IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 30 अक्टूबर 2010

गांव लंबी का राजकीय विद्यालय दूसरे दिन भी बंद रहा,शिष्या गुरु के रिश्तों की मर्यादा को तार-तार किया

डबवाली,
गांव लंबी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिष्या गुरु के रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली शर्मनाक घटना में मुख्याध्यापक को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर गांव का राजकीय विद्यालय दूसरे दिन भी बंद रहा। शिक्षा विभाग के तमाम आश्वासनों और दबाव के बावजूद ग्रामीण मुख्याध्यापक के खिलाफ तुरंत कार्यवाही किये जाने की मांग पर अड़े रहे और विद्यालय पर लगाया गया ताला नहीं खुलने दिया जिस कारण विद्यार्थी और अध्यापक बिना स्कूल गये ही बैरंग लौट गये।
दूसरी ओर विद्यालय के मुख्य अध्यापक मामराज को सदर पुलिस ने धर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुख्याध्यापक को डबवाली के बठिंड़ा चौंक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सदर पुलिस ने अरोपी मुख्याध्यापक को डबवाली में न्यायाधीश महावीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां पर अदालत ने दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर उसे जमानत दे दी।सदर पुलिस ने शुक्रवार को विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा राज रानी(असली नाम नहीं) के ब्यानों के आधार पर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ करने ओर प्रेम पत्र देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 509 के तहत मामला दर्ज किया था।
शिक्षा विभाग ने भी इस मामले पर अपने स्तर पर कार्यवाही आरंभ कर दी है। विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी है। जिला शिक्षा अधिकारी आशा किरण ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने गांववासियों के ब्यान और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट विभाग के आला अधिकारियों को भेज दी है। मुख्याध्यापक के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय भी उन्हीं के स्तर पर लिया जाना है।
गांव सरपंच ओम प्रकाश ने कहा है कि मुख्याध्यापक को सजा दिलाये जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब आरोपी मुख्याध्यापक को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक ग्रामीण स्कूल का ताला नहीं खुलने देंगे।

गुरु शिष्य के पावन और पवित्र रिश्तों पर एक बार फिर से कटघरे में

डबवाली:
गुरु शिष्य के पावन और पवित्र रिश्तों पर एक बार फिर से कटघरे में है। पिछले एक दो वर्षों में प्रदेश में दर्जनों बार दोहराई गई इस प्रकार की घटनाऐं साफ तौर पर दर्शा रही है कि इन घटनाओं की पुर्नावृति रोकने के लिए उठाये गये कदमों में कहीं कहीं कुछ खामी रह गई है। ताजा घटना में डबवाली उपमंडल के गांव लंबी में गुरु शिष्य के रिश्ते की मर्यादा जिस प्रकार कलंकित हुई है। उसने समाज और उसके तानेबाने को भी झंझोड़ कर रख दिया है। पुरातन सनातन धर्म में गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर माना गया है। समाज के अन्य वर्गों के साथ शिक्षक वर्ग भी इस घटना से लज्जित है। विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण की जिम्मेवारी संभालने और उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र देने के अधिकार रखने वालों के चरित्र में इस कद्र गिरावट खेदजनक है वहां एक गंभीर विचारनीय विषय भी बन चुका है सरकार के कंधों पर अब अध्यापकों के चरित्र निर्माण का बोझ भी महसूस किया जाने लगा है। इस गंभीर विषय पर इस संवाददाता इस सरोकार को लेकर क्षेत्र में जाने माने शिक्षाविदों से वार्तालाप कर उनकी राय जानी तो सभी ने एक स्वर में इस तरह के मामलों में आरोपियों के खिलाफ न्याययिक कार्यवाही के साथ सामाजिक कार्यवाही की भी अनुशंसा की।
शिक्षाविद तथा गुरु नानक कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी घटना समाज के पतन की द्योतक है। गुरु के कंधों पर चरित्र निर्माण के साथ-साथ विद्यार्थियों की रक्षा की भी जिम्मेवारी होती है लेकिन रक्षक ही भक्षक बनने की राह पर दौड़ रहा है। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए इन्हें जड़ से खत्म करने की वकालत तो की ही साथ ही में इन कार्यों में संलिप्त इस पेशे से जुड़े लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही में नौकरी से बर्खास्तगी को प्राथमिकताओं में शामिल करना और आरोपी की सामाजिक बहिष्कार भी समय की आवश्यकता बताया।
रिटायर्ड एनसीसी अधिकारी शशिकांत शर्मा, शिक्षक दर्शन अंजान तथा शिक्षाविद और सेवानृवित मुख्याध्याक दीदार सिंह ग्रोवर भी ऐसी घटनाओं को शर्मनाक करार देते हुए कहते है कि ऐसे लोगों का शिक्षा विभाग मेें कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि शिक्षा चरित्र निर्माण करती है लेकिन अपने पेशे व पद को कलंक की चादर लपेटने वालेेे किस प्रकार के चरित्र निर्माण का कार्य करेंगे यह सर्वविदित है। न्यायालय से सजा के हकदार तो वे लोग है ही, समाज में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सामाजिक सजा का प्रावधान भी होना चाहिए।
गुरुनानक कालेज में सामाजिक विज्ञान विषय के प्रवक्ता अमित बहल भी इस घटना से आहत है और इस घटना की चुभन अपने सिने में महसूस कर वे गुरुकुल परंपरा को समय की जरूरत बताते है। उन्होंने कहा कि पश्चिम सभ्यता के पीछे दौड़ में हमने शिक्षा का व्यवसायीकरण तो कर दिया लेकिन सामाजिक मूल्यों को भी पीछे छोड़ आये। इस तरह की घटनाऐं उसकी दौड़ का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा के मंदिर में बेटियां ही सुरक्षित नहीं है तो स्त्री शिक्षा और बराबर भागीदारी दावे खोखले है। उन्होंने कि जहां उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार पर है लेकिन समाज व परिवार भी इसके लिए उतना ही जिम्मेवार बनाना होगा और उन्हें ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाना होगा कि वे बिना किसी संकट से शिक्षा जैसा अनमोल रतन ग्रहण कर सके।
भाजपा की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा रेणू शर्मा भी शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने शिक्षाविदों के विचारों से इत्तफाक रखती है। इस तरह की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा ग्रहण करने जा रही परिवार की बेटी ही वहां सुरक्षित नहीं है तो समाज की उन्नति के सपने देखना बेमायने है। समाज तभी सभ्य होगा जब उसके निर्माता सभ्य होंगे। उन्होंने कहा कि बिगड़ों को सुधारने के लिए डंडा जरूरी है।

Sure shot ways to burn fat, fast!

ANWESHA MITTRA
Article

It takes great determination to lose weight. The fat has just been adding up for months or years, as the case may be. However, don't kill yourself with a mean crash diet to get into a bikini, simply follow our expert-backed tips to fall into shape.

'How to get started' is a major cause of concern. Whether it is sweating it out at the gym or going for long jogs, it is a tough call for most fitness novices. At such a juncture it is imperative to understand your body and its fitness requirement. And accordingly zero in on a work-out routine. We take a look at five fast fat burning moves...

Cardio exercises
Cardios are the best form of exercise for beginners. There is no refuting the fact that to blast calories you need to break a sweat. A lean body can never be yours without sweating out the excess flab. And cardio exercises help you achieve just that; they boost your stamina, make you energetic and flexible to take up an even rigorous fitness regime. Running on the treadmill, cross-trainer, cycling, swimming and skipping are the most popular forms of cardio. While a treadmill exercises the whole body, cross-trainers are for the hips and thighs. You can even go for the cycling option at a gym; there are two kinds of cycles, one for thighs and the other for thighs and stomach.
Diet
Once you have set up a routine, gradually cut down on red meat, fries, butter, cheese and junk food of every kind. Take a good dose of water depending on your body requirement. Coconut water and fresh fruit juices too can be taken post meals.

Spinning
One might complain of lack of variety in a spinning class, as the exercise routine can get a tad monotonous. However, spinning is a wonderful way to burn calories and keeps your muscles toned. Agreed, cycling in the open is a far viable option as it lets you enjoy the local sights and take in fresh air, but rainy season and foggy winters can put a dampener on your fitness schedule. Request your trainer to come up with varied routines to keep up the interest. At a spinning studio, with the help of background music and varied lighting, a soothing and happy atmosphere is recreated. Not to mention, spinning works best when alternated with cardio exercises. It helps lose fat and build muscles. You can do 30-45 minutes of non-stop spinning once in eight days, if you are combining it with cardio.
Diet
Food intake should be half of your normal diet. You can consume small portions of all kinds of food you like, but say no to fries, butter and cheese.

Trapeze workout
The form of workout is named after the lesser-known trapeze muscle which all of us have, but isn't very prominent. Trapeze muscles are connected at either ends to the collar bone and hence move parts of the skeleton. Little wonder, fitness addicts and body builders sport such a neat shoulder and neck line. To chisel out your trapeze muscles, the 'Dumbbell shrugs' and 'Barbell shrugs' are most effective. The former flexes your side form, while the latter is for the front form. It is to be noted that trapeze exercises are not for beginners, as it requires an already lean body. A few months of rigorous cardio and spinning can have you ready for trapeze. Outside of building swoon-worthy muscles, it helps keep sinus and cervical disorders at bay. A healthy trapeze routine requires each body part be exercised twice a week.
Diet
A wholesome diet, but avoid greasy and junk food at any cost. Drink plenty of water, fresh fruit juices and coconut water.

Aerobics and resistance training
Such an exercise routine is best practiced at a fitness club under the guidance of expert trainers who understand your fitness level better. Resistance and flexibility exercises help increase stamina, and if rigorously followed, bring you in shape. Resistance is a set of weight lifting exercises, while flexibility is for the lower body. With music in the backdrop, aerobic exercises are a fun way to burn extra fat and get fitter. It facilitates a great deal of interaction with your fellow practitioners and one could also pick up some interesting routines together. To achieve best results, do resistance workout at least thrice a week. Warm up with a set of cardio exercises such as jumping and skipping to build stamina. You burn more calories by alternating aerobics with resistance and flexibility exercises.
Diet
Avoid food with high carbohydrate content such as potato, banana etc. If you like eating rice, take a small portion in the afternoon. Simply keep away from all kinds of fried stuff.

Pilates
Pilates is also a kind of aerobic exercise which entails a whole set of routines on the floor - on a mat. Group classes are conducted at a fitness club, where the trainer shows new routines on a regular basis, depending on the ability of the students. After a basic two-day training, the body status of the student is decided and a goal is fixed for the week. Pilates exercises the whole body and burns calories. There are as many as one hundred routines for the abs only. While you are free to buy tapes and practice Pilates in your living room, the knowledge of a live trainer and his ability to access your body strength cannot be negated either. Ideally, about four kilograms a month is the healthiest way to shed weight.
Diet
A wholesome diet, but avoid greasy and junk food at any cost. Drink plenty of water, juices and coconut water. Not to mention, carbohydrate-rich food should be taken only occasionally.

Did you know, to lose a kilo you need to burn 7700 calories! Time you slipped into your track pants and broke some sweat.

अरुंधति की नीयत क्या है? (ए मस्ट रीड )

अभय उवाच
"जब कोई देश को गाली देता है तो वस्तुतः उसके लोगों को ही गाली देता है। देश का अर्थ उस से लोगों से जुदा कुछ नहीं होता। जिस तरह अगर कोई किसी अन्य के ईश्वर को गाली देता है तो वस्तुतः उसे ही गाली देता है क्योंकि उसका ईश्वर उसकी भीतर के सबसे शुभ, सबसे शक्तिमान, और सबसे सुन्दर तत्व की अभिव्यक्ति है।"

अरुंधति उस देश पर तरस खा रही हैं जो लेखकों की आत्मा की आवाज़ को खामोश करता है। उन्हे तरस आता है उस देश पर जो इंसाफ की मांग करनेवालों को जेल भेजना चाहता है जबकि सांप्रदायिक हत्यारे, जनसंहारों के अपराधी, कार्पोरेट घोटालेबाज, लुटेरे, बलात्कारी और गरीबों के शिकारी खुले घूम रहे हैं। यह पूरा सच नहीं है। बहुत सारे साम्प्रदायिक अपराधी, जनसंहारों के अपराधी, कारपोरेट घोटालेबाज़, लुटेरे, बलात्कारी और ग़रीबों के शिकारी पकड़े गए हैं, उन पर मुक़दमें चलाए गए हैं और तमाम को सज़ा भी हुई है और कई मामले प्रक्रिया में है। लेकिन बहुत से ऐसे अपराधी हैं जो खुले घूम रहे हैं, यह भी सच है। लेकिन एक अधूरे सच को एक सम्पूर्ण सत्य की तरह पेश करने वाली अरुंधति की नीयत क्या है, मैं ठीक-ठीक नहीं जानता।
मुझे उनके इस बयान पर वाक़ई ऐतराज़ है। ये सच है कि हमारा देश कोई हमारे सपनों का भारत नहीं है, भारत में तमाम सारी समस्याएं है, भ्रष्टाचार है, विषमताएं हैं, बहुत सारा कूड़ा-करकट है। जिसको लेकर सभी सचेत नागरिक समय-समय पर चिंतित होते रहते हैं। हमारा देश, हमारा समाज कैसे और बेहतर हो, इसकी चिंता करना स्वाभाविक है मगर जो अरुंधति करती हैं उसे अंग्रेज़ी में ‘इण्डिया-बैशिंग’ (यानी भारत की पिटाई) कहते हैं। और अरुंधति ने इस ‘इण्डिया-बैशिंग’ में महारत सी हासिल कर ली है। हम सब अपने देश को कभी-कभी गरियाते हैं मगर अरुंधति का गरियाना एक्स्ट्राशक्ति और एक्स्ट्राआनन्द के साथ होता है। आज तक उनके इस गरियाने पर लोगबाग दुखी भले हुए हों मगर उन पर राज्य या सरकार ने कभी निगाहें टेढ़ी नहीं की। तो वो किस आधार पर उस देश पर तरस खा रही हैं जो लेखकों की आत्मा की आवाज़ को खामोश करता है? उनके इस अनजानेपन को मूर्खता कहा जाय या मक्कारी?

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010

दीवाली के पर्व पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों व अन्य स्थानों पर पटाखे आदि बेचने पर रोक

सिरसा,28 अक्तूबर। दीवाली के पर्व पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों व अन्य स्थानों पर पटाखे आदि बेचने पर रोक लगा दी गई है। जानमाल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश श्री सी.जी रजिनीकांथन ने अपराधिक दंड संहिता की धारा 144 का प्रयोग करते हुए कोई पटाखा विक्रेता, दुकानदार निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे व विस्फोटक सामग्री की खरीद-बेच नहीं कर पाएगा। कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस के बिना पटाखे आदि की खरीद-बेच नहीं कर पाएगा। आदेशों के अनुसार पटाखों की खरीद-बेच लाइसेंस अथोरिटी द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर ही की जाएगी। इसके साथ-साथ इंडियन एक्सपलोसिव एक्ट 1884 के नियमों के तहत तय की गई मात्रा के अनुसार ही पटाखे इत्यादि रख सकेगा और बच सकेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि पटाखों का उपयोग रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने आदेशों में कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है और आगामी छह नवम्बर तक लागू रहेंगे।

एक नवम्बर का दिन खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा

सिरसा,28 अक्तूबर। आगामी एक नवम्बर का दिन खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा सोनीपत के राई में 'चक दे हरियाणा, चक दे इंडिया' नामक महा आयोजन किया गया है जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता खिलाडिय़ों व उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में भाग लेने के लिए सिरसा जिला से भी हजारों की संख्या में लोग राई पहुंचेंगे। इस समारोह में पहुंचने के लिए विशेषकर युवाओं में विशेष उत्साह बना हुआ है, क्योंकि युवाओं को दिशा देने वाला देश में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा। चूंकि सिरसा हरियाणा के खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा का गृह जिला है। इसलिए इस जिला के युवाओं की भागेदारी और भी अधिक मायने रखती है। 'चक दे हरियाणा, चक दे इंडियाÓ कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं युवाओं को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिम्मेवारी खेल राज्यमंत्री के अनुज श्री गोबिंद कांडा पर है।
श्री गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम में सिरसा जिला की उपस्थिति बारे स्थानीय शहर व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा किया है और बैठकों का आयोजन कर जिला के लोगों को 'चक दे हरियाणा, चक दे इंडियाÓ कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया है। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में सिरसा के लोगों की विशेष भागेदारी होगी। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में 32 पदक विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा और उन्हें नकद ईनाम की राशि के चैक प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह एक गौरवशाली समारोह होगा जिससे प्रदेश के युवा वर्ग को खेलों की और बढऩे की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए सबसे अधिक पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते है। इस बात का अंदाजा उन्होंने खेलों के शुरु होने से पहले ही था जब हरियाणा में पहुंची क्वींस बैटन रिले का जबरदस्त स्वागत हुआ था और वो भी सिरसा में तो ऐतिहासिक स्वागत किया गया है। राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों की जीत से प्रदेश के खिलाडिय़ों का उत्साह देखने वाला है। यह उत्साह एक नवम्बर को और अधिक होगा। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के खिलाड़ी किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में थमने वाले नहीं है। इन खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन के लिए राज्य सरकार ने नई खेल नीति अपनाई है जिससे खिलाडिय़ों में खेलों के प्रति एक नई आशा जगी है और व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाया है।
उन्होंने कहा कि खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा का प्रयास है कि जिला के ज्यादा से ज्यादा युवा इस समारोह में शिरकत करे और खिलाडिय़ों के उत्साह को देखे और जिससे खिलाडिय़ों का रुझान खेलों की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में खेलों के लिए ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। खिलाड़ी इनका लाभ उठाकर भविष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में और अधिक मैडल जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वे गांव के सरपंचों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ले चुके है और उन्हें विश्वास है कि ग्राम पंचायतें इस कार्यक्रम में युवाओं को भेजने में और अधिक रुचि दिखाएंगी।

Too stressed for sex!

For a stressed out nation, sex has become the new contraceptive,

Stress and sex make for strange bedfellows! Although there are no exact figures, experts say infertility has gone up to almost 30 per cent in the last two decades. And stress remains the most important killer for activity between the sheets.
In a dog-eat-dog world, where work hours have expanded and leisure time shrunk, spouses hold each other's hand with cell phones stuck to their ears. Laptops and phones are must-haves on vacations. In a nuclear family, working couples who pick up their children on their way home to ready-to-eat dinners are ideal couples. Divorce rates have never been this high in history, yet there's no time to grieve or pick up the pieces. Infertility experts and counsellors are shocked at the country's shrinking libido, thanks to stress! In a worrying trend, it's hitting as many women as men, and when they're still young. Gynaecologist Dr Meeta Shah says, "The compulsion to plan one's life down to minute details is playing havoc in urban relationships. Forget conception, both men and women are finding it difficult to even perform!"
A global survey on sexual well-being conducted by the condom manufacturer Durex shows that Indians are low on sexual satisfaction. Just 46 per cent of Indians orgasm, according to the study. And, while 55 per cent Indian males achieve orgasm, only 26 per cent Indian women can say the same. Stress remains a constant in a country that has seen a worrying rise in male and female infertility over the years. But does stress lead to impotence? Clinically, stress can be directly responsible for erectile dysfunction. It is known to increase the production of adrenaline, while it decreases nitric oxide, which is a muscle relaxant. So, when you are stressed, nerve impulses constrict vessels and smooth muscles in the male organ, thereby reducing the blood flow that causes an erection.
According to a study by the American Psychological Association, 48 per cent of Americans report their stress levels have risen over the past five years. Surveys report that between 20 and 52 per cent of American women say their sex drive isn't what it used to be.
Says psychiatrist Dr Jitender Nagpal, "Stress is a double-edged sword। It's a key motivator, but also has a tremendous hold over our physical and psychological well-being, and therefore our sex lives।"
Take this: A 2003 survey stated that Indians made love 138 times a year. The same survey put Indians at a respectable eighth place, behind a clutch of Slavic nations and the French as the nations. But, the numbers have slipped since! Today, 60 per cent Indians say that sex is fun, enjoyable, and a vital part of life. However, due to stress, only 44 per cent are fully satisfied with their sex lives. Dr Prakash Kothari observes, "Work, family, kids, parties, networking... there's no end to hyper activities. Sexual priorities are changing for a stressed out nation. People are looking for the softer, more gentler side of sex — quality time with partners, romance and a sense of security within the bedroom." It's surprising that with so much salacious sex happening around us, very less action is taking place in the conjugal bed! Marriage counsellor Pallavi B Gillani says, "t's true that feeling loved, respected and secure all impact strongly on our ability to achieve sexual satisfaction, but thrill is the main driver of dynamic sex."
Experts say that psychological impotence is the real killer of physical love. "Just snap out of it!" says Dr Kothari, adding, "Prevent it from ruining your sex life. Try stress management techniques — they are real and they work. Make some lifestyle changes if necessary — change your diet, exercise regularly, stop smoking and limit your alcohol intake. If your job is causing you undue stress, get a new one."
Make stress your slave, not your master. Chances are that it's all in your mind!

Extra-marital affairs are good for marriage!

Husbands’ extra-marital affairs ‘are good for marriage’!
If your husband is enjoying a secret rendezvous with another woman, don't run after him with a knife, for the extra-marital affair is a sign that your marriage is a healthy one.
That's the claim of France's most prominent female psychologist Maryse Vaillant in controversial new book on the effects of infidelity on married life, Men, Love, Fidelity, reports The Telegraph . Vaillant reckons that men who keep mistresses actually improve their marriage.
"[Most] don't do it because they no longer love them, on the contrary," she said. "They simply need breathing space. For such men, who are in fact profoundly monogamous, infidelity is almost unavoidable".
Once women accept that the "pact of fidelity is not natural but cultural", and that infidelity is essential to the "psychic functioning" of certain men who are still very much in love, it can be a "very liberating" for women, she added.
In her book, Vaillant insists that fidelity is not, by definition proof of love.
"They are often men whose father was physically or morally absent ... during their childhood. These men have a completely idealised view of their father and the paternal function," she said. "They lack suppleness and are prisoners to an idealised image of a man of duty."

Kaif's Safe Secret: Split With Salman… Final!

Well, expect the unexpected. Katrina Kaif has unleashed… a candid confession! And gone on record stating that Salman Khan, 46, and she are no longer a cozy twosome. That their seven year old relationship has already hit Splitsville!
States Kat in a tabloid chat, "I wouldn't like to specify when. That's between the two of us, but it just happened. That doesn't mean that we look the other way when we see each other. There's no bitterness between us."
A close pal of Katrina's states, "Salman and Katrina have parted ways many times, but this time the love game is truly over. Even after her relationship with Salman ended, Katrina has never stopped caring for her Salman and his family. On their part, the family too hasn't stopped looking out for Katrina. To this date, Katrina remains very close to Salman's sister Alvira and that will never change."
States Kat with finality, "Our relationship status seems to be bothering everyone. But now enough has been said on the subject. There's so much happening in my life now. I just want to concentrate on my career."

बुधवार, 27 अक्टूबर 2010

शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था शहरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनी

डबवाली- शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था शहरवासियों के वाहन चालकों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जिस पर न केवल प्रशासन ने बेरुखी का रवैया अपनाया हुआ है बल्कि पुलिस विभाग भी अपने कर्तव्य के प्रति आँखें भी मंूद रखी है। शहर और जीटी रोड़ के रेलवे फाटक पर लगने वाले घंटों तक वाहनों की लंबी कतारों और जाम से स्थिति इस कदर विकराल हो चुकी है लोग वहां गुजरने से भी कतराने लगे है तथा शहर दो भागों बंट कर रह गया है। दीपावली और गेहूं का सीजन होने के कारण डबवाली की सड़कों पर वाहनों के आवागमन में काफी इजाफा हो गया है। सड़कों पर बेतरतीब से खड़े वाहन और आगे निकलने की होड़ जाम की समस्या को ओर भी बढ़ावा दे रही है। एक भी यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात नहीं है- एक लाख की आबादी वाले इस शहर में शासन और प्रशासन की अव्यवस्था का आलम इससे बढ़ कर क्या होगा कि शहर में यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए एक पुलिस कर्मचारी तैनात नहीं है। कहने को तो जिले में पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए एक अलग विंग बना रखा है। लेकिन जिले के सबसे बड़े उपमंडल में उनकी ये सारी व्यवस्थाऐं और दावे धरे के धरे रह जाते है।
नहीं बना ओवरब्रिज - शहर में ओवरब्रिज बनाने की मांग एक लंबे अरसे से चली आ रही है। लेकिन राजनेताओं के लिए यह एक वोट बटोरने का जरिया बन कर रह गया है। चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव या फिर नगर पालिका चुनाव हो पिछले एक दशक से हर बार यह मुद्दा उछाला जाता है लेकिन वोट लेकर नेता तो चुनाव जीत जाते है और हर बार की तरह ओवरब्रिज का निर्माण फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है। अब देखना है कि यातायात व्यवस्था के व्यथित हो चुके लोग कब तक नेताओं के कोरे आश्वासनों को झेलते है। वैसे सुना है कि जनता जागरूक हो रही है और सब्जबाग दिखाने वाले नेताओं को सबक सिखाने का मन बना रही है। अंडरब्रिज बनाने की मांग रेलगाडिय़ों के बढ़ रहे आवागमन के कारण अक्सर बंद रहने वाले रेलवे फाटक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए राम लीला मैदान के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग जोर शोर से उठ रही है। समाज सेवी ओम बाबा, सुरेंद्र सिंगला कद्दू, दीपक गर्ग, आर के नीना, मुकेश कामरा, हिमांशु शर्मा, संजीव शाद सहित अन्य समाज सेवियों की मांग है कि अंडरब्रिज बना कर शहरवासियों को जाम तथा रेलवे के बंद रहने वाली समस्या से छुटकारा दिलाया जाये।

खेत में पानी लगा रहे एक किसान को तेजधार हथियार व लाठियों से किया घायल

डबवाली- उपमंडल के गांव बिज्जूवाली में खेत में पानी लगा रहे एक किसान को पड़ोसियों ने तेजधार हथियार व लाठियों से हमला बोल कर घायल कर दिया। घायल किसान राधे श्याम पुत्र छबीला राम पूर्व पंचायत सदस्य बिज्जूवाली को उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल किसान राधे श्याम ने बताया कि बीती देर रात वह अपने खेत में ट्यूबवैल से पानी लगा रहा था कि अचानक उसके खेत के पड़ोसियों ने अचानक उस पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला बोल कर उसे घायल कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही राधे श्याम के पुत्र अनिल कुमार मौका पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की जानकारी पुलिस चौकी गौरीवाला को दे दी गई है। पुलिस ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के महाविद्यालयों को देविवि से संबद्ध करने की मांग

सिरसा, 27 अक्टूबर। नागरिक परिषद सिरसा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिलों के शैक्षणिक महाविद्यालयों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से जोड़ा जाए। इसके लिए परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रधान जगदीश चौपड़ा के नेतृत्व में उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र भाटिया, भूपेंद्र धर्माणी, एलडी मेहता, हेतराम, सीआर कसवां, अरुण मेहता, डा. आरएस सांगवान, डा. वेद बैनीवाल, रमेश मेहता, आनंद बियानी, रमेश गोयल, प्रवीण बागला, राजेंद्र बजाज, राय सिंह, रविंद्र मोंगा, सतीश गुप्ता, सुशील मानव सहित अन्य शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत चौ. देवीलाल क्षेत्रीय केंद्र को पदोन्न्त कर दिनांक 6 अप्रैल 2003 को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। शैक्षणिक रूप से सिरसा जैसे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के निवासियों की वर्षों से लंबित मांग इस विश्वविद्यालय के रूप में साकार हुई थी। सिरसा के निवासी इस विश्वविद्यालय को सफल एवं फलीभूत रूप में ही देखना नहीं चाहते बल्कि इसे अंतर राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च एवं सर्वोत्तम मापदंडों के विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करवाने के भागीरथ प्रयास में जुटे हैं। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के 6 अप्रैल 2003 में अस्तित्व में आने से आज तक लगभग साढ़े सात वर्षों की समयावधि में विश्वविद्यालय में समुचित भवन, स्टाफ एवं मूलभूत सरंचना स्थापित हो चुकी है। अत: हम पुरजोर मांग करते हैं कि जिला सिरसा, फतेहाबाद एवं हिसार के शैक्षणिक महाविद्यालयों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जाए ताकि इन जिलों के विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के अत्यंत दूरगामी स्थान की बजाए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के समीपवर्ती स्थान पर ही समस्त अपेक्षित सुविधाएं मिल सकें। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में वर्तमान में शैक्षणिक स्टाफ के आचार्य (प्रोफेसर) 16, उपाचार्य (रीडर) 32 एवं प्रवक्ता (लेक्चरार) 64 स्वीकृत पद हैं जबकि विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन के लिए उपरोक्त पदों के अतिरिक्त आचार्य (प्रोफेसर) 32, उपाचार्य (रीडर) 64 एवं प्रवक्ता (लैक्चरार) के 128 पदों की आवश्यकता है। इसलिए उपरोक्त अपेक्षित एवं आवश्यक पदों की स्वीकृति प्रदान की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय की स्थापना के समय सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को 348 एकड़ भूमि प्रदान करने की प्रस्तावना थी जबकि विश्वविद्यालय को लगभग 213 एकड़ भूमि ही प्रदान की गई। इस 213 एकड़ भूमि में से भी 57 एकड़ भूमि विवादित है जिससे संबंधित विवाद लंबे समय से विभिन्न न्यायालयों में लंबित है, जिनकी निकट भविष्य में निदान की संभावना नजर नहीं आती। इसलिए विश्वविद्यालय को शेष 135 एकड़ भूमि दिलाई जाए। इसी प्रकार नागरिक परिषद ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय को 25 करोड़ रुपए की राशि जारी करने, केंद्रीय कम्प्यूटर केंद्र, आईटी व प्रबंधन के लिए शैक्षणिक ब्लाक भवन, लड़के-लड़कियों के छात्रावास, स्टेडियम, सीमान्त दीवार एवं शिक्षक क्लब का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, भू चित्र दर्शन, उद्यान, विद्युत उप केंद्र, जनरेटर, पुष्पवाटिका आदि का विकास भी करवाने की मांग की गई है।

इनेलो महिला विंग की जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की

सिरसा27 अक्तूबर 2010। महिलाविंग की प्रदेश संयोजक श्रीमती शीला भ्यान व इनेलो जिला अध्यक्ष श्री पदम जैन से विचार विमर्श करने के बाद महिला विंग की जिलाध्यक्षा श्रीमती कृष्णा फोगाट ने अपनी जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की है।
श्रीमती कृष्णा फोगाट ने सीता देवी डबवाली को जिला कार्यकारिणी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिमला भाकर (चाहरवाला), कृष्णा सैनी(सिरसा), संतोष जागड़ा(शेखुपूरिया), सिमरनजीत कौर(हारनी) व प्रोमिला पूनिया (खेड़ी) को महिला जिला उपाध्यक्ष एवं पुष्पा नारंग (सिरसा)को महिला की जिला प्रधानमहासचिव नियुक्ति किया गया है। श्रीमती फोगाट ने आगे बताया कि आशा बाल्मीकी(डबवाली), सुशील शर्मा (सिरसा), सरोज वर्मा(रोड़ी), पूर्व नगर पार्षद बिमला देवी जैन (सिरसा)व गीता बिश्रोई (अबूबशहर)को महिला की जिला महासचिव निुयक्त किया है। जबकि रेशमा देवी(तलवाड़ा खुर्द), सुमन (दड़बी), पूर्व ब्लॉक चेयरमैन भप्पो देवी (दादू), पूर्व ब्लॉक मैम्बर सुनीता देवी (लौहगढ़) व वीना मेहता (ढ़ाबा) को जिला सचिव के पद नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पूर्व नगर पार्षद हरीश बाला (सिरसा) को जिला संगठन सचिव, विजय लक्ष्मी(सिरसा)को जिला कोषाध्यक्ष व पुष्पा देवी (डबवाली)को महिला विंग की जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया है। महिला जिलाध्यक्षा ने हलका सिरसा से मनजीत कौर (फुलकां), हलका ऐलनाबाद से सावित्री देवी(गुडिय़ाखेड़ा), हलका रानियां से सीमा कम्बोज (धनूर), हलका डबवाली से रूकमा सिहाग (घुकांवाली), हलका कालांवाली से मनिंद्र कौर (भीमां) को महिला प्रकोष्ठ का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी प्रकार से संतोष नरूला को सिरसा, परविंद्र कौर कालांवाली, मनजीत कौर डबवाली , सुखविंद्र कौर ऐलनाबाद व कांता देवी को रानियां महिला विंग की जिला कार्यकारिणी की शहरी अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010

गुस्साए गैस उपभोक्ताओं ने चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर किया जम

डबवाली- स्थानीय अनाज मण्डी के समीप कशमीर गैस एजैंसी के समक्ष सुबह 5 बजे से लाईन में लगे भारत गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब गैस एजैंसी के कर्मचारी ने गैस सप्लाई न आने के बारे बताया तो गुस्साए गैस उपभोक्ताओं ने कशमीर गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी।
उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिविल हस्पताल के समीप चौटाला संगरिया मार्ग पर खाली गैस सिलैंडर रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। गैस एजैंसी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया व चौटाला-संगरिया मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। गैस उपभोक्ता नायब सिंह कापी संख्या 13562 गांव शेरगढ़, अनिल कुमार गांव अबूबशहर, राजदीप सिंह देसूजोधा ने बताया कि उनकी बुकिंग 25 अगस्त की है लेकिन वह कई बार एजैंसी में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन गैस एजैंसी के कर्मचारी दुव्र्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने सारे काम काज छोड़कर प्रात: 5 बजे आकर लाईन में खड़े हो जाते हैं लेकिन 3 घंटे लाईन में लगने के पश्चात गैस एजैंसी कर्मचारी गैस सप्लाई देने से इंकार कर देते हैं। गैस उपभोक्ता संजय, राज कुमार, नन्दलाल विजय कुमार, गुरजीत सिंह ने बताया कि वह आज प्रात: साढे चार बजे गैस सप्लाई लेने के लिए लाईन में खड़े हुए थे कि गैस एजैंसी का एक कर्मचारी आया और सूचना पट्ट पर लिखी 26 तारीख को मिटाकर 27 तारीख को सप्लाई मिलेगी लिखकर चला गया। प्रदर्शन कर रही महिला गैस उपभोक्ता उमा देवी, मूर्ति देवी, कैलाश रानी, सुलोचना देवी ने बताया कि आज करवाचौथ को उनका व्रत है और वह सुबह से गैस एजैंसी के समक्ष लाईन में लगी हुई है लेकिन उन्हें सप्लाई न मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है। गैस उपभोक्ताओं द्वारा रास्ता जाम की सूचना मिलते ही थाना शहर प्रभारी बलवंत सिंह जस्सू व खाद्य व आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनिया मौके पर पहुंचे और गैस उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन गैस उपभोक्ता अपनी बात पर अड़े रहे तभी सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई मौके पर पहुंच गए। उन्होनें गैस उपभोक्ताओं से बातचीत की ओर गैस एजैंसी के संचालक कशमीर सिंह को मौके पर बुलवाया और सभी गैस उपभोक्ताओं को बुधवार को सप्लाई देने का आश्वासन दिया। तब जाकर गैस उपभोक्ताओं ने जाम हटाया और चौटाला संगरिया पर लगभग डेढ़ घंटे से जाम में लगे वाहनों को जाने का रास्ता दिया।

शहर के प्रोपर्टी डीलर अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त से मिले

डबवाली- शहर के प्रोपर्टी डीलर मंगलवार प्रात: अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त सी.जी. रजिनीकांथन से मिले व अपनी समस्यों के बारे में अवगत करवाया। प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह मांगेआना तथा राजकुमार, अशोक कुमार ग्रोवर, सरूप गुप्ता, राजेश कुमार, रोशन लाल, जग्गा सिंह, राजा सिंह, सरवजीत सिंह, कुलवन्त सिंह, दर्शन लाल, गरीश कुमार वधवा ने उपायुक्त महोदय को शहर में पिछले काफी अरसों से प्लाटों व मकानों की बंद पड़ी रजिस्ट्रियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि शहर में नगरपालिका की हद में अपने वाले प्लाटों व मकानों की रजिस्ट्रीया काफी लम्बे अरसे से नहीं हो पा रही है जिसके लिए शहरवासी 1960 से नगरपालिका को हाऊस टैक्स अदा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई डबवाली खसरा नं 478, 479, 480 कोर्ट कम्पलैक्स के साथ लगती रेलवे लाईन की 60 फुट चौड़ी सड़क पर जिसमें मकान व दुकानें बनी हुई हैं तथा खसरा नं 1088 रामनगर कॉलोनी, अग्रिकांड स्मारक के पीछे सिटी मॉडल स्कूल के समीप जिसमें सड़के बनीं हुई है व सीधी लाईन भी डाली जा रही है। उनकी भी रजिस्ट्रियों नही की जा रही है इसी तरह कई ओर एरिया है जिनकी रजिस्ट्रियां नहीं की जा रही। एसोसिएशन के प्रधान बलदेव मांगेआना ने बताया कि उपायुक्त रजिनीकांथन ने उन्हें बन्द की रजिस्ट्रियां शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

पटाखों की रिटेल बिक्री के लिए प्रशासन ने दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए

डबवाली-दीवाली पर पटाखों की रिटेल बिक्री के लिए प्रशासन ने दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नायब तहसीलदार हरिओम बिश्रोई ने बताया कि जो लेाग पटाखे बेचने के लिए लाईसैंस लेना चाहते हैं वे एसडीएम कार्यालय मं 26 अक्तूबर से लेकर 2 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कार्यदिवस में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को दुकानदारों को लाईसैंस नम्बर दे दिए जाएंगे।

Paul the Octopus dies

World Cup 2010 - Paul the Octopus, the cephalopod who became a global sensation after successfully predicting matches at the World Cup, has died peacefully in his sleep aged two.
..Stefan Porwoll, general manager of the Oberhausen Sea Life centre in Germany - where Paul made his predictions - confirmed the news. "He died last night, a peaceful and natural death," Porwoll said. Paul, who was born in January 2008 in Weymouth, correctly predicted the winner of all seven of Germany's matches at this summer's World Cup in South Africa. He then correctly chose Spain over the Netherlands before the final.
Paul made his predictions by choosing between two feed boxes which bore the flags of the two nations involved in the next match. Time and again his predictions came true, transforming him into a global sensation who attracted big-money transfer offers after the tournament.
Yet the Oberhausen Sea Life centre insisted on keeping their star attraction - and are now devastated at the news of his passing.
"We all loved him and we will all truly miss him," added Porwoll.

रविवार, 24 अक्टूबर 2010

लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा लगया गया एक्युप्रशेर कैंप आज समाप्त

सिरसा- लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा स्थानीय बे ब्लाक में लगया गया एक्युप्रशेर कैंप आज समारोह पूर्वक समाप्त हो गया जिसमे पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रदीप सचदेवा ने कहा वर्तमान युग में जिस प्रकार बिमारियों ने प्रत्येक व्यक्ति को घेर रखा है और हर कोई दवाइयों के पीछे दौड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है ऐसे में हमारे देश में पुरातन काल से प्रचलित पद्दतियां प्रभावशाली विकल्प साबित हो रही हैं,उन्होंने लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा लगये गये इस कैंप को इसी कड़ी में लगाया गया शिविर बताया और कहा कि क्लब के इस प्रयास को वे भारतीय चिकित्सा विधि के प्रति चेतना फ़ैलाने वाला महत्वपूर्ण काम मानते हैं. उन्होंने इस अवसर पर क्लब के प्रधान लक्की कटारिया ने बताया कि एक सप्ताह चले इस कैंप में सैंकडों लोगो ने लाभ उठाया है और बिना दवा के स्वस्थ रहने के प्राकृतिक तरीको को सीखा है. उन्होंने कहा कि इस कैंप में महिलाओं कि संख्या अधिक रही है और क्लब सदस्यों के सहयोग से नगर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर वे बेहद सकून अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने हनुमानगढ़ से पधारे एक्युप्रशेर विशेषज्ञ डाक्टरों के प्रति विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके बिना इस कैंप के आयोजन की वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे.उन्होंने क्लब सदस्यों उनके सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया. इस अवसर पर उपस्तिथ पूनम चुघ,राज रानी,शांति देवी,सूरज बहन,उषा रानी,शीतल वर्मा,इन्द्रा अरोरा और हरभगवान ने बताया के उन्होंने पिछले सात दिनों तक इस कैंप में से अपना उपचार करवाया है और उन्हें इसका काफी लाभ हुआ है.समापन समारोह के अंत में मुख्यतिथि प्रदीप सचदेवा ने चिकित्सको और सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये.इस अवसर पर क्लब सचिव एम् प़ी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विजय मेहता,चरित्र नारंग,सुरिंदर गाबा,मुकेश टुटेजा ,पंकज गुप्ता,राजेश नरूला सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे.

शनिवार, 23 अक्टूबर 2010

Playboy's nude Yoga video causes uproar

A video featuring Playboy model Sara Jean Underwood performing various yoga postures while naked, has caused outrage in the Indian community.
The racy video is available for viewing on the Playboy website and the use of the age-old technique as erotica has irked many, reported Ace Showbiz online.
Hindu statesman Rajan Zed has taken aim at Playboy bosses saying, "Hindus are upset over what is the misuse of the revered system of yoga by Playboy for mercantile greed and we are urging the organisation to withdraw all its yoga-related products."
The video was posted online to promote DVD titles 'Erotic Nude Yoga', 'Totally Nude Yoga' and 'Erotic Yoga for Couples'
"Yoga is one of the six systems of orthodox Hindu philosophy and it is highly revered in Hinduism. Playboy should not attempt to distort the esteemed yoga tradition as it hurts the devotees of yoga," said Zed.

Quick Tips to Quit Smoking

You've been trying to give up smoking for a while now. But you just can't seem to stop...

According to a recent report , 275 million Indians are hooked on to tobacco. What's more, one in every four female smokers smokes her first stick before she turns 15. Shocking, isn't it?

If you are one of those who's struggling to kick the butt for a while, here are a few tips you can use to quit smoking:

•Believe in yourself. Being positive about your ability to quit is half the battle won. Your confidence and willpower will help you stay away from the stick when temptation strikes.
•Take up healthy habits like working out and meditation. This will help you de-stress, improve your focus and help you stick to your goal.
•Kick the butt gradually. Don't buy a pack. Buy cigarettes as and when you feel the urge to smoke. If you buy a pack, you will end up smoking it all even if you don't want to.
•Rope in a friend to quit with you and make a pact with him/her. Quitting with someone you know is effective as you can motivate each other and monitor each other's progress.
•Eat small meals through the day so that you are not hungry for long and stay slim too! A lot of smokers turn to smoking to kill hunger. It is important to keep yourself hydrated too. So gulp down at least eight glasses of water and other fluids like juices and buttermilk.
•Keep yourself busy. You are more likely to go for a ciggie-chai break either when you have too much to do or nothing at all. So strike a balance and keep yourself occupied, but don't overdo it.
•Chew mint/gum when you feel the urge to light up. Opt for sugar free ones to keep your pearly whites healthy. Psst…chewing gum gives your facial muscles a workout and keeps those wrinkles away!
•If you have friends who smoke, ask them not to smoke when you are around. Or don't join them when they step out to smoke. Social smoking makes you want to smoke more.
Do you have any more tips on how to quit smoking? Leave us a comment and let us know

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2010

7 must-know sex secrets

Guys, here's your chance to know the seven sex secrets women wish their partner knew

A good talk is a great aphrodisiac
Many women find talk a great turn-on. For them, talking and feeling loved are very important. Good conversation during walks or while the couple is relaxing can be a great aphrodisiac. A man could tell his woman how much he loves her, which acts as a reassurance that he is with her mentally during those intimate moments.

Many women are anxious about their looks
For a couple that has been together for long, sometimes it is natural that women may feel that their partner may find them less alluring. Because of this some women undress only under the cover of darkness. Caring men can sense such anxieties. There is no need to lie and say she's gorgeous if she isn't, nor is there a need to say that she is not attractive anymore. One can always appreciate and praise what you do find attractive.

For a woman sex isn't separate from rest of her life
On the other hand, men tend to compartmentalise, feeling that stressful aspects of life can be parked mentally and separated from sexual activity. Women need good feelings and experiences during the day to have satisfying sex. How her lover treats her out of bed, greatly influences her response in bed. Inattentiveness, harsh language, rude tones, hurtful words, and criticism can make it difficult for a woman to get involved, feel enthusiastic and be passionate during sex.

An orgasm is not a necessity
Many men feel that a good lover is one who can bring his woman to climactic sexual culmination. It is great to have such moments, but aren't always essential. Many women feel pressure from partners and even from themselves to reach an orgasm. Sometimes instead of having orgasms, women prefer to engage in just foreplay.

Sex need not be a serious act
Playfulness is a great quality. Many men are far too serious about sex. They forget to laugh, be romantically mischievous, have fun. Playfulness and light-heartedness can make intimate moments enjoyable and relaxing. This takes performance pressure off from both partners.

Women cherish non-sexual touching and tenderness
Women love romance, cuddling, hand-holding and kissing. But many women complain that their men never do this except during foreplay. A woman should make her man realise the joy of touching. As you give him a relaxing massage and stroke his face and hair tenderly, he starts experiencing the joy of this kind of non-sexual touching. Tell your man what makes you feel loved.

Warm attention after sex is important
A woman's need for tender moments goes beyond the actual lovemaking. Some women complain that men fall asleep immediately after the act. It is true that when a man is having sex, his endorphin level is very high. Almost immediately after ejaculation, he goes through a refractory phase where he loses his erection and all his systems gear down. In females this phase happens gradually. However, if you don't like him falling asleep immediately, tell him without putting him down. Alternatively, let him sleep in your arms for a few minutes and gently wake him up afterwards.

(Dr Rajan B Bhonsle, consultant in sexual medicine and counselor)

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010

किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाऐगी-तंवर

डबवाली-किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करने दिया जाऐगा। यह बात सिरसा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने आज स्थानीय नई अनाज मण्डी में फसल खरीद का जायजा लेने उपरान्त किसानों व व्यापारियों से कही। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव सुभाष अरोड़ा, नगरपालिका सचिव कुलदीप कुमार, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पवन गर्ग, पार्षद विनोद बांसल, ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ओढा ब्लॉक प्रधान जगसीर सिंह मिठडी, रामस्वरूप लखुआना, विनोद बांसल एमसी, रमेश बागड़ी, राकेश बब्बर, मदन भांभू, प्रकाश चन्द बांसल, प्रह्लाद सिंह, केशव शर्मा, संजय मिढा, बख्तावरमल दर्दी, मनवीर मान, डॉ. नानक चन्द, रविन्द्र बिन्दू, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, डॉ. सुरेन्द्र जस्सी, नगर पार्षद मधु बागड़ी, नगर पार्षद बिन्दिया महन्त, नगर पार्षद जगदीप सूर्या, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र दलाल, सुरेंद्र किराड़ी, पवन जिंदल 'कोयलÓ निजी सचिव परमवीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ. तंवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने अपने वायदे के अनुसार अधिक जोखिम वाली फसलों बाजरा, मक्का, अरहर तथा रबी की फसलों में चना तथा सरसों को राष्ट्रीय बीमा में शामिल करवाया है। इस योजना के तहत छोटे व सीमान्त किसानों को 10 प्रतिशत सबसीडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद के साथ विपणन की बेहतर व्यवस्था के साथ कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष को किसान-मजदूर वर्ष के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बिजली बिल,कर्जे माफ करने के साथ-साथ जो वायदे जनता के साथ किए उनको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही ऐसी व्यवस्था को लागू किया है जिससे प्रदेश के किसी भी किसान को सरकारी वसूली के लिए जेल में नहीं ठूंसा जाऐगा। प्रदेश सरकार द्वारा 2 प्रतिशत टैक्स घटाने पर व्यापारियों को बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा किसान, व्यापारी व हर वर्ग की हितैषी रही है। इसलिए समय-समय पर उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि जहां एक तरफ देश ने कॉमनवेल्थ गेमों का सफल आयोजन कर विश्व भर में अपनी नई पहचान बनाई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के खिलाडिय़ों ने भी इन खेलों में अनेक स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है जो कि बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को अनेक सुविधाएं प्रदान की थी जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। तदोपरान्त सिरसा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने स्थानीय वार्ड नम्बर 13 स्थित बाल्मीकि मन्दिर में भगवान बाल्मीकि प्रकटोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की। बाल्मीकि समाज की ओर से उन्हें सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई तथा भगवान बाल्मीकि चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बाल्मीकि की शिक्षाओं को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मन्दिर प्रबन्धक कमेटी की ओर से भगवान बाल्मीकि की शिक्षाओं को दर्शाती झांकी के रूप में भव्य शौभायात्रा निकाली गई। मन्दिर से शुरू होकर पूरे नगर की परिक्रमा के उपरान्त शौभयात्रा मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

लक्कड़ व्यापारियों की हड़ताल जारी

डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित लक्कड़ मण्डी में आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में पिछले 11 दिनों से छूट कटौती को लेकर चल रहे विवाद को लेकर रखी गई आज की बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई। आरा मालिकों व लक्कड़ व्यापारियों में छूट व कटौती को लेकर चल रही हड़ताल को समाप्त करने के लिए आज कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जिसमें लक्कड़ व्यापारियों ने आरा मालिकों पर आरोप लगाया कि आरा मालिक उनसे धक्केशाही करते हैं। लक्कड़ मण्डी के प्रधान गुरसेवक व सदस्य सुखदेव ङ्क्षसह, गुरचरण ङ्क्षसह, गोरा ङ्क्षसह, बनवारी लाल, लाली प्रधान, रेशम ङ्क्षसह, बलदेव ङ्क्षसह ने बताया कि जब लक्कड़ मण्डी में लक्कड़ बेचने हेतु आते हैं तो पहले हुए समझौते के अनुसार वह 11 प्रतिशत कटौती कटवाते हैं। जब वह आरा मालिकों से लक्कड़ की राशि लेने जाते हैं तो वह धक्के से 500 से लेकर 2500 रूपयों तक छूट करवाते हैं। उधर आरा मालिकों ने लक्कड़ व्यापारियों पर आरोप लगाया है कि वह लक्कड़ी में ज्यादा मिट्टी भरकर लाते हैं। जिसके लिए हमें पैसे कटवाने पड़ते हैं। इसी आरोप प्रत्यारोप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा व हरभगवान दास मैहता को बैठक स्थगित करनी पड़ी, तभी लक्कड़ व्यापारियों ने लक्कड़ मण्डी पहुंचकर आरा मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लक्कड़ व्यापारियों ने बताया कि अगर शीघ्र कोई समझौता नहीं हुआ तो सभी लक्कड़ व्यापारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाऐंगे। जब इस बारे में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश जुनेजा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया जाऐगा।

डे-नाईट टूर्नामैंट आज

डबवाली-स्थानीय बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब द्वारा आज से दूसरा वालीबाल व फुटबाल डे-नाईट टूर्नामैंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन सेंट जौसेफ स्कूल के प्रिंसीपल पाशो गोंसालविस करेंगे। कल्ब के प्रधान गुरतेज ङ्क्षसह, सचिव गुरलाल, नवजोत ङ्क्षसह व मलकीत ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टूर्नामैंट में हरियाणा, राजस्थान तथा पंजाब से भारी संख्या में टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट के 24 तारीख को समापन समारोह में डबवाली के विधायक डॉ. अजय चौटाला विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करेंगे।

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010

Natural Cure to Tighten Vagina

Many of my patients/reader ask me way for tightening of vagina i think this artical will be very helpfull for them

Loose vagina is a problem faced by all women after child birth. When you give birth to a child, your vagina usually gets stretched out and becomes loose. Deliveries and child birth often results in relaxed pelvic muscles and leads to loose vaginal muscles and reduced sexual activity. Loose vagina reduces your thrive and satisfaction level, therefore many women go for vaginal tightening in order to regain the lost satisfaction in terms of sexual relationship.
Vaginal tightening is a process of strengthening, toning and tightening vaginal muscles. This tightening of vaginal muscles helps in improving your sexual relationship and allows you to live a richer and more satisfied sexual life. There are many clinical ways of tightening your vagina but women often prefer natural ways because those are much safer in the long run.
There are over the counter creams and lotions that are used for tightening vagina. You can make use of herbal creams. The best and the safest means to tighten your vagina are through physical exercise and yoga. These exercises are mainly related to contraction and relaxation of your vagina which eventually helps in tightening your vaginal muscles. Take a deep breath and contract your vagina, hold it for few seconds and then exhale releasing your vaginal muscles. Continue this exercise for at last 10 counts daily. These exercises are meant for toning and strengthening the vaginal muscles as well as the area around the vagina.

हुड्डा सरकार राष्ट्र मण्डल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का झूछा श्रेय लेने का प्रयास करके बचकानी राजनीति कर रही है--चौटाला

डबवाली- ''इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी ने सत्ता से बाहर रहने के दौरान भी प्रदेश के खिलाडिय़ों का मान-सम्मान करके अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया है। यह बात विधायक एवं खेलरत्न अभय सिंह चौटाला ने आज डबवाली स्थित चौधरी माॢकट में तेलु राम बांसल के प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान कही। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार राष्ट्र मण्डल खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का झूछा श्रेय लेने का प्रयास करके बचकानी राजनीति कर रही है। प्रदेश तो क्या देश में कांग्रेस पार्टी ने खिलाडिय़ों को कभी सम्मानित नहीं किया। उन्होंने बताया कि 2001 में इनेलो सरकार ने ही खेल नीति को सही मायनो में लागू किया तथा अब 2009 में हुड्डा सरकार द्वारा जारी की गई खेल नीति के पैरा नम्बर 5.1 में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि 2001 में लागू की गई खेल नीति सही है। श्री चौटाला ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राष्ट्र मण्डल खेल में स्वर्ण पदक विजेता को 35 लाख, रजत पदक विजेता को 25 लाख व कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपये प्रदान किए जाऐं ताकि आने वाले एशियाई खेलों में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर हो सके। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो नए वर्ष में प्रदेश के खिलाडिय़ों सम्मानित करेगी। 1 नवम्बर की प्रस्तावित गुडग़ांव जनसभा के बारे में उन्होंने कहा कि अब भविष्य में स्व. चौ. देवी लाल का जन्मदिवस हरियाणा दिवस के अवसर पर ही मनाया जाऐगा। क्योंकि हरियाणा के निर्माण में चौ. देवी लाल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर सांसद रणवीर ङ्क्षसह प्रजापत, जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम, इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन, सतवीर वर्मा, टेक चन्द छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रह्लाद राये भी मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक अभय चौटाला ने अग्रवाल धर्मशाला में डबवाली हल्के से इनेलो कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी सम्बोधित किया तथा 1 नवम्बर को गुडग़ांव जनसभा में डबवाली से भारी तादाद में कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की भागीदारी इस जनसभा में सबसे ज्यादा होगी। इस बाबत सिरसा प्रभारी रणवीर प्रापत सांसद भी आगामी सप्ताह डबवाली हल्का का दौरा करेंगे।

Robot+Rajini=Rs 300 cr

He can shoot bullets with his finger, kill with a handbag, make mosquitoes apologise, clone himself a hundred times, even seduce the gorgeous Aishwarya Rai Bachchan with the cheesy line, 'come on, baby, give a beautiful kiss to the king'. So is it surprising that Rajinikanth, 61, has just starred in India's most expensive film which is also set to become India's most successful movie? Three years after his last big hit, the Rs 60-crore, 1,000-print Sivaji: The Boss made Rs 128 crore; two years after the Rs 64-crore Kuselan tanked at the box office making just Rs 8 crore; and a year after his daughter's ambitious animated film Sultan ran into production and legal troubles, Shankar's Endhiran: The Robot has created a buzz that will translate into a Rs 300- crore box office gross on Sun Pictures' publicly listed balance sheet and act as a neat little pre-Diwali gift to Tamil Nadu's ruling family.
With the opening weekend gross alone being Rs 90 crore, he has also proved himself worthy of the tag of being Asia's second highest paid actor at Rs 45 crore. Whether it is shooting down policemen as the evil robot with the memorable Terminator-like line, 'Happy Diwali, folks,' or wooing Aishwarya with copies of A Briefer History of Time and Freakonomics, the hero-of-10-wigs has proved himself irresistible to all psychographics, young and old, MIT alumni and Mylapore maamis, urban sophisticates and rural fanatics.
part urban legend now with the 99 Rajinikanth jokes (a sample, water boils faster when Rajinikanth stares at it) and part global phenomenon (The Robot has become India's highest grossing opening weekend film in the US at $2.5 million), he has established that he is The Superstar, with a box office collection surpassing India's biggest hit so far, 3 Idiots. A superstar who draws fans to the first day, first show of his film at 3 a.m. in Chennai's Rohini theatre; whose film has had the widest release across 3,000 screens worldwide; whose movie tickets were sold for up to $40 in some US theatres during the opening weekend; and whose releases are greeted with special prayers, milk abhishekams and public tonsuring, Rajinikanth proves that no matter where you are from (a Kannadiga who speaks Marathi) or how you began in life (as a bus conductor), success can be grasped faster than he can utter his "punch" dialogues.
For Sun Pictures, who spent Rs 200 crore on production and marketing, it was a trophy project. Sun Network Chairman Kalanithi Maran wanted a Tamil film for the international audience with an "international" standard, says Hansraj Saxena, COO, Sun Pictures. "After Eros's Ayngaran International pulled out because of the recession and there were no takers for Endhiran, Maran took on the project. He was sure he would get back the money he invested," says Tamil writer Vaasanthi.
sun's marketing muscle, enveloping the state in surround sound, helped. Sun Pictures is part of the Sun TV network, which owns a dozen newspapers and magazines, 21 TV channels, 43 FM radio stations and controls 30 per cent of movie theatres in Tamil Nadu. Sun Network channels-Sun TV, K TV and Gemini TV-have been running trailers, its magazines like Kungumam, newspaper Dinakaran and the evening daily Tamil Murasu have done cover stories, and even the film's five-minute trailer, released in over 20 per cent theatres in Tamil Nadu, ran housefull at Rs 120 a ticket. Everything was to be done bigger and better, whether it was A.R. Rahman's music, Resul Pookutty's sound or Stan Winston Studio's special effects, making it a milestone in Indian cinema. What's more, the film was smartly pre-sold. The Hindi theatrical rights were sold to Manohar Prasad's Gemini Film Circuit for Rs 23 crore, Telugu rights to Thota Kanna Rao of Sri Krishna Traders for Rs 27 crore, Kannada and Malayalam for Rs 14 crore, the Tamil overseas rights for Rs 17 crore, the music rights for Rs 10 crore, home video in all languages for Rs 17 crore, and tv rights for Rs 25 crore.
In Tamil Nadu, Sun Pictures retained the distribution rights, while in Chennai it sold them to a trusted lieutenant of dmk leader M. Karunanidhi, T. Nagar District Secretary J. Anbhazhagan, for Rs 27 crore. With a projected Tamil theatrical box office revenue of Rs 88 crore, the film will make more than a tidy profit. With 3,000 screens multiplied by four shows a day and at least 500 seats per show, the number of people who watched The Robot nationwide on opening day was an astounding 15 lakh. Add to all this Rs 20 crore earned by the Sun Network channels from the movie's promotional programmes, with ad costs averaging Rs 35,000 for 10 seconds.
This story is simple enough. It's the war between man and machine. Rajinikanth is Vazikaran, the Cornell and Stanford trained scientist who creates Chitti, a robot who will replace soldiers, by acting and thinking like a human. But he falls in love with Aishwarya, a medical student named Sana, who is already in love with Vazikaran. Naturally there is an evil Green Goblin kind of scientist, Bohra, played by Danny, who wants to exploit this weakness in Chitti's silicon heart.
The last 40 minutes is a real celebration for Rajini fans, as he struts on screen as Chitti, upgraded version 2.0, enjoying his wickedness, morphing from snake to giant man to enormous tower in one breath, intent on creating a new species, Robo sapiens. Industry sources say around Rs 50 crore was spent on the last 40 minutes and Rs 3 crore was spent for Rajinikanth's make-up alone. The sets for the climax cost Rs 5 crore. Beats zari borders and San Francisco skylines anytime.
For all its lightness of spirit and comic book humour, The Robot is also a triumph of technology. Domes light technology has been used to shoot 3D images of Rajinikanth for the first time to match the skin tone lighting for both the human and the Rs 4.8-crore robot. The camera report for the entire movie runs to around 1,600 pages and 40 per cent of the budget of the film has been spent on special effects.
"There are 1,500 CG shots in the film, of which 200 are complicated shots. Twenty-two scenes of the movie have been shot using animatronics and special make-up," says director Shankar, who last worked with Rajinikanth on Sivaji: The Boss. Everything is in excess. Fifty-seven costumes for Aishwarya and 55 for Rajinikanth were designed by Mary E. Vogt; dance moguls like Prabhu Deva, Raju Sundaram and Lawrence Raghavendra choreographed the five songs; and the locations varied from Vienna to Machu Picchu in Peru. Having raised the bar with The Robot, Rajinikanth will now have to do bigger and better. "After Chandramukhi in 2005, he was a superstar not just for Kollywood but also a top actor for the international audience," says software professional Simply Sundar, who also runs a fansite devoted to Rajinikanth. The actor's registered fan base has now crossed two crores, with 50,000 registered fan clubs and 50,000 unregistered.
In keeping with the apolitical nature of Endhiran, Rajinikanth has made it clear that politics is not his next act. He may have gone to meet Bal Thackeray during his Mumbai visit, but all he will publicly say about what is next is that he is planning a holiday. So it seems is Sun Pictures. With no direct productions in the pipeline, it intends to acquire distribution rights of the Rs 38-crore Vijay-starrer Kavalan. Topping the man who can divide by zero or drown a fish, as the jokes go, will not be easy.
Trivia
The Maths Of Magic

Budget RS 200 crore,including Rs 45 crore to Rajinikanth, Rs 50 crore on promotion and Rs 6 crore to Aishwarya Total revenue in first two weeks Rs 300 crore, including Rs 88 crore from Tamil theatrical, Rs 50 crore from overseas rights, Rs 23 crore from Hindi rights, Rs 27 crore from Telugu rights, Rs 25 crore from satellite rights, Rs 17 crore from home video, Rs 10 crore from audio rights Total number of prints 2,250 across 3,000 screens
With 3,000 screens multiplied by four shows a day, the number of people who watched the film nationwide on the opening day was 15 lakh.

Rajini Rage
He doesn't care for wigs offscreen, doesn't sell films but presents them to the nation, and is not even a native of Tamil Nadu. But his rise from his first film in 1975, K. Balachanders Apoorva Raagangal, is the stuff of legend.
Badsha (1995) Based on the Hindi film Hum, in which he had played a role, it made him a superstar with thousands repeating his dialogue: "If I say it once, I've said it a hundred times."
Muthu (1995) Made him a cult in Japan when it was released as The Dancing Maharaja. It got him a mention in Prime Minister Manmohan Singh's 2006 speech to the Diet. The landmark line? "When I will arrive, or how I will arrive, nobody will know, but I will arrive when I ought to."
Padaiyappa (1999) In his 150th film, he played Sivaji Ganesan's son, an engineer who returns to his village. The movie earned Rs 20 crore and ran for 100 days. Its music, by A.R. Rahman, was hugely popular. As was the dialogue: "En vazhi? Thani vazhi." (My way is a unique way).
Chandramukhi (2005) The longest running Tamil movie of all time, at 800 days in one theatre, was a remake of the Malayalam hit Manichithrathazhu. It saw him play a psychiatrist who could read minds by following facial expressions. He sported 15 different wigs. Movie made over Rs 55 crore.
Sivaji: The Boss (2007) He played a software engineer who returns to clean up the city. He changes the colour of his skin at will, bounces chewing gum around, and dances in front of the Guggenheim Bilbao. He was paid Rs 26 crore. Movie made Rs 128 crore.
The Legend of Rajiniman
Like Chuck Norris, Rajinikanth has a series of jokes devoted to him on the Internet
Rajnikanth never sells a movie. He gifts it to the nation.
Rajinikanth once kicked a horse in the chin. Its descendants are today called giraffes.
Rajinikanth will attain separate statehood in 2013.
Rajinikanth never wet his bed as a child. The bed wet itself in fear.
Rajinikanth has already been to Mars. Thats why there are no signs of life there.
Rajinikanth doesnt breathe. Air hides in his lungs for protection.
Rajinikanth puts the laughter in manslaughter.
Rajinikanth can speak Braille.
Rajinikanth got small pox when he was a child. As a result, small pox is now eradicated.
Rajinikanth goes to court and sentences the judge

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

पानी की वारी को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के तीन घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव खुईयां मलकाना में बीती रात्रि पानी की वारी को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन 55 वर्षीय मलकीत ङ्क्षसह पुत्र पहाड़ा ङ्क्षसह निवासी खुईयां मलकाना ने बताया कि वह ढाणी में रहते हैं तथा कल रात्रि उनकी पानी की वारी थी। वह तथा उसका भाई जीत अपने खेतों में पानी लगाने हेतु गए हुए थे। उनके पड़ोसी सुभाष, राम चन्द्र, पप्पू व मामराज पुत्रान सुरजा राम तथा उनका साथी मधानी वर्मे द्वारा अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। जब पानी की वारी का उनका समय हो गए तो मेरे भाई जीत ने इन्हें वर्मा हटाने के लिए कहा। इस बात पर वह उनसे गाली-गलोच करने लगे तथा हाथापाई पर उतर आए। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो इन्होंने कस्सी द्वारा उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर दूसरे पक्ष के घायल दोनों भाईयों सुभाष व रामचन्द्र को उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। उक्त झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

ऐलनाबाद विधायक चौ. अभय चौटाला 18 को डबवाली में

डबवाली- ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय चौटाला 18 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे स्थानीय गोल बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला हल्का डबवाली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे। जिसमें हरियाणा दिवस को होने वाली विशाल रैली में हल्के की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जाऐंगी। पूर्ण रूपरेखा हेतु विचार विमर्श करेंगे। यह जानकारी इनेलो कार्यालय प्रभारी टेकचन्द छाबड़ा, प्रह्लाद राम एवं महेन्द्र डुडी ने संयुक्त रूप से दी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पार्टी नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।

तिन दिवसीय डे-नाईट टूर्नामैंट 22 से

डबवाली- स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित खेल परिसर में 'बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब (रजि.) के तत्त्वाधान में द्वितीय डे-नाईट फुटबाल व वालीबॉल टूर्नामैंट आगामी 22, 23 व 24 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कल्ब के महासचिव सुमित भारती ने बताया कि इस टूर्नामैंट में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से लगभग 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें फुटबाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार रूपए तथा वालीबॉल में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 7100 रूपए एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप दी जाऐगी। इसके साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामैंटÓ को 1100 रूपए की राशि ट्राफी के साथ प्रदान की जाऐगी। उन्होंने बताया कि उक्त टूर्नामैंट का उद्घाटन सैंट जौसेफ स्कूल के ङ्क्षप्रसीपल पाशो गुनसालविस करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एमएल बागला करेंगे तथा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण हल्का विधायक चौ. अजय चौटाला द्वारा किया जाऐगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधीश (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल करेंगे। इस कल्ब का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति रूझान को बढ़ावा देना है ताकि युवा वर्ग नशे को छोड़ कर खेलों में डबवाली का नाम रोशन कर सकें।

108 कंजकों का करवाया भोजन, पाठ्य सामग्री वितरित

डबवाली-स्थानीय सिन्दूरी हनुमान मन्दिर के प्रांगण में सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा नवरात्रा महोत्सव की श्रृंखला में आज नवमीं के अवसर पर प्रात: 8 बजे हवन यज्ञ करवाया गया। तदोपरान्त देवी रूपों में 108 कन्याओं का कंजक पूजन समिति अध्यक्ष प्यारे लाल गोयल, अमृतपाल गर्ग, बलवन्त राये तायल, कृष्ण गुप्ता सन्जीव गर्ग किलियांवाली व नवीन ने संयुक्त रूप से करवाया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती की स्थानीय इकाई की ओर से मलिन बस्तियों में चलाए जा रहे प्रकल्पों के अन्तर्गत संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत सभी कन्याऐं विभिन्न मलिन बस्तियों से सम्बन्धित थी। इसलिए उन्हें पूजन उपरान्त पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर राम लाल बागड़ी, कृष्ण लाल, धीरज सोनी, पवन गोयल, कृष्ण सेतिया, सुशील गर्ग, अजय गर्ग तथा सेवा भारती, सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं महिला सदस्य उपस्थित थी। उधर बीते दिवस अष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ, नगर कार्यवाह अमृतपाल गर्ग एवं सेवा भारती के अध्यक्ष राज गर्ग द्वारा भी मलिन बस्ती की कन्याओं को अपने निवास पर कंजक पूजन उपरान्त भोजन करवाया गया। नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ का मानना है कि ऐसे ही समरसता बढ़ती है।

हनुमान ने जलाई रावण की लंका

डबवाली- ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला'' की ओर से शुक्रवार की रात्रि माँ दुर्गा की भव्य झांकी निकाली गई। जिसका पूजन रेणू धमीजा पत्नी राहुल धमीजा ने करवाया। इस अवसर पर उन्होंने नाट्यशाला को सहयोग स्वरूप 11 हजार रूपयों की राशि भेंट की। तदोपरान्त हनुमान का वाटिका में सीता माता से मिलना, वाटिका को तहस-नहस करना, अक्षय का वध करना के दृश्य अनोखे ढंग से प्रस्तुत किए गए। आज मंच पर माँ अन्नापूर्णा की झांकी निकाली जाऐगी। जिसका पूजन श्रीमती अन्जु ग्रोवर द्वारा करवाया जाऐगा। मंच संचालन बृज महेन्द्रु ने बखूबी निभाया। नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने लोगों से आग्रह किया कि आज सायं 5 बजे दशहरा ग्राऊण्ड में दशहरा देखने अवश्य पहुंचे।
उधर श्री राम नाटक रेलवे कल्ब द्वारा आयोजित की जा रही विशाल रामलीला के मंच पर शुक्रवार रात्रि माँ वैष्णों देवी की गुफा व पिंडी रूप में झांकी दिखाई गई। माँ वैष्णों की झांकी का पूजन विक्की सिंगला, परमजीत सिंह सेठी लभु, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, दर्शन मोंगा, हरबंस भीटीवाला द्वारा सम्पन्न करवाया गया। पूजन की रस्म पं. अमर शास्त्री द्वारा पूरी विधि विधान से करवाई गई। रामलीला के कलाकारों द्वारा हनुमान का वाटिका में सीता माता से मिलना, वाटिका को तहस-नहस करना, अक्षय का वध करना, मेघनाथ द्वारा ब्रह्म-अस्त्र से हनुमान को बांध कर रावण के दरबार में लाना, हनुमान जी द्वारा लंका दहन, सभी दृश्य बड़े ही मनमोहक ढंग से पेश किए गए। मुख्यातिथियों ने कहा कि आज मां वैष्णों देवी की झांकी देखकर ऐेसे लग रहा है कि मानो वैष्णों माता के ही दर्शन हो गए हैं। श्री राम नाटक रेलवे कल्ब द्वारा मुख्यातिथियों को चिन्ह स्वरूप श्री राम दरबार दिया गया।

Mukesh ready to move into mansion in the sky

MUMBAI: Antilia, the luxe 27-storey home of India's richest person Mukesh Ambani in south Mumbai, is ready for housewarming during the ongoing festive season. The building, which stands taller than most buildings in the vicinity and is visible from a distance in every direction, bears the name of a legendary island in the Atlantic Ocean.
Mukesh Ambani, chairman of Reliance Industries, India's largest private sector company, whose personal wealth is estimated to be $27 billion, is set to move into his mansion by the end of the month. The palatial building, completed after seven years of labour, has three helipads on the top floor and has been billed as the most opulent home of an individual anywhere in the world. The Ambani scion has invited the who's who of the country for a sneak preview and celebrations on October 28.
Ambani's multi-million-dollar customized skyscraper in Altamount Road would have Kumar Mangalam Birla, scion of the Birla family, as one of his neighbours.
The glass tower that stands 570 feet tall features a swimming pool, a health club, a salon and a mini-theatre. The first six levels comprise the garage where more than 160 cars can be parked. Atop the parking lot is Antilia's lobby, which has nine elevators.
The lobby leads to numerous lounges, powder rooms and a ballroom. The top floors, with a sweeping view of the city, are where the 53-year old business magnate, his wife Nita and children Akash, Anant and Isha will reside. Nita, who has been managing the affairs at Dhirubhai Ambani International School and the Mumbai Indians IPL team, has been involved in every detail and aspect of the mansion, roping in international architecture firms Hirsch Bedner Associates and Perkins Will. No two rooms in the building look the same.
"I have seen several houses, including that of Lakshmi Mittal (owner of Arcelor Mittal). But Antilia is marvellous. I remember the house having a Picasso painting, it was one of its kind," said the chairman of a diversified telecom-to-retail business. The ballroom, according to him, was just stunning. He confirmed that he has an invitation to visit the new Ambani home on the 28th. For some others, it has become a talking point.
Currently, the elder Ambani brother shares the address with his estranged brother Anil Ambani, who manages Reliance Anil Dhirubhai Group of companies, at Sea Wind in South Mumbai's posh Cuffe Parade. Incidentally, the elder brother bought the plot on Altamount Road soon after the spat between the brothers became public. The two have patched up recently.

गरीब आदिवासी ने दान किए अपने दो बेटे

डबवाली न्यूज़ :भोपाल राजधानी से सटे हुए बैतूल अंचल की एक घटना ने केंद्र और राज्य सरकार की आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की कलई खोलकर रख दी है। दरअसल, जिले के कोरकू आदिवासी दुकाली ने गरीबी से तंग आकर अपने दो बच्चों को सारणी के एक आश्रम को दान कर दिया। इस इलाके को आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। वन ग्राम जुआझर का रहने वाला दुकाली और उसकी पत्‍‌नी जंगलों से लकड़ी चुन शहर में बेचकर जैसे-तैसे अपना घर परिवार चलाते हैं। जुआझर में 17 परिवार रहते हंै, जो आदिवासी और अति गरीब हंै। केंद्र एवं प्रदेश सरकार कई योजनाओं के क्रियान्वयन का दावा करती हैं, लेकिन हकीकत में जुआझर सभी सुविधाओं से महरूम है। यही नहीं दुकाली को आज तक किसी भी सरकारी योजना से कोई सहायता नहीं मिली। लिहाजा गरीबी के चलते उसने अपने पुत्र श्यामलाल (10) और रामलाल (6) को सारणी के जय बाबा मठारदेव वृद्धाश्रम में पिछले सप्ताह दान कर दिया। आश्रम के संचालक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सीएस वराठे कहते हैं कि आज भी कोरकू समुदाय को दो वक्त के भोजन के लिए जंगलों की खाक छाननी पड़ रही है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब मुख्यमंत्री शिवराज आदिवासियों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए वनवासी यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। बैतूल क्षेत्र आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। वह खुद भी आदिवासी समुदाय से हैं। केंद्र में आदिवासी विभाग का नेतृत्व करने वाले कांतिलाल भूरिया भी मध्य प्रदेश के हैं। जिला प्रशासन बच्चे दान करने की घटना से पूरी तरह पल्ला झाड़ रहा है। बैतूल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएस जामोद कहते हैं कि आदिवासी बच्चे रखें या दान करें, इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है।

घर लौटी गोल्डन गर्ल को सम्मान नहीं

अमृतसर: वर्षों इंतजार के बाद 4&400 मीटर रिले में देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने वाली मंदीप कौर को घर में सम्मान नहीं मिला। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के लिए रखे गए सम्मान समारोह में मंदीप कौर शामिल नहीं हुई। घर में भी उसे सम्मान से वंचित रखा गया। मंदीप अमृतसर रेलवे स्टेशन पर शान-ए-पंजाब से शुक्रवार बाद दोपहर पहुंची। उसके स्वागत में कुछ एथलीट व खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी ही पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर केएस पन्नू सहित जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी स्वर्ण पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी के स्वागत में नहीं था। घर पहुंचने पर मिले फीके स्वागत से आहत मंदीप कौर ने कहा, मुझे ठेस पहुंची है। स्वागत में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व नेता उपस्थित नहीं हुआ। मैं तो प्रधानमंत्री के सम्मान कार्यक्रम को छोड़ कर घर लौटी थी। ताकि मैं घर वालों के बीच स्वयं को पाकर सम्मानित महसूस कर सकूं। स्टेशन पर उसके गांव चीमा खुर्द से उसके परिजन व अन्य गांव वासी ही आए थे। उसने कहा कि वह पहले भी देश के लिए कई मेडल जीत चुकी है व बीजिंग ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी है, लेकिन सरकार ने उसकी कोई मदद नहीं की। हरियाणा से सीख ले पंजाब : बातचीत करते हुए मंदीप ने बताया कि पंजाब को खेलों के मामले में हरियाणा से सीख लेनी चाहिए है। हरियाणा के खिलाड़ी इसलिए तरक्की कर रहे हैं क्योंकि वहां की सरकार खिलाडि़यों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। यहां भी खिलाडि़यों को आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए। कोई आगामी सूचना नहीं थी : खेल अधिकारी जिला खेल अधिकारी सुखबीर कौर ने बताया कि उन्हें मंदीप के अमृतसर आने की कोई आगामी सूचना नहीं थी। अगर उन्हें सूचना होती तो जरूर मंदीप के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर जाते। जीएनडीयू ने किया सम्मानित रेलवे स्टेशन से सीधा मंदीप अपने परिजनों के साथ जीएनडीयू पहुंची। जीएनडीयू के खेल विभाग के डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह ने उसे सम्मानित किया। इस मौके पर डा. सुखदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2010

Love is a powerful pain killer

London, Oct 14 (IANS) Intense romantic love is like a drug and can be as effective as morphine in relieving pain, says a new study.
Passions triggered by the early flushes of a relationship block physical pain in a similar way to painkillers and drugs.
Scientists in the US tested the theory on a group of male and female university students who were in the passionate early stages of a love affair.
They were shown photos of their partners while a computer-controlled heat probe placed in the palms of their hands delivered mild doses of pain, reports The Telegraph.
At the same time, the students had their brains scanned by a functional magnetic resonance imaging (fMRI) machine.
The study showed that feelings of love, triggered by seeing a photo of one's beloved, acted as a powerful pain killer.
Focusing on a photo of an attractive acquaintance rather than a relationship partner did not have the same benefit.
The scans revealed that the effects of love could be compared with those of morphine and cocaine, both of which target the brain's 'reward centres'.
Sean Mackey, study leader at Stanford University Medical Centre in California, said: 'When people are in this passionate, all-consuming phase of love, there are significant alterations in their mood that are impacting their experience of pain.

'सफल आयोजन लेकिन कलमाड़ी को माफ़ी नहीं'

जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की प्रतिक्रिया को अगर पैमाना माना जाए तो दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल पूरी तरह से सफल हुए हैं. पर इस सफलता का श्रेय सुरेश कलमाड़ी को मिलता नज़र नहीं आता.
खचाखच भरे स्टेडियम में जैसे ही सुरेश कलमाडी बोलने के लिए खड़े हुए, वहाँ मौजूद दर्शकों ने कलमाड़ी की जबरदस्त 'हूटिंग' की.
ये कोई चुनावी सभा वाली 'हूटिंग' नहीं थी जिसे किसी ने नियोजित किया हो, जिस अंदाज़ में मैदान के हर कोने से स्वाभाविक तौर पर एकजुट आवाज़ आई, लगा मानों सभी एकमत से कलमाड़ी को दोषी मान रहें हैं.
हम आप को बता दें कि जैसे ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम पुकारे गए, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियाँ बजाने में कोई कंजूसी नहीं की.

'कलमाड़ी की हूटिंग'
प्रतिक्रिया से लगा मानो जनता फ़ैसला सुना रही हो कि वो किसे किसे दोषी मानती है.
सुरेश कलमाड़ी ने अपने धन्यवाद भाषण में लगभग सभी एजेंसियों समेत सभी गणमान्य लोगों का नाम शामिल किया.
कलमाड़ी नें राहुल गाँधी का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने अति-विशिष्ट लोगों के बीच बैठ मैच देखने की बजाए आम लोगों के बीच बैठ खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया.
कलमाड़ी ने भारतीय वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का भी विशेष धन्यवाद किया तो दर्शक चिल्लाते सुनाई दिए, "हम समझ सकते हैं कि पैसा कहाँ से आया हैं."
अक्सर लोगों की आलोचना का शिकार होने वाली दिल्ली पुलिस को भी लोगों की खूब तालियाँ मिलीं. राष्ट्रमंडल खेलों के वॉलंटियर्स का नाम आते ही स्टेडियम गूँज गया.
खेलों की शुरुआत में अतंरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना उस समय धुलती नज़र आई जब विदेशी खिलाड़ी टीम पोस्टर लेकर मैदान पर उतरे जिसपर लिखा था, "भारत, ज़बरदस्त खेलों के लिए धन्यवाद."
भारत के गगन नारंग समापन समारोह में भारत का झंडा लेकर मैदान में उतरे.
उद्धघाटन समारोह में खेलों के शुभांकर शेरा को दरकिनार किए जाने की व्यापक आलोचना के बाद समापन समारोह में इस कमी को दूर करने की कोशिश की गई.
शेरा को खुले ऑटो में मैदान पर गायक शान लेकर आए और शेरा की विदाई का गीत भी गाया.
लेज़र शो ने लोगों में जोश भर दिया तो बॉलीवुड के गानों पर दर्शक आधे घंटे तक थिरकते रहे.

जश्न का माहौल
शुरुआत में विदेशी पत्रकारों ने नाचते हुए लोगों को घूरती नज़रों से देखा, पर संगीत के जादू से वो बच नहीं पाए. कुछ ही देर बाद विदेशी पत्रकार भी झूमते नज़र आए. अवसर देख कुछ लोगों ने उन्हे नाच सिखाना शुरु कर दिया.
संगीत जब बंद हुआ तो सब थके हुए नज़र आए पर चेहरे पर संतोष साफ़ झलक रहा था.
स्टेडियम से बाहर आते वक़्त हमें दो युवा वॉलंटियर मिले जिनके चेहरे उतरे हुए थे. वजह पूछी तो पता चला कि वो सुबह पाँच बजे से घर से निकले हैं.
समापन समरोह के बीच में उन्हे अपने कार्यक्रम पेश करने के बाद स्टेडियम से निकाल, ग्रीन रुम में भेज दिया गया और उन्हे समारोह देखने का अवसर नहीं मिला.जब आपके कानों में हज़ारो लोगों की जोश भरी आवाज़ हो और आंखों के सामने कुछ भी नहीं, तो अपके मन पर क्या बीतेगी? वैसा ही कुछ ये दो वॉलंटियर महसूस कर रहें थे. ऐसे में युवा मन का उदास होना स्वाभाविक है.
हालांकि ऐसा ही कुछ दिल्ली वालों को भी महसूस हुआ होगा. जिन्हें इन खेलों के इतने क़रीब होने के बावजूद, टिकट ना मिलने की वजह से खेल टीवी पर ही देख कर संतोष करना पड़ा.

बुधवार, 13 अक्टूबर 2010

गांव मसीतां में झगड़े में एक युवक घायल

डबवाली -उपमण्डल के गांव मसीतां में बीती सायं हुए झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन सेवक सिंह पुत्र नच्छत्तर सिंह निवासी मसीतां ने बताया कि कल सायं 6 बजे के करीब वह खेतों में काम करने के बाद अपने घर जा रहा था कि रास्ते में सोनू की दुकान से जर्दा लेने के लिए रूक गया, उसके पास दो रूपये कम थे उसने कहा कि वह दो रूपये कल दे देगा। सोनू ने उसे जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। जब उसने एतराज जताया तो सोनू तथा उसके भाई राजू ने उसे पकड़ लिया तथा कस्सी के दस्ते से वार कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर उसके परिजनों ने उसे घायलावस्था में उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

योग जीवन का मूल मन्त्र

डबवाली -स्थानीय पतंजलि योग समिति द्वारा जारी वार्ड वाईज योग श्रृंखला के अन्तर्गत आज सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्ड नम्बर 18 में प्रात: 5 बजे अधिवक्ता दीपक कौशल ने भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरान्त योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा ने सत्र का प्रारम्भ ओ३म ध्वनि व गायत्री महामन्त्र के उच्चारण से किया तथा योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग जीवन का मूल मन्त्र है। जीवन शैली तथा जीवन का आधार है। आधुनिक जीवन शैली को छोड़कर योग को अपनाऐ व स्वस्थ रहें। आज के सत्र में उन्होंने योग साधकों को प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, योगासन व योगिक जॉङ्क्षगग का अभ्यास करवाया। सत्र का समापन हास्यासन से हुआ। यह जानकारी प्रबन्धक सत्य प्रकाश ने दी।

चोरों ने छत्त में से सेंध सामान तथा सैंकड़ों रूपयों की नकदी चुराकर रफूचक्कर

डबवाली- स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित पंकज करियाना स्टोर व पप्पू की चक्की में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत्त में से सेंध लगाकर हजारों रूपयों का सामान तथा सैंकड़ों रूपयों की नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए। वार्ड नम्बर 18 गली नम्बर 2 के निवासी पुरूषोत्तम लाल पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे वह दुकान मंगल करके अपने घर गए थे। जब आज प्रात: 6 बजे वह दुकान पर आए तो दुकान की छत्त में बड़ा सा छेद था तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि 5000 रूपयों से ऊपर का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए तथा गल्ले में पड़ी 600 रूपयों की नकदी व कुछ रेजगारी भी गायब है। उक्त चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस में दे दी है। जिक्रयोग है कि पिछले दो दिनों में चोरी की यह तीसरी वारदात है।

भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की भव्य झांकी निकाली

डबवाली- नगर की धाॢमक संस्था ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला'' की ओर से बीती रात्रि मंगलवार को भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की भव्य झांकी निकाली गई। जिसका पूजन मैसर्ज दया चन्द दर्शन कुमार के संचालक प्रवीण कुमार नीटा ने सपरिवार करवाया। इस अवसर पर उन्होंने नाट्यशाला को सहयोग राशि भी भेंट की। तदोपरान्त नाट्यशाला के मंच पर निशाद राज द्वारा अपनी नाव पर भगवान श्री राम चन्द्र, माता सीता एवं लक्ष्मण को नदी पार उतारने का दृश्य मंचित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत भरत मिलाप का भावुक दृश्य देकर पण्डाल में उपस्थित कोई भी दर्शक अपने आँसू रोक नहीं पाया। नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने बताया कि आज नाट्यशाला के मंच पर बाबा रामदेव जी की सुन्दर झांकी निकाली जाऐगी। जिसका पूजन समाजसेवी व भाजपा नेता सतीश जग्गा एवं नगर पार्षद व कांग्रेसी नेता विनोद बांसल अपने परिवार सहित करवाऐंगे। उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामलीला का आनन्द लें।

कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग समाज की अनदेखी कर रही है--गंगवा

डबवाली- ''प्रदेश के समूचे पिछड़ा वर्ग को अहसास हो गया है कि उनके हितों की रक्षा इनेलो सुप्रीमों औ३म प्रकाश चौटाला ही कर सकते हैं। यह बात सांसद रणवीर राणा प्रजापत (गंगवा) ने स्थानीय इनेलो कार्यालय परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग समाज की अनदेखी कर रही है। कांग्रेस पार्टी का मुख्य ध्येय तो चुनाव के दौरान झूठे वादे करके भोले-भाले पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को बरगला कर मात्र वोट बटोरना है। इसके बाद इस वर्ग के उत्थान से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। जबकि स्व. चौधरी देवी लाल से लेकर अब इनेलो प्रमुख चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने पिछड़ा वर्ग समाज को राजनैतिक रूप से ऊपर उठाने का कार्य किया है। इसका ज्वलंत उदाहरण मुझ जैसे सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को राज्यसभा का सांसद बनान है। उन्होंने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे आज से ही एक नवम्बर की गुडगांव जनसभा को सफल बनाने हेतु जुट जाऐं। इससे पूर्व इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष तेलु राम जोगी ने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थितजनों को अवगत कराते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को जाति-पाति छोड़कर इनेलो के झण्डे तले एकजुट होना है ताकि अपने अधिकार हासिल किए जा सकें। सम्मेलन को पूर्व विधायक व जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम , पूर्व चेयरमैन एवं इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर वर्मा तथा इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साहब राम ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व इनेलो पिछड़ा वर्ग डबवाली शहरी इकाई अध्यक्ष सुखविन्द्र 'काला जापानी व रूप राम ने सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सांसद प्रजापत गंगवा का स्वागत किया। मंच संचालन वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर सहारण ने किया। इस अवसर पर राज कुमार सलेमगढ़, पार्षद गुरजीत सिंह, गुरचरण सिंह नमबरदार, नरेन्द्र बराड़, टेक चन्द छाबड़ा, महेन्द्र डूडी, प्रह्लाद राय, जोगेन्द्र डाल, राम कुमार सोनी, पूर्व चेयरमैन कुलदीप ङ्क्षसह जम्मू, सर्वजीत मसीतां, दर्शन मान सकताखेड़ा, गिरधारी बिस्सु, पुष्पा दैड़ान, धेला राम सरपंच सहित इनेलो के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण मौजूद थे। पूर्व चेयरमैन कुलदीप सिंह जम्मू ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

अशोक तंवर 15 अक्तूबर को सिरसा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हल्कों में दौरा करेगें

सिरसा,13 अक्तूबर: सिरसा के सांसद अशोक तंवर 15 अक्तूबर को सिरसा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हल्कों में दौरा करेगें और लोगों की समस्याएं सुनेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजि सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 15 अक्तूबर को दिल्ली से अपने सिरसा निवास स्थान 7 हुड्डा सैक्टर 20 पर पहुॅचेगें और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि सांसद तंवर सिरसा में रहकर जहां लोगों से रूबरू होगें, वही वे सिरसा संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेगें।

शनिवार, 9 अक्टूबर 2010

सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित उनका एक वर्षीय बच्चा बाल - बाल बच गया

डबवाली- स्थानीय बठिण्डा गोल चौंक पर आज प्रात: साढ़े 9 बजे हुए एक सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित उनका एक वर्षीय बच्चा बाल - बाल बच गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार पयूष सेठी पुत्र दरबारी सेठी निवासी मलोट अपनी पत्नी व एक वर्षीय बच्चे को साथ लेकर अपनी इण्डिगो कार द्वारा मलोट से बठिण्डा के लिए रवाना हुआ जैसे ही वह यहां बठिण्डा गोल चौंक के समीप पहुंचा तो इधर से जा रहे एक ट्रक ने उनकी इण्डिगो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप उनकी कार की ड्राईवर साईड की दोनो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। परन्तु उक्त हादसे में वह बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। जिससे इण्डिगो कार को वह कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक को विक्रम पुत्र अंगद कुमार निवासी डबवाली चला रहा था तथा वह माल लोड करने के पश्चात डबवाली से कालांवाली के लिए चला था। समाचार लिखे जाने समझौते के प्रयास जारी थे।

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की टीम ने सांस्कृतिक गतिविधियों में परचम लहराया

डबवाली- उपमण्डल के गांव औढ़ां में स्थित माता हरकी देवी महाविद्यालय में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यूाि फैस्टीवल में स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की टीम ने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. राकेश भाटी के नेतृत्व में 8 सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें से 6 प्रतियोगिाओं में जीत का परचम लहराया। महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के होनहार छात्र गोपाल दास ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। महावद्यिालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग, प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित अनुभव करते हुए गोपाल दास व उसके अभिभावकों को बधाई दी है।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के जीवन सम्मान देने व दिलवाने के लिए उपमण्डलाधीश का ध्यान आकर्षित किया

डबवाली-गत सायं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की कार्यकारणी की आपात् बैठक बुलाई गई। जिसमें 1 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध/वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 10 में से संघ के 5 सदस्यों को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा नि:स्वार्थ सेवा में तल्लीन सदस्यों के कार्यों की भरपूर प्रशंसा भी की गई तथा उपमण्डलाधीश द्वारा संघ के कार्यों की गई शलाघा का भी वर्णन किया गया। संघ के अध्यक्ष सहजिन्द्र सिंह भाटी, सचिव शशीकांत शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान शिक्षाविद्द एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य गुरूनानक कॉलेज आत्मा राम अरोड़ा, पोस्ट मास्टर चिमन लाल मिढा एवं नत्थू राम अग्रवाल को उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु समय-समय पर किए जाने वाले कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिक्रयोग है कि संघ की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुचारू चलाने, उन्हें यथा सम्मान देने व दिलवाने के लिए उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल का ध्यान आकर्षित किया था। जिसमें विशेष रूप से चिकित्सा सहायता, गैस बुङ्क्षकग, बैंङ्क्षकग के साथ-साथ रेलवे आदि में आरक्षण हेतु विशेष कोटे की आवश्यकता की ओर तथा शहर में सुविधा युक्त पार्कों की ओर भी ध्यान दिलाया था। इस अवसर पर संघ के सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका की पुस्तक 'कूके की कूक' के लिए प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। कूका ने इस अवसर पर अपनी पुस्तक की मार्मिक कविताओं का पाठ कर सदस्यों को भाव-विभोर कर दिया। संघ की ओर से पुस्तक को अच्छे पाठकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान आत्मा राम अरोड़ा ने पुन: संघ के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वृद्ध वे नहीं जो 60 वर्ष के हो गए हैं बल्कि जो जीवन में अनुभव ग्रहण करता है और उसे सेवा के रूप में बांटता रहता है। वही वृद्ध एवं वरिष्ठ है। संघ सदैव आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने तथा वृद्धों की समस्याओं को उचित विधि से दूर करने तथा वृद्धों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर सचिव शशीकांत शर्मा द्वारा संघ की आज तक उपलब्धियों तथा क्रिया-कलापों पर प्रकाश डाला तथा आगामी योजनाओं का वर्णन किया। जलपान के साथ ही सभा का समापन हुआ। संघ की ओर से सदस्य प्रेम खुराना जी के माता जी के निधन पर आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।

जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच पर प्रदर्शित झांकी राम जन्म का दृश्य बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया

डबवाली-जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच पर प्रदर्शित झांकी पर पूजन उपरान्त सुरेन्द्र बांसल ने 5100, सौरभ गर्ग व अनिल जिन्दल ने 2100 रूपयों की सहयोग राशि नाट्यशाला को भेंट की। राम जन्म का दृश्य बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी इन्द्र जैन ने अपनी तरफ से 51 किलो लड्डू वितरित किए। जिक्रयोग है कि बीते दिवस उनके पुत्र मनीष जैन ने भी अपना 31वां जन्मदिवस मनाया। तदोपरान्त मंच पर मारीच एवं सुबाहु राक्षशों द्वारा ऋषि विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने का स्टीक चित्रण कर किरदारों ने जान फूंक दी। राजा दशरथ का दरबार एवं राजपुत्रों का गुरूकुल हेतु प्रस्थान तथा भगवान श्री राम चन्द्र द्वारा ताड़का वध का हैरतअंगेज दृश्य देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। उल्लेखनीय है कि ताड़का वध का दृश्य पवन ग्रोवर द्वारा निर्देशित किया गया था। बीती रात्रि रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों की दतनी भीड़ थी कि उन्हें शान्त करने के लिए नाट्यशाला के वलन्टियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया। मंच पर प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य देखकर पंडाल तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा शुक्रवार को रामलीला में रावण नंदीगण संवाद, रावण वेदवती संवाद के मनमोहक दृश्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पार्षद मधु बागड़ी ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। उधर उपमण्डल के गांव बिज्जुवाली में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा विगत 40 वर्षों से निरन्तर मंचित की जा रही रामलीला का शुभारम्भ बीती रात्रि सरपंच राजा राम द्वारा किया गया। यह जानकारी सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार तथा उप-प्रधान महेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि तदोपरान्त रामलीला के मंच पर अनोखे ढंग से रामायण पर आधारित दृश्य दिखाए गए। कलाकारों ने खूब वाह-वाही बटोरी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP