IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 31 अगस्त 2010

18 वर्षों से जंजीरों में जकड़ा हीरा सिंह

डबवाली-पिछले 18 वर्षों से जंजीरों में जकड़ा गांव पन्नीवाला रूलदू का हीरा अपनी चमक खो चुका है। तेज रफ्तार से दौड़ रही इस दुनियां से बेखबर होकर वह घर के एक कोने में कैदी की भांति जिंदगी जी रहा है।
गुरदीप उर्फ हीरा भाईयों में से सबसे छोटा है। उसकी उम्र 35 वर्ष हो चुकी है। बाल्यकाल से ही हीरा किसी से कुछ नहीं कहता था। स्कूल से वापिस घर आने के बाद वह गुमसुम सा घर के एक कोने में बैठा रहता। जैसे-तैसे उसने गांव के सरकारी स्कूल से पांचवी पास की। लेकिन 6वीं में प्रवेश पाते ही उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। जवानी में पांव रखते ही उसे न जाने क्या हुआ वह घर के सदस्यों से बदसलूकी करने लगा। इसी दौरान हीरा के पिता कौर सिंह की हृदय घात से मौत हो गई। वे सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। पिता की मौत के बाद हीरा और तनाव में रहने लगा। वह परिवार के सदस्यों से मारपीट भी करने लगा। बिना बताए वह घर से दूर जाने लगा। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य उसे ढूंढकर घर वापिस लाते। हीरा का चैकअप सिरसा और बठिंडा के डॉक्टरों को भी करवाया। डॉक्टरों की सलाह थी कि हीरा मानसिक रूप से बीमार है। उसे घर में ही रखें। हीरा की माता हरबंस कौर (65) निवासी पन्नीवाला रूलदू ने बताया कि उसके तीन बेटों में से हीरा सबसे छोटा है। उसका बड़ा बेटा कुलदीप टेलीफोन विभाग में कार्यरत था। 40 वर्ष की उम्र में उसकी मृत्यु हो गई। उसके पति कौर सिंह की मृत्यु के बाद उसकी जगह उसके मंझले बेटे सुखपाल उर्फ विजय को सिंचाई विभाग में नौकरी मिली। उसकी आशा थी कि हीरा भी पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने। लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था। शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हुए भी 18 वर्षों से अपने बेटे को जंजीरों में कैद देख रही है। वह देखने के सिवा करे तो क्या करे।
हरबंस कौर के अनुसार हीरा को सबकुछ ज्ञात है। वह भोजन, चाय आदि मांगकर लेता है। यहां तक की बीडी पीने का भी शौकीन है। अक्सर अपने भाई से बीडी लेकर अपना शौक पूरा करता है। लेकिन जंजीर खोलते ही आपे से बाहर हो जाता है और मारने को दौड़ता है। उसकी तो बस यही अंतिम इच्छा है कि उसका बेटा सामान्य हो जाए।
इस संदर्भ में सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विनोद महिपाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी उनके सामने यह मामला आया है। हीरा की पूरी मदद की जाएगी। जिला सिरसा में कोई भी मनोरोग चिकित्सक नहीं है। इसके चलते हीरा को रोहतक में भेजा जाएगा। अस्पताल की ओर से रोहतक लेजाने के लिए उसे एम्बूलैंस उपलब्ध करवाई जाएगी।

रविवार, 29 अगस्त 2010

आशिक की मौत, महबूबा अस्पताल में भर्ती

डबवाली-डबवाली के गांव बिज्जुवाली से शुक्रवार रात भागकर एक प्रेमी युगल ने रानियां के गांव सादेवाला के हनुमान मंदिर में शादी रचाई, और शनिवार सुबह 6 बजे के करीब दोनों ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। सल्फास के असर से प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका सिरसा के सिविल अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत में सुधार है।
गांव कुस्सर में रहने वाले बलदेव सिंह का बेटा हरपाल सिंह (22) ड्राइवर है। हरपाल की बुआ जसविंद्र कौर गांव बिज्जुवाली में ब्याही हैं। इस वजह से उसका अक्सर गांव बिज्जुवाली में आना जाना लगा रहता था। बार बार के आने जाने से बुआ के पड़ोस में रहने वाले वीरचंद की पुत्री सरोज (19) और हरपाल के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बात की भनक युवती के परिजनों को भी थी और उन्होंेने हरपाल को समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। शुक्रवार रात वह गांव बिज्जुवाली आया और दोनों गांव से भाग निकले।
मंदिर में रचाई शादी
सरोज और हरपाल पहले गांव सादेवाला के हनुमान मंदिर पहुंचे जहां दोनों ने प्रेम विवाह किया। दोनों रात के मंदिर के पास बनी एक ढाणी में रुके और यहां पर हरपाल ने अपनी शादी के जश्न में शराब भी पी। सुबह करीब 6 बजे एकाएक उसने अपनी जेब से सल्फास की गोलियां निकालीं और पानी में घोल कर खुद पीया और सरोज को भी पीने को कहा। सल्फास का घोल पीते ही हरपाल ने दम तोड़ दिया और सरोज की तबीयत बिगड़ने लगी।
सुबह जब गांव सादेवाला का सरपंच सुखविंद्र ने इन दोनों को बेहोश देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूछताछ के दौरान होश में आई सरोज ने बताया कि हरपाल ने सल्फास की गोलियां खाईं और उसे भी पीने को कहा, लेकिन उसने थोड़ी मात्रा में पी, जबकि हरपाल पूरा घोल पी गया था। सरोज ने बताया कि उन्होंने डरते हुए शादी रचाई, क्योंकि दोनों के घरवाले खिलाफ थे और शायद इसी डर से हरपाल ने यह कदम उठाया।

बुधवार, 25 अगस्त 2010

गैस सर्विस (इण्डेन) के काऊंटर पर बवाल,उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया

डबवाली-स्थानी नई अनाज मण्डी के बी-ब्लॉक में स्थित डबवाली गैस सर्विस (इण्डे) के काऊंटर पर आज उस समय बवाल खड़ा हो गया। जब प्रात: 9 बजे से लाईन में खड़े उपभोक्ताओं को सिलेंडर की डीलिवरी नहीं मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 150 उपभोक्ता सिलेंडर की सप्लाई हेतु स्थानीय डबवाली गैस सर्विस के काऊंटर पर पहुंचे और कार्यालय में मौजूद स्टॉफ द्वारा अधिकांश उपभोक्ताओं की पर्ची भी काट दी गई। परन्तु लगभग तीन घन्टे धूप में खड़े रह कर इन्तजार करने के पश्चात भी सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो पाई तो उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया और आक्रोशित उपभोक्ता अशोक कुमार कॉपी नम्बर 363, पुरूषोत्तम कॉपी नम्बर 2376, रोशन लाल आहूजा कॉपी नम्बर 3283, हरजीत कॉपी नम्बर 4968, अमित कुमार कॉपी नम्बर 4531 सहित अन्य उपस्थित उपभोक्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कार्यालय में मौजूद प्रबन्धक उमा शंकर उपभोक्ताओं को शान्त करने का प्रयास करते रहे। उन्होंने कभी कहा कि गाड़ी का एक्सल टूट गया है तो कभी कहा कि गाड़ी पंक्चर हो गई है। इस दौरान धूप में खड़े रहने से 67 वर्षीय उपभोक्ता सुरजीत सिंह कॉपी नम्बर 3947 को चक्कर आ गया और वह वहीं गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य उपभोक्ताओं ने उन्हें सम्भाला तथा पानी वगैरा पिलाकर उन्हें छाया में बैठाया। इस घटना के पश्चात मामला कुछ ओर गहरा जाता परन्तु डबवाली गैस सर्विस के प्रबन्धक उमा शंकर को पता चला कि जिस गाड़ी में सिलेंडर आ रहे थे वह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और गाड़ी थाना परिसर में खड़ी है। उन्होंने आक्रोशित उपभोक्ताओं को शान्त किया तथा सिलेंडर की सप्लाई हेतु गाड़ी भेजने का आश्वासन दिया। उधर जब थाना शहर डबवाली में सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उक्त गाड़ी ने (जिसमें सप्लाई हेतु इण्डेन के सिलेंडर लदे हुए थे) थाना शहर में सिपाही के पद पर कार्यरत रेशम सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। रेशम सिंह को घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया है। इस सन्दर्भ में हैड कांस्टेबल जय सिंह ने बताया कि उन्होंने डबवाली गैस सर्विस की गाड़ी को इम्पाऊंड कर लिया है परन्तु प्रबन्धक उमा शंकर की गुजारिश व उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के मद्देनज़र उसमें लदे कुकिंग गैस सिलेंडरों को उतरवाने के लिए गाड़ी को कार्यालय तक भिजवा दिया ताकि उपभोक्ताओं को सिलेंडरों की सप्लाई दी जा सके। बाद दोपहर गाड़ी पहुंचने के पश्चात ही सप्लाई लेकर उपभोक्ताओं को कुछ राहत महसूस हुई।

पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की

डबवाली-स्थानीय शहर थाना पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस घटना में आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान किशन पुत्र भागीरथ निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई है। जबकि फरार हुआ व्यक्ति बिंद्र पुत्र गुरचरण भी शेरगढ़ का निवासी है। दोनों आरोपियों के खिलॉफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा ने जानकारी देते बताया कि उनके नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने गांव शेरगढ़ से बडिंग़ खेड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गांव शेरगढ़ की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। उन्होंने बताया कि युवकों को पुलिस ने जैसे ही रूकने का इशारा किया तो उन्होंने मौके से फरार होने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी वहां से फरार हो गया। सन्देह के आधार पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन एक किलो पांच सौ ग्राम था। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पुलिस की सरकारी ड्यूटी में न केवल बाधा डालने का प्रयास किया। बल्कि पुलिस कर्मियों से दुव्र्यवहार भी किया। दोनों आरोपियों के खिलॉफ मादक पदार्थ अधिनियम तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं 332, 353, 186 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाऐगा ताकि पूछताछ कर अफीम तस्करी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सके।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ने किया पौधारोपण

डबवाली-स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला किलियांवाली शाखा द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्टी भी आयोजित की गई। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक प्रेम गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए बेहद उपयोगी हैं तथा इनसे हमें जीवनपर्यन्त स्वच्छ वायु मिलती है। उन्होंने उपस्थिति को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम स्वच्छ व शुद्ध वायु में सांस ले सकें। इस अवसर पर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान डॉ. गिरधारी लाल, प्रिंसीपल श्रीमती आशा गर्ग सहित कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित था। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा किलियांवाली का भी अधिकांश स्टॉफ मोजूद था। इस अवसर पर उन्होंने बैंक द्वारा जारी बचत योजनाओं तथा एसबीआई योजना के बारे में भी विस्तार से बताया तथा बैंक में बचत खाता खोलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की बचत कल का भविष्य। इसलिए अधिकाधिक बचत करें।

जन्माष्टमी का पर्व आगामी माह की 1 तारीख को मनाया जाऐगा

डबवाली-स्थानीय मन्दिरों में जन्माष्टमी का पर्व आगामी माह की 1 तारीख को मनाया जाऐगा। यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के सचिव मोहन लाल शास्त्री ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन अष्टमी तिथि की अद्र्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र का होना आवश्यक है। इस बार यह योग 1 सितम्बर 2010 को आ रहा है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर बुधवार के दिन सप्तमी तिथि प्रात: 10 बज कर 50 मिनट तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो जाऐगी। श्री शास्त्री ने बताया कि 2 सितम्बर को कृतिका नक्षत्र दोपहर 1 बज कर 19 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ हो जाऐगा। जो दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। इस प्रकार जन्माष्टमी का पावन पर्व 1 सितम्बर को मनाया जाना ही श्रेयस्कर है।

महिला छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल

डबवाली-स्थानीय कबीर बस्ती वार्ड नम्बर 6 की एक महिला बीती रात्रि अपने घर की छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पातल में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भोला सिंह सपरिवार अपने घर की छत पर सो रहा था कि लगभग 10 बजे उनकी पत्नी छिन्द्र कौर उठी और छत के किनारे चली गई। वहां उसे अचानक चक्कर आया और छत से नीचे गिर पड़ी। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे तुरन्त घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पातल में दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।

मंगलवार, 24 अगस्त 2010

कच्चे धागों के पक्के रिश्ते .....................

डबवाली -भाई-बहन के प्रेम व सौहार्द का प्रतीक रक्षा बन्धन पर्व आज नगर में बड़ी धूमधाम व जोश के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच स्नेह के रिश्ते को दर्शाते इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वर्णनीय है कि शताब्दियों से हर वर्ष श्रावण मास को आने वाले इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बड़े स्नेह व चाव से राखी बांधती आई हैं। ज्योतिषियों के अनुसार आज प्रात: साढ़े 7 बजे से पंचक लगी हुई थी तथा साढ़े 9 बजे तक भद्रा लगी हुई थी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्रा के समाप्त होने पर ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे तो वह शुभ फलदायी होगी। जिसके चलते आज अभिभावकों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा तथा साढ़े 9 के पश्चात ही बच्चों की कलाई पर राखी बंधवाई। बीते सायं स्थानीय बाजारों में राखी खरीदने के लिए बहनों-महिलाओं की काफी भीड़ रही। डबवाली के सबसे व्यस्त रहने वाले मीना बाजार तथा श्री राम मार्किट के अलावा गोल बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, कॉलोनी रोड़ एवं पंजाब बस स्टैंड रोड़ पर भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। अपने भाईयों के घर जाने हेतु मुख्यमन्त्री हरियाणा भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा दी गई नि:शुल्क बस सुविधा का भी बहनों ने काफी लाभ उठाया।

'व्यवस्था दर्शन कार्यक्रम के सदस्यता अभियान प्रारम्भ

डबवाली-स्थानीय संस्कृति प्रसार सभा (संप्रस) के संस्थापक राज कुमार शास्त्री ने आज रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर सभा सदस्यों को बधाई देते हुए सभा के द्वितीय चरण कार्यक्रम 'व्यवस्था दर्शन के सन्दर्भ में बताया कि सभा अपने निर्धारित लक्ष्य को सम्भवत: 2011 से प्राप्त करना प्रारम्भ करेगी लेकिन इससे पूर्व सभा को किसी भी प्रकार के अहं व स्वार्थ के प्रदर्शन से मुक्त रखा जाऐगा ताकि सभा सदस्य ईश्वर नमित्त रह की केवल आदर्श के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज का दौर शत-प्रतिशत परिणाम चाहता है तथा जब तक सभा सक्षम नहीं हो जाती तब तक कोई भी बड़ा कार्य अपने हाथ में नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि सभा का सदस्यता अभियान प्रारम्भ है। अगर आपमें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, भक्त कबीर के शब्दानुसार अपने घर की परवाह न करते हुए समाज के उत्थान में कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति है तो आप भी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा चलाए जाने वाले प्रत्येक प्रकल्प युवा केन्द्रित होंगे। क्योंकि किसी भी राष्ट्र की रीढ़ और धर्म के पुञ्ज युवा ही होते हैं। इसलिए युवाओं को नज़र अन्दाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में अधिकांश युवा अपने उद्देश्य से भटक गए हैं। इसमें केवल उनका ही उनका दोष नहीं अपितु हम किसी न किसी मोर्चे पर युग के मुताबिक उन्हें सही मार्गदर्शन करने में विफल रहे हैं। सभा इस जिम्मेदारी को उठाते हुए युवाओं का सशक्त मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करने के लिए इतिहास के कटु सत्यों से भी अवगत करवाया जाऐगा। जिसके चलते हमें हजारों वर्षों की गुलामी झेलनी पड़ी।

श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 560वां अवतार दिवस आगामी माह 2 सितम्बर को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जायेगा

डबवाली -स्थानीय बिश्रोई सभा के तत्वाधान में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 560वां अवतार दिवस (जन्माष्टमी महोत्सव) चौटाला रोड़ स्थित बिश्रोई धर्मशाला के प्रांगण में आगामी माह 2 सितम्बर को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में श्री जम्भवाणी हरि कथा का आयोजन 26 अगस्त से 02 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक होगा तथा आरती रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक होगी। जिसमें कथा वाचक स्वामी श्रद्धेय श्री राजेन्द्र नन्द जी महन्त हरिद्धार वाले एवं स्वामी श्री सुखदेव मुनि जी अपने मुखारविन्द से श्री श्री 108 श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की हरि कथा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय श्री बृज लाल खीचड़ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा, अध्यक्ष बिश्रोई सभा हनुमानगढ़, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय गुरू जम्भेश्वर सेवक दल मुक्तिधाम मुकाम होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आत्मा राम जी भादू तहसीलदार सिरसा करेंगे। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई धर्मशाला के सचिव इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि 1 सितम्बर को प्रात: 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाऐगी तथा रात्रि 9 बजे जागरण होगा। उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक हवन यज्ञ होगा। तत्पश्चात प्रवचन व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण प्रात: 10 बजे से किया जाऐगा। श्री बिश्रोई ने आह्वान किया कि समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचकर हरि कथा का श्रवण करें तथा अपने जीवन को सफल बनाऐं। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में पर्यावरण एवं जीवजन्तु रक्षा विषय पर आधारित मॉडल, चार्ट व पोस्टर लाने के लिए सभी विद्यार्थी सादर आमन्त्रित हैं तथा 8वीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, +2 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत तथा बीए में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, जीव रक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं कृषि उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को बिश्रोई समाज द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाऐगा।

शहर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया

डबवाली-स्थानीय थाना शहर पुलिस ने स्थानीय नई अनाज मण्डी के समीप गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र ने बताया कि बीती सायं गश्त व चैकिंग के दौरान एक चोर सरवन राम पुत्र जगदीश राय को चोरी के आरोप में नई अनाज मण्डी के समीप से गिरफ्तार किया था तथा पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक एलसीडी प्लेयर तथा एक डीवीडी प्लेयर बरामद की है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां पर माननीय जज साहिब ने 14 दिनों के ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।

सोमवार, 23 अगस्त 2010

Dr.M M Goel Chairman Dept. of economics Kurukshetra University stands relieved from his present duties

Kurukshetra, August 23-Dr. Madan Mohan Goel, Professor & Chairman, Dept. of economics. Kurukshetra University stands relieved from his present duties. He is to join prestigious assignment of Indian Council of Cultural Relations (ICCR) Chair of Indian economy as Visiting Professor at Hankuk University of Foreign Studies, Seoul ( Korea ). ICCR runs a prestigious programme to propagate Indian Studies abroad. Towards this end, ICCR deputes Professors to the chairs of Indian Studies set up by it in various renowned foreign Universities. Professor Goel has been issued diplomatic passport which requires no visa to travel abroad.
Professor Goel has been teaching and guiding research in Economics of Human Resource Development & Indian Economy since 33 years. He has also worked as Chairman Dept. of Journalism, KUK.

Earlier, Professor Goel was conferred Rotary Foundation Award for international understanding in 1983 which provided him the opportunity to represent India in USA , UK and Canada . He is a recipient of two gold medals for standing first class first in M. Phil (Economics) and PGDJMC. Bhartiya Dalit Sahitya Akedemi, Delhi has honoured him with Dr. Ambedkar Fellowship Award in 2003. He has 149 publications including three books to his credit. Some of his publications are listed in references for various courses of KUK. He has successfully guided 11 Ph.D. and 25 M. Phil Scholars . He has also done one major research project. He has established his credentials in economic journalism and development communication as Chief Editor “Kautilya”, a member Editorial Board of International Journal Indian Culture and Business Management (IJICBM), member of the editorial Board of Journal of Haryana Studies and editorial adviser economic dateline.


रविवार, 22 अगस्त 2010

वेतन हो अप काम काज हो चाहे थुप

सांसदों का वेतन 300 प्रतिशत बढ़ा और फिर भी कई सांसद इस बढ़े हुए
वेतन को कम आंक रहे हैं। एक सांसद का वेतन 16 हजार रुपए से बढ़कर
50 हजार होने का प्रस्ताव है, परंतु कई सांसदों का मत है कि उनका वेतन
80,001 रुपया किया जाए, जिसके लिए वह अपनी तुलना केन्द्र सरकार
के सचिव से ऊपर मानते हुए कर रहे हैं। मौजूदा 16 हजार के वेतन के
अतिरिक्त भी एक सांसद पर सरकार का प्रति माह लगभग 4 लाख रुपया
खर्च होता है और न जाने कितनी और सुविधाएं हैं जिसको प्राप्त करने के
लिए किसी सामान्य व्यक्ति को प्रति माह कई लाख रुपए वहन करने पड़
सकते हैं जो कि यह सांसद बिना कुछ दिए प्राप्त करते हैं। देश में महंगाई
अपने चरम पर है। आम आदमी के सामने जीवनयापन करने का बड़ा प्रश्न
बना हुआ है, वहीं इन सांसदों को खाना, रहना, रेल और हवाई सफर करना,
देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं सहित अनेक सुविधाओं का लाभ
मु त में मिलता है। फिर भी यह अधिकांश सांसद अधिक वेतन लागू
करवाकर देश पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बेहद शर्म और
अफसोस का विषय है कि जहां देश का पैसा सीमाओं पर देश की रक्षा, देश
के भीतर न सलवाद और आतंकवाद रोकने के लिए पानी की तरह बह रहा
है, वहीं देश को दिशा और दशा देने का दम भरने वाले सांसद अपने वेतन
बढ़ाने की मांग का रोना रो रहे हैं। मौजूदा मानसून में देश के कई हिस्सों में
बाढ़ जैसी स्थिति है, जहां पर अधिक से अधिक सुविधाएं अविलंब मुहैया
कराए जाने का तकाजा प्रदेश और देश की सरकारों पर है। वहीं यह सांसद
अपनी तन वाह को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। एक गीत की यह पंक्ति 'ये
दुनिया अगर मिल भी जाए तो या है...Ó अपने आप में पर्याप्त है जीवन को
समझने के लिए। भावनात्मक विचारधारा से बाहर निकलकर यदि तथ्यों की
बात की जाए तो आज के मौजूदा समय में लोकसभा या राज्यसभा का
चुनाव जीतने में 7 से 10 करोड़ रुपए खर्च होते हैं, जो कि किसी भी स्तर
पर रिकॉर्ड पर दर्ज नहीं होते। अब सहज ही हिसाब लगाया जा सकता है
कि यदि इन सांसदों की तन वाह 80 हजार रुपए मासिक कर दी जाए तो
पांच साल में इन्हें 48 लाख रुपया वेतन के रूप में मिलेगा, जो कि इनके
द्वारा चुनाव के दौरान लगाई गई पूंजी के सामने अंशभर है। बेहद अच्छा
होता कि देश की मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखकर ये सभी सांसद अपना
वेतन देश की प्रगति के लिए एक रुपया लेते और बाकी सरकार के पास देश
हित में छोड़ देते। 63 वर्ष की आजादी के बाद भी हमारी व्यवस्था अपने
निजी स्वार्थों पर टिकी है। खादी को पहनने वाले नेताओं ने स ाा प्राप्ति के
पश्चात खादी के उद्देश्यों को जूते की नोक पर रखकर ठोकरें मारी हैं। यदि
ऐसा न होता तो खादी को पहनने वाले राजनेता जनता और राष्ट्र निर्माण पर
खर्च होने वाली धनराशि को अपनी स्वार्थ सिद्धियों के लिए खर्च न करते।
महंगी-महंगी गाडिय़ों से जब इन नेताओं को आत्मिक संतुष्टि नहीं हुई तो
हेलीकॉह्रश्वटर और चार्टेड हवाई जहाजों को सरकारी पैसे से किराए पर लेने
का चलन पूरे देश में चल पड़ा है। राष्ट्र हित मानो शहीदों की शहादत के
साथ ही समाप्त हो गया, वरना राजनीतिक लोग और उनके दल स ाा प्राप्ति
के लिए वाहवाही लूटने की ऐवज में सरकारी खजानों को चौराहों पर ना
लुटवाते। भारत को प्रगतिशील देश की पंक्ति में पाया जाता है, वहीं हमारा
पड़ोसी चीन वर्तमान में अमेरिका के बाद सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा
है। देश में जब कभी प्रगति पर चर्चा होती है तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप
में भारत की प्रगति में भारत की विशाल जनसं या को दोषी करार दिया जाता
है। देश के इन ठेकेदारों को ध्यान रखना चाहिए कि चीन में भारत से कहीं
अधिक जनसं या है। फिर भी चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकत बन
गया। चीन से हमें सीखना चाहिए कि आज भी वहां लोग साइकिलों का
प्रयोग करते हैं। देश की प्रगति के दुश्मनों को कड़ी सजा दी जाती है।
मिलावटखोरों और कालाबाजारियों को सरेआम गोली से उड़ा दिया जाता है।
चीन के लिए जो सबसे बड़ा मुद्दा है, वह है उनका राष्ट्र प्रेम। इसके विपरीत
भारत में हम सभी अपने निजी स्वार्थों के फेरे में पड़े रहते हैं। इस सोच को
यदि भारत का हर नागरिक बदल ले तो भारत विश्व में मजबूत स्थान प्राप्त
कर सकता है। जयहिंद
-लेखक --सुरेंदर सिंह हूडा

Make military services compulsory for five years for the youth -- M.M.Goel

“By believing in the phrase, ‘Jai Jawan Jai Kisan’, we need to face the challenges caused by internal threats and terrorism of various kinds including unemployment, under employment and suicides by farmers. The only practical solution of these problems is to make military services compulsory for five years for the youth with status of HRD activity which will bring discipline to Indian economy in one sense or the other. We need to bring more land under cultivation for which we may think of nationalization of agriculture by acquiring land as advocated by Dr. B.R. Ambedkar. We can hand over such land to army to develop military farms which possess the potential to do wonders in terms of bringing discipline on the one hand and more barren land under cultivation to ensure rainbow revolution, observed Professor (Dr.) M.M.Goel, Chairman, Dept. of economics, Kurukshetra University here today while delivering the keynote address of the national Seminar on “Global Food Crisis and Indian economy” organized by Guru Nanak Khalsa College for Women.
We may propose to bring more crops particularly onion and potato under the ambit of agricultural price policy of MSP and procurement prices, said Professor Goel.
Agriculture needs multi-pronged strategy with political will and commitment, opined Professor Goel who is shortly leaving for Seoul (Korea) to join as Visiting Professor of Indian Economy on ICCR Chair at Hankuk University of Foreign Studies – a prestigious assignment for a scholar on a diplomatic passport which requires no visa.
According to Professor Goel for every ill in Indian system of governance in general and food security in particular, there are Vedic pills and Bhagwad Gita is the panacea which is ism neutral religion free treatise on management and welfare economics.
MSP should be linked to some price index and to be safe diplomatically it should be increased by the prevailing inflation rate. It is important to have a well respected team of the experts to review MSP and look at the various components by better understanding costs and returns and come out with good policy options, said professor Goel.
While delivering the presidential remarks Dr.M.A.Zahir, Chairman ,S.B.S.Ludhiana advocated food supply chain management with special role of Punjab. Earlier Dr. Kamaljit Kaur Virdi, Principal welcomed the guests present on the occasion and introduced Dr. Zahir and Dr. M.M.Goel. The general Secretary of the college Professor Gurbir Singh Sarna proposed the vote of thanks .Mrs. Seema Dua also presented the theme paper at the inaugural function which concluded with mementos to all the resource persons with shawls.

शनिवार, 21 अगस्त 2010

दो दिवसीय 300 साल सिक्ख इतिहास दे नाल प्रतियोगिता आरम्भ

डबवाली -माता कौलांजी भलाई केन्द्र ट्रस्ट (रजि.) श्री अमृतसर के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 300 साल सिक्ख इतिहास दे नाल प्रतियोगिता स्थानीय जीटी रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा गुरूद्वाराजी के प्रांगण में आज प्रात: 9 बजे आरम्भ हुई। जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल, विकास हाई स्कूल, बाल मन्दिर स्कूल, मैरीलैण्ड कॉन्वेंट स्कूल, अरोड़वंश उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नव प्रगति हाई स्कूल, बाल वाटिका तथा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में भाग लिया। प्रतियोगिता का द्वितीय व अन्तिम चरण कल सम्पन्न होगा। उक्त प्रतियोगिता करवाने के लिए श्री अमृतसर से जसविन्द्र सिंह अमृतसरिया, महेन्द्र सिंह मदान विशेष तौर पर पहुंचे हैं तथा इन्होंने निर्णायक मण्डल में भी अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर स. बघेल सिंह, गुरजीत सिंह पार्षद, धन्ना सिंह, सन्तोख सिंह, दविन्द्र सिंह, विक्की वीरजी, सुखदेव सिंह, गुरबचन सिंह सहित अनेक सिक्ख संगतें मौजूद थी। यह जानकारी देते हुए श्री गुरूद्वारा विश्वकर्माजी के प्रधान सुखमन्दर सिंह ने बताया कि कालान्तर में बुजुर्गों द्वारा किए गए महान कार्यों को पीढ़ी दर पीढ़ी इतिहास ही पहुंचाता है। इसलिए माता कौलांजी भलाई केन्द्र ट्रस्ट द्वारा यह पहल की गई है तथा इसी पहल की यह चौथी कड़ी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा की गई पहल एक दिन अवश्य रंग लाऐगी और आज की युवा पीढ़ी अपने इतिहास से परिचित होगी। उन्होंने बताया कि आई हुई समूह संगतों में गुरू का अटूट लंगर भी वरताया गया।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है --डिम्पल मिढा

डबवाली - स्थानीय एमएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में आज एलकेजी के बच्चों में ट्राईसाईकल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 108 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रिंसीपल डिम्पल मिढा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। आज के इस तनावपूर्ण वातावरण में बड़े ही नहीं अपितु बच्चे भी पढ़ाई के बोझ तले दबते जा रहे। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अनिवार्य हो जाता है ताकि बच्चे भी तनाव से छुटकारा पा सकें। उन्होंने बच्चों के अभिभावाकों का भी आभार जताया। जिन्होंने बच्चों को उक्त प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में 6 विद्यार्थियों की एक टीम बनाई गई तथा उनमें प्रतियोगिता के कुल 18 राऊण्ड करवाए गए। प्रथम स्थान पर मन्थन अनेजा रहे तथा द्वितीय स्थान कार्तिक एवं तृतीय स्थान प्रदीप ने प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के वाईस प्रिंसीपल राजीव अनेजा ने बताया कि निर्णायक मण्डल की भूमिका स्कूल प्रबन्ध समिति के सह-सचिव राजीव मिढा, शिक्षिका नवीन मैहता व गीता खुराना ने निभाई। उधर स्थानीय डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक राखी के त्यौहार पर राखी मेकिंग, थाली सजावट व मेहन्दी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें दूसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेहन्दी प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा की श्वेता सुखीजा ने प्रथम, 12वीं की हरिन्द्र कौर द्वितीय व 9वीं की कादम्बरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाली सजावट में सातवीं का गौतम गोयल, आठवीं का अंकित क्रमश: पहले व दूसरे तथा सातवीं की पूजा गर्ग व आठवीं की सुरभि बिश्रोई संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। राखी मेकिंग में जसवीन व विशाल प्रथम, मनुप्रिया व संध्या द्वितीय तथा संयम व गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंसीपल सरिता गोयल ने सभी को राखी की बधाई दी।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए एक वॉल्व हेतु छोटी डिग्गी,आज एक गाय की मौत का कारण बनी

डबवाली-नेशनल हाईवे संख्या 10 पर स्थित गुरूनानक कॉलेज के समीप पेयजल आपूर्ति हेतु वॉल्व लगाए जाने के लिए बनाई गई ढक्कन रहित छोटी डिग्गी आज एक गाय की मौत का कारण बन गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र किलियांवाली स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए एक वॉल्व हेतु छोटी डिग्गी बनाई गई है। जिस पर काफी लम्बे समय से ढक्कन नहीं है। बीती रात एक गाय ढक्कन रहित डिग्गी में गिर गई और रात भर उस डिग्गी में फंसे रहने के चलते उसकी मौत हो गई। इस बात का पता तब चला जब आज प्रात: जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी पाला राम पेयजल आपूर्ति के लिए वॉल्व खोलने वहां पहुंचा तो देखा कि उसमें एक गाय मरी पड़ी थी। पाला राम ने तुरन्त इसकी सूचना विभाग के पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह व हजारी लाल को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उक्त डिग्गी से मृत गाय को बाहर निकलवाया। जब इस सन्दर्भ में पम्प ऑप्रेटर तेजा सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस डिग्गी पर कई बार ढक्कन लगवाया गया है परन्तु भारी वाहनों के गुजरने से ढक्कन अक्सर टूट जाता है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों बलवीर सिंह, मनीष कुमार, बलकरण सिंह, रोशन लाल, महेन्द्र आहूजा, सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस डिग्गी का ढक्कन काफी लम्बे समय टूटा हुआ है तथा विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते दिवस उक्त डिग्गी में एक कार भी फंस गई थी। कार चालक नेे दुकानदारों की सहायता से बड़ी मशक्कत से कार को बाहर निकलवाया था। जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ हरभजन लाल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को खुली डिग्गियों पर ढक्कन लगाने के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

मोटरसाईकल सहित चोर काबू

डबवाली-स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य कुछ दिन पूर्व चोरी हुए मोटरसाईकल को मोटरसाईकल के मालिक ने मोटरसाईकल सहित एक युवक को नाटकीय ढंग से दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से फरार होने में सफल रहा। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान जसकरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव कखांवाली के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि उपमण्डल के गांव डबवाली निवासी राजदीप सिंह पुत्र खड़क सिंह का हीरो होण्डा मोटरसाईकल नम्बर पीबी-15--4581 इसी माह की 4 तारीख को स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता वीडियो लैब से उस समय चोरी हो गया था। जब वह मोटरसाईकल बाहर खड़ा कर वीडियो सीडी लेने लैब के अन्दर गया था। जब कुछ समय पश्चात वीडियो सीडी लेकर बाहर आया तो अपना मोटरसाईकल गायब पाया तथा इधर-उधर काफी तालाश करने के बाद मोटरसाईकल चोरी की सूचना थाना शहर में दर्ज करवा दी। आज राजदीप सिंह का बेटा समनजीत सिंह कॉलेज में अवकाश उपरान्त घर जा रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक तथा डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम के मध्य सड़क पर खड़े अपने मोटरसाईकल को पहचान लिया और अपने पिता राजदीप को सूचित किया। राजदीप अपने साथियों सहित वहां पहुंचा तथा उक्त युवक को मोटरसाईकल सहित दबोच लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से मौका पाकर फरार हो गया।

स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती अक्षय ऊर्जा दिवस तथा सद्भावना दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई

डबवाली-उपमण्डल के गांव अलीकां में स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल तथा नेहरू आईटीआई कॉलेज के प्रांगण में आज पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती अक्षय ऊर्जा दिवस तथा सद्भावना दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक ड्राईंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। दो चरणों में करवाई गई ड्राईंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। मंच संचालन अध्यापिका ए. जैकब ने बाखूबी निभाया। उधर स्थानीय राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ति सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र - छात्राओं को एकता की शपथ दिलवाई गई तथा सर्व-धर्म प्रार्थना की गई। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या निर्मल गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर निबन्ध लेखन व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई।

राजीव गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्वान्जली दी

डबवाली- 20 अगस्त 2010 पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्वान्जली दी तथा उनकी याद मे जागृति यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण तथा सफाई अभियान भी चलाया गया। आज स्थानीय विष्वकर्मा मन्दिर मे युवा कांग्रेस हल्का सिरसा के कार्यकर्ता तथा ब्लाक कांग्रेस डबवाली के कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या मे इक्कठे होकर स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को याद किया तथा उन्हे आधुनिक भारत का निर्माता बताया। 18 वर्ष के युवाओ का वोट का अधिकार देने व अक्षय उर्जा का बढावा देने के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो को याद किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस हल्का सिरसा के प्रधान अमित सिहाग के नेतृत्व मे एक जागृति यात्रा भी निकाली गई जिसमे स्वर्गीय श्री राजीव गांधी द्वारा किये गये कार्यो की तख्तियां लेकर युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।स्वर्गीय पूर्व प्रधानमन्त्री की याद मे विश्वकर्मा मन्दिर व राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मे पौधरोपण किया गया। जागृति यात्रा की समाप्ति पर गांधी चैक से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य बाजार से सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर कर्मचन्द शर्मा;दरबारा सिंह;बख्तावर मल दर्दी;जगसीर सिंह मिठड़ी;प्रकाशचन्द बांसल;डा.भारत भुषण;मदन भाम्बू;गुरतेज सोनी;डा. सुरेन्द्र मदान;पवन गर्ग;इन्द्र जैन;संदीप चैधरी बलदेवराज शर्मा;केशव शर्मा; मोहन लाल कौशिक;पार्षद विनोद बांसल;रमेश बागड़ी;जगदीप सूर्या;हरनेक सिंह;गीता चैहान;राकेश बबर;बिन्दिया महन्त;औमप्रकाश बागड़ी;सुरजीत चावला;जिला परिषद सदस्य गुरमेल देसुजोधा; बिश्म्बर दयाल मेहता;मूलचन्द जोईया;गुरबचन सिंह मिस्त्री;निर्मल सिंह कण्डा;हल्का डबवाली युवा प्रधान कुलदीप देसुजोधा;उप प्रधान विजय सहारण; महासचिव निर्मल घुकांवाली;जय सिंह; शहरी प्रधा अमन शर्मा; विक्की बांसल;प्रदीप सहारण;राजीव सिहाग;छोटुराम सहारण;डा. नानक;रविन्द्र बिन्दू;गीता शर्मा;वेदपाल डांगी;लालचन्द मुन्नावाली;जसकरण भाटी;हरचरण सरपंच डबवाली;रणजीत सरपंच सांवतखेड़ा;चेतराम गोदारा;कौर सिंह औढां;सुरजभान सिंगला;बिमला महाशा;बिमला पुहाल;रविन्द्र गर्ग;दीपक बाबा;भारत निरंकारी;सुखविन्द्र सूर्या;सन्नी बत्तरा;रघुवीर खटीक;नवदीप;इकबाल सरपंच मलिकपुरा;धर्मपाल किंगरा;मा.शमशेर चोरमार; हरदेव सिंह मिठड़ी;सुखमन्द्र शेरगढ;भलइन्द्र सिंह; गुरबचन सिंह;गुरनाम सिंह;जसविन्द्र सिंह पूर्व सरपंच;बाबादास;बलकरण सिंह;जगजीत सिंह सहित भारी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गुरुवार, 19 अगस्त 2010

6 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित दो काबू

डबवाली-स्थानीय सदर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान स्कूटर पर सवार दो व्यक्तियों को 6 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जीत सिंह पुत्र मीठू सिंह, भोला सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासियान बांडी थाना संगत जिला बठिंडा के रूप में हुई है। डबवाली सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक छबील दास ने चैकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को चूरापोस्त व स्कूटर समेत गांव सकताखेड़ा क्षेत्र से काबू कर आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उधर सीआईए स्टॉफ डबवाली ने उपमण्डल के गांव चौटाला से सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 455 रूपये की सट्टाराशि व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान किरणपाल पुत्र जीत सिंह निवासी गांव चौटाला के रूप में हुई है।

हरियाणा रोडवेज का बस स्टैण्ड प्रशासनिक उदासीनता के चलते टापू में तबदील

डबवाली-यह तस्वीरें देख कर कहीं आप हैरान तो नहीं? यह तस्वीरें किसी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की नहीं हैं बल्कि सूरत-ए-हाल ब्यान करती यह चन्द तस्वीरें स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड परिसर की हैं। भले ही प्रदेश के परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन बस स्टैण्डों के आधुनिकीकर पर लाखों रूपये खर्च करने के दावे कर रहे हों लेकिन यहां आकर उन दावों की खुलती पोल सरेआम देखी जा सकती है। स्थानीय हरियाणा रोडवेज का बस स्टैण्ड प्रशासनिक उदासीनता के चलते टापू में तबदील हो चुका है। मामूली से मामूली बरसात के पश्चात बस स्टैण्ड में बरसात का पानी इस तरह से जमा हो जाता है कि जैसे डबवाली क्षेत्र में जबरदस्त बाढ़ आई हो। कई दिन तक बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण जमा पानी यात्रियों तथा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब तो बनता ही है। इस पानी में पनपने वाले मक्खियां-मच्छर बीमारियों को निमन्त्रण भी दे रहे हैं। जहां जनस्वास्थ्य विभाग ने इसे बस स्टैण्ड का निजी कार्य कह कर इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी इस गम्भीर समस्या पर अपनी आंखें मूंद रखी हैं। लाखों रूपयों के बजट वाले इस बस स्टैण्ड पर विभाग भी दमड़ी खर्चने को तैयार नहीं है। निजी बस परिचालक जसपाल नरूला ने बताया कि परिवहन विभाग सहकारी बस समितियों से प्रति बस 1800 रुपये प्रति माह वसूल रहा है। इसके अलावा पंजाब रोडवेज तथा दूसरे निजी ऑप्रेटरों की बसों से प्रति चक्कर बीस रूपये के वसूलें जाते हैं। लेकिन बस स्टैंड पर सुविधाओं के नाम पर मात्र जर्जर भवन है। जो कभी भी गिर सकता है। बरसात में तो भवन की छतों से पानी की धाराऐं निकलती है। हवा पानी का भी पुख्ता प्रबन्ध नहीं है। बस स्टैण्ड परिसर में बना पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यात्रियों के आराम के लिए बना यह पार्क आवारा पशुओं और नशेडिय़ों की शरणस्थली बन चुका है। उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वे इस बस स्टैण्ड की सुध लें ताकि यात्रियों को मुसीबतों से छुटकारा मिल सके।

युवक को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर अपहरण का प्रयास

डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के समीप बीती सायं एक युवक को कोई नशीली वस्तु सुंघाकर अपहरण के प्रयास का मामला उजागर हुआ है। जिसे बाद में अद्र्ध-बेहोशी की हालत में उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। युवक की पहचान वार्ड नम्बर 16 की गली नम्बर 10 निवासी 21 वर्षीय बिल्ला पुत्र जोगा राम के रूप में हुई है। बिल्ला के पिता जोगा राम ने बताया कि उनका बेटा अपने बच्चे को कोई चीज दिलाने के लिए सायं साढ़े 7 बजे के करीब बाजार गया था परन्तु जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो उन्हें चिन्ता हुई। वह अपने बड़े बेटे विक्की को साथ लेकर उसकी तालाश में घर से चल दिए। काफी तालाश करने पर विक्की को स्थानीय शिव मन्दिर के समीप साढ़े 9 बजे के करीब बिल्ला पैदल आता दिखाई दिया, उस समय वह अद्र्ध-बेहोशी की हालत में था। उन्होंने उसे उसी समय उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जोगा राम के अनुसार उनके बेटे के साथ यह दूसरी घटना है। लगभग 10 मास पूर्व भी उनके बेटे के साथ ऐसी घटना घट चुकी है। घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिवस सायं जब बिल्ला अपने बच्चे के साथ बाजार गया तो लघुशंका के लिए कॉलोनी रोड़ रेल्वे फाटक के पास खड़े ट्रकों के पीछे चला गया उसी समय काले रंग की इण्डिका कार में सवार 4-5 व्यक्ति आए और कोई नशीली वस्तु सुंघाकर उसे कार में डालकर ले गए तथा स्थानीय रामबाग के समीप स्थित वेयर हाऊस के सामने अद्र्ध-बेहोशी की हालत में फेंक गए।

करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर

डबवाली-स्थानीय थाना शहर के समीप जस्सी हस्पताल के सामने स्थित एक करियाना की दुकान के पिछवाड़े सेंध लगाकर अज्ञात चोर 800 रूपयों की रेजगारी सहित हजारों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार जस्सी हस्पताल के सामने स्थित चिरन्जी लाल जयपाल करियाना स्टोर के मालिक सोम चन्द्र ने बताया कि वह बीती रात 10 बजे के करीब दुकान मंगल करके गए थे और जब उनका पड़ोसी बचित्र सिंह प्रात: 5 बजे के करीब दुकान पर आया तो उसने हमें चोरी की सूचना दी। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछवाड़े बने नौहरे से गेट तोड़कर दुकान की पिछली दुकान में एक बड़ा सुराख बनाया हुआ था। उन्होंने दुकान का शट्टर खोलकर देखा तो दुकान में रखी 25 किलो चायपत्ती, सिगरेट, सरसों की तेल की बोतलें, पाऊडर, क्रीम व अन्य कीमती सामान सहित गल्ले में पड़ी 800 रूपयों की रेजगारी गायब थी। दुकान के मालिक सोम चन्द ने बताया कि उनकी दुकान से 10 हजार रूपयों के करीब का सामान गायब है। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक सूबे सिंह ने मौका का मुआयना कर जांच आरमभ कर दी है।

चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को उखाडऩे के प्रयासों व उसे पहुंचाए गए नुकसान देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान करने की कुचेष्टा ---चौटाला

चंडीगढ़,18 अगस्त। इनेलो ने हुड्डा सरकार द्वारा करनाल में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को उखाडऩे के प्रयासों व उसे पहुंचाए गए नुकसान की तीखी आलोचना करते हुए इसे सरकार की नकारात्मक सोच व असंवेदनशील रवैये का सूचक बताया। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज करनाल में प्रतिमास्थल का दौरा कर वहां की गई तोडफ़ोड़ को देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान करने की कुचेष्टा बताते हुए इसे तुरन्त ठीक करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने अगर प्रतिमास्थल की पहले जैसी स्थिति बहाल न की तो प्रदेश की जनता इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और हुड्डा सरकार को इस बात का खमियाजा उठाना पड़ेगा। उन्होंने चौधरी देवीलाल के प्रतिमास्थल को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी तुरन्त कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि युगपुरुष चौधरी देवीलाल न सिर्फ महान स्वतन्त्रता सेनानी थे बल्कि हरियाणा के निर्माता व किसानों के मसीहा थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, मजदूर, किसान व कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया और उन्हें अपने हितों के लिए जागरूक बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं बल्कि किसान मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाली एक संस्था व सोच का नाम है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अनेक बार जेलें काटी और अपनी युवा अवस्था से लेकर हर समय देश व प्रदेश हित के लिए कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि देवीलाल को कभी किसी बड़े से बड़े पद का भी लोभ लालच नहीं था और अपना वचन निभाने के लिए उन्होंने देश के प्रधानमन्त्री चुने जाने के बावजूद अपना प्रधानमन्त्री पद का ताज वीपी सिंह के सिर पर रख दिया था।
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जबसे प्रदेश में हुड्डा सरकार आई है तो मुख्यमन्त्री अपनी छोटी व ओछी राजनीतिक सोच के चलते आए दिन स्वतन्त्रता सेनानियों व महान देशभक्तों की प्रतिमाओं व उनके नाम पर बनी संस्थाओं से नाम व प्रतिमाएं हटाने के कुप्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार यह काम प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से एक षडय़ंत्र के तहत कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत ताप बिजली घर से ताऊ देवीलाल का नाम हटाने का प्रयास किया गया और फिर गुडग़ांव में भी चौधरी देवीलाल की आदमकद प्रतिमा को हाल से हटाकर कबाडख़ाने में डलवा दिया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का नाम देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर लिखा हुआ है जिसे सरकार द्वारा अपनाए जा रहे ओछे हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता।
इससे पहले अजय चौटाला व अन्य इनेलो नेताओं के करनाल में चौधरी देवीलाल की प्रतिमास्थल पहुंचने पर इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने न सिर्फ इनेलो नेताओं का जोरदार स्वागत किया बल्कि सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया। कार्यकत्र्ताओं ने इनेलो नेताओं को पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि किस तरह एक षडय़ंत्र के तहत चौधरी देवीलाल के प्रतिमास्थल को सरकार के चहेते अधिकारियों द्वारा जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया। अजय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से धैर्य व संयम बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता में हुड्डा सरकार के खिलाफ दिनोंदिन पनप रहे आक्रोश से सरकार पूरी तरह बौखला गई है और लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए ऐसे घटिया हथकंडों पर उतर आई है।

बुधवार, 18 अगस्त 2010

रक्तदान शिविर 29 अगस्त को

डबवाली(सुदेश आर्य) भारत विकास परिषद् की स्थानीय इकाई द्वारा 29 अगस्त को अरोड़वंश धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शाखा के अध्यक्ष सतपाल जग्गा व सचिव कृ ष्ण वधवा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में रोहतक के पी.जी.आई की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जाऐगा।

रंजिशन झगड़े में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल

डबवाली (सुदेश आर्य) स्थानीय प्रेम नगर वार्ड नम्बर 7 में पुरानी रंजिश को लेकर बीती देर रात्रि हुए झगड़े में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन सतपाल पुत्र वीरू ङ्क्षसह ने बताया कि वह तथा विजय कुमार किराये के मकान में इक_े रहते हैं। कुछ दिन पूर्व किसी बात पर विजय कुमार का झगड़ा उनके पड़ोसी बलजीत ङ्क्षसह पुत्र ज्ञान ङ्क्षसह से हुआ था। जिसमें उसने बीच बचाव करवाकर समझौता करवा दिया। परन्तु बलजीत ङ्क्षसह विजय कुमार से रंजिश रखने लगा तथा बीती रात्रि 11 बजे के करीब बलजीत ङ्क्षसह ने अपने अन्य साथियों सहित तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए बलजीत ङ्क्षसह ने बताया कि कई दिन पूर्व उनका झगड़ा विजय कुमार से हुआ था तथा बीती देर रात्रि विजय कुमार तथा सतपाल ने ईंटों व पत्थरों से उनके घर पर हमला बोल दिया। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।

सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है --केडिया

सिरसा-हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया ने कहा कि सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है और लोग उन्हें विकास पुरूष के रूप में देखने लगे हैं। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नवीन केडिया ने कहा कि हाल ही में सांसद ने जिला के लिए 12 करोड़ 65 लाख की सोलर लाईट योजना केंद्र से मंजूर करवाई है। इस योजना के तहत जिला के सभी 323 गांवों में यह सोलर लाईटें सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी,जिससे गांवों का अंधियारा मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सांसद अशोक तंवर के प्रयासों का ही परिणाम था कि केंन्द्र सरकार की आर्थिक सहायता से जिला को 32 टयूबवैल प्रदान किए जिनमें से 17 सिरसा शहर में तथा 15 जिला के विभिन्न गांवों में लगाए गए हैं। यह टयूबवैल उन बस्तियों में लगाए गए हैं जिन बस्तियों के लोग पानी की भीषण किल्लत का सामना कर रहे थे लेकिन अब इस समस्या का स्थाई समाधान पाकर वे गदगद हैं और सांसद को दुआएं दे रहे हैं। केडिया ने कहा कि पिछले दिनों जब जिला बाढ़ के विनाश को झेल रहा था और लोग बेघर होकर शारीरिक और मानसिक कष्ट सह रहे थे तब भी सांसद अशोक तंवर का यहां आकर मदद करना लोगों को भारी आत्मबल प्रदान करने वाला साबित हुआ। केडिया का यह भी कहना है कि सांसद महोदय के उत्साहवर्धन के कारण जिला की अनेकों अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ राहत कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई। गत दिवस संपन्न हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थाएंं सम्मान प्राप्त कर सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त कर रहीं थी क्योंकि इनमें से बहुतों ने बाढ़ राहत के लिए सेवा करने की प्रेरणा उन्हीं से प्राप्त की थी। श्री केडिया ने आशा व्यक्त की है कि सांसद अशोक तंवर अपने इस कार्यकाल में जिला में विकास का नया इतिहास रच देंगे तथा हमेशा के लिए जनमानस के केन्द्र बिन्दू बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन जनहित के कार्यों में वे सांसद महोदय का हर प्रकार से सहयोग पहले की भांति हमेशा करते रहेंगे।

स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चोरी

डबवाली(सुदेश आर्य) स्थानीय धालीवाल नगर में घर के बाहर खड़ी स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गांव डबवाली के एक व्यक्ति को नामजद किया है। गाड़ी के मालिक राम सिहं बिश्रोई के अनुसार उसकी स्कॉपयों गाड़ी को उनका ड्राईवर हरदीप सिंह लेकर पंजाब साईड गया हुआ था और सोमवार देर रात 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचने पर उसने रात अधिक हो जाने पर गाड़ी अपने घर के बाहर ही खड़ी कर दी थी और मंगलवार प्रात: 6 बजे के करीब उठ कर जब उसने गाड़ी के पास आकर देखा तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी में लगा सीडी प्लेयर तथा बैटरी गायब थी। लेकिन गाड़ी के पास ही एक पहचान पत्र मिला जो कि संभवत गाड़ी में चोरी करते हुए व्यक्ति का गिर गया था। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दिये जाने पर थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र ने मौका पर आकर चोरी का जायजा लिया और पहचान पत्र के आधार पर गांव डबवाली के एक व्यक्ति पाला सिंह उर्फ पालू को हिरासत में लिया है।



पूरे प्रदेश के साथ-साथ सिरसा में बिना किसी भेद भाव के विकास करवाया जा रहा है--राठौड

सिरसा,18 अगस्त।आज कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में पूरे प्रदेश के साथ-साथ सिरसा में बिना किसी भेद भाव के विकास करवाया जा रहा है। यह बात युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव भपेंद्र सिंह राठौड ने पत्रकारों से बातचीत में कही। राठौड ने कहा कि कांग्रेस की बिना किसी भेदभाव के विकास की नीति के चलते सिरसा के लिए करोड़ों की लागत से लगने वाली सोलर लाईटों को मंजूरी मिल पाई है ओर जल्द ही सिरसा जिला के ग्रामीण इलाकों में रात के समय भी ग्रामीणों को पूरी रोशनी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी नितियों के चलते सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की महिलाओं को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रोड़वेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिल पाई थी, जिसका करीब पांच सालों से महिलाएं पूरा लाभ उठा रही है ओर आज भी महिलाओं में सरकार द्वारा दी गई इस सेवा की खुले मन से प्रसंशा की जा रही है।

जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश--मसीतां

डबवाली-22 अगस्त को सिरसा में होने जा रहे जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है तथा डबवाली हल्का से 2000 युवा इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह दावा इनेलो हल्का अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने मांगेआना, हैबूआना, पाना, खोखर आदि एक दर्जन गांवों में वरिष्ठ इनेलो नेता एवं जिला पार्षद राधे राम गोदारा के साथ जनसम्पर्क उपरान्त किया। उनके साथ जगदेव असीर अध्यक्ष पंचायत समिति औढ़ां, दलबीर सरपंच, बलवीर हस्सु भी थे। उधर डबवाली शहर में वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर सहारण पार्षद गुरजीत ङ्क्षसह ने भी विभिन्न वार्डों में युवाओं से सम्पर्क साधा तथा सम्मेलन में भारी उपस्थिति को सुनिश्चित किया। औढ़ां ब्लॉक के गांवों की कमान नवनियुक्त युवा जिला महासचिव हरपाल सिंह नुहियांवाली ने सम्भाली हुई है तो बिज्जुवाली एवं गोरीवाला जोन में सन्दीप मैहता जनसम्पर्क अभियान की बागडोर सम्भाले हुए हैं उनको सहयोग रामदेव कुलडिय़ा, गिरधारी बिस्सु, लखवीर नम्बरदार, अवतार मल्हाण, मन्दर सरां, बलविन्द्र सरां, धेला राम सरपंच, मोहन भादु, सन्दीप सन्नी गंगा, मोहन सहू आदि कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक एवं जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम भी अपने जोन के गांवों में जाकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि अधिकाधिक संख्या में वे 22 अगस्त के सम्मेलन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने में अपना सहयोग दे सकें। उनके साथ आत्मा राम चेयरमैन डबवाली पंचायत समिति, कुलदीप जम्मू पूर्व चेयरमैन व इनेलो कार्यकारिणी हल्का, अध्यक्ष गुलजिन्द्र सोना पदाधिकारियों सहित जुटे हुए हैं।

चेतक रोड़ पर जगह-जगह गहरे व जानलेवा गढ्ढे बने

डबवाली-डबवाली-संगरिया सड़क मार्ग का नामकरण महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम पर चेतक रोड़ रखा गया था। परन्तु आज इस सड़क मार्ग की रफ्तार चेतक की रफ्तार के बिल्कुल विपरीत है या यूं कहें कि रफ्तार में कोई गति है ही नहीं। इस सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे व जानलेवा गढ्ढे बने हुए हैं। जिसके चलते सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क मार्ग पर शिक्षण संस्थाऐं एमएम पब्लिक स्कूल, बीएड कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर, डीएवी स्कूल, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर, एचपीएस शेरगढ़ सहित लगभग एक दर्जन के करीब स्कूल हैं। जिसके कारण प्रतिदिन यहां से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राऐं तथा सैंकड़ों की संख्या में स्कूल वैन तथा स्कूली विद्यार्थियों को लेकर रिक्शा चालकों का गुजरना होता है परन्तु सड़क की दहनीय स्थिति के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके अलावा इस अति व्यस्त रोड़ पर बसें, ट्रक तथा अन्य वाहनों का आवागमन भी भारी मात्रा में रहता है। बीते दिवस हुई तेज बारिश के कारण इन गहरे गढ्ढों में बारिश का पानी एकत्रित हो गया है। जिसके कारण आज कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें आज एक ट्रक गढ्ढे में जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने बताया कि गढ्ढे में भरे पानी के कारण वह अन्दाजा नहीं लगा पाया कि गढ्ढा कितना गहरा है। लगभग एक फुट गहरे गढ्ढे में जाने से उनके ट्रक की कमानियां टूट गई।

मंगलवार, 17 अगस्त 2010

महिला ने एक व्यक्ति को थापा मारकर घायल किया

डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 में स्थित सुन्दर नगर में पैसों के लेन-देन को लेकर महिला द्वारा एक व्यक्ति को थापा मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 7 के निवासी कृष्ण लाल पुत्र जयराम जोकि जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि उसके पड़ोस में राजरानी महिला दूध बेचने का कार्य करती है और वह उक्त महिला से दूध लिया करते हैं। जब उक्त महिला घर में दूध के पैसे मांगने आई तो उसकी पत्नी ने उसे कुछ दिन बाद पैसे देने की बात कही तो महिला ने उसकी पत्नी से बुरा भला कहा और बिना किसी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगी। जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे झगड़े की जानकारी दी। वह आज प्रात: उक्त महिला को उल्हाना देने गया तो उक्त महिला ने उससे भी गाली-गलोच किया तथा घर में पड़े कपड़े धोने वाले थापे से वार कर उसे घायल कर दिया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

बीडीपीओ राम सिंह के खिलॉफ ग्राम पंचायत मसीतां की पंचायती राशि हड़पने का आरोप

डबवाली-उपमण्डल के गांव मसीतां के सरपंच एवं पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति डबवाली शिव राज सिंह ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में स्थानीय बीडीपीओ राम सिंह के खिलॉफ ग्राम पंचायत मसीतां की पंचायती राशि हड़पने का आरोप लगाया है। प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि गांव में खेल परिसर (स्टेडियम) के निर्माण के लिए विगत 10 अप्रैल, 2010 को सरकार द्वारा 10,32000 की राशि दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 3,74333 रूपयों की राशि का चैक संख्या 271814 बीडीपीओ राम सिंह द्वारा शिस स्टील सिरसा को जोडिय़ां बनवाने हेतु दिया गया है। जबकि दिनांक 6 जून, 2010 को चुनाव उपरान्त पंचायत का गठन हो चुका था। हैरानीजनक तथ्य यह है कि अभी तक खेल परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है और जोडिय़ों की अभी जरूरत ही नहीं थी और उसके लिए 3,74333 रूपयों की राशि का भुगतान कर दिया गया। जबकि जोडिय़ों का बाजारी मूल्य एक लाख से अधिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीपीओ राम सिंह ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए चैक पर स्वयं हस्ताक्षर कर उक्त सरकारी राशि का गबन किया है। जब इस सन्दर्भ में बीडीपीओ राम सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस सामान की बाबत राशि का भुगतान किया गया है वह सारा सामान स्टेडियम में मौजूद है तथा निर्माण कार्य के दौरान उसका उपयोग किया जाऐगा।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

कार में डीजल भरवाकर भाग रहे दो युवकों को किया काबू

डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर कैन में पैट्रोल व कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहे दो युवकों को थाना प्रभारी ने पीछाकर कार सहित काबू कर लिया। युवकों की पहचान सतविन्द्र सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी आर्मी कैन्ट बठिण्डा तथा मनजीत सिंह पुत्र बेला सिंह भाई भगता के रूप में हुई। पुलिस ने काबू किए गए युवकों के खिलॉफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार सायं करीब 8 बजे एक इण्डिका कार नंबर पीबी-31-डी-0348 में दो युवक सेठी सॢवस स्टेशन पर आए और पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्जमैन कुंवर सिंह से कार में रखी कैन में 55 लीटर पैट्रोल भरवाया और 10 लीटर मोबिल ऑयल लिया और उन्होंने सेल्जमैन को कार में डीजल भरने को कहा और जैसे ही सेल्जमैन कुंवर सिंह ने कार में डीजल भरकर टैंकी पर ढक्कन लगाना चाहा तो कार में बैठे युवकों ने बिना पैसे दिए ही गाड़ी को भगा कर ले गए। पैट्रोल पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी तो थाना प्रभारी विक्रम ङ्क्षसह ने बठिण्डा रोड़ की तरफ भाग रहे उन युवकों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करता देख युवकों ने हड़बड़ाहट में डूमवाली टैक्स बैरियर के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। पीछा कर रहे थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने दोनों युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया। थाना शहर प्रभारी ने पैट्रो पम्प के मालिक महेन्द्र सेठी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेनेटरी की दुकान में विस्फोट,

डबवाली- वीरवार मध्य रात्रि लड़कों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप हंसराज भूषण कुमार की सेनेटरी की दुकान में रहस्य परिस्थितियों में विस्फोट होने से दुकान के शटर और दीवारों के परखच्चे उडऩे के उपरांत दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो गई। इस हादसे में एक मोटर साइकिल जल कर राख हो गया और दो जने घायल हो गये। घायलों को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया। विस्फोट का धमाका इतना जबरदस्त था कि आस पड़ोस की दुकानों व मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई और लोग दहशतजदा हो कर घरों से बाहर निकल आये। पुलिस ने इस मामले में संपत्ति नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कर चार लोगों का नामजद किया है। जिनमें कपड़ा व्यापारी वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल और उसके दोनों बेटे अमित कुमार उर्फ धन्ना और नरेंद्र कुमार उर्फ नीला के अलावा दुकान पर कार्यरत कर्मचारी सोनी शामिल है। जिले के फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. जोगिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल निरीक्षण करने के बाद घटना में विस्फोट पदार्थ का प्रयोग होने की पुष्टी करते हुए 6 अलग-अलग स्थानों पर सैंपल भर कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। दुकान के मालिक राकेश कुमार बांसल पुलिस को दिये ब्यान में बताया कि उनका दो वर्षों से वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मामला डबवाली के न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि वीरवार सायं करीब आठ बजे दुकान को मंगल कर घर चल गये थे। कि रात करीब 11 बजे उनके पड़ोसी ऋषभ पुत्र सुरेंद्र मोहन ने आ कर बताया कि उनकी दुकान पर जोरदार हुए धमके के बाद आग लग गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि फायर बिग्रेड के कर्मचारी दुकान में लगी आग को बुझा रहे थे। राकेश ने बताया कि वहां पर एक हीरो होंडा मोटर साइकिल जला हुआ पड़ा था जो कि उसके प्रतिद्वंद्वी वेद प्रकाश गुप्ता के परिवार का है। उन्होंने आरोप लगाया कि वेद प्रकाश व उसके लड़के पटाखे बेचने का कार्य करते हुए। उनका आरोप है कि उन्होंने ने ही रात को बारूद से विस्फोट कर उनकी दुकान तोडऩे का प्रयास किया। जिससे दुकान के तीनों शटर और दुकान की छत उड़ गई और दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान जल गया। इसी विस्फोट की चपेट में आने से अमित और उनकी दुकान का करींदा सोनी घायल हो गये तथा उनका मोटर साइकिल जल कर राख हो गया। वहीं घटना स्थल पर मौजूदऋषभ व सोहन लाल ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उनके घरों की दीवारों में दरारें आ गई और डर कर घरों से बहार निकल आये। उन्होंने दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। धमाके की सूचना पा कर गोल बाजार पुलिस चौंकी के प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दुकान के चारों पुलिस तैनात कर उसे सील कर दिया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. जोगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मौके का मुआयना करने के उपरांत घटना में विस्फोटक पदार्थ प्रयोग किये जाने की पुष्टी करते हुए। वहां पर जली हुई 6 वस्तुओं के नमूने ले कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि इस घटना में किस तरह का विस्फोट पदार्थ प्रयोग किया गया है। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बरसाती पानी की निकासी न होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर

डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर स्थित जोगिन्द्र डाल वाली गली निवासी बरसाती पानी की निकासी न होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गलीवासियों मुलख राज, किशन चन्द, रामनरेश, बलदेव , राम, अन्जू, जोगिन्द्र डाल, अनु बाला, जसदेव कौर, सुनीता रानी आदि ने आज स्थानीय कोर्ट कम्पलैक्स स्थित उपमण्डल अधिकारी (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल को लिखित शिकायत देकर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की गुजारिश की है। मौहल्लावासियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि मौहल्ले में सीवरेज की मेन पाईप लाईन पहुंची हुई है परन्तु उनकी गली में नहीं डाली गई है तथा गली सड़क के लेवल से नीचे है बीते दिवस हुई तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण पानी उनके घरों में भी चला गया है। जिसके चलते घरों में रहना तथा गली में आना-जाना मुश्किल हो गया है। अत: पानी की निकासी जल्द करवाने की मांग की है।

शहीद बहन राजरानी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा

डबवाली-अनुबंधित अतिथि अध्यापक संघ डबवाली ब्लाक की एक बैठक जिला प्रधान जय भगवान जांगू की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। शहीद बहन राजरानी की याद में संघ की 7 सितंबर को जींद में आयोजित रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जय भगवान जांगू ने कहा कि 7 सितंबर 2008 को रोहतक रैली में जींद की अतिथि अध्यापिका राज रानी ने अपनी मांगों के समर्थन अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और अनुबंधित अध्यापक नियमित होने तक संघर्ष का बिगुल बजाते रहेंगे। इस मौके पर चौपटा ब्लाक के प्रधान विनोद कासनियां ने यूनियन की आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला। डबवाली ब्लाक के प्रधान विनोद मित्तल ने आश्वासन दिया है डबवाली ब्लाक से अनुबंधित अध्यापक 7 सितंबर की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस बैठक में पूर्व प्रधान सोनू बजाज, संदीप शर्मा, भीम राय, सतनाम सिंह, विष्णू राय, अजय ग्रोवर, अरविंद कुमार, पवन सेठ शिप्रा, प्रियंका, प्रोमिला देवी व मनोज बांसल सहित यूनियन कि अन्य सदस्य मौजूद थे।

तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल किया

डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 7 स्थित प्रेम नगर के एक मकान में घुस कर अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर एक ही परिवार के महिला सहित 5 लोगों को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी मुताबिक प्रेम नगर निवासी घायल बचन लाल पुत्र बरखत ङ्क्षसह ने बताया कि वह बीते दिवस 4 बजे अपने बेटे मंगत राम, सुरेश कुमार, रामफल के साथ मोटरसाईकल से गांव लोहगढ़ से आ रहे थे कि चौटाला रोड़ पर स्थित ए-वन धर्मकांटा के समीप एक टै्रक्टर चालक ने एक दम मोड़ काट दिया। जिससे हम गिरते-गिरते बचे और हमारी ट्रैक्टर चालक से तू-तू-मैं-मैं हो गई लेकिन तभी तो मामला सुलझ गया तथा हम अपने घर आ गए। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े 4 बजे के करीब टै्रक्टर चालक अपने 10-12 साथियों सहित तेजधार हथियारों के साथ लैस होकर हमारे घर आए दरवाजा खटखटाया दरवाजा खुलते ही उन्होंने हमारे पूरे परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और मुझे, मेरी पत्नी भूरी देवी तथा पुत्र मंगत राम, रामपाल, सुरेश को घायल कर फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए और हमें उपचार हेतु स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें मेरे छोटे पुत्र सुरेश की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिरसा रैफर कर दिया। इस झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है।

गुरुवार, 12 अगस्त 2010

जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी ने एक मैडीकल की दुकान पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की

डबवाली-जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी ने मुखबरी के आधार पर आज अपनी पूरी टीम के साथ स्थानीय गोल चौंक के समीप स्थित एक मैडीकल की दुकान पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की। जिसमें भिन्न-भिन्न कम्पनियों द्वारा निॢमत 18 प्रकार की नशीली दवाऐं शामिल हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय गोल चौंक के समीप स्थित नील मेडीकोज पर आज जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी रजनीश धानीवाल ने छापामारी कर मोमोलिट, फिनोलिट, माईक्रोलिट, क्लोरोडायसापॉम, लोराजीपॉम, रोक्स-एफ, प्रॉक्सीवान, हाईप्लोरैक्स सहित अन्य दवाईयां भारी मात्रा में बरामद की हैं। जिला नियन्त्रण अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि यह मैडीकोज शॉप इससे पूर्व दीपक मैडीकोज के नाम से थी। पिछले वर्ष इस मैडीकल शॉप पर छापामरी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद होने पर इसका लाईसैंस रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इसने नील मैडीकोज के नाम से लाईसैंस लेकर मैडीकोज चला रहा था और धड़ल्ले से नशे का व्यापार कर रहा था। सूचना मिलने पर मैडीकल ऐसोसिऐशन के जिला प्रधान दर्शन सोनी उक्त मैडीकल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मैडीकल के संचालक दीपक कुमार को नशे की दवाईयां बेचने पर कई बार चेतावनी दी गई थी। मैडीकल ऐसोसिऐशन नशा बेचने वाले दुकानदारों का साथ नहीं देगी। इस दौरान जिला औषधि नियन्त्रण रजनीश धानीवाल ने नशे के लिए प्रयोग होने वाली सभी दवाईयों के सैम्पल लिए हैं तथा मैडीकल शॉप पर प्रोप्राईटर नीशु बाला व फार्मासिस्ट नीरज कुमार पुत्र देस राज के न होने पर दुकान बन्द करवा दी है।

इंडेन गैस के डबवाली गैस एजैंसी के कार्यालय पर तेजधार हथियारों से लैस अज्ञात युवकों ने हमला बोला

डबवाली- अनाज मंडी में स्थित इंडेन गैस के डबवाली गैस एजैंसी के कार्यालय पर आज बुधवार को तेजधार हथियारों से लैस एक दर्जन अज्ञात युवकों ने हमला बोल गैस एजैंसी संचालक के भतीजे व एक करींदे को घायल कर दिया। हमलावरों ने कार्यालय में भी जम कर उत्पात मचाया कार्यालय में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर को तोड़ फोड़ कर फरार हो गये। घायल रवि कुमार पुत्र जगदीश चंद्र व भजन लाल पुत्र महावीर प्रसाद को डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रवि पुत्र जगदीश चंद्र ने बताया कि दोपहर बाद बिना नंबर की कारों पर सवार हो कर आये तेजधार हथियारों, लाठियों तथा डंडों से लैस करीब एक दर्जन युवकों ने इंडेन गैस की डबवाली गैस सर्विस के अनाज मंडी में स्थित कार्यालय पर हमला बोल दिया। उसने बताया कि हमलावारों ने उसे तथा गैस एजैंसी संचालक श्याम सुंदर सभ्रवाल के भतीजे भजन लाल पुत्र महावीर को घायल कर दिया। जबकि एजैंसी में कार्यरत अन्य युवकों विक्रम, कुलदीप ने भाग कर अपनी जान बचाई। हमलावारों ने कार्यालय में भी जम कर उत्पात मचाया। कार्यालय में पड़ा कंप्यूटर तोडऩे के अलावा वहां पड़े फर्नीचर पर भी युवकों ने अपना गुस्सा उतारा और उसे तोड़ कर फरार हो गये। हमलावरों के जाने के उपरांत कार्यालय के अन्य लोगों ने घायलों को डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी तक इस बात का पत्ता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे और किस कारण उन्होंने उन पर हमला किया है लेकिन घायल रवि ने सामने आने पर हमलावरों को पहचाने का दावा किया है। नहीं खुलेगी एजैंसी-सभ्रवाल : डबवाली गैस एजैंसी के संचालक श्याम सुंदर सभ्रवाल ने बताया कि वे ऐसे हालात में कार्य करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करवाता और हमलावरों को पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे नहीं करता तब तक कार्यालय को नहीं खोला जाऐगा। उन्होंने बताया इसकी लिखित सूचना प्रशासन और कंपनी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है और न ही वह ये जानते है कि हमलावर कौन थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कार्यवाही का इंतजार है।

वर्कशॉप में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत हो गई

डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित दर्पण सिनेमा के समीप एक वर्कशॉप में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंहसघेवाला निवासी युवक तेजपाल सिंह पुत्र बिन्द्र सिंह स्थानीय दर्पण सिनेमा के समीप नरेन्द्र सिंह की वर्कशॉप में कार्य करता था की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब वह इनेलो नेता विनोद बेनिवाल के वाहन की इलैक्ट्रोनिक मशीन द्वारा कर रहा था कि अचानक मशीन में करंट आने से एक जोरदार झटका लगा और वह तुरन्त वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा तो वहां पर उपस्थित इनेलो नेता विनोद बेनिवाल ने तुरन्त उसे स्थानीय राजकीय हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस के उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सिविल हस्पताल में पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक युवक के पिता बिन्द्र सिंह के ब्यान पर आईपीसी की धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

The social utility curve can be shifted upward with selflessness attitude -- Dr. M.M.Goel

Kurukshetra-The motto ‘Not Me But You’ of the National Service scheme(NSS) is capable of giving new meaning to rationality in economics which has created selfish behaviour among consumers of all kinds and needs to be substituted with selflessness, said Dr। M।M।Goel, Professor & Chairman, Dept। of Economics, Kurukshetra University here today. He was addressing the participants of the ongoing orientation course for NSS Programme Officers being organized by NSS Cell of the University in joint collaboration with Institute for Development & Communication, Chandigarh . The social utility curve can be shifted upward with selflessness attitude of altruism better than the selfish individuals who takes care of themselves, opined Professor Goel.
To lay the foundations of a new and just social order, altruism- the principle of living and acting for the interest of others need to be understood, analyzed, interpreted and adopted in totality by Indian youth including students, said Professor Goel.
To ensure secularity, the blood donation and spirituality need to be promoted among youth who are the harbingers of change for better tomorrow. The color of blood is red for one and all with any caste, creed or gender, opined Professor Goel who himself donated blood 37 times and proved to be a motivator as NSS volunteer and Programme Officer.
Spirituality- the science of soul is gender neutral and can best be understood through the message of Bhagwad Gita which is ism neutral, religion free treatise on management and welfare economics, said Professor Goel .
NSS can give a new meaning to the horizontal and vertical division of labour in right perspectives which promotes dignity of labour with cooperation among students, said Professor Goel.
Earlier, Dr. CDS Kaushal, Programme Coordinator NSS welcomed and introduced Professor Goel to the audience present on the occasion.

The social utility curve can be shifted upward with selflessness attitude -- Dr. M.M.Goel

Kurukshetra-The motto ‘Not Me But You’ of the National Service scheme(NSS) is capable of giving new meaning to rationality in economics which has created selfish behaviour among consumers of all kinds and needs to be substituted with selflessness, said Dr। M।M।Goel, Professor & Chairman, Dept। of Economics, Kurukshetra University here today. He was addressing the participants of the ongoing orientation course for NSS Programme Officers being organized by NSS Cell of the University in joint collaboration with Institute for Development & Communication, Chandigarh . The social utility curve can be shifted upward with selflessness attitude of altruism better than the selfish individuals who takes care of themselves, opined Professor Goel.
To lay the foundations of a new and just social order, altruism- the principle of living and acting for the interest of others need to be understood, analyzed, interpreted and adopted in totality by Indian youth including students, said Professor Goel.
To ensure secularity, the blood donation and spirituality need to be promoted among youth who are the harbingers of change for better tomorrow. The color of blood is red for one and all with any caste, creed or gender, opined Professor Goel who himself donated blood 37 times and proved to be a motivator as NSS volunteer and Programme Officer.
Spirituality- the science of soul is gender neutral and can best be understood through the message of Bhagwad Gita which is ism neutral, religion free treatise on management and welfare economics, said Professor Goel .
NSS can give a new meaning to the horizontal and vertical division of labour in right perspectives which promotes dignity of labour with cooperation among students, said Professor Goel.
Earlier, Dr. CDS Kaushal, Programme Coordinator NSS welcomed and introduced Professor Goel to the audience present on the occasion.

तूड़ी में छुपा रखी थी चोरी की गेहूं

डबवाली- पांच माह पूर्व डबवाली की दो आढ़ती फर्मों के गोदामों से हजारों रूपए की सरसों व गेहूं चोरी करने के मामलों की परतें पुलिस ने उधेडऩी शुरू कर दी हैं। पुलिस ने चोर गिरोह का केवल सुराग ही नहीं लगाया, बल्कि इस गिरोह के एक और सदस्य को काबू करके उससे 27 गट्टे गेहूं तथा तीन गट्टे सरसों के बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
थाना शहर पुलिस के प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया कि मार्च 2010 में रामचन्द्र पुत्र अमरनाथ बांसल ने पुलिस में एक मामला दर्ज करवाकर आरोप लगाया था कि कबीर बस्ती के नजदीक स्थित उसके गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति करीब 52 गट्टे गेहूं चुरा ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तालाश जोर-शोर से शुरू कर दी थी। इस संबंध में जांच का कार्य सहायक उपनिरीक्षक सूबे सिंह यादव को सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक सूबे सिंह यादव ने मुखबरी के आधार पर 8 अगस्त 2010 को राजस्थान के नगर हनुमानगढ़ की सुरेशा बस्ती के काला उर्फ गुरचरण पुत्र किरपाल सिंह के घर छापामारी करके मौका से 27 गट्टे गेहूं बरामद कर लिए। जोकि तूड़ी में दबाए हुए थे। इसके साथ ही काला को गिरफ्तार भी कर लिया। मौका पर गेहूं मालिक रामचन्द्र पुत्र अमरनाथ बांसल से शिनाख्त भी करवाई गई।
थाना शहर प्रभारी के अनुसार 21 अप्रैल 2010 को भी इसी पुलिस ने कृष्ण पुत्र जोगिन्द्र निवासी सुरेशा बस्ती हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया था। उस समय तीन गट्टे गेहूं के बरामद किए गए थे। इस प्रकार कुल 30 गट्टे बरामद हो चुके हैं। जबकि 22 अन्य गट्टे बरामद करने के लिए पुलिस ने काला उर्फ गुरचरण का पुलिस रिमांड भी डबवाली की अदालत से प्राप्त किया। मंगलवार को उसे फिर अदालत में रिमांड समाप्त होने पर पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरसत में भेज दिया।
पुलिस के समक्ष रिमांड के दौरान काला ने स्वीकार किया कि इस वारदात में उसके आठ अन्य सहयोगी भी हैं। अब पुलिस उन आठ अन्य सहयोगियों को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है और पुलिस को उम्मीद है कि अन्य 22 गट्टे फरार आरोपियों से बरामद हो सकेंगे।
नेहरा के अनुसार 8 अगस्त को पकड़े गए काला उर्फ गुरचरण से पुलिस ने चोरी के तीन गट्टे सरसों भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि 5-6 अप्रैल 2010 को थाना शहर पुलिस ने आढ़ती फर्म डिप्टी सरूप एण्ड संज के मालिक रमेश मित्तल की शिकायत पर उसके नई अनाज मण्डी बी-ब्लॉक में स्थित गोदाम से 36 गट्टे गेहूं चोरी करने का मामला दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू की थी। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र कर रहे हैं। अभी तक सरसों चोरी में छह जनें गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पूर्व गिरफ्तार किए गए पांच जनों के नाम कृष्ण (28), मलखान (55), मान सिंह (30), गोबिंद (19), शशि कपूर (20) निवासीगण सुरेशा बस्ती, हनुमानगढ़ हैं। अब तक पुलिस आरोपियों से 21 गट्टे सरसों पकड़ चुकी है। जबकि अन्य आरोपी इस मामले में अभी भी फरार हैं। गेहूं और सरसों चोरी मामलों की कड़ी एक-दूसरे से मिलती-जुलती है और दोनों ही मामलों में कुछ आरोपी सांझे हैं।

मंगलवार, 10 अगस्त 2010

40 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर गई बालिका

डबवाली(सुदेश आर्य)''चिराग तले अन्धेरा की कहावत आज उस समय चरितार्थ हुई जब थाना शहर डबवाली की नाक तले से एक बालिका कीटनाशक की दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदने आए किसान के मोटरसाईकल पर लगे थैले से 40 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर गई। किसान को जब चोरी का पता चलता तब तक बालिका रूपयों सहित उसकी पहुुंच से काफी दूर निकल गई।
उक्त चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है। उपमण्डल के गांव अहमदपुर दारेवाला के किसान बचन सिंह पुत्र भजन सिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा से कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए 40 हजार रूपये निकलवा कर लाया था तथा उसने उन रूपयों को अपने मोटरसाईकल पर लगे एक थैले में डालकर रखा और दवाई खरीदने के लिए बस स्टैंड के पास स्थित राधे शाम एण्ड संस पर आ गया तथा उसने अपना मोटरसाईकल दुकान के बाहर खड़ा कर दिया और थैला मोटरसाईकल पर ही टंगा था। कीटनाशक दवाई खरीदने के बाद उसका भुगतान करने के लिए मोटरसाईकल पर टंगा थैला उतारना चाहा तो वहां से थैला ही गायब था। उसने तुरंत वहां पर शोर मचाया तो आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने वहां से एक 12-13 वर्ष की लड़की को थैले के साथ भागते हुए देखा था। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया था।

गली में बिजली का खम्बा गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में स्थित एक गली में बिजली का खम्बा गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एकता नगरी गली नम्बर 6 में आज प्रात: एक बिजली का खम्बा अचानक गली निवासी राम प्रकाश मैहता खुईयां मलकाना वाले के घर के सामने गिर गया। जिससे खम्बे पर लगे मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। गलीवासी राज कुमार, लीला राम, विपन कुमार ने बताया कि जब बिजली का खम्बा गिरा तो तारों में करंट होने के कारण तारों से ङ्क्षचगारियां निकलने लगी। उन्होंने बताया कि संयोगवश श्री मैहता का परिवार घर से बाहर गया हुआ था और गली में भी कोई नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गलीवासियों ने तुरन्त इसकी सूचना दूरभाष पर बिजली कार्यालय को दी तो बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने गली की सप्लाई को कट किया तब जाकर गलीवासियों ने राहत की सांस ली। इस बारे में जब बिजली के एसडीओ गुलशन वधवा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में खम्बा टूटने की शिकायत आई थी और उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों को टूटे हुए खम्बे की सप्लाई कट कर बाकी सप्लाई को शुरू करने का आदेश दिया है तथा खम्बे को शीघ्र ही लगवा दिया जाऐगा।

डॉ. केवी सिंह कल आम लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनेंगे

डबवाली- मुख्यमन्त्री हरियाणा चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह सिरसा रोड़ स्थित अपने कार्यालय में आम लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनेंगे। यह जानकारी देते स्थानीय कार्यालय प्रभारी बजरंग लाल ने बताया कि कल यानि 11 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक डॉ. केवी सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जनसमस्याऐं भी सुनेंगे।

चर्मरोग जांच शिविर में 280 रोगियों की हुई जांच

डबवाली-स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्वाधान में तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में एक दिवसीय चर्मरोग जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रात: साढ़े 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता ने 280 रोगियों की जांच की तथा उन्हें दवाई दी। यह जानकारी देते हुए कल्ब प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिविर में महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा आर्य विद्या मन्दिर हाई स्कूल के विद्याॢथयों का भी चैकअप किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रीमति गिरधारी लाल गुप्ता, श्रीमति ज्योति बागला, श्रीमति आशा गर्ग, एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, सुधा कामरा, बीएस अरोड़ा, पुनीत गर्ग, संजय कटारिया, राकेश वधवा, गुरदीप कामरा, सिम्पा जैन, अनु कटारिया, किरण अरोड़ा, सुमन कामरा, राज कुमार मिढा, सुरिन्द्र चावला, राजेन्द्र छाबड़ा आदि मौजूद थे। शिविर के दौरान पवन कुमार ने दवाईयों के वितरण में पूरा सहयोग किया।

शहर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो गुत्थियां सुलझाने में कामयाबी हासिल की

डबवाली- स्थानीय शहर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर चोरी की दो गुत्थियां सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरचरण पुत्र कृपाल सिंह निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई है। शहर डबवाली पुलिस ने मुखबरी का जाल फैलाकर महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को बीती 8 अगस्त को काबू किया। शहर डबवाली पुलिस ने कल 9 अगस्त को आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। रिमांड अवधी के दौरान पुलिस ने आरोपी गुरचरण की निशानदेही पर दोनों मामलों में चुराए हुए 27 कट्टे गेहंू व 3 कट्टे सरसों हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र से बरामद कर लिये हैं। आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

सोमवार, 9 अगस्त 2010

सिरसा में 22 अगस्त को आयोजित किया जा रहा जिलास्तरीय युवा सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा--धर्मवीर नैन

डबवाली-सिरसा में 22 अगस्त को आयोजित किया जा रहा जिलास्तरीय युवा सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा तथा विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला जिला की युवा शक्ति को इस अवसर पर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे साथ ही वर्तमान राजनीति घटनाक्रम से रूबरू करवाऐंगे।
यह बात युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन ने आज दोपहर बाद अनाज मण्डी स्थित इनेलो कार्यालय में आयोजित डबवाली हल्का के युवा इनेलो कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कही। श्री नैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा इनेलो संगठन प्रदेश का महत्त्वपूर्ण संगठन है तथा युवाओं को नई दिशा विशेषकर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में देने में विशेष भूमिका निभा रहा है। पूर्व युवा जिला अध्यक्ष महावीर बागड़ी ने उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि वे जिलास्तरीय सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचकर युवा इनेलो संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं नवनिर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम एवं वरिष्ठ इनेलो नेता राधे राम गोदारा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा इस दौरान जननायक देवी लाल सेवादल के सदस्य अभियान के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा उपस्थितजनों को विस्तारपूर्वक जानकारी सेवादल के बारे में प्रदान की गई।
इस अवसर पर युवा इनेलो अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां, शहरी इकाई अध्यक्ष दर्शन मोंगा, गुलजिन्द्र सिंह सोना, काला जापानी, विनय श्योराण, कुलदीप सिंह देसूजोधा उपाध्यक्ष पंचायत समिति, अजय सिंह बिश्रोई सकताख्ाड़ा, हरपाल नुहियांवाली, मनोज जोतांवाली, नरेन्द्र मल्हाण सरपंच औढ़ां, जयवीर पोटलिया, गुरप्रीत कुलार, विपिन मोंगा, गुरविन्द्र भोला, सोनू सेठी, गोल्डी बब्बर, राजपुरा, धेला राम सरपंच, मेवा सिंह सकताखेड़ा, अमनदीप, सुनील बांसल, मनका सेठी, पिं्रस जुनेजा, योगिता बिश्रोई, राजवन्त चोरमार, औम प्रकाश ढालिया व वरिष्ठ इनेलो कार्यकर्ता टेक चन्द छाबड़ा, कुलदीप सिंह जम्मू, प्रह्लाद राये, महावीर सहारण, गुरजीत सिंह पार्षद, लवली मैहता, गिरधारी बिस्सु, दलीप भाटी पैक्स चेयरमैन, कांशी राम लम्बी व दर्शन मान मौजूद थे।

एन्टीवॉयरल, डेंगू, मलेरिया व स्वायन फ्लू रोधक वण्डर डोज का दो दिवसीय शिविर 11 व12 अगस्त को

डबवाली-जिला सिरसा के क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ से पैदा हुई विकट परिस्थितियों के चलते बीमारियों के फैलने का अन्देशा बढ़ गया है तथा चौमासा ऋतु के आरम्भ होते ही शुरू होने वाली बरसात के कारण मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता क्षीण होने के कारण रोगों का हमला तेज हो जाता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर 11 अगस्त बुधवार तथा 12 अगस्त वीरवार को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित पाल होम्यो होस्पिटल व रिसर्च सैंटर पर लगाया जाऐगा। जिसमें एन्टीवॉयरल, डेंगू, मलेरिया व स्वायन फ्लू रोधक वण्डर डोज पिलाई जाऐगी। यह जानकारी देते हुए रिसर्च सैंटर के संचालक डॉ. श्रीमति राजिन्द्र कौर व डॉ. सुखपाल सिंह ने बताया कि इस चम्त्कारिक दवा को जर्मन को-हैबीटेशन मैथेड द्वारा तैयार किया जाता है। जो मानव संसाधन एवं स्वास्थ्य मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा खोज व प्रसार के लिए प्रमाणित है तथा पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 25 हजार लोगों पर इस दवा का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP