डबवाली - उपमण्डल के गांव आसा खेड़ा के बिजली घर में हरियाणा सरकार के आ
देश अनुसार ग्रामीणों की बिजली समस्याओं के निपटारे को लेकर एक खुले दरबार का आयोजन किया गया।
इस खुले दरबार में बिजली विभाग सिरसा से एससी वीपी गुप्ता, स्थानीय एक्सियन बीके रंजन तथा एसडीओ गुलशन वशवा, पंकज कुमार एसडीओ कालांवाली, ओपी मैहता एसडीओ चौटाला व जय लक्ष्मी चन्द्र ने शिरकत की। अभी खुले दरबार में शिकायतों का दौर शुरू हुआ ही था कि तभी वहां ग्रामीणों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने इस खुले दरबार का बहिष्कार कर बिजली घर के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठ गए। पूर्व विधायक ने हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने ग्रामीणों को इस खुले दरबार की सूचना नहीिं दी। यह खुला दरबार आनन-फानन में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे साफ जाहिर होता है कि हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों की नीयत में किस प्रकार खोट भरी हुई। तभी बिजली विभाग के एससी वीपी गुप्ता धरने पर बैठे ग्रामीणों व पूर्व विधायक के पास पहुंचे तथा उनकी शिकायतें सुनी। पूर्व विधायक डॉ. सीता राम व ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों में कहा कि गांव व ढाणियों में हरियाणा सरकार द्वारा 8 घन्टे बिजली देने की घोषणा की गई थी उन्हें मात्र एक या दो घन्टे बिजली मुश्किल से ही मिल पाती है। पूर्व विधायक व ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव व ढाणियों की बिजली की तारे जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं जिन्हें तुरन्त प्रभाव से बदला जाऐ और बीपीएल कार्ड धाराकों को बिजली कनैक्शन शीघ्र अलॉट किए जाऐं। उन्होंने बताया कि चौटाला की जवाहर कॉलोनी में इनेलो सरकार द्वारा खम्बे लगवाए गए थे तथा तारें भी डाली गई थी। लेकिन अब वहां से बिजली कर्मचारियों द्वारा तारें भी गायब कर दी गई हैं। ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी वीपी गुप्ता ने बताया कि इन सभी शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के भीतर करवा दिया जाऐगा तथा उन्होंने बिजली कर्मचारियों को जर्जर हुई बिजली की तारों को शीघ्र ही बदलने के आदेश दिए। उधर पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने बिजली अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर ग्रामीणों की इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो चौटाला, आसाखेड़ा, सुकेरा खेड़ा, लोहगढ़, सकताखेड़ा, जण्डवाला, अबूबशहर, जोतांवाली, गंगा गांव के सभी ग्रामीण हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों के खिलॉफ सड़कों पर उतर आऐंगे।

इस खुले दरबार में बिजली विभाग सिरसा से एससी वीपी गुप्ता, स्थानीय एक्सियन बीके रंजन तथा एसडीओ गुलशन वशवा, पंकज कुमार एसडीओ कालांवाली, ओपी मैहता एसडीओ चौटाला व जय लक्ष्मी चन्द्र ने शिरकत की। अभी खुले दरबार में शिकायतों का दौर शुरू हुआ ही था कि तभी वहां ग्रामीणों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने इस खुले दरबार का बहिष्कार कर बिजली घर के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठ गए। पूर्व विधायक ने हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने ग्रामीणों को इस खुले दरबार की सूचना नहीिं दी। यह खुला दरबार आनन-फानन में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे साफ जाहिर होता है कि हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों की नीयत में किस प्रकार खोट भरी हुई। तभी बिजली विभाग के एससी वीपी गुप्ता धरने पर बैठे ग्रामीणों व पूर्व विधायक के पास पहुंचे तथा उनकी शिकायतें सुनी। पूर्व विधायक डॉ. सीता राम व ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों में कहा कि गांव व ढाणियों में हरियाणा सरकार द्वारा 8 घन्टे बिजली देने की घोषणा की गई थी उन्हें मात्र एक या दो घन्टे बिजली मुश्किल से ही मिल पाती है। पूर्व विधायक व ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव व ढाणियों की बिजली की तारे जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं जिन्हें तुरन्त प्रभाव से बदला जाऐ और बीपीएल कार्ड धाराकों को बिजली कनैक्शन शीघ्र अलॉट किए जाऐं। उन्होंने बताया कि चौटाला की जवाहर कॉलोनी में इनेलो सरकार द्वारा खम्बे लगवाए गए थे तथा तारें भी डाली गई थी। लेकिन अब वहां से बिजली कर्मचारियों द्वारा तारें भी गायब कर दी गई हैं। ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी वीपी गुप्ता ने बताया कि इन सभी शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के भीतर करवा दिया जाऐगा तथा उन्होंने बिजली कर्मचारियों को जर्जर हुई बिजली की तारों को शीघ्र ही बदलने के आदेश दिए। उधर पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने बिजली अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर ग्रामीणों की इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो चौटाला, आसाखेड़ा, सुकेरा खेड़ा, लोहगढ़, सकताखेड़ा, जण्डवाला, अबूबशहर, जोतांवाली, गंगा गांव के सभी ग्रामीण हरियाणा सरकार व बिजली अधिकारियों के खिलॉफ सड़कों पर उतर आऐंगे।