IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 19 दिसंबर 2010

जागो ! जागो !! खतरे में है RTI अधिकार

यदि आप हिंदुस्तान को भृष्टाचार मुक्त व आम आदमी की आवाज़ को ओर बुलंद होते हुए देखना चाहते है तो RTI एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगने के अधिकार को सिर्फ 250 शब्दों व एक विषय तक सीमित करने निर्णय के विरोध में 27 दिसम्बर तक अपने ऐतराज़ जरूर दर्ज करवाएं. क्योंकि यदि आपने यह मौका गवां दिया तो समझिए कि आप अपने देश व समाज के हितों के प्रति जागरूक नहीं हैं. RTI एक्ट 2005 के अधिकारों में कटौती व बदलाव क़ी Saazish अफसरशाही व सरकारी तंत्र का देश क़ी जनता के हकों पर सीधा हमला है. ऐतराज़ जताने के लिए निर्धारित ईमेल ustri-dopt@nic.in पर ईमेल करने के लिए खर्च किये गए 5 मिनट देश व समाज क़ी तरक्की के लिए माकूल माहौल haasil करवा सकते है. बाकि फैसला आपके हाथ में है...........................


ऐतराज़ दर्ज करने के साथ-साथ इस इमेल को आगे अपने सैंकड़ों-हजारों लोगों को फॉरवर्ड भी करें ताकि सूचना का अधिकार कायम-दर-कायम रह सके.....

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' भजन ने बांधा समां

डबवाली-आर्य समाज के तत्वाधान में आयोजित वाॢषक उत्सव व सामवेदीय यज्ञ महोत्सव का तृतीय चरण शुक्रवार रात्रि आर्य समाज मन्दिर में बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरूकुल की ब्रह्मचारिणीयों श्रद्धा, शान्ति, श्रीदेवी व मनीषा ने ''चंचल मन नित ओ३म् जपा कर'' व ''प्रभु का भजन न किया जीवन गंवा दिया'' जैसे भजनों के माध्यम से परमपिता परमात्मा का सुन्दर शब्दों में गुणगान किया। इसके पश्चात मंच पर आसीन भाई राजवीर शास्त्री दिल्ली वाले के भजनों ''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' तथा ''जब ऋषि दया नन्द आया, अन्धकार यहां था छाया'' से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। उन्होंने ओ३म् तथा ऋषि दया नन्द के विषय में विस्तार से चर्चा की। तदोपरान्त डॉ. अन्नपूर्णा जी ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से वेद की वाणी का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा कि अगर परमात्मा का सानिध्य चाहिए तो उस परमपिता परमात्मा की गोद में बैठे प्रतिदिन संध्या-हवन व उपासना करें। उन्होंने कहा कि भृर्तहरि के कहे अनुसार मनुष्य का जीवन 100 वर्षों का है और वेद भी यही कहते हैं परन्तु हम समय का सदुपयोग ही नहीं करते। सच्चे आनन्द की प्राप्ति के लिए प्रयास ही नहीं करते। दिन के आदि से लेकर सायं तक कार्य करते हैं और सायंकाल से भोजन आदि की व्यवस्था और रात्रि में सो कर आधा जीवन गुजार देते हैं तथा आधा जीवन आने-जाने व अन्य दिनचर्या में व्यतीत हो जाता है। आईए अपने जीवन को परिवर्तित करें ओर आज से संकल्प लें कि प्रतिदिन कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकालेंगे। मंच संचालन प्रचार मन्त्री डॉ. अशोक आर्य द्वारा किया गया। पारिवारिक श्रृंखला का अन्तिम कार्यक्रम शनिवार की प्रात: विजय बांसल के निवास पर हवन यज्ञ से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धर्मवीर ङ्क्षसगला, गौभक्त राम लाल बागड़ी, प्रकाश चन्द बांसल, मास्टर नत्थू राम अग्रवाल, विनोद बांसल, सुरेन्द्र ङ्क्षसगला, नवरतन बांसल, नीरज जिन्दल, जगदीश राय, जगरूप राय, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में सभी को अल्पाहार तथा प्रसाद वितरित किया गया। यह जानकारी महामन्त्री सुदेश आर्य ने देते हुए बताया कि रविवार को सामवेद यज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगी तथा अन्त में ऋषि लंगर होगातथा राष्ट्र्रीय वैदिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डॉ. अन्नपूर्णा जी अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत करेंगी।

बढ़ते कदम रैली मील का पत्थर साबित होगी-गोविंद कांडा

डबवाली-प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि व तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने दावा किया है कि 25 दिसंबर को सिरसा में आयोजित रैली बढ़ते कदम सिरसा के इतिहास में मील पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा इस रैली में लाखों की संख्या में जुटी भीड़ के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं को हरी झंडी देंगे। डबवाली नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा सिम्पा जैन और कांग्रेसी नेता राजेंद्र जैन के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली नगर पालिका के प्रधान पद पर कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा। इससे बारे में वे शीघ्र ही नगर के कांग्रेस नेताओं और नगर पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे सिरसा जिले की मांगों का एक ही मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा। जिसमें डबवाली में ओवरब्रिज, कालेज के भवन के निर्माण और बंद पड़े रिहायशी इलाकों की रजिस्ट्रियों को खोले जाने की मांग की जायेगी। इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ उनसे अनुरोध किया कि वे एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंच कर मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाये। इस मौके पर उन्होंने मौकापरस्त राजनेताओं से सावधान रहने की भी सलाह दी और कहा कि वे ऐसे नेता के हाथ मजबूत करंे और उसके सुख दुख का साथी बने और किसी से भी टकराने में समर्थ हो। उन्होंने कहा कि वे दो माह में एक बार डबवाली का दौरा कर यहां की जनसमस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करने के साथ साथ कांग्रेस से दूर होते जा रहे कांग्रेसियों को पुन: कांग्र्रेस के साथ जोडऩे का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व ब्लाक समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर शहरी कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवरतन बांसल, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गंगा, संजय हिटलर, छोटू राम सहारण, जग्गा सिंह बराड़, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह बराड़, राम जी लाल प्रजापत, गोपाल मित्तल, गुरजंट सिंह बराड़, डॉ. संतोष व सुखविंद्र सिंह सूर्य सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण में रैली में पहुंचने का दिया निमन्त्रण

डबवाली- बढ़ते कदम रैली में लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह ने वार्ड नं. 16, 13 व वार्ड नं. 1 तथा गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फूल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, खोखर, हस्सू, असीर व माखा का दौरा किया तथा लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। डा. सिंह ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि इस रैली में मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकठ्ठे होंगे। भीड़ के नजरिए से यह एक ऐतिहासिक रैली होगी तथा जिला सिरसा में विकास के नए द्वार खोलेगी। शहर के लोगों ने डा. सिंह के सामने गैस की कम आपूर्ति व कालाबाजारी तथा अक्तूबर 2009 में बने बीपीएल कार्ड धारकों को राशन न मिलने की समस्या रखी तो डा. सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए निदेशक खाद्य्र एवं आपूर्ति विभाग को फोन द्वारा लोगों की दोनों समस्याओं से अवगत करवाया तथा एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं के निदान करने का अनुरोध किया। शहर में रुके विकास कार्यों के बारे में डा. सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से विकास कार्यों में बाधा आयी है जिसे काफी हद तक दूर कर लिया गया है, अब जल्दी ही शहर के विकास कार्य पुन: शुरु कर दिए जायेंगे। आज डा. सिंह के साथ डबवाली हलका ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, औढ़ा ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, हलका के युवा उप प्रधान विजय सहारण, ब्लॉक शहरी के प्रधान पवन गर्ग, पूर्व प्रधान रामजी लाल, पूर्व शहरी प्रधान नवरत्न बांसल, पार्षद विनोद बांसल, मधु बागड़ी, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, संगठन सचिव राकेश बाल्मिीकी, केशव शर्मा, जगदीश शर्मा, साहब राम पुहाल, डा. भारत भूषण, सरदार जसवंत सिंह, प्रशान्त गर्ग, मलकीत सिंह खालसा, इन्द्र जैन, निर्मल घुकांवाली, रामस्वरुप लखुआना, डा. रवि वर्मा, डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी, भारत निरंकारी, जसकरण भाटी, भोला प्रधान, मेजर सिंह, गुरमेल सिंह जिला परिषद सदस्य, बलजीत सिंह फूल्लो, सुचेत सिंह, निर्मल सिंह खालसा, सिंगार सिंह, गुलाब सिंह, जगराज सिंह, दर्शन सरपंच, परमजीत माखा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

रंजिशन भाई ने भाई को पीटा, घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लोहगढ़ निवासी जसबीर सिंह पुत्र सुरजा सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब अपने खेत से वापिस अपने घर आ रहा था रास्ते में उसके बड़े भाई हरदेव सिंह व भतीजे राजेन्द्र सिंह, सुखमन्द्र सिंह ने घेर लिया और उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया तभी साथ लगते खेत में बैठे लोगों ने उसे छड़़ाया और उसके परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया। घायल जसवीर ने बताया कि आज से डेढ़ साल पूर्व हमारे बीच हुए बंटवारे के पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी उसी राशि के चलते उसके भाई ने उस पर घातक हमला किया। इस घटना की सूचना पुलिस चौकी चौटाला को दे दी है पुलिस चौकी के एएसआई रोशन लाल ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवाहिता ने पति सहित सास-ससुर पर लगाए मारपीट करने के आरोप

डबवाली- निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र के गांव फरीदकोट कोटली की एक महिला ने अपने पति व सास-ससुर पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया। घायल महिला को उसके भाई के पक्ष के लोगों ने डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया है। मिली जानकारी अनुसार पीडि़त महिला मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है और अपनी माँ नसीब कौर व पिता चहल सिंह के कहने पर रोजाना मारपीट करता है और भाईयों से पैसे लाने के लिए दवाब डालता है। उसके मना करने पर उससे मारपीट करता है। उसने बताया कि शुक्रवार प्रात: वह घर का काम कर रही थी कि उसके पति सास-ससुर ने भाईयों से पैसे लाने के लिए कहा लेकिन उसके मना करने पर तीनों ने उससे मारपीट की। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जब उसका पुत्र निर्मल सिंह स्कूल से आया तो उसने उसके भाई को गांव सकता खेड़ा में फोन पर इसकी सूचना दी तो उसका भाई उसे गांव सकता खेड़ा ले आया और ईलाज के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया।

स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

डबवाली- स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार प्रात: विभिन्न प्रतियोगिताऐं करवाई गई। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि प्राईमरी विंग की आलु रेस प्रतियोगिता में 4थी कक्षा के अनुराग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 5वीं कक्षा की मनुप्रिय व आंचल ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। तीन टाँग प्रतियोगिता में आशीष जोतरीवाल, अर्शदीप गिल तथा मुकुल व विशाल जोतरीवाल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। बौरा रेस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने काफी आनन्द उठाया। इसके साथ - साथ इंटर हाऊस में भजन व क्विज़ करवाया गया। उधर उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में राजकीय उच्च विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा इसी विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 10वीं की बेअन्त कौर ने प्रथम व अशोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सोमवार, 6 दिसंबर 2010

जनता सरकार की जनहित नीतियों से प्रसन्न: हुड्डा

सिरसा -हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासकारी व जनहित की नीतियों से बेहद प्रसन्न हैं, जिसका उदाहरण कांग्रेस पार्टी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ है। उन्होंने कहा कि सिरसा में भी संभवत: आगामी 27 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी जिले व प्रदेश की जनता भारी संख्या में पहुंचेगी। वे गत सांय स्थानीय वायुसेना केंद्र के विश्राम ग्रह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, सीडीएलयू के कुलपति केसी भारद्वाज, सांसद डा. अशोक तंवर, वायुसेना केंद्र स्टेशन कमांडर अनिल सभरवाल, जिला पुलिस कप्तान सतेंद्र गुप्ता, केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी एस. सजीव, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार बिजली उत्पादन पर विशेष बल दे रही है। आगामी 2012-13 तक प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होगा। राज्य सरकार के प्रयासों से चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा के बिजली उत्पादन में 1950 मेगावाट की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को सुदृढ़ करके सशक्त समाज का निर्माण किया गया है। अब राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को गांवों में विकास के लिए सीधी धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार द्वारा पंचायतों को सीधे रुप से 1200 करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सरपंच के पास रखे जाने वाले कैश इन हैंड की सीमा 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हरियाणा में बाबा साहेब के नाम से शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गई योजना पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की रैली के लिए बधाई भी दी।

एचपीएस में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स सम्पन्न

डबवाली-बच्चों का बचपन उदास नज़र ना आए और भारत देश के कल के नेता कहलाने वाले बच्चे आज ही बस्तों के बोझ से न दब जाऐं। इसलिए बच्चों को बैग-फ्री ऐजूकेश्न देने की जरूरत है और उसके लिए माईम-एन-एम तथा एचपीएस की ओर से माड्रर्न गुरूकुल पद्धति के आधार पर किए गए इस प्रयास से यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भारत के अंदर एक नहीं अनेक नालन्दा व तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय खुलेंगे और समूचे विश्व का नेतृत्व करेंगे। उक्त शब्द कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्रिंसीपल मैडम अंजू शर्मा ने स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 16 दिवसीय मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के समापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि नैमोनिस्ट सूरज मैहता के मात्र 16 घंटो की शिक्षण विधि से यदि ऐसे सार्थक परिणाम निकल सकते हैं तो जरूरत है कि विद्यालय का हर अध्यापक इस विधि को सीखे तथा कक्षा में इस विधि से बच्चों को सिखलाए व पढ़ाए। इस अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानी पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र प्रतीक मालवीय जोकि आईआईटी रूड़की से गोल्ड मैडलिस्ट हैं, ने विशेष रूप से शिरकत की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि एचपीएस के द्वारा माईम-एन-एम के सहयोग से जिस प्रकार की शिक्षा पद्धति का विकास किया जा रहा है और जिस प्रकार से बच्चों की मैमोरी को विकसित किया जा रहा है वह निश्चित ही आने वाले समय में देश को न केवल अच्छे आईआईटीयन अपितु उत्तर भारत से अच्छे आई.ए.एस भी उपलब्ध करवाएगा। माईम-एन-एम की ओर से प्रशिक्षण ले चुके बच्चों का क्विज़ करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान 10+2 की टीम ने प्राप्त किया। जिसमें नेतृत्व विष्णु दत्त, प्रियंका बिश्नोई व मास्टर जतिन ने भागीदारी की और 1100 रूपये का नगद ईनाम जीता। दूसरा स्थान 9वीं कक्षा की शिवानी, सिमरन व अलीशा ने प्राप्त किया और 500 रूपये का नगद ईनाम जीता व तीसरा स्थान 10वीं कक्षा के आरूष, प्रियंका व मनीषा ने प्राप्त किया और 250 रूपये का नगद ईनाम जीता। नैमोनिस्ट सूरज मैहता ने क्विज़ मास्टर की भूमिका बाखूबी निभाई और बच्चों ने न केवल शब्दों को सुनकर याद करके सुनाया अपितु नौवीं कक्षा के ईशान चुघ, मंदीप सचदेवा, अलीशा व शिवानी ने विज्ञान की पुस्तक के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। वहीं 10+2 के अभिनव धमीजा ने बॉयलोजी की किताब के 30 पृष्ठों को याद करके सुनाया। एचपीएस मैनेजमैंट, स्टाफ व नटखट संस्था की ओर से इस अवसर पर नैमोनिस्ट सूरज मैहता को उनके द्वारा करवाए गए मैमोरी इन्हांसमैंट कोर्स के लिए तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के लिए विशेष रूप से मुख्यातिथि अंजू शर्मा, प्रतीक मालवीय अभिभावकों की ओर से प्रोफैसर अमित बहल तथा सीए एम.एल. ग्रोवर ने दुशाला पहनाकर, एक स्मृति चिन्ह सहित एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य आचार्य रमेश सचेदवा ने आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा नैमोनिस्ट सूरज मैहता के सम्मान में विद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र पढ़ा। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में 5वीं से 7 वीं तक के बच्चों का मैगा क्विज़ करवाया जाऐगा तथा 30 दिन के अंदर-अंदर जो बच्चे अपनी-अपनी विज्ञान की पूरी-की-पूरी पुस्तक को याद कर लेंगे उनकी प्रतियोगिता करवाई जाऐगी तथा विजेताओं को 2100 रूपये का नगद ईनाम दिया जाऐगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि मैडम अंजू शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 20 शब्दों को याद करके सुनाने वाले तीन छात्रों निशा, महकदीप सिंह व काजल ने कोर्स से हुए लाभ की शानदार प्रस्तुति की। क्विज़ प्रतियोगिता में सात टीमों के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 250 छात्र-छात्राओं ने इस कोर्स को पूरा किया। जिन्हें माई-एन-एम की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दलितों के मसीहा थे बाबा साहेब-गर्ग

डबवाली- देश के दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा व भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर का 54वां परिनिर्वाण दिवस आज सोमवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित बाल्मीकि मन्दिर के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रवक्ता कर्म चन्द शर्मा ने विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अॢपत किए। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान पवन गर्ग ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, फकीर चन्द, रवि कुमार पुहाल, चिरनजी लाल, मंगत राम, संजय कुमार, विजय पुहाल, कृष्ण कुमार, जगदीश कुमार, शाम लाल सहित दलित समाज के अनेक बन्धु उपस्थित थे। जिन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अॢपत करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकलप लिया।

सर्व धर्म प्रार्थना सभा 23 को

डबवाली-डबवाली अग्रिकाण्ड पीडि़त संघ की बैठक स्मारक स्थल पर संघ के महासचिव विनोद बांसल की अध्यक्षता में बीते दिवस रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में डबवाली अग्रिकाण्ड शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी अग्रिकाण्ड के दिन 23 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा करवाने का निर्णय लिया गया। श्री बांसल ने बताया कि 21 दिसम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया जाऐगा तथा 22 दिसम्बर को श्री रामायण का पाठ आरम्भ होगा। जिसके भोग 23 दिसम्बर को भोग डाले जाऐंगा। इसके अतिरिक्त 22 तारीख को स्कूली बच्चों में आग से सुरक्षा व बचाव के विषय पर ड्राईंग व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताऐं करवाई जाऐंगी। इस अवसर पर अग्रिकाण्ड का दंश झेल रहे इकबाल शांत ने इस कांड में घायल हुए लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर जिनको प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिये प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक का चैकअप शिविर लगाये जाने पर बल दिया। बैठक में अग्रिकाण्ड पीडि़तों में शमशेर सिंह, जयमुनी गोयल, हेमराज जिन्दल, औम प्रकाश सचदेवा, खुशहाल चंद, राजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

झगड़े में एक घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा तेजधार हथियार से हमलाकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक शमशेर कुमार पुत्र बूटा राम ने बताया कि उसके खेत में वनछटियों को उखाडऩे का कार्य चल रहा था और वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए बीती रात 11 बजे के करीब चाय लेने के लिए घर आ रहा था कि रास्ते में गांव के ही युवक मीका ने अपने अन्य साथियों सहित उसे रोक लिया और बिना किसी बात के झगड़ा करने लगे, उसके एतराज करने पर उक्त युवकों ने उस पर हमला बोल दिया और मीका ने किसी तेजधार हथियार से वार कर उसे घायल घर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और वह मौका से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौका पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया।

शनिवार, 4 दिसंबर 2010

युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का अभियान शुरू

डबवाली- भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा हरियाणा में युवा कांग्रेस की खुली सदस्यता के प्रोजेक्ट को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से शुरु करके जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है उसके लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अमित सिहाग ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा जिला सिरसा में इनेलो के भय की राजनीति को खत्म करने के लिए तथा कांग्रेस पार्टी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिए यह एक महत्वपूर्ण शुरुवात की है जोकि लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए गौरव की बात है।
अमित सिहाग ने मंगलम पैलेस सिरसा में इस कार्यक्रम की शुरुवात के लिए आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अलवर से सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी सुश्री उषा नायडू, हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चिरंजीव राव का आभार प्रकट किया तथा कहा कि उनका यहां आना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने सिरसा आकर युवा कांग्रेस के चलो गांव की ओर कार्यक्रम का समापन किया तथा खुली सदस्यता अभियान एवं पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। अमित सिहाग ने सिरसा के सांसद डा. अशोक तवंर का विशेष रुप से धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भी उन्हें दिया। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के युवा अध्यक्ष अमित सिहाग ने कहा कि डा. अशोक तंवर ने जब से जिला सिरसा की कमान संभाली है तथा यहां से सांसद बने हैं तभी से युवाओं में भारी उत्साह है तथा भारी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने युवा कांग्रेस की सिरसा लोकसभा क्षेत्र की कमेटी, सभी विधान सभा कमेटियों, डेलीगेटों का भी धन्यवाद किया तथा यह आशा व्यक्त की कि सभी युवा साथी पहले से भी बढ़ चढ़ कर युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों में भाग लेेंगे तथा राहुल गांधी व डा. अशोक तंवर के संदेश को घर-घर पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे तथा जिला सिरसा में इनेलो पार्टी द्वारा बनाए गये भय के वातावरण को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करेंगे।

चीन यात्रा से लोटे विधायक अभय चौटाला

डबवाली-विधायक अजय सिंह चौटाला चीन यात्रा उपरान्त तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में एशियाई खेलों में भारत के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें धाई देने हेतु इनेलो कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर डॉ. गिरधारी लाल, गुरजीत सिंह पार्षद, टेक चन्द छाबड़ा पार्षद, बलदेव भीटीवाला, महावीर सहारण, गिरधारी बिस्सु, देवकरण डूडी बनवाला, श्योकरण जण्डवाला, काला जापानी, दर्शन मान, लवली मैहता पार्षद, धूनी दास, दर्शन मोंगा सहित अनेक इनेलो पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर जन शिकायतें सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया।

मानसिक परेशानी के चलते निगला जहरीला पद्धार्थ, हालत गम्भीर

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 13 में मानसिक परेशानी के चलते एक व्यक्ति ने नशीला पद्धार्थ निगल लिया। जिसे गम्भीर हालत में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मीना बाजार वैद्य आसानन्द वाली गली निवासी 40 वर्षीय राज बब्बर पुत्र दिलबाग ङ्क्षसह ने आज प्रात: कोई जहरीला पद्धार्थ निगल लिया। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसकी पत्नी रजनी घबरा गई और उसने इस घटना की जानकारी शहर में रह रहे अपने नजदीकी रिश्तेदारों को दी। उन्होंने तुरन्त उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। राज बब्बर के पिता दिलबाग ङ्क्षसह ने बताया कि वह प्रात: घर से कुछ कार्य के लिए माॢकट गए हुए थे, उसके पीछे यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि उसके बेटे की मीना बाजार में मनियारी की दुकान थी। जिसमें उसे काफी नुक्सान हो गया था। जिसके चलते वह दिमागी तौर पर परेशान रहने लगा। उन्होंने अन्देशा जताया कि इसी परेशानी में उसने यह कदम उठाया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

जेसी कॉटन मिल से वसूला लाखों का जुर्माना

डबवाली -स्थानीय मार्केट कमेटी ने जेसी कॉटन मिल से करीब सवा चार लाख रुपये की फीस मय जुर्माना वसूला है। मार्केट कमेटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि वीरवार को उन्होंने मिल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद किये, जिनकी मार्केट फीस नहीं भरी गई थी। सचिव ने बताया कि छानबीन के दौरान 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद हुये जो नरमा बिना मार्केट फीस चुकाये पंजाब में बेच जा चुका था नरमा पहले ही वहां से रवाया कर दिया गया था। दूसरी ओर विभाग की इस कार्यवाही के खिलाफ वीरवार को काटन मिल के संचालकों ने बोली में भाग नहीं लिया। श्याम सुंदर ने बताया कि काटन मिल से एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये मार्केट फीस एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये एचआईडी के अलावा बयालिस हजार चार सौ रुपये मार्केट फीस व एचआईडी पर जुर्माना वसूला गया है।

जमीनी विवाद में हमला, वृद्ध घायल

डबवाली- बीती देर रात जमीन विवाद के चलते तेजधार हथियार से हमलाकर एक वृद्ध को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल वृद्ध को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी घायल 60 वर्षीय हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने खेत में बनी ढाणी में रहता है और उसका बेटा नेमपाल अपनी पत्नी के साथ किसी नजदीकी रिश्तेदार के पास गया हुआ था और घर में वह और उसकी 90 वर्षीय माता गुरदेव कौर थी उसने बताया कि वह 1 बजे के करीब लघुशंका के लिए बाहर आया तो पड़ोसी खेत के मालिक जसविन्द्र ङ्क्षसह, उसका बेटा नरेन्द्र ङ्क्षसह व अन्य लोगों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया और गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर उसकी माता बाहर आई और उसने घायलावस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचाराधीन हरबन्स ङ्क्षसह ने बताया कि उसने पड़ोसी खेत वाले को एक कनाल जमीन बेची थी और ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाया हुए है। जिसके लिए उसका झगड़ा चल रहा है। उसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। इस मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाईल शॉप में चोरी, हजारों का सामान उड़ाया

डबवाली-बीती रात स्थानीय जी.टी. रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर हजारों रूपयों का सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस ने चोरी स्थल का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे फाटक के समीप अग्रवाल टेलिफोन के मालिक पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बीती रात 11 बजे के करीब अपनी दुकान मंगल करके गया था और प्रात: 7 बजे के करीब पड़ोसी दुकानदार गुरूनानक कार बाजार के मालिक नरेश कुमार चावला ने उसे दूरभाष पर सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शट्टर खुला पड़ा है। वह तुरन्त अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान में प्रवेश किया तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे एक दर्जन के करीब नए मोबाईल सेट मोबाईल बैटरीज, पुराने मोबाईल सेट, कम्प्यूटर सेट व डैमो सेट गायब पाए। जिसकी कीमत एक लाख रूपयों से ऊपर बताई गई है। मोबाईल शॉप के मालिक ने बताया कि दुकान के दोनो तालों को काटकर शट्टर खोला गया और आगे लगा शीशे के गेट में बनी खिड़की के अन्दर से घुसकर इस वारदात को अन्जाम दिया है। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी है और पुलिस ने मौके पर जाकर मोबाईल शॉप का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है।

एक भवन में चल रहे हैं कई कालेज

कालांवाली।एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रहा है और निजी कालेजों पर शिकंजा कसने के दावे कर रहा है, परंतु शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते मंडी के एक कालेज में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है और विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ओढां-कालांवाली रोड पर शहीद भगत सिंह सोमल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक भवन में कई कालेजों का संचालन किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार कालेजों के लिए अलग-अलग भवन होने चाहिए। इस समय इस कालेज भवन में बीएड कालेज, नर्सिंग कालेज व पोलिटेक्नीक के अलावा पंजाब टेक्नीकल यूनीवर्सिटी की भी कक्षाएं लगाई जा रही हैं जो कि निमयानुसार अवैध है। इस कालेज को शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हो गए हैं तभी से ही एक ही भवन में नर्सिंग कालेज, पोलिटेक्नीक व बीएड कालेज का संचालन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब उच्च शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कालेज का निरीक्षण किया जाता है तो कालेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा उसी कालेज का बोर्ड लगा दिया जाता है, जिस कालेज के निरीक्षण के लिए टीम ने आना है। इसे विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कहे या फिर अनदेखी। एक ही भवन में तीन कालेजों व पीटीयू सेंटर के संचालन संबंधी क्षेत्र के एक बुद्धिजीवी ने उच्च शिक्षा निदेशालय से जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी है। बताया जाता है कि इस समय कालेज में चल रहे पीटीयू सेंटर में लगभग २०० विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पता चला है कि कालेज प्रबंधक कमेटी द्वारा कालेज में कार्यरत स्टाफ सदस्यों को वेतन भी यूजीसी के अनुसार नहीं दिया जाता।

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

Is flexisexuality the latest fad?

We talk to experts and Delhi women about the newest ‘s- word’। We had bisexual, transsexual, homosexual, heterosexual, metrosexual.Now we have a new sword to add to our already overcrowded glossary – flexisexual. The word refers to straight women in their 40s who are keen on swinging both ways, but don’t want the bisexual tag. The reason, they say is that women in their 40s are confident of their sexuality and ready to explore new possibilities.
IT’S A CELEB THING
Here’s the truth behind this fascinatingly catchy word. It is being touted as a new term, but it has actually been around for a while. In 2004 the term was mentioned in a blog by a woman named Amy LeBlanc. Three people have posted definitions of flexisexual in The Urban Dictionary back in 2008 and 2009. So why are we talking about it as a trend? Because celebrities have started endorsing it? Says Ruhi Shahin, director, Chic Management, a marketing solutions company. “In a way, they are poking fun at homosexuals and trivialising their sexuality. They do it to attract attention and have publicists working out the nittygritty of their actions. If I write ‘I kissed a girl’ on Facebook, I’ll get 15 minutes of instant fame,” she says. Shahin has lost count of women who have hit on her on Facebook.
“Once, someone commented on my pictures saying I was ‘sooo hot and sooo pretty’. I found it funny but when I actually thought of experimenting, the idea grossed me out. I looked at her profile, checked her pictures and found she was married with a child,” she says. Another married girl from Chandigarh started talking dirty to Shahin on Facebook chat after exchanging niceties. “I was shocked and told her I was not her type. But before blocking her, I asked her why she was behaving this way,” recalls Shahin. Her friend was apparently a lesbian, who was married off at a young age. It was only after her marriage that she discovered she wasn’t really attracted to her husband or any other man. “In a closed society like India, there are people who don’t get a chance to explore their sexuality, which should ideally happen during adolescence,” says Shahin.
Twenty-nineyear- old Jaspreet Gill, a business analyst and a mother of two, had often thought of kissing her best gal pal as a teenager just to get an idea of what kissing a boy would be like. “I had a huge crush on a guy in my class, but he was way beyond my reach – he was the school stud. So I often used to wonder what it would be like to kiss him and often thought of practising it with my best friend, but never tried it. However, I know of girls who have actually tried and are happily leading a heterosexual life. But I don’t think I would be able to kiss a girl,” says Gill.
Sexologist Dr Prakash Kothari says it is very difficult for a woman who has already led the life of a heterosexual to think the other way in her 40s. “Most women can’t think this way. It is unlikely for a woman who has led a heterosexual life to suddenly switch her preference. There are very few people who would do that. So it is wrong to call it a trend,” says Kothari.
Any straight woman or man would find it difficult to make love to a person of the same sex, if he or she hasn’t had a past experience or hasn’t been fascinated by the idea earlier. “ It can happen only when a person is bisexual. So bisexual and flexisexual are one and the same things. If any heterosexual woman fantasises about making love to another woman, she is either a bisexual or is suffering from a thought disorder that indicates the possibility of schizophrenia,” he adds. As far as celebs are concerned, they are humans too. “ They might do it out curiosity or adventure or to make news or under the effect of alcohol. Attraction lies between the two ears and not between your legs,” says Kothari. There is a reason why women shy away from the bisexuality tag. Sexuality has always been taboo all over the world. Women who talk about their sexuality are often looked down upon. “ People who openly used words suffixed with the word ‘ sexual’ are looked down upon. It’s probably the reason why homosexual evolved to the more subtle ‘ gay’ and ‘ lesbian’,” says clinical psychologist Dr Aruna Broota.With time women have become bolder and want to explore all the avenues from where they can derive pleasure, but still play safe when it comes to sexuality. “ If they call themselves bisexual, it means they have already made a choice. If she’s flexisexual, she just wants to explore temporarily but has the freedom of coming back to being a heterosexual,” says Broota. Now that’s a good explanation. And the celebrity status might even give them an edge.

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

डबवाली -नेशनल हाइवे 10 पर बीती सायं हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के पश्चात उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जानकारी अनुसार 45 वर्षीय जया राम पुत्र राम स्वरूप अपने भांजे दिनेश के साथ कल सुबह रिक्शा द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जी आदि बेचने के उपरान्त शाम 7 बजे के करीब गांव सांवतखेड़ा जा रहा था। कुछ दूर जाने पर दिनेश को लघुशंका की शिकायत हुई। वह रिक्शा रोक कर लघुशंका के लिए चला गया। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उस पर बैठा जयाराम व मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से दिनेश ने तीनों घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया, जहां से उसे रोहतक रैफर कर दिया गया, लेकिन जयाराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भान्जे दिनेश कुमार के ब्यान पर मोटरसाइकल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

बीएसएनएल में हलचल, रिचार्ज कूपन पर बढ़ाया टॉकटाइम

सिरसा-भारत संचार निगम लिमिटेड ने सर्दी के मौसम में अपने उपभोक्ताओं में गर्म जोश भरते हुए रिचार्ज कूपनों पर भारी टॉकटाइम देने की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत 5500 के रिचार्ज पर 6700 का टॉकटाइम व 450 दिन की वैधता, 1100 के रिचार्ज पर 1300 का टॉकटाइम व 365 दिन की वैधता, 550 के रिचार्ज पर 550 का टॉकटाइम व 180 दिन की वैधता तथा 220 के रिचार्ज पर 190 का टॉकटाइम व 60 दिन की वैधता मिलेगी। यह स्कीम 26 दिसम्बर तक लागू रहेगी। बीएसएनएल ने मोबाइल नम्बर पार्टिबिलिटी सेवा भी हरियाणा में 25 नवम्बर से लागू कर दी है। कम्पनी बीएसएनएल में आने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त टॉकटाइम व अनलिमिटेड इन्टरनेट के तौर पर बहुत ही आकर्षक ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर के तहत प्रीपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ प्रथम रिचार्ज भी फ्री दिया जा रहा है जिसमें 100 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम व एक महिने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड फ्री मिलेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को सिम फ्री के साथ-साथ उनके द्वारा चुने गए प्लान पर एक महिने के लिए रेंट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। उपभोक्ताओं को पीओआरटी लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नम्बर लिखकर 1900 पर एसएमएस भेजना होगा जिससे उन्हें 8 अंकों का एक पोर्टिंग कोड मिलेगा जिसे लेकर उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। उपभोक्ता को अधिकतम 7 दिनों में बीएसएनएल से उसी नम्बर पर सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी और इस पूरी प्रक्रिया में उपभोक्ता का मोबाइल केवल 2 घण्टों के लिए ही बन्द होगा जिसकी पूर्व सूचना एसएमएस द्वारा दी जाएगी।

प्रेमिका की चिता पर सता हुआ प्रेमी

रोड़ी-प्यार में पागल एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की मौत पर गम में इस कदर खो गया कि उसने प्रेमिका की चिता में जलकर खुद की जान दे दी। यह घटना रोड़ी में बीती रात हुई, लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है और मामले को पंचायत स्तर पर दबाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव रोड़ी में तीन दिन पूर्व एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जल गई थी। लड़की अस्पताल में भर्ती थी जहां गत दिवस उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गत दिवस मृतक लड़की का दाहसंस्कार कर दिया था। बताया गया है कि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। सूत्रों के अनुसार मूल रूप से जिला मानसा निवासी एक युवक रोड़ी में ही अपने ननिहाल में रह रहा था जो उसी लड़की से प्यार करता था जिसकी गत दिवस मौत हुई थी। जब परिजन लड़की का अंतिम संस्कार करके घर लौट आए तो देर रात मृतक का प्रेमी श्मशान में पहुंच गया। उसने आसपास से कुछ लकडिय़ां एकत्रित की और जलती चिता पर डाल दी। बाद में उसने अपने कपड़े उतारे, मोबाइल व बीड़ी भी निकालकर एक तरफ रख दी तथा जलती चिता में कूद गया। इसका पता उस समय लगा जब मृतक लड़की के परिजन रात को श्मशानघाट पर चिता संभालने गए। उन्होंने चिता के पास कपड़े, मोबाइल व बीड़ी पड़ी देखी तथा चिता में अधजला शव पड़ा देखा। बाद में कपड़ों व मोबाइल से युवक की पहचान हुई। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लड़की व लड़का पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। गांव की पंचायत भी जुट गई। पंचायत में कहा गया कि यह पूरा घटनाक्रम अकल्पनिय है और इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है, लिहाजा मामला पंचायत तक ही सीमित रहना चाहिए। इसी कारण इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई।
कोई शिकायत नहीं मिली है
रोड़ी पुलिस का कहना है कि उन्होंने भी यह सुना है कि गांव में एक युवक लड़की की चिता में कूदकर मर गया है मगर अभी तक थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी।

सोमवार, 29 नवंबर 2010

दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

डबवाली-उपमण्डल के गांव चौटाला में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ओर से विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन गांव के सरपंच आत्मा राम छिम्पा व प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने संयुक्त रूप से किया। उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें जैव विविधता, कृषि, हरित ऊर्जा, परिवहन और संचार, सामुदायिक स्वास्थ्य और गणित जैसे विषयों पर आधारित 76 मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए बॉयोलाजी के जिला स्तरीय लैक्चरर यादविन्द्र ङ्क्षसह विशेष रूप से पहुंचे तथा उन्होंने निर्णायक मण्डल में भी अपनी विशेष भूमिका निभाई। इसके अलावा उनका साथ विज्ञान अध्यापिका मनीषा, भारती, अनिल सुथार, अनुपमा एवं पंकज गौरैया ने दिया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने बताया कि निर्णायक मण्डल द्वारा दीप्ति व सुनीता, मनदीप व सरोज, पूजा वर्मा व निर्मला छिम्पा, नेहा व कल्पना, किरण व सुनीता, जसप्रीत व अलका को क्रमश: प्रथम व द्वितीय घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त कई छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। उन्होंने बताया कि आस-पास के क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के विद्याॢथयों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय का टीङ्क्षचग व नान टीङ्क्षचग स्टाफ तथा गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम अन्त में आए हुए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने आभार व्यक्त किया तथा सभी को इस अवसर पर जलपान भी करवाया गया।

युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान 3 से

डबवाली-युवा कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान का आरम्भ 3 दिसम्बर को हिसार रोड़ सिरसा स्थित मंगलम पैलेस से दोपहर 1 बजे किया जाऐगा। उक्त अभियान का आरम्भ सर्वप्रथम सिरसा लोकसभा क्षेत्र से किया जा रहा है। जोकि एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। उक्त शब्द युवा कांग्रेस सिरसा लोकसभा अध्यक्ष अमित सिहाग ने आज विधान सभा क्षेत्र डबवाली के युवा कार्यकत्र्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का आरम्भ राजस्थान अलवर के सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भंवर जितेन्द्र ङ्क्षसह अपने कर कमलों द्वारा करेंगे। सिरसा सांसद डॉ. अशोक तंवर समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसके अलावा अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव व हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चिरंजीव राव भी उपस्थित होंगेे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी युवा कार्यकत्र्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटने की अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक युवाओं का इस कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का मानना है कि युवाओं को देश के विकास में योगदान देने के लिए राजनीति में आना चाहिए तथा युवा कांग्रेस इसका सशक्त माध्यम है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को निर्देश दिया कि गांव-गांव व वार्ड-वार्ड जाकर युवाओं से संपर्क करें और उन्हें इस सदस्यता अभियान की जानकारी दें। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस अभियान के तहत जुड़ सकें। इस अवसर पर उनके साथ हल्का प्रधान कुलदीप सिंह, उप प्रधान विजय सहारण, जय सिंह कासणियां, रोहित मैहता, सुरेन्द्र सुथार, गुरदीप कामरा, संजय मिढा, रविन्द्र बिन्दु, सुखमन्द्र शेरगढ़, शहरी प्रधान अमन भारद्वाज, मनवीर सिंह मान, विंकी बांसल, अमन सिधु, मेजर सिंह जोगेवाला, कालूराम, वेदपाल डांगी, अंग्रेज सिंह, पवन रेगर, जगतार सिंह, राम कुमार सरपंच, इन्द्राज, भूपिन्द्र सिंह, राजेन्द्र मट्टू सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

भूमि विवाद को लेकर एसडीएम को दिया शिकायत पत्र

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 6 स्थित कबीर बस्ती निवासी किशोरी डाबला, राजेश कुमार, लाल चन्द, विनोद कुमार, देवी लाल, रवि कुमार, रिन्कू, बृज लाल, राजा पेंटर, पूर्व पार्षद बनारसी दास, चन्द्रकान्ता, बिमला, परमजीत, राज रानी, सन्तो रानी, भागवन्ती, शान्ति, सीतो देवी व अन्य मौहल्लावासियों ने आज उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल को दिए प्रार्थना पत्र में प्रोपर्टी डीलर मंगा राम, नन्द राम व प्रवीण जैन सहित इनके कई साथियों पर उनके मौहल्ले में स्थित धर्मशाला व मन्दिर की भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी संयुक्त शिकायत में लिखा है कि उक्त भूमि का रकबा खसरा नम्बर 371 व 374 में दर्ज है। उन्होंने आरोपियों के पास झूठे दस्तावेज होने का आरोप लगाते हुए उनकी जांच की मांग की है। उपमण्डलाधीश ने तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राजेन्द्र ङ्क्षसह व डीएसपी बाबू लाल को जांच के आदेश दिए हैं।

UK’s 2nd Hindu school to open next September

United Kingdom’s second Hindu state school will open next September in Evington (Leicester, East Midlands), according to reports।To be named Krishna-Avanti Primary School (Leicester), this “Free School” (no fee charged to parents) will reportedly provide 420 places for children aged 4-11 years and there is said to be a growing waiting list already. Besides outstanding academic opportunities, new school aims to provide a spiritual and moral framework while reflecting Hindu values. It plans to follow the national curriculum but also wants to reflect on Hindu culture and heritage. Leicester is reportedly home to the largest Hindu community in Europe outside London.
London based educational charity “I-Foundation”, which opened the voluntary aided Krishna-Avanti Primary School (KAPS) in Edgware (Middlesex) in 2008, is behind this new school and is also planning to open primary and secondary schools across North and East London with similar focus. Its aim is to help children realise their spiritual, moral and academic potential in an environment centred on loving service to Lord Krishna. I-Foundation is the promoter of Hindu state education in the UK with Nitesh Gor as its Board Chairman.The already existing KAPS claims to be one of the most eco-friendly schools in the country, nurtures character and conduct consistent with Vaishnava virtues, provides opportunities to practice yoga and meditation, and is vegetarian. Mrs. N. Parmar is the Head Teacher.
Applauding efforts to launch the second Hindu school in UK, Hindu statesman Rajan Zed has urged the Hindu community worldwide to open more Hindu schools outside India.
In a statement in Nevada (USA) today, Zed, who is president of Universal Society of Hinduism, said that with the economically strong Hindu community spread throughout the world, funding should not be a problem to open such schools. These would help Hindu children to strengthen their spiritual and moral roots and enlighten interested non-Hindus about the concepts and philosophy of the oldest and third largest religion of the world. With a stronger commitment of Hindu community, we would not even need state help, Zed argued.
Such schools would go a long way in nurturing Hindu virtues among our children and give them a spiritual identity. Moreover, these could help counter the misinformation about Hinduism prevalent in the West and promote Sanskrit, Rajan Zed added.

Many Christian churches in USA offer yoga

Many Christian churches in USA are offering yoga instruction, according to reports।
Mt. Olive Lutheran Church in Santa Monica (California) offers “Restorative and Hatha Flow Yoga” class to “reduce stress and tension while promoting healing and growth”.
St. Mark's Episcopal Church in Washington (DC) “has offered quality yoga instruction” since 1978 emphasizing “effective breathing, mastery of asanas (comfortably held postures), relaxation, positive thinking, and meditation as elements of healthy spiritual living that promote happiness and true knowledge of self”.
Yoga classes, to “find peace within”, lead by six instructors at Mountain Park Community Church in Phoenix (Arizona) has “over 800 people enrolled in the nine classes that are offered six days each week”. Pineville United Methodist Church of Pineville (North Carolina) offers “Chair Yoga” and “Floor Yoga”. Vale United Methodist Church in Oakton (Virginia) offers yoga class suitable for all ages.
Old Stone Church (Presbyterian) in Cleveland (Ohio) offers “No-sweat Yoga” and describes Hatha Yoga as “a gentle practice that assists in releasing internal pressures”. Class is “held in the Chapel - a beautiful space filled with candlelight and stained glass - a peaceful place for meditation and relaxation”.Sunbury United Methodist Church in Sunbury (Ohio) offers class which focuses “on learning a series of poses to form the foundation of a personal practice”. “Yoga stretches improve circulation, muscle tone, joint and muscle flexibility and balance”, it points out.
St. David’s Episcopal Church in Wayne (Pennsylvania) is offering “A Quiet Morning of Yoga and Centering Prayer” on December four. “We will spend 30 minutes experiencing the richness of centering prayer, 60 minutes enjoying a vigorous yoga practice and 30 minutes in a guided meditation for a deep, conscious rest. We promise you will head back into the holiday hustle and bustle centered, focused and energized”, it claims. It also offers “Yoga with Spirit” “vigorous yoga classes”.
First Christian Church (Disciples of Christ) in Charlotte (North Carolina) has yoga classes. “Yoga for Every Body” class is held at Sardis Baptist Church in Charlotte by a Hatha Yoga instructor. The Way of Life Church (Assembly of God) in Ventnor (New Jersey) offers “Spiritual Yoga” and says “Spiritual Yoga involves the total person: spirit, mind, and body”.
Church of Saint Paul the Apostle (Roman Catholic) in New York (New York) offers “series of yoga postures, set to music”. University Lutheran Church and Student Center in Norman (Oklahoma) reportedly sponsored a market on October nine, which was to offer free yoga instruction.
Welcoming the widespread interest in yoga, Hindu statesman Rajan Zed, in a statement in Nevada (USA) today, said that although introduced and nourished by Hinduism, yoga was a world heritage and liberation powerhouse to be utilized by all. One could still practice one’s respective faith and do yoga. Yoga would rather help one in achieving one’s spiritual goals in whatever religion one believed in.Zed, who is President of Universal Society of Hinduism, further said that yoga, referred as “a living fossil” whose traces went back to around 2,000 BCE to Indus Valley civilization, was a mental and physical discipline handed down from one guru to next, for everybody to share and benefit from. According to Patanjali who codified it in Yoga Sutra, yoga was a methodical effort to attain perfection, through the control of the different elements of human nature, physical and psychical. Yoga was based on an eightfold path to direct the practitioner from awareness of the external world to a focus on the inner, Zed added.Rajan Zed argued that yoga, which never had any formal organization, was the repository of something basic in the human soul and psyche.
According to National Institutes of Health, yoga may help one to feel more relaxed, be more flexible, improve posture, breathe deeply, and get rid of stress. Swami Vivekananda reportedly brought yoga to USA in 1893. According to an estimate, about 16 million Americans, including many celebrities, now practice yoga.

सर्पदंश से किसान की मौत

बड़ागुढ़ा- गांव बप्पां की बिश्नोईयों की ढाणी में एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। दलीप बिश्नोई नामक किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था कि तभी अचानक उसका पैर सांप के बिल पर पड़ गया और बिल के अंदर छुपे सांप ने उसे डस लिया। जैसे ही सांप का जहर उस पर चढऩे लगा तो उसे चक्कर आने लगे और वह अपने घर की तरफ भागा। परिजनों को सारी बात बताने पर परिजन उसे नजदीक के एक नाथ के पास ले गए, लेकिन नाथ ने जहर पूरे शरीर में फैलने की बात कहकर जल्द से जल्द चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी। उसके बाद वे दलीप को सिरसा के सामान्य अस्पताल ले आए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार, 28 नवंबर 2010

मेडिकल स्टोर के ताले टूटे, गल्ले में पड़ी 1500 की रेजगारी चुराई

डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित चौ. देवी लाल पार्क के सामने स्थित ग्रोवर मेडिकल स्टोर पर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में पड़ी रेजगारी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त चोरी का पता दुकान के संचालक रूपिन्द्र्र ग्रोवर को उसके पड़ोसी राजू साईकल वाला ने आज प्रात: 5 बजे दी। जब वह अपनी दुकान खोलने हेतु पहुंचा तो उसने देखा कि साथ लगती दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उसने तुरन्त इसकी सूचना मोबाईल फोन पर दी। सूचना मिलते ही रूपिन्द्र ग्रोवर अपने पिता डॉ. अमरजीत ग्रोवर व भाई कमल ग्रोवर के साथ अपनी दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा शट्टर खुला था दुकान में रखे काऊंटर में बना गल्ला टूटा हुआ था तथा उसमें रखी 1500 रूपयों की रेजगारी गायब थी। चोरी की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दे दी है।

अनियन्त्रित कार वूक्षों से टकराई, दम्पति गम्भीर घायल

डबवाली-रविवार सुबह सिरसा रोड़ स्थित गांव सांवत खेड़ा के समीप एक कारपलट कर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल दम्पति को डबवाली जनसहारा सेव संस्था के सदस्यों ने ऐम्बूलैंस द्वारा डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। लेकिन घायल दम्पति अपने बेहतर ईलाज हेतु किराये की टैक्सी लेकर अबोहर के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल अमित सक्सेना व उनकी पत्नी रूपाली सक्सेना अबोहर निवासी ने बताया कि वह दिल्ली में टाटा कम्युनिकेशन कम्पनी में कार्यरत हैं और वह रविवार प्रात: अपने घर अबोहर में कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए अपने पिता अरूण सक्सेना का हालचाल पूछने जा रहे थे कि गांव सांवतखेड़ा के समीप गाड़ी के नीचे पत्थर आ जाने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलट कर सड़क किनारे लगे वृक्षों में जा टकराई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें तुरन्त गाड़ी से बाहर निकाला और डबवाली जन सहारा सेवा संस्था को दूरभाष पर सूचना दी तो संस्था के सदस्यों ने उन्हें ऐम्बूलैंस द्वारा उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

व्यापारी पर लुटेरों का हमला, एक लाख 10 हजार उड़ाए

डबवाली-शनिवार मध्यरात्रि सूमो पर सवार अज्ञात जनों ने चौटाला रोड़ पर स्थित काली माता मंदिर के समीप डबवाली के एक व्यापारी से मारपीट कर उससे एक लाख दस हजार रुपये के करीब की राशि लूट ली। लुटेरे टाटा सूमो पर सवार हो कर आये थे और उनकी संख्या चार से पांच बताई जाती है। शहर में लगातार एक के बाद एक हो रही आपराधिक वारदातों के बाद शहरवासी सकते में हंै और अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लग गये है। डबवाली के राम नगर कालोनी के निवासी कृष्ण कुमार अंगी जो कि लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य कर रहे है। शनिवार को अपने सहयोगी गुरजंट सिंह के साथ शहर से कपड़ा व्यापारियों का कपड़ा अपनी गाड़ी यूटीलिटी पर लाद कर संगरियां ले गया था और वापसी आते हुए संगरियां से मुंगफली की बोरियां लाद कर वापिस डबवाली आ रहा था। संगरियां बाईपास के पास खड़ी सफेद रंग की सूमो में सवार लोगों ने उसका पीछा करना आरंभ कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने अपनी गाड़ी को चौटाला गांव के अंदर ले गया और उसका पीछा करने वाले लोगों को चकमा देने का प्रयास किया लेकिन लुटेरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा वह अपनी गाड़ी को दौड़ा कर डबवाली शहर की ओर ले आया। लुटेरों ने भी उसका पीछा जारी रखा और उसे चौटाला रोड़ पर स्थित काली माता मंदिर के समीप घेर लिया। लुटेरों ने पहले उसकी गाड़ी पर लाठियों से वार कर उसके शीशा चकनाचूर कर दिया, फिर उसके सहयोगी गुरजंट सिंह से मारपीट करते हुए उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। गुरजंट सिंह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर वहां से भागने में सफल रहा। लुटेरों ने उसे मारपीट की और उसे जबरदस्ती उसे सूमो में डाल दिया और उसकी यूटीलिटी गाड़ी को भी साथ ले गये। कृष्ण अंगी ने बताया कि लुटेरे उसे अबूबशहर गांव के पास कालातीतर वाली सड़क पर कच्चे रास्ते पर ले गये और वहां उससे मारपीट कर उसके पास मौजूद एक लाख दस हजार रुपये की नगदी छीन ली। जिसमें एक लाख तीन के करीब व्यापारियों के थे बाकी सात हजार रुपये उसके थे। उन्होंने बताया कि रुपये लूटने के बाद लुटेरों ने उसे राजस्थान कनाल नहर में फेंकने के लिए सूमो में से रस्सा निकालने लगे तो वह उन्हें चकमा दे कर वहां से भागने में सफल रहा। सामने से आ रहे दो ट्रेक्टर चालकों को देख कर लुटेरे फरार हो गये। वह किसी तरह अपनी गाड़ी के पास पहुंचा और उसे चला कर डबवाली के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुआ और इस घटना की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लुटेरे पूरी रात सड़कों पर अपने जुल्म की दास्तां लिख रहे थे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

शनिवार, 27 नवंबर 2010

बीएसएनएल विभाग ने लगाया खुला दरबार

डबवाली- स्थानीय बीएसएनएल के कार्यालय में टेलिफोन उपभोक्ताओं के लिए खुला दरबार आयोजित किया गया। जिसमें बीएसएनएल हिसार विभाग से जीएम एमएम अग्रिहोत्री, डीजीएम ओपी जांगड़, डीईटी अमर ङ्क्षसह सिहाग तथा ऐलनाबाद के एसडीओ भारत भूषण ने विशेष तौर पर शिरकत की। खुले दरबार में टेलिफज्ञेन उपभोक्ताओं ने टेलिफोन सम्बन्धित अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। जिसे सीनियर अधिकारियों ने तीन दिनों के अन्दर उनका समाधान करने के आदेश दिए। खुला दरबार में पहुंचे टेलिफोन उपभोक्ताओं को हिसार से विशेष तौर पर पहुंचे जीएम एमएम अग्रिहोत्री ने नए प्लान प्यारी जोड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास लैंडलाईन कनैक्शन है तो उन्हें प्यारी जोड़ी सिम नि:शुल्क दिया जाऐगा तथा एक लैंडलाईन लोकल काल नि:शुल्क कर सकते हैं तथा लैंडलाईन फोन से 20 पैसे मात्र में काल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी स्टेट में एसटीडी काल 30 पैसे प्रति मिनट काल की जा सकती है। अग्रिहोत्री ने बताया कि शीघ्र ही मोबाईल पर थ्री-जी इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध हो जाऐगी। आए हुए अन्य अधिकारियों ने भी मौजूद उपभोक्ताओं को अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी दी।

भजनों पर झूमे श्रद्धालु

डबवाली- स्थानीय रामलीला ग्राऊण्ड में सतगुरू सेवा समिति के तत्त्वाधान विगत 24 तारीख से जारी संगीतमयी सत्संग ''पाँच शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम में बीती रात्रि परम पूज्य साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी बटौत कटड़ा वालों ने अपने प्रवचनों में मनुष्य को गौसेवा की महिमा बताते हुए बाबा गौरख नाथ के जन्म का वृतांत सुनाते हुए बताया कि एक दिन की बात है कि एक साधू भिक्षा मांगते हुए एक गृहणी के द्वार पर जा पहुंचा। जब गृहणी ने उदास हृदय से उन्हें भिक्षा देनी चाही तो साधू ने उसकी उदासी का कारण पूछा। गृहणी ने उन्हें अपनी दु:खभरी दास्तां बताते हुए कहा कि मेरे कोई सन्तान नहीं है तथा मेरी उदासी का बस यही एक कारण है। तत्पश्चात साधू ने उसे विभूति देकर सन्तान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया तथा वहां से चले गए। जब साधू वहां से चले गए तो वह असमंजस में पड़ गई तथा उसने अपनी व्यथा अपनी सखी सहेलियों को बताई कि कल सायं एक साधू ने उसे विभूति देते हुए सन्तान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया है परन्तु अगर वह विधवा होते हुए ऐसा करती हैं तो वह समाज में कलंकित हो जाऐगी। यह सब सुनकर उसकी सखियों ने उसे मशवरा दिया कि यह विभूति गौबर में डालकर कर रख दे, उसने ऐसा ही किया। समय व्यतीत होता गया। 12 वर्ष गुजर जाने के बाद वही साधू उसके द्वार पर भिक्षा लेने पहुंचा। जब उसने भिक्षाम देही की आवाज़ लगाई तो वही स्त्री बाहर आई तो साधू ने आश्चर्य से पूछा कि मैंने तुम्हें विभूति देकर सन्तान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया था तथा मैंने सोचा था कि मुझे भिक्षा देने के लिए घर से तुम्हारा बालक आएगा। यह सब सुनकर उसने सारी कहानी अक्षरश: साधू को सुना दी। कहानी सुनने के पश्चात साधू ने कहा कि वह मुझे वहां ले चले जहां उसने गौबर में विभूति रखी है। वहां पहुंचकर साधू ने जब अलख जगाई तो उस गौबर में से एक सुन्दर बालक बाहर आया। यहीं से वह बालक बाबा गौरखनाथ के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इससे पूर्व उन्होंने भजनों द्वारा भी उपस्थिति का मार्गदर्शन किया यथा 'सज-धज कर जब मौत की शहजादी आऐगी न सोना साथ जाऐगा न चाँदी साथ जाऐगी।

पुरूषों के साथ महिलाओं के बढ़ते यौन संबंध

प्रियंका जैन
करुणा एक घरेलू महिला है। एक बार संयोगवश पास के फ्लैट में उसका जाना हुआ। वहां उसने अपना स्केच टंगा पाया। पूछने पर उसे पता चला कि फ्लैट में रहने वाले पुरुष ने ही वह स्केच बनाया था। करुणा उस पुरुष से प्रभावित हो गई और उसके घर आने-जाने लगी। दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और कुछ हफ्ते बाद ही उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गये। अब करुणा हफ्ते में कम से कम तीन बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। यह बात करुणा के पति और बच्ची को मालूम नहीं है। करुणा को अपने पति से शिकायत रहती है कि उसका पति बहुत ही गुस्से वाला आदमी है और उससे या उसकी बेटी से हमेशा डांट-डपट करता है जबकि उसका प्रेमी बहुत ही शांत स्वभाव का नेक पुरुष है। हालांकि उसके प्रेमी के साथ करुणा का न कोई आर्थिक संबंध है और न ही वह अपने घर या बाल-बच्चे की समस्याएं उसके सामने रखती है। करुणा इस संबंध के लिए खुद को दोषी भी मानती है और अपने विवाह और दाम्पत्य संबंध को कायम रखना चाहती है। वह अपने पति को सब-कुछ बता देना चाहती है, लेकिन उसके गुस्सैल होने की वजह से कुछ कह नहीं पाती और चाहती है कि इसी तरह से जिंदगी चलती रहे। करुणा उन महिलाओं में से है जो विवाहेत्तर संबंध के साथ-साथ वैवाहिक संबंध को भी कायम रखना चाहती है।
सोमया एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। एक दिन सोमया की मुलाकात उसी की कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल से हुई। अनिल ने उसे तुरंत प्रोपोज किया और उसने स्वीकार कर लिया। उन दोनों की शादी हो गई, लेकिन उनके बीच बहुत जल्द दरार पड़ गई। अनिल बच्चा नहीं चाहता था, बहुत अधिक शराब पीता था और दूसरी शादीशुदा महिलाओं के साथ उसके शारीरिक संबंध थे। सोमया जब भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती, वह उसे झिड़क देता था। छह वर्षों के बाद सोमया की मुलाकात कमलेश से हुई। वह बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व का पुरुष था। पहली ही मुलाकात में कमलेश ने सोमया को एक होटल चलने के लिए कहा। सोमया तुरंत तैयार हो गई। वहां उन्होंने शारीरिक संबंध स्थापित किया। हालांकि उसके बाद सोमया को थोड़ी ग्लानि अवश्य हुई, लेकिन उसने उस बात को भुला देना ही उचित समझा। कुछ महीने तक तो उन दोनों का संबंध बरकरार रहा, लेकिन उसके बाद सोमया को पता चला कि उसके और भी कई महिलाओं के साथ संबंध हैं तो उसने कमलेश से रिश्ता तोड़ लिया। लेकिन उसके बाद तो सोमया का प्यार का एक सिलसिला ही शुरू हो गया। उसने जितने मर्दों से प्यार किया, कुछ ही महीने में उस मर्द ने उसे धोखा दिया। लेकिन वह उस मर्द को छोड़कर दूसरे मर्द की आगोश में चली जाती है और अब इस सिलसिले का कोई अंत नहीं लगता।
हालांकि कुछ हिलाएं एक बार ठोकर खाने के बाद संभल जाती हैं। कल्पना जब 25 वर्ष की थी तो उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ हुई। दो वर्ष के बाद उसके पति ने एक नया बिजनेस शुरू किया। वह ज्यादातर समय घर से बाहर रहने लगा और जब घर में भी होता तो अलग कमरे में पढ़ता-लिखता रहता। इस कारण से एक वर्ष में उन्होंने दो बार ही शारीरिक संबंध स्थापित किये। कल्पना जब अकेले घर में रहते-रहते बोर हो गई तो उसने कम्प्यूटर कोर्स में एडमीशन ले लिया। वह अपने क्लास में अकेली महिला थी। तीसरे दिन इंस्टीच्यूट में उसकी मुलाकात क्लास के एक लड़के से हुई। उन दोनों में दोस्ती हो गई। एक रात क्लास खत्म होने के बाद उसने कल्पना को ड्रिंक के लिए आमंत्रित किया। दोनों ने होटल में ड्रिंक किया और उसने कल्पना को ‘किश’ भी किया। चूंकि कल्पना अपने पति से दूर थी, इसलिए उसे यह अनुभव अच्छा लगा। तीन सप्ताह के बाद उसने कल्पना को एक होटल में बुलाया और वहां शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद हर हफ्ते ऐसा होने लगा। करीब एक वर्ष बाद उसने कल्पना को होटल बुलाना छोड़ दिया। इससे कल्पना अंदर ही अंदर घुटने लगी। अंत में उसने सारी बात अपने पति को बता दिया। उसका पति एक नेक इंसान था, उसने कल्पना को समझाया और अपनी गलती भी मानी। आज कल्पना अपने पति के साथ खुश है, लेकिन अपने प्रेमी के साथ बितायी हुई रातें उसे बार-बार याद आती है।
वैष्णवी एक शादीशुदा महिला है, लेकिन शादी के कुछ ही वर्ष बाद उसकी दोस्ती एक शादीशुदा मर्द अजय के साथ हो गई। दोनों का परस्पर एक दूसरे के घर में टेलीफोन करना, अक्सर घर से बाहर मिलना और बाहर रातें बिताना- दोनों के घर वालों से छिपी नहीं रह सकी और दोनों को उसकी कीमत तलाक के रूप में चुकानी पड़ी।
आधुनिक समय में करुणा, सोमया, कल्पना और वैष्णवी जैसी महिलाओं की जिंदगी में आज कोई न कोई दूसरा पुरुष ‘वो’ के रूप में आने लगा है। हालांकि पति, पत्नी और ‘वो’ की धारणा समाज में वर्षों से रही है, लेकिन एक समय ‘वो’ आम तौर पर पति के जीवन का ही हिस्सा हुआ करती थी, परन्तु आज ‘वो’ पत्नी के जीवन का भी हिस्सा बनने लगा है। हालांकि ‘वो’ हमेशा से पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन में जहर घुलने का प्रमुख कारण रहा
है। इसके कारण अनगिनत परिवार बर्बाद हो चुके हैं, अनेक बच्चे अनाथ बन चुके हैं, अनेक पति-पत्नियां मौत की सूली पर चढ़ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ‘वो’ हमेशा पति और पत्नी के जबर्दस्त आकर्षण का केन्द्र रहा है।
‘वो’ के कारण होने वाली घटनाओं -दुर्घटनाओं की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती रही हैं, लेकिन आज ये घटनायें-दुर्घटनायें सामान्य बात हो गई हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘वो’ आज ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के दाम्पत्येत्तर जीवन में प्रवेश करने लगा है।
यह बताना तो मुश्किल है कि कितनी महिलायें दाम्पत्येत्तर संबंध रखती हैं, फिर भी यह अनुमान लगाया गया है कि विश्व में 27 से 50 प्रतिशत महिलायें विवाहेत्तर संबंध रखती हैं, यह अलग-अलग देश, संस्कृति और परिवार के वातावरण पर निर्भर करता है। इनमें से कुछ महिलायें तो अपने ‘वो’ अथवा प्रेमी से सच्चा प्यार करती हैं जबकि कुछ मात्र मन बहलाव के लिए ही विवाहेत्तर संबंध रखती हैं।
आज अगर फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों को समाज का दर्पण माना जाये तो ये फिल्में और टेलीविजन धारावाहिकें भी समाज में दाम्पत्येत्तर संबंधों के विकास को समझने में सहायक साबित हो सकती हैं। हालांकि भारत में दाम्पत्येत्तर संबंधों पर काफी समय पहले से फिल्में बनती रही हैं, लेकिन पहले की इन फिल्मों में ऐसे संबंधों को दाम्पत्य जीवन व परिवार के लिए घातक ही बताये जातेे रहे हैं और इन फिल्में में कभी भी ऐेसे संबंधों की वकालत नहीं की गई। साथ ही इन फिल्मों में मुख्य तौर पर पतियों के दाम्पत्येत्तर संबंध ही दिखाए गए।
भारत में पहली बार संभवतः प्रसिद्ध निर्देशिका अपर्णा सेन की चर्चित फिल्म ‘परोमा’ में किसी शादीशुदा महिला के दाम्पत्येत्तर संबंध को न केवल दिखाया गया, बल्कि दाम्पत्येत्तर संबंध रखने वाली महिला ‘परोमा’ और उसके फोटोग्राफर प्रेमी के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित की गई। अपर्णा सेन कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी थीं और कम्युनिस्ट पार्टी में भी इस फिल्म को लेकर काफी बहस हुई और इस पार्टी में इस फिल्म की आलोचना की गई।
आज ऐसी फिल्में और धारावाहिकें बड़ी संख्या में बनने लगी हैं जो पत्नियों के दाम्पत्येत्तर संबंधों पर आधारित होती हैं। यही नहीं इन फिल्में में ऐसे दाम्पत्येत्तर संबंधों को औरतों के अधिकार से जोड़ कर इनकी वकालत करने की भी कोशिश की जाती है। टेलीविजन धारवाहिकें तो इस मामले में भारतीय फिल्मों से काफी आगे हैं।
आम तौर पर देखा गया है अधिकतर महिलाएं 30 से 40 वर्ष की उम्र के बाद ही दाम्पत्येत्तर संबंध बनाती हैं। इसके कई कारण हैं। इस उम्र तक वे बच्चे का पालन-पोषण की जिम्मेदारियों से निबट चुकी होती हैं। बच्चे बड़े हो जाते हैं। वे स्कूल -कालेज जाने लगते हैं। पति भी दफ्तर या काम-काज में व्यस्त होते हैं। ऐसे में इन औरतों के पास ऐसे संबंध बनाने के लिये वक्त होता है। पति काम-काज एवं उम्र के दवाब के कारण पत्नी में पहले जैसी रूचि नहीं दिखाता है। वे भावनात्मक तौर पर उपेक्षित महसूस करने लगती हैं। ऐसे में वे समय काटने तथा भावनात्मक एवं शारीरिक सुख और सहारा पाने के लिये किसी पुरुष से संबंध बना लेती हैं। अगर कोई महिला घर से बाहर काम करती हैं तो उनका प्रेमी दफ्तर का ही होता है। लेकिन अगर कोई महिला नौकरी नहीं करती और ज्यादा समय घर में ही रहती है तो उनका प्रेमी पड़ोस का या रिश्ते का कोई व्यक्ति होता है।
अब सवाल यह उठता है कि ये महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं? वे अपने दाम्पत्य संबंध को खतरे में डालकर पति और बच्चों का विश्वास तोड़कर अवैध संबंध क्यों बनाती हैं? क्या वे अपने तनाव को दूर करने के लिए या अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऐसा करती हैं या वे फिल्मों, उपन्यासों और धारावाहिकों से प्रेरित होकर ऐसा करती हैं या मात्र मनबहलाव के लिए ऐसा करती हैं?
जब किसी पुरुष को यह पता चलता है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है, उसके किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध हैं तो वह इसे सहन नहीं कर पाता और किसी भी कीमत पर अपने वैवाहिक रिश्ते को खत्म कर देना चाहता है। बहुत कम पुरुष ही ऐसे होते हैं जो समझौता करते हैं या पत्नी को समझा-बुझाकर सही रास्ते पर लाने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ महिलाएं समाज की खातिर या बच्चों की खातिर वैवाहिक संबंध को समाप्त करना नहीं चाहतीं। वे अपनी समस्याओं पर खुलकर पति से बात नहीं करतीं, इस कारण उनकी समस्या दिनोंदिन बढ़ती जाती है। वे पति के सामने अपने अवैध संबंधों को स्वीकार कर पश्चाताप भी नहीं करतीं। ऐसे संबंधों में 50 प्रतिशत प्रेमी-प्रेमिकाओं को या तो अपने पति-पत्नी से अलग होना पड़ता है या तलाक लेना पड़ता है।
हालांकि ऐसे मामलों में तलाक ले लेना कुछ हद तक सही है, क्योंकि एक ही साथ दोनों रिश्तों को कायम रखना मुश्किल है। लेकिन सिर्फ दूसरे
मर्दों के प्रति आकर्षण और अपने क्षणिक शारीरिक सुख के कारण पति और परिवार को धोखा देना तथा अपने बच्चों के भविष्य को दांव पर लगा देना कहां तक उचित है?

शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी,चारों आरोपी गिरफ्तार

डबवाली-शहर डबवाली पुलिस ने 24 नवंबर की शाम की एक युवक की हुई हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के चारों हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान विनोद पुत्र अमरजीत निवासी रविदास नंबर मंडी डबवाली, रोहित पुत्र जगसीर निवासी दिवानखेड़ा हाल डबवाली, प्रकाश पुत्र जवाहर लाल निवासी प्रतापनगर डबवाली तथा मुकेश पुत्र कृष्ण लाल निवासी इंदिरा कॉलोनी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। चारों हत्यारोपियों को कल डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस घटना से जुड़े अन्य तथ्यों तथा वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की जा सके। मामले की जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि स्कूल के समय की किसी पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने डंडे व कापों से वार कर एक युवक जसवीर पुत्र बलदेव सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब की मंडी डबवाली स्थित अग्निहोत्री हॉस्पिटल के पास हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डबवाली के डीएसपी श्री बाबू लाल यादव तथा वे स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में मृतक जसवीर के मामा दर्शन पुत्र बहादुर सिंह निवासी किलियांवाली के बयान पर हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने शहर डबवाली समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए तथा विभिन्न कोनों से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के प्रयास किये। अंत: पुलिस को सफलता मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों हत्यारोपियों को बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किये गये चारों हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे जसवीर सिंह निवासी किलियांवाली के साथ शहर डबवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे और वहां उनका कई बार उसके साथ झगड़ा भी हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि स्कूल की पुरानी रंजिश के चलते उन्होने जसवीर की हत्या की।

खड़े ट्रक में एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलटा,एक घायल

डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित पंजाब बस स्टैण्ड के समीप वर्कशाप के सामने खड़े ट्रक को मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलट गया और ट्रक में सो रहा मिस्त्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में एक निजी हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। हस्पताल में उपचाराधीन निकटवर्ती गांव माना निवासी नायब ङ्क्षसह पुत्र नछत्तर ङ्क्षसह ने बताया कि उसकी वर्कशाप में ट्रक नम्बर एच. आर. - 57 - 6040 रिपेयर के लिए आया और ट्रक को रिपेयर करने उपरान्त वह ट्रक में ही सो गया। आज प्रात: 4 बजे के करीब मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक नम्बर आर. जे. -07-जी. - 4321 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खड़ा ट्रक पलट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज़ सुनकर वर्कशाप के साथ लगते मकान से संगत के थाना प्रभारी सन्दीप ङ्क्षसह भाटी के भाई मन्दीप ङ्क्षसह भाटी अपने घर से बाहर आए तथा घायल नैब ङ्क्षसह को तुरन्ट ट्रक से बाहर निकाला तथा निकटवर्ती राज हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

आपराधिक वारदातों से नगर में दहशत का माहौल

डबवाली-गत दिवस बुधवार को युवक की सरेआम हत्या और भरी दोपहरी में अध्यापिका को रॉड मारकर घायल कर देने जैसी घटनाओं की सुर्खियों की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी कि वीरवार रात्रि स्वर्णकार पिता पुत्र और उनके एक सम्बन्धी दिल्ली निवासी करियाणा व्यापारी को अज्ञात चार युवक दो अलग-अलग स्थानों पर वारदातों को अंजाम देते हुए घायल कर फरार हो गए। हमलावर युवक लोहे की रॉड व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे। घायलों को अद्र्धबेहोशी की हालत में स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नगर में श्रृंखलाबद्ध हो रही आपराधिक वारदातों से नगर में दहशत का माहौल है। पहली वारदात सब्जी मंडी में गुरूद्वारा कलगीधर के सामने स्थित भीटीवाला ज्वैलर्स का मालिक गुरबचन ङ्क्षसह पुत्र हरनेक ङ्क्षसह अपने पुत्र कुलबीर ङ्क्षसह के साथ वीरवार सायं 7 बजे के करीब दुकान को मंगल कर मोटरसाईकलद्वारा अपने गांव भीटीवाला जा रहे थे कि डबवाली से अबोहर रोड़ पर स्थित गोल्डन पैलेस के समीप एक काले रंग की इण्डिका कार ने पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया और उसमें सवार चार व्यक्तियों ने अचानक उन पर लाठियों व रॉडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर व्यक्तियों ने उनकी पिटाई तब तक जारी रखी जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। घटना के बाद चारों हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के काफी समय बाद होश आने पर उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को दी और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया है लेकिन उनके परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में ले गये है। वहीं दूसरी वारदात पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित पुलिस नाके के बिल्कुल सामने हुई। सब्जी मंडी में ही स्थित फर्म विशम्भर दास रूल्दू राम के संजय कुमार पुत्र श्रीचंद बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब दिल्ली से आए अपने सम्बन्धी जीवन दास को दिल्ली जाने के लिए बस पर चढ़ाने के लिए मोटरसाईकल पर जा रहे थे कि पुलिस नाके के सामने खूह वाली गली में मोटरसाईकल पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमलावरों में दो युवक केशधारी व दो युवक मौने थे। हमलावर युवकों ने उन्हें घायल कर लहू लुहान कर दिया। उनके शोर मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गए। जिससे हमलावर अन्धेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। उक्त घटना में घायल संजय के सिर पर और दिल्ली निवासी जीवन दास की पीठ व टांगों पर गहरी चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इन घटनाओं की श्रृंखला में वीरवार को बाद दोपहर पुरानी कचैहरी रोड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने राजकीय पाठशाला नम्बर एक की अध्यापिका तेजपाल कौर निवासी बठिण्डा को रॉड मारकर घायल कर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब अध्यापिका स्कूल में छुट्टी होने के बाद रिक्शा पर सवार हो कर बस स्टैंड की ओर जा रह थी। नगर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों से नगरवासियों के चेहरों पर गहरी चिन्ता की लकीरें हैं। जहां नगरवासी अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर दहशत में हंै। वहीं पुलिस तथा प्रशासन के लिए उक्त घटनाऐं चुनौती बनी हुई हंै।

एक मोटर साइकिल और इंवर्टर और दो बैटरी उड़ा ले गये चोर

डबवाली-बीती रात अज्ञात जनों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए एक मोटर साइकिल और 18 हजार रुपये की कीमत का इंवर्टर और दो बैटरी उड़ा ले गये। चोरी की घटनाओं की जानकारी थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। शहर के सम्राट विक्रमदित्य अस्पताल वाली गली में लवली सिंगला के मकान के बाहर खड़ा भारत भूषण वधवा का हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस काले रंग का मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। भारत भूषण वधवा ने बताया कि वह अपने मोटर साइकिल एचआर25बी/1125 को ताला लगा कर लवली सिंगला से मिलने के लिए घर पर गया। लेकिन कुछ समय बाद बाहर आ कर उसने देखा की वहां से मोटर साइकिल गायब था। वहीं चोरों ने कालोनी रोड़ पर स्थित चुंगी स्कूल के सामने बनी अमर लाल की जूस की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान का ताला तोड़ कर दो बैटरियों सहित इन्वर्टर चूरा ले गये जिनकी कीमत 18 हजार रुपये आंकी गई है।

मार लिया मैदान: एशियाड में भारत की लगातार दूसरी गोल्डन हैट्रिक

ग्वांगझू.-16वें एशियन गेम्स में आज भारत को स्वर्णिम शुरुआत देते हुए महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में थाइलैंड को हरा दिया है। इसके बाद पुरुष टीम ने भी 37-20 से ईरान को हराकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया। जीत का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 400 मीटर महिला रिले रेस में टीम इंडिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस जीत के बाद भारत के खाते में 13 स्वर्ण पदक आ गए हैं। 400 मीटर रिले रेस में टीम इंडिया में मंजीत कौर, सिनि जोस, अश्विनि अकुंजी और मंदीप कौर शामिल थीं। दूसरा स्थान कजाकिस्तान और तीसरा स्थान चीन को मिला। इससे पहले महिला कबड्डी फाइनल में टीम इंडिया ने थाइलैंड को 28-14 से पटखनी दी। अब निगाहें पुरुष कबड्डी टीम और मुक्केबाजों पर होंगी। पुरुष कबड्डी टीम के साथ मुक्केबाज विजेंदर सिंह स्वर्ण पदक के करीब खड़े हैं। भारतीय पुरुष व महिला कबड्डी टीमों ने 16वें एशियन गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर स्वर्ण पदक की उम्मीद मजबूत कर दी है।
14वें दिन एशियाड में भारत की स्थिति
एथलेटिक्स: महिला टीम को 400 मीटर रिले रेस में मिला स्वर्ण पदक।
कबड्डी: पुरुष कबड्डी में भारत को गोल्ड मेडल। भारत ने ईरान को 37-20 से हराया।
एथलेटिक्सः महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौ़ड़ में भारत को कोई मेडल नहीं।
एथलेटिक्सः 5000 मीटर महिला दौड़ में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल। प्रीजा श्रीधरन ने सिल्वर मेडल और कविता राउत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कबड्डी: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 28-14 से हराया। भारत को 11वां गोल्ड दिलाया।
स्केटिंग: पेयर स्केटिंग में भारत मेडल से चूका। अनूप और अखिल की जोड़ी चौथे नंबर पर रही।
स्केटिंग: पुरुष फ्री स्केटिंग में भारत के अनूप कुमार यामा को ब्रॉन्ज । अखिल छठे नंबर पर रहे।
कराटे: महिला (61 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में सुमित्रा को फिलीस्तीन की जुहरिया ने हराया।
कराटे: पुरुष (84 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में भारत के सुनील राठी चीन के जियांगू से हारे।
स्केटिंग: महिला स्केटिंग लॉन्ग प्रोग्राम में भारत की आशना रंजन शाह पांचवें और अवनि पंचाल छठे नंबर पर रहीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की गीता ने दक्षिण कोरिया की जिउन उम को हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) सेमीफाइनल में भारत की सुमन कुंडू मंगोलिया की नसानबर्मा से हारीं।
कराटे: महिला (68 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सिम्मी ताइवान की या ली ल्यू से हारीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने किर्गिस्तान की नेस्तान कियाजोवा को हराया।
कराटे: पुरुष (75 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत के विकास शर्मा कजाकिस्तान के येरमेक से हारे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने वियतनाम की क्यूएन थी लाउंग को हराया।
नौकायन: कनोइ 200 मीटर फाइनल में भारत के जे.एस. ओनियम नौवें नंबर पर रहे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गीता को नॉर्थ कोरिया की योन हुई पाक ने हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (72 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गुरशरण प्रीत कौर कजाकिस्तान की गुजेल से हारीं।

अभी इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर-

विजेंदर सिंह – मुक्केबाजी – 75 किग्रा. वर्ग के फाइनल में

मनप्रीत सिंह – मुक्केबाजी – 91 किग्रा. वर्ग के फाइनल में

संतोष कुमार – मुक्केबाजी – 64 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
टीम को बधाई दें

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर इनेलो ने दिया ज्ञापन

डबवाली-इनेलो ने आज डबवाली में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के संबंध में उपमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इनेलो किसान सैल के जिला प्रधान राधे राम गोदारा के नेतृत्व में इनेलो में आज डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल को एक ज्ञापन सौंप कर डबवाली में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की। उपमंडल अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने डबवाली क्षेत्र में लूटपाट, हत्या, नशे के व्यापार व अन्य आपराधिक मामलों में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह से असफल रहा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शहर में अपराधियों पर लगाम लगा कर कानून व्यवस्था को कायम किया जाये। इस मौके पर टेक चंद छाबड़ा, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, सुभाष मित्तल, लवली मेहता, गुरचरण सिंह नंबरदार, सुखविंद्र जापानी, महेंद्र डूडी, महावीर सहारण, सुरेंद्र छिंदा व दर्शन सिंह मोंगा, मौजूद थे।

26/11 की बरसी से पहले भारत विरोधी हवा बनाने पर फारूक को पड़ा मुक्‍का

चंडीगढ़- दो साल पहले मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी से ठीक एक दिन पहले अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक और बिलाल लोन को कश्‍मीरी पंडितों का जबरदस्‍त गुस्‍सा झेलना पड़ा। पंडितों ने उन पर भारत विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। दोनों नेता यहां एक सेमिनार में शामिल होने आए थे
हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीर वायज उमर फारूक और बिलाल लोन गुरुवार को किसान भवन में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे। सेमिनार जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी ने आयोजित किया था। अलग कश्मीर की मांग को लेकर जैसे ही अलगाववादी नेता उमर फारुक ने बोलना शुरू किया, सेमिनार में बैठे कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू किया। ये प्रदर्शनकारी भारत समर्थक नारे लगाने लगे और इसी बीच कुछ लोगों ने फारुक और लोन पर हमला बोल दिया। भीड़ ने फारुक पर मुक्कों से प्रहार किया, जिससे वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े।
हांलांकि फारुक को कोई चोट नहीं आई लेकिन प्रदर्शनकारियों, जिनमें अधिकांश कश्मीरी पंडित थे, ने वहां तोड़फोड़ कर दी। कार्यक्रम के दौरान वहां ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, लेकिन घटना के तुरंत बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें कुछ महिलाएं भी है।

यह तो होना ही था- : उमर
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हुर्रियत की जैसी राजनीति है, उसका अंजाम तो यह होना ही था।
इससे पहले दिल्ली में भी कश्मीर की आजादी पर आयोजित एक सेमिनार में हंगामा हुआ था। यहां कश्मीरी पंडितों ने अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी पर हमला किया था। उन पर भी भारत विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप था। 4 नवंबर को शब्‍बीर शाह को कश्‍मीरी पंडितों का गुस्‍सा झेलना पड़ा था।

गुरुवार, 25 नवंबर 2010

तेजधार हथियारों से हमला, युवक की मौत

डबवाली-बुधवार देर शाम पुराना दलीप होस्पिटल के समीप कुछ युवकों ने रिक्शा पर आ रहे दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना शहर पुलिस ने मृतक के मामा के ब्यान पर मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। गांव अबूबशहर निवासी रवि कुमार पुत्र धन्ना राम ने बताया कि वह अपने दोस्त 20 वर्षीय जसवीर पुत्र बलदेव ङ्क्षसह निवासी मण्डी किलियांवाली के साथ बठिण्डा से खरीददारी कर शाम साढ़े 6 बजे के करीब रिक्शा पर अपने घर लोट रहे थे कि पुराना दलीप होस्पिटल के समीप मोटरसाईकल पर सवार चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे वह तो किसी तरह उनके हाथों से निकलकर भाग गया जबकि उसका दोस्त जसवीर हमलावर युवकों के हत्थे चढ़ गया। हमलावर युवकों ने उसके दोस्त जसवीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। किसी ने इस घटना की जानकारी गली निवासी सुनील कुमार व उसके मामा दर्शन ङ्क्षसह को दी तो वह तुरन्त घटनास्थल पहुंचे और खून से लथपथ जसवीर को स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। रवि कुमार ने हमलावर युवकों में से दो की पहचान विनोद कुमार तथा मोनू निवासी रविदास नगर के रूप में बताई है अन्य दो युवकों को वह नहीं जानता बताया है। इस हमले का कारण रवि कुमार से स्कूल समय की पुरानी रंजिश होना बताया गया है। जिसका खामियाजा रवि के दोस्त जसवीर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया तथा उसके बाद पुलिस सिविल हस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई आरम्भ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसपी सुरिन्द्र गुप्ता व डीएसपी बाबू लाल सामान्य हस्पताल पहुंचे मृतक के दोस्त रवि कुमार से घटना की विस्तार से जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए। स्थानीय पुलिस ने वीरवार प्रात: आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी बाबू लाल ने बताया कि मृतक के मामा दर्शन ङ्क्षसह के ब्यान पर हमलावर विनोद कुमार व मोनू निवासी रविदास नगर तथा दो अन्य हमलावर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और पुलिस टीमों द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह - जगह छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच कर रहे एसआई मन्दरूप ङ्क्षसह ने बताया कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

खण्ड डबवाली में पंच सरपंचों को दी वित्तीय प्रबंधन की जानकारी-सिहाग

डबवाली- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के स्थानीय कार्यालय में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के तत्त्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच सरपंचों का प्रशिक्षण जारी है। यह जानकारी देते हुए समन्वयक मैनपाल सिहाग ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके अधिकार और कत्र्तव्यों के बारे में जागरूक करना है। मैनपाल सिहाग ने पंच सरपंचों को पंचायत की वित्तीय शक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गये वित्त नियमों में धारा 39 से लेकर धारा 45 तक ग्राम पंचायत की वित्तीय शक्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। उन्होंने बताया कि धारा 39 में स्पष्ट किया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों के पास ग्राम निधि होगी। ग्राम निधि का संचालन सरपंच द्वारा किया जायेगा। धारा 40 में ग्राम निधि के स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी गई है जैसे कि स्थानीय प्राधिकरणों के प्राप्त सभी अनुदान, सभी प्रकार के दान, ग्राम पंचायत द्वारा वसूल किए गये सभी कर, शुल्क, ग्राम पंचायत को तालाबों व जोहड़ों के माध्यम से मछली पालन से आय, शामलात भूमि से पट्टे से होने वाली आय, धारा 41 के अनुसार ग्राम पंचायत सरकार की अनुमति से गांवों में सेवा शुल्क और दुकानों पर तह बाजारी फीस लगा सकती है। धारा 42 के अनुसार ग्राम पंचायतें 100 रूपये तक की अवसूली योग्य राशि बट्टे खाते में डाल सकती है। धारा 43 के अनुसार ग्राम पंचायतें अपने सभी खातों का दो साल में एक बार ऑडिट करवाऐंगी। धारा 44 के अनुसार ग्राम पंचायतों द्वारा अपने स्तर पर किये जाने वाले खर्चों के बारे में बताया गया है। जैसे कि गांव में करवाए गये विकास कार्यों के प्रचार के लिए 500 रूपये वार्षिक, पंच सरपंचों के सैमीनार के लिए 500 रूपये वार्षिक, राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए 500 रूपये वार्षिक, 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्तूबर जैसे राष्ट्रीय त्यौहारों के लिए 500 रूपये प्रत्येक त्यौहार पर ग्राम पंचायत बच्चों में मिठाईयां, पैन-पैंसिल बांटने के लिए खर्च कर सकती है, किसी मंत्री या प्रशासनिक अधिकारी के गांव में आने पर मनोरंजन खर्च 3000 रूपये तक वार्षिक खर्च कर सकती है। धारा 45 के अनुसार ग्राम पंचायत सरकार की अनुमति से गांव में विशेष कर लगा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नीलोखेड़ी से आए दूसरे प्रशिक्षक वजीर सिंह ने भी ग्राम पंचायतों को शामलात भूमि के प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि गांव स्तर पर सांझी परिसम्पति के प्रबंधन व रख-रखाव की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच सरपंचों को हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा तैयार की गई किताब उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें पंचायती राज से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं। इस किताब में हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज के संदर्भ में किए गये कुछ नये सुधारों का भी विस्तापूर्वक वर्णन किया गया है। इस प्रोग्राम में समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी रामप्रकाश ने भी आए हुए प्रतिनिधियों को गांव स्तर पर ग्रामीण विकास की योजनाएं बनाने और लागू करने के लिए प्रेरित किया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंगा, रामपुरा बिश्रोईयां, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा के नव निर्वाचित पुरूष व महिला पंच सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया।

लोक अदालत में निपटाए कई मामले

डबवाली- हरियाणा विद्युत निगम द्वारा उपमण्डल के गांव रिसालिया खेड़ा में बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें सिरसा से सीनियर अधिकारी वीपी गुप्ता, स्थानीय विद्युत निगम के एक्सियन बीके रंजन, एसडीओ गुलशन वधवा विशेष तौर पर पहुंचे लोक अदालत में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा कुल 24 शिकायतें पेश की गई। जिसमें सीनियर अधिकारी वीपी गुप्ता ने 9 शिकायतों का निपटारा मौका पर ही कर दिया। एक्सियन बीके रंजन ने बताया कि गांव रिसालियाखेड़ा में आयोजित लोक अदालत में 13 मीटर बदलने तथा 7 बिल ठीक करवाने, एक बीपीएल कनैक्शन तथा तीन अन्य शिकायतें प्रस्तुत हुई। जिसमें 9 का निपटारा मौका पर ही कर दिया तथा शेष शिकायतों का निपटारा भी शीघ्र कर दिया जाऐगा। इस अवसर पर विद्युत निगम कार्यालय से मोहन लाल जेई, गुरबख्श ङ्क्षसह जेई सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

प्यार में अंधे प्रेमी ने की अंजली की हत्या

दीवार से देकर मार डाला
सिरसा, 25 नवंबर। शक्तिनगर में सोमवार की शाम जिस मासूम अंजली का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसकी मां के प्रेमी ने की थी। यह पता पुलिस जांच में चला है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अंजली की मां शीला व उसके प्रेमी को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अंजली की मां शीला कुछ समय से अपने पति से अलग शक्तिनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उसका चतरगढ़पट्टी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से प्रेमी शीला के घर आता-जाता था और दोनों शादी करना चाहते थे। शीला भी प्रेमी के संग घर बसाना चाहती थी मगर अंजली प्रेम में रोड़ा बन रही थी क्योंकि शीला का प्रेमी अंजली को साथ नहीं रखना चाहता था। वह सिर्फ शीला को ही अपनाना चाहता था, इसलिए अंजली उसकी आंख की किरकरी बनी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रेमी अक्सर शीला के घर जाता था,इसलिए चार वर्षीय अंजली मां के प्रेमी के साथ घुलमिल गई थी। घटना वाली रात प्रेमी अंजली को अपने साथ घूमाने के बहाने घर से लेकर गया और बाद में उसे मार दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी ने बेरहमी से अंजली के दोनों पैर पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में पटककर वह भाग गया। हालांकि यह भी पता चला है कि शीला अंजली को बेहद प्यार करती थी और उसे मारना व छोडऩा नहीं चाहती थी लेकिन प्रेमी ने शीला को बिना बताए ही अंजली को मौत के घाट उतार दिया।

खाता खुलवाने के नाम पर मिल रहे हैं धक्के

सांसद के निर्देश का नहीं दिखा असर
सिरसा-नगरपरिषद सिरसा में बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे पेंशनधारकों को बैंक कर्मियों की काम न करने की नीति के कारण धक्के खाने पड़ रहे हैं। आज तो बैंक कर्मी काम छोड़कर ही वहां से भाग गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारक बैंक खाता खुलवाने के लिए नगरपरिषद कार्यालय में पहुंचे। उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने आदेश जारी किया था कि सभी प्रकार की पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को अब बैंक से पेंशन मिलेगी। इसके लिए उन्हें बैंक में खाता खुलवाना होगा। जीरो बेलेंस पर खाता खुलवाने के लिए जिले भर में संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका कार्यालय में ही अलग-अलग तिथियों को बैंक कर्मी भेजने की व्यवस्था की गई थी। सिरसा में आज बैंक खाते खुलने थे, लिहाजा बड़ी संख्या में पेंशनधारक वहां पहुंच गए। एक साथ इतने लोगों को देखकर बैंक कर्मी वहां से भाग गए। उनका कहना था कि भीड़ की तुलना में उनकी संख्या बहुत कम है। ऐसे में वे बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते। उधर खाता खुलवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि वे दो दिन से किराया खर्च करके नगरपरिषद में आ रहे हैं मगर खाता खोलने की बजाय उन्हें धक्के दिए जा रहे हैं। बैंक खाता खोलने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे से अच्छा था कि उन्हें पहले की तरह की पेंशन का भुगतान किया जाए ताकि इस तरह से धक्के तो नहीं खाने पड़े। उधर नगरपरिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रशासन को अवगत करा दिया था कि बैंक में खाता खोलने की माकूल व्यवस्था नहीं है। पेंशनधारकों की संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। यदि पर्याप्त संख्या में बैंक कर्मी तैनात किए जाए तो परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा है।
क्या हुआ सांसद के आदेश का
तीन दिन पूर्व सांसद अशोक तंवर ने नगरपरिषद सिरसा का दौरा किया था। अपने दौरे में उन्होंने पेंशनधारकों से मुलाकात की थी। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पेंशनधारकों के बैठने व जलपान की व्यवस्था की जाए। उनकी इस बात से एक बार तो पेंशनधारकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी थी मगर आज जिस तरह से उन्हें इधर-उधर धक्के मिले तो उनकी जुबां पर यही सवाल था कि सांसद के निर्देश का क्या हुआ। उन्हें जलपान तो दूर बैठने तक की जगह नहीं मिली।

पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक

सिरसा- जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाभर के थाना व चौकी प्रभारियों के नए मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किए है ताकि आमजन क्षेत्र में घटित अपराधिक गतिविधियों व पुलिस सहायता लेने के संबंध में तुरंत संबधित थाना प्रभारी को सूचित कर सकते है। नए मोबाइल नम्बरों की श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नम्बर 97299-97801 है। उपपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय का मोबाइल नम्बर 97299-97803 है। डीएसपी ऐलनाबाद का मोबाइल नम्बर 97299-97804 है। डीएसपी डबवाली का मोबाइल नम्बर 97299-97805 है। सीआईए सिरसा प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97806 है। शहर सिरसा थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97807 है। सिरसा सदर थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97808 है। शहर डबवाली थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97809 है, जबकि सदर डबवाली थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97810 है। रानियां थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97811 है। चौपटा थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 97299-97812 है। ओढां थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97813 है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97814, थाना प्रभारी डिंग 97299-97815, बडागुढा थानाप्रभारी 97299-97816, कालांवाली थानाप्रभारी 97299-97817, रोड़ी थानाप्रभारी 97299-97818 है। पुलिस अधीक्षक के रीडर का नम्बर 97299-97819 है जबकि सुरक्षा शाखा प्रभारी 97299-97820 है। यातायात थाना प्रभारी का नम्बर 97299-97821 है।

बुधवार, 24 नवंबर 2010

सरकार में घोटाले या घोटालो में सरकार

आज हर जगह कांग्रेस सरकार में हुए घोटालो की चर्चा है. सुना था की पैसो में गर्मी कुछ ज्यादा होती है शायद यही कारण है की नोटों की गर्मी के आगे जहां बिहार की चुनावी तपत फीकी लग रही है वही संघ-कांग्रेस भी अपनी लड़ाई भूल गई है. नेता तो नेता जनता भी सोच रही है जब नेताओ ने घोटालो के पैसो की इतनी गर्मी खाई है तो हम भी कुछ हाथ सेंक ले. भले ही जनता के हाथ कुछ ना लगे लेकिन मुद्दा तो मुद्दा है. खबरिया चैनल भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले को भूल गए तो कांग्रेस भी संघ के पूर्व सरसंघ चालक सुदर्शन द्वारा सोनिया गाँधी को सीआईए का एजेंट कहे जाने को भूलती नजर आ रही है. इससे पहले जहां संघ नेताओ का आतंकवादी घटनाओं में हाथ बताने को लेकर कांग्रेस चर्चा में थी तो वही सुदर्शन द्वारा सोनिया गांधी को सीआईए एजेंट कहने पर कांग्रेस ने खूब बवाल मचाया. दोनों ही तरफ से धरने-प्रदर्शनों का दौर चला. जनता ने भी सभी समाचार खूब दिल से सुने और पढ़े. लेकिन एक के बाद एक घोटालो के उजागर होने से आज कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है वही भाजपा को भी बड़ा मुद्दा मिलने से संघ भी चुप हो गया है.
रही बात घोटालो की तो जिस तरह से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स फिर महाराष्ट्र के आदर्श हाउसिंग सोसाईटी और अब 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले में सरकार घिरी नजर आ रही है उसे देख तो यही लगता है की यह सभी घोटाले कांग्रेस सरकार में नहीं अपितु घोटालो में कांग्रेस सरकार है. कहने का भाव यह है की यह सभी घोटाले कांग्रेस सरकार में नहीं हुए. अगर ऐसा होता तो किसी भी एक घोटाले के पश्चात सरकार नहीं तो उसका कोई मंत्री-संतरी तो अवश्य कुछ बोलता लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले में दिल्ली सरकार की चुप्पी जहां चिंताजनक रही वही केंद्र और सोनिया गाँधी का मौन देश के लिए दुखदायी था. उसके पश्चात महाराष्ट्र जमीन घोटाले के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक चव्हान की छुट्टी करने में हुई देरी में भी कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार ही दोषी थी. इन सब के पश्चात बात शुरू हुई 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले की तो देश और राजनितिक पार्टियों में घमासान ही मच गया. रही सही कसर सर्वोच्च न्यालय ने प्रधानमन्त्री से जवाब मांग कर पूरी कर दी. देश के आला नेता प्रधानमन्त्री से जवाब मांगने को शर्म की बात बोल कर राजनीति कर रहे है.
कहते है की नेताओ को तो राजनितिक रोटिया सेंकने का मौका चाहिए. तो भला इससे अच्छा मौका कब और कैसे मिल सकता है. अब तो केंद्र सरकार के साथ रहने वाले लालू-मुलायम भी 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री से जवाब मांगने लगे है. अब सबकी नजर देश के युवराज राहुल गाँधी पर टिकी थी की कब वो कुछ बोले और यह मुद्दा किसी तरफ शांत हो जाएँ. अक्सर राहुल गाँधी कांग्रेस के लिए भगवान् साबित हुए है. तो आखिरकार यह मौका भी आ गया लेकिन अबकी बार वो जो कुछ भी बोले वो मेरी समझ में नहीं आया. इसके कई कारण है लेकिन अगर मै एक पत्रकार की नजर से देखूं तो यह ब्यान सिर्फ प्रधानमन्त्री के बचाव में था ना की देश हित में. उन्होंने कहा की अदालत द्वारा प्रधानमन्त्री से जवाब माँगना कोई शर्म की बात नहीं है. शायद सही कहा उन्होंने. जब नेता बेशर्म हो कर देश का अरबो-खरबों रुपया खा सकते है तो जवाब देने में शर्म कैसी. फिर भले ही इससे पहले ऐसा हुआ हो या नहीं. लेकिन उनकी यह टिप्पणी इतना जरुर स्पष्ट कर गई की वाकई आज किसी नेता को जनता के हितो से कोई सरोकार नहीं है.
इन सभी घोटालो में सरकार ही है इससे अच्छा उदहारण और क्या हो सकता है की सरकार शुरू से ही अपने लोगो का बचाव करती रही. चाहे वो कलमाड़ी हो या फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान. जबकि राजा के मुद्दे पर क्या कुछ हुआ वो सभी ने देखा और सुना. अभी हाल ही में राजस्थान के भाजपा नेताओ ने सरकारी दस्तावेजो के साथ यह प्रमाणित करने का प्रयास किया है की कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए राजस्थान के पूर्व राज्यपाल के पुत्र को 2000 करोड़ रूपए की राशी बेवजह दी गई. इससे पहले भी जो नाम उजागर हुए है वो सभी सरकार के ही नुमाइंदे है. कुल मिला कर अगर यह कहा जाये की कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले में हर स्तर के नेताओ का मुहं बंद करने के लिए मोटी रकम दी गई थी तो गलत नहीं होगा. जबकि प्रतिदिन लाखों रुपया खर्च कर चलने वाली संसद की कार्यवाही भी भ्रष्टाचार और घोटालो की भेंट चढ़ रही है. लेकिन कांग्रेस व् सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही. जब नेताओ की ही नहीं सूनी जा रही तो भले ही जनता कुछ भी बोलती रहे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जब नेताओ का पेट भरा हो तो जनता की सुनता कौन है.

समयसारिणी को लेकर रोडवेज व प्राईवेट बस कम्पनी के करिन्दे आपस में भिड़, लगाया जाम

डबवाली- स्थानीय पंजाब बस अड्डा पर समय सारिणी को लेकर पंजाब बस रोडवेज के कर्मचारी व एक प्राईवेट बस के कर्मचारियों की आपस में भिड़न्त हो गई। इस झगड़े में प्राईवेट बस के कर्मचारियों ने पंजाब रोडवेज के परिचालक के साथ हाथापाई कर उसका कैश बैग और टिकटें काटने वाली मशीन छीन ली और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद प्राईवेट बस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने पंजाब बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। रोड़ जाम होने के कारण बस अड्डे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। आधे घंटे के बाद किलियांवाली पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। पंजाब रोडवेज की दिल्ली से फिरोजपुर तक चलने वाली बस पीबी05-एम6096 के चालक परमजीत सिंह और परिचालक जसवीर सिंह ने बताया कि उनका पंजाब बस अड्डे से 11.55 से रवाना होने का समय है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नोरदन ट्रांस्पोर्ट कंपनी के चालक व परिचालक बिना परमिट और बिना समय में उनके अधिकृत समय में धक्केशाही कर अपनी बस किलियांवाली मुक्तसर मार्ग पर चला रहे हैं। जिसका आज उन्होंने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आये और उनका कैश बैग जिसमें आठ हजार रूपयों के करीब की नगदी और टिकटें काटे जाने वाली मशीन छीन कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस की शिकायत किलियांवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जब अड्डा इंचार्ज देवेन्द्र पाल ङ्क्षसह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस चलने का समय 11.55 ही है। इस समय के दौरान नोरदर्न बस के जिन कर्मचारियों ने रोडवेज के कर्मचारियों से हाथापाई की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी। सूचना उपरान्त मौका पर पहुंचे थाना लम्बी के एसएचओ हरमिन्द्र चमेली ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाऐगा तथा यातायात को बाधित करने वालों को भी बख्शा नहीं जाऐगा।

“Angelina Jolie Temple” in world-famous Angkor temple complex in Cambodia?

Is there is an “Angelina Jolie Temple” in Cambodia’s UNESCO World Heritage Site Angkor temple complex after the name of the Hollywood star?
Yes, that is what 12th century “Ta Prohm”, the highly visited and most photographed temple site in Angkor, is popularly called these days. It is otherwise known as “Old Brahma” and was initially named "Rajavihara" (royal monastery).It was said to be the setting for various scenes in the first “Tomb Raider” (Simon West) films, in which Jolie played the fantasy character Lara Croft. Jolie also reportedly adopted a child from the Siem Reap province in which this temple complex is located. Some restaurants even sell “Tomb Raider cocktail’ (Cointreau, lime and soda) in this province after Jolie’s choice drink. She appears to be the “patron saint” of Cambodia.
Hindu statesman Rajan Zed, in a statement in Nevada (USA) today, urged Jolie to raise awareness about better preservation of this world heritage as more needed to be done to safeguard the temple complex and its surroundings and deteriorating bas-reliefs; save it from vandalism and looting; put some controls on unchecked tourism; check the demand for water table which could undermine the stability of sandy soils under the temples.
Rajan Zed, who is President of Universal Society of Hinduism, also urged UNESCO World Heritage Convention and Cambodia government to provide more funding for the upkeep of the temple complex and spend more than half the ticket revenue on the temples.Angkor Archaeological Park contains magnificent remains of over 1000 temples going back to ninth century, spread over about 400 square kilometers and receives about three million visitors annually.Its greatest of all Khmer monuments, mother of all temples and world's largest religious building, Angkor Wat, which was constructed in about 30 years, is dedicated to Hindu deity Vishnu and is featured on Cambodia’s national flag. Lonely Planet calls it a “spectacular fusion of symbolism, symmetry and spirituality”. Its bas-relief galleries contain the scenes of the Kurukshetra battle, “churning of the sea”, victory of Vishnu over asuras, victory of Krishna over demon Bana, combat between gods and demons, Lanka battle from epic Ramayana, etc.
Ultra famous-talented-rich-beautiful 35-year old Oscar winner Angelina Jolie (Changeling) is a Goodwill Ambassador for the UN Refugee Agency and is known for her refugee projects, conservation work and philanthropy. She has received Citizen of the World Award, Global Humanitarian Award, Freedom Award, etc.

सेना भर्ती के लिए उमड़े बेरोजगार युवा

रात को ही डाल लिया था सिरसा में डेरा
सिरसा-आज के इस प्रतिस्पर्दावादी युग रोजगार के कई अवसर है, इसके बावजूद सेना में भर्ती होने का क्रेज युवाओं में कम नहीं हुआ है। सिरसा में आज से शुरू हुई सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ इस बात का सबूत है कि आज भी युवा वर्ग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है। बरनाला रोड स्थित भगत सिंह खेल स्टेडियम में आज से भारतीय सेना में सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर टेक्निक के पदों के लिए खुली भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सैकड़ों उम्मीद्वार सिरसा पहुंच गए हैं। आज सुबह सवेरे से आरंभ हुई भर्ती प्रक्रिया दोपहर तक चली। 2 दिसम्बर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में सिरसा, हिसार, जींद व फतेहाबाद जिले के युवा भाग ले सकेंगे।
सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। देर रात्रि के बाद युवाओं की भीड़ स्टेडियम के इर्द गिर्द उमडऩी शुरू हो गई। प्रात: 5 बजे से भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई तथा प्रतिभागियों को मैदान के अंदर प्रवेश करवा दिया। आठ बजे के बाद मैदान में प्रवेश बंद कर दिया गया तथा वहां पहुंचे प्रतिभागियों के विभिन्न फिजिकल टेस्ट हुए, जिनमें 1600 मीटर दौड़, 9 फुट ड्रिल, जिगजैग, पुल अप बीम इत्यादि शामिल थे। इसके पश्चात फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट हुए जिनमें उंचाई, वजन, छाती चौड़ाई इत्यादि नापी गई। फिजिकल टेस्ट में उतीर्ण होने वाले प्रतिभागियों की राइटिंग परीक्षा हुई। इसके पश्चात चयनित प्रतिभागियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई व बाद में मेडिकल टेस्ट हुआ। भर्ती प्रक्रिया में निदेशक भर्ती बोर्ड हिसार कार्यालय कर्नल डी.के सिन्हा, डायरेक्टर भर्ती बोर्ड जोन अंबाला कर्नल बीआर चौधरी, फिजीकल मेजरमेंट टेस्ट हैड कर्नल डीके हरीदास सहित अनेक अधिकारी व सेना के जवान उपस्थित थे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरे स्टेडियम को सेना कार्यालय का रूप दिया गया था तथा बिना अनुमति के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। सेना के भारी भरकम वाहन, सेना के स्लोगन लिखे बैनर व झंडे इत्यादि लगाए गए थे। मैदान के अंदर सेना के कर्मचारियों द्वारा टैंट लगाकर प्रतिभागियों की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही थी। मैदान में देशभक्ति के संगीत वाले गाने युवाओं में जोश भर रहे थे। कर्नल डीके सिन्हा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। सिरसा के लोग शांतिप्रिय व सहयोगी है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेना के लिए सर्वोतम जवानों का चयन करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि युवाओं में आर्मी के प्रति खासा क्रेज है। विशेष बातचीत में कर्नल डीके सिन्हा ने बताया कि भारतीय सेना अपने पराक्रम, अनुशासन व जोश के साथ साथ निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए भी जानी जाती है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP