IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

वृद्ध महिला की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए,एक को गिरफ्तार किया

डबवाली-उपमंडल के गांव सावंतखेड़ा में गत दिनों हुई एक वृद्ध महिला की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए डबवाली पुलिस ने गांव के ही एक युवक निक्का सिंह उर्फ बोला पुत्र बंता सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हत्या के आरोपी युवक को सोमवार प्रात: माननीय महावीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा दो दिन का रिमांड मांगा गया लेकिन माननीय अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। इस बारे में थाना शहर के प्रभारी बलवंत सिंह जस्सू ने बताया कि गत 11 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि खुड्डियां गुलाब सिंह निवासी एक वृद्ध महिला की हत्या हो गई है जोकि अब गांव सावंतखेड़ा में अपने भतीजे के घर में रह रही थी और उसका शव गांव में ही एक खेत में पड़ा मिला था।
तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के नजदीकी रिश्तेदार हरमीक सिंह पुत्र छिन्दरपाल सिंह के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों का नेतृत्व डबवाली के डीएसपी बाबू लाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को छापामारी के दौरान हत्यारोपी युवक को गांव सावंतखेड़ा से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है और हत्या किस कारण की व अन्य पूछताछ के लिए हत्यारोपी युवक का अदालत से 1 दिन का रिमांड लिया गया है।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

जमा देश का काला धन वापिस की मांग जोर पकड़ती जा रही

डबवाली-विदेशों में जमा देश का काला धन वापिस की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज काले धन को वापिस लाने के लिए योग गुरू बाबा राम देव द्वारा चलाए जा रहे भारत स्वाभिमान मुहिम के तहत नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पूर्ण समर्थन दिया। गुरू नानक कॉलेज, हरियाणा पब्लिक स्कूल, नेहरू स्कूल, एनपी स्कूल, क्राईस्ट मिशन हाई स्कूल, राजा राम स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आर्य विद्या मंदिर स्कूल, डीएन स्कूल, सतलुज स्कूल, अरोड़वंश स्कूल, ने जहां हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं हस्ताक्षर अभियान की पूर्व संध्या पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने जन जागरण रैली निकालकर पूरे शहर की सड़कों पर 'भ्रष्टाचार को मिटाना है, देश को बचाना हैÓ, 'काला धन वापिस लाना है देश को बचाना हैÓ। के नारे लगाकर नगर वासियों को जागृत किया।

बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब बिल को आनलाईन भर सकेंगे

डबवाली-बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिलों को भरने के लिए डाकघर व बीएसएनएल कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए दूरसंचार विभाग हिसार के वरिष्ठ महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री ने बताया कि भारत संचार निगम ने एक नई तकनीक कॉमर्शियल एवं बिलिंग प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली की सहायता अब उपभोक्ता अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिल को आनलाईन भर सकेंगे। इस प्रणाली का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की वेबसाईट .www.bsnl.co.in पर जाकर Pay Landline Bill पर क्लिक करके अपने आपको रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उपभोक्ता का यूजर नेम व पासवर्ड तथा अपनी आईडी डालकर क्रेडिट कार्ड या डकबिट कार्ड से बकाया बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा अपने बकाया बिलों के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकेंगे और अपना डूबलीकेट बिल डाऊनलोड कर सकेंगे। ऑनलाईन् भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को उनके अगले बिल में विभाग की और से एक प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएंगी।

जीटी रोड पर जमा हुआ बारिश का पानी केंटर चालक के लिए बना मुसीबत

डबवाली-बीती रात हुई बरसात से जीटी रोड पर जमा हुआ बारिश का पानी उस वक्त एक केंटर चालक के लिए मुसीबत बन गया जब उसके केंटर से एक आटो रिक्शा में जा रही सवारियों पर पानी के छींटे पडऩे से आटो रक्शिा में सवार सवारियों ने केंटर चालक को केंटर से उतार कर उसके साथ मारपीट की। केंटर चालक को पिटते देश वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में आ गए और उन्होंने आटो चालक को पीटना शुरू कर दिया और आटो चालक को पिटता देख आटो में सवार सवारियों इधर-उधर खिसक कई। प्राप्त जानकारी अनुसार केंटर चालक कुलदीप सिंह निवासी अबोहर अपने केंटर में पोलिथीन लेकर दिल्ली से अबोहर जा रहा था कि डबवाली में दपर्ण सिनेमा के सामने बरसात का पानी जमा होने के कारण जब वह वहां से गुजरा तो एक आटो को क्रोस करते समय सड़क पर खड़े बरसाती पानी के छींटे आटो में सवार सवारियों पर पड़ गए तो आटो रिक्शा में सवार रघुवीर सिंह निवासी जीवन नगर ने आटो रिक्शा चालक को केंटर का पीछा करने को कहा।
आटो चालक ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के सामने केंटर को रोक लिया। तो गुस्याएं रधुवीर ने आव देखा न ताव केंटर चालक को नीचे उतार कर उसे पिटना शुरू कर दिया।
केंटर चालक कुलदीप सिंह ने उक्त सवारी से इसके लिए मांफी भी मांगी लेकिन रघुवीर ने उसकी एक न सुनी और मारपीट कर उसके मुंह से खुन निकाल दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में उतर आए और उन्होंने आटो चालक की पिटाई कर दी और उन्होंने आटो में सवार रघुवीर को भी घेर लिया और देखते ही देखते वहां पर लोगों का हजुम इक्_ा हो गया। मामले को बिगड़ता देख लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।

माईनर टूट जाने से किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलमग्र हुई

डबवाली-बीती रात गांव आसाखेड़ा के बिजली घर के समीप स्थित एक माईनर में टूट जाने से किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलमग्र हो गई। जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हुआ। गांव आसाखेड़ा स्थित ढाणी के मालिक सुभाषचंद पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को बरसात व तेज आंधी चल रही थी तो वह अपनी ढाणी में सो रहा था। जब उसने प्रात: करीब 6 बजे उठकर देखा कि उसके खेत में करीब 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। जब वह माईनर के समीप पहुंंचा तो उसने देखा की माईनर एक जगह से टूटी हुई है और माईनर का पानी खेतों में जा रहा है। तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य किसानों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के सभी किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भरने का कार्य आरम्भ कर दिया और बड़ी मश्कत के बाद उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भर दिया तभी इसकी सूचना पाकर सिंचाई विभाग के एसडीओ दौतल राम, जेई राजेश खरब जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। तभी मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि सिंह चौटाला भी मौके पर पहुंचे। श्री चौटाला ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से इस माईनर में दरार आई है। जिसका कारण लम्बे समय तक इसकी सफाई न होने का नतीजा है। श्री चौटाला ने बताया कि माईन्र में दरार आने के कारण किसानों की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। जिसके लिए सरकार को तुरंत किसानों को 30 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। इस पानी के कारण ढाणी में बने मकानों को हुए नुकसान की भरपाई करे। रवि चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा नहीं दिया तो वह किसानों के साथ सरकार के विरूद्ध सड़कों पर उतर आएंगे। इस बारे में जब सिंचाई विभाग के जेई राजेंद्र खरब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण किसान पीछे से माईनर के साभी मोघे बंद कर देते है। जिस कारण पानी का बहाव तेज होने से माईनर में दरार आ जाती है।

Didi ignored our safety on trains, say women

While Railway Minister Mamata Banerjee claimed that the rail budget 2011 was for common people, women folk here expressed their dissatisfaction with it, saying she did not announce 'any specific arrangement' to ensure women's safety on trains।
'We were having high expectations from Didi...(elder sister, as the minister is popularly called). We expected she would announce measures to ensure our safety in trains. But we were surprised the issue was not taken up in the budget,' Archana Chitranshi, a resident of Indira Nagar colony, told IANS.
Banerjee even failed to mention the plans she had announced in her last budget for ensuring women's security on trains, another woman said.
Deepshikha Verma, a research scholar in Lucknow University, said: 'I remember that in her last rail budget in 2010, Mamta Banerjee announced the deployment of 12 companies of women Railway Protection Force (RPF) named 'Mahila Vahini'.'
'Forget about announcing new measures for our safety, the minister did not utter a word about the status of the Mahila Vahini,' she added.
Nupur Chaturvedi, an LIC official, said: 'It's surprising and shocking. We thought being a woman, the minister would better understand our problems while travelling in trains. It's depressing that the budget had no special provision for the safety and security of women passengers.'

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

3 मार्च के संसद घेराव के लिए इनेलो ने रूपरेखा को अंतिम रूप दिया

डबवाली-स्थानीय इनेलो कार्यालय में जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग साहबराम चकजालू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें 3 मार्च के संसद घेराव क ो लेकर हल्के से कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहण करके उजाडऩे पर आमदा है तथा कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों में किसी प्रकार का भय नहीं है। भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध संघर्षरत धरने पर बैठे किसान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देना इसका जीवंत उदाहरण है।
प्रदेश सरकार में सम्मिलित निर्दलीय विधायकों का आचरण भी कांग्रेसी विधायकों जैसा ही है जो कि पूरी तरह असंवेधानिक है। अतिथि अध्यापको को सरकार पिछले 6 सालों से लगातार गुमराह कर रही है अब धीरे - धीरे जिला स्तर पर इनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो कि सरकार कि करनी व कथनी में फ र्क दर्शाता है। उधर प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता ने बताया कि इस संसद घेराव में हल्के से एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा ये प्रदर्शन सरकार की नींद उड़ा देगा। केन्द्र सरकार ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करके विपक्ष के सामने घुटने टेक दिए जो कि लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है इस।
बैठक में हल्का संयोजक काशीराम आसाखेड़ा, शहरी संयोजक सुखजीन्द्र जापानी, टेक चंद छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रहलाद राय, दर्शन सोनी, कृष्ण लिम्बा, गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, अवतार सिंह, अंगे्रज सिंह, बलविन्द्र सिंह, मनप्रीत ङ्क्षसह, गुरबचन सिंह, नरेश कुमार, रोहताश सैन, जगरूप सिंह, नंदलाल कम्बोज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू किया

डबवाली-पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव रिसालियाखेड़ा में छापामार कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 36820 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक गोरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव रिसालियाखेड़ा में इक_े होकर सुभाष नामक व्यक्ति के खेत में जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, और मौके से चार लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र सहीराम , विनोद पुत्र प्रभूराम, राजेंद्र पुत्र लेखराम निवासी रिसालियाखेड़ा व संदीप पुत्र विश्वामित्र निवासी वनवाला के रूप में हुई है।

विपक्ष के हमलों से कांग्रेसी बौखलाएं,सोनिया ने किया हुड्डा को तलब

मुख्यमंत्री ने रक्षात्मक रवैया अपनाया
करनाल, अनिल लाम्बा :पिछले तीन महीनों में जिस तरह से ठंडी पड़ी राजनीति में उफान आ रहा है, उसके चलते प्रदेश के सियासी माहौल में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष पहली बार सरकार पर हमला करने की स्थिति में आया है। जिस तरह से इनैलो, हजकां और भाजपा ने मिलकर कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। मुख्यमंत्री की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया, उससे कांग्रेसी बौखला रहे हैं। महंगाई और जेपीसी के मुद्दों पर जिस तरह से कांग्रेस ने केंद्र में विपक्ष के आगे घुटने टेक दिए और रक्षात्मक स्थिति में आ गया, उसी तरह से प्रदेश में भी आने वाले समय में राज्य सरकार विपक्ष के आगे बचाव की मुद्रा में आ जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी के बाहर ही नहीं बल्कि पार्टी के भीतर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के भीतर उनके परम्परागत विरोधी उन्हें राजनीतिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी ने हुड्डा को तलब भी किया है। हुड्डा अपनी दूसरी पारी के दौरान कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं। जिस तरह से पहली पारी में उन्होंने विपक्ष पर आक्रमण किए थे, उनके हाथों से मुद्दे छीन लिए थे। दूसरी पारी में वह पहली पारी जैसे तेवर नहीं दिखा पाए। हालात यह हैं कि दो साल बीतने को हैं लेकिन अभी तक न तो निगम के पदाधिकारियों की घोषणा की और न ही मुख्यमंत्री ने मंडी कमेटी और मार्कीट कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा की। कांग्रेस के भीतर भी मुख्यमंत्री के प्रति असंतोष पनप रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता घर बैठे हैं। उनकी सत्ता के गलियारों में पूछ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकत्र्ताओं के काम नहीं हो रहे। इस संबंध में पार्टी के भीतर उनके विरोधियों ने सोनिया गांधी को वास्तविक स्थिति से अवगत करवा दिया। चर्चा यह भी है कि प्रदेश में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो सकता है। यहां पर कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी परिवर्तन का आगाज कर सकती हैं। जिस तरह से यू.पी. में आने वाले दिनों में चुनाव हैं, उसके चलते भी यहां पर परिवर्तन इस तरह से हो सकता है, जिससे कि यू.पी. के चुनावों में कांग्रेस को फायदा हो। राजधानी के गलियारों में इस तरह की चर्चाएं आमतौर पर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के तेवर जिस तरह से ढीले हैं, वहीं पर उनके चेहरे पर जो चमक पहली पारी के दौरान दिखाई देती थी, वह अब धूमिल होती जा रही है। इसका फायदा मनोवैज्ञानिक तौर पर विपक्ष को हो रहा है। जमीन के अधिग्रहण, भूमि घोटाले और निर्दलीय विधायकों को लेकर विपक्ष ने जिस तरह से दो-दो हाथ किए हैं, उससे भी कांग्रेस की छवि प्रभावित हुई है।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

डबवाली,22 फरवरी। शहर डबवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए हुए दोनो व्यक्तियों को डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे पुछताछ कर धोखाधड़ी कर हड़पी गई करीब सवा छह लाख रूपए की राशि बरामद की जा सके। डबवाली शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि इस घटना में पकड़े गए आरोपियों में बलविंद्र ङ्क्षसह पुत्र रिछपाल सिंह निवासी मंडी डबवाली व अंग्रेज सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी माखा थाना कालांवाली शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों ने मंडी डबवाली के वार्ड न.16 निवासी रिटायर्ड मास्टर गुरनाम ङ्क्षसह से 6 लाख 25 हजार 850 रूपए की धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी अपने आप को मैक्स व फारेक्स कंपनी के एजैंट बतलाकर शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह को कमीशन का झांसा देकर नकदी व चैक के माध्यम से ठगी की है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल कर इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा। रूप में हुई है।

प्रेमी का गांव में तो प्रेमिका का डबवाली में हुआ दाह संस्कार

परिजन गांव में नहीं लेकर गए महिला का शव
डबवाली,22 फरवरी। क्षेत्र के गांव खुइया मलकाना में प्यार में पागल महिला-पुरुष के शवों का आज अंतिम संस्कार हुआ मगर महिला को खुइया मलकाना में जलाने की बजाय डबवाली में ही जलाया गया। सदर डबवाली पुलिस ने प्रेमी महेंद्रपाल व उसकी प्रेमिका संतोष का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया। आज सुबह महेंद्रपाल के परिजन महेंद्रपाल का शव लेकर गांव खुइया मलकाना पहुंच गए और अंतिम संस्कार कर दिया। उधर महिला संतोष का शव उसके असली पति सुखदयाल को दिया गया मगर सुखदयाल पत्नी का शव खुइया मलकाना में नहीं लेकर गया बल्कि डबवाली शहर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक संतोष की बेटी ने महेंद्रपाल की पत्नियों पर साजिस का आरोप भी लगाया है मगर पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई के तहत ही मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि खुइया मलकाना निवासी महेंद्रपाल जिसकी पहले से दो पत्नियां थी, का गांव में रहने वाले सुखदयाल की पत्नी संतोष से प्रेम हो गया था। संतोष भी पांच बच्चों की मां थी और करीब डेढ़ माह पूर्व दोनों घर से भागकर सिरसा में रहने लगे थे। गत दिवस गांव में पंचायत बुलाई गई थी जिसमें शामिल होने के लिए महेंद्रपाल व संतोष खुइया मलकाना गए थे जहां दोनों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी।

लड़की ने किलियांवाली के एक लड़के पर शादी का झांसा दे कर पांच वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया

डबवाली- डबवाली की एक लड़की ने किलियांवाली के एक लड़के पर शादी का झांसा दे कर पांच वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आज मालवा रोड़ पर स्थित खेत मजदूर सभा के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वार्ड 5 की गांधी बस्ती की निवासी अनीता रानी (24) (काल्पनिक नाम) बताया कि पांच साल पूर्व उसका किलियांवाली के जगदीश चंद्र उर्फ दीशा के साथ प्रेम चल रहा था और बाद में वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके घर पर रहने लगी। अनीता रानी ने आरोप लगाया कि पांच वर्ष तक वह उसका कथित तौर पर शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच उसने राम बाग के शिव मंदिर में उसने गुपचुप तरीके से उसके साथ शादी कर ली।
उसने आरोप लगाया कि अब वह उसे छोड़ कर मिढ्डू खेड़ा की एक लड़की से शादी करना चाहता है। जिसके साथ उसकी मंगनी भी हो चुकी है और अगले माह शादी की तारीख भी तय करदी है। उसने बताया कि इस बात पता चलने पर उसने इस शादी का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विगत 18 फरवरी को जगदीश की मंगेतर के चाचा ले अजीत नगर में उसे जगदीश के साथ उसकी विधिवत रूप से शादी करवाने का झांसा दे कर उसे वहां पर बुलवा लिया और वहां भी जगदीश का पीछा छोडऩे के लिए उसे धमकियां दी गई। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसकी वहां भी पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उसने किलियांवाली पुलिस चौकी में एक दरख्वास्त भी दी है। खेत मजदूर सभा के पदाधिकारियों के साथ जिले के पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर जगदीश के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग कर चुकी है।
दूसरी ओर जगदीश से संपर्क करने पर उसने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अनीता जानबूझ कर उसे बदनाम कर ब्लैकमेल कर रही है। उसने बताया अनीता कि साथ रहने की बात तो दूर वह कभी उसके घर पर आई ही नहीं। उसने बताया कि अनीता की दो बार शादी हो चुकी है और वह अपनी गलत आदतों के कारण घर नही बसा सकी और भाग कर वापिस यहां आ गई। यहां तक कि वह घर से किसी ओर लड़के के साथ फरार हो गई थी और आवारागर्दी के एक मामले में वह दो दिन तक जेल की हवा भी खा चुकी है।

वैष्णो माता मंदिर में आगामी 2 मार्च को शिव रात्रि का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ

डबवाली -स्थानीय वैष्णो माता मंदिर में आगामी 2 मार्च को शिव रात्रि का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान विनोद सिंगला 'डिम्पलÓ व मैनेजर रामसहाय शर्मा ने बताया कि शिव रात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव को मंदिर में माथा टेकने आने वाले भक्तों के लिए मंदिर की प्रबंध कमेटी की और से कच्चा दूध, बेलपत्तर व फूल आदि का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की कि 2 मार्च शिव रात्रि के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान शिव अशीर्वाद प्राप्त करे।

आज कल महिलाओं में स्वयं रोजगार की प्रावृति बढ़ रही है- शर्मा

डबवाली -इसमें संदेह नहीं है कि आज कल महिलाओं में स्वयं रोजगार की प्रावृति बढ़ रही है। यह बात मालवा फांऊडेशन बठिंडा के चेयरमैन श्री केन शर्मा ने एक बातचीत के दौरान पत्रकारों को कहीं। वह आज फ्रैंडस कॉलोनी में स्थित अध्यापक संघ के प्रधान संजीव भारद्वाज के आवास पर विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बात को ध्यान में रखते हुए मालवा फाऊडेशन के द्वारा मंडी डबवाली में नाबार्ड के वित्तिय सहयोग व जिला उद्योग केंद्र सिरसा के सहयोग से ग्रामीण शिक्षित तथा बेरोजगार महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 25 महिलाओं को हैंड एम्बरोडरी (कशिदाकारी) की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें मालवा फांऊडेशन की और से कच्चा माल व उपकरण निशुल्क दिए जाएगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जो महिलाए ट्रैनिंग लेना चाहती है वह नगर रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है।

चोरो ने गेहूं के गट्टे चुराए

डबवाली- स्थानीय अनाज मंडी में स्थित एक आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोों द्वारा गेहूं के गट्टे चुरा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैहता एंड कम्पनी दुकान नं. 33 के मालिक ओम प्रकाश मैहता ने बताया कि वह अपनी दुकान सायं 6 बजे के करीब मंगल करके गया था और प्रात: 9.00बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर पड़े गेहूं के पांच गट्टे जिनमें करीब अढाई किवंटल गेहूं थी जो अज्ञात चोर उठाकर ले गए। दुकान के मलिक द्वारा इस चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे गई है। कच्चा आढ़तियां एसोसिएशन के प्रधान प्रकाशचंद बांसल ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले लम्बे समय से चौकीदार की सुविधा न होने के कारण अनाज मंडी मे अज्ञात लाग बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे है। चौकीदार की नियुक्ति के बारे में मार्केट कमेटी के सचिव से आढ़ती कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रह है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा सुविधाओं का अभाव है।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

जीवन तीसरे पहर में पदार्पण कर चुके प्रेमी युगल ने जहर निगल

डबवाली -उपमंडल के गांव खुईया मलकाना में जीवन तीसरे पहर में पदार्पण कर चुके प्रेमी युगल ने सोमवार को जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पुरुष की पहचान महिंद्र सिंह (50) तथा महिला की पहचान संतोष रानी (45) पत्नी सुखदयाल सिंह के रूप में की गई है। सोमवार को दोनों ने महिंद्र सिंह के घर पर जहर खा लिया। परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
पेशे से चिनाई का मिस्तरी और राय सिख बिरादरी से संबंध रखने वाले महिंद्र सिंह पहले से ही दो बीवियों का पति है तथा उसके तीन लड़कियां और तीन लड़के है जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।
जबकि लोगों के घरों में बर्तन साफ कर जीवन की गाड़ी को चला रही महाशय समुदाय की संतोष रानी पत्नी सुखदयाल सिंह संतोष रानी के चार लड़कियां व 1 लड़का है। चार लड़कियों में दो शादीशुदा है।
जीवन के तीसरे पहर में पहुंच चुके दोनों में इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते बौने पड़ गये। संतोष और महिंद्र दोनों में संबंध कायम होने के बाद संतोष ने बर्तन साफ करने का कार्य छोड़ कर महिंद्र के साथ मजदूरी का कार्य करने लग गई।
इससे पहले महिन्द्र सिंह की शादी शीला देवी से हुई थी। करीब दस वर्ष पूर्व उसके डबवाली गांव की पालों देवी से भी संबंध कायम हो गये। शादीशुदा पालो देवी अपने परिवार और बच्चों को छोड़ कर महिंद्र सिंह के साथ उसके घर पर रहने लग गई। महिंद्र सिंह और शीला देवी के तीन लड़कियों व 3 लड़कों सहित छ बच्चे है। महिंद्र सिंह और संतोष रानी की आपस संबंधों की कहानी ज्यादा देर तक छुप नहीं सकी। दोनों परिवारों में इन संबंधों को लेकर झगड़ा रहने लग गया। संतोष रानी तथा महेंद्र सिंह दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और इक_े रहने लग गये। महिंद्र सिंह के घर पर न आने के कारण पालो देवी ने सदर थाना में याचिका दायर कर दी। पुलिस ने इस विवाद को सुलझाने के लिए महिंद्र तथा संतोष दोनों के साथ गांव की पंचायत को सोमवार को थाने में बुलाया था। सोमवार को महिंद्र संतोष व संतोष दोनों पालो देवी के घर पर पहुंच गये। इसी पंचायत को लेकर महिंद्र सिंह का दामाद गुरदेव सिंह भी खुईया मलकाना आया हुआ था। गुरदेव सिंह ने बताया कि थाने जाने से पूर्व महिंद्र सिंह व संतोष में घर में ही बने धार्मिक स्थान पर माथा टेकने की बात कह कर कमरे में गये और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उनके बाहर न आने पर उन्होंने दरवाजा खट् खटकाया तो कोई भी जवाब न आने पर उन्होंने दरवाजे को मुहल्लावासियों के सहयोग से तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वे अंदर के हालात देख कर दंग रह गये। महिंद्र व संतोष कमरे में चारपाई पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत एक जीप में डाल कर उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाये। यहां पर उपचार के दौरान पहले महिंद्र सिंह तथा उसके बाद संतोष रानी ने दम तोड़ दिया।
साजिश के तहत हुई है हत्या- मृतक महिला संतोष रानी की पुत्री पूजा रानी ने आरोप लगाया है कि उसकी माँ संतोष रानी की हत्या की गई है। इस मामले की जांच किये जाने की मांग करते हुए उसने आरोप लगाया है कि उनकी माँ संतोष व महिंद्र सिंह साजिश के तहत यहां पर बुला कर उन्हें जहर दिया गया है।
जांच के बाद होगी कार्यवाही- इस मामले की जांच कर रहे सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक आत्मा राम ने बताया बताया कि पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतकों का पोस्ट मार्टम करवा कर उसका विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी।

27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू

डबवाली-पतंजलि योग समिति की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला रामलाल बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर की अन्य धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पतंजलि योग समिति द्वारा स्वामी राम देव के नेतृत्व ममें चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतगर्त अगामी 27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू कर स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जितेंद्र खेरा एडवोकेट, संजीव शाद, मुकनंदलाल सेठी, बहादूर सिंह कूका, हरिप्रकाश शर्मा, मोहन लाल कौशिक, शशिकांत शर्मा, राज बहादूर सिंह अदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से योग ऋषि स्वमी रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार व काले धन के विरूद्ध देश व्यापी आंदोलन को पूर्ण समर्थ देने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही एक प्रस्ताव पास कर आसाम यात्रा के दौरान बाबा रामदेव से एक सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार करने की कड़े शब्दों में नींदा की गई।

15 जोड़ों की सामूहिक शादियों मर्यादा अनुसार करवाई गई

डबवाली- पंजाब के निकटवर्ती गांव कालचिरहानी में बाबा जोगिंद्र सिंह की याद में 15 जोड़ों की सामूहिक शादियों सीख मर्यादा अनुसार करवाई गई। गांव कालचिरहानी के गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा राजा सिंह ने बताया कि समूहिक शादियां गुरूद्वारा साहिब,दानी सज्जनों व नगरवासियों के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को घरेलु रूप में प्रयोग होने वाला सामान दिया गया।
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को अशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सचिव व राज्यमंत्री मेजर भूपेंद्र सिंह बादल के अलावा वरिष्ठ आकाली नेता दर्शन सिंह कोटफत्ता, सुखबीर सिंह गग्ड़ व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर मेजर भूपेंद्र सिंह बादल ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक शादियों करवाने वाले प्रबंधकों को बधाई दी। यह पुण्ति कार्य समाज के उत्थान के लिए एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवावर्ग नशा व सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज सेवा के कायों में अहम् भूमिका अदा करे ताकि एक अच्छे समाज की संरचना हो सके।

जिला औषधि निरीक्षक ने छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की

डबवाली- जिला औषधि निरीक्षक रजनीश धानीवाल ने आज मुखबरी के आधार पर पंजाब हरियाणा सीमा पर स्थित दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की है। छापे के बाद औषधि निरीक्षक ने नशीली दवाईयां मिलने के बाद अक्श मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। जबकि राजेश मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां मिलने पर प्रदेश के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। जिला औषधि निरीक्षक के साथ इस बार सीआईए प्रभारी हवा सिंह तथा गोल बाजार चौकी के प्रभारी कृष्ण लाल मौजूद थे
औषधि निरीक्षक रजनीश धानीवाल ने बताया कि हरियाणा पंजाब की सीमा पर नशीली दवाईयां बिकने की सूचना मिलने पर उन्होंने आज पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे फाटक के पास स्थित अक्श मेडिकल स्टोर और राजेश मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे की दौरान छानबीन करने पर दोनों मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां मिली है जिनमें कुछ प्रतिबंधित भी है। उन्होंने बताया कि राजेश मेडिकल की दुकान के पीछे रेक्सोडेक्स सिरप की भारी मात्रा में प्रयोग की जा चुकी खाली शीशियां मिली। दोनों मेडिकल हाल संचालक बरामद की गई दवाईयों का क्रय विक्रय का विवरण मौके पर उपलब्ध नहीं करवा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि नशीली दवाईयों के कारोबार में लगे लोगों को बक्शा नहीं जायेगा।

रविवार, 20 फ़रवरी 2011

राहत अली पर 15 लाख का जुर्माना

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान और उनके मैनेजर मारूफ पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. उनके पास से 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये बरामद हुए थे. उन्हें 13 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि तय सीमा से ज्यादा विदेशी करंसी लेकर भारत से बाहर निकलने के मामले में दोषी पाए जाने पर दोनों को सजा दी गई है. वे दोनों दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए विमान लेने वाले थे जब उन्हें राजस्व गुप्तचर निदेशालय के अधिकारियों ने विदेशी करंसी के साथ पकड़ा.
निदेशालय ने आयकर विभाग और कस्टम अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच की और राहत और उनके मैनेजर पर विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम (फेमा) के तहत मामला बनाया. उसके बाद यह मामला कस्टम आयुक्त को सौंप दिया गया. कस्टम आयुक्त ने आरोपों को सही पाते हुए दोनों पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. अधिकारियों के मुताबिक अभी जुर्माना अदा नहीं किया गया है.
इसी मामले में बॉलीवुड के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के भाई चित्रेश श्रीवास्तव और दो करंसी डीलरों के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है. श्रीवास्तव फिलहाल हिरासत में हैं.

पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में एक के घायल

डबवाली-उपमंडल के गांव डबवाली में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में एक के घायल होने का समाचार है अस्पताल में उपचाराधीन गांव डबवाली निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि वह बीती सांय 6 बजे के करीब जोगेवाला बस स्टैण्ड के समीप खड़ा था कि अचानक गांव के ही महेंद्र निन्दू व अन्य ने उसे घेर लिया और लोहे की पाइपों से मार कर उसे घायल कर दिया जब बेहोश हो कर गिर पड़ा तो उक्त लोग वहा से भाग गए तभी किसी ने एैम्बूलेंस कीे सुचित किया तो सिविल हस्पताल की एैम्बूलेंस घटना स्थल पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया उसने बताया कि उक्त लोगों के साथ उसका इलैक्शन के दिनो से झगड़ा चल रहा था इस मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पिटे हुए मोहरे कर रहे हैं अब हुड्डा का बचाव

सतासठ सीटों में से मिली हुड्डा को चालीस सीटें, राग अलापते हैं की जनता सब जानती है
करनाल(अनिल लाम्बा): "सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को" की कहावत प्रदेश के मुख्यमंत्री पर बिल्कुल स्टीक बैठती हुई नज़र आ रही है कडाके की ठण्ड के बाद बेशक मौसम में गर्मी ना आई हो किन्तु हरियाणा के सियासी माहौल में भरपूर गर्मी है आपको याद दिला दें क़ि एक न्यूज चैनल द्वारा गुडगाँव में सतारह सौ करोड़ रूपए के कथित भूमि घोटाले का खुलासा करने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने हुड्डा सरकार के खिलाफ अक्रामक रूप से मोर्चा खोल दिया है इनेलौ ने सरकार द्वारा किये गए घोटालों की लिखित में जानकारी राज्यपाल को दी है और कहा है क़ि जब कर्नाटक के राज्यपाल वहां के मुख्यमंत्री के खिलाफ कारवाई की सिफारिश कर सकते हैं तो यहाँ पर भी भ्रष्टाचार को देखते हुए राज्यपाल को ऐसे कदम उठाने चाहियें इसके बाद तौ हरियाणा का सियासी माहौल एक-दम से गरमा गया सूत्रों ने बताया है क़ि जब यह बात हर नुक्कड़ और चौपाल में चर्चाओं का रूप लेने लगी तौ तीन-चार कांग्रेसियों को छोड़ अन्य किसी ने भी इस मुद्दे पर चौटाला पर पलटवार नहीं किया बल्कि कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व वित् मंत्री तथा राज्य सभा सांसद विरेंद्र सिंह तथा केंद्रीय राज्य मंत्री शैलजा ने भी जमीन के अंधा धुंध अधिग्रहण के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जिस तरह से हुड्डा राज में बेशकीमती उपजाऊ जमीन एस.ई.ज़ेड की भेंट चड़ी और सरकार की छवि प्रोपर्टी डीलर के रूप में दूषित हुई जमीन के अधिग्रहण को लेकर अब करनाल में मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य कैप्टेन अजय यादव भी खुलकर बोले उन्होंने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री को दो टूक बात कह डाली पिछले दिनों करनाल की जाट महासभा के कार्यक्रम में यहाँ तक कह दिया क़ि मंत्री पद उन्हें पहली बार नहीं मिला वह छ: बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके हैं वह सम्मान के साथ मंत्री रहना ज्यादा पसंद करेंगे उन्होंने अप्रय्तक्ष तौर पर यह कह भी दिया क़ि उनके सम्मान को कहीं न कहीं आघात पहुंच रहा है और साथ ही यह संकेत भी दिया क़ि मंत्री पद के लिए उन्हें हरियाणा में किसी सहारे क़ि जरुरत नहीं है अब जौ मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा सहित तीन-चार कांग्रेसियों ने चौटाला पर पलटवार किया है उससे ये ही प्रतीत होता है क़ि मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा सहित ये तीन-चार कांग्रेसी उपरोक्त कहावत को चरितार्थ करने में लगे हैं दूसरा मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुडा का ये कहना क़ि जनता सब जानती है बड़ा बेमानी सा लगता है हरियाणा में हुड्डा के नेतृतव में दौ हज़ार नौ में विधान-सभा चुनाव हुए थे जिसमे हुड्डा को सतासठ सीटों में से चालीस सीट ही हरियाणा क़ि जनता ने सौंपी थी ना क़ि हरियाणा क़ि जनता ने हुड्डा को जनाधार दिया था इसके बाद एक उपचुनाव भी लड़ा गया एलानाबाद सीट पर जहां पूरी क़ि पूरी हुडा सरकार मिल कर भी इस सीट को नहीं जीत पाई और अब हुड्डा का ये राग अलापना क़ि जनता सब जानती है बेमानी नहीं तौ और क्या है बहरहाल प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है अब देखना ये होगा क़ि हुड्डा सरकार इससे कैसे निजात पाएगी ?

पिटे हुए मोहरे कर रहे हैं अब हुड्डा का बचाव

करनाल- इनेलौ प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला द्वारा भूमि अधिग्रहण घोटाले क़ी जांच और पड़ताल का मामला उठाए जाने के बाद खुद जनता के बीच जा कर जवाब देने में असमर्थ नज़र आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब उन मोहरों को आगे ला खडा किया जिनका खुद जनता में कोई वजूद नहीं है लगातार चुनाव हारने वाले तथा मौजूदा राज्यसभा सांसद डाक्टर रामप्रकाश यकायक जिस तेजी से हुड्डा के बचाव में अपना ब्यान ले कर आए हैं उससे लगता है क़ि डाक्टर रामप्रकाश अब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पहुंचने के लिए हुड्डा का बचाव कर रहे हैं इससे पहले
डाक्टर रामप्रकाश ने चौटाला द्वारा उठाए गए भूमि अधिग्रहण मामले में इतनी गंभीरता से कभी बयानबाजी नहीं क़ी केंद्र सरकार में मंत्री रहे और अब हरियाणा क़ी सता में अपना वजूद ढूंड रहे हिसार के जयप्रकाश बरवाला भी हुड्डा के बचाव में अचानक अक्रामक मुद्रा में आ गए हैं लगता है इन दोनों नेताओं को हरियाणा क़ी सता में कहीं न कहीं अब भी लाभ पद मिलने क़ी उम्मीद नज़र आ रही है शायद इसलिए दोनों ही नेता किसानों के हित क़ी बात करने क़ी बजाय सरकार का ही बचाव कर कम से कम यह जरुर दर्शा रहे हैं कि अब दोनों को प्रदेश हित कि बजाय हुड्डा हित ज्यादा लोकप्रिय है

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

बस रोककर नर्सिग की छात्राओं से छेड़छाड़

कालावाली- क्षेत्र के गाव देसू के समीप आज सुबह कुछ युवकों ने नर्सिग कॉलेज की बस को रोककर चालक की पिटाई कर दी तथा बस में सवार छात्राओं से छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद से छात्राओं के परिजनों व कॉलेज प्रबंधकों में रोष है। जानकारी के अनुसार कालावाली में शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से माता शाति देवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग कॉलेज की एक बस आज सुबह पंजाब के गाव रामसरा से रवाना हुई थी जो नौरग, हस्सू, देसू होते हुए कालावाली आनी थी। बताया गया है कि गाव देसू के पास कुछ युवकों ने बस को रोककर लिया तथा बस में सवार छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब बस के चालक जगतार सिंह ने युवकों का विरोध किया तो युवकों ने जगतार सिंह की पिटाई शुरू कर दी। बाद में युवक वहा से भाग गए। चालक ने मामले की सूचना कॉलेज प्रबंधकों को दी तो प्रबंधकों ने कालावाली पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। प्रबंधकों ने माग की है कि इस तरह की घटना चिंता का विषय है। अब निर्णय लिया गया है कि बस में एक गार्ड नियुक्त किया जाएगा। उधर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं होना वास्तव में चिंता की बात है। यदि चलती बस को रोककर इस तरह से छात्राओं से छेड़छाड़ होगी तो फिर छात्राएं कॉलेज जाना ही छोड़ देंगी। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की माग की है।

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

Top secret Coca Cola recipe revealed!

Coca-Cola says secret of its recipe still intact
London,Feb 15 (IANS) The top secret recipe of one of the world's most popular beverages, Coca Cola, which was kept locked in a steel vault in Atlanta city and guarded 24-hours a day, has now been leaked by a website. The drink was created by pharmacist John Pemberton in 1886. Its recipe reportedly contains the exact measures of all the different oils needed for Coca Cola's secret ingredient - Merchandise 7X.
Despite making up only one percent of the drink's total formula, Merchandise 7X gives the popular soft drink its unique taste, the Daily Telegraph reported. However, thisamericanlife.org website claims to have discovered a list in a photograph in a newspaper article giving the ingredients and exact quantities to make the drink.
The Feb 8, 1979, edition of the Atlanta Journal-Constitution has a photograph of someone holding open a book with a recipe claimed to be an exact replica of Pemberton's.
The 'secret' recipe is al follows:

Fluid extract of Coca 3 drams USP

Citric acid 3 oz

Caffeine 1 oz

Sugar 30 (quantity unclear from the markings)

Water 2.5 gal

Lime juice 2 pints 1 qrt

Vanilla 1 oz

Caramel 1.5 oz or more to colour

7X flavour (use 2oz of flavour to 5 gals syrup)

Alcohol 8 oz

Orange oil 20 drops

Lemon oil 30 drops

Nutmeg oil 10 drops

Coriander 5 drops

Neroli 10 drops

Cinnamon 10 drops
..

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

खेल जगत में अभय चौटाला की बड़ी जीत

इनेलो कैडर में जश्र का माहौल

महावीर सहारण
डबवाली -भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा रांची में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाले संघ को मान्यता प्रदान कर उन्हें 47वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शानदार तोहफा प्रदान किया है। इस घटनाक्रम से जहां प्रदेश के खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। वहीं मुख्य विपक्षी दल इनेलो की यह खेल जगत में बड़ी जीत मानी जा रही है तथा इस घटनाक्रम का प्रदेश की सियासत पर दूरगामी प्रभाव पडऩा लाजि़मी है।
रांची में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए अभय सिंह चौटाला व परमवीर सिंह राठी धड़ों ने प्रदेश में अलग - अलग खिलाडिय़ों का चयन किया था तथा प्रदेश सरकार से वरदहस्त प्राप्त पीवी राठी के नेतृत्व वाले हरियाणा ओलम्पिक संघ ने तो बाकायदा समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर यह चेतावनी भी दे डाली थी कि अगर खिलाडिय़ों ने दूसरे धड़े के नेतृत्व में खेलों में हिस्सा लिया तो वे प्रदेश सरकार की खेल नीति के अनुसार नकद इनाम व नौकरियों के हकदार नहीं माने जाऐंगे। बावजूद इस के अभय सिंह चौटाला धड़े के नेतृत्व में 410 खिलाडिय़ों का दल रांची पहुंच गया तथा लगभग इतने ही खिलाड़ी पीवी राठी के धड़े ने चयन कर लिए लेकिन भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता हेतु गठित आरके आनन्द समिति की रिपोर्ट के आधार पर अभय सिंह चौटाला से सम्बद्ध धड़े के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने की अनुमति मिलने से दूसरे धड़े के खिलाडिय़ों को रांची से वापिस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि इनेलो के सत्ता से हटने के उपरांत से ही सरकार समर्थकों द्वारा खेल संघों पर भी कब्जा करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे लेकिन अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला की खेल संघों पर मजबूत पकड़ को तमाम प्रयासों के बावजूद विरोधी कम नहीं कर पाए तथा अजय सिंह चौटाला जहां भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष पद पर व अभय सिंह चौटाला भारतीय बाङ्क्षक्सग संघ के अध्यक्ष पद के साथ -साथ भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष पद पर रह कर खिलाडिय़ों का नेतृत्व कर रहे हंै। वहीं हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अभय चौटाला के मार्गदर्शन में कॉमनवैल्थ व एशियाई खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया तथा हरियाणा खेलों के मामले में नई शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया। भारतीय ओलम्पिक संघ अभय चौटाला के नेतृत्व का हमेशा ही कायल रहा है जिसके चलते ही उन्हें एशियाई खेलों में भारतीय दल का प्रमुख (चीफ - डे - मिशन) बनाया गया तथा उनके कुशल नेतृत्व में ही भारत के खिलाडिय़ों ने अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्तमान घटनाक्रम से जहां प्रदेश के खिलाडिय़ों की दुविधा समाप्त हो गई है। वहीं इनेलो कैडर में जश्र का माहौल है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क


राजीव वडेरा (mob--09356781200)
डबवाली से संगरिया तक बदहाल सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है। प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बदहाल हुई यह सड़क इस कदर टूट चुकी है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क है यह कहना मुश्किल है। रोजाना हजारों की तादात में वाहनों का आवागमन होने वाले इस मार्ग की बदहाली पर राजनीति भी गर्म है। विपक्ष जहां के निर्माण में हो रही देरी के कारण में सरकार को दोषी ठहरा रहा है वहीं सरकार के नुमाईंदे निर्माण क्षेत्र में वन्य जीवन प्राणी क्षेत्र आना गिनवा रहे है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निवास स्थान के अलावा काल की भेंट चढ़े पर्यटन स्थल काला तितर और आसाखेड़ा शिखरा भी इसी मार्ग पर स्थित है। शहर की बात की जाये तो एसडीएम कार्यालय व न्यायालय तथा सरकारी अस्पताल सहित तीन बड़े निजी विद्यालयों के साथ एक धार्मिक समुदाय का सत्संग भवन भी इस रोड़ पर मौजूद है। इतना महत्वपूर्ण क्षेत्र होते हुए भी सड़क ऐसी हालत और ऊपर से प्रशासनिक उदासीनता अपने आप में बड़ा सवाल है। इस सड़क की बदहाल की गंूज विधानसभा में पहुंच चुकी है और सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए बजट जारी करने का उतर भी दिया जा चुका है लेकिन समस्या अभी भी ढाक के वहीं तीन पात वाली है।
इस मार्ग पर स्थित हरियाणा पब्लिक स्कूल के निदेशक रमेश सचदेवा का कहना है कि बदहाल सड़क के कारण बच्चों का स्कूल आना एक सजा देने जैसा बन चुका है। डबवाली से संगरियां का 40 मीनट का सफर दो घंटो में पूरा होता है।
डबवाली के विधायक और इनेलो के महासचिव अजय सिंह चौटाला के अनुसार यह बदहाल सड़क सरकार की कार्यशैली का ही परिणाम है। सरकार की नीति व नियत साफ नहीं है। अफरशाही बेलगाम हो चुकी है। बकौल अजय सिंह चौटाला राजनीतिक कारण इस सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।
अफसरशाही का इस सड़क के निर्माण को लेकर अपना राग है। उनका कहना है कि इस सड़क को चौड़ा करने की योजना थी। जिसका बजट भी जारी हो चुका है लेकिन अबूबशहर के पास वन्य जीवन क्षेत्र आने के कारण इसके निर्माण की अनुमति नहीं मिल पाई इस कारण यह कार्य अधर में लटक गया है अब सड़क को पुराने साईज में बनाने के लिए पुन: योजना बना कर अनुमति के करवाने के लिए आला अधिकारियों के पास भेजा गया है। कारण जो भी हो लेकिन इतनी बदतर हालत में सड़क विकास के ब्यार बहने वाले पूरे प्रदेश में कहीं देखने को नहीं मिलेगी। बदहाल सड़क के कारण हो सफर एक सजा बन चुका है और राहगीर उसे भुगत रहे है। सड़क की बदहाली कि कारण इस मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेवार कौन होगा? इसका जवाब भी बड़े-बड़े ओहदों पर बैठे सरकारी बाबुओं के पास भी नहीं है।

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

काटने में जहरीली नहीं छिपकली

कुमार मुकेश,
भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटने से जहर नहीं फैलता, बल्कि जब यह किसी खाने-पीने की चीज (दूध, सब्जी आदि) में गिर जाती है तो वह जहरीला हो जाता है। यह बात जोधपुर के भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक डॉ. एनएस राठौड़ ने कही। यहां दयानंद महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता आए डॉ. राठौड़ ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छिपकलियों की 3200 प्रजातियां हैं। इनमें से सिर्फ दो ही प्रजाति हीलोडरमा सस्पेक्टम व हीलोडरमा हरीडियम ही जहरीली हैं। यह दोनों ही प्रजाति उत्तरी अमेरिका व मैक्सिको में पाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जहरीली छिपकलियों का रंग पीला व गुलाबी होता है, जिनपर काले धब्बे होते हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों जहरीली छिपकलियां भी अपने इस जहर का प्रयोग अपने शिकार को बेहोश करने के लिए करती हैं न कि इंसानों को काटने के लिए। भारत में पाई जाने वाली छिपकलियों की 165 प्रजातियों में से एक भी जहरीली नहीं है, लेकिन इनकी त्वचा में जहर जरूर है। जब यह किसी वस्तु में गिरती है तो इनकी त्वचा में मौजूद जहर की पोटली फट जाती हैं और वह वस्तु भी जहरीली हो जाती है। दुश्मन नहीं मित्र है छिपकली छिपकलियों की वजह से हम कई प्रकार की बीमारियों से बचते हैं। घरों में पाई जाने वाली छिपकलियां कीड़े, मक्खी और खासकर दीमक को खा जाती हैं। यदि घर में छिपकली न हो तो उस घर में कीड़ों व मक्खियों से फैलने वाली बीमारियां ज्यादा होंगी और उस घर के दरवाजे व लकड़ी से बने अन्य फर्नीचर दीमक लगने से जल्दी नष्ट हो जाएंगे। छत्रपति शिवाजी की सेना में थी गोरपड़ डॉ. राठौड़ ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गौ, पाडा, गोयरा और गोरपड़ के नाम से विख्यात छिपकलियों की वेरानस बैंगालेंसिज प्रजाति की न तो त्वचा में और न ही कहीं और जहर है जबकि इनका खौफ सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इनकी पकड़ सबसे ज्यादा है। इसी कारण इसे छत्रपति शिवाजी ने अपनी सेना में इनको शामिल किया था। इनके पंजों पर रस्सी बांधकर इनकी सहायता से किलों पर चढ़ाई की जाती थी। कहां पर कौन-कौन सी छिपकली मिलती है ाघरों में पाई जाने वाली छिपकलियों को हेमी डाइटिलकस ब्रूक कहते हैं। ापंजाब, हरियाणा व राजस्थान में गौ के नाम से विख्यात छिपकली को वेरानस बैंगालेंसिज छिपकली कहते हैं। ागो की ही तरह वेरानस सालवेटोर छिपकली बंगाल व असम में पाई जाती है। ागो की ही तरह वेरानस फ्लेविसेल्फ छिपकली हरियाणा में मिलती है, जो तालाब की मिट्टी में बिल बनाती है।

मैंने जमा कराया था छत्रपति से जुड़ा सामान

अंबाला-पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड के दौरान सिरसा में हैड कांस्टेबल तैनात रहे सोहन वीर सिंह ने सोमवार को अदालत में गवाही दी। उसने स्पेशल सीबीआइ मजिस्ट्रेट एएस नारंग की अदालत को बताया कि हमले के बाद छत्रपति से जुड़ा सामान उसने ही मालखाने में जमा कराया था। बाद में अदालत ने सिंह के साथ जिरह करने के लिए 17 फरवरी का दिन मुकर्रर कर दिया। सिंह ने अदालत को बताया कि रामचंद्र छत्रपति के खून से सने कपड़े, मौके से उठाई गई मिट्टी पर अन्य सामान तत्कालीन खैरपुर सिरसा चौकी इंचार्ज के पास थे। चौकी इंचार्ज ने वे सब उसे दिए थे, ताकि वह उन्हें केस प्रापर्टी के तौर पर माल खाने में जमा करवा दे। उसके बाद उसने उन्हें माल खाने में सुरक्षित रखने के लिए जमा करा दिया। अदालत ने बचाव पक्ष की मांग पर सोहनवीर सिंह से स्पष्टीकरण करने के लिए 17 फरवरी का दिन निर्धारित कर दिया। समय के अभाव में अदालत में सोमवार को रणजीत हत्याकांड में कोई गवाही नहीं हो सकी। डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम ने सिरसा अदालत में पेश होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों मामलों में अपनी हाजिरी लगाई। हमले के मामले में बयान दर्ज करनाल, मुसं : डेरामुखी के काफिले पर बम ब्लास्ट की साजिश में गिरफ्तार मुख्य आरोपी आतंकी बख्शीश सिंह की मौजूदगी में सोमवार को छह गवाहों ने अदालत में बयान दर्ज कराए। गवाहियों के लिए अगली तारीख 8 मार्च रखी गई है। गौरतलब है कि 2 फरवरी 2008 को नीलोखेड़ी के समीप डेरामुखी संत गुरमीत राम रहीम के काफिले पर बम ब्लास्ट किया गया था। इस हमले में डेरामुखी बाल-बाल बचे थे। पुलिस ने हमले की साजिश में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से सात के खिलाफ गवाहियों का दौर पूरा हो चुका है।

61-year-old US woman delivers her own grandson!

London, Feb 14 (ANI): A 61-year-old woman in the US made history after she gave birth to her own grandson that was being surrogate for her daughter.Kristine Casey became the oldest women in living memory to give birth in Illinois and also broke several local records for being the surrogate mother for her daughter, Sara Connell, who had been trying for years to have a baby.
Connell and her husband, Bill, are the biological parents of the child Casey carried, which grew from an embryo created from the Chicago couple's egg and sperm. Connell told the Chicago Tribune that she and her mother held hands as Finnean Lee Connell was delivered by cesarean section at 9.47pm on Wednesday.
"When the baby let out a cry, I lost it. It's such a miracle," the Daily Mail quoted her as saying.Susan Gerber, who delivered the baby at the Northwestern Memorial Hospital, said it would have needed a heart of stone to not be moved by the amazing event.
"The surgery itself was uncomplicated, and the emotional context of this delivery was so profound," Gerber said.According to state health department records, the oldest woman to give birth in Illinois was 58 when she had her baby in 2006. (ANI)

सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

समाजिक बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज एवं नशा दूर करना इस समय की मुख्य जरूरत--खालसा

डबवाली- उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में स्थित अनाज मण्डी परिसर में गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित महान गुरबाणी कीर्तन दीवान में सन्त बाबा हरविन्द्र जी खालसा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज अन्दर बड़ रही समाजिक बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज एवं नशा प्रमुख है। जिन्हें दूर करना इस समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के भंवरजाल में फंसती जा रही है। जोकि बहुत चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए अपनी विरासत की जानकारी देना ही श्रेयस्कर है। वह अपने आप को पहचान कर ही सही रास्ते पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ही कौम व देश का सरमाया हैं तथा यही एक नए समाज की सृजना कर सकते हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सब्जी मण्डी क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को हटवाया

डबवाली-स्थानीय सब्जी मण्डी क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आज नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक पालिका कर्मचारियों के साथ सब्जी मण्डी क्षेत्र पहुंचे और वहां पर बेतरतीब तरीके से लगी रेहड़ीयों व दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया और उन्हें मौखिक रूप से चेतावनी दी कि सड़क पर लगी पीली पट्टी से हटकर अपनी रेहड़ीयां लगाए ताकि आने जाने वाले वाहनों व आमलोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। गौरतलब है कि सब्जी मण्डी क्षेत्र में दुकानदारों व उनकी आगे लगी सब्जी व फन-फ्रूट की रेहडिय़ों वाले एक दूसरे के आगे रेहड़ी लगाने की होड़ में सड़क के बीचो बीच पहुंच जाते हैं। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां तक कि आम लोगों को पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है। नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक ने बताया कि आज दुकानदरों व रेहडिय़ां लगाने वालों को मोखिक रूप से चेतावनी दी गई है और सड़क के बीचों बीच खड़े सभी सब्जी विक्रेताओं को अपने कार्यालय में तलब किया है ताकि इनके रेहड़ी लगाने का स्थान निर्धारित किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने दौबारा अतिक्रमण करने की कौशिश की तो इनको नोटिस जारी किया जाऐगा और इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाऐगी और उन्होंने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण के लिए भी शीघ्र अभियान छेड़ा जाऐगा।

सिरसा की बच्ची मुक्तसर में मिली

सिरसा,14 फरवरी। पंजाब के शहर मुक्तसर में एक लावारिश बच्ची मिली है जो अपने आप को सिरसा की बता रही है। मुक्तसर पुलिस ने इस मामले में सिरसा की पुलिस से संबंध साधा है। सिरसा निवासी डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि मुक्तसर में उनके साथी डॉ. नरेश रहते हैं। डॉ. नरेश ने बताया कि मुक्तसर पुलिस को एक बच्ची मिली है जो अपना नाम सोनिया बता रही है और उसकी उम्र करीब 9 साल है। बच्ची अपने पिता का नाम बलराम बता रही है और कहती है कि उसका पिता सिरसा में कबाड़ी का काम करता है। अब वे अपने स्तर पर भी बच्ची के पिता का पता करने में लगे हुए हैं।
डॉ. संजीव अग्रवाल..........9812079520

रविवार, 13 फ़रवरी 2011

कैदी ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

चूरापोस्त तस्करी में हुआ था गिरफ्तार
सिरसा-जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक कैदी गुरचरण सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गांव मलकाना रामामंडी पंजाब का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार आज सुबह जेल के बैरिक में बाथरूम की चौखट से साफे से बंधा हुआ गुरचरण का शव देखा गया। कैदियों ने इसकी खबर जेल अधीक्षक जेएस सेठी को दी। जेल अधीक्षक ने इस सूचना अदालत में न्यायधीश को दी। बाद में न्यायाधीश अभिषेक फुटेला, डीएसपी पूर्णचंद पवांर व हुडा चौकी की पुलिस जेल में पहुंची तथा शव को फंदे से उतारकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। बताया गया है कि गुरचरण को चूरापोस्त तस्करी में कालांवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिला अदालत ने आरोपी को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी मगर आरोपी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सजा को कम करते हुए एक साल की कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। तीन दिन पूर्व 9 फरवरी को ही गुरचरण सजा काटने के लिए जेल में गया था मगर बीती रात उसने अपने साफा से फंदा लगाकर जान दे दी। यह भी पता चला है कि गुरचरण की सजा में ढाई माह ही बचे थे। ऐसे में फांसी लगाने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मृतक का आज सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पांच टीमों का गठन

डबवाली-डबवाली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है। सभी टीमों ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। शहर डबवाली थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गत दिवस गुरदेव कौर का शव खेत में पड़ा मिला था जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है। उन्होंने आज खुद दोबारा घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाने का प्रयास किया। इसके अलावा आसपास में स्थित शराब ठेकों पर भी जाकर इस बाबत पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला से दुष्कर्म हुआ या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस गांव सांवतखेड़ा निवासी गुरदेव कौर (75) घूमने के लिए गई थी मगर देर शाम तक घर नहीं लौटी थी। बाद में गुरदेव कौर का शव शहर के पास ही खेत में पड़ा हुआ मिला था। मृतका के हाथ-पांव बंधे हुए थे।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

वृद्धा की हत्या,सलवार से हाथ व शॉल से पांव बंधे,रेप होने का संदेह

डबवाली -उपमंडल के गांव सांवतखेड़ा में सैर करने गई वृद्ध हिला का शव गांव के पास एक खेत में मिला है। वृद्ध महिला की हत्या से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश की स्थिति बयां कर रही है कि रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग रहा है ,पुलीस ने ठीक जाच करने के लिए पुलीस की कुता टीम (dog suqaud)को भी मोके पर लगा रखा है , गुरदेव कौर (75) रोजमर्रा की तरह शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे अपने घर से सैर करने के लिए गई थी। उसे एसिडिटी की शिकायत रहती थी और डॉक्टरों ने उसे बताया था कि वह सैर अवश्य करे। गुरदेव कौर देर शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटी तो उसके भाई मग्घर सिंह व अन्य सदस्यों को चिंता हुई।काफी तलाशने के बाद गुरदेव कौर का शव गांव के पास एक खेत में मिला। गुरदेव कौर की सलवार निकली हुई थी और उसी सलवार से उसके हाथ बंधे हुए थे। उसकी शॉल से उसके पांव बंधे हुए थे। बाद में सरपंच रंजीत सिंह और गांव के कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी।

सिरसा से एसपी सतेंद्र गुप्ता तो उधर डबवाली से डीएसपी बाबूलाल पुलिस सहित मौके पर पहुंचे। देर रात करीब करीब साढ़े दस बजे तक स्थिति का जायजा लेने के बाद मृतका को डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिवारवालों को दे दी , एसपी ने बताया कि वृद्धा के साथ रेप होने और फिर उसकी हत्या होने का संदेह है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी बलवन्त जस्सु ने मृतका गुरदेव कौर के पोते हरमीक के ब्यान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसकी बुआ दादी गुरदेव कौर को एसीडिटी की शिकायत रहती थी और डाक्टर के कहने पर रोजाना सैर पर जाती थी और बीती दोपहर 1 बजे के करीब जब वह रोज की भान्ति सैर पर गई थी तो उसकी बुआ दादी के साथ यह घटना घटित हुई। हरमीक ने पुलिस को दिए ब्यान में अपनी बुआ दादी गुरदेव कौर के साथ पहले बलात्कार किया गया है और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इसी आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात की जांच कर रहे थाना शहर के प्रभारी बलवन्त जस्सु ने बताया कि हरमीक के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पाँच टीमें गठित की गई हैं और रोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। शनिवार प्रात: सीन ऑफ क्राईम की टीम में डॉ. जोगिन्द्र तथा डॉग स्कवायड प्रभारी राममेहर सिरसा भी जांच हेतु घटनास्थल पर पहुंचे। शनिवार प्रात: सिविल हस्पताल के डॉ. अमरदीप कौर जस्सी के नेतृत्व में वृद्ध महिला के पोस्टमार्टम के लिए एक पैनल बनाया गया। जिसमें डॉ. सुखवन्त व डॉ. बलेश बांसल शामिल हैं। डॉ. अमरजीत जस्सी ने बताया कि वृद्ध महिला की मौत गला दबाने के कारण हुई हो सकती है। उन्होंने बताया कि मृतका महिला के शरीर का विसरा लेकर मधुबन में जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है बाकी मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।

सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि गुरदेव कौर गांववासी स्व. दमन सिंह की बेटी थी और पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव खुड़िया में रहने वाले हरनेक सिंह से शादी हुई थी। हरनेक सिंह की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई थी और गुरदेव कौर सांवतखेड़ा में अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही रह रही थी। उसके कोई संतान भी नहीं हुई।



शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

10-10 हजार रुपये के चैक वितरित

डबवाली- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपा ने 19 विधवाओं को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित किये। उपमंडल अधिकारी नागरिक मुनीष नागपाल ने बताया कि नीलियांवाली की संदीप कौर व जगमीत कौर, डबवाली की रेशमा, नुईयांवाली की सरोज रानी, अबूबशहर की कृष्णा देवी, गंगा की राजो बाई, डबवाली की मनजीत कौर, चौटाला गांव की दुर्गा देवी व रानी देवी, खुईया मलकाना की कृष्णा देवी, मसीतां गांव की जयपाल कौर, डबवाली की पुष्पा रानी, केलरी देवी, छिंद्र कौर, रीता रानी, जीत कौर, कमलेश, अबूबशहर की संतोष रानी को 10-10 हजार रुपये के चैक दिये गये।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार सेक्शन 4 की शक्तियों का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है-भांभू

डबवाली- हजकां के जिला प्रधान कुलदीप सिंह भांभू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सेक्शन 4 की शक्तियों का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता रईस घरानों के दलाल बन कर गरीब किसानों की सस्ते भावों में भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें बेच कर अपनी तिजोरियां भर रहे है। चौटाला रोड़ पर अन्नपूर्णा रिजोर्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने गुडग़ांव ने बन रहे एससीजेड का विरोध कर सरकार की अधिग्रहण नीति की पोल खोल दी थी। अब कांग्रेस नेता भी हुड्डा सरकार की इस नीति का सार्वजनिक मंचों पर विरोध कर रहे है। विदेशों में जमा काले धन को भारत वापिस लाये जाने चल रही कवायद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनके नामों का खुलासा आम जनता के सामने करे ताकि उनका काला सच जनता के समाने आ सके। उन्होंने बताया कि महंगाई, भूमि अधिग्रहण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हजकां द्वारा 21 फरवरी से पिंजौर से निकाली जा रही टै्रक्टर यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस रैली में 225 ट्रेक्टरों करीब 700 कार्यकत्र्ता प्रदेश के 61 विधानसभा हलकों का दौरा कर सरकार की पोल खोलेंगे। हजकां नेता कहा कि इस रैली को हजकां के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को यह यात्रा सिरसा में पहुंचेगी और 2 मार्च को आदमपुर और दादरी भिवानी को ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को फरीदाबाद में इसका समापन किया जायेगा। हजकां नेता कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में इस दिन जंत्र मंत्र पर एक दिन की संकेतिक हड़ताल के बाद प्रदेश के महामहिम को ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर उनके साथ अशोक कुमार अधिवक्ता, निर्मल धारनियां, अमरीक बिश्नोई, सुलतान बैनीवाल व महेंद्र शंभू उपस्थित थे।

इनेलो व भाजपानगर पार्षदों ने आज जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

डबवाली- स्थानीय इनेलो व भाजपानगर पार्षदों ने आज जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डबवाली के नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव कराने की मांग प्रमुख थी। डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलने वाले पार्षदों में टेक चंद छाबड़ा, लवली मेहता, सुभाष मित्तल, गुरजीत सिंह, सुरेंद्र छिंदा, सुखविंद्र सरां थे। इस मौके पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह, महेंद्र डूडी, महावीर सहारण, संदीप गंगा, गिरधारी बिस्सू, मोहन साहू, दर्शन सिंह मान व रणवीर सिंह राणा आदि मौजूद थे। जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम ने इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि पिछले 7 माह से नगर पालिका डबवाली के प्रधान व उपप्रधान के पद रिक्त होने से न केवल प्रशासनिक कामकाज ठप्प पड़ा है बल्कि विकास कार्यों संबंधी निर्णय लेने के लिए प्रशासनिक तंत्र पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ रहा है। जबकि लोकतांत्रिक तरीके से चयनित नगर पार्षद किसी भी प्रकार से अपने उत्तरदायित्व निभा पाने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से इन पदों के लिए शीघ्रातिशीघ्र चुनाव कराने की पुरजोर मांग की ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मर्यादा कायम रह सके। इसके अतिरिक्त डबवाली के विधायक डॉ. अजय ङ्क्षसह चौटाला की ओर से एक अन्य ज्ञापन भी श्रीमती पंकज चौधरी को दिया गया। जिसमें डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि डबवाली में पिछले लंबे समय से चली आ रही रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग जस की तस है और इस पर मौजूदा शासन के नेताओं के कोरे आश्वासनों से जनता आजिज आ चुकी है। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के न होने की स्थिति में जनता की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे फाटक एक दिन में कम से कम 36 बार बंद होता है और लंबे-लंबे जाम से नित दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलता है। उन्होंने मांग की कि नगरपालिका प्रधान व उपप्रधान के पद के लिए चुनाव कराने के साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज की मांग को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी दोनों मांगों को शीघ्र सरकार तक पहुंचाऐंगी।

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगीता में एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित

डबवाली- श्री राम चन्द्र मिशन एवं संयुक्त राष्ट्र सूचना अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता तीन वर्गों में करवाई गई । श्री राम चन्द्र मिशन के संयोजकों द्वारा स्थानीय दो विद्यालयों एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेरगढ़ तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों में से एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिशु वर्ग में 6वीं कक्षा की आरती तथा बाल वर्ग में 10वीं कक्षा के शाम लाल ने तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिशु वर्ग में ज्योति तथा बाल वर्ग में सिमरनजीत कौर, बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के शिशु वर्ग में ईशान मित्तल व बाल वर्ग में नाजिया ग्रोवर तथा राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की शुभनी चावला ने बाल वर्ग में मैरिट सर्टीफिकेट प्राप्त किए। यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षिक पवन शारदा व चमन लाल मिढा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता के तीनो वर्गों में विषय निम्र थे ''चरित्र ही जीवन की रक्षा करता है।ÓÓ, ''आजादी का अर्थ लाईसेंस नहीं, अपितु यह बुद्धिमता है उचित चुनाव कीÓÓ तथा कुछ बनने की होड़ में उचित प्रयास करना।ÓÓ उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही विजेता बच्चों को तथा विद्यालयों के एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।

विजया बैंक की 1188वीं शाखा का शुभारम्भ

डबवाली- भारत सरकार का उपक्रम विजया बैंक की 1188वीं शाखा का एमपी कॉलेज रोड़ डबवाली में वीरवार को स्थानीय उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व जिला परिषद् के चेयरमैन डॉ. सीता राम व उप महाप्रबन्धक सनरय बाबू, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित हुए। विजया बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राम निवास व सहायक ब्रांच मैनेजर रणजीत कुमार ने बताया कि शुभारम्भ के अवसर पर 30 से ज्यादा ग्राहकों ने अपने बैंक खाते खुलवाए हैं। उन्होंने बताया कि विजया बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को हर प्रकार की लोन सुविधा व स्कूल कॉलेज के छात्र - छात्राओं के लिए लगातार बैंक के साथ जुड़े रहने से उन्हें ऐजुकेशन लोन के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाऐगी। उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से इसी माह के अन्त तक एटीएम सुविधा आरम्भ कर दी जाऐगी।

घरेलु कलह के चलते एक व्यक्ति ने तेल छिड़क कर आग लगा ली

डबवाली- घरेलु कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने बठिण्डा के सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संगत मण्डी निवासी अश्वनी कुमार उर्फ पप्पू पंडित पुत्र किशोरी लाल ने बीती रात अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और अपनी पत्नी को कहने लगा कि वह अपने आप को आग लगा लेगा और उसने माचिस की तीली जला ली तभी पास खड़े उसके बेटे ने तीली को फंूक मारकर बुझाना चाहा लेकिन उसके कपड़ों को आग लग गई। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोस में रह रहे डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान नीना की पत्नी सुनीता रानी ने हिम्मत दिखाते हुए उसके शरीर पर कम्बल डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह 30 प्रतिशत जल चुका था उसे तुरन्त ईलाज के लिए बठिण्डा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख

डबवाली-सिरसा रोड़ स्थित गांव डबवाली में एक झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत निगम कार्यालय के सामने पेट्रोल पम्प पिछवाड़े झौंपड़ी डालकर रह रहे इन्द्राज पुत्र चन्दा राम ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार सहित झौंपड़ी में सो रहा था कि तकरीबन 10 बजे के करीब उसकी झौंपड़ी में अचानक आग की लपटें उठने लगी तो वह तुरन्त अपनी पत्नी रोशनी देवी और बेटा जुगनी, विनोद और दोनो बेटियों सरोज व मन्जू को लेकर झौंपड़ी से बाहर निकल आया और शौर मचाना शुरू कर दिया तभी शौर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक झौंपड़ी में रखी लोहे की पेटी में 20 हजार रूपये की नकदी जोकि उसने एक प्लॉट लिया था उसे देने हेतु रखी थी और उसमें रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया साथ झौंपड़ी में पड़े चारपाई बिस्तर आदि भी जल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस के कर्मचारी मौका पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसका परिवार मजदूरी करके गुजर बसर करता है। इस आग की घटना से इस परिवार का हजारों रूपये का नुक्सान हुआ है। इसलिए इस परिवार को मुआवजा दिलाया जाए ताकि यह परिवार अपना घर बसया सके।

बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

अज्ञात चोरों द्वारा पाँच ट्यूबवैलों पर लगे स्टैपलाईजरों को तोड़कर उनका तांबा चोरी

डबवाली- चोरों द्वारा उपमण्डल के गांव मलिकपुरा के खेतों में लगे एक साथ पाँच ट्यूबवैलों पर लगे स्टैपलाईजरों को तोड़कर उनका तांबा निकालकर ले जाने से किसानों का हजारों रूपयों के नुक्सान का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव मलिकपुरा निवासी रणवीर ङ्क्षसह पुत्र लाल ङ्क्षसह ने बताया कि वह बीती सायं अपने खेत से आया था और जब वह आज प्रात: खेत में गया तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसके अन्दर ट्यूबवैल की मोटर के साथ लगा स्टैपलाईजर टूटा पड़ा था और उसमें से तांबा गायब था। उसने बताया कि एक स्टैपलाईजर की कीमत 30 हजार रूपये के करीब है, उसने बताया कि तभी वहां पर अन्य किसान भी एकत्रित हो गए। जिनमें सरदूल ङ्क्षसह ने बताया कि उसका स्टैपलाईजर भी गायब है तभी वहां पर मौजूद किसान वकील ङ्क्षसह हाकम ङ्क्षसह, धनराज ने बताया कि उनके ट्यूबवैल के स्टैपलाईजर भी टूटे पड़े हैं और उनमें से भी तांबा गायब है। उन्होंने बताया कि एक साथ पाँच किसानों का एक लाख रूपये से भी ज्यादा का नुक्सान हुआ है। इसकी सूचना किसानों द्वारा थाना औढ़ां में दे दी गई है। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दूषित पेयजल की आपूर्ति,जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है

डबवाली -जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उक्त घटना स्थानीय वार्ड नम्बर 5 डॉ. सन्तोष अरोड़ा वाली गली की है। कांग्रेसी नेता डॉ. अरोड़ा व समाजसेवी काहन चन्द यादव सहित अन्य गलीवासियोंं ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत कई दिनों से गली में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही थी। इसके सन्दर्भ में समस्या के समाधान के लिए विभागीय कर्मचारियों ने गली में गड्ढा खोदा तथा उसे ठीक प्रकार से भरा नहीं गया। जिसके चलते बुधवार की प्रात: ईंटों से भरी एक ट्राली इस गड्ढे में धंस जाने से फंस गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दोपहिया चालक इस गड्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

सरकार की दौहरी नीति को दोगली नीति करार--भारूखेड़ा

डबवाली -अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान भालाराम भारूखेड़ा ने आज जारी एक प्रैस ब्यान में सरकार की दौहरी नीति को दोगली नीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार एपीएल कार्डों पर 15 किलोग्राम गेहूँ देने की घोषणा करती है तथा दूसरी तरफ कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूँ का वितरण किया जा रहा है। जबकि गरीबी हटाने के नाम पर गुलाबी व पीले कार्डों का काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों व प्रशासन की लापरवाही के चलते मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। अगर प्रशासन ने मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य जल्द शुरू नहीं करवाया तो मजदूर यूनियन पूरे हरियाणा में आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा राज्य स्तरीय कन्वैंशन आगामी 13 फरवरी को हिसार में बुलाई गई है।

बस व ट्रक की टक्कर में बस ड्राईवर घायल, बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए

डबवाली- पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रूल्दूङ्क्षसहवाला के समीप बस व ट्रक की टक्कर में बस ड्राईवर के घायल होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्रात: एक निजी ट्रांस्पोर्ट कंपनी की बस गांव पक्कां से डबवाली की ओर आ रही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस का अगला शीशा टूट कर ड्राईवर के ऊपर गिर गया। जिससे ड्राइवर को चोटें आई। जबकि बस में बैठे यात्री बाल - बाल बच गए और ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़ कर मौका से फरार हो गया। वहां पर उपस्थित लोगों ने घायल बस ड्राईवर कुलविंद्र सिंह गांव पक्कां निवासी को डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया व बस में बैठी सवारियों को पीछे आ रही एक अन्य बस में बिठाकर बस अड्डा तक पहुंचाया।

जेएनयू सेक्स रैकेट मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया

नई दिल्ली।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में एक छात्र द्वारा तैयार वीडियो क्लिप में छात्र एवं छात्रा को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाए जाने के अगले दिन मंगलवार को जेएनयू प्रशासन ने कहा कि उसे अपनी आंतरिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है और इसके बाद ही पुलिस में मामला दर्ज करने के संबंध में फैसला किया जाएगा। जेएनयू के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य कुलानुशासक (प्रॉक्टर) एच.सी. बोहिदार की देखरेख में मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "मुख्य कुलानुशासक मामले की जांच कर रहे हैं। इस सम्बंध में कई छात्रों से पूछताछ की गई है। वह संभवत: एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेंगे।" अधिकारी ने कहा कि वीडियो क्लिप कथित तौर पर पिछले वर्ष तैयार किया गया, लेकिन आंतरिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज कराने के सम्बंध में फैसला किया जाएगा। मीडिया में आई खबरों के अनुसार वीडियो में छात्र-छात्रा को ताप्ती छात्रावास में आपत्तिजनक अवस्था दिखाया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि छात्र-एवं छात्रा स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में पढ़ते हैं, जबकि कथित तौर पर वीडियो तैयार करने वाला छात्र कम्यूटर एप्लीकेशंस का छात्र है।अधिकारी ने यह भी कहा कि छात्रा पिछले वर्ष जेएनयू छोड़ चुकी है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एच.जी.एस. धालीवाल के मुताबिक पुलिस इस मामले

में विश्वविद्यालय की पुष्टि का इंतजार कर रही है। विश्वविद्यालय इस मामले की जांच कर रहा है।
धालीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "लड़की और उसका दोस्त इस कांड में शामिल थे जबकि एक अन्य लड़के ने कथित तौर पर उनका वीडियो तैयार किया था। जेएनयू ने अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की है।" गौरतलब है कि यह घटना जेएनयू प्रशासन के संज्ञान में पिछले सप्ताह उस समय आई थी जब सुरक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के कुलानुशासक (प्रॉक्टर) कार्यालय को इसकी जानकारी दी थी।

शर्मसार हुआ दिल्ली का जेएनयू, विश्वविद्यालय में सेक्स रैकेट

जेएनयू कैंपस की ये घिनौनी तस्वीरें इस विद्यालय के अंदर चलने वाले सेक्स रैकेट का खुलासा करते हैं। जेएनयू के अंदर चलने वाले सेक्स रैकेट की ख़बरें हमने दो दिन पहले भी दी थीं- फोटो सा.मिडडे।



दिल्ली स्थित जेएनयू कैंपस जो दुनिया में मशहूर है इन दिनों सेक्स रैकेट को लेकर चर्चा में है


इन ख़बरों के बाद जेएनयू प्रशासन हरकत में आया बताया जाता है। आखिर उसे जो अब अपनी लाज बचानी है। इससे जुड़ी ख़बरें आप हमारे कॉलम अपराध में जाएं। फोटो.सा.मिडडे।


यह दिल्ली का जेएनयू कैंपस है... आप खुद देखिए यहां कैसी पढ़ाई जाती है


दिल्ली।
जेएनयू में बनी ब्लू फिल्म लोगों में चर्चा का खास कारण बना हुआ है। कहा जाता है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है। फिलहाल ख़बर यही है कि जेएनयू प्रशासन हरकत में है और मामले की जांच में लग गया है।

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

सही-सही जानकारी कराए दर्ज

डबवाली-कोई भी व्यक्ति जनगणना से संबंधित तथ्यों की जानकारी सूचना प्राप्ति के अधिकार के तहत नहीं मांग सकता, इसलिए आमजन को चाहिए कि वे जनगणना के लिए घर द्वार पर आए प्रगणकों को संबंधित तथ्यों की सही-सही जानकारी दे। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रिंसिपल जनगणना अधिकारी पंकज चौधरी ने आज स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला में जनगणना के दूसरे चरण का कार्य आगामी 9 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। 28 फरवरी की रात्रि को प्रगणक विभिन्न जगहों पर जाकर बेघर लोगों की गणना करेंगे। इसके बाद 1 मार्च से 5 मार्च तक रिवीजनल राउंड होगा जिसमें 9 फरवरी से 28 फरवरी तक किसी की मृत्यु या जन्म के कारण हुए बदलाव को दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनगणना के दूसरे दौर को समुचित तौर से संपन्न करने के लिए जिला को कुल 2138 खंडों में बांटा गया है जिनमें 3271 प्रगणक और सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी सुपरवाईजर और प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये सभी प्रगणक घर-घर जाकर निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी दर्ज करेंगे। इस प्रोफार्मा में 29 कॉलम दिए गए है। इन सभी कॉलम की जानकारी प्रगणकों द्वारा पुर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। यहां तक की जनगणना के दौरान दर्ज की गई जानकारी को किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। चौधरी ने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विकासकारी और जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की जाती है। इस वर्ष होने वाली जनगणना आजाद भारत की सातवीं जनगणना है। जनगणना के इन आंकड़ों से यह भी पता चल पाएगा कि विकास के मामले में देश कहा खड़ा है। उन्होंने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों का प्रयोग आम आदमी और देश के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी का दिन जनगणना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने परिवार अनुसूची प्रोफार्मा में दिए गए कुल 29 प्रश्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनमें व्यक्ति का नाम, मुखिया से संबंध, लिंग, जन्मतिथि, वर्तमान वैवाहिक स्थिति, विवाह के समय आयु, धर्म, जाति, विकलांगता, मातृभाषा, अन्य भाषाओं का ज्ञान, साक्षरता की स्थिति, शिक्षा ग्रहण की स्थिति, प्राप्त शिक्षा का स्तर, कार्य से संबंधित, जन्मस्थान, पुनर्वास स्थान, स्थान परिवर्तन का कारण, स्थान परिवर्तन के बाद निवास की अवधि व अन्य प्रश है। उन्होंने एक प्रश्र का जवाब देते हुए कहा कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी जनगणना कार्यों में लगी है वे स्कूल छुट्टी के समय से दो घंटे पूर्व स्कूल छोड़कर जनगणना का कार्य करेंगे। इसी प्रकार से जिन अध्यापकों की ट्रेनिंग में ड्यूटी लगी है वे भी दो घंटे पूर्व जनगणना का कार्य देखेंगे। उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए जिला में 9 चार्ज व एयरफोर्स स्टेशन,सिरसा को स्पैशल चार्ज बनाया गया है। इस अवसर पर डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमीचंद सिहाग, जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष जसूजा व जनगणना अधिकारी सुनील ग्राट उपस्थित थे।

कमेटियों की देखरेख में होंगे कार्य

डबवाली-जिला परिषद की बैठक आज यहां पंचायत भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम ने की। बैठक में जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी एवं एडीसी पंकज चौधरी, डबवाली के एसडीएम डॉ. मुनीष नागपाल, डीडीपीओ एसी सिहाग सहित अन्य अधिकारी व जिला पार्षद मौजूद थे। बैठक में चालू वित्तवर्ष की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद की ओर से करवाए जाने वाले सभी प्रकार के विकास कार्यों की निगरानी के लिए कमेटिया गठित करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि जिस संबंधित विभाग के तहत कार्य करवाया जाए उसकी अलग से कमेटी बनाई जाए ताकि कार्य अच्छी प्रकार से हो सके। इसके अलावा बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान स्कीम के तहत आगामी वित्तवर्ष के लिए एस्टीमेन तैयार करने पर चर्चा हुई। डॉ. सीताराम ने सभी विभागाध्यक्षकों को अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव व एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।

सीएचसी डबवाली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की गुजारिश

डबवाली-अखिल बाल्मीकि समाज न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोगा ने चौ. राव नरेन्द्र राव सिंह स्वास्थ्य मन्त्री हरियाणा को एक पत्र लिखकर सीएचसी डबवाली में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की गुजारिश की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डबवाली नगर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की सीमा पर स्थित है तथा इस उपमण्डल के अन्तर्गत 73 गांव पड़ते हैं। जिसके चलते आस-पास के क्षेत्रीय लोग अपना ईलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल में आते हैं परन्तु सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। इसके अलावा डबवाली नगर नेशनल हाईवे संख्या 64 पर स्थित है तथा भारी वाहनों की आवा-जाई से दिन प्रति दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटनाओं के घायलों को उपचार हेतु यहां लाया जाता है परन्तु हड्डी रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडीसिन विशेषज्ञ के न होने से उन्हें सिरसा व बठिण्डा रैफर कर दिया जाता है। सिरसा यहां से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे मरीज का जीवन संकट में पड़ जाता है। श्री गोगा ने स्वास्थ्य मन्त्री से हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, एमडी मैडीसिन तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को शीघ्र नियुक्त किए जाने की मांग की है। श्री गोगा के अनुसार उन्होंने उक्त पत्र की एक प्रति डबवाली विधायक चौ. अजय चौटाला को भी प्रेषित की है।

रविवार, 6 फ़रवरी 2011

ਨਵੇਂ 'ਕਾਲੇ ਕਾਨੂੰਨ' ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦੇ ਮੁੱਢਲੇ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦਾ ...

ਭਾਰਤੀ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦੀ ਡਰਾਫਟਿੰਗ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ। ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਦਕਰ ਨੇ 25 ਨਵੰਬਰ 1949 ਨੂੰ ਵਿਧਾਨਿਕ ਅਸੈਂਬਲੀ ਵਿਚ ਤੀਜੀ ਵਾਰ ਪੜ੍ਹੇ ਗਏ ਵਿਧਾਨ 'ਤੇ ਹੋਈ ਬਹਿਸ ਸਮੇਂ ਕਿਹਾ ਸੀ ਕਿ ''26 ਜਨਵਰੀ 1950 ਨੂੰ ਅਸੀਂ ਇਕ ਵਿਰੋਧਾਂ ਭਰੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਦਾਖਲ ਹੋ ਰਹੇ ਹਾਂ-ਸਿਆਸਤ ਵਿਚ ਅਸੀਂ ਇਕ ਬੰਦਾ-ਇਕ ਵੋਟ -ਇਕ ਮੁੱਲ ਦੇ ਅਸੂਲ ਨੂੰ ਮਾਨਤਾ ਦੇਵਾਂਗੇ। ਸਾਡੇ ਸਮਾਜਿਕ ਅਤੇ ਆਰਥਿਕ ਢਾਂਚੇ ਦੇ ਤਰਕ ਵਜੋਂ ਹੀ ਅਸੀਂ ਸਾਡੀ ਸਮਾਜਿਕ ਅਤੇ ਆਰਥਿਕ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿਚ ਇਕ ਬੰਦਾ ਅਤੇ ਇੱਕ ਮੁੱਲ ਦੇ ਅਸੂਲ ਨੂੰ ਰੱਦ ਕਰਨਾ ਜਾਰੀ ਰੱਖਾਂਗੇ... ਜਿੱਥੋਂ ਤੱਕ ਸੰਭਵ ਹੈ, ਸਾਨੂੰ ਲਾਜ਼ਮੀ ਇਹ ਵਿਰੋਧ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਨੇੜਲੀ ਘੜੀ ਖ਼ਤਮ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ....।''
ਪਰ ਸੰਵਿਧਾਨ ਲਾਗੂ ਹੋਣ ਤੋਂ ਅੱਜ ਤੱਕ ਸਾਰੇ ਮੁਲਕ ਅੰਦਰਲੇ ਸਮਾਜਿਕ ਅਤੇ ਆਰਥਿਕ ਢਾਂਚੇ 'ਚ ਇਹ ਪਾੜਾ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਜਾਰੀ ਰਹਿ ਰਿਹਾ ਹੈ ਸਗੋਂ ਇਹ ਕਈ ਗੁਣਾ ਹੋਰ ਵਧਿਆ ਹੈ। ਇਹ ਇਸ ਪਾੜੇ ਦਾ ਸਿਖਰ ਹੀ ਹੈ, ਕਿ ਅੱਜ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਅੰੰਨ ਭੰਡਾਰ ਭਰਨ ਵਾਲੇ ਕਿਸਾਨ ਅਤੇ ਖੇਤ ਮਜ਼ਦੂਰ ਲੱਖਾਂ ਦੀ ਤਾਦਾਦ 'ਚ ਖੁਦਕੁਸ਼ੀਆਂ ਕਰਨ ਤੱਕ ਜਾ ਪੁੱਜੇ ਹਨ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ 40 ਤੋਂ 60 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਆਬਾਦੀ ਅੱਜ ਦੇ ਜਮਾਨੇ 'ਚ 20 ਰੁਪਏ ਰੋਜ਼ਾਨਾ 'ਚ ਗੁਜਾਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਮਜਬੂਰ ਹੈ। ਸਿਤਮ ਜਰੀਫੀ ਤਾਂ ਇਹ ਹੈ ਕਿ ਸਾਡੇ 'ਤੇ ਰਾਜ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਲੋਕ ਇਸ ਪਾੜੇ ਨੂੰ ਘਟਾਉਣ ਦੀ ਥਾਂ ਇਸ ਹਾਲਤ 'ਚੋਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਉਠ ਰਹੇ ਹੱਕੀ ਸੰਘਰਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਖੂਨ 'ਚ ਡੁਬੋਣ ਲਈ ਭਾਰਤੀ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦੇ ਆਰਟੀਕਲ 19 ਦੇ ਤਹਿਤ ਦਿੱਤੇ ਜਮਹੂਰੀ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦਾ ਹੀ ਖਾਤਮਾ ਕਰਨ 'ਤੇ ਉੱਤਰ ਆਏ ਹਨ। ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਮੌਜੂਦਾ ਅਕਾਲੀ-ਭਾਜਪਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਪਿਛਲੇ ਵਰ੍ਹੇ ਬਣਾਏ ਗਏ ਦੋ ਨਵੇਂ ਕਾਨੂੰਨ 'ਪੰਜਾਬ ਜਨਤਕ ਤੇ ਨਿੱਜੀ ਸੰਪਤੀ ਨੁਕਸਾਨ ਰੋਕੂ ਕਾਨੂੰਨ 2010' ਅਤੇ 'ਪੰਜਾਬ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੁਰੱਖਿਆ ਗਰੁੱਪ ਕਾਨੂੰਨੂੰ 2010' ਇਸਦੀ ਤਾਜ਼ਾ ਤੇ ਉਘੜਵੀਂ ਉਦਾਹਰਨ ਹੈ।
ਸੰਪਤੀ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਰੋਕਣ ਦੇ ਨਾਂਅ ਹੇਠ ਲਿਆਂਦੇ ਗਏ ਪਹਿਲੇ ਕਾਨੂੰਨ ਦੇ ਤਹਿਤ ਕਿਸੇ ਕਿਸਮ ਦੇ ਵੀ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਦੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਨਾਲ ਹੀ ਨੱਥੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ, ਭਾਵੇਂ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਨਾ ਮਿਲਣ 'ਤੇ ਦਸ ਦਿਨਾਂ 'ਚ ਸਰਕਾਰ ਕੋਲ ਅਪੀਲ ਦੀ ਮਦ ਰੱਖੀ ਗਈ ਹੈ ਪ੍ਰੰਤੂ ਇਸ 'ਤੇ ਫੈਸਲਾ ਲੈਣ ਲਈ ਕੋਈ ਸਮਾਂ ਸੀਮਾ ਤਹਿ ਨਾ ਕਰਕੇ ਇਕ ਤਰ੍ਹਾਂ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਾਂ 'ਤੇ ਪੂਰਨ ਪਾਬੰਦੀ ਦੀ ਹਾਲਤ ਪੈਦਾ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੁਣ ਤੱਕ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਾਂ ਦੀ ਗੈਰ ਕਾਨੂੰਨੀ ਢੰਗ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਵੀਡੀਓਗ੍ਰਾਫੀ ਨੂੰ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਕਾਨੂੰਨੀ ਮਾਨਤਾ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਸਗੋਂ ਅਦਾਲਤ 'ਚ ਇਸਨੂੰ ਪੁਖਤਾ ਸਬੂਤ ਵਜੋਂ ਭੁਗਤਾਉਣ ਦਾ ਵੀ ਰਾਹ ਪੱਧਰਾ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਧਾਰਾ 7 (1) ਕਹਿੰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਬਿਨਾਂ ਆਗਿਆ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰਨ 'ਤੇ ਇਸਦੇ ਆਯੋਜਕ ਨੂੰ 2 ਸਾਲ ਤੱਕ ਕੈਦ ਤੇ 20 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਜੁਰਮਾਨਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਜੇਕਰ ਬਿਨਾਂ ਆਗਿਆ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ 'ਚ ਅੱਗ ਜਾਂ ਵਿਸਫੋਟਕ ਪਦਾਰਥ ਨਾਲ ਕਿਸੇ ਸੰਪਤੀ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਧਾਰਾ 7 (3) ਤਹਿਤ 7 ਸਾਲ ਦੀ ਸਜ਼ਾ ਤੇ 70 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਦਾ ਜੁਰਮਾਨਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਜਦੋਂਕਿ ਹੋਏ ਨੁਕਸਾਨ ਦੇ ਬਰਾਬਰ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਵੱਖਰੀ ਕਰਨੀ ਪਵੇਗੀ, ਜਿਸਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਧਾਰਾ 8 (1) 'ਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਪਿਛਲੇ ਥੋੜ੍ਹੇ ਸਮੇਂ 'ਚ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਘਰਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਲਈ ਦਰਜਨਾਂ ਹੀ ਇਰਾਦਾ ਕਤਲ ਵਰਗੇ ਝੂਠੇ ਕੇਸ ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਆਗੂਆਂ 'ਤੇ ਪਾਏ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਬਦਲੇ ਦੀ ਰਾਜਨੀਤੀ ਦੇ ਤਹਿਤ ਆਪਣੇ ਸਿਆਸੀ ਵਿਰੋਧੀਆਂ 'ਤੇ ਪਰਚੇ ਦਰਜ ਕਰਨ ਦੀ ਗੱਲ ਆਮ ਬਣੀ ਹੋਈ ਹੈ। ਇਸ ਨਵੇਂ ਕਾਨੂੰਨ ਤਹਿਤ ਕਿਸੇ ਸੰਪਤੀ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਖੁਦ ਹੀ ਕਰਕੇ ਜਾਂ ਕਰਾਕੇ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਨੂੰ ਲੰਮਾ ਸਮਾਂ ਜੇਲ੍ਹਾਂ 'ਚ ਸੁੱਟਣ ਤੇ ਭਾਰੀ ਆਰਥਿਕ ਬੋਝ ਹੇਠ ਨੱਪਣ ਲਈ ਆਪਣੇ ਜਾਬਰ ਕਦਮਾਂ ਨੂੰ ਕਾਨੂੰਨੀ ਪੁਸ਼ਾਕ ਹੀ ਪਹਿਨਾਈ ਹੈ। ਸਾਡੇ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਮਿਹਰਬਾਨੀ ਕਰਕੇ ਅਕਸਰ ਹੀ ਰਾਹਗੀਰਾਂ ਨੂੰ ਜਾਂ ਫੁੱਟਪਾਥਾਂ 'ਤੇ ਨਰਕ ਭੋਗਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਗੱਡੀਆਂ ਹੇਠ ਦਰੜਨ ਵਾਲੇ ਅਮੀਰਜਾਦੇ ਜਾਂ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਸਿਖਰਲੇ ਟੰਬਿਆਂ 'ਤੇ ਬੈਠੇ ਲੋਕ ਹਮੇਸ਼ਾ ਸਜ਼ਾ ਤੋਂ ਬਚ ਜਾਂਦੇ ਹਨ, ਇਸੇ ਕਰਕੇ ਅਜਿਹੇ ਮੌਕਿਆਂ 'ਤੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਗੁੱਸਾ ਇਨ੍ਹਾਂ ਗੱਡੀਆਂ 'ਤੇ ਨਿਕਲਣਾ ਕੋਈ ਅਲੋਕਾਰੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ, ਪਰ ਮੌਜੂਦਾ ਕਾਨੂੰਨ ਅਜਿਹੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੀ 7 ਸਾਲ ਕੈਦ ਤੇ 70 ਹਜ਼ਾਰ ਜੁਰਮਾਨੇ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਭਰਪਾਈ ਦੀ ਮਾਰ ਹੇਠ ਲਿਆਉਂਦਾ ਹੈ।

ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੁਰੱਖਿਆ ਗਰੁੱਪ ਕਾਨੂੰਨ ਪਹਿਲੇ ਤੋਂ ਵੀ ਜਾਬਰ ਤੇ ਹਿੰਸਕ ਹੋ ਨਿਬੜਦਾ ਹੈ। ਕਹਿਣ ਨੂੰ ਤਾਂ ਇਹ ਕਾਨੂੰਨ ਕੌਮ ਵਿਰੋਧੀ ਸ਼ਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦਬਾਉਣ ਅਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਖਤਰੇ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦੇਣ ਦੇ ਨਾਂਅ 'ਤੇ ਲਿਆਂਦਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਪਰ ਇਸਦੀ ਧਾਰਾ 14 ਇਸ ਗੱਲ ਦਾ ਖੁਲਾਸਾ ਕਰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੁਰੱਖਿਆ ਗਰੁੱਪ 'ਚ ਤਾਇਨਾਤ ਕੋਈ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਜਾਂ ਅਧਿਕਾਰੀ ਜੇਕਰ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਗੋਲੀ ਵੀ ਮਾਰ ਦੇਵੇ ਤਾਂ ਉਸ ਵਿਰੁੱਧ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦੀ ਕਿਉਂਕਿ ਉਸਨੇ ਅਜਿਹਾ ਕੰਮ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦੀ ਨੇਕ ਨੀਯਤ ਨਾਲ ਜੋ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਧਾਰਾ 2 (ਅ) ਮੁਤਾਬਕ 'ਕੌਮ ਵਿਰੋਧੀ ਤਾਕਤ' ਉਹ ਵਿਅਕਤੀ ਜਾਂ ਸੰਗਠਨ ਹੈ ਜੋ ਆਪਣੇ ਮੰਤਵ ਲਈ ਕੋਈ ਗੈਰਕਾਨੂੰਨੀ ਕੰਮ ਕਰਦਾ ਹੈ।' ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦਫਾ 144 ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ, ਜਨਤਕ ਥਾਵਾਂ 'ਤੇ ਸਿਗਰਟ ਬੀੜੀ ਪੀਣਾ ਜਾਂ ਟ੍ਰੈਫਿਕ ਦੇ ਨਿਯਮਾਂ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਵੀ ਗੈਰਕਾਨੂੰਨੀ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਸਬੰਧਤ ਵਿਅਕਤੀ ਇਸ ਕਾਨੂੰਨ ਮੁਤਾਬਕ ਕੌਮ ਵਿਰੋਧੀ ਸ਼ਕਤੀ ਹੋਵੇਗਾ ਤੇ ਉਹਦੇ ਨਾਲ ਉਥੇ ਹੀ ਨਜਿੱਠਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਹ ਗੱਲ ਕਿਸੇ ਤੋਂ ਲੁਕੀ ਨਹੀਂ ਕਿ ਅਨੇਕਾਂ ਸਿਆਸਤਦਾਨ ਭੂ-ਮਾਫੀਆ, ਰੇਤ ਮਾਫੀਆ 'ਚ ਵਟੇ ਹੋਏ ਹਨ ਅਤੇ ਸੂਦਖੋਰ ਆੜਤੀਏ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਜਮੀਨਾਂ ਕੌਡੀਆਂ ਦੇ ਭਾਅ ਹਥਿਆਉਣ ਦੇ ਧੰਦੇ ਵਿਚ ਲੱਗੇ ਹੋਏ ਹਨ। ਅਜਿਹੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਹੀ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣੀ ਹੈ। ਇਉਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਹਿੱਸਿਆਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਅੰਨ੍ਹੀ ਲੁੱਟ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਖਾਤਰ ਇਸ ਕਾਨੂੰਨ ਤਹਿਤ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੁਰੱਖਿਆ ਦੇ ਨਾਂਅ ਹੇਠ ਕਤਲ ਕਰਨ ਤੱਕ ਦਾ ਲਾਇਸੰਸ ਦੇ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਹਾਲਤ 'ਚ ਭਲਾ ਗਣਤੰਤਰ ਦਿਵਸ 'ਤੇ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਕੀ ਅਰਥ ਰਹਿ ਜਾਂਦੇ ਹਨ? ਇਸ ਵਿਚੋਂ ਤਾਂ ਇਹੀ ਸਿੱਟਾ ਨਿਕਲਦਾ ਹੈ ਕਿ ਹਾਲਾਤਾਂ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਚੁਰਾਹੇ 'ਤੇ ਲਿਆ ਖੜ੍ਹਾਇਆ ਹੈ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲ ਹੁਣ ਹੋਰ ਕੋਈ ਚਾਰਾ ਨਹੀਂ ਸਿਵਾਏ ਇਸਦੇ ਕਿ ਉਹ ਮੌਜੂਦਾ ਰਾਜ ਪ੍ਰਬੰਧ (ਸਮੇਤ ਸੰਵਿਧਾਨ ਦੇ) ਨੂੰ ਵਗਾਹ ਮਾਰਨ ਲਈ ਤਲੀ ਧਰਕੇ ਉਠ ਖੜੇ ਹੋਣ ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਡਾ. ਅੰਬੇਦਕਰ ਵਲੋਂ ਵੀ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ''.....ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਉਹ ਜਿਹੜੇ ਇਸ ਨਾਬਰਾਬਰੀ ਦੀ ਮਾਰ ਝੱਲਦੇ ਹਨ, ਸਿਆਸੀ ਜਮਹੂਰੀਅਤ ਦੇ ਇਸ ਤਾਣੇ ਬਾਣੇ ਨੂੰ ਉਡਾ ਦੇਣਗੇ-ਜਿਹੜਾ ਇੰਨੀ ਮਿਹਨਤ ਨਾਲ ਉਸਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ....।'' ਇਹ ਸ਼ਬਦ ਇਸੇ ਗੱਲ ਦੀ ਤਰਜਮਾਨੀ ਕਰਦੇ ਹਨ ਕਿ ਮੌਜੂਦਾ ਸਮੇਂ 'ਚ ਵਿਰਾਟ ਰੂਪ ਧਾਰ ਚੁੱਕੇ ਨੁਕਸ 'ਆਜ਼ਾਦੀ' ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਿਰਜੇ ਗਏ ਤਾਣੇ-ਬਾਣੇ ਵਿਚ ਹੀ ਸਮੋਏ ਹੋਏ ਸਨ। ਜਿਸਦੀ ਪੁਸ਼ਟੀ ਵਿਧਾਨਕ ਅਸੰਬਲੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਜੋਂ ਡਾ: ਰਾਜਿੰਦਰ ਪ੍ਰਸਾਦ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਕਿ ''ਸਾਡੇ ਕਾਨੂੰਨ ਵਿਚ ਅਜਿਹੀਆਂ ਮੱਦਾਂ ਹੈਗੀਆਂ ਜਿਹੜੀਆਂ ਕਈਆਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਜਾਂ ਦੂਜੇ ਨੁਕਸ ਤੋਂ ਇਤਰਾਜ਼ਯੋਗ ਲੱਗਦੀਆਂ ਹਨ। ਸਾਨੂੰ ਮੰਨਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਿ ਨੁਕਸ ਮੁਲਕ ਅੰਦਰਲੀ ਸਮੁੱਚੀ ਲੋਕਾਈ ਦੀ ਹਾਲਤ 'ਚ ਸਮੋਏ ਹੋਏ ਹਨ।'' ਇਨ੍ਹਾਂ ਨੁਕਸਾਂ ਦੀ ਉੱਘੜਵੀਂ ਉਦਾਰਹਣ ਸੰਵਿਧਾਨ ਘੜਨੀ ਦੀ ਬਣਤਰ ਤੋਂ ਵੀ ਸਪੱਸ਼ਟ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਇਸਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਚੋਣ 90 ਫ਼ੀਸਦੀ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬਾਹਰ ਰੱਖ ਕੇ 1935 ਦੇ ਐਕਟ ਦੇ ਆਧਾਰ 'ਤੇ ਹੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ।
ਲਛਮਣ ਸਿੰਘ ਸੇਵੇਵਾਲਾ
ਲੇਖਕ ਪੰਜਾਬ ਖੇਤ ਮਜ਼ਦੂਰ ਯੂਨੀਅਨ ਦੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਹਨ

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

मानसिक परेशानी के चलते गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त की

डबवाली-उपमण्डल के गांव आसाखेड़ा में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पृथ्वी नाथ पुत्र राम नाथ गंगानगर निवासी के रूप में हुई है। मौका पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल ले आए। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक की पत्नी नीलम रानी ने बताया कि उसका पति गांव आसाखेड़ा में आरएमपी डाक्टर था और गांव में ही अपना क्लिनिक चलाता था तथा वह गांव में ही स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के तौर पर कार्यरत है उसने बताया कि उसका पति पृथ्वी नाथ पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान रहता था और बीती रात वह अलग कमरे में सोया था। जब उसने प्रात: उठकर देखा कि कमरे में उसका पति पंखे के साथ लटक रहा था तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य लोगों को दी तो गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस चौकी में दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला पुलिस चौकी ईंचार्ज कृष्ण लाल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लटक रहे शव को गांववासियों के सहयोग से नीचे उतारा और उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में ले आए। जहां पर मृतक की पत्नी नीलम रानी के ब्यान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें--डॉ. केवी सिंह

डबवाली -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ. केवी सिंह ने डबवाली शहर में पेयजल, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार आ रही शिकायतों के संदर्भ में बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल अभियन्ता व जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ शहर में लगातार घरों में गन्दे पेयजल आपूर्ति की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की तथा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को पाँच दिनों के अंदर - अंदर हल करें। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डॉ. सिंह ने नगरपालिका सचिव व सफाई निरीक्षक के साथ भी बैठक की तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिशा-निर्देश देते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें। डॉ. सिंह ने कहा कि जन समस्याओं के बारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, संदीप चौधरी, मनवीर सिंह मान, दीपक बाबा व निजी सचिव बजरंग लाल उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के बीच समस्त बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे

डबवाली- हुड्डा सरकार मुर्दाबाद, लुटेरों का टोला मुर्दाबाद, हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के बीच समस्त बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे। बिजली कॢमयों ने दी चेतावनी-अगर हमारी मांगे शीघ्र ही न मानी गई तो आन्दोलन को तेज कर दिया जाऐगा तथा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाऐगी। बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष हड़ताली कर्मचारियों का नेतृत्त्व कर रहे बिजली बोर्ड के यूनिट प्रधान केवल कृष्ण व सर्कल सचिव औम प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त हड़ताल हरियाणा बिजली बोर्ड कर्मचारी ज्वाईंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगे न मानकर कर्मचारियों को आन्दोलन करने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा सरकार द्वारा विगत में पानीपत व गुडग़ांवा सर्कल के जिन विभागों का निजीकरण किया गया है उनको तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। बिजली निगमों में लम्बे समय से वर्क लोड के अनुसार के पदों के पुर्नगठन का कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। ठेका प्रणाली बन्द की जाए तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा उन्हें न्यूनतम वेतन के साथ - साथ सभी सुविधाऐं प्रदान की जाऐं। ड्यूटी पर मृत्यु होने के उपरान्त उसके नजदीकी आश्रित को दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर मनोज शर्मा, चन्द भान नेहरा, जोगिन्द्र सैनी, जसविन्द्र कुमार, राम किशन, विजय पाण्डे, जगदीश मैहता, गुरबख्श जेई, राज कुमार, हवा ङ्क्षसह सहित यूनियन के अनेक कर्मचारी मौजूद थे। वैकल्पिक व्यवस्था-रितेश जैन एसडीओ हिसार तथा दीवान चन्द विजीलैंस हिसार ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि बिजली निगम कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनज़र निगम के अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए उनकी नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि हड़ताल का समर्थन करते हुए विरोध स्वरूप वह काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त एक्सियन बीके रंजन तथा एसडीओ गुलशन वधवा भी काले बिल्ले लगाकर हड़ताल में शामिल रहे।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011

ਸਾਡਾ ਨੈਸ਼ਨਲ 'ਟਰੈਕਟਰ'

ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਸ਼ਾਂਤ
 ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਦੇਸ਼ ਤਰੱਕੀ ਦੀਆਂ ਲੀਹਾਂ 'ਤੇ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਅਗਲੇ ਦੋ ਦਹਾਕਿਆਂ 'ਚ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿਚ ਮਹਾਂਸ਼ਕਤੀ ਵਜੋਂ ਸਥਾਪਿਤ ਹੋ ਜਾਵਾਂਗੇ। ਪਰ ਕਿਹਦੇ ਸਹਾਰੇ ? ਸਫ਼ੈਦ ਕੱਪੜਿਆਂ ਦੀ ਆੜ 'ਚ ਕਾਲੀਆਂ ਕਰਤੂਤਾਂ ਨਾਲ ਦੇਸ਼ 'ਤੇ ਰਾਜ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਲੀਡਰਾਂ ਸਹਾਰੇ ਜਾਂ ਫਿਰ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਪੜ੍ਹੀ-ਲਿਖੀ ਜਮਾਤ, ਜਿਸਨੂੰ ਜੀ 2-ਸਪੈਕਟ੍ਰਮ, ਜਿਹੇ ਘਪਲਿਆਂ ਰਾਹੀਂ ਅਰਥਚਾਰੇ ਨੂੰ ਢਾਹ ਲਾਉਣ ਤੋਂ ਵਿਹਲ ਨਹੀਂ ਜਾਂ ਫਿਰ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਭਵਿੱਖ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਰਗ, ਜਿਹੜਾ ਨਸ਼ਿਆਂ ਅਤੇ ਸੈਕਸ ਦੀ ਮਾਰ ਹੇਠ ਆਪਣੀ ਪ੍ਰਜਨਣ ਤਾਕਤ ਤੱਕ ਵੀ ਗਵਾਉਂਦਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਪਰ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੀਡਰਾਂ ਨੂੰ ਭਰੋਸਾ ਹੈ। ਆਪਣੇ ਨੈਸ਼ਨਲ ਟਰੈਕਟਰ (ਜੁਗਾੜੂ ਸੋਚ) 'ਤੇ। ਜਿਸਦੇ ਜਰੀਏ ਸਾਡਾ ਕੌਮੀ ਚਰਿੱਤਰ (ਨੈਸ਼ਨਲ ਕਰੈਕਟਰ) ਦਿਨੋਂ-ਦਿਨ -ਨੈਸ਼ਨਲ ਟਰੈਕਟਰ ਵਿਚ ਤਬਦੀਲ ਹੁੰਦਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸਭ ਤੋਂ ਮੰਦਭਾਗੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਇਸਦੇ ਚਾਰ ਟਾਇਰ ਵੀ ਬਰਾਬਰ ਦੇ ਨਹੀਂ ਭਾਵ ਕਿਸੇ ਪਾਸੇ ਕੋਈ ਨਿਯਮ ਨਹੀਂ, ਨੀਤੀ ਨਹੀਂ। ਹਰ ਪਾਸੇ ਦਿਖਾਈ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ ਸਿਰਫ਼ ਅੱਗੇ ਵਧਣ ਦੀ ਦੌੜ।
ਅੱਜ ਅਸੀਂ ਚੰਦਰਮਾਂ 'ਤੇ ਵਾਸੇ ਦੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਪਰ ਸਾਡੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ 75 ਫ਼ੀਸਦੀ ਤੋਂ ਵੀ ਵੱਧ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਸੜਕਾਂ 'ਤੇ ਵਹੀਕਲ ਚਲਾਉਣ ਦੀ ਅਕਲ ਨਹੀਂ। ਹਨ੍ਹੇਰੇ 'ਚ ਸਾਹਮਣਿਓਂ ਆਉਂਦੀ ਗੱਡੀ ਨੂੰ ਰਾਹ ਵਿਖਾਉਣ ਲਈ ਡਿੱਪਰ ਮਾਰਨ ਦੀ ਸੁਰਤ ਨਹੀਂ। ਲੋਕਾਂ ਵਿਚ ਸਾਫ਼-ਸਫ਼ਾਈ ਪ੍ਰਤੀ ਭਾਵਨਾ ਇੰਨੀ ਘੱਟ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਘਰ ਦਾ ਕੂੜਾ ਸੜਕ ਵਿਚਕਾਰ ਸੁੱਟਣ ਤੋਂ ਨਹੀਂ ਝਿਜਕਦੇ। ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬਿਜਲੀ ਤੇ ਟੈਕਸ ਦੀ ਚੋਰੀ ਕਰਕੇ ਇੰਝ ਮਜ਼ਾ ਆਉਂਦਾ ਹੈ ਜਿਵੇਂ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਤੋਂ ਕ੍ਰਿਕਟ ਦਾ ਮੈਚ ਜਿੱਤ ਲਿਆ ਹੋਵੇ। ਅਜੇ ਤਾਂ ਸ਼ੁਕਰ ਹੈ ਕਿ ਟੈਲੀਫੋਨ ਅਤੇ ਮੋਬਾਇਲਾਂ ਦੇ ਮੀਟਰ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਵਿਚ ਨਹੀਂ ਲੱਗੇ ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਜੁਗਾੜੂ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਇਨ੍ਹਾਂ 'ਤੇ ਵੀ ਕੁੰਡੀਆਂ ਲਾਉਣ 'ਚ ਕੋਈ ਕਸਰ ਨਹੀਂ ਛੱਡਣੀ ਸੀ।
ਸਾਡੇ 'ਨੈਸ਼ਨਲ ਟਰੈਕਟਰ' ਦਾ ਇੰਨਾ ਬੋਲਬਾਲਾ ਹੈ ਕਿ ਸਾਡੇ ਬਹੁਤੇ ਵਕੀਲ ਅਪਰਾਧੀਆਂ ਨੂੰ ਸਜ਼ਾ ਦਿਵਾਉਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕਾਨੂੰਨ ਦੇ ਸ਼ਿਕੰਜ਼ੇ 'ਚੋਂ ਬਚਣ ਦੀਆਂ ਘੁੰਡੀਆਂ ਸਿਖਾਉਂਦੇ ਹਨ। ਅਦਾਲਤਾਂ 'ਚ ਇਨਸਾਫ਼ ਲਈ ਜ਼ਿੰਦਗੀਆਂ ਲੰਘ ਜਾਂਦੀਆਂ ਹਨ ਪਰ ਉਥੋਂ ਮਿਲਦੀ ਹੈ ਸਿਰਫ਼ ਤਰੀਕ ਤੇ ਤਰੀਕ... ਅਤੇ ਅੰਕਲ ਜੱਜਾਂ ਦੀ ਭੂਮਿਕਾ ਨੇ ਵੀ ਨਿਆਂਪਾਲਿਕਾ 'ਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਚਿੰਨ੍ਹ ਲਗਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ।
ਖਾਕੀ ਵਰਦੀ ਦੀ ਹਾਲਤ ਇਹ ਹੈ ਹਾਕਮਾਂ ਦੇ ਪਿੰਡ ਬਾਦਲ 'ਚ ਪ੍ਰਜਾਪਤ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਦਾ ਪਰਿਵਾਰ ਮਹੀਨਿਆਂ ਤੋਂ ਆਪਣੇ ਖੇਤ ਨੂੰ ਲਾਂਘੇ ਲਈ ਦਰ-ਦਰ ਭਟਕ ਰਿਹਾ ਹੈ ਪਰ ਉਸਨੂੰ ਖਾਕੀ ਵਰਦੀ ਦੇ ਜ਼ੋਰ 'ਤੇ ਖੇਤ ਨੂੰ ਲਾਂਘਾ ਤਾਂ ਦੂਰ ਖੰਘਣ ਦੀ ਇਜਾਜ਼ਤ ਵੀ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਰਹੀ। ਇਹ ਸਿਰਫ਼ ਹਾਕਮਾਂ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਹੈ ਬਾਕੀ ਸੂਬੇ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ 'ਚ ਖਾਕੀ ਦੀਆਂ ਕਾਰਗੁਜਾਰੀਆਂ ਕਿਸੇ ਤੋਂ ਲੁਕੀਆਂ ਨਹੀਂ।
ਸਾਡੇ 62 ਸਾਲਾ ਗਣਤੰਤਰ ਦੀ ਪ੍ਰਾਪਤੀ ਹੈ ਕਿ ਮੋਇਆਂ ਨੂੰ ਪੈਨਸ਼ਨਾਂ ਮਿਲ ਰਹੀਆਂ ਹਨ, ਜਿਉਂਦੇ ਜੀਅ ਪੈਨਸ਼ਨਾਂ ਖਾਤਰ ਸੰਗਤ ਦਰਸ਼ਨਾਂ ਵਿਚ ਭਟਕ ਰਹੇ ਹਨ। ਚਿੱਟਕੱਪੜਿਆਂ ਤੇ ਧਨਾਢਾਂ ਦੇ ਕੁੱਤੇ ਲੂਵੀ ਮਹਿੰਗੇ ਬਿਸਕੁੱਟ ਖਾਂਦੇ ਹਨ ਤੇ ਮਹਿੰਗੀਆਂ ਕਾਰਾਂ 'ਤੇ ਘੁੰਮਦੇ ਹਨ, ਜਦੋਂ ਕਿ ਗਰੀਬਾਂ ਦੇ ਬੱਚੇ ਦੋ ਡੰਗ ਦੀ ਰੋਟੀ ਖਾਤਰ ਢਾਬਿਆਂ 'ਤੇ ਜੂਠੇ ਭਾਂਡੇ ਮਾਂਜਣ ਨੂੰ ਮਜ਼ਬੂਰ ਹਨ। ਬਾਲ ਮਜ਼ਦੂਰੀ ਖਿਲਾਫ਼ ਕਾਨੂੰਨ ਤਾਂ ਹੈ ਪਰ ਭੁੱਖੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਢਿੱਡ ਭਰਨ ਦਾ ਕੋਈ ਜੁਗਾੜ ਨਹੀਂ। ਸਰਕਾਰੀ ਗੋਦਾਮਾਂ 'ਚ ਕਰੋੜਾਂ ਟਨ ਅਨਾਜ ਸੜ ਰਿਹਾ ਹੈ ਪਰ ਲੋੜਵੰਦਾਂ ਨੂੰ ਖਾਣ ਦੀ ਇਜਾਜ਼ਤ ਨਹੀਂ।
ਦੇਸ਼ ਵਿਚ ਧਰਮਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਦਿਨੋਂ ਦਿਨ ਵਧ ਰਹੀ ਹੈ ਪਰ ਸਮਾਜਿਕ ਇਖ਼ਲਾਕ ਖ਼ਤਮ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕੋਈ ਕਿਸੇ ਸਾਧ ਦੀ ਡਫ਼ਲੀ ਵਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਤੇ ਕਿਸੇ ਉਤੇ ਫਲਾਣੇ ਬਾਬੇ ਦਾ ਜਨੂੰਨ ਸਵਾਰ ਹੈ। ਦੇਸ਼ ਪ੍ਰਤੀ ਲੋਕਾਂ 'ਚ ਐਨਾ ਕੁ ਦੇਸ਼ ਪ੍ਰੇਮ ਬਚਿਆ ਹੈ ਕਿ ਅਜਿਹੇ ਅਖੌਤੀ ਸਾਧਾਂ ਦੀਆਂ ਕਰਤੂਤਾਂ 'ਤੇ ਪਰਦਾ ਪਾਉਣ ਲਈ ਪਲਾਂ 'ਚ ਲੱਖਾਂ-ਕਰੋੜਾਂ ਦੀ ਸਰਕਾਰੀ ਜਾਇਦਾਦਾਂ ਤੇ ਸਰਕਾਰੀ ਗੱਡੀਆਂ ਮੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਅੱਗ ਦੀ ਭੇਟ ਚਾੜ੍ਹ ਦਿੱਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ।
ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਕਿਸੇ ਨੇ ਕਿ ਕੋਈ ਵੀ ਧਰਮ ਜਾਂ ਪੰਥ ਲੜਾਈ ਝਗੜੇ ਜਾਂ ਫਸਾਦ ਦੀ ਸਿੱਖਿਆ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦਾ। ਧਰਮ ਤੇ ਸਮਾਜਕ ਠੇਕੇਦਾਰੀਆਂ ਨੇ ਅਜਿਹੀ ਸਥਿਤੀ ਪੈਦਾ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਕਿ ਦੁਖੀ ਹੋਇਆ ਮਨ ਕਰਦੈ ਕਿ ਦੇਸ਼ ਵਿਚ ਧਰਮਾਂ 'ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇ ਤੇ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਰੱਬ ਦਾ ਨਾਂਅ ਲੈਣ ਦੀ ਇਜ਼ਾਜਤ ਵੀ ਨਾ ਹੋਵੇ। ਅੱਜ ਧਰਮ ਦੀ ਆੜ ਵਿਚ ਔਰਤਾਂ ਦੀ ਆਬਰੂ ਨਾਲ ਖਿਲਵਾੜ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਤੇ ਹਰ ਪਾਸੇ ਸਿਰਫ਼ ਭਾਵਨਾਵਾਂ ਦਾ ਵਪਾਰ ਭਾਰੂ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਲੱਖਾਂ ਪੜ੍ਹੇ-ਲਿਖੇ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਮੁੰਡੇ ਕੁੜੀਆਂ ਆਪਣੇ ਹੱਕਾਂ ਖਾਤਰ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਖਾਕ ਛਾਣਦੇ ਹੋਏ ਜ਼ਬਰ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਬਣ ਰਹੇ ਹਨ।
ਅਜਿਹੇ ਹਾਲਾਤਾਂ ਵਿਚ ਆਪਣੇ ਹੱਥੋਂ ਵਿਉਂਤੀ ਦੁਨੀਆਂ ਦੇ ਅਜੋਕੇ ਸਾਇਬਰ ਇਨਸਾਨਾਂ ਤੋਂ ਡਰਦਾ ਰੱਬ ਵੀ ਵਿਚਾਰਾ ਕਿਸੇ ਖੂੰਜੇ ਰੋਣ ਰੋਣਹਾਕਾ ਹੋਇਆ ਬੈਠਾ ਹੈ ਪਰ ਲੱਗਦੈ ਕਿ ਹੁਣ ਉਹਦੇ ਹੱਥੋਂ ਵੀ ਬਾਜ਼ੀ ਖੁੰਝ ਗਈ ਹੈ। ਮਹਿੰਗਾਈ ਸਿਖ਼ਰਾਂ ਨੂੰ ਪੁੱਜ ਗਈ ਐ ਤੇ ਗੰਢਿਆਂ ਤੇ ਟਮਾਟਰਾਂ ਨੇ ਰਸੋਈ ਦਾ ਜਾਇਕਾ ਵਿਗਾੜ ਰੱਖਿਆ ਹੈ।
ਦੇਸ਼ ਦਾ ਭਵਿੱਖ ਮੰਨੀ ਜਾਂਦੀ ਨਵੀਂ ਪੀੜੀ ਨੂੰ ਪੜ੍ਹਾ-ਲਿਖਾ ਕੇ ਚਰਿੱਤਰਵਾਨ ਬਣਾਉਣ ਵਾਲੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਆਪਣੀ ਕਾਬਲੀਅਤ 'ਤੇ ਭਰੋਸਾ ਨਹੀਂ ਜਾਪਦਾ ਤਦੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਆਪਣੇ ਜੁਆਕ ਕਾਨਵੈਂਟ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿਚੋਂ ਸਿੱਖਿਆ ਹਾਸਲ ਕਰਦੇ ਹਨ। ਸਮਾਜ ਦਾ ਚੌਥਾ ਥੰਮ ਮੀਡੀਆ ਵੀ ਥਾਂ-ਥਾਂ ਖੁਰਦਾ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਪੇਡ ਖ਼ਬਰਾਂ ਤੇ ਮੀਡੀਆ ਦੇ ਕੌਮੀ ਪੱਧਰ ਦੇ ਝੰਡਾਬਰਦਾਰਾਂ ਦੇ ਨਾਂ 2ਜੀ-ਸਪੈਕਟ੍ਰਮ ਘਪਲੇ 'ਚ ਆਉਣ ਨਾਲ ਗਣਤੰਤਰ ਦੀ ਇੱਕ ਹੋਰ ਚੂਲ ਹਿਲਦੀ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਹੀ ਹੈ।ਇਹ ਵੀ ਸਾਡਾ ਕੌਮੀ ਚਰਿੱਤਰ ਹੈ ਕਿ ਆਮ ਜਨਤਾ ਲਈ ਆਈਆਂ ਸਰਕਾਰੀ ਗਰਾਂਟਾਂ ਵਿਚੋਂ ਸਿਰਫ਼ 20 ਤੋਂ 25 ਫ਼ੀਸਦੀ ਹਿੱਸਾ ਹੀ ਹਕੀਕੀ ਤੌਰ 'ਤੇ ਲੱਗਦਾ ਹੈ। ਤਦੇ ਅੱਜ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਲੱਖਾਂ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਕਰੋੜ ਰੁਪਇਆ ਸਵਿਸ ਬੈਂਕ ਦੇ ਖਾਤਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਿੰਗਾਰ ਬਣ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸੰਵਿਧਾਨ ਗਠਨ ਦੇ 62 ਵਰਿਆਂ ਬਾਅਦ ਵੀ ਜ਼ਮੀਨੀ ਪੱਧਰ 'ਤੇ ਹਾਲਾਤ ਇਹ ਹਨ ਕਿ ਦੇਸ਼ ਦੀ 70-75 ਫ਼ੀਸਦੀ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਮੁੱਢਲੇ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਅਤੇ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਦਰਾਂ-ਕੀਮਤਾਂ ਦਾ ਹੀ ਗਿਆਨ ਨਹੀਂ ਤੇ ਉਹ ਅੰਨ੍ਹੇ-ਬੋਲਿਆਂ ਵਾਂਗ ਅਖੌਤੀ ਸਿਆਸਤਦਾਨਾਂ ਦੀ ਬਿਨਾਂ ਇਖਲਾਕੀ ਸੋਚ ਪਹਿਚਾਣੇ ਵੋਟ ਪਾ ਦਿੰਦੇ ਹਨ। ..'ਤੇ ਫਿਰ ਵੋਟਾਂ ਦੀ ਭੀਖ ਮੰਗਣ ਵਾਲੇ ਆਗੂ ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮਾਇਆ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਹੀ ਭੀਖ ਵਜੋਂ ਦਿੰਦੇ ਹਨ। ਵੋਟਾਂ ਦੀ ਖਰੀਦੋ-ਫਰੋਖ਼ਤ ਨੇ ਵੀ ਸਮੁੱਚੀਆਂ ਲੋਕਤੰਤਰਿਕ ਕਦਰਾਂ-ਕੀਮਤਾਂ ਨੂੰ ਲਗਭਗ ਢਹਿ-ਢੇਰੀ ਕਰਕੇ ਰੱਖ ਦਿੱਤਾ ਹੈ।
ਅੱਜ ਦੇਸ਼ 'ਚ ਜ਼ਮੀਰ, ਇਖਲਾਕ, ਰਿਸ਼ਤਿਆਂ ਅਤੇ ਹਿੰਦੁਸਤਾਨੀਅਤ ਦੀ ਭਾਵਨਾ ਮਰਨ ਕੰਢੇ ਹੈ ਪਰ ਫਿਰ ਵੀ ਹਰ ਕੋਈ ਖੁਸ਼ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਇਹੋ ਵਰਤਾਰਾ ਅੱਜ-ਕੱਲ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਫਿੱਟ ਹੈ। ਰਾਜਸੀ ਆਗੂ ਆਪਣੇ ਸੌੜੇ ਹਿੱਤਾਂ ਲਈ ਗਰੀਬ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਦੇਣ ਦੀ ਥਾਂ ਆਟਾ-ਦਾਲ, ਸ਼ਗੁਨ ਸਕੀਮ ਤੇ ਮੁਫ਼ਤ ਬਿਜਲੀ ਜਿਹੀਆਂ ਰਿਆਇਤਾਂ ਦੇ ਕੇ ਮਾਨਸਿਕ ਤੇ ਆਰਥਿਕ ਤੌਰ 'ਤੇ ਅਪਾਹਜ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ।
ਪੰਜ ਵਰ੍ਹੇ ਵੇਖਦਿਆਂ ਨੂੰ ਹੋ ਗਏ ਬਾਪੂ ਤੋਂ ਲੰਬੀ 'ਚੋਂ ਸੇਮ ਨਹੀਂ ਨਿਕਲੀ, ਪੁੱਤ ਵੱਲੋਂ ਐਲਾਨਿਆ ਬਠਿੰਡੇ ਦੀਆਂ ਝੀਲਾਂ ਵਾਲਾ ਫਾਈਵ ਸਟਾਰ ਹੋਟਲ ਦਾ ਕਿਧਰੇ ਨਾਮੋ ਨਿਸ਼ਾਨ ਨਹੀਂ ਦਿਸਦਾ। ਬਾਪੂ ਨੇ ਇੱਕ-ਇੱਕ ਪਿੰਡ 'ਚ 5-5 ਖੇਡ ਕਿੱਟਾਂ ਵੰਡ ਕੇ ਵੋਟਾਂ ਦੀ ਬਿਸਾਤ ਵਿਛਾਈ ਹੈ। ਅਜੇ ਸਾਂਝੀ ਕੰਧ ਵਾਲੇ 'ਸ਼ਰੀਕਾਂ' ਦਾ ਸਿਆਸੀ ਖੌਫ਼ ਸਿਰ ਲੂ'ਤੇ ਹੈ ਅਤੇ ਉੱਪਰੋਂ ਘਰ ਵਿਚੋਂ ਉੱਠੇ 'ਨਵੇਂ ਸ਼ਰੀਕਾਂ' ਨੇ ਸੇਵੀਆਂ ਦੀ ਸਾਂਝੀ ਕੜਾਹੀ 'ਚ ਲੂਣ ਪਾ ਕੇ ਨਵੀਂ ਭਸੂੜੀ ਪਾ ਰੱਖੀ ਹੈ।
ਜਿੱਥੇ ਇੱਕ ''ਕਾਕਾ'' ਕਾਮਰੇਡਾਂ ਦੀ ਤਰਜ਼ 'ਤੇ 25 ਸਾਲਾਂ ਦੀ 'ਸਰਦਾਰੀ' ਭਾਲਦੈ ਤੇ ਦੂਜਾ 'ਨਿਜਾਮ' ਬਦਲਣ ਦਾ ਦਾਅਵਾ ਕਰਕੇ ਜਾਗੋ ਕੱਢਦੈ ਫਿਰਦੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਵਿਰੋਧੀ ਧਿਰ ਦੀ ਭੂਮਿਕਾ ਭੁਲਾ ਪਿਛਲੇ ਚਾਰ ਵਰ੍ਹਿਆਂ ਤੋਂ ਆਪਣੇ ਰਵਾਇਤੀ ਕੁੱਕੜ-ਕਲੇਸ਼ ਵਿਚ ਉਲਝੇ ਹੋਏ ਹਨ।
ਪਿਆਰੇ ਪਾਠਕੋ! ਮੈਂ ਤੁਹਾਨੂੰ ਇਸ ਲੇਖ ਰਾਹੀਂ ਸਿਸਟਮ ਵਿਚ ਗਣਤੰਤਰ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਕੋਈ ਸੁਧਾਰ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਕੋਈ ਅਪੀਲ ਨਹੀਂ ਕਰ ਰਿਹਾ, ਕਿਉਂਕਿ ਇਹੋ ਲੂਲੂ-ਜਿਹਾ ਵਰਤਾਰਾ ਦੇਸ਼ ਦੇ 96 ਫ਼ੀਸਦੀ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਹੱਡਾਂ ਵਿਚ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਰਚ-ਮਿੱਚ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ। ਮੇਰੀ ਕਲਮ ਰਾਹੀਂ ਲਿਖੀਆਂ ਸਤਰਾਂ ਤਾਂ ਸਿਰਫ਼ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਚਾਰ ਫ਼ੀਸਦੀ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਹਨ। ਜਿਹੜੀ ਸ਼ਾਇਦ ਕਦੇ-ਕਦਾਈ ਪਰ ਗੂੰਜਦੀ ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਰਹੇਗੀ।
ਅੱਜ ਸਿਰਫ਼ ਲੋੜ ਹੈ ਤਾਂ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟ ਚਿੱਟਕੱਪੜਿਆਂ ਦੀ ਸਫ਼ੈਦ ਪੁਸ਼ਾਕ ਨੂੰ ਸਿਆਹ ਕਾਲੇ ਰੰਗ ਵਿਚ ਤਬਦੀਲ ਕਰਨ ਦੀ, ਤਾਂ ਜੋ ਪਾਕ ਚਿੱਟਾ ਰੰਗ ਕਲੰਕਿਤ ਤੇ ਦਾਗਦਾਰ ਹੋਣੋਂ ਬਚ ਸਕੇ ਤੇ ਸ਼ਾਇਦ ਸਾਡਾ 'ਟਰੈਕਟਰ' ਬਣਿਆ 'ਕਰੈਕਟਰ' ਮੁੜ ਤੋਂ ਬਹਾਲ ਹੋ ਸਕੇ।
98148-26100/93178-26100

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ काबू

डबवाली-जमीन की इंतकाल के लिए एक किसान से साढ़े पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलैंस की टीम ने रंगे हाथों एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार रामपुरा बिश्रोईयां गांव के किसान राजेंद्र ने गांव के पटवारी हरमीत सिंह निवासी पीपली को जमीन की इंतकाल करने के लिए कहा। आरोप है कि पटवारी ने उससे साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। इस पर राजेंद्र ने उस समय उसे तीन हजार रुपए दे दिए तथा बकाया राशि आज देने की बात कही। इसी दौरान उसने पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत विजिलैंस विभाग को दी, जिस पर विजिलैंस टीम के इंस्पैक्टर जिले सिंह, एएसआई फतेहसिंह, हवलदार इंद्र सिंह, जीवनदास, सुरेंद्र व बलराम उक्त गांव में गए तथा राजेंद्र को रंग लगे 500-500 के 11 नोट दिए। राजेंद्र उसी समय पटवारी हरमीत सिंह के पास गया और उसे उक्त नोट थमा दिए और पटवारी ने उन्हें अपनी जेब में रख लिया। उसी समय वहां छिपी विजिलैंस की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया तथा उसके हाथ धुलाए तो पानी का रंग लाल हो गया।

लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज: तंवर

सिरसा- सांसद अशोक तंवर ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में लापरवाही बरतने से बाज आएं और रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं अन्यथा लापरवाह अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। वे आज लघु सचिवालय में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी, एसडीएम एसके जैन, नगराधीश हरीश भाटिया, भूपेश मेहता, ओमप्रकाश केहरवाला, सुरेन्द्र दलाल, तेजभान पनिहारी, डा. सुभाष जोधपुरिया, तिलकराज चन्देल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। तंवर ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं करते। इसलिए ऐसे अधिकारी लापरवाही को छोड़कर अपनी ड्यूटी ढंग से निभाएं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करके उनका लाभ पहुंचाएं। सांसद ने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें शीघ्रता से पूरा करवाएं और जो निर्माण कार्य किसी भी वजह से रुके हुए हैं उन्हें शीघ्र पूरा करवाया जाए। शहर में जगह-जगह सफाई और सीवरेज की समस्या को हल करवाएं, कार्य की समय सीमा तय करें, शिक्षा से वंचित बच्चों को पाठशालाओं में भेजने का बंदोबस्त करें, झुग्गी बस्तियों के लिए बनी परियोजनाओं को भी हकीकत के पटल पर लागू करवाने में गंभीरता दिखाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी सरकारी भवन बनकर तैयार हैं उनकी सूची तैयार करके दें ताकि मुख्यमंत्री से उनका उद्घाटन करवाकर जनता को समर्पित किया जा सके। गैस की कालाबाजारी पर सख्ती दिखाते हुए सांसद ने गैस सिलेंडरों का भंडारण करने, कालाबाजारी करने और समय पर आपूर्ति न करने वाले गैस एजेंसी संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने तथा गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए कमेटी का गठन करने व गैस कालाबाजारी की सूचना देने वाले को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों को टूटी सड़कों का निर्माण करवाने व रिपेयर करने के निर्देश दिए।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP