IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट जाएगा

लखनऊ(एजेंसी)अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा है कि यह फैसला कुछ हमारे पक्ष में और कुछ हमारे खिलाफ है। हम इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे। इससे पहले, अयोध्या में अपने ऐतिहासिक फैसले में अदालत ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज करते हुए कहा कि रामलला की मूर्ति नहीं हटेगी। अपने दावे में वक्फ ने विवादित स्थल पर दावे की बात की गई थी। अदालत ने सभी मुद्दों पर फैसले दिए हैं। वक्फ बोर्ड के दावे को 2-1 से खारिज कर दिया गया।
अदालत ने कहा कि रामलला का हिंदुओं पर कब्जा बना रहेगा और पूजा पाठ में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अदालत ने इसे राम जन्म स्थान माना। कोर्ट ने उस जगह को तीन हिस्सों में विभाजित किया है। अदालत ने संतुलित फैसला सुनाते हुए सभी पक्षों की भावना का कद्र किया है। अदालत से बाहर निकलकर प्रमुख वकीलों ने जो बातें कहीं, उनके अनुसार ये बातें सामने आई हैं। फैसले का आगे और विश्लेषण किया जाएगा जिसकी जानकारी लगातार दी जाएगी।

झगड़े में 23 वर्षीय युवक घायल

डबवाली(डबवाली न्यूज़)उपमण्डल के गांव मसीतां में बीती देर सायं हुए एक झगड़े में 23 वर्षीय युवक निक्का सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी गांव मसीतां घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त युवक देर सायं 8 बजे के करीब अपने गांव में ही किसी दुकान से घरेलु सामान लेने गया था कि अचानक रास्ते में 4-5 लोगों ने उसे घेर लिया तथा उस पर गण्डासी से हमला कर घायल कर दिया। निक्का सिंह ने इसी गांव के गुरसेवक, अंगेज, अमन, मंगा आदि युवकों पर उसे घायल करने का आरोप लगाया है। निक्का सिंह ने बताया कि उसे घायलावस्था में जगसीर सिंह ने उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।

भारत विकास परिषद् की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली(डबवाली न्यूज़) स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद् की ओर से आज राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बाल मन्दिर, हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर, नव प्रगति स्कूल, क्राईस्ट मिशन स्कूल, अरोड़वंश स्कूल, डीएवी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि डॉ. शौभाराम द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता ने की। निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती कंचन हरचन्द, मास्टर दर्शन अन्जान एवं अमित बहल ने निभाई। यह जानकारी देते हुए परिषद् के सचिव कृष्ण कुमार वधवा ने बताया कि भारत विकास परिषद् के सदस्यों सहित इस अवसर पर एसके दुआ, राम लाल बागड़ी, नीरज जिन्दल, डॉ. हरचन्द, आचार्य रमेश सचदेवा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद् की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली(डबवाली न्यूज़) स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद् की ओर से आज राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बाल मन्दिर, हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर, नव प्रगति स्कूल, क्राईस्ट मिशन स्कूल, अरोड़वंश स्कूल, डीएवी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि डॉ. शौभाराम द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता ने की। निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती कंचन हरचन्द, मास्टर दर्शन अन्जान एवं अमित बहल ने निभाई। यह जानकारी देते हुए परिषद् के सचिव कृष्ण कुमार वधवा ने बताया कि भारत विकास परिषद् के सदस्यों सहित इस अवसर पर एसके दुआ, राम लाल बागड़ी, नीरज जिन्दल, डॉ. हरचन्द, आचार्य रमेश सचदेवा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कृष्ण - राधा एवं गोपियों के जीवन पर आधारित रासलीला की

डबवाली(डबवाली न्यूज़)नगर की धाॢमक संस्था श्री मद्भागवत प्रचार परिषद् के तत्त्वाधान में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के दौरान स्थानीय एमएम पब्लिक स्कूल के विद्याॢथयों ने श्री कृष्ण - राधा एवं गोपियों के जीवन पर आधारित रासलीला की तथा मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कथावाचक श्री शंकरा नन्द जी महाराज ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत 'वो कृष्णा हैÓ, 'मनिहारी का वेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आयाÓ तथा डांडियां से भरपूर गीत 'आज राधा को श्याम याद आ गयाÓ पर थिरकते बच्चों को देखकर कहा कि मानो ऐसा लग रहा है जैसे वह बृजभूमि में कथावाचन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने सभी बच्चों प स्कूल स्टाफ को आशीर्वाद भी दिया। यह जानकारी गोवर्धन दास गोयल ने दी।

अलग एचएसजीपीसी हरियाणा के सिक्खों का संवैधानिक अधिकार-- नलवी

डबवाली(डबवाली न्यूज़)हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (तदर्थ) के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी ने कहा कि अलग एचएसजीपीसी हरियाणा के सिक्खों का संवैधानिक अधिकार है और वे इसे लेकर रहेंगे। हरियाणा में अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी में हो रही देरी के पीछे कांग्रेस की साजिश करार देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सिक्खों के खिलाफ फूट डालो राज करो की नीति का सहारा लेकर अपना उल्लू सीधा कर रही है। स्थानीय गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंनेे कहा कि 11 वर्षों से उन्होंने इसका बीड़ा उठाया हुआ है। पंजाब रि ऑर्गेनाईजेशन एक्ट 1966 की धारा 72 के अंतर्गत एचएसजीपीसी के निर्माण को कानूनी मान्यता है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। देश में पंजाब के बाद सिक्खों की सबसे ज्यादा गिनती हरियाणा प्रदेश में है। वर्तमान में प्रदेश 72 ऐतिहासिक गुरूद्वारा साहिब हैं। जिनकी आय 100 करोड़ से भी ज्यादा है तथा इसकी पुष्टी हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए च_ा कमीश्न ने भी की है। जबकि एसजीपीसी अपने बजट के दौरान हरियाणा के गुरूद्वारों से केवल 20 करोड़ रूपए की आय दिखाती है। हरियाणा के गुरूद्वारों की शेष आय 80 करोड़ कहा जा रही है। ये एक जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि सिक्खों ने कुर्बानियां देकर 1925 में एक संस्था खड़ी की। लेकिन आज वही संस्था हरियाणा के सिक्खों का शोषण करने पर उतारू है। नलवी ने कहा कि एचएसजीपीसी (एडहॉक) को कानूनी तौर पर मान्यता होने के बावजूद भी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा के गुरूद्वारों पर नजायज कब्जा किया हुआ है। बादल हरियाणा के 19 लाख सिक्खों की भावनाओं सेे खेल रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंककर राजनीतिक पार्टियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। नलवी ने झींडा ग्रुप के लोगों द्वारा गुरूघरों पर कब्जे करने की नीति की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की नीतियों से गुरूद्वारों की बेअदबी होती है जो कि किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जगदीश सिंह झींडा पर सरकार की कठपुतली बनकर हरियाणा के सिक्खों के विरोध में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लाल बत्ती की इच्छा ने प्रदेश के सिक्खों को कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया है और कांग्रेस अपने फायदे के लिए उनका उपयोग कर रही है। असली व नकली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रश्र के उत्तर में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी अध्यक्षता वाली कमेटी ही असली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी है। इसका रजिस्ट्रेशन भी उनके पास है और कार्यवाही रजिस्टर भी उनके पास है। जगदीश सिंह झींडा ने तो कभी सदस्यता शुल्क तक अदा नहीं किया। चुनावों की घोषणा के बाद पूरी जनता को पता चल जायेगा कि असली कमेटी कौन सी है। हरियाणा सरकार द्वारा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने में अपनाई जा रही लालफीता शाही पर सरकार को कड़ा एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम पंथक सरकारों वाले देशों के सिक्खों को अपने अधिकार मिले हुए हैं। लेकिन हरियाणा प्रदेश के सिक्ख अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि सिख समुदाय जागृत होने के साथ साथ एकजुट हो रहा है और कांग्रेस को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर जसवीर सिंह भाटी, हरबंस सिंह, सतपाल सिंह सत्ता, ज्ञानी करतार सिंह, सेवाननिवृत इंस्पेक्टर सुखराज सिंह, मक्खन सिंह पन्नीवाला, अमरजीत सिंह पन्नीवाला मोरिकां, ज्ञानी ज्ञान सिंह सहित अनेक सिक्ख श्रद्धालु उपस्थित थे।

बुधवार, 29 सितंबर 2010

रबड़ फैक्टरी में आग से लाखों रूपयों की रबड़ जल कर राख

डबवाली (डबवाली न्यूज़)नगर के साथ लगते पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में स्थित एक रबड़ फैक्टरी में बीती देर रात्रि लगी आग से लाखों रूपयों की रबड़ जल कर राख हो गई। फैक्टरी में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कॢमयों को करीब 6 घन्टे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय किलियांवाली रोड़ स्थित मै. बालाजी रबड़ टे्रडर्ज के मालिक शशि कुमार गर्ग ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे के करीब फोन आया कि आपकी फैक्टरी में आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। उन्होंने बताया कि वह तुरन्त 10-15 मिनट के अन्दर फैक्टरी में पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया तथा उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की तीनों गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई तथा दमकल कॢमयों द्वारा आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए। फैक्टरी में पड़ी रबड़ धू-धू कर जल रही थी तथा रबड़ के जलने से वातावरण में एक अजीब सी दुर्गन्ध फैल रही थी। देखते ही देखते आग फैक्टरी के अन्दर बने कमरों में रखी रबड़ तक पहुंच गई। इस आग पर काबू पाने के लिए मलोट से भी दमकल की एक गाड़ी बुलानी पड़ी तथा अलसुबह 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया। श्री गर्ग ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है तथा आग के कारण उन्हें करीब 6 लाख रूपयों का आॢथक नुक्सान हुआ है तथा आग के कारण उनकी फैक्टरी की बिङ्क्षल्डग भी नष्ट हो चुकी है तथा रबड़ को काटने तथा रबड़ की प्रैङ्क्षसग मशीने एवं उन पर लगी बिजली की मोटरें भी आग के कारण क्षतिगस्त हुई हैं। जिसका अनुमानित नुक्सान करीब 2 लाख रूपयों का है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बीती सायं ही उन्होंने माल की एक गाड़ी रवाना की थी। अगर वह गाड़ी रवाना न होती तो उन्हें ओर अधिक नुक्सान उठाना पड़ सकता था तथा बाकी जांच करने पर स्पष्ट होगा कि कुल कितना नुक्सान हुआ है।

वन विभाग की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे

डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव डबवाली में निर्मित नामचर्चा घर की कृषि भूमि पर वन विभाग द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी पिछले 2-3 वर्षों से रामभरोसे पड़ी है। उक्त अनाधिकृत रूप से पड़ी लकडिय़ों को उठवाने के लिए आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा की स्थानीय 7 मैम्बरी एवं 15 मैम्बरी कमेटी के सदस्यों ब्लॉक भंगीदास गोबिन्द इंसा, 7 मैम्बरी गिरधर सेठी, 7 मैम्बरी नरिन्द्र कुमार, 7 मैम्बरी राजिन्द्र, 15 मैम्बरी पवन कुमार ने उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर नामचर्चा घर की कृषि भूमि से लकडियों को हटवाने की मांग कि है ताकि वह अपनी कृषि भूमि का सदुपयोग कर सकें।

6 तारीख बड़ी रामलीला का शुभारम्भ

डबवाली(डबवाली न्यूज़)नगर की धाॢमक संस्था ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला द्वारा मंचित की जाने वाली बड़ी रामलीला का शुभारम्भ गुप्ता स्वीट् के संचालक मदन लाल गुप्ता आगामी माह की 6 तारीख की रात्रि अपने कर-कमलों द्वारा करेंगे। यह जानकारी देते हुए नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने बताया कि आगामी 10 अक्तूबर को राम बारात रीगल पैलेस के मालिक एवं ठेकेदार राजिन्द्र कुमार बिट्टू के निवास से बड़ी धूमधाम से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि राम बारात पूरे नगर की परिक्रमा के पश्चात रामलीला के मंच पर पहुंचेगी।

तंवर हो सकते हैं अगले प्रदेशाध्यक्ष

डबवाली(यंगफ्लेम/डबवाली न्यूज़ )देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस(आई) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टी अपने पदाधिकारियों की ताजपोशी में जुटी हुई है।इसी प्रक्रिया के चलते हुए आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस(आई) के प्रदेशाध्यक्ष का चयन होने जा रहा है। जिसमें इस बार सिरसा के सांसद व पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होते दिखाई दे रहे हैं।डबवाली न्यूज़/यंगफ्लेम को बड़े ही भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी व बिहार के विधानसभा के मद्देनजर करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में किसी दलित वर्ग को ही यह पद देने का दाव खेलने जा रही है, ताकि वह अपने दलित मतदाताओं को लुभा सके।
सूत्रों का कहना है कि इस बार कांग्रेस को अशोक तंवर से बढिय़ा युवा नेता कोई ओर दिखाई नहीं दे रहा। सुनने में आया है कि अशोक तंवर के नाम पर कुमारी शैलजा व वीरेन्द्र राव सिंह ने भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। जिसके चलते अब उनका प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। जिसका एक कारण उनका दलित होने के साथ-साथ एक नौजवान नेता होना भी है। लोक उत्सव कार्यक्रम के दौरान डबवाली पधारे सांसद तंवर ने डबवाली न्यूज़/यंग फ्लेम के संपादक से बातचीत करते हुए इस बारे में हंसकर अपनी सहमति जताई है।

दहेज रूपी दानव एक ओर मासूम को निगल गया

डबवाली(डबवाली न्यूज़)दहेज रूपी दानव एक ओर मासूम को निगल गया बीते दिवस उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी 22 वर्षीय विवाहिता पूजा रानी पत्नी गुरप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र बनवारी लाल दहेज की बलि चढ़ गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शहर थाना पुलिस के एसएचओ विक्रम नेहरा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया और मृतका के परिजन भी सूचना मिलते ही डबवाली पहुंच गए। मृतका के पिता वकील चन्द्र निवासी हनुमानगढ़ टाऊन ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा का विवाह गांव डबवाली निवासी बनवारी लाल के पुत्र गुरप्रीत उर्फ सन्नी से 3 वर्ष पूर्व हुआ था। उनकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। जिसकी आयु अब एक वर्ष है। उन्होंने पूजा की ससुराल पक्ष के पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगाया कि विवाह के पश्चात ही उन्होंने पूजा को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह समय अपनी हैसियत से बढ़ कर दान दहेज दिया था परन्तु मृतका पूजा के ससुरालियों की भूख इतनी थी कि कभी शान्त नहीं हुई। इसको लेकर उनके साथ कई बार पंचायतें भी हुई। विगत कुछ समय पूर्व भी इन्होंने पूजा को अपने घर से 20 हजार रूपये लेकर आने का दवाब बनाया था। थाना शहर के एसएचओ विक्रम नेहरा ने बताया कि मृतका पूजा के पिता वकील चन्द्र के ब्यान पर आईपीसी की धारा 304बी के अन्तर्गत मृतका के पति गुरप्रीत उर्फ सन्नी, सास सलोचना, देवर सन्दीप के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है तथा मृतका पूजा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।

सोमवार, 27 सितंबर 2010

खेल मेरी प्राथमिकता, भारत के गौरव से मतलब नहीं: हूपर

दिल्ली-राष्ट्रमंडल खेलों में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है लेकिन तैयारियों में देरी को लेकर आयोजकों की फजीहत और एक दूसरे के खिलाफ टीका टिप्पणी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान के कुछ देर बाद ही एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि उन्हें भारत के गौरव से कुछ नहीं लेना देना और वह केवल इतना चाहते हैं कि खेलों का सफल आयोजन हो।
सूत्रों के अनुसार, हूपर ने सोमवार को खेलगांव में हुई एक बैठक में कहा कि उन्हें भारत के गौरव से कुछ नहीं लेना और खेलों का सफल आयोजन ही उनकी प्राथमिकता है। हूपर ने यह भी आरोप लगाया है कि मीडिया उनके हर बयान को गलत तरीके से पेश करता है। खेलों की तैयारी में देरी को लेकर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को भी आरोपों के घेरे में लिए जाने के बाद हूपर ने यह भी कहा था कि सीजीएफ भारत सरकार, दिल्ली सरकार और आयोजन स्थलों के निर्माण से जुड़ी एजेन्सियों की दया पर निर्भर है। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भारत की जनसंख्या के बारे में हूपर के बयान पर उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी अवांछित है। सीजीएफ अध्यक्ष माइक फेनेल और हूपर आज सुबह स्थिति का जायजा लेने के लिए खेल गांव गए थे।
इससे पहले फेनेल ने हूपर का बचाव करते हुए कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में देरी के लिए न तो भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और न ही भारतीयों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी की थी।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस पर समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए

सिरसा (डबवाली न्यूज़)पंजाबी सत्कार सभा तथा जनवादी नौजवान सभा ने आज सुबह शहीद भगत सिंह चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस पर समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। इस समारोह में बड़ी संख्या में दोनों संगठनों के सदस्य शामिल हुए और शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को याद किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि शहीद भगत सिंह द्वारा दी गई कुर्बानी एक ऐसे आज़ाद भारत के लिए दी गई कुर्बानी थी जिसमें बिना जाति व आर्थिक भेदभाव के समस्त देशवासियों का संपूर्ण विकास हो उन्होंने कहा कि पंजाबी सत्कार सभा उनके जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए गौरव का अनुभव करती है और ऐसे महान देश-भक्त द्वारा देशवासियों के हित के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने की महान कुर्बानी के प्रति नतमस्तक होती है। इस अवसर पर जनवादी नौजवान सभा के प्रधान जयराम नागर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने चाहे देश की आज़ादी के लिए हथियार का प्रयोग किया हो लेकिन उन्होंने अपनी इस लड़ाई को विचार के हथियार से लडऩे को हमेशा प्राथमिकता दी थी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर उन द्वारा शुरू किए गए जनहित के संघर्ष को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंजाबी सत्कार सभा के महासचिव भूपिंद्र पन्नीवालिया,उप-प्रधान सुखदेव ढिल्लों तथा संदीप चौधरी,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर अध्यक्ष रमेश मेहता,प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,रवि परूथी,अभिषेक कुमार,राजेश सतीजा तथा जनवादी नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष टोनी सागू,चेतनमेहता,जस्सी आदि ने पुष्प अर्पित करके शहीद भगत सिंह के प्रति अपने हृदय भाव प्रकट किए। अन्त मे उपस्थित युवाओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहें तथा भगत सिंह तेरी सोच पे पहरा देंगे ठोक के आदि गगनचुम्बी नारों से सामूहिक तौर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ

डबवाली(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा मोनिका की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा स्वयं उन्होंने मानिका को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय अन्त: महाविद्यालय प्रतियोगिता में उनके विद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं मोनिका तथा नेहा ने विज्ञान संकाय की प्राध्यापिका नमिता जिन्दल के नेतृत्व में भाग लिया था। जिसमें मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ।

एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ''शेरा मेरे यार कांटेस्ट 2010'' का आयोजन 25 सितम्बर से 17 अक्तूबर तक

डबवाली(डबवाली न्यूज़)19वें कॉमन वैल्थ गेम्ज के संदेश लेकर चल रही बैटन क्वीन के हरियाणा में स्वागत के लिए एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की ओर से किए जा रहे विशेष कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से डा मुनीष नागपाल उपमण्डल अधिकारी नागरिक तथा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार जी की प्रेरणा से एक अनूठी प्रतियोगिता ''शेरा मेरे यार कांटेस्ट 2010'' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की यह विशेषता है कि इसमें अध्यापक व अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए बच्चे छ: विभिन्न बिन्दूओं पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे जिससे कि बच्चों की न केवल खेलों के प्रति रूचि पैदा हो बल्कि देश के इस गौरव में वे भागीदार बनें तथा देश के प्रति अपने नैतिक कत्र्तव्य का निर्वाह कर सकें। छ: बिन्दुओं के बारे में बताते हुए विद्यालय पिं्रसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि प्रथम श्रेणी में अपने द्वारा देश हित में किए गए अच्छे कार्य का उल्लेख करेंगे, दूसरे बिन्दू के रूप में अपने मन पसंद खिलाड़ी के नाम संदेश लिखेंगे जिसमें उसकी गेम का उल्लेख करेंगे। इसी प्रकार तीसरे बिन्दू के रूप में अपने गांव व शहर की किसी समस्या के निवारण हेतु सुझाव लिखेंगे। एक विशेष पोस्टर बनांऐगे जिसमें 19वीं कॉमन वैल्थ गेमज़ का दृश्य होगा। पांचवे बिन्दू के रूप में वे 19वें कॉमन वैल्थ गेमज़ के समाचारों तथा झलकियों को संग्रहित कर एक फाइल तैयार करेंगे और अन्तिम व छट्टे बिन्दू के रूप में विशेष रूप से सज्जा का कार्य रहेगा जिसमें बच्चे अपने अपने हाऊस की ओर से अपने-अपने डिस्पले बोर्डों को सजांऐगे तथा उन्हें ज्ञानवर्द्धक बनांऐगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2010 से 17 अक्तूबर, 2010 तक ज़ारी रहेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जांऐगे तथा हाऊस के अनुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय हाऊस को नगद 501, 251 व 151 रूपये के पुरस्कार दिए जांऐगे।

राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया

डबवाली(डबवाली न्यूज़) राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया। राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने क्वींस बैटन को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी के हाथों में सौंपा और स्वागत कमेटी के सदस्यों ने क्वींस बैटन रिले का औपचारिक स्वागत किया जिनमें सिरसा केे सांसद डा. अशोक तंवर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका तंवर व पी.वी राठी की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम राठी, खेल विभाग के वितायुक्त आर.पी चंद्र, हिसार डिवीजन के आयुक्त श्री बी.एस मलिक, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, डा. केवी सिंह, मलकीत सिंह खोसा, मोहन लाल डरोलिया, अमित सिहाग, कुलदीप गदराना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
क्वींस बैटन का स्वागत करने के बाद हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी ने कहा कि यह प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए आगे आने का एक बेहतरीन मौका है। प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी आगे आए। इसके लिए सरकार ने विशेष खेलनीति बनाई है ताकि खिलाडिय़ों की अच्छी पौध तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख, रजत पदक पाने वाले 10 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 5 लाख रुपए प्रदेश सरकार द्वारा ईनाम के रुप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने सिद्ध कर दिया गया कि प्रदेश की जनता खेलों को बढ़ावा देने में किस कदर खिलाडिय़ों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह से लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों में न केवल सबसे अधिक मैडल जीतेंगे साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सिरसा के सांसद श्री अशोक तंवर ने कहा कि सरकार की बनाई हुई नीतियों के कारण ही आज हमारे खिलाड़ी दिन-प्रतिदिन आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी ही सबसे ज्यादा पदक जीत कर रिकार्ड मनाएंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं से अपील की कि वे इस बैटन रिले के आगमन से प्रेरणा ले और खेलों के प्रति और अधिक रुझान पैदा करे।
क्वींस बैटन के साथ 86 अति गणमान्य व गणमान्य व्यक्ति थे। अतिगणमान्य व्यक्तियों में लेफ्टिनेंट कर्नल वी.एन सिंह निदेशक डिफेंस कंसलटैंट, लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर, कैप्टन किरण आर्मी कंसलटैंट, जोसन मकसाम कंसलटैंट, कैप्टन चेतन चौहान प्रोजेक्ट ऑफिसर थे। क्वींस बैटन के स्वागत समारोह में लोगों में जबरदस्त उत्साह था और स्वागत स्थल पर उपस्थि प्रत्येक व्यक्ति क्वींस बैटन टार्च को नजदीक से देखने की कोशिश कर रहा था। इस मौके पर राजस्थान की ओर से गंगानगर के सांसद भारतराम मेघवाल, हनुमानगढ़ के उपायुक्त श्री भानुप्रकाश एटूरु तथा जिला पुलिस अधीक्षक मोहन लाल निठारवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे। हरियाणा में प्रवेश करने पर टॉर्च दिखते ही उपस्थित लोगों ने जीतेंगे हम जीतेंगे नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
ज्यों ही क्वींस बैटन रिले ने हरियाणा में प्रवेश किया हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने अपने हाथों में क्वींस बैटन की टॉर्च लेकर उपस्थित सभी लोगों को दिखाया जिससे लोगों में ओर उत्साह भर आया। स्वागत स्थल पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के जवानों को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। क्वींस बैटन रिले का हरियाणा सीमा में प्रवेश पर मिलट्री के बैंड द्वारा स्वागत किया गया। बैंड शो में कई प्रकार के करतब दिखाए और विशेष रुप से फरीदाबाद जिला के बंचारी गांव से बुलाई गई नगाड़ा पार्टी ने नगाड़ों के साथ स्वागत किया। साथ ही बच्चों ने हरियाणवीं वेशभूषा में क्वींस बैटन का स्वागत किया और फूलों और गुलदस्तों से जगह-जगह पर बैटन का स्वागत किया गया।
क्वींस बैटन ज्यों ही चौटाला गांव से डबवाली की ओर निकली लोगों का हुजुम विभिन्न गांवों से देखने के लिए सड़कों पर आया हुआ था। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए और भारतमाता के जयघोष के नारे लगाते हुए सहज ही देखा जा सकता था। जगह-जगह पर ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए स्वागत द्वारों को देखकर ऐसा लग रहा था

मानो सिरसा जिला में किसी महारानी का स्वागत किया जा रहा हो। स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह पर अपनी स्कूली वेशभूषा में मधुर ध्वनि देते बैंड को बजाते हुए देखा जा सकता था। क्वींस बैटन के दीदार के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़-चढ़कर देख रहे थे। लोग इस तरह के मौके को भुलाना नहीं चाहते थे। इसके लिए लोगों ने क्वींस बैटन को देखने का हरसंभव प्रयास किया।
हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केंद्रीय खेल संगठन (सी.एस.ओ) के करीब 150 सदस्यों ने क्वींस बैटन के आगमन पर अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई। इनमें सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से जुड़े खिलाड़ी मौजूद थे।
क्वींस बैटन के स्वागत के लिए संगरिया बॉर्डर पर पहुंचे पदम श्री और अर्जुन अवार्डी बहादुर सिंह सुरतिया ने बताया कि क्वींस बैटन के इस स्वागत कार्यक्रम को देखकर उनकी पुरानी यादे ताजा हो गई और उन्हें ऐसा लगा कि वो मानो वो आज भी उसी तरह खेल रहे है, जैसे कभी उन्होंने पहले खेला था। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला, भूपेश मेहता, नवीन केडिय़ा भी उपस्थित थे।



शनिवार, 25 सितंबर 2010

पंजाबी सत्कार सभा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की

सिरसा(डबवाली न्यूज़) पंजाबी सत्कार सभा ने जिला प्रशासन से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। आज सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में स्थानीय जगदेव सिंह चौक स्थित उनके व्सवसायिक संस्थान पर हुई सभा की बैठक में इस बाबत एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अमर शहीद भगत सिंह की समृति में बरनाला रोड पर बने स्टेडियम में उनकी प्रतिमा को स्थापित करने को अत्यंत जरूरी माना। सदस्यों का कहना था कि ऐसा होने से यहाँ खेलने आने वाले खिलाडिय़ों और विभिन्न समारोहों में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को देश के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा मिलेगी। सदस्यों ने कहा कि 26 सितम्बर को राष्ट्रमंडल खेलों की क्वीनस बैटन का मुख्य समारोह भी इसी स्टेडियम में होना तय हुआ है ऐसे में प्रशासन द्वारा तमाम तरह के बन्दोबस्त किए गए हैं लेकिन शहीद भगत सिंह का चित्र तक इस स्टेडियम में नहीं लगाया गया है। बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि वह कम से कम इस समारोह में शहीद भगत सिंह के चित्र वाला एक फलैक्स की व्यवस्था तो इस समारोह के दौरान जरूर करें। पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में इस स्टेडियम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर सभा के प्रतिनिधी मंडल द्वारा जिला उपायुक्त से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधान प्रदीप सचदेवा और महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया के अतिरिक्त उपप्रधान सुखदेव सिंह ढिल्लों,राजेश मेहता,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल,नगर प्रधान रमेश मेहता एम.सी. प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,निखिल गुलाटी,विनोद मेहता,रजत कामरा तथा अभिषेक आदि उपस्थित थे।

कीर्तिनगर स्कूल में त्रिवेणी कार्यक्रम आयोजित

सिरसा(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर में त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवाड़ी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार चुघ ने की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ओपी तिवाड़ी ने कहा कि वृक्षों की त्रिवेणी का हमारे समाज में बेहद महत्व है। पुरातन समय में सभी गांवों में त्रिवेणी लगाने का रिवाज था, जिसका मुख्य कारण यह था कि पीपल, बड़ व नीम के वृक्षों की छाया अधिक होती है तथा इसके अतिरिक्त इन वृक्षों में अनेक प्रकार के ऐसे गुण पाए जाते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम तो अनेक स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं लेकिन इन पौधों की रक्षा नहीं की जाती जिस कारण ये पौधे वृक्ष बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं। उन्होंने स्कूली बच्चे व अध्यापकों से इन पौधों की रक्षा करने का आग्रह किया तथा इन्हें वृक्ष बनाकर इनकी छाया का आनंद प्राप्त करें। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार ने मुख्यातिथि को विश्वास दिलाया कि वे इन पौधों की रक्षा अपने बच्चों की तरह करेंगे। इस मौके पर स्कूल अध्यापक रोहताश, संदीप सिहाग, राजेश कुमार, सुरेश, अनिता रानी, राजरानी, गिन्नी देवी, बलजिंद्र कौर, दुर्गा देवी आदि सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में प्रवक्ता सुखदेव सिंह ढिल्लों ने मुख्यातिथि व अन्य उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

अर्धन्यायिक स्वयंसेवक कानूनी जागरूकता टरेनिंग शिविर का आयोजन

डबवाली(डबवाली न्यूज़)पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट चण्डीगढ़ के आदेश अनुसार डबवाली सब डिवीजन के अन्तर्गत 25 अर्धन्यायिक स्वयंसेवक बनाए गए थे। जिनके लिए आज स्थानीय तहसील कॉम्लैक्स में स्थित बाररूम में आज कानूनी जागरूकता ट्रेङ्क्षनग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महावीर ङ्क्षसह एसडीजेएम तथा अमरजीत ङ्क्षसह ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने की। इस शिविर में गांवों के पंचों व पूर्व सरपंचों के अलावा समाजसेवियों ने भाग लिया। इस शिविर में बार ऐसोसिऐशन के प्रधान अधिवक्ता एसके गर्ग ने स्वयंसेवकों को बताया कि अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बताऐं कि डोमीसिल जाति प्रमाण पत्र, इन्कम टैक्स सर्टीफिकेट किस कार्यालय व किस प्रकार बनवाऐ जाते हैं। उन्होंने बताया कि गांववासियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि गांव में होने वाले झगड़ों को अदालत में न लाकर पंचायत में ही समझौता करवाने का प्रयास करें। इस अवसर पर कुलवन्त सिंह सिद्धू, सुखवीर बराड़, रमेश बिश्रोई, राजेश बिश्रोई, अमरीक सिंह, कमलजीत कम्बोज, कुलदीप सिंह, राधे श्याम चलाना सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित

डबवाली (डबवाली न्यूज़) उपमण्डल के गांव सकताखेड़ा में स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली पर आज लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्त्वाधान में आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आरम्भ सुधा कामरा द्वारा की गई ईश वन्दना से हुआ। इस अवसर पर इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमन्त्री चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने भी विशेष तौर पर शिरकत की तथा कल्ब द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों की प्रशंसा की। आँखों के नि:शुल्क जांच शिविर में स्थानीय आँखों के विशेषज्ञ डॉ. एमएल बाघला ने शिविर में आए हुए लगभग 450 रोगियों की जांच की तथा कल्ब की ओर से उन्हें दवाई मुफ्त वितरित की गई। उक्त जांच शिविर के दौरान उन्होंने मोतिया बिन्द के 65 रोगियों को ऑप्रेशन के लिए पंजीकरण किया। जिनके ऑप्रेशन आगामी 24 अक्तूबर को बिल्कुल नि:शुल्क किए जाऐंगे तथा सभी रोगियों को कल्ब की ओर से दवाईयां नि:शुल्क दी जाऐंगी। दान्तों के रोगियों की जांच डेंटिस्ट दीपक पाहूजा तथा राहुल गर्ग ने संयुक्त रूप से की। इस शिविर में लगभग 250 रोगियों की जांच की गई तथा शिविर में पहुंचे सभी रोगियों को दवाईयां व टूथ ब्रश मुफ्त दिए गए। इस अवसर पर प्रधान एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा भूपी, इन्द्रप्रीत मोंगा, गुरदीप कामरा, लवकेश वधवा, प्रेम सेठी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश कामरा द्वारा किया गया।

''युग पुरूष चौ. देवी लाल जीवन पर्यन्त कमेरे वर्ग के लिए संघर्षरत रहे--चौटाला

डबवाली (डबवाली न्यूज़)''युग पुरूष चौ. देवी लाल जीवन पर्यन्त कमेरे वर्ग के लिए संघर्षरत रहे तथा सत्ताकाल दौरान उन्होंने जो जनकल्याणकारी नीतियां लागू की वे आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। ये शब्द इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमन्त्री चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने आज स्व. देवी लाल जयन्ति के अवसर पर गांव चौटाला में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करने उपरान्त उपस्थित भारी जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेशवासी अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अॢपत करने के साथ - साथ जनसेवा भी सक्रिय रूप से इस पवित्र दिन के अवसर पर कर सकें। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री चौटाला ने इससे पूर्व गांव तेजाखेड़ा स्थित स्व. देवी लाल की जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तदोपरान्त श्री चौटाला डबवाली शहर के पास पंजाब सीमा में स्थित किलियांवाली में चौ. देवी लाल स्मारक स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्व. देवी लाल की मूॢत पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डबवाली हल्का के इनेलो कार्यकर्ता जिला प्रमुख डॉ. सीता राम, राधे राम गोदारा, आत्मा राम छिम्पा सरपंच, मदन लाल घिटाला ब्लॉक पंच, जयमल सिहाग, आत्मा राम चेयरमैन, रणवीर राणा, डॉ. गिरधारी लाल, टेक चन्द छाबड़ा, प्रह्लाद राय, महेन्द्र डूडी, महावीर सहारण, गुरजीत सिंह, गिरधारी बिस्सु, सन्दीप सन्नी, बलदेव भीटीवाला, गुरचरण नम्बरदार, केशो राम गुप्ता, सुरजीत सिंह मांगेआना, राजेन्द्र सिंह, धुन्नी दास, राजा पेन्टर, लवली मैहता, गुरविन्द्र सोना, सर्वजीत सिंह मसीतां, दर्शन मान, दर्शन मोंगा, सुखविन्द्र सरां, आशा बाल्मीकि, कुलदीप सिंह जम्मू सहित भारी संख्या में मौजूद थे। माल्यार्पण उपरान्त उपस्थितजनों को लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्य आदित्य सिहाग व कर्ण चौटाला भी मौजूद थे। डबवाली हल्का के गांव रिसालियाखेड़ा में आज रक्तदान शिविर व गांव सकताखेड़ा में आँख व दांत मेडिकल चैकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया। इन दोनों कार्यक्रमों में भी श्री औ३म प्रकाश चौटाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

''लोक उत्सव-2010'' ने बिखेरे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के रंग

डबवाली(डबवाली न्यूज़)गत रात्रि उत्तर-क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से वरच्युस कल्ब इण्डिया (रजि.) डबवाली के तत्वाधान में स्थानीय नई अनाज मण्डी के प्रांगण में ''लोक उत्सव-2010'' का आयोजन किया गया। लोक उत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने अपनी परम्परागत वेशभूषा एवं अपने वाद्य यंत्रों से सुसज्जित होकर शाम को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का संदेश देने के लिए शहर के मुख्य बाजारों में गगनभेदी संगीत के सुरों से सरोबोर शौभायात्रा द्वारा धूम मचाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस शोभायात्रा का सभी शहरवासियों ने हर्षपूर्ण गौरवमयी ढंग से स्वागत किया। लोक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज़ किया। सर्वप्रथम हरियाणा के शहीदों को नमन करते हुए समस्त दर्शकों एवं कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह के दौरान डबवाली के उभरते गायक गोपाल दास टैलेंट हंट में चयनित राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक बलकरण बल ने अपनी लोक गायकी के फन से मधुर आवाज़ का दर्शकों को संगीतमयी रसपान करवाया। फिर सात राज्यों के 125 कलाकारों ने कला रूपी इन्द्रधनुष डबवाली की धरा पर उतारकर राजस्थान का मघनीहार नृत्य बोपांग कालबेलिया, गुजरात का ढांढिया, पंजाब का जिन्दुआ भंगड़ा, मनीपुर का लाम्बड़ी नृत्य, जम्मू-कश्मीर का कुण्ड नृत्य और उड़ीसा का सम्भालपुरी लोक नृत्य का अनूठी दिलकश प्रस्तुतियों से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की संगीतमयी तस्वीर दर्शकों के मानसिक पटल पर उतारी तो खचाखच भरे हजारों दर्शकों ने अपनी करतल ध्वनि से अनेकता में एकता का पैगाम प्रस्तुत करके खूब दाद दी। कार्यक्रम के संरक्षक माननीय उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल ने कलाकारों को यादगारी प्रस्तुतियां देने पर बधाई दी और कहा कि एक पल तो ऐसा लगा कि जैसे समस्त हिन्दुस्तान डबवाली के रंगमंच पर अपनी संस्कृति और सभ्यता की अमिट छाप छोड़ गया है। जो भविष्य में डबवाली के इतिहास के लिए यादगार पल रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. केवी सिंह पूर्व विशेष कार्यकारिणी अधिकारी, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने कहा कि कला के माध्यम से ही विश्व में शांति स्थापित हो सकती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अशोक तंवर ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला कलाकारों की कला के प्रचार-प्रसार के अनथक प्रयास आज सफल होते दिखाई दे रहे हैं। वरच्युस कल्ब इण्डिया के मंच के माध्यम से भारत की संस्कृति, सभ्यता और एकता की सौगात युवा पीढ़ी के रू--रू करके कलाकारों ने नए आयाम स्थापित किए हैं। कल्ब की ओर से सातों राज्यों की टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री चिरंजीव राव अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश यूथ कांग्रेस, लोकसभा सिरसा के यूथ अध्यक्ष अमित सिहाग, ब्लॉक शहरी प्रधान पवन गर्ग, कांग्रेस नेता जगसीर सिंह मिठड़ी, कल्ब के मुख्य सलाहकार प्रो. एआर अरोड़ा, संस्थापक केशव शर्मा, पार्षद विनोद बांसल, पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, मुकेश गोयल, प्रवीन सिंगला, तरसेम जिन्दल, सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, लॉयन सतीश जग्गा, प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा के अलावा शहर की धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधी एवं हजारों कलाप्रेमी उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत वर जतिन्द्र शर्मा कल्ब के प्रधान वीर चन्द गुप्ता ने किया। मंच संचालन उत्तर भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद नरेश शर्मा ने अपने उत्कृष्ट अंदाज में किया।

गुरुवार, 23 सितंबर 2010

राष्ट्रीय मंडल खेलों की क्वींस बेटन का हरियाणा में बदहाल सड़कें और बुरी तरह से चरमरा चुकी सिवरेज़ व्यवस्था तथा भयानक मच्छरों से स्वागत होगा

डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय मंडल खेलों की क्वींस बेटन का हरियाणा में बदहाल सड़कें और बुरी तरह से चरमरा चुकी सिवरेज़ व्यवस्था के कारण सड़कों पर सड़ांध मार रहे पानी तथा भयानक मच्छरों से स्वागत होगा। 71 देशों की यात्रा कर 25 जून को बाघा बार्डर से भारत में प्रवेश करने के उपरांत 26 सितंबर को डबवाली के चौटाला गांव से हरियाणा में प्रवेश करेगी। जहां पर प्रदेश में गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में क्वींस बेटन का स्वागत किया जायेगा। लेकिन चौटाला गांव से ही जिस रास्ते पर देश व प्रदेश के खिलाड़ी क्वींस बेटन को लेकर दौड़ेंगे उसकी खस्ता हालत यहां की व्यवस्था की पोल खोल देगी। चौटाला गांव से लेकर डबवाली तक यह सड़क खस्ता हालत में है। रिपेयर के नाम पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क द्वारा मात्र लिपा पोती ही की गई। बड़े-बड़े गढ्ढों को मिट्टी व ईटें डाल कर भरने का प्रयास किया गया है लेकिन बरसात और भारी वाहनों के आवागमन के आगे विभाग के कपटी प्रयास दम तोड़ गये। विभाग की इस तरह की लिपा पोती प्रदेश के दामन पर दाग बन कर उभरेगी। अभी क्वींस बेटन के यहां पर पहुंचने में दो दिन ही शेष रह गये है ऐसे में भी लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क के आला अधिकारी प्रदेश की साख बचाने की बजाये छुट्टियां मनाने में मशगूल हैं। वहीं सड़कों पर जमा बरसाती और उससे उत्पन्न सड़ांध और मच्छर भी बहार से आने वाले वीआईपी अतिथियों का भरपूर स्वागत करेंगे। हलांकि प्रशासन पिछले एक माह से क्वींस बेटन के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। शहर को चाक चौबंद बनाने के लिए शिद्दत से जुटा हुआ है। डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपाल ने बताया कि बठिंडा चौक बने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का कायाकल्प करने साथ-साथ चौंक की साजसज्जा की जा रही है। डिवाईडर पर लगे बिजली के खम्बों को सिल्वर रंग से रंगने के अलावा डिवाईडरों के साथ जमा मिट्टी को हटा कर उन्हें पीली काली पट्टी से रंगा जा रहा है। खेल परिसर को भी संवारा गया है। उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को सख्त हिदायतें दी गई हंै। चौटाला गांव से लेकर डबवाली शहर तक का मरम्मत का कार्य जारी है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी इंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे शहर से बाहर है।

''मैं आपके दिल में वो आग लगाना चाहता हूँ, जो मेरे दिल में लगी हुई है'' पंक्ति ने बदला वियोगी हरि का पूर्ण जीवन

डबवाली- योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा उच्चारित एक पंक्ति ''मैं आपके दिल में वो आग लगाना चाहता हूँ, जो मेरे दिल में लगी हुई है। ने भूतपूर्व जिला मार्केङ्क्षटग अधिकारी वियोगी हरि का पूर्ण जीवन बदल कर रख दिया। समय था 23 सितम्बर 2003 और स्थान था जयपुर में आयोजित योग शिविर का पण्डाल। बस उसी पल उन्होंने निर्णय लिया और शेष जीवन योग ऋषि के ''दवा मुक्त भारत व रोग मुक्त भारत मिशन के नाम कर दिया। अनेक बाधाऐं, विपरीत परिस्थितयों, उपेक्षा, उपहास, अलोचना व विरोध के बावजूद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं अपने शुरूआती साथियों के सहारे आगे बढ़ते रहे। इस पुनीत कार्य की शुरूआत उन्होंने डबवाली से की तथा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में 262 नि:शुल्क शिविर लगाने का नया कीॢतमान स्थापित किया। उनके द्वारा समर्पण के आज सात वर्ष पूर्ण होने पर स्वजनों, मित्रों, सहयोगियों, योग साधकों एवं स्थानीय समिति के सदस्यों सहित रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली, बलोत्तरा, नूरपुर, गिद्दड़बाहा सहित अनेक शहरों से बधाई सन्देश प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रभारी अशोक सोनी ने बताया कि इन सात वर्षों के दौरान उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए स्वयं योग ऋषि स्वामी रामदेव राष्ट्रीय स्तर पर चार बार सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा स्थानीय मैहता धर्मशाला में गत 19 सितम्बर से नि:शुल्क योग शिविर जारी है।

एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

डबवाली-स्थानीय एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित एसएस जैन सभा के प्रांगण शब्द सन्त वरिष्ठ उपाध्याय वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनी जी महाराज की जयन्ति के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की। तत्पश्चात पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सिम्पा जैन एवं उनके पति राजेन्द्र जैन सहित अनेक महिला पुरूषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसएस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन तथा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य सिरसा से आई शिव शक्ति ब्लॅड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त रकतदान शिविर में 118 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 26 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि विगत में अब तक के आयोजित शिविरों में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ 26 महिलाओं ने रक्तदान किया है। इससे पूर्व महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज, सरल आत्मा प्रवचन प्रभाविका श्री करूणा जी महाराज एवं कोकिला कण्ठ सेवा भावी चित्रा जी महाराज के सानिध्य में प्रवचन भी हुए। इस अवसर पर लाभ चन्द जैन, नरेश जैन, मा. महेन्द्र जैन, दर्शन जैन, महेन्द्र जैन, गौत्तम जैन, संजय जैन सहित डबवाली जनसहारा सेवा के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

रेणू शर्मा को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया

डबवाली(डबवाली न्यूज़)सिरसा भाजपा की जिलाध्यक्षा एवं डबवाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुकी रेणू शर्मा को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा की स्थानीय इकाई ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए स्थानीय बस स्टैण्ड के समीप लड्डू बांटे। इस अवसर पर डबवाली प्रभारी सतीश जग्गा, मण्डल महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एसडी कपूर ने रेणू शर्मा को महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु और प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि इस नियुक्ति से जहां सिरसा जिला में भाजपा मजबूत होगी वहीं तेज-तर्रार तथा मेहनती रेणू हरियाणा में बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगी। जिला सचिव दाता राम बसौड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा शकुन्तला बरेजा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणधीर ङ्क्षसह पन्नीवाला, व्यापार प्रकोष्ठ से हेम राज बांसल तथा प्रवेश घई, मजदूर प्रकोष्ठ से कृष्ण कीनीया, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राजेन्द्र ङ्क्षसह एडवोकेट, वरिष्ठ नेता मन्नु राम शर्मा, सुशील गर्ग, राम किशन मैहता, नन्द लाल, संजीव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी रेणू शर्मा की नियुक्ति पर खुशी का इज़हार किया।

नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन ज्ञापन सौंपा

डबवाली- नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में डबवाली के तहसीलदार राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायतों में नंबरदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने नंबरदार प्रथा को वंशानुगत लागू करने और गांव की रजिस्ट्री उसी गांव के नंबरदार से तसदीक करवाये जाने की मांग की है। यह जानकारी देते हुए नंबरदार एसोसिएशन के खजांची जय दयाल ने बताया कि इससे पूर्व एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर में संपन्न हुई जिसमें सभी नंबरदारों ने वरिष्ठ उपप्रधान हरबंस सिंह की अध्यक्षता में नंबरदारों को बैठक करने के लिए एक कमरा तहसील कार्यालय में उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया गया।

बुधवार, 22 सितंबर 2010

सब्जी मण्डी के व्यापारियों में सुविधाओं के अभाव के चलते हरियाणा सरकार तथा मार्किट कमेटी के अधिकारियों के प्रति व्यापक रोष

डबवाली-स्थानीय सब्जी मण्डी के व्यापारियों में सुविधाओं के अभाव के चलते हरियाणा सरकार तथा माॢकट कमेटी के अधिकारियों के प्रति व्यापक रोष पाया जा रहा है। आज प्रात: मामूली बरसात होने पर पूरी सब्जी मण्डी व आस-पास के क्षेत्र में बरसात का पानी जमा होने से सब्जी मण्डी के व्यापारियों, सब्जी विके्रताओं व किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी मण्डी ऐसोसिऐशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि बरसात के समय पूरी सब्जी मण्डी में पानी भर जाता है। जिससे उनका कारोबार ठप्प हो जाता है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। श्री गुप्ता ने बताया कि सब्जी मण्डी में चौंकीदार व पशु ताड़क की भी सुविधा नहीं है और न ही बरसात के बचाव हेतु शैड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व सुविधाओं के अभाव के चलते सब्जी मण्डी के व्यापारी शहर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में पलायन कर गए थे तो हरियाणा सरकार व मार्किट बोर्ड के उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर वापिस आए थे। माॢकट बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही सब्जी मण्डी के लिए शहर के बाहर भूमि अलॉट कर दी जाऐगी तथा तब तक इसी सब्जी मण्डी में सब्जी व्यापारी को हर सुविधा उपलब्ध करवा दी जाऐगी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। सब्जी मण्डी के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि अगर शीघ्र ही हमें सब्जी मण्डी के लिए भूमि अलॉट नहीं की गई और इस सब्जी मण्डी में सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई तो हमें दौबारा पंजाब क्षेत्र में पलायन करने को मजबूर होंगे। सब्जी के परचून विक्रेता विनोद कुमार धमीजा ने बताया कि मामूली बारिश में पूरी सब्जी मण्डी जलमग्र हो जाती है। बरसात के पानी की निकासी न के बराबर है। उन्होंने माॢकट कमेटी के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शीघ्र इसका समाधान किया जाए। जब इस बारे में माॢकट कमेटी के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सब्जी मण्डी की भूमि के लिए हरियाणा सरकार सिरसा रोड़ पर स्थित खेल परिसर के सामने भूमि अलॉट कर दी जाऐगी और बाकी सुविधाओं को शीघ्र ही पूरा किया जाऐगा।

ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर में पांच घायल

डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पथराला के समीप ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर में पांच लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बठिण्डा निवासी नछत्तर सिंह, हरदीप सिंह, साहिल सिंह तथा कार चालक अमनदीप सिंह, गगन कुमार अपनी इण्डिका कार में बुधवार प्रात: दिल्ली से बठिण्डा जा रहे थे कि अचानक आगे लकड़ी से भरी ट्राली से टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप उक्त पांचों व्यक्ति घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व संस्था के सदस्यों व ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बठिण्डा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर नछत्तर सिंह व हरदीप सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रैफर कर दिया। उधर चौटाला रोड़ पर उपमण्डल के गांव शेरगढ़ के समीप प्रात: साढ़े 6 बजे के करीब हुए एक अन्य सड़क हादसे में कार सवार एक दम्पत्ति घायल हो गया। जिन्हें हरियाणा रोडवेज के बस चालक तथा परिचालक ने स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार सुरजीत ङ्क्षसह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बठिण्डा अपनी पत्नी निर्मल के साथ कार द्वारा बठिण्डा जा रहा था कि अकस्मात कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके फलस्वरूप दोनों पति पत्नी घायल हो गए। सूचना मिलते ही उनके परिजन हस्पताल परिसर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात वह उन्हें अपने साथ बठिण्डा ले गए।

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

''लोक उत्सव - 2010'' 23 सितम्बर को

डबवाली-कला, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा में समॢपत शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस कल्ब (इण्डिया) के तत्त्वाधान में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से 23 सितम्बर को होने जा रहे तीसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम ''लोक उत्सव - 2010'' में भिन्न - भिन्न राज्यों के लगभग 125 कलाकार स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में डबवाली के दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। जहां उत्सव में सिरसा सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. के. वी. ङ्क्षसह करेंगे। इससे पूर्व संस्कृति और सभ्यता को दर्शाती विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजी एक शौभायात्रा निकाली जाऐगी। जिसे उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका अदा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता ने बताया कि शौभायात्रा नगर परिक्रमा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्पन्न होगी तथा उत्सव में राजस्थान का कालबेलिया नृत्य एवं फोक ऑरकेस्ट्रा, गुजरात प्रदेश का सिद्ध धमाल, उड़ीसा का सम्भालपुरी नृत्य, आन्ध्र प्रदेश का लम्बाड़ी, मनीपुर प्रदेश का मनीपुर रास, जम्मू कश्मीर का कुण्ड नृत्य तथा पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा व झूमर जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य लोक परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित एवं लोक संगीत के माध्यम से डबवाली की धरा पर कलारूपी इन्द्रधनुष के रंग बिखेरेंगे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का सन्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक बलकरण बल अपनी सुमधुर आवाज़ में दिलकश गायकी द्वारा दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। उत्सव के दौरान कला के क्षेत्र में उभरते स्थानीय गायक गोपाल उदास तथा खेलों के क्षेत्र में टेलेंट हंट में चयनित राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को वरच्युस अवार्ड से नवाजा जाऐगा। उन्होंने बताया कि कल्ब की ओर से उत्सव को सफल बनाने तथा दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। कल्ब की ओर से सभी को खुला निमन्त्रण दिया गया है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक 22 सितम्बर को

डबवाली-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक आवश्यक बैठक 22 सितम्बर को रात्रि 8 बजे अन्नपूर्णा रिसोर्ट में शाखाध्यक्ष प्रीमत बांसल की अध्यक्षता में रखी गई है। महासम्मेलन के राज्य उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसगला ने बताया कि बैठक में 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाली अग्रवाल वैश्य समाज की बैठक को सफल बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया जाऐगा। बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेश साहूवाला शामिल होंगे। महासम्मेलन के शाखा महामन्त्री राकेश गर्ग भीटीवाला ने बताया कि 23 सितम्बर को स्थानीय एसएस जैन सभा द्वारा आयोजित किए जा रहे विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होने, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 142वीं जन्मतिथि के अवसर पर 26 सितम्बर को दिल्ली में राजघाट पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह, 2 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में आयोजित अग्रवाल वैश्य महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने एवं महाराजा अग्रसेन जयन्ति समारोह आयोजित किए जाने पर गहन विचार-विमर्श किया जाऐगा।

लोगों ने निजी बस मालिक को पीटकर घायल किया

डबवाली- उपमण्डल के गांव सुकेराखेड़ा के समीप बीती सायं इसी गांव के कुछ लोगों ने निजी बस समिति के मालिक को पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन दि दीवानखेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी की बस संख्या एचआर-57ए-1414 के मालिक 37 वर्षीय तीर्थ सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी गिद्दडख़ेड़ा ने बताया कि बीती सायं उनकी बस डबवाली से बचेरियां के लिए चली थी तथा वह भी उसमें सवार थे। जैसे ही साढ़े 5 बजे के लगभग बस सुकेराखेड़ा गांव के समीप पहुंची तो सामने सड़क पर एक वृक्ष पड़ा था। जिससे सड़क मार्ग बिल्कुल अवरूद्ध था। इतने में वह कुछ समझ पाते। उसी समय वहां 10-12 युवक आए तथा बस चालक को नीचे उतारने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे ही मारना पीटना शुरू कर दिया और घायल कर दिया। उन्हें घायलावस्था में उनके भतीजे यशपाल ने कार द्वारा सिविल हस्पताल पहुंचाया। उन्होंने सेवक सिंह, बलवीर, मघा सिंह, बन्दगी सिंह, हैप्पी, राकेश, बिन्दर व उनके अन्य चार-पांच साथियों के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं सभी गांव सुकेरा खेड़ा के निवासी हैं। घटना की सूचना सदर थाना में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

डबवाली-स्थानीय डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज श्रीमती शकुन्तला चुघ की देखरेख में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। जिसमें +1 व +2 के 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्कूल प्रांगण में लगे पौधों की खरपतवार की तथा उनमें पानी डाला। इस अवसर पर निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रिंसीपल श्रीमती सरिता गोयल ने कहा कि मिलजुल कर कार्य करने से बच्चों में समाजसेवा की भावना उत्पन्न होती है। शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने स्कूल में बने लंगर को ग्रहण करते हुए खूब आनन्द लिया। यह जानकारी श्रीमती सरिता गोयल ने दी।

सोमवार, 20 सितंबर 2010

स्टोव से महिला 100 प्रतिशत झुलसी,

डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 6 सेल टैक्स दफ्तर वाली गली में स्टोव पर चाय बनाते हुए एक महिला के झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे घायलावस्था में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 6 निवासी बनारसी दास की पत्नी शकुन्तला रानी प्रात: 8 बजे अपने कमरे में स्टोव पर चाय बना रही थी कि अचानक आग की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसके पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक महिला पमरी तरह झुलस चुकी थी तभी उसके पति बनारसी दास ने तुरन्त उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा 100 प्रतिशत तक झुलस गई शकुन्तला को प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक महिला की हालत गम्भीर बनी हुई थी।

पिता ने अपने युवा बेटे को तेजधार हथियार से घायल किया

डबवाली-उपमण्डल के गांव जोगेवाला में बीती रात्रि हुए पारिवारिक झगड़े में एक पिता ने अपने युवा बेटे को तेजधार हथियार से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन काका सिंह पुत्र लक्षमन सिंह ने बताया कि उसके पिता लक्षमन सिंह शराब पीने के आदि हैं तथा शराब के नशे में उसकी माता अमरजीत कौर को अकारण मारने पीटने लगते हैं। बीती रात्रि भी शराब के नशे में धुत्त उसके पिता लक्षमन ङ्क्षसह ने उसकी माता अमरजीत कौर को अकारण पीटने लगा। जब उसने अपनी माता को छुड़वाने का प्रयास किया तो उसने वहां पड़ी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसकी माता अमरजीत कौर तथा मामा बलविन्द्र सिंह ने उसे उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्यक्ति से मोबाईल छीन कर फरार

डबवाली- स्थानीय नई अनाज मण्डी रोड़ रामलीला मैदान के समीप एक अज्ञात युवक सड़क पर जा रहे व्यक्ति से मोबाईल छीन कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 6 निवासी 50 वर्षीय सूरज भान पुत्र रामजी लाल बीती रात 9 बजे के करीब अपने घर जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात युवक ने रोक लिया और उससे फोन करने हेतु मोबाईल मांगा और उसने मोबाईल अज्ञात युवक के हाथों में थमा दिया तो अज्ञात युवक मोबाईल करते - करते फरार हो गया। उसके शोर मचाने पर कुछ लोगों ने उक्त युवक का पीछा किया लेकिन तब तक उक्त युवक मोबाईल लेकर फरार हो चुका था। इसकी सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है। स्थानीय पुलिस उक्त युवक की तालाश कर रही है।

श्री रामनगर नाट्यशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रामलीला के मंच पर आज झण्डा पूजन की रस्म अदा की

डबवाली-स्थानीय धाॢमक संस्था जय श्री रामनगर नाट्यशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा रामलीला के मंच पर आज प्रात: झण्डा पूजन की रस्म अदा की। झण्डा पूजन की रस्म नाट्यशाला के पुरोहित मुरारी लाल शर्मा ने करवाई। जिसमें नाट्यशाला के सरप्रस्त राजेश हाकू, मुख्य निदेशक मास्टर के. दिलावर, मंच सचिव बृज महेन्द्रू एवं संजीव शाद, ऑडीटर विनोद धमीजा, उप निदेशक नवनीत धमीजा, सचिव औम प्रकाश शर्मा, सोनू बब्बर, भारत भूषण, कमल कुमार, बन्टी नागपाल के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। नाट्यशाला के मुख्य निदेशक मास्टर के. दिलावर ने बताया कि हर वर्ष रामलीला मंचन से पूर्व झण्डा पूजन की रस्म अदा की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला में श्रवण कुमार का ड्रामा, रावण नन्दीगण, राम जन्म, ताड़का वध, राम बारात के दृश्य नए अन्दाज में दिखाए जाऐंगे। नाट्यशाला के मंच सचिव बृज महेन्द्रू ने बताया कि राम लीला के मंच पर रामलीला देखने आए श्रद्धालुओं से रामायण पर आधारित सवाल पूछे जाऐंगे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार भी दिए जाऐंगे।

शनिवार, 18 सितंबर 2010

सड़क हादसे में बालक की दर्दनाक मौत

डबवाली- बाबा रामदेव के मेले पर मन्दिर में माथा टेक कर आ रहा बालक तेल टैंकर की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं डबवाली के गांव गंगा निवासी 10 वर्षीय बालक राज कुमार पुत्र महावीर प्रसाद अपने ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार के साथ गांव में सड़क किनारे स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में माथा टेक कर जैसे ही सड़क पर चढ़ा तो सामने से तेज गति से आ रहे तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप बालक दूर जा गिरा तभी वहां पर उपस्थित उसके ताऊ सुभाष तथा गांववासियों द्वारा घायल बालक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जाता तब तक बालक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। तेल टैंकर का चालक घटनास्थल अपना तेल टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बालक के शव व तेल टैंकर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव को पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। मृतक बालक राज कुमार के ताऊ सुभाष चन्द्र पुत्र राम कुमार ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि तेल टैंकर पूरी तेजी से गलत साईड से आ रहा था और उसने सड़क पर बने स्पीड बे्रकर पर गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ। पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मृतक बालक के ताऊ सुभाष चन्द्र के ब्यान पर उक्त तेल टैंकर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और फरार टैंकर चालक की तालाश जारी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

स्वाइन फ्लू के रोगी राहुल की डॉ. रीटा गुप्ता ने की जांच

डबवाली- विगत दिनों निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र मंडी किलियांवाली में स्वाइन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप मच गया था तथा शहर में स्वाइन फ्लू का रोगी होने की आशंका से शहरवासी भयभीत थे। स्थानीय सिविल हस्पताल में आए उक्त स्वाइन फ्लू रोगी को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन राहुल के रक्त के कई नमूने जांच के लिए गए हैं तथा उसकी हालत में आए सुधार के मद्देनज़र उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज अपने घर पहुंचने पर उसे अलग कक्ष में रखा गया। राहुल के घर आ जाने की सूचना उपरान्त आज पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीम लंबी सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रीटा गुप्ता के नेतृत्व में राहुल के घर पहुंची तथा उसकी जांच की। डॉ. रीटा गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि जब भी वह राहुल के कक्ष में जाऐं अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही जाऐं तथा खाने - पीने से पहले तथा बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें। खांसी आने पर अथवा छींकने से पहले मुंह को साफ रूमाल से अच्छी तरह से ढक लें तथा किसी भी तरह के फ्लू होने पर स्वयं दवाई लेने की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से ही संपर्क कर दवाई लें। उन्होंने कहा कि रोगी के सीधे संपर्क में न आए तथा उससे हाथ मिलाने से भी परहेज करना चाहिए।

रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक महिला,सहित एक घायल

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 10 में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक महिला व उसके देवर के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी मुताबिक घायल महिला ममता रानी के पति राकेश कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विजय कुमार उर्फ नीटा से पुराना झगड़ा चल रहा था और जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विजय कुमार बीते दिवस शराब के नशे में धुत्त होकर गली मे गाली गलोच कर रहा था जिसकी सूचना थाना शहर में दे दी और पुलिस कर्मचारी विजय कुमार को थाना शहर में पूछताछ के लिए ले गए थे और वह भी पुलिस थाना में गए हुए थे। राकेश कुमार ने बताया कि घर में उसकी पत्नी ममता व उसका भाई प्रमोद अकेले थे तो विजय कुमार उर्फ नीटा की पत्नी आशा रानी व बेटा संजय उसके घर घुस आए और उसकी पत्नी से मारपीट की। तदोपरान्त उक्त दोनों माँ-बेटे ने घर में पड़ी कांच की खाली बोतलें मारनी शुरू कर दी। जिससे उसकी पत्नी व भाई दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना शहर पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

छत से गिरा,घायल

डबवाली-स्थानीय बिश्रोई धर्मशाला के पीछे स्थित एक भवन निर्माण का कार्य कर रहा मजदूर छत से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय दर्पण सिनेमा वार्ड नम्बर 19 का निवासी 22 वर्षीय तेजू पुत्र तूफानी ङ्क्षसह दिहाड़ी मजदूरी करता है। आज प्रात: वह एक भवन निर्माण के दौरान छत पर पानी डाल रहा था कि अचानक उसका पांव फिस्सल गया। जिसके फलस्वरूप वह नीचे गिरने से घायल हो गया। वहां पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री व अन्य मजदूरों ने उसे स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर व पांव पर चोटें लगी हैं परन्तु अब उसकी हालत स्थिर है।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2010

वन विभाग के मजदूरों दिया धरना, जमकर नारेबाजी की

डबवाली(आर्य) आज वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा के मजदूरों ने मजूदरी राशि न मिलने पर वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा हरियाणा सरकार एवं रेंज अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वन विभाग मजदूर यूनियन रेंज सचिव राज कुमार ने बताया कि मजदूरों को पिछले तीन माह की मजदूरी राशि नहीं दी गई। जिससे मजदूरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मजदूरों की अनदेखी करते हैं और मजदूरों को समय पर औजार भी उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं। वन विभाग अधिकारी अपना वेतन महीना खत्म होने से पहले ले लेते हैं और मजदूरों को अन्धेरे में रखते हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार व वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें जून, जुलाई तथा अगस्त माह की मजदूरी दिलाई जाए और मजदूरों को औजार मुहैया करवाऐ जाऐं। उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजदूरों द्वारा जिला स्तरीय आन्दोलन छेड़ दिया जाऐगा। इस प्रदर्शन की अगुवाई रेंज प्रधान अजमेर सिंह, बूटा सिंह, जगतार सिंह, राम कुमार, दीवान चन्द, वीर चन्द, जगरूप सिंह के अलावा भारी संख्या में वन मजदूर महिलाऐं भी उपस्थित थी। इस बारे में वन विभाग के अधिकारी चरणजीत से सम्पर्क करना चाहा तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले और उनका सैल भी रेंज से बाहर आ रहा था।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP