IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 31 अगस्त 2011

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत

डबवाली-गांव डबवाली में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार नलकुप मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने उसके बेटे के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव डबवाली का नलकुप का मिस्त्री 60 वर्षीय सुरजीत सिंह शहर से अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था तो ऐलनाबाद रोड पर चढते ही वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर वाहन चालक फरार हो गया। एकत्रित लोगों ने जन सहारा एंबुलेंस की मदद से उसे सामान्य अस्पताल में लाया गया मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शहर थाना के एएसआई सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके बेटे लक्ष्मण सिंंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके तीन बेटे व तीन बेटिया हैं जिसमें से तीन बच्चें शादीशुदा हैं और तीन अभी कुंवारे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 71 यूनिट रक्तदान किया

डबवाली-राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस विंग द्वारा आज कॉलेज प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या शमीम शर्मा ने रक्तदान देकर किया। इस रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 71 यूनिट रक्तदान किया। डॉ. शमीम शर्मा ने जिला उपायुक्त के समक्ष कॉलेज की नईं बिल्डिंग का निर्माण कार्य आरंभ करवाने की भी मांग रखी और जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने उन्हें कॉलेज की बिल्डिंग के लिए शीघ्र ही कार्रवाई आरंभ करने का विश्वास दिलवाया। इस अवसर पर एमपी कॉलेज के प्रधान डॉ. गिरधारी लाल वधवा, शिक्षाविद आत्माराम अरोड़ा, हरिचंद मिढां कॉलेज स्टाफ एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बाबा रामदेव पीर महाराज का जागरण बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ

डबवाली- सावंतखेड़ा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में बीती रात्रि बाबा रामदेव पीर महाराज का जागरण बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ। जिसमें रिसालिया खेड़ा की सुशील एवं पार्टी ने बाबा जी का गुणगान किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जग्गा सिंह बराड़ ने दीप प्रज्जवलित कर जागरण का शुभारंभ किया व उन्होंने मंदिर को 5100 रूपए की राशि दान रूवरूप भेंट की। इस अवसर पर प्रधान बॉबी बांसल, चेतराम, सरपंच रणजीत सिंह, हंसराज हंस, विनोद बिश्रोई, रमेश कुमार के अलावा अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। आज बाबा जी का अटूट लंगर श्रद्धालुओं ने वितरित किया गया। उधर, गांव बिज्जूवाली में गत रात्रि बाबा रामदेव जी महाराज का जागरण आयोजित करवाया। जागरण में राजस्थान से आए मुकेश एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजन '' हर घर में रावण बैठा, इतने राम कहां से लाऊंÓ 'बाला सा म्हारा, आता थे ल्याईयो सजीवण बुटीÓÓ सहित अनेक बाबा रामदेव जी के भजनों का गुणगान किया। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राजकुमार, कालुराम, प्रभुदयाल, रामकुमार, राणा, विकास, महावीर, हरी सिंह, राजेन्द्र सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

उच्च विद्यालय के कई कमरे जर्जर हालत में ,कोई बड़ी हादसा हो सकता है

डबवाली-क्षेत्र के गांव बनवाला में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के कई कमरे पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिनके कारण कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है, लेकिन आज तक उन कमरों की ओर किसी भी प्रशासनीक अधिकारी ने ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्रवण गोदारा, बृजलाल, मंजु रानी, माया देवी, सुमन देवी, जैतो देवी, मंगतराय, रायसिंह, रोशनी तथा विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनदीप कौर सहित अनेक ग्रामीणों ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक पत्र भेजकर खस्ता हालत में हुए कमरों की मुरम्मत करवाने की मांग की है। जब इस बारे में शिक्षा विभाग अधिकारी कुमकुम ग्रोवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास तो अभी तक बनवाला गांव की ऐसी कोई शिकायत आई नहीं है, अगर शिकायत आती है, तो उसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

जल है तो कल है, पेड़-पौधे हैं तो हम हैं

सिरसा -जल है तो कल है, पेड़-पौधे हैं तो हम हैं। सभी प्राणियों के जीवन में वनों एवं पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है।
उक्त शब्द अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने लघु सचिवालय के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक स्थल व साथ में लगती पार्कों में पौधा रोपण करने उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का जीवन में उतना ही महत्व है जितना की अन्न, जल, वायु आदि का है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर भी पेड़-पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए भी अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेड़-पौधे लगाए। उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने भी अपने शुभ हाथों द्वारा पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि जिला को हरा-भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई माह से पौधारोपण का कार्य आरंभ किया था और उपमंडल ऐलनाबाद में जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह भी बनाया गया है जहां वन विभाग द्वारा जिलावासियों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए थे।
इस मौके पर जिला वन अधिकारी श्री नरेश रंगा ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के परिसर में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा के नेतृत्व में एक हजार से भी अधिक पौधारोपण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक पौधे नि:शुल्क लोगों को दिए जा रहे हैं ताकि सिरसा जिला हरा-भरा बने। जिला वन अधिकारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार 33 प्रतिशत वनों का होना, पर्यावरण संतुलन के तथा वातावरण शुद्ध करने के लिए अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ज्योग्राफिकली एरिया के अनुसार हरियाणा में वन भूमि सिर्फ 3.8 प्रतिशत है। परंतु कुल ट्री कवर एरिया कृषि भूमि को मिलाकर 8.6 प्रतिशत ही है। जो कि निर्धारित पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत कम है। उन्होने बताया कि इस विषय को गम्भीरता से देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर वर्ष लगभग 5 करोड़ पौधे किसानों, स्कूलों, सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को मुफ्त वितरण करती आ रही है, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में जड़ी बुटियों युक्त पौधे जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर आदि तरह के पौधे लगाने ेके लिए तैयार किए गए है।
श्री रंगा ने बताया कि भवदीन नर्सरी में 3 लाख 60 हजार , रामनगरीय में एक लाख 25 हजार, डिंग में 7 हजार 500, नहराना में एक लाख 73 हजार, डबवाली में एक लाख 80 हजार, खुईयां में 5 लाख 20 हजार, रानियां में दो लाख 11 हजार , जीवन नगर में 2 लाख 60 हजार, ऐलनाबाद में एक लाख 51 हजार , दमदमा एक लाख, केहरवाला में दो लाख,उमेदपुरा में दो लाख 10 हजार, बाहिया में एक लाख , कालांवाली में 3 लाख 11 हजार 430, खेरेकां में एक लाख 50 हजार तथा दौलतपुर खेडा़ में 1 लाख 12 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे इन नर्सरियों में तैयार किए गए है।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया।

सोमवार, 29 अगस्त 2011

अज्ञात युवक हजारों रूपए की नगदी व मोबाईल छीन कर फरार

डबवाली- रात कॉलोनी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के समीप एक मोबाईल शॉप के मालिक से बाईक पर सवार तीन अज्ञात युवक हजारों रूपए की नगदी मोबाईल छीन कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना शहर के सामने स्थित मोबाईल शॉप के मालिक रोशन लाल बीती रात अपनी दुकान मंगल करने के उपरांत मुख्य बाजार से अपने किसी मित्र से मिलकर घर रहे थे कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे कि अचानक एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात युवक उसके पास आकर खड़े हो गए और उसमें से एक युवक ने उससे टाईम पूछा जब वह उक्त युवक को मोबाईल में देखकर टाईम बताने लगा तो उस युवक ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और दूसरे युवक ने उस पर लाठी से बार कर दिया तथा तीनों बाईक पर सवार युवक बैग छीनकर मुख्य बाजार की और भाग गए। तभी किसी ने उक्त युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक उसकी पहुंच से बाहर हो चुके थे। रोश लाल ने बताया कि उसके बैग में 7500 रूपए की नगदी 8 मोबाईल सेट थे। जिनकी कीमत 5 हजार रूपए के करीब है। इस घटना की सूचना जब उन्होंने गोल बाजार स्थित पुलिस चौकी को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन पुलिस द्वारा घटना स्थल को देखते हुए उन्होंने रेलवे पुलिस का मामला बतायार और बिना कोई कार्रवाई किए वहां से चले गए। जब उन्होंने रेलवे पुलिस को इस घटना के बारे में बताया तो रेलवे पुलिस ने गोल बाजार पुलिस चौकी का मामला कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

यातायात नियमों की उलंघना करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे

डबवाली- पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर यातायात नियमों की उलंघना करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। थाना शह पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि बीती शाम उन्होंने कॉलोनी रोड पर नाका लगाकर दुपहिया वाहन पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के चालान काटे है। उन्होंने बताया कि शहर में अधिकांश वाहन चालकों के कागजात पूरे नहीं होते। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान निरंतर जारी रहेगा।

सडक के बीच बना गढा ,हादसे को दावत

डबवाली- उपमंडल के गांव दिवानखेडा के पास लिंक रोड पर सडक के बीच बना गढा हादसे को दावत दे रहा। यह लिंक रोड सांवत खेडा से ओढां को विभिन्न गांवो में से गुजरता जिस पर दिनभर सेंकडो वाहन गुजरते है। दिवानखेडा के पास सडक पर बना ये गढा किसी बुरे हादसे के इंतजार मे है। जिस पर संम्बधित अधिकारीयो का कोई ध्यान नही। लोगों की मांग है कि जल्दी प्रशासन इसकी तरफ ध्यान दे ताकि किसी बुरे हादसे को होने से रोका जा सके।

रविवार, 28 अगस्त 2011

पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव हेतु उपायुक्त महोदय के आदेश की उपमंडलाधीश ने नहीं की पालनापालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव हेतु उपायुक्त महोदय के


क्यों आम लोग दे रहे है अन्ना हजारे को समर्थन?

डबवाली-डबवाली नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव संभवत निकट भविष्य में हो ही जाए। यू तो निदेशक शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा एवं उपायुक्त सिरसा महीनों पहले चुनाव करवाने हेतु आदेश दे चुके हैं लेकिन स्थानीय उपमंडलाधीश महोदय के लिए शायद ये आदेश कोई खास मायने नहीं रखते है।
गौरतलब है कि लगभग एक साल पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सिम्पा जैन व उपाध्यक्ष हरनेक सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। तब से लेकर आज तक स्थानीय प्रशासन ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव नहीं करवाए है। इस बारे में आरटीआई कार्यकर्ता महावीर सहारण द्वारा जब निदेशक शहरी स्थानीय निकाय से जानकारी आरटीआई कानून के तहत मांगी गई तो निदेशक शहरी स्थानीय निकाय ने उपायुक्त सिरसा को आदेश दिए कि डबवाली नगरपालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव करवा कर उन्हें सूचित करें। उपायुक्त महोदय ने चुनाव करवाने हेतु स्थानीय उपमंडलाधीश को काफी समय पूर्व ही निर्देष दे दिए थे तथा उपायुक्त कार्यालय से स्मरण पत्र भी भेजे गए लेकिन स्थानीय उपमंडलाधीश ने उपायुक्त महोदय के आदेशों को कोई तवज्जों नहीं दी। जब चुनाव बाबत उपमंडलाधीश डबवाली से पत्रकारों द्वारा पूछा जनता तो वे ये कह कर पल्ला झाड़ लेते थे कि कुछ पार्षद चुनाव नहीं चाहते हैं। इसी दौरान स्थानीय विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला एवं इनेलो-भाजपा के 9 पार्षद चुनाव करवाने हेतु उच्च न्यायलय पहुंच गए। माननीय उच्च न्यायलय ने मामले की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। अब उपायुक्त महोदय द्वारा एक बार फिर उपमंडल अधिकारी (ना.) को आदेश दिए गए है कि आपको नगरपालिका मंडी डबवाली के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव करवाकर गजट नोटिफिकेशन के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में प्रारूप तैयार करके प्रतियां भिजवाने के लिए लिखा गया था परंतु आपकी और से अभी तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करके कार्रवाई रिपोर्ट भिजवाएं ताकि निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा को भेजा जा सके।
इस बारे में जब उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ पार्षदों ने मुझे यह लिखकर दिया था कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव न करवाए जाए। मैंने इस बाबत उच्च अधिकारियों से मार्ग दर्शन मांंगा हुआ है। लेकिन उन्होंने उन पार्षदों के नाम बताने से इंकार कर दिया जिन्होंने चुनाव न करवाने हेतु उन्हें लिखकर दिया हुआ है।
यह समूचा घटनाकर्म यह दर्शाने के लिए काफी है कि आज अन्ना हजारे का समर्थन करने के लिए क्यों पूरा देश उमड़ पड़ा है? अफसरशाही की ताकत कितनी है? तथा उनके लिए लोकतांत्रिक संस्थाएं कितनी मायने रखती है? तथा ये लोग अपनी निरंकुशशाही को मूर्त रूप देने के लिए अपनी कितनी मनमर्जी तक चला सकते है। यह बात यहां साबित हो गई है। इस प्रकरण में एक और तथ्य उभरकर सामने आया है कि अधिकारी वर्ग अगर अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों को भी महत्व प्रदान नहीं करते हैं व उनकी पालना नहीं करते हैं तो ये लोग आम जनता के साथ किस रूप में पेश आते होंगे। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि बेचारी आम जनता इनका क्या बिगाड़ सकती है।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

अवैधरूप से काटी गई कॉलोनी पर चला पीला पंजा

डबवाली (यंग फ्लेम)जिला नगर योजनाकार अरविंद्र दुल ने उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल के ध्यानार्थ उपरांत ड्यूटी मैजिस्टै्रड तहसीलदार हरि औम बिश्रोई एवं थाना प्रभारी महा सिंह रंगा की टीम ने गांव डबवाली में चौहान नगर के समीप 4 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर पीला पंजा चलवा दिया। जिससे अवैध कॉलोनी काटने वालो में हड़कम्प मच गया है क्योंकि शहर आसपास के क्षेत्र में ऐसी और भी अवैध रूप से कॉलोनियां काटी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव डबवाली में 4 एकड़ जमीन मुरवा नं. 17, किला नं. 1-2, निवासी जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, अशीश कुमार पुत्र औम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार पुत्र कपूर चंद, प्यारा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने विभाग की अनुमति लिए बिना यह कॉलोनी काटी थी। जिसके लिए विभाग द्वारा 11-08 17-08-11 को उन्हें एक नोटिस जारी कर कॉलोनी को गिराने के आदेश कर दिए थे। इस बारे में जिला नगर योजनाकार के अरविद दुल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग की अनुमति लिए बिना अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।











चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक काबू

डबवाली (यंग फ्लेम) पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ मंडी डबवाली से काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध भादसं की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र बृजलाल निवासी अबूबशहर जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना की गोल बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मंडी डबवाली में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर एचआर 24- 8669 पर एक युवक सवार होकर आया। चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक से जब मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही अपने मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश कर सका। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जैसे ही उक्त युवक से गहनता से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह यह मोटरसाइकिल राजस्थान के संगरिया कस्बा से चुराकर लाया है और उसे बेचने की फिराक में था।












आजादी से अब तक 91,06,03,23,43,00000 बेईमानों ने इतना लूट लिया!



स्वतंत्र भारत में देश चलाने वाले 'चोरों' ने देश के भविष्य को खतरे में डालते हुए अब तक 910 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरियां भरी हैं और देश के धन को विदेशी बैंकों के हवाले किया है। यह दावा किया है पुणे के भ्रष्टाचार विरोधी समिति ने। वर्तमान में यह समिति अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन का नेतृत्व पुणे में कर रही है। समिति से प्राप्त आंकड़ों को सही मानें तो विगत 63 वर्ष में देश में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार हुए हैं जिनमें 1948 ते जीप खरीदारी के 80 लाख रूपए के भ्रष्टाचार से जब शुरुआत हुई तो भ्रष्टाचार के नए-नए कारनामों से अब तक 91, 06, 03, 23, 43, 00, 000 रुपए का भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ है।
समिति के प्रवक्ता ने उक्त आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि यह देश सामान्य जनता का है या डकैतों का इसे तो अब अब भारत की 120 करोड़ जनता को ही तय करना होगा । स्मरण रहे विगत आठ दिन से समाजसेवी और प्रखर देशप्रेमी छोटे गांधी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर आमरण अनशन शुरू किया है। अब अन्ना के आंदोलन से जागी इस देश की जनता भ्रष्टाचार पर गहन चर्चा और चिंता कर रही है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ रे अनेकों बुद्घिजीवियों में इन दिनों इसी आशय की चिंता और चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत में सर्वप्रथम 1948 में जीप खरीदारी में 80 लाख का के घोटाले का मामला प्रकाश में आया था, इसके बाद 1956 में 50 लाख का बीएचयू फंड घोटाला, 1957 में 1.25 करोड़ का मुद्रा घोटाला , तो 1960 में 22 करोड़ का तेजालोन घोटाला 1976 में 2.2 करोड़ का क्रूड ऑइल घोटाला और 1987 में एचडीडब्ल्यू के मिशन में 20 करोड़ घोटाला, 1987 में बोफोर्स 65 करोड़ का घोटाला , 1989 के सेंट कीट फोर्जरी 9.24 करोड़ का घोटाला, 1990 एअरबस, 2.5 करोड़ का घोटाला, 1992 सिक्युरिटी से संबंधित 5 हजार करोड का घोटाला, 1992 में ही इंडियन बैंक में 1,300 करोड का घोटाला, 1993 चीनी आयात में 650 करोड़ का घोटाला, 1995 में जेएमएम रिश्वत कांड में 1.2 करोड का मामला उजागर, 1996 में पशुखाद्य से संबंधित 950 करोड रुपए का घोटाला हुआ।

इसी वर्ष में यूरिया खाद में 133 करोड़ का घोटाला किया गया। 1997 में सीआरबी में एक हजार करोड़ का घोटाला, 1998 में वानिशिंग कंपनी में 330 करोड का घोटाला किया गया। इसी प्रकार 1999 में प्लेंटेशन कंपनियों में 2,563 करोड का घोटाला हुआ। 2001 में केतन पारेख से संबंधित मामले में 137 करोड़ का घपला सामने आया। इस साल स्टॉक मार्केट घोटाले में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए दलालों की जेब में चले गए। 2002 में होम ट्रेड मामला सामने आया जिसमें 600 करोड़ का घोटाला हुआ। फर्जी स्टैंप घोटाले में 30 हजार करोड़ रुपए का चूना सरकार को लगा। सन 2005 में आईपीओ डिमेंट में 146 करोड़ का घोटाला हुआ। सन् 2005 में बिहार बाढ ग़्रस्त मदद मामले में 17 करोड़ का घोटाला किया गया। इसी साल स्कॉर्पियन जहाज खरीदी मामले में 18,978 करोड़ का घोटाला सामने आया। पंजाब सिटी सेंटर परियोजना में 1 हजार 500 करोड़, 2006 में उत्तर प्रदेश के ताज कॉरिडॉर गैरव्यवहार 175 करोड का घोटाला हुआ। सन 2008 में पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान द्वारा टैक्स न भरने से 50 हजार करोड़ रुपए का चूना सरकार को लगने की बात सामने आई। सन् 2008 में ही हैदराबाद के सत्यम कंपनी से 10 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला प्रकाश में आया। इसके अलावा आर्मी खाद्यान्न मामले में 50 हजार करोड़, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में 1 लाख 76 हजार करोड़, स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के घोटाले में 95 करोड़, स्विस बैंक में देश के रखे 71 लाख करोड़, 2009 में झारखंड चिकित्सकीय सामग्री घोटाले से 130 करोड़, 2009 के चावल निर्यात घोटाले से 2,500 करोड, उड़ीसा के खान घोटाले से 7 हजार करोड़, मधू कोड़ा खान घोटाले से 4 हजार करोड़, राष्ट्रकुल खेल घोटाले से 40 हजार करोड़ के घोटालों के रुप में भ्रष्टाचारियों ने इस देश को खोखला कर दिया है जिसकी मार आम आदमी को निरंतर महंगाई के रुप में पिछले 64 वर्ष से झेलनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में हुए उक्त घोषित भ्रष्टाचार के अलावा भी इस देश में प्रतिदिन और प्रतिमाह ऐसे बड़े-बड़े घपले घोटाले हो रहे हैं जिसका पर्दाफाश संभवत: आने वाले दिनों में होता रहेगा। भ्रष्टाचार नियंत्रण समिति का मानना है कि अन्ना हजारे ने इन आंकड़ों को केंद्र सरकार के पास भेजकर उससे इन पर गौर करने और भ्रष्टाचार नियंत्रण हेतु बड़े कानून बनाने की मांग की है।



























नलकपूों पर अनाधिकृत रूप से बढ़े लोड की स्वैच्छा घोषणा योजना की अवधि 31 अगस्त तक

डबवाली (यंग फ्लेम) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गत जून माह में शुरू की गई नलकपूों पर अनाधिकृत रूप से बढ़े लोड की स्वैच्छा घोषणा योजना की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। एक सितम्बर से यदि किसी नलकूप पर अनाधिकृत लोड पाया जाता है तो नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा।
निगम के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि हुए अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना का लाभ उठाते हुए गत 15 अगस्त तक 2380 किसानों ने अपने नलकूपों पर अनाधिकृत रूप से बढ़ाए गए लोड की स्वैच्छा से घोषणा की है जिसको निगम ने बिना जुर्माना लगाए तुरंत प्रभाव से नियमित कर दिया है। किसानों ने कुल 12 मेगावाट अनाधिकृत लोड को घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा जिला में 692 किसानों ने अपने अनाधिकृत लोड की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि योजना को किसानों की पुरजोर मांग पर गत एक जून से शुरू किया गया था जिसके तहत उपभोक्ता बिना जुर्माना अदा किए अनाधिकृत रूप से बढ़ाए गए लोड को नियमित करवा सकते हैं। योजना 31 अगस्त, 2011 तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत लोड नियमित करवाने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी गई है। नलकूप उपभोक्ता अपने नलकूपों पर बढ़ाया गया लोड प्रार्थना व अनुबंध फ ार्म पर घोषित कर सकता है। इसके लिए नलकूप उपभोक्ता को कोई नया शर्त-पत्र या नई टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है वे स्वयं लिखित में दे सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पहले ही लोड में बढ़ोतरी का आवेदन किया है, इस योजना में शामिल हो सकते हैं। फ्लैट रेट नलकूपों वाले किसान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
किसानों द्वारा नलकूप का बोर फे ल होने की अवस्था में नलकूप के नये बोर पर अनाधिकृत स्थानांतरण को भी उपभोक्ता द्वारा सम्बन्धित उपमण्डल अधिकारी के कार्यालय में स्वैच्छा से घोषित किया जा सकता है। ऐसे मामलों में बिजली के अनाधिकृत उपयोग या चोरी आदि का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तथा निगम के मौजूदा नियमों के तहत आपूर्ति को नये बोर पर नियमित कर दिया जाएगा। योजना अवधि के दौरान उपभोक्ताओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। बढ़े हुए लोड को उपभोक्ता के आवेदन की तिथि से नियमित मान लिया जाएगा। जिन मामलों में नलकूप मालिक जीवित नहीं हैं वहां नलकूप का उपभोग करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर लोड की अनाधिकृत बढ़ोतरी को नियमित करवा सकते हैं। ऐसे मामलों में उन्हें शपथ-पत्र देना होगा कि लोड बढ़ोतरी के लिए दिए गए ए.एण्ड ए. फार्म का नाम बदलवाने आदि अन्य किसी उद्देश्य से कोई सम्बन्ध नहीं होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का लाभ वे उपभोक्ता ही उठा सकते हैं जो निगम के बकायादार नहीं हैं या जिन्होंने अपनी पूरी बकाया राशि की अदायगी कर दी है। योजना की सुलभ उपलब्धता के लिए ऑप्रेशन विंग के उपमण्डल अधिकारियों को गंाव में खुले दरबारों का आयोजन करने के आदेश दिए गए हैं।

अन्ना समर्थकों का संघर्ष जारी

डबवाली (यंग फ्लेम) जहां केंद्र सरकार जन लोकपाल बिल पास करने के लिए आनाकानी कर रही है। वहीं अन्ना हजारे के समर्थकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महिलाओं एवं पुरूषों के अलावा अब छोटे बच्चे भी जन लोकपाल बिल के समर्थन सड़कों पर उतर आए है। इसी कड़ी में जन लोकपाल बिल को संसद में पास करवाकर कानून बनवाने के समर्थन में आज स्थानीय बिश्रोई सभा के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बिश्रोई सभा के सदस्य आज बिश्राई धर्मशाला में एकत्रित और वहां से एक जलूस की शक्ल में स्थानीय कोर्ट कॉम्पलैक्स में स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम मुनीश नागपाल की मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिश्रोई सभा द्वारा जन लोकपाल बिल को कानून बनाने की अपील की गई। ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इस अवसर पर जीव रक्षा के प्रधान सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राम दलीप, दलीप चंद, सुलेश कुमार, राम कुमार, कृष्ण कुमार पूनियां, जगदीश, हेमराज के अलावा बिश्रोई सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे। उधर, अन्ना हजारे के समर्थन में जीटी रोड एसोसिएशन के सदस्यों सुखविंद्र सिंह 'काला जापानीÓ, आर के नीना, प्रमोद कुमार कोछड़, संजय मैहता, जसबीर सिंह अन्य ने आज से जीटी रोड पर अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार लोकपाल बिल पास नहीं कर देती उनका आंदोलन जारी रहेगा। उधर, स्थानीय वार्ड 15 में सभी गली वसियों और बच्चों ने अन्ना के समर्थन में कैंडल मार्च किया। इस कैंडल मार्च में महिलाओं पुरूषों के अलावा बच्चों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। जिसमें रमेश कुमार, रोशन कुमार, गोगी, शांती देवी, कंचन, अंगूरी देवी, शंकुतला, सीमा, किरण, बिमला, सुंदरी, नीलम के अलावा विशाल, अभिषेक, कोमल, प्रियंका, ललित, सूरज, अंजू, मंगू, सुमन, तनु, काकी, रोहित, नेहा, योगित, दीपा, कविता, स्नेहा एवं गीता के अवाला अन्य बच्चों, महिलाओं पुरूषों ने भाग लिया।











भ्रष्टाचार पर टीकी है कांग्रेस सरकार-सुखजिंद्र

डबवाली (यंग फ्लेम) इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग इनेलो के शहरी अध्यक्ष सुखजिंद्र सिंह काला जापानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान 'प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगानाÓ हास्यसपंद बताते हुए कहा कि आज केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार और दमनकारी नीतियों के कारण चारों तरफ से गिरी है और जनता के कटघरे में है। एक के बाद एक घौटाले उजागर हो रहे है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि पहले बाबा रामदेव और अब पिछले 10 दिनों से दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे अनशन पर बैठे है। पूरा देश उनके समर्थन में सड़कों पर उतर चुका है पर सरकार के कानों पर अभी तक जू तक नहीं सरकी। वहीं सरकार में बैठे मंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने आप को दूध का धुला बता रहे है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार की नींव भ्रष्टाचार पर टीकी हुई है। पूरा देश जानता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों में से बड़ी मुश्किल से केवल 40 सीटों पर ही जीत सकी। जबकि विपक्ष 50 सीटे जीत कर आगे रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सता और धनबल के सहारे लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का गला घोंट कर पहले निर्दलीय और फिर हजकां विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर व खरीद फरोखत कर सरकार का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीन कोडिय़ों के भाव खरीदकर बड़े-बड़े बिल्डरों को मुनाफा पहुंचाना, राजीव गांधी परिवार की जमीन लीज पर देना, नौकरियां, बिजली, पैंशन वितरण आदि न जाने कितने कामों में घौटाले होने की आशंका है। उन्होंने कहा की सही समय आने पर हरियाणा प्रदेश में भी सरकार द्वारा किए गए घौटाले सामने आ सकते है।









खेल प्रतियोगिता में अबूबशहर ने पाया प्रभम स्थान

डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा खेल विभाग के तत्वावधान में गांव गंगा के खेल स्टेडियम में लड़के व लड़कियों की खंड स्तरीय पायका खेल प्रतियोगिताओं में लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में गांव अबूबशहर के राजकीय उच्च विद्यालय की सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुमन ने लॉग जम्प लगाकर द्वितीय स्थान पाया। इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के विद्यार्थियों ने 3000 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ में लखविंद्र सिंह ने स्वर्णपदक, 4 गुणा 400 रिले दौड़ में छात्र गुरप्रीत सिंह, संदीप, गुरप्रीत तथा सतवीर सिंह ने स्वर्णपदक पाया। इसी प्रकार छात्र लखविंद्र (गौरव) का चयन जिला स्तर पर होने वाली बॉलीबाल प्रतियोगतिा के लिए किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर राजकीय उच्च विद्यालय मांगेआना के पिं्रसिपल लक्ष्मण दास ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस मौके पर पूर्व सरपंच भगत सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर जगसीर सिंह सरपंच, अजमेर सिंह नंबरदार भी उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में गांव अबूबशहर के विद्यार्थियों ने सभी खेलों में 69 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर गांव अबूबशहर स्कूल के प्रधानाचार्या सतवीर सिंह, डीपी आजाद कुमार, पीटीआई सुमन लता व गांव अबूबशहर के सरपंच ओम प्रकाश भी उपस्थित थे।



पेयजल सप्लाई न होने पर ग्रामीणों ने जलघर पर लगाया ताला

डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव सांवतखेडा मे पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न होने के कारण गांव वालों ने बुधवार को गांव के बुस्टिंग स्टेशन को ताला लगाकर संम्बधित अधिकारी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव निवासी राजेश कुमार, गुरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सरदारी लाल, तरसेत कुमार, साहबराम, विजय पाल सिंह, गुरमीत सिंह, जसकरण सिंह,हरगोबिंद सिंह, मलकीत सिंह, जसप्रीत कौर, जसविंद्र कौर, जगतार कौर, सलोचना देवी आदि ने बताया की गांव में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो पा रही जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए 2-3 किलोमीटर दूर जाना पडता है नहीं तो पैसे देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। जोकि 350 रूपए की कीमत चुकाने पर मिलता है। ग्रामीण महिला पारवती देवी ने हरियाणा सरकार पर भेदभाव के आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि सरकार गांवों की तरक्की का झूठेा प्रचार कर रही है जबकि उन्हें तो पीने के लाय पानी भी नहीं प्राप्त हो रहा। जिस कारण वह बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि वह पानी की सप्लाई छोडने वाले कर्मचारी से कई इस बारे में शिकायत भी कर चुके है लेकिन वह इस बात पर कोई ध्याान नही देता और ग्रामीणों से दुव्र्यवहार करता है। ग्रामीणें ने बताया कि पानी की मेन सप्लाई लाईन में कई घर मोटरो द्वारा पानी खिंच लेते है जिस कारण कुछ सप्लाई आने पर भी उनके घरों मे पानी नहीं पहुचता। ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनकी इस समस्या का शीघ्र ही कोई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण नैशनल हाइवे पर जाम लगाएगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस समस्या के बारे मे गांव के सरपंच रणजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई साथ लगते गांव मागेआना के जलघर से होती है। उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि गांव में पीने के पानी की सप्लाई सही ढग़ से नही हो रही। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को गांव की इस समस्या के बारे मे अवगत करवाएगे और जल्दी ही इस समस्या का हल किया जाऐगा।



नहर से शव बरामद

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव अबूबशहर के समीप भाखड़ा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार मिला है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: चौटाला पुलिस चौकी में गांव के किसी व्यक्ति ने नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पाकर चौटाला पुलिस चौकी सहायक उपनिरिक्षक रोशन लाल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वासियों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम कर उसका विसरा लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। चौटाला पुलिस के एएसआई रोशन लाल ने बताया कि नहर से बरामद हुए शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है और उसके बाजू पर पप्पू गुदा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है।

हर शहर में टीम अन्ना की जरूरत

भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में बगावत शुरू हो गई है। अन्ना हजारे व उनकी टीम ने लोगों को विरोध की जो राह दिखाई, उस पर आम व खास यहां तक की बच्चे भी चल पड़े हैं। मुद्दा ही ऐसा है कि हर कोई स्व स्फुर्ति से इस मुहिम से जुड़ रहा है। अन्ना टीम व लोगों का विरोध जायज भी है। आज ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। संतरी से मंत्री तक भ्रष्टाचार रूपी बुराई को बढ़ावा दे रहे हैं। हो सकता है कि कुछ अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार से दूर है और अब वे भी अन्ना का साथ दे रहे हैं मगर हकीकत तो यह है कि भ्रष्टाचार से कोई भी महकमा अछूता नहीं है। काम के बदले रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि काम के लिए बार-बार चक्कर लगवाना भी भ्रष्टाचार का ही एक रूप है। जनता की समस्याओं की ओर ध्यान न देना या जनता को किसी भी तरह से परेशान करना, भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इस तरह के भ्रष्टाचार से जनता को स्थानीय स्तर पर रोजाना दो-चार होना पड़ता है। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद ही जब कोई हल नहीं निकलता है तो जाहिर है जनता के दिल में गुस्सा पैदा होगा।
यह गुस्सा लंबे समय से पैदा हो रहा था मगर उसे व्यक्त करने का उचित माध्यम व मंच नहीं मिल रहा था, मगर अन्ना हजारे व उनकी टीम ने वह मंच उपलब्ध करा दिया है। उसी का परिणाम है कि गली-गली, गांव-गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की आवाज मुखर हो रही है। लग रहा है कि जनता जाग चुकी है। जनता में परिवर्तन अंगड़ाई ले रहा है जो निश्चित ही शुभ संकेत हैं। जरूरत इस बात की भी है कि गांव-गांव शहर-शहर में भी अन्ना हजारे व अन्ना टीम पैदा हो। युवाओं को एक ऐसा संगठन बनाना होगा जो बिना किसी लोभ-लालच के जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अहिंसा के माध्यम से आंदोलन करे। यदि ऐसा हो गया तो निश्चित रूप से वर्षों से स्थानीय स्तर पर फैला भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। अब बदलाव की बारी निठल्ले, कामचोर व भ्रष्टा अधिकारियों-कर्मचारियों की है। उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना होगा अन्यथा जनता उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है।

फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के तीन आरोपी काबू

डबवाली (यंग फ्लेम) ओढां पुलिस ने फर्जी कागजों के आधार पर 15 लाख की ठगी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी जैतो रोड, कोटकपूरा, सुंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बाम, थाना मलोट पंजाब, बख्शीश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी चकसोमियावाला पंजाब के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। जानकारी के अनुसार इस संबंध में बलजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ख्योंवाली की शिकायत पर बीती 3 अगस्त को भादसं की धारा 420, 467, 468, 471, 504, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपियों ने मोहाली स्थित एक प्लाट के फर्जी कागजात तैयार करवाकर ख्योंवाली निवासी बलजीत सिंह से सौदा तय किया और उससे इकरारनामा कर 15 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले ली। इस मामले में जैसे ही ख्योंवाली निवासी बलजीत ने प्लाट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि उसे फर्जी कागजों के आधार पर ठगा गया है।

बुधवार, 17 अगस्त 2011

खुद अपनी कब्र खोद रही है सरकार

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के अभियान की आवाज को दबाने के लिए सत्ताधारी यूपीए की प्रक्रिया और कार्रवाई से उसके थिंक टैंक का मानसिक दिवालियापन सामने आ गया है। मुझे पता नहीं है कि सरकार में पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। लेकिन दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में अन्ना के समर्थकों पर जिस अभूतपूर्व तरीके से धावा बोला गया उससे साफ है कि सरकार गंवा चुकी चीजों को पाने के लिए बेसब्र है। हालांकि उसे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है कि आगे कैसे बढ़ा जाए। ऐसा करके सरकार न सिर्फ अन्ना के व्यक्तित्व को 'लार्जर दैन लाइफÓ बना रही है, बल्कि इस मामले में अब तक किनारे से तमाशा देख रहे लोगों को भी अन्ना के खेमे में जाने के लिए मजबूर कर रही है।
अन्ना के जनलोकपाल बिल के कई प्रावधानों को लेकर मेरे भी मन में पूर्वाग्रह हैं। उन मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल से मेरी लंबी चर्चा भी हुई है। यह विचार-विमर्श इस मुद्दे पर था कि प्रावधानों को हकीकत में लागू करना संभव है या नहीं। हालांकि, इस प्रक्रिया में मुझे ऐसा लगा कि इसे और परिष्कृत किया जा सकता है। उचित विचार-विमर्श इन मतभेदों को दूर किया जा सकता था और एक विश्वसनीय व व्यावहारिक बिल संसद में पेश किया जा सकता था। लेकिन सरकार ने अप्रैल में छल से अन्ना हजारे का अनशन तुड़वा दिया। उस समय सरकार ने जॉइंट ड्राफ्टिंग कमिटी बनाने का वादा किया और निर्लज्जता से अपनी कुटिल चालों को चलना शुरू कर दिया।
मैं पहले भी बहुत बार कह चुका हूं कि इस सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जब सरकार ने यह वादा किया था कि वह सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ मिलकर मजबूत लोकपाल बिल पर काम करेगी तब क्यों? क्योंकि इस सरकार में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत ज्यादा होशियार हैं और सोचते हैं कि उनके अलावा और कोई नहीं है जो इस मुद्दे का हल कर सके। लेकिन ऐसा उस समय तो हो सकता था जब देश में 24&7 मीडिया का युग नहीं था, और न ही सोशल मीडिया इतने बड़े पैमाने पर मौजूद था। खास बात यह है कि यह सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की भीड है, जो इतनी होशियार है कि अपने तीखी कॉमेंट्स से गहरा वार कर सकती है। इसलिए यह स्वाभाविक था कि इन्हें समय से पहले अलग कर दिया जाए।
पिछले दो दिनों में सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उससे साफ झलकता है कि सरकार में हताशा बढ़ रही है। कोई भी यह समझ सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास सुरक्षा और आतंकी खतरे के मद्देनजऱ वैसे ही हालात काफी गंभीर रहते हैं, लेकिन सरकार ने जो किया वह निहायत ही बेवकूफाना है। कोई भी यह कह सकता है कि तीन दिन में अनशन समाप्त कर दिया जाए और अनशन स्थल के पास 50 से ज्यादा कारें एकत्र न हों? भगवान के लिए यह समझने की कोशिश कीजिए कि यह बड़े पैमाने का व्यापक विरोध-प्रदर्शन है। और ऐसा नहीं है कि इस विरोध-प्रदर्शन का फैसला अचानक से किया गया। इस विरोध-प्रदर्शन की तारीख का महीनों पहले ही ऐलान किया जा चुका था और सरकार के पास पर्याप्त समय था कि वह प्रदर्शन की जगह और दूसरे व्यवस्थाओं के बारे में फैसला करती।
सरकार के प्रति निराशाजनक चिंता और अधिक बढ़ गई क्योंकि दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अन्ना पर पूरी तरह से बेतुका पर्नसल अटैक किया था। उनके वाकपटु प्रवक्ता (जिन्हें कैबिनेट फेरबदल में मंत्री बनाए जाने की कवायद थी लेकिन पिछले कुछ ही महीनों के भीतर हुए फेरबदल में दोनों बार वे नहीं बन सके) को अन्ना को करप्ट बताने के लिए मजबूरी में 8 साल पुरानी रिपोर्ट निकलवानी पड़ी।
ये पूरी की पूरी चाल खुद सरकार के ही मत्थे पड़ गई और इस बात का अहसास सरकार को तब हुआ जब हर कोई कांग्रेस के इस वक्त्व्य के खिलाफ जली-कटी सुनाने के मूड में आ गया। यहां तक कि बड़बोले दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि अन्ना के खिलाफ कुछ है ही नहीं। लेकिन, हमेशा की तरह, उन्होंने खुद ही अपनी बात काट डाली और कहा कि अरविन्द केजरीवाल करप्ट हैं। मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि अगर अरविन्द करप्ट हैं तो इस देश में कोई भी व्यक्ति साफ-सुथरा नहीं है।
यह वह समय है जब सरकार को यह पता चल चुका है कि या तो उसके विभागों की गंदी चालबाजियों के दिन पूरे हो गए हैं या फिर उन्हें अपनी रणनीति बदल लेने की जरूरत है। जब करप्शन के कैंसर को नियंत्रित करने के लिए आंदोलन चल रहा है, तो इसे राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयोग किया जा सकता है। सिर्फ कुछ लोगों के लालच के चलते आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस राज्य में कन्वर्ट हो जाना उन लोगों को एकदम पृथक ही करेगा। इस सरकार ने करप्शन रोकने के लिए कुछ विश्वसनीय कर गुजरने के सुनहरे मौके को गंवा दिया है। किसी अत्याचारी राज्य की तरह काम करने से यह खुद अपनी ही कब्र खोद रही है।

अन्ना की आंधी पंहुची डबवाली,रोष प्रदर्शन किया

डबवाली (यंग फ्लेम) अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली भारी संख्या में उनके समर्थक सड़कों पर उतरने लगे। जो सड़कों पर नहीं उतर पाए उन्होंने इंटरनेट के जरिए अपने गुस्से और अन्ना के प्रति समर्थन का इजहार किया। जहां पूरे देश में अन्ना की आंधी चल रही है वहीं डबवाली में भी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए है और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से काफीले के रूप में सड़कों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने एसडीएम मुनीश नागपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्ना हजारे उनके समर्थकों को गैरकानूनी से हिरासत से रिहा करने लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने की मांग की गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआंदोलन चला रहे गांधीवादी नेता अन्ना हजारे उनके समर्थकों के खिलाफ जिस प्रकार से दमन की कार्यवही की जा रही है उससे हम देशवासी बेहद आहत है। भ्रष्टाचार देश के लिए कलंक है। ऐसे में भ्रष्टाचार मिटाने वाले अन्ना हजारे ने जो जन लोकपाल बिल पेश किया है उसे संसद में मंजूर करने की मांग की। इस मौके पर वियोगी हरि शर्मा, राम कुमार सोनी, राजेश हाकू, संजीव शाद, हरि प्रकाश शर्मा, जितेंद्र खेरा, सुभाष सेठी, सतीश जैन अन्य लोग ने रोष मार्च में हिस्सा लिया।



शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव प्रचार पकडऩे लगा जोर

जगसीर सिंह मांगेआना शुरूआती दौर में बढ़त की ओर
डबवाली (यंग फ्लेम) शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु प्रचार धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है हालांकि अभी तक एक माह का समय चुनाव में है। एसजीपीसी प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना जिन्हें इनेलो का समर्थन प्राप्त है, शुरूआती बढ़त हासिल करते जा रहे है इनेलो यहां संगठनात्मक रूप से बेहत मजबूत मानी जा रही है तथा इनेलो कैडर ने जगसीर सिंह मांगेआना की प्रचार मुहिम को पूरी तरह से संभाल लिया है इसी कड़ी में गुरजीत सिंह पार्षद, महावीर सहारण व गुरचरण सिंह नंबरदार के नेतृत्व में जीटी रोड क्षेत्र में गहन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर साधु सिंह गिल रिटायर्ड ईटीओ, मा. अजमेर सिंह, हरचरण सिंह बराड़, धन्ना सिंह, प्रेम कटारिया, मा. गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह कंडा, दर्शन सिंह मान, सुखजिंद्र सिंह काला जापानी, अवतार सिंह इलेक्ट्रिशयन भी मौजूद थे। इनेलो कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मौजूद मतदाताओं की जानकारी जुटाई वहीं एसजीपीसी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह टैक्टर पर मोहर लगाने हेतु आग्रह भी किया। वरिष्ठ इनेलो नेता गुरजीत सिंह व महावीर सहारण ने बताया कि डबवाली शहर के अधिसंख्यक मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने के बाद एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आ रही है कि सिक्ख धर्म के प्रचार-प्रसार के कार्य को शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ही बखूबी निभा सकती है। इसलिए मतदाता शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना के पक्ष में ही भारी तादाद में मतदान करने का मन बना रहे है।

मंगलवार, 16 अगस्त 2011

उपचुनाव में कांग्रेस की साख दाव पर:-महंगाई, भ्रष्टाचार, भूमि अधिग्रहण तथा हिसार की अनदेखी का मुद्दा डूबो सकता है कांग्रेस की लूटिया

चुनाव से पहले ही इनैलो हुई भारी
डबवाली (यंग फ्लेम) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के अचानक निधन से रिक्त हुई हिसार संसदीय सीट के होने वाले उपचुनाव में कांगं्रेस की साख दाव पर लगी है। प्रदेश में चहूं और हत्या लूट, डकैती व अपहरण, चोरी तथा चैन स्नैचिंग की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा होने से पहले से ही मुश्किलों में गिरी मौजूदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार का इन उपचुनावों में पार पाना बेहद मुश्किल होगा। हाल ही में चल रहे संसद सत्र में जिस तरह विपक्षी दलों ने हरियाणा सरकार को ससंद के दोनों सदनों में घेरने का प्रयास किया है। उससे मौजूदा प्रदेश सरकार की काफी छछीलेदारी हुई है। दूसरी और लगातार बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार तथा भूमि अधिग्रहण का मामला भी कांग्रेस सरकार की साख को निरन्तर घटाने में अहम भूमिका निभा रहा है। महंगाई का बढ़ता हुआ तांडव लगातार प्रदेश की जनता को परेशान और हैरान कर रहा है। सरकार की यही सब मौजूद नाकामिया हिसार के लोकसभा उपचुनाव में मौजूदा प्रदेश सरकार की पीठ में कील ठोंकने के लिए तैयार है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने चुनावों की तिथि मुकरर नहीं की है। लेकिन विपक्षी दल अभी से हिसार उपचुनावों की तैयारी मेें जूट गए है। स्व: भजन लाल हिसार संसदीय सीट से हजकां की टिकट पर चुनाव लड़ संसद में पहुंचे थे। उनकी अचानक हुई मौत के बाद रिक्त हुई हिसार संसदीय सीट से हजकां भी ताल ठोंकने के लिए तैयार है। हालांकि हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया और न ही अभी यह कहा है कि उनके परिवार में से कौन सा व्यक्ति चुनाव लड़ेगा। दूसरी और भजन लाल के ज्येष्ठ पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन भी बीतेे दिनों यह ब्यान दे चुके है कि वह अभी भी कांग्रेस में आस्था रखते है। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस यदि मौका देगी तो वह चुनाव भी जरूर लड़ेंगे लेकिन इस ब्यान के कुछ समय बाद पंचकूला स्थित चौधरी भजन लाल के निवास पर हुई चन्द्रमोहन और अजय चौटाला की गुप्त बैठक में राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। खबर यह भी उडी कि हिसार संसदीय उपचुनावों में इनैलो कोई भी गुल खिला सकती है। वैसे भी इनैलो हिसार में भारी पड़ती आ रही है। पूर्व के उपचुनावों पर यदि नजर डाली जाएं तो इनैलो ने चार बार संसदीय उपचुनावों में जीत हासिल की है। हालांकि उस क्षेत्र में उस समय कांग्रेस में रहे चौधरी भजनलाल का ही दब दबा रहा और कांग्रेस ने भी कई बार जीत अपनी झोली में डाली। लेकिन इस बार दृश्य बिल्कुल अलग है। हजकां के गठन से पहले हिसार में कांग्रेस ने चूंकि अपने दम पर कोई चुनाव नहीं लड़ा। इस बार वहां हजकां भी कांग्रेस को परेशान कर रही है। वहीं इनैलो ने भी राजनीतिक तौर पर अपनी उपस्थिति जबरदस्त रूप से दर्ज करवाई। हैरानी की बड़ी बात है कि इनैलो में रहे पूर्व मंत्री संपत सिह कांग्रेस में जाने के बाद खुद को हिसार के उपचुनावों से यह कहकर अलग कर चुके है कि वह और उनके परिवार को कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा। कांग्रेस का विरोधी खेमा भी मौजूदा हुड्डा खेमा को पछाडऩे में लगा है। सरकार के पास केवल विकास का मुद्दा है। जिसके दम पर वह चुनाव लडेगी। मगर विकास केवल रोहतक जिले तक सीमित रहा। यह बात पिछले काफी समय से हरियाणा की राजनीतिक गलियारों में घूम रही है। लेकिन विपक्ष के पास कई ऐसे मुद्दे है जो इन चुनावों में सरकार को पटकनी दे सकते है। खास कर इनैलो ने जिस तरह हिसार में संगठन को मजबूती दी है उससे आने वाले चुनावों में इनैलो को ही लाभ मिलेगा। हजकां और कांग्रेस आपसी फूट का शिकार है। इसमें कोई दोराएं नहीं है। कांग्रेस खेमे की सबसे बड़ी परेशानी तो प्रत्याशी को लेकर ही है। कांग्रेस के पास हिसार में ही कोई दमदार प्रत्याशी नहीं है। जबकि हजकां भी इस दोहराएं पर खड़ी है। लेकिन इनैलो के पास मजबूत प्रत्याशी की कोई कमी नहीं है। उप चुनावों में हुई जीत और हार ही अगली सरकार तय करेंगे इसमें भी कोई दोराएं नहीं है।

सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन ने पौधे लगाकर मनाया आजादी दिवस

डबवाली (यंग फ्लेम) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नवगठित समाजसेवी संस्था सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन ने नगर सुधार मंडल पार्क में वन महोत्सव मनाया। अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर कांग्रेस डबवाली के पूर्व अध्यक्ष श्री नवरतन बांसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होने पार्क में पौधा लगाकर फांऊडेशन के समाजसेवी कार्यों की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री नवरतन बांसल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी डबवाली नगर सुधार मंडल के संस्थापक चेयरमैन स्व: सरदार गुरदेव सिंह द्वारा शहर के विकास में डाले योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश, समाज शहर को समर्पित रहा और वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज कार्यां में जुटे रहे। उन्होने श्री शांत के नाम से गठित सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के सराहनीय कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्था स्व: श्री शांत के अधूरे कार्यों को पूरे करते हुऐ समाजसेवा शहर के विकास में अपना भरपूर योगदान डालेगी। सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के संयोजक इकबाल सिंह शांत ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में गठित यहां यह फांऊडेशन समाजसेवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं निभाऐगा, वहीं उनके पिता स्व: सरदार गुरदेव सिंह शांत की सोच के अनुरूप शहर के सुदृढ़ बहुपक्षीय विकास के लिए जल्दी ही में आम जनता के सहयोग से एक लोक लहर चलाई जावेगी।
उन्होने घोषणा की कि फांऊडेशन द्वारा आगामी दिसंबर माह में विश्व स्त्तरीय समाजसेवी संस्था रोको कैंसर के सहयोग से डबवाली में एक कैंसर चैकअप का एक विशाल कैंप लगाया जाऐगा। जिसमें महिलाओं के स्तन कैंसर की निशुल्क जांच की जावेगी। इस अवसर मौजूद शहर की विभिन्न प्रमुख शख्सीयतों के इलावा स्व: सरदार गुरदेव सिंह शांत की बहन मूर्ति देवी ने भी पौधा लगाकर आजादी की वर्षगांठ मनाई। जिनमें वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद विजय वढ़ेरा, डबवाली प्रैस क्लब के अध्यक्ष राजीव वढ़ेरा, हरियाणा पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष वासदेव मेहता, अखिल भारतीय बावरीया समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर सिंह देसूजोधा, युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरिंदर सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू राम प्रजापत, मैडीकल प्रैक्टीशनर ऐसोसिऐशन मुक्तसर के अध्यक्ष डा: मनजिंदर सिंह सरां, प्रसिद्व रंगकर्मी संजीव शाद, अध्यापक नेता शीशपाल, जसविंदर सिंह भाटी, जतिंदर सिंह सूर्या, कुलदीप सिंह हैप्पी सूर्या, सर्वजीत सिंह राजा, राजिंद्र मिड्डा, सावन वाल्मीक, युवदीप शांत शुभदीप शांत भी मौजूद थे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

जगसीर सिंह मांगेआना ने किया नामांकन

डबवाली (यंग फ्लेम) शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में दिन-प्रतिदिन तेजी रही है। इसी के चलते आज शिरोमणी अकादी दल (बादल) के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पूर्व उन्होंने डबवाली की स्थानीय अनाज मंडी में एक जन सभा का भी आयोजन किया गया। इस जनसभा में पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह पिहोवा, जिला परिषद के चैयरमेन डॉ. सीताराम, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, हरबंस सिंह हैबूआना, नामधारी सभा सचिव राजेंद्र सिंह आदि ने जन सभा को संबोधन किया इनेलो समर्थित प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना को अधिक से अधिक मतों से वियजी बनाने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए जसविंद्र सिंह पिहोवा ने कहा कि अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग सिखों की धार्मिक भाईचारे में फूट डालने वाली है। जिसे कांगे्रस सरकार की औछी निति के तहत आवाज उठाई जा रही है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की सिख कौम एकत्रित होकर एक संगठित रूप में उभर सके। कांग्रेस की हमेशा यही निति रही है कि फूट डालों और राज करो। इसलिए सभी सिख भाईयों ने इस मांग को दरकिनार करते हुए शिरोमणी अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी इनेलो समर्थक जगसीर सिंह मांगेआना को विजयी बनाकर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य बनाए ताकि बादल चौटाला साहब के हाथ मजबूत हो।







दोहरे हत्याकांड की दोबारा हुई जांच

डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव देसूजोधा में 15 मई को 2011 को हुए हत्याकांड ने आज उस समय एक नया मोड ले लिया जब डीआईजी क्राईम ब्रांच के राज पाल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर केस की फिर सुनवाई की। क्योंकि हत्या में आरोपी पक्ष ने एक शिकायत पत्र लिखकर अपने आप को निर्दोष बताया था व डीएसपी बाबू लाल पर आरोप लगया था कि वह केस की पहरवी सही ढंग से नहीं कर रहे जिसके चलते आज स्थानीय रेस्ट हाऊस में डीआईजी राजपाल सिंह ने खुद आकर इस मामले की गहराई से छानबीन की व दोनों पक्षों के बयान कलमबंद किए। गौरतलब है कि गांव देसूजोधा मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के सहयोग से अपने दोचचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्राप्त जानाकारी के अनुसार दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह का अपने चचेरे भाई नत्था सिंह पुत्र सपूरा सिंह वासी गुरूसर सैहनेवाला से पुश्तैनी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में अदालत में मुकद्दमेबाजी चल रही थी। नत्था सिंह जमीन की पैमाईश के लिए पटवारी, कानूगों को लेकर पहुंचा था पर वह जमीन पर काबज दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह के विरोध के चलते उन्हें बिना पैमाईश के ही वापस लौटना पड़ा था। इस हत्याकांड के अभी भी चार अरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।










विक्की हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) पुलिस ने 3 अगस्त की रात्रि को कस्बा ऐलनाबाद के टिब्बी चौक क्षेत्र में एक युवक विक्की उर्फ सुनील पुत्र बिश्मबर निवासी ऐलनाबाद की हुई हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गुरदेव सिंह उर्फ टीटू पुत्र जीत सिंह निवासी वार्ड नंबर चार ऐलनाबाद को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। ऐलनाबाद थाना प्रभारी वीरेन्द्र फौगाट ने बताया कि 3 अगस्त को हुई इस घटना में घायल असगर अली पुत्र शंकर खां निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर करीब 10-11 लोगों के विरुद्ध भादसं की धारा 323, 302, 307, 147, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस अब तक इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले तीन आरोपी जो पकड़े गए थे, उनमें दलजीत निवासी प्रताप नगर, दिलराज निवासी ऐलनाबाद व मोली निवासी प्रताप नगर के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।







राखी बनाओं प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली (यंग फ्लेम) राखी पर्व के उपलक्ष्य में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल गांव अलीकां के प्रांगण में 'राखी बनाओÓ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया।
प्रथम ग्रुप में नर्सरी व यूकेजी कक्षा, द्वितीय ग्रुप में प्रथम व तीसरी कक्षा व तृतीय ग्रुप में चौथी कक्षा से सातवी कक्षा तक के विद्यार्थियों में यह प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम ग्रुप में पहला पुरस्कार पाने वाले बच्चे हुस्नप्रीत कौर, यशिका, फतेह सिंह (कक्षा नर्सरी), द्वितीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे आयुशी, योगिता व विश्वास (यूकेजी), तृतीय पुरस्कार पाने वाले यादेश, अनुज व हरसिमरन (यूकेजी) और सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चे संदीप, हरमन कौर (येकेजी) तथा द्वितीय ग्रुप में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार पाने वाले बच्चे सुंरेंद्र,दूसरा पुरस्कार देव मैहता व ललीता, तीसरा पुरस्कार नरेंद्र, एकमजोत व सांत्वना पुरस्कार लखविंद्र, गुरविंद्र, प्राची, राजपाल, कृष ने प्राप्त किया। तृतीय ग्रुप में प्रथम स्नेहलता, द्वितीय भव्या, नवदीप, तृतीय यादविंद्र, सुखदेव व सांत्वना पुरस्कार कोहिनूर व रमनदीप ने जीता।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सोना शर्मा व विजयंत शर्मा ने बच्चों को राख्सी पर्व का महत्व बताते हुए पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका मैडम किरण सिंगला व अंकिता सिंगला ने निभाई।

आनंदपुर साहिब में मिले बच्चे

कालांवाली (यंग फ्लेम)रविवार को कालांवाली से गायब हुए तीनों बच्चों का पता लग गया है। तीनों बच्चे सकुशल है तथा आज शाम तक वे कालांवाली पहुंच जाएंगे। तीनों बच्चों संदीप नागर, हरीष उर्फ भूषण तथा चरणजीत आनंदपुर साहिब में मिल गए हैं। जानकारी के अनुसार संदीप ने कालांवाली में रहने वाले अपने ताऊ मोहन लाल को गत दिवस फोन किया कि वे आंनदपुर साहिब में है। फोन आते ही बच्चों के परिजनों ने रोपड़ में रहने वाले अपने परिचित यादवेंद्र सिंह को फोन किया कि गायब बच्चे आनंदपुर साहिब में है, जो रोपड़ से नजदीक है। लिहाजा वह बच्चों को अपने पास रोपड़ ले जाए। यादवेंद्र सूचना मिलते ही आनंदपुर साहिब पहुंच गया तथा तीनों बच्चों को गुरुद्वारा के बाहर से बरामद करके रात को अपने साथ रोपड़ ले गया और आज सुबह वह रोपड़ से कालांवाली के लिए रवाना हो गया है। बच्चों ने बताया है कि वे माता वैष्णोदेवी घूमकर आए हैं तथा एक दिन आनंदपुर साहिब में बिताया। वे अपनी मर्जी से ही घूमने गए थे। बच्चों के सकुशल मिलने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि रविवार को तीनों बच्चे जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे मगर वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी कालांवाली व आसपास में तलाश की मगर जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस भी चार दिन से बच्चों की तलाश कर रही थी मगर पुलिस को भी कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस की टीम वैष्णो देवी भी गई थी।




ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है पुलिस

रोड़ी (यंग फ्लेम) गांव फग्गू में वाल्मीकि मंदिर के अंदर हुई हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए रोड़ी पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। रोड़ी थाना प्रभारी कृष्णा यादव ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए आज गांव फग्गू के कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। गांव में जाकर लोगों से पता किया जा रहा है कि मृतक जीत सिंह पुत्र जागर सिंह की गांव के किन-किन लोगों से बोलचाल थी। वह किसके साथ रहता था और किस व्यक्ति से उसकी दुश्मनी थी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस जीत सिंह निवासी कलालआना जिला बठिंडा पंजाब का शव वाल्मीकि मंदिर में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे जिस आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जीत सिंह की हत्या किसने व क्यों की है।

हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

रानियां (यंग फ्लेम) गांव ढुढियावाली में संपत्ति को लेकर अपनी मां की हत्या के आरोप में नामजद आरोपी महावीर व उसकी पत्नी राजबाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। रानियां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को गांव ढुढियांवाली में सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर एक महिला कमला पत्नी इन्द्राज की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतका कमला के पति इंद्राज की शिकायत पर महावीर व उसकी पत्नी राजबाला के विरुद्ध भादसं की धारा 302 व 34 के तहत रानियां थाने में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायतकर्ता इंद्राज ने आरोप लगाया था कि 10 अगस्त को सुबह जब उसकी पत्नी कमला शोच के लिए गई तो उसके पुत्र महावीर व पुत्रवधू राजबाला ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रानियां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


वरिष्ठ नागरिक संघ ने किया पौधारोपण

डबवाली (यंग फ्लेम) गांव शेरगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में संघ के पूर्व प्रधान स्व. सहजिंद्र सिंह भाटी एवं पूर्व सदस्य ताराचंद अरोड़ा की स्मृति में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष आत्माराम अरोड़ा, जसबीर सिंह भाटी, आचार्य रमे सचदेवा, सचिव शशिकांत शर्मा ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उनकी उपयोगिता के बारे विद्यार्थियों को जानकरी दी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा इस विषय पर लेख कविताएं पढ़ी गई। मुख्याध्यापिका परमजीत भाटी ने सभी का धन्यावाद किया। अंत में यशपाल नरूला प्रौजेक्ट चेयरमैन ने संघ की और से सभी का धन्यावाद किया। इस अवसर पर दविंद्र पाल सिंह ने मंच संचालन बखूबी निभाया।

बुधवार, 10 अगस्त 2011

रंजिशन हमला, महिला घायल

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय वार्ड नं. 7, इंदिरा नगर निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगया है। अस्पताल में उपचाराधी महिला जसविंद्र कौर पत्नी जग्गा सिंह ने अपने पड़ोसी काला सिंह उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीती शाम अपने घर में परिवार के साथ बैठी थी कि काला सिंह, उसकी पत्नी मनजीत कौर के अलावा जस्सा सिंह, संदीप और प्रीती उसके घर में घुस आए और अचानक उन पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे उसकी बेटी हरप्रीत कौर और वह खुद घायल हो गई। उसने बताया कि काला सिंह की बेटी का कथित तौर पर किसी से प्रेम संबंध चल रहा है जिसके लिए उक्त लोग उसे जिम्मेदार ठहराते है। इसलिए उसी रंजिश के चलते उन्होंने उस पर हमला किया है। इस मामले की जानकारी थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। थाना शहर पुलिस ने घायल महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोडवेज मे एक उपचुनाव होना चाहिए-किरमारा

डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की गेट मीटिग हरियाणा राज्य परिवहन उपकेन्द्र डबवाली मे राज्य प्रधान दलबीर किरमारा की अध्यक्षता मे हुई।
गेट मीटिग के दोरान दलबीर किरमारा ने सफेदपोश लीडरो की पोल खोलते हुए कहा कि अगर इन नेताओ मे इतनी हिम्मत है तो ये अपने चुनाव चिन्ह पर चनाव लडे जिन्हे कर्मचारी चुनाव मे जिताएगे वही कर्मचारीयो का नेता होगा बाकि केवल अपनी डयुटी करे क्योकी हजारो नेता हरियाणा राज्य परिवहन मे अपना रौब कायम करना चाहते है। उन्होने कहा कि कई रोडवेज मे ऐसे नेता भी है जिनक ी प्राईवेट बसे रोडवेज के आगे धडल्ले से चल रही है। किरमार ने कहा रोडवेज मे एक उपचुनाव होना चाहिए। इस गेट मीटिग मे डबवाली से प्रधान जगदीश बिशनोई,रामेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,इन्द्रपाल व बलतेज सिंह ने अपने विचार रखे।















मां को उतार दिया मौत के घाट!

रानियां (यंग फ्लेम) गांव ढुडियांवाली में पुत्र तथा उसकी पत्नी द्वारा अपनी मां को गला दबाकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय कमला देवी पत्नी इंद्राज आज सुबह घर के पिछवाड़े अचेत अवस्था में पड़ी थी। इन्द्राज का कहना है वह सुबह खेत से घर लौटा तो पत्नी घर के पीछे खेत में पड़ी हुई थी। उसने हिलाकर देखा तो वह मृत मिली।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो रानियां पुलिस मौके पर पहुंच गई। इन्द्राज ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि कमला को उसके बेटे महावीर ने अपनी पत्नी राजबाला के साथ मिलकर गला दबाकर मारा है। इंद्राज ने हत्या के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया है। इंद्राज का कहना है कि महावीर को उसकी दादी मामकोरी ने गोद ले रखा था उसकी 9 एकड़ जमीन भी महावीर के नाम लगवा दी थी। जमीन नाम होने के बाद महावीर व उसकी पत्नी राजबाला दोनों मिलकर अपने परिवारजनों को पीटने लगे जिससे घर में रोज कलेश होता था। रोज-रोज के झगड़े को देखते हुए महावीर की दादी मामकोरी ने 9 एकड़ जमीन को वापस अपने बेटे इन्द्राज के नाम पर करवा दी। इसी बात से महावीर अपने माता-पिता से खफा हो गया था। इंंद्राज का आरोप है कि उसी जमीन के चक्कर में महावीर ने पत्नी के साथ मिलकर कमला को मौत के घाट उतारा है। उधर आरोपी महावीर व उसकी पत्नी राजबाला का कहना है कि उन्होंने अपनी मां कमला को नहीं मारा है। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। रानियां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि इंद्राज की शिकायत पर महावीर व राजबाला पर हत्या का केस दर्ज किया है और जांच की जा रही है।







ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साईकल सवार घायल

डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय मलोट रोड पर स्थित पुराना बस स्टेंड के समीप टैक्टर की चपेट में आने से एक मोटर साईकल सवार युवक घायल हो गया। जिसे घालयावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं. 1 निवासी अमन कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह बीती शाम करीब साढे 8 बजे पुराने बस स्टेंड से अपने घर मोटरसाईकल पर आ रहा था कि अचानक सामने तेज गति से आ रहे एक टैक्टर चालक ने उसके मोटर साईकल में टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप अमन कुमार घायल हो गया और उसका मोटरसाईकल क्षतिग्रस्त हो गया। तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने टैक्टर चालक को मौके पर ही काबू कर लिया और अमन को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल दाखिल करवाया।










इनेलो ने धरना देकर जताया रोष

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन वितरण में लगातार हो रही गड़बडिय़ों, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, बिजली पानी की कमी तथा लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था से क्षुब्ध इनेलो की स्थानीय इकाई ने आज यहां के पंचमुखी चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजकर प्रदेश की हुड्डा सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की। धरने पर बैठे पूर्व मंत्री भागीराम, हलकाध्यक्ष अभयसिंह खोड, मोहनलाल झोरड़, शहरी अध्यक्ष डॉ. विनोद गोदारा व पालिकाध्यक्ष रघुबीर सिंह जांगड़ा ने कहा कि जब से सरकार ने पेंशन वितरण का कार्य एक्सिस बैंक व फिनो कंपनी को दिया है, तब से पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। पहले फिनो कंपनी ने पेंशन पात्र लोगों के एटीएम कार्ड बनाए गए जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आ रही है, अब जबकि लोगों के एटीएम कार्ड बन गए तो अचानक फिनो कंपनी के कर्मचारियों ने कार्ड को मानने से इनकार कर दिया और पेंशन पात्र लोगों से सामान्य कागज पर ही अंगूठा निशान लेना शुरु कर दिया है। कई वार्डों में पिछली बार जिन लोगों को पेंशन बांटी गई उन्हीं लोगों के नाम इस बार लिस्ट में शामिल नहीं है। कई पात्रों को तो चार माह से पेंशन भी नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अगले एक सप्ताह के भीतर पेंशन वितरण का कार्य सुचारू नहीं किया तो आंदोलन के अगले कदम के तहत एसडीएम कॉम्पलैक्स का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर रूपचंद गोयल, पार्षद जगदीश नंबरदार, पार्षद हरभजनकौर, पार्षद रामचंद्र मौर्य, पार्षद सुखविंद्रकौर, पार्षद सिमरन अठवाल, मुरारीलाल पोहड़केवाला, प्रवीण फुटेला, अजय सरदाना, दलबीर धौकरवाल, सतपाल खोड, भूरटवाला के सरपंच सुरेंद्र खोड सहित कई अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

नाटक कर रहे हैं इनेलो नेता: गुम्बर
पालिका उपाध्यक्ष धर्मपाल गुंबर एवं वार्ड पार्षद अनिल भादू ने बताया कि शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों में पेंशन वितरण का काम सुचारू रूप से जारी है और इनेलो नेता जान बूझकर नाटक करके प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं और जनता को बरगलाकर उनकी भावनाओं से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण में हो रही मामूली गड़बडिय़ां सरकार की नहीं बल्कि फिनो कंपनी व एक्सिस बैंक की है, जिन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।












डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा

सिरसा (यंग फ्लेम) लघुसचिवालय में सुविधा के लिए लगी हुई लिफ्ट दुविधा का कारण बन रही है। दो दिन से लिफ्ट में तीन लोग फंस चुके हैं जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति लघुसचिवालय की लिफ्ट में चढ़ गया मगर लिफ्ट चलने के कुछ देर बाद बीच में ही बंद हो गई। अंदर फंसे व्यक्ति के पास मोबाइल भी नहीं था ताकि वह किसी को फोन कर सके। लगभग डेढ़ घंटे तक व्यक्ति लिफ्ट में ही फंसा रहा। गर्मी के कारण उसका बुरा हाल हो गया। सौभाग्य से डेढ़ घंटे बाद लिफ्ट झटका खाकर नीचे आ गई। बाद में उसने शोर किया तो लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे बाहर निकाला। लघुसचिवालय सूत्रों के अनुसार गत दिवस भी लिफ्ट में एक आला अधिकारी फंस गया था। गत दिवस ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक सेवादार भी इसी लिफ्ट में फंसा था। सवाल उठता है कि अधिकारियों के सामने इस तरह से लोग लिफ्ट में फंस रहे हैं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

सड़क हादसे में मजदूर की मौत

ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) ऐलनाबाद मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में एक खेत मजदूर की मौत हो गई। मृतक सियासर उर्फ अंग्रेज मूल रूप से बिहार प्रांत का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सियासर ऐलनाबाद में जमींदार सुबेग सिंह के खेत में मजदूरी करता था। बीती रात वह साइकिल पर सवार होकर कही जा रहा था कि रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मजदूर की मौत किस वाहन की टक्कर से हुई है।

चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

रानियां (यंग फ्लेम) करीवाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र बलवीर सिंह निवासी सेनपाल रानियां के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे और उसी दौरान उन्हें मुखबरी मिली कि एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ गांव बाहिया क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी वीरेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने 10-12 दिन पहले सिरसा के सामान्य अस्पताल क्षेत्र से चुराया था। इस मामले में शहर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

तंवर का चार दिवसीय दौरा 13 से

सिरसा (यंग फ्लेम)लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर अपने चार दिवसीय दौरे पर 13 अगस्त को सिरसा आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 13 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर सिरसा अपने निवास स्थान पर रहेंगे। 14 अगस्त को वे नरवाना में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा छोटू राम पार्क में आयोजित युवा समारोह में युवा कल्बों को ग्रामीण खेल किट वितरित करेगें।
इसी दिन दोपहर बाद वे ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय यादव के साथ जिला में नवनिर्मित बिजली घरों के उद्घाटन समारोह में व्यस्त रहेंगे इस दौरान सांसद तंवर व कैप्टन अजय यादव गांवों में लोगों की बिजली से सम्बन्धित शिकायतें भी सुनेंगे। 15 अगस्त को कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और बाद में वे शहीद भगत सिंह खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे। इसी दिन सांय सांसद तंवर हिसार में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शिरक्त करेंगे। 16 अगस्त को वे संगम पैलेस में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करंेगे।











SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP