता की सुविधा के लिए इस सड़क के निर्माण वास्ते सरकार के कोष में पड़ा करोड़ों रुपये किताबों के बोझ को बढ़ा रहे है।
जुर्माने की कार्यवाही जारी- अभियंता
लोक निर्माण विभाग भवन व सड़के के कार्यकारी अभियंता एम.एस. सागवान ने बताया कि सड़क निर्माण की कार्य अवधि पूरी होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य न होने के कारण उनका टेंडर रद्द करने के साथ साथ लागत मूल्य पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाने की कार्यवाही के लिए विभाग के आला अधिकारियों को लिखा गया है।
अधिकारी जिम्मेवार-ठेकेदार
सड़क के ठेकेदार अनिल कुमार का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क के निर्माण के लिए न तो निशानदेही की गई और वन्य प्राणी अभिरक्षण क्षेत्र आने के कारण न ही सड़क के निर्माण की अनुमति विभाग के पास है। उन्होंने बताया कि सड़क पर बोर्ड लगाने के साथ-साथ सड़क पर पुलिया बनाने और जीपीस का स्टोक भी करने के बावजूद उसका भुगतान विभाग ने उन्हें नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिये गये नक्शे में जो भूमि सड़क के निर्माण के लिए दिखाई गई है वह किसानों के खेतों के साथ लगती है। इससे पूर्व भी सड़क का एक तरफ ही निर्माण हुआ हुआ है। नक्शे के अनुसार सड़क का निर्माण संभव नहीं है। इस बारे में विभाग कई बार लिखित रूप से दिया जा चुका है।
त्रास्त है जनता-डा. सीता राम
जिला परिषद के अध्यक्ष डा. सीता राम ने कहा कि सरकार जनहित के कार्यों को अनदेखा कर रही है। मसीतां से अबूबशहर तक की महज 11 किलोमीटर सड़क का टेंडऱ होने के बावजूद निर्माण न होना सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली का नमूना है। पूरे प्रदेश में जनता त्राही-त्राही कर रही है बेलगाम अफरशाही के कारण जनता परेशान है किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

यंग फलेम का असर- आखिर सही करवा दिया बिजली का खंभा

डबवाली-रिसालियाखेड़ा-रामगढ़ रोड़ पर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया एक बिजली का खंभा पिछले लंबे समय से झुका हुआ था, लेकिन आज तक उस खंभे की तरफ बिजली विभाग के कर्मचारियों की निगाह भी नहीं पड़ी। क्षेत्र केे लोगों के कहने पर लोकप्रिय दैनिक 'यंग फलेम' में 'घटना होने का इंतजार, कौन होगा जिम्मेवार' के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसका असर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर काफी हद तक देखने को मिला तथा कर्मचारियों ने बीते दिनों उक्त खंभे को सही करवा दिया। क्षेत्र के लोगों ने 'यंग फलेम' समाचार पत्र का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस खंभे के सड़क किनारे होने की वजह से यहां पर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना होने का खतरा बना रहता था। उनके द्वारा तो विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस खंभे की तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। थक-हार कर उन्होंने 'यंग फलेम' समाचार पत्र का सहारा लिया और उनकी समस्या का सामाधान हो गया।

सिखवाला में बन रहा सरकारी डिग्री कॉलेज

डबवाली (यंग फ्लेम) मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में पंजाब सरकार द्वारा राच्य में उच्च शिक्षा सुविधाओं का समीकरण करने के लिए उच्च तौर प्रयास किये जा रहे हैँ। इसलिए राच्य में 17 वें सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं।
इसी लड़ी के तहत मलोट उप मण्डल के गांव सिखवाला में राच्य सरकार द्वारा बनाया जा रहा डिग्री कॉलेज आने वाले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा। इन नये बने रहे कॉलेजों में चालू शैक्षिणक सैशन से ही पढ़ाई शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके हैं।
इस संबंध में विस्तापूर्वक जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन सिंह ग्रेवाल ने बताया कि इस कॉलेज के निर्माण पर पंजाब सरकार 10 करोड़ रूपए खर्च कर रही है। इस दो मंजिला शानदार ईमारत बन रही है, जिसकी प्रबंधकी ?लॉक व विज्ञान ?लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि आर्टस ?लॉक व आई.सी.टी ?लॉक कार्य तेजी से जारी है व आने वाले कुछ दिनों कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस कॉलेज कवर क्षेत्र (कवर एरिया) 44 हजार वर्ग फुट होगा। यह कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से संबंधित होगा। इस कॉलेज में सभी आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाई जायेगी।
इस अवसर पर निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहे बी.एड.आर विभाग के एस.डी.ओ अरमनाथ के अनुसार 15 एकड़ के रकबे में बने रहे इस कॉलेज का निर्माण जल्द पूरा हो जायेगा व ईमारत शिक्षा विभाग को सौंप दी जायेगी।
इस कॉलेज की मलोट से दूरी 23 किलोमीटर व लम्बी से 8 किलोमीटर है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले इस क्षेत्र में कोई सरकारी कॉलेज नहीं था। अब सरकार द्वारा इस कॉलेज खोलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी व इसकी फीस की कम होगी। यह कॉलेज नारी शिक्षा के लिए वरदान होगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में ही कॉलेज होने के कारण अब लोग लड़कियों को भी उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज भेज सकेंगे। गांव सिखवाला में बन रहे इस कॉलेज से पड़ौसी जिले फिरोजपुर से लगते विधानसभा हलका बल्लूआना के विद्यार्थियों को भी होगा।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

रेलगाड़ी के नीचे आकर दो ने दी अपनी जान

डबवाली-कारोबार में घाटा पडऩे पर मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने रेलगाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला निवासी सुखराज सिंह 30 पुत्र पुर्ण सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: स्थानीय डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आर.के. नीना को स्टेशन मास्टर महेश सारीन ने सूचना दी कि पंजाब क्षेत्र के डूमवाली रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाईन के बीच एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। सूचना पाकर संस्था के प्रधान आर.के. नीना व सदस्य कुलवंत सिंह, काला सिंह एम्बूलैंस सहित घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी रेलवे पुलिस चौकी बठिण्डा को दी। जब संस्था के प्रधान आर.के. नीना ने मृतक के शब के पास पड़े विस्टिंग कार्ड को देखा तो उस पर लिखे पते अनुसार सिंघेवाला निवासी बलवीर नामक व्यक्ति से बातचीत कर इस घटना की जानकारी दी तो उक्त युवक गांव के अन्य लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बलवीर सिंह मृतक की पहचान अपने भाई सुखराज सिंह के रूप में की। मृतक के भाई बलवीर ङ्क्षसह ने बताया उसका भाई बागों के ठेके लिया करता था और इस बार उसने गांव कुत्तयावाली में जामुन के बाग का ठेका लिया हुआ था और पिछले दो दिन घर नहीं आया था। मृतक की पत्नि मनप्रीत कौर उर्फ सुनीता ने बताया कि उसकी छोटी बहन रेखा की 9 जुलाई को शादी थी और वह अपने भाई के गांव तरमाला गई हुई थी और उसका पति मृतक सुखराज भी उसके साथ गया था। वह शादी उपरांत 10 जुलाई को वापिस आ गया था। उसने बताया कि 2 दिन पहले उसके पति का फोन आया था कि उसको इस बार जामुन के ठेके में बहुत घाटा हुआ है और वह घर नहीं आएगा। जब इस घटना की जानकारी मृतक के पार्टनर बलदेव सिंह को लगी तो वह तुरंत बलवंत सिंह के सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो उन्होंने बताया कि मृतक वीरवार प्रात: अपने फीटर रेहडा में जामुन भरकर सब्जी मण्डी में बेचने आया था और बलवंत सिंह ने बताया कि उसका फीटर रेहडा नर सिंह कॉलोनी के समीप खड़ा है और वह उसे अपने सुसराल जाने के लिए कहकर आया था लेकिन वहां पर उस समय बवाल मच गया जब मृतक के पार्टनर बलदेव सिंह ने शव को देखने के उपरांत शव को सुखराज सिंह का नही होने की बात कही, जब मृतक के परिजन व गांववासी उसकी पहचान सुखराज सिंह के रूप में कर रहे थे। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस भी असमंजस्य की स्थिति में पड़ गई और शव का पंचनामा करने के उपरांत पोस्ट मार्टम के लिए बठिंडा ले गई।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी।
उधर, रेलवे पुलिस बठिंडा को इसी रेलवे लाईन पर एक अन्य युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
मृतक ने मरते समय हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पैजामा पहना हुआ था और चेहरे पर सफेद काली दाढी बड़ी हुई थी। मृतक के एक पांव में काली जूती व दूसरे पांव में नीले रंग की हवाई चप्पल पहनी हुई थी।
पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी दौरान उसकी जेब में रखे काले रंग के पर्स में 190 रूपए की नकदी व नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां मिली। रेलवे पुलिस के एएसआई जगदीश चन्द्र ने बताया कि शव की आवश्यक कार्यवाही उपरांत उसे शिनाख्त के लिए बठिंडा राजकीय अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर किया जुर्माना

डबवाली-गांव बिज्जूवाली के बस स्टैंड पर आज सुबह 8 बजेे हरियाणा रोडवेज की बस में चैंकिग के दौरान स्कूली छात्रों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया गया। जानकारी अनुसार डबवाली से सिरसा वाया बिज्जूवाली-जीवननगर होकर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस पर हर रोज स्कूली छात्र बिना टिकट लिए सफर करते हैं, जिसको देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा अधिकारियों को भेज कर उन छात्रों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। परिणाम भी अधिकारियों के सामने आया काफी संख्या में स्कूली छात्र बगैर टिकट लिए सफर कर रहे थे, जिन पर जुर्माना लगाया गया। हरियाणा रोडवेज के बस चालक व परिचालक ने बताया कि हर रोज सैकड़ों छात्र बस में आते जब उनसे टिकट लेने के लिए कहा जाता है तो छात्र उनके साथ गाली-गलौच करने को आ जाते हैं और कभी-कभी तो ये छात्र उनकी बस को बीच रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट तो करते ही है साथ ही बस की भी तोड़-फोड़ कर देते हैं और कई बार तो छात्रों को रोकने के बावजूद भी जबरदस्ती छात्र बस की छत पर बैठ कर यात्रा करते हैं, जिसका नतीजा भुगतना पड़ता बाद में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को। उनका कहना है कि ऐसे छात्रों पर परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर चैकिंग करवाकर कानूनी कार्यवाही व जुर्माना लगाना चाहिए ताकि बस चालक व परिचालकों के अलावा सरकार को नुकसान का सामना ना करना पड़े।

दिन दिहाडे सरेआम महिला को तेजधार हथियार से गोदा, मोत

22 जुलाई 2011
- म्रतका के पती ने ही दिया रोन्गटे खडे करने वाली उक्त घटना को अन्जाम
- परिजनो के बयान के बाद ही होगी कार्रवाई - पुलिस
- क्या परिजनो ने बयान ना दिये तो आजाद रहेगा सरेआम हत्या करने वाला दरिन्दा पति?

मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)
मलोट के बिरला रोड पर एक व्यक्ती ने अपनी ही पत्नी को दिन दिहाडे सरेबाजार काट डाला। बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी की ह्त्या उसने घरेलू कलेश से तन्ग आकर की है।
जानकारी के अनुसार बिरला रोड पर वार्ड नं. 9 मे रहने वाली संतोष रानी लोगों के घरों में कार्य कर घर का खर्च चलाती थी। शुकरवार को जब वह अपने कार्य से वापिस आ रही थी तो बिरला रोड पर पहले ही से तैयार खड़े उसके पति पप्पू ने उस पर छुरे से हमला बोल दिया तथा अन्धाधुन्द वार किये जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गई। यही कुछ ही क्षणो मे तडफ़ती हुई महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। तीन बच्चो की मा मृतका के दो बच्चे शादीशुदा है। इस संबंध में मृतका के लड़के ने बताया कि उसका पिता मानसिक तौर पर परेशान रहता था व घर में लड़ाइर झगड़ा करता था, जबकि दूसरी ओर महिला के पति पप्पू का कहना है कि उसकी पत्नी उससे मारपीट करती थी। आज भी दोनों में हाथापाई दौरान यह घटना हुई। मामले की जांच कर रहे त्रिलोकचंद ने बताया कि मृतका संतोष रानी का शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतका के परिवार द्वारा बयान लिखवाने पर ही कार्यवाही की जायेगी लेकिन क्या सरेआम हत्या करने वाले उक्त व्यक्ती के खिलाफ़ परिवार के लोगो ने बयान ना दिया तो क्या उस पर कार्रवाई नही होगी?

गुरुवार, 21 जुलाई 2011

सीवरेज पम्पिग सिस्टम के विरोद्ध में आंदोलन तेज

डबवाली (यंग फ्लेम)शहर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की किलियांवाली मंडी नरसिंह कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे सीवरेज पम्पिग सिस्टम के विरोध में बुधवार को कॉलोनी वासी अपना आंदोलन तेज करते हुए सड़कों पर उतर आए और पंजाब की बादल सरकार के विरोद्ध में जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सीवरेज पम्पिग सिस्टम विरोद्ध एकशन कमेटी नरसिंह कॉलोनी के इस आंदोलन में टैकनिश्यन सर्व यूनीयन, भारतीय किसान यूनीयन, सीपीआई पंजाब किसान सभा, खेत मजदूर यूनीयन के नेता भी उनके समर्थन में गए है। प्रदर्शनकारी सुंदर पाल सिंह, सुखदर्शन सिंह प्रधान टीएसयू, गुरपाश सिंह सरपंच, बीकेयू एवं सीपीआई के रमेश कुमार मंगला, खेत मजदूर यूनीयन के नानक चंद, सुखा सिंह, किसान सभा से चरणजीत सिंह बनवाला ने बताया कि नरसिंह कॉलोनी में करीब एक हजार से ऊपर आबादी है और सरकार द्वारा उस पम्पिग सिस्टम को इस आबादी क्षेत्र में लगाया जा रहा है। जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासी इस पम्पिग सिस्टम के विरोद्ध में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है लेकिन विभाग पंजाब सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरकी। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस पम्पिग सिस्टम को कॉलेनी से हटाकर किसी ओर जगह लगाया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वह अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस अवसर पर रिछपाल सिंह, मिटंू सिंह, सुरजीत सिंह, बिंदर कौर, जसविंद्र कौर, बलबीर कौर, किरना देवी, बलजीत कौर अन्य महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित थी।

भारत गैस एजेंसी के करिंदे ने किया उपभोक्ता से दुव्र्यवहार

डबवाली -क्षेत्र की किलियांवाली मंडी में स्थित कशमीर गैस एजेंसी कभी गैस वितरण तो कभी कापी ट्रांसफर मामले में हमेशा सुर्खियों में रही है। इसी कड़ी में आज कापी ट्रांसफर के लिए गए एक उपभोक्ता से कशमीर गैस एजेंसी के करिंदे ने गाली-गलौच की और हाथापाई पर उतर आया।
गैस उपभाक्ता रमेश कुमार सचदेवा कशमीर गैस एजेंसी के किलियांवाली स्थित कार्यालय में अपनी कापी ट्रांसफर करवाने के लिए प्रात: 10 बजे ही जाकर लाईन में खड़े हो गए। जब लाईन में खेड़े होकर वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तो इसी बीच कापी ट्रांसफर काऊंटर पर बैठा गैस एजेंसी का करिंदा अपने चहेतो की कापियां बिना लाईन के ही पकड़ रहा था। जब रमेश सचदेवा ने इसका एतराज किया तो उक्त करिंदा संदीप गाली-गलौच पर उतर आया और जब श्री सचदेवा ने इसकी शिकायत गैस एजेंसी संचालक कशमीर सिंह से की तो उन्होंने करिंदे को कुछ कहने की बजाए उसका पक्ष लेना शुरू कर दिया और उन्हें बिना कापी ट्रांसफर के ही वापिस भेज दिया।
इस पर भारत गैस के उपभोक्ता रमेश सचदेवा ने भारत गैस के उच्चाधिकारियों को भारत गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसका शिकयत नं. 3561377 व 138026 है।
इस बारे में जब एजेंसी संचालक कशमीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से आदेश मिला है कि कापी ट्रांसफर का कार्य प्र्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक का है। उन्होंने बताया कि एजेंसी के किसी करिंदे ने उपभोक्ता से गलत व्यवहार किया है तो उसकी जांच करेंगे।

खस्ता हाल सड़क बन रही है हादसों का कारण

डबवाली-मानसून के दस्तक देते ही डबवाली की मुख्य सड़के बदहाल हो चुकी है। अधिकांश को की खस्ता हालत उनके निर्माण में प्रयोग की गई निम्र स्तर की सामग्री की पोल तो खोल ही रही है। वहीं लोक निर्माण विभाग भवन सड़के और नगर पालिका के अधिकारियों की लालफीताशाही को भी जागर कर रही है। गोल चौंक से लघु सचिवालय तक चौटाला रोड़ पिछले एक वर्ष से इतनी खस्ता हालत में है कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी किसी घुड़सवारी से कमतर नहीं है। खस्ता हालत सड़क के कारण आये दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे है। सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, तीन निजी स्कूल और कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय इस मार्ग पर स्थित होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का बोझ भी ज्यादा रहता है लेकिन बरसात के बाद इस रोड़ पर बने सात साठ चौड़े और एक फुट तक गहरे गढ्ढे लोक निर्माण विभाग भवन सड़के के अधिकारियों की अकर्मण्यता की सचाई को उजागर कर रहे है। वहीं शहर की कालोनी रोड़ सब्जी मंडी, परशुराम सड़क भी कई स्थानों पर टूट चुकी है। जिसकी मुरम्मत की आवश्यकता है।

10 हजार की आबादी वाले गांव मे नहीं है सिलाई सेंटर

डबवाली-उपमंडल के गांव जंडवाला बिश्नोईयां में आंगनवाड़ी भी है और स्कूल के साथ-साथ औषधालय भी है लेकिन अगर किसी सुविधा की शिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही है तो गांव में लड़कियों को दक्ष बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई सेंटर की। दस हजार की आबादी वाले इस गांव में 20 वर्षों से सिलाई कढ़ाई सेंटर नहीं खोला गया है। गांव में सिलाई कढ़ाई सिखाने के लिए प्रशिक्षिकाऐं भी मौजूद है तो सेंटर चलाने के लिए कमरा भी पंचायत के पास है।
गांव की संतोष देवी, पूनम देवी और कांता देवी कहती है कि लड़कियों को स्वाबलंबी बनने के लिए कटाई सिलाई आनी आवश्यक है ताकि घरेलू काम काज के अलावा जरूरत पढऩे पर उसे अपने रोजगार के तौर पर भी अपना सके। लेकिन पिछले 20 वर्षों से गांव में लड़कियों को इसका प्रशिक्षण देने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस समय गांव में सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लेने की इच्छा रखने वाली लड़कियों की संख्या सैकड़ों में है। जिसमें दो दर्जन से भी ज्यादा बीपीएल परिवारों से संबंधित है। लेकिन सरकारी स्तर पर उन्हें प्रशिक्षण देने का कोई प्रबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि गांव में कलावती देवी सिलाई का और ममता रानी कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए साजो सामान के साथ सरकारी सहायता की आवश्यकता है।
गांव के सरपंच मि_ू सिंह ने बताया कि लड़कियों को पैरों पर खड़ा करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है इसके साथ ही सिलाई कढ़ाई का इसमें अहम योगदान हो सकता है। उन्होंने बताया कि गांव में सेंटर खोलने के लिए जिला उपायुक्त को आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक गांव में सिलाई सेंटर खोलने पर कोई योजना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है।

गुरुवार, 7 जुलाई 2011

सामान के प्रदर्शन की होड़ कहीं खाक ना कर दे पूरा बाजार

डबवाली(यंग फ्लेम) शहर के मुख्य बाजारों में अपने सामान को दुकानों के बाहर रख ग्राहकों को लुभाने की कई वर्षों से चली आ रही प्रवृत्ति किसी न किसी दिन पूरे बाजार को खाक में मिला देगी और ऐसा तब होगा जब किसी दिन बाजार में भयंकर आग लगेगी, लेकिन उसे बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ों को वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं मिल पाएगा। हालांकि पहले भी आगजनी के अनेक हादसे हो चुके हैं और उस समय भी दमकल की गाडिय़ों को अतिक्रमण अथवा वाहनों के जमघट के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में अत्याधिक मशक्कत करनी पड़ी थी। उनके देरी से पहुंचने के कारण छोटी सी चिंगारी भयंकर आग में तब्दील हो सकती है। दुकानदारों का सैकड़ों रुपयों का होने वाला नुकसान हजारों-लाखों तक पहुंच सकता है और ठीकरा फोड़ दिया जाएगा दमकल कर्मचारियों पर देरी से आने का, जबकि कुसूर उनका नहीं बल्कि अतिक्रमण करने वालों का होगा। शहर के मीना बाजार जहां की छोटी-छोटी गलियों से कार तो क्या दुपहिया वाहन जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता। ऐसे में वहां स्थित ऊन, कपड़ों, आदि की दुकानों में आग लग जाए तो उसकी भयावता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसी प्रकार मेन बाजार,सब्जी मंडी, श्री राम मार्केट, कॉलोनी रोड, बस स्टेंड रोड में भी अतिक्रमण का बोलबाला है तो वहीं यहां पर दिनभर वाहनों का आवागमन बना रहता है और लगभग जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। हालांकि नगरपालिका व पुलिस अधिकारी समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा अपनी नासमझी व दूरदर्शिता के अभाव में उनका विरोध किया जाने लगता है। सभी मुख्य बाजारों में लगभग सभी दुकानदारों द्वारा अपना सामान बाहर बने फुटपाथ पर रखा जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ दुकानदार तो अपना सामान सड़क पर बनी पीली पट्टियों तक रख सड़क मार्ग अवरुद्ध करते हैं तो वहीं बाजारों में कार, जीप, बाइक आदि वाहन लेकर आने वाले ग्राहक अथवा दुकानदारों इन वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करते हैं, जिससे अन्य वाहन को वहां से निकलने के लिए मार्ग ही नहीं मिल पाता और ऐसे में वहां जाम तक लग जाता है। ऐसे में भरे बाजार किसी दुकान में आग लग गई तो न केवल वह दुकान बल्कि साथ लगती अन्य दुकानें भी आगे में स्वाहा होने में देर नहीं लगेगी।
इस बारे में जब एसडीएम मुनीश नागपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए प्रशासन की और से सख्ती से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गए सामान को जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा इस अभियान को सफलता पूवर्क चलाने के लिए सप्ताह में एक विशेष दिन दिया जाएगा जिसमें स्वयं एसडीएम साहब व नगरपालिका अधिकारी अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसेंगे।

फीका रहा इनेलो का व्यापारी सम्मेलन,बहुप्रचारित कार्यक्रम से व्यापारी तबका नदारद

डबवाली (यंग फ्लेम) व्यापारी सम्मेलन की लाज इनेलो कैडर ने कुछ हद तक रख दी हालांकि व्यापारी तबका कार्यक्रम से पूरी तरह से नदारद था। बहुप्रचारित इस कार्यक्रम के लिए शहर में दो हजार के करीब निमंत्रण पत्र बांटे गए थे बावजूद इसके शहर का व्यापारी वर्ग कार्यक्रम में नहीं आया। आयोजकों को शायद यह अहसास था कि शहर का व्यापारी वर्ग उनके कहने से कार्यक्रम में आने वाला नहीं है इसलिए छोटी सी जगह का चयन किया गया व केवल 162 कुर्सियां ही लगाई गई। उन पर भी अधिकांश वे इनेलो कार्यकर्ता बैठे थे जिनका व्यापारी गतिविधियों से कोई लेना -देना नहीं है। रही-सही कसर प्रतिभोज के अवसर पर पूरी हो गई। यहां तक की पत्रकारों व इनेलो के वरिष्ठ कहे जाने वाले नेतागणों को भी केवल दाल-सब्जी पर ही गुजारा करना पड़ा। इस घटनाक्रम की आज शहर में खुब चर्चा रही तथा इनेलो के उन पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लग गया जो इस सममेलन की जोरदार सफलता के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे तथा इनेलो की छवी इस घटनाक्रम से कुल मिलाकर धूमिल ही हुई है।

26 हजार का कर्ज लेकर पैछा होगा एक बच्चा-चौटाला
डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा सरकार 52 हजार करोड़ रूपए की कर्जदार है अब जो भी बच्चा पैदा होगा वह अपने ऊपर 26 हजार रूपए तक का कर्ज का बोझ लेकर इस दुनिया में आएगा यह बात इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने स्थानीय वैष्णो माता मंदिर में व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को झूठे वायदों से बरगलाकर सत्ता हासिल कि है अब प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को घर का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हर तरफ चोरी-चकारी, लूटपाट, नशाखोरी, जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। श्री चौटाला ने बाबा रामदेव के लिए बोलते हुए कहा कि अगर बाबा रामदेव इतने बूरे थे तो केंद्र सरकार के मंत्री उनसे मिलने एयरपोर्ट पर क्यों गए और उनसे बातचीत क्यों की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश में भ्रष्टाचार खत्म कर व काला धन वापिस लाने की मांग करने वाले अन्ना हजारे व बाबा रामदेव की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अपने संबोधन में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश में व्यापार पूरी तरह से ठप हो कर रह गया है एक और जहां कानून व्यवस्था की बेहद खराब स्थिति है वहीं गलत नीतियों के चलते खजाना खाली हो चुका है तथा रोज-रोज नए टैक्स थौप कर व्यापारी वर्ग के लिए जीना दूभर करके रख दिया है। व्यापार से संबंधित किसी भी प्रकार की रियात वर्तमान कांग्रेस सरकार नहीं दे पाई है दूसरी और महंगाई बेलगाम होती जा रही है पैट्रोलियम पदार्थों के दाम बार-बार बढ़ाये जा रहे है। श्री चौटाला ने इनेलो सरकार बनने पर फार्म-38 समाप्त करने व एक लाख रूपए तक कर्ज माफ करने की घोषणा भी की। श्री चौटाला प्रदेश भर में व्यापारी सम्मेलन करके व्यपारी वर्ग की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। इस कड़ी में यह उनका 18वां सम्मेलन था। प्रदेश की राजनीति के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय उपचुनाव में इनेलो कि जीत यकीनी है तथा इस नतीजे के बाद प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मच जाएगी व हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं इनेलो व्यापार सैल प्रभारी सुभाष गोयल, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. सीताराम, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, इनेलो व्यापार सैल प्रभारी रमेश मेहता, राधेराम गोदारा व महावीर सहारण, आरएसस चौधरी, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, केके सेठी, रणवीर सिंह राणा व अन्य इनेलो नेताओं ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

पटरी से उतर रही है शहर की यातायात व्यवस्था

डबवाली(यंग फ्लेम)शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने की बजाय पटरी से उतरती जा रही है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे 10 से 15 फीट तक कब्जा जमाए हुए हैं जिस कारण चौड़ी-चौड़ी सड़कें भी संकरी लगने लगी हैं। लगभग शहर के सभी बाजारों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए समय-समय पर नगरपालिका व पुलिस द्वारा 'औपचारिकताÓ निभाई जाती है मगर दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है। शहर का सब्जी मंडी मार्ग 40 से 60 फीट तक चौड़ी हैं जहां से एक साथ चार गाडिय़ां निकल सकती है मगर अतिक्रमण की मेहरबानी से चौपहिया गाड़ी तो दूर, बाइक निकालने में भी पसीने आ जाते हैं। दुकानदार खुद तो सड़क पर सामान रखते ही है, साथ ही दुकानों के आगे सब्जी व फल बेचने वाली रेहडिय़ों को भी सड़क पर लगाने की छूट दे देते हैं जिससे समस्या विकराल हो रही है। हालांकि कुछ दुकानदार रेहड़ी वालों का विरोध करते हैं मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कुछ समय पहले नगरपालिका ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था। पुलिस भी अभियान में शामिल हुई थी मगर यह अभियान सफल होने से पहले ही दम तोड़ गया। नगरपालिका के अधिकारियों ने रेहड़ी वालों को तो डराया-धमकाया मगर दुकानदारों का जो सामान सड़क पर रखा हुआ था, उन्हें कुछ नहीं कहा। ऐसे में कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठे। अब आलम यह है कि सभी बाजारों में दुकानदारों ने दुकान की बजाय सड़क पर सामान रखा हुआ है जिस कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बेखबर है पुलिस
कॉलोनी रोड, बस स्टैंड रोड के अलावा अन्य बाजारों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पीली लाइन लगाई गई थी। शुरूआत में उस पर अमल भी हुआ था मगर लंबे समय से पुलिस पीली लाइन का पालन कराने के प्रति उदासीन हो गई है। अब तो पीली लाइन का वजूद ही खत्म हो गया है। पुलिस बाजार में स्ििात फाटक पर खड़ी रहकर बाइक सवारों का तो चालान कर देती है मगर बाजारों में सड़क के बीच खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का समय नहीं निकाल पाती। अच्छा यह रहेगा कि पुलिस बाइक चालकों का चालान करने में जो सक्रियता दिखाती है, वह बाजार में यातयात सुधारने में लगाए। पुलिस ने कुछ कॉलोनी रोड पर वन वे का नियम लागू किया था मगर वह भी पूरा नहीं हुआ।

पटरी से उतर रही है शहर की यातायात व्यवस्था

डबवाली(यंग फ्लेम)शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने की बजाय पटरी से उतरती जा रही है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे 10 से 15 फीट तक कब्जा जमाए हुए हैं जिस कारण चौड़ी-चौड़ी सड़कें भी संकरी लगने लगी हैं। लगभग शहर के सभी बाजारों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए समय-समय पर नगरपालिका व पुलिस द्वारा 'औपचारिकताÓ निभाई जाती है मगर दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है। शहर का सब्जी मंडी मार्ग 40 से 60 फीट तक चौड़ी हैं जहां से एक साथ चार गाडिय़ां निकल सकती है मगर अतिक्रमण की मेहरबानी से चौपहिया गाड़ी तो दूर, बाइक निकालने में भी पसीने आ जाते हैं। दुकानदार खुद तो सड़क पर सामान रखते ही है, साथ ही दुकानों के आगे सब्जी व फल बेचने वाली रेहडिय़ों को भी सड़क पर लगाने की छूट दे देते हैं जिससे समस्या विकराल हो रही है। हालांकि कुछ दुकानदार रेहड़ी वालों का विरोध करते हैं मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कुछ समय पहले नगरपालिका ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था। पुलिस भी अभियान में शामिल हुई थी मगर यह अभियान सफल होने से पहले ही दम तोड़ गया। नगरपालिका के अधिकारियों ने रेहड़ी वालों को तो डराया-धमकाया मगर दुकानदारों का जो सामान सड़क पर रखा हुआ था, उन्हें कुछ नहीं कहा। ऐसे में कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठे। अब आलम यह है कि सभी बाजारों में दुकानदारों ने दुकान की बजाय सड़क पर सामान रखा हुआ है जिस कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बेखबर है पुलिस
कॉलोनी रोड, बस स्टैंड रोड के अलावा अन्य बाजारों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पीली लाइन लगाई गई थी। शुरूआत में उस पर अमल भी हुआ था मगर लंबे समय से पुलिस पीली लाइन का पालन कराने के प्रति उदासीन हो गई है। अब तो पीली लाइन का वजूद ही खत्म हो गया है। पुलिस बाजार में स्ििात फाटक पर खड़ी रहकर बाइक सवारों का तो चालान कर देती है मगर बाजारों में सड़क के बीच खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का समय नहीं निकाल पाती। अच्छा यह रहेगा कि पुलिस बाइक चालकों का चालान करने में जो सक्रियता दिखाती है, वह बाजार में यातयात सुधारने में लगाए। पुलिस ने कुछ कॉलोनी रोड पर वन वे का नियम लागू किया था मगर वह भी पूरा नहीं हुआ।

खबरदार गांव में नहीं कोई भी पहरेदार

डबवाली (यंग फ्लेम) क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी व अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बीते कई माह पूर्व उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गांवों के सरपंचों को अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए थेे, ताकि क्षेत्र में होने वाली चोरी सहित अनेक घटनाओं पर शिकंजा कसा जा सके। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव बिज्जूवाली में ठीकरी पहरा लगना बंद हो चुका है, जिसके कारण गांव मेें कोई अनहोनी घटना होने का खतरा बना हुआ है?
बिज्जूवाली बस स्टैंड के दुकानदारों का कहना है कि गांव में पहरेदारों द्वारा अपनी ड्यूटी को सही ढंग से न निभाने के चलते गांव में पहरा बंद करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार बिज्जूवाली बस स्टैंड पर स्थित दुकानदारों की तरफ से हर रोज तीन दुकानदारों की पहरे की बारी होती है, लेकिन इनमें से कुछ दुकानदार पहरा लगाने की के लिए आनाकानी करते हैं, जिस कारण जो दुकानदार सही ढंग से अपनी पहरे की ड्यूटी निभाते थे, उन्होंने भी पहरा लगाना बंद कर दिया है। सुत्रों के अनुसार ठीकरी पहरा इसलिए लगवाया जाता है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व के लोग अप्रिय वारदात ना कर सके। अब इस तरह से गांवों में ठीकरी पहरा ना लगने से असामाजिक तत्वों को चोरी व अपराधिक जैसी वारदाताओं को अंजाम देने का मौका मिल जाता है। उसी के मध्यनजर जिला प्रशासन द्वारा गांवों में ठीकरी पहरा लगवाया जाता है। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ग्रामिणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी जैसी घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही करने की वजाए हाथ पे हाथ धरे बैठा है। बिज्जूवाली के ग्रामिणों पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में पहरा शुरू करवाया जाए ताकि गांव में शांतिप्रिय माहौल बना रहे।
सरपंंच राजाराम बिरट से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी कारणबंश गांव में पहरा बंद करवा दिया गया है, लेकिन जल्द ही पहरेदारों से मिल कर पहरा दोबारा शुरू करवाया जाएगा।
जब सदर थाना डबवाली के प्रभारी रतन सिंह सेे बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में गोरीवाला पुलिस को आदेश देंगे की जल्द ही गांव बिज्जूवाली में रात के पहरे को फिर से शुरू करवाया जाए। गोरीवााला पुलिस चौकी के प्रभारी से बात की गर्ई तो उन्होंने कहा कि सरपंच को कह कर समस्या का हल करवाया जाएगा।

रविवार, 3 जुलाई 2011

कर्मसिंह हत्याकांड: तीन दिन से नरेंद्र का सुराग नहीं

नई दिल्ली (अनिल लाम्बा) :पहले करनाल के कंबोपुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की हत्या के बाद उसके ममेरे भाई वैसर निवासी चमेल सिंह की हत्या और अब चमेल सिंह के भतीजे नरेंद्र के लापता होने से गांव में सनसनी फैल गई है। तीन दिन से लापता नरेंद्र का अभी तक कोई सुराग नहीं है। नरेंद्र की मां भगवानी देवी ने मतलौडा पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि नरेंद्र पुत्र जयभगवान मतलौडा बस अड्डे पर किराने की दुकान चलाता है। गुरुवार को वह दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से सेंट्रल बैंक मतलौडा गया था, लेकिन शाम तक जब वह वहां से वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद उन्होंने मतलौडा पुलिस थाने में नरेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मतलौडा थाना प्रभारी विरेंद्र दलाल का कहना है कि पुलिस नरेंद्र की तलाश में जुटी हुई है।

जंतर-मंतर पर गूंजा मामला

नई दिल्ली (अनिल लाम्बा) : हरियाणा में एक कैबिनेट मंत्री व एक सीपीएस के पद मुक्त होने का कारण बना बहुचर्चित कर्मसिंह हत्याकांड शनिवार को दिल्ली में भी गूंजा। प्रदेश के सैन समाज के अध्यक्ष राजीव सैन की अगुवाई में इस समाज के लोगों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। धरने के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा की गिरफ्तारी, सीबीआई जांच व अब तक की जांच के तथ्य सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस के जरिए राष्ट्रपति, पीएम, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज व मानवाधिकार आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अजय सिंह चौटाला के अलावा पार्टी के दो अन्य विधायक नरेंद्र सांगवान, तेलू राम जोगी एवं पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य ने भी धरने में शिरकत की। अजय चौटाला ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच कर्मसिंह की हत्या के मामले में ओपी जैन व जिलेराम शर्मा के खिलाफ सबूत होते हुए भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे न केवल चौपट कानून- व्यवस्था की पोल खुल गई है बल्कि यह बात भी साबित हो गई है कि प्रदेश में सरकारी नौकरियां सरेआम नीलाम हो रही हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP