IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 29 जुलाई 2010

राज्य सरकार लोगों को वर्तमान व भविष्य में बाढ़ से स्थायी निजात दिलाने के लिए गंभीर --गुलाटी

सिरसा,29 जुलाई। प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ राहत प्रदान करने के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। राज्य सरकार लोगों को वर्तमान व भविष्य में बाढ़ से स्थायी निजात दिलाने के लिए गंभीर है और इस दिशा में सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे है।
यह बात राजस्व विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रदेश के नोडल अधिकारी श्री नरेश गुलाटी ने जिला के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कही। श्री गुलाटी ने जिला के बणी, नरेल खेड़ा, मोरीवाला, ढाणी सतनाम, रानियां, ओटू वीयर, करीवाला सहित अनेक बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा के इस घड़ी में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है और बाढ़ में जिन किसानों की फसल तबाह हुई व जिनके मकान व अन्य संपत्ति का नुकसान हुआ है उसका मुआवजासरकार द्वारा अवश्य दिया जाएगा। केंद्र सरकार से हरियाणा के लोगों को बाढ़ राहत के तौर पर सहायता प्रदान करने के लिए 1300 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है। उन्होंने बणी में लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में वे संयम बरते और दुष्प्रचार से बचे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि राजस्व विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त फसलों की विशेष गिरदावरी में प्रशासन का सकारात्मक सहयोग करे ताकि सही रुप में प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा मिल सके।
श्री गुलाटी ने बताया कि राज्य सरकार भविष्य में प्रदेश में बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए प्रयासरत है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बरसाती मौसम में नदियों के अधिकतम पानी बहाव प्रबंधन और उसका उचित प्रयोग करने के लिए पड़ोसी राज्य सरकारों विशेष कर पंजाब सरकार से बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए घग्घर, रंगोई नाले सहित विभिन्न नहरों की सफाई तथा उनकी तट मजबूती के लिए राज्य सरकार दीर्घकालीन विशेष योजना बनाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बार की बाढ़ से जिला सिरसा में लगभग 60 हजार एकड़ से ज्यादा की भूमि प्रभावित हुई है जिसमें 40 हजार एकड़ में धान तथा 10 हजार एकड़ में कपास व 10 हजार एकड़ के करीब की अन्य फसले तबाह हुई है। जिला के रानियां खंड में सबसे ज्यादा लगभग एक दर्जन गांव में बाढ़ के पानी से नुकसान हुआ है। इसके अलावा ऐलनाबाद उपमंडल में तकरीबन चार हजार एकड़ भूमि जलमग्र हुई है। नगराना गांव में 438 एकड़ भूमि जबकि बणी व करीवाला गांव में भी सैकड़ों एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है। इन क्षेत्रों में किसानों की फसल लगभग शत्-प्रतिशत नष्ट हो चुकी है।
वित्तायुक्त श्री गुलाटी ने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य व बचाव सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए प्रशासन द्वारा राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीमें बनाकर संबंधित गांवों में भेजी जा रही है। विशेष गिरदावरी में अब तक जिला के कुल 60 हजार 493 बाढ़ प्रभावित एकड़ भूमि में से 34 हजार 544 एकड़ भूमि का कार्य पूरा किया चुका है। विशेष गिरदावरी के अब तक के 59 प्रतिशत पूरे किए कार्य में राजस्व विभाग द्वारा किसानों के लगभग शत्-प्रतिशत फसलों की तबाही बताई गई है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के पश्चात श्री गुलाटी ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली तथा जिला में प्रशासन द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगृति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी व क्षतिग्रस्त मकानों तथा लोगों की अन्य नष्ट संपत्तियों का ब्यौरा सरकार को पारदर्शिता के साथ भेजे, ताकि सरकार पात्र व्यक्तियों को मुआवजा व आर्थिक सहायता दी जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्यूबवैलों व भूमिगत अन्य संसाधनों के द्वारा बाढ़ के पानी को निकालने के पुख्ता इंतजाम किए जाए तथा किसानों को दोबारा फसल रोपाई के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी पर बीज इत्यादि मुहैया करवाया जाए । इसके साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुधन के लिए चारे आदि की व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने इस अवसर पर वित्तायुक्त को जिला में प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्य एवं बचाव कार्यों के लिए किए जा रहे इंतजाम की विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण स्तर पर भी छह-छह आदमियों की कमेटियां गठित की गई है। इन कमेटियों में संबंधित गांव के सरपंच, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग सहित सामान्य वर्ग के नंबरदारों के साथ अन्य मौजिज आदमियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष गिरदावरी के कार्य में लगे राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबंधित गांव में नंबरदार व प्रभावित जमीन मालिक के समक्ष मुआयना करने के आदेश दिए गए है ताकि गिरदावरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से हो। श्री रजिनीकांथन ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव-गांव में स्थापित की गई है और प्रभावित लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित बणी गांव के लोगों के लिए नथौर गांव में बाढ़ राहत शिविर लगाया गया है जिसमें 382 परिवारों को शिफ्ट किया गया है और परिवारों के लिए वाटर पू्रफ टैंट लगाए गए है। शिविर में रह रहे परिवार को खाद्य सामग्री के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में बाढ़ से छह दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए है। इन गांवों में लोगों को सभी प्रकार की राहत सामग्री व पशुओं के लिए चारा वगैरह की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए है। सर्वे का कार्य युद्धस्तर पर जारी है तथा सर्वे में सभी प्रकार की नियमितताएं बरती जा रही है।
्र वितायुक्त श्री गुलाटी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा के दौरान हिसार के मंडलायुक्त बलबीर सिंह, उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के जैन, जिला राजस्व अधिकारी राम सिंह बिश्रोई सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्व विभाग के वित्तायुक्त बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

सिरसा- राजस्व विभाग के वित्तायुक्त श्री नरेश गुलाटी ने जिला के बाढ़ प्रभावित गांव नरेल खेड़ा, मोरीवाला, ढाणी सतनाम, रानियां, करीवाला तथा बणी का दौरा किया और बाढ़ की वजह से आई परेशानियों तथा भविष्य में इस विकराल समस्या से स्थायी निजात के लिए मौके पर लोगों से विचार विमर्श किया। श्री गुलाटी ने सभी प्रभावित गांवों में ग्रामीणों से बाढ़ राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। गांव नरेल खेड़ा में गांववासियों ने वित्तायुक्त के सामने एक सुर में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ग्रामीणों ने श्री गुलाटी को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदा की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है। गांववासियों ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों व मकानों का भी वित्तायुक्त के सामने ब्यौरा रखा।
वित्तायुक्त द्वारा भविष्य में बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान बारे पूछे जाने पर नरेल खेड़ा के लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि गांव के नजदीक रंगोई नाला की सफाई व तट मजबूती तथा नाले में वृक्षों को हटवाकर आने वाली बाढ़ से काफी राहत पाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न सड़कों पर पडऩे वाले रंगोई नाले के पुलों को भी ऊंचा करके भी पानी निकासी की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। गांव के किसानों ने वित्तायुक्त से बाढ़ में डूबे ट्यूबवैलों तथा क्षतिग्रस्त हुए मकानों के बिजली बिलों की छूट का अनुरोध भी किया।
श्री गुलाटी ने बणी गांव में बाढ़ से हुई तबाही का भी मुआयना किया और उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं बारे खुलकर बातचीत की। बणी गांव के लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव की दिशा में उठाए कदमों की सराहना की और बताया कि बणी गांव भौगोलिक रुप से तह के नीेचे है, यहां बाढ़ आना स्वभाविक है। बरसाती मौसम में इस बार प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर किए गए बचाव कार्यों से गांव में जानमाल का नुकसान ना होना जिला प्रशासन की मुस्तैदी का परिणाम है। ग्रामवासियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांव के लोगों को पूर्नवास उपलब्ध करवाने के लिए बणी के नजदीक नथौर गांव में लगाया गए शिविर से उनको काफी सहायता मिली। उन्होंने बताया कि शिविर में उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिल रही है। वित्तायुक्त द्वारा उनके सामने आने वाली परेशानी बारे पूछने पर ग्रामवासियों ने मांग की
बणी गांव के लोगों ने वितायुक्त श्री गुलाटी को बताया कि उनके गांव का स्कूल जलमग्र होने की वजह से गांव के बच्चे पास के गांव में पडऩे के लिए जाते है। विद्यार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था करने का ग्रामीणो ने वित्तायुक्त से अनुरोध किया। ग्रामीणों ने नथौर में चल रहे शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जताया और साथ ही बाढ़ की वजह से मच्छरों की अधिकता होने पर महामारी होने का अंदेशा व्यक्त किया। इसके लिए उन्होंने शिविर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा करने की भी श्री गुलाटी से अपील की। गांव ढाणी सतनाम, रानियां, मोरीवाला में भी लोगों ने वित्तायुक्त को बाढ़ से उत्पन अपनी समस्याएं वित्तायुक्त के सामने रखी। श्री गुलाटी ने ओटू वीयर का भी निरीक्षण किया और उसकी क्षमता बारे ग्रामीणों के बीच अधिकारियों से बातचीत की। बाढ़ प्रभावित जिला के सभी ग्रामीणों को वित्तायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं सरकार के सामने मूल रुप में भेजी जाएंगी और समय पर उनको प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक गांव में बाढ ़ राहत कार्यों में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की और आपदा की इस घड़ी में संयम बरतने को कहा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियो समाजसेवी संस्थाओं व संगठनों को भी इस विकराल समस्या के समाधान में प्रशासन का सहयोग करने को कहा। वित्तायुक्त ने ग्रामीणों के समक्ष बाढ़ की वजह से आई समस्याओं बारे सरकार को अवगत कराने व उनकी प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ प्रदेश सरकार की नाकामी का सबूत है--चौटाला

डबवाली- प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ प्रदेश सरकार की नाकामी का सबूत है व इस घटनाक्रम की उच्च न्यायलय के न्यायधीश से जाँच करवाई जानी चाहिए। यह बात स्थानीय विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आज इनेलो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज स्थापित हो चुका है। मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मौन धारण किए हुए हैं। अफसरशाही पर सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है। बाढ़ राहत के नाम करोड़ों रूपये सम्बन्धित विभागों द्वारा खुर्दबुर्द किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अम्बाला वन विभाग कार्यालय ने एक दिन में 6 करोड़ 40 लाख रूपये खर्च किए दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो जल्द ही आरटीआई के तहत इस सारे घपले को सामने लाऐगी। श्री चौटाला ने कहा कि इनेलो से प्रदेशभर में सर्वे कार्य करके महामहिम राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें दर्शाया गया है कि 4500 करोड़ रूपये का नुक्सान इस बाढ़ से हुआ है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षदों द्वारा ही किया जाऐगा। इस दौरान इनेलो कार्यकर्ता कृष्ण सेठी व औम बाबा ने सालासर धर्मशाला के घटनाक्रम से उन्हें अवगत करवाया। विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को भी गुण्डागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाऐगी। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याऐं भी सुनी। इससे पहले विधायक महोदय अदालती कार्य हेतु स्थानीय अदालत में गए तथा बार रूम में उन्होंने वकीलों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर डॉ. सीता राम, राधे राम गोदारा, महावीर सहारण, टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत सिंह, गुलजिन्द्र सोना, सर्वजीत सिंह मसीतां, सन्दीप सन्नी गंगा, दर्शन मान, लवली मैहता, रणवीर राणा, मलकीत सूच, डॉ. गिरधारी लाल तथा राम कुमार सोनी सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रफी फैंस कल्ब द्वारा एक शाम स्व. रफी के नाम

डबवाली-''ये जि़न्दगी के मेले दुनिया में कम न होंगे, अफसोस हम न होंगे गीत गाकर पूरी दुनिया में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले हर दिल अजीज स्व. मौहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर 1 अगस्त, 2010 रविवार को शहर की सामाजिक संस्था (रफी फैंस कल्ब) द्वारा एक शाम स्व. रफी के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता सुरेश बांसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दूर - दराज के अच्छे कलाकार रफी साहब द्वारा गाए गीतों को गाकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आगाज रविवार सायं 8 बजे रीगल पैलेस के प्रांगण में किया जाऐगा।

बुधवार, 28 जुलाई 2010

मोटरसाईकल की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित डिलाईट सिनेमा के समीप मोटरसाईकल की चपेट में आने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय राजकीय हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं वार्ड नम्बर 15 निवासी चिरन्जी लाल पुत्र बुध राम जोकि डिलाईट सिनेमा के सामने एक टी स्टाल पर कार्यरत है। वह सड़क क्रॉस कर रहा था कि अचानक सामने से तेज गति से आ रहे मोटरसाईकल की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व सदस्यों काला सिंह, कुलवन्त सिंह ने स्थानीय राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। जबकि मोटरसाईकल चालक मोटरसाईकल सहित घटनास्थल से फरार हो गया।

प्लॉट बचाओ संघर्ष समिति की सदस्यता सूची में विस्तार होगा

डबवाली- प्लॉट बचाओ संघर्ष समिति की एक अहम बैठक समिति के प्रधान एसडी कपूर की अध्यक्षता में उनके आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि संघर्ष को गति प्रदान करने के लिए सदस्यता सूची में विस्तार किया जाऐ। यह जानकारी देते हुए समिति प्रधान एसडी कपूर ने बताया कि भू-माफिया सुन्दर ङ्क्षसह के खिलॉफ दिए गए हल्फिया ब्यानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए निर्णय हुआ कि इस सारे प्रकरण को मीडिया की सहायता से स्टिंग ऑप्रेशन के द्वारा दोषियों को दण्डित करवाया जाए तथा सारे फर्जीवाड़े की जाँच करवाई जाए ताकि हकीकत पब्लिक के सामने आ सके। उन्होंने बताया कि समिति की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आगामी 9 अगस्त को उपमण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली के कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया जाऐगा। अगर फिर भी संघर्ष समिति की आवाज नहीं सुनी गई तो आगामी 17 अगस्त को उप मण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली के कार्यालय के समक्ष एक दिन का धरना दिया जाऐगा। इस बैठक को महासचिव मिर्जा ङ्क्षसह ने भी संबोधित किया तथा कहा कि वह क्रमिक हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे तथा इन्साफ मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

पौधारोपण को अनिवार्य बनाने के लिए कोई कानून में कोई प्रावधान नहीं है लेकिन पौधे लगाना हमारा नैतिक कत्र्तव्य--नेहरा

डबवाली- लायंस क्लब अक्स द्वारा हरियाणा पब्लिक स्कूल शेरगढ़ में पर्यावरण विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में डबवाली शहर थाना के नवनियुक्त प्रभारी विक्रम नेहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण को अनिवार्य बनाने के लिए कोई कानून में कोई प्रावधान नहीं है लेकिन पौधे लगाना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। क्योंकि आज हम जिस वातावरण में जिन हरे-भरे वृक्षों की छांव में बैठ कर सुख की सांस लेते हैं। वह वर्षों पूर्व किसी ओर द्वारा लगाए गए हैं। जो इस बात का प्रमाण है कि वह पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक थे तथा अब यह हमारा फर्ज है कि हम आने वाली पीढिय़ों के लिए विरासत में स्मृद्ध प्रकृति छोड़कर जाएं। विचार गोष्ठी के मुख्यवक्ता सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि कुदरत के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते हम पर्यावरण को नष्ट कर रहे हंै। जिसके जवाब में कुदरत भी कहर बन कर बरस रही है। अगर हम प्रकृति की देखभाल करेंगे तो प्रकृति भी हमारी देखभाल करेगी। एचपीएस की छात्राऐं श्रुती सेठी, प्रियंका, चेतना, गुरजीत कौर एवं प्रियंका बिश्रोई ने इस बात पर बल दिया कि कागज़ को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित कर ऐसे कदम उठाए जाने चाहिएं। जिससे कागज़ की ज्यादा से ज्यादा बचत हो ताकि पेड़ कम कटें। एचपीएस निदेशक आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि पौधों को लगाने से ही हमारे कत्र्तव्य की पूर्ति नहीं हो जाती, जब तक हमारा लगाया पौधा फलता-फूलता नहीं तब तक हमारा कार्य अधूरा है। गोष्ठी को अक्स प्रधान सोनू बजाज व सचिव संजय मिढ़ा ने भी संबोधित किया। लायंस अक्स द्वारा तीन वर्ष पूर्व स्कूल प्रांगण में रोपित पौधों में से 96 प्रतिशत पौधे पलकर बड़े हो गये हंै जिससे प्रफुलित अक्स ने स्कूल के माली कैलाश चन्द्र तथा वेदपाल को भी सम्मानित किया। विचार गोष्ठी उपरांत विद्यालय में 200 पौधों का रोपण किया गया जिसकी शुरूआत थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने स्वयं एक पौधा लगाकर की। इस अवसर पर सुनील रहेजा, ऋषि पपनेजा, केवल वधवा, सुरेश नागपाल सहित लायंस अक्स सदस्य एवं विद्यालय का स्टॉफ भी उपस्थित था।

डबवाली कांग्रेस में डॉ. केवी सिंह की पकड़ मजबूत

डबवाली- कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव नतीजों ने जाहिर कर दिया है कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डॉ. केवी सिंह की पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष व शहरी इकाई अध्यक्ष पद पर क्रमश: दरबारा सिंह शेरगढ़ व पवन गर्ग की ताजपोशी ने डॉ. केवी सिंह का रूतबा कांग्रेसजनों में बढ़ा दिया है। औढ़ां ब्लॉक अध्यक्ष जगसीर सिंह मिठड़ी भी उनके समर्थक हैं। इससे पूर्व अपने सुपुत्र अमित सिहाग को सिरसा लोकसभा क्षेत्र युवा के अध्यक्ष पद पर जितवा कर डॉ. अपनी संगठन क्षमता का परिचय पहले ही दे चुके हैं। पवन गर्ग की छवि शहर में जहां एक समाजसेवी के रूप में विख्यात है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को शहर में नई ताकत मिलेगी। वहीं दरबारा ङ्क्षसह शेरगढ़ जुझारू कार्यकर्ता माने जाते हैं। उनकी सिक्ख बहुल गांवों में काम करवाने हेतु भागदौड़ करने वाले नेता की छवि बनी हुई है। स्व. बन्सी लाल से उनकी नजदीकी जगजाहिर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर चुने जाने से स. दरबारा सिंह शेरगढ़ नई ऊर्जा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उनकी नियुक्ति से किसी जमाने में हविपा से जुड़े रहे कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर पाई जा रही है।

Mallika Sherawat goes topless

Mallika Sherawat continues to make waves in the run up to the release of her much touted movie HISSS in which she plays a snake woman.

In the latest, the actress, presently residing in Los Angeles, has posted a topless pic of her on her Twitter account and a
sked her followers: 'is this too much'.

In the pic, a kohled-eyed Mallika poses topless and has her breasts covered with her hair. There's snake-skin pattern in the background and on Mallika's hot body.

is this is good for our society and our future
Check out the image and leave your comments below.

मंगलवार, 27 जुलाई 2010

सीवरेज लाईन चॉक,लोक परेशान सम्बन्धित विभाग न दे धियन

डबवाली- नगर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में स्थित बाल मन्दिर स्कूल के समीप सीवरेज लाईन चॉक होने से स्कूल के छात्र-छात्राऐं, अभिभावकों, शिक्षकों तथा प्रबन्ध समिति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रिंसीपल देवगण ने बताया कि स्कूल के पास से गुजर रही सीवरेज की लाईन पिछले 20 दिनों से चॉक है तथा जिसके चलते सीवरेज का दुर्गन्धयुक्त गन्दा पानी एक से डेढ़ फुट तक स्कूल के मुख्य दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय सम्बन्धित विभाग को कई बार मौखिक तथा लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है तथा इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रबन्ध समिति द्वारा उपमण्डल अधिकारी (ना.) मलोट, जनस्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता मलोट, उपायुक्त महोदय मुक्तसर को भी कई बार लिखा जा चुका है। परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि आज प्रात: उनके स्कूल की छात्रा कंवलप्रीत सूर्या तथा दिव्यांगी अपने साईकलों पर स्कूल आ रही थी कि स्कूल के मुख्य दरवाजे के सामने साईकल से गिर कर चोटिल हो गई तथा उनका स्कूल बैग भी पानी से भीग गया। जिसके फलस्वरूप कीमती किताबें भीग कर नष्ट हो गई। उन्होंने तुरन्त उक्त घटना की जानकारी छात्राओं के अभिभावकों तथा प्रबन्ध समिति को दी। वहां पर पहुंचे अभिभावकों, शिक्षक वर्ग तथा प्रबन्ध समिति सदस्यों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सम्बन्धित विभाग ने पिछले 20 दिनों से चॉक हुई सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र ही सुचारू नहीं किया तो उनके कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाऐगा।

बाढ़ पीडि़तों की निस्वार्थ सेवा के लिए आभार जताया

डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ के दुकानदारों द्वारा बाढ़ पीडि़त परिवारों के लिए तन-मन-धन से किए गए सहयोग के लिए उन सभी का आभार व्यक्त करने हेतु बीती सायं जीवन नगर से नामधारी ठाकुर दलीप सिंह जीटी रोड़ स्थित चौधरी गुलाब सिंह के शौ-रूम पर पहुंचे। नामधारी ठाकुर दलीप सिंह के डबवाली पहुंचने पर जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों तथा सभी दुकानदारों ने भव्य अभिनन्दन किया। तत्पश्चात नामधारी ठाकुर दलीप सिंह ने बाढ़ पीडि़तों की निस्वार्थ सेवा तथा टूटे हुए तटबन्धों को पाटने के लिए उनके द्वारा किए गए श्रमदान के लिए सभी का हाॢदक आभार जताया तथा सभी को आशीर्वाद स्वरूप एक-एक भजनमाला तथा सतगुरू जगजीत सिंह जी का स्वरूप (चित्र) भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा दरिया सिंह नामधारी के सुपुत्र मुकद्दर सिंह उर्फ काजू द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की तथा कहा कि जीवननगर इलाके के लोग उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखेंगे। तदोपरान्त जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों तथा वहां उपस्थित दुकानदारों ने नामधारी बाबा ठाकुर दलीप सिंह जी के जयघोष लगाए तथा उनको ऐसोसिऐशन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सुखमन्द्र सिंह प्रधान विश्वकर्मा मन्दिर, धन्ना सिंह, काला जापानी, गुरजीत सिंह पार्षद, महावीर सहारण, बहादर सिंह कूका, आरके नीना, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नेहरू स्कूल की क्रिकेट टीम विजेता

डबवाली-स्थानीय नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की क्रिकेट टीमों के मध्य एक क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें नेहरू स्कूल की क्रिकेट टीम विजेता रही। मैच की शुरूआत नेहरू स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर की। तत्पश्चात उन्होंने बल्लेबाजी के लिए डीएवी स्कूल की टीम को आमन्त्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी स्कूल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 53 रन बनाऐ। नेहरू स्कूल की टीम ने 54 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर मात्र 7.3 ओवरों में पूरा कर लिया। विजेता टीम के खिलाड़ी गुरपाल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। अम्पायर की भूमिका शिक्षक कृष्ण कुमार, अजय कुमार, सुनील नेहरा एवं डीएवी के जसवन्त ने निभाई। प्रिंसीपल हरि प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल की क्रिकेट टीम के कैप्टेन प्रभजोत के साथ अन्य खिलाडिय़ों लवप्रीत, हरदीप, यशपाल, कृष्ण, गुरलाल, दलराज, यादविन्द्र, मोहित तथा अरविन्द ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

सोमवार, 26 जुलाई 2010

गन्दे पेयजल की आपूर्ति होने से मौहल्लावासियों में रोष

डबवाली -स्थानीय वार्ड नम्बर 13 में स्थित बाबा रामदेव मन्दिर वाली गली में पिछले 3-4 दिनों से गन्दे पेयजल की आपूर्ति होने से मौहल्लावासियों में रोष पाया जा रहा है। मौहल्लावासी आज गन्दे पेयजल को बोतल में भरकर जन स्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता कंवर लाल को मिले तथा रोष व्यक्त करते का. गणपत राम, प्रह्लाद राय सबलानिया, पूर्व पार्षद सीता राम, कृष्ण कनवाडिय़ा, तरसेम कुमार, राम देवी, बबली, सन्तोष, इन्द्रो देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि गन्दे पेयजल की आपूर्ति होने से उनके बच्चों में बीमारियां फैल रही हैं तथा उनको पेट दर्द तथा दस्त हो गए हैं। उन्होंने आज जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दूषित पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की। जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता कंवर लाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। घरों में किए गए कनैक्शन सीवरेज लाईन के पास से गुजरते हैं उनमें यह समस्या और भी ज्यादा होती है तथा वी शीघ्र ही इस समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे।

गौशाला में बने हाल की छत्त गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया

डबवाली- स्थानीय कबीर बस्ती वार्ड नम्बर 6 में स्थित गौशाला में बने हाल की छत्त गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। परन्तु गौशाला के संचालक गौधन को खुले आसमान के नीचे कड़कती धूप में बांधने को मजबूर हैं। गौशाला के संचालक ज्ञानी गुरप्यार सिंह ने बताया कि वह बीते दिवस किसी कार्य से हिसार गए थे कि गौशाला के सेवक निरन्जन ने उन्हें दूरभाष पर सूचित किया कि 30 गुणा 50 के हाल की छत्त गिर गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी गौशाला के एक हाल की दीवार गिर चुकी है। जिसका निर्माण अभी नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में बछड़ों सहित 75 गायों को रखा गया है तथा शहरवासियों के सहयोग से इनका पालन किया जाता है। गौशाला के संचालक गुरप्यार ङ्क्षसह ने प्रशासन तथा शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

केंद्र व राज्य सरकार प्रति व्यक्ति 110 लीटर शुद्ध पानी मुहैया करवाने को कटिबद्ध- तंवर

सिरसा,26जुलाई। सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रति व्यक्ति 110 लीटर शुद्ध पानी मुहैया करवाने को कटिबद्ध है। इसी क्रम में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं वहीं पानी के स्रोतों को विकसित किया जा रहा है।
यह बात सांसद डा. तंवर ने वार्ड 22 में स्थापित किए गए ट्यूबवैल का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवैल से लगभग 1 हजार लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई वार्डों में ट्यूबवैल लगवाए गए हैं ताकि लोगों को पीने के पानी की दिक्कत न रहे।
डॉ. तंवर ने कहा कि गांव पंजुआना में शीघ्र ही 190 करोड़ रुपए की लागत से नहर आधारित वाटर वक्र्स का निर्माण किया जाएगा जिससे सिरसा शहर में पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। इस वाटर वक्र्स के निर्माण से सिरसा में आगामी 40 साल तक पानी की किल्लत नहीं आएगी। सांसद ने कहा कि भविष्य में जल्द ही इस वाटर वक्र्स के टेंडर दिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि आज शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में सिरसा में बाढ़ सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि इस संसदीय क्षेत्र में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सिरसा में रेलों के फेरे बढ़ाने और नई गाडिय़ां शुरू किए जाने के बारे में भी चर्चा की जाएगी। वार्ड में पहुंचने पर वार्डवासियों ने सांसद का ढ़ोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री आनंद बियाणी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह रोजी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता, नगर पार्षद रमेश मेहता, जयपाल लाली, तिलकराज चंदेल, राजकुमार शर्मा, राजकुमार बजाज, तेजभान पनिहारी, लालचंद कंबोज, हरदास उर्फ रिंकू सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

अंतरजातीय विवाह योजना के तहत एक लाख रूपए की राशि दो जोड़ों को प्रदान की गई

सिरसा,26 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अंतरजातीय विवाह योजना के तहत वर्ष 2009-10 के दौरान एक लाख रूपए की राशि दो जोड़ों को प्रदान की गई।
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि उक्त योजना के तहत अनुसूचित जाति के लड़के/लड़कियों को प्रोत्साहन के रुप में 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है, जिसमें से 20 हजार रुपए की राशि नकद तथा शेष राशि 30 हजार रुपए दोनों के संयुक्त नाम से फिक्स डिपोजिट में जमा किए जाते है। उन्होंने बताया कि यह अनुदान राशि आवेदक को विवाह पर ही प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत लड़का-लड़की दोनों में से एक अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो और आवेदक व्यक्ति संबंधित जिले का निवासी हो। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जाति प्रथा को जड़ से समाप्त करना है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग से संबंधित योग्य जोड़ों का समाचार पत्रों तथा ऑल इंडिया रेडियो द्वारा प्रचार किया जाता है। आवेदन पत्र जिला मैजिस्ट्रेट के द्वारा प्रमाणित होने चाहिए, चाहे शादी व्यक्तिगत तौर पर, धार्मिक स्थान पर या सामाजिक तौर पर हुई हो, उसका प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए। आवेदक विवाह के एक साल के अंदर-अंदर आवेदन कर सकता है। जिला कल्याण अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जाती है। उसके बाद इन दस्तावेजों को जिला उपायुक्त के पास भेजा जाता है तथा आवेदन पत्र को स्वीकृति मिलने पर आवेदक के लिए अनुदान राशि की मंजूरी मिल जाती है।

नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 75,000 रुपये

चंडीगढ़,26 जुलाई-हरियाणा सरकार ने नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की वार्षिक आय सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवाएं समिति, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा उप-मण्डल विधिक सेवाएं समिति, जैसा भी मामला होगा, द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति या पिछड़े वर्गों के सदस्यों, मानव तस्करी के शिकार व्यक्तियों या भीखारियों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों या औद्योगिक श्रमिकों, चाहे उनकी आय कितनी भी हो, को नि:शुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जुलाई से सितम्बर, 2010 तक की अवधि के दौरान आयोजित की जाने वाली लोक अदालतों का कार्यक्रम जारी किया है।
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को सिवानी में, 29 जुलाई को चरखी-दादरी में, 31 जुलाई को असन्ध में तथा 7 अगस्त को भिवानी, हिसार, हांसी एवं फिरोजपुर झिरका में ग्रामीण लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि छुटपुट आपराधिक मामलों के निपटान के लिए 7 अगस्त को ही सभी जिला एवं उप-मण्डल न्यायालयों में विशेष लोक अदालतें आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को जीन्द, नरवाना, सफीदो एवं डबवाली में, 21 अगस्त को पलवल, फतेहाबाद, टोहाना, रतिया,बहादुरगढ़, कैथल, करनाल, पेहोवा, नारनौल, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, सिरसा एवं यमुनानगर में 25 अगस्त को सिवानी में तथा 28 अगस्त को फरीदाबाद, हथीन, नूहं, झज्जर, रोहतक,सोनीपत, गोहाना एवं गन्नौर में ग्रामीण लोक अदालतें आयोजित की जाएंगी।
इसी प्रकार, 4 सितम्बर को कुरूक्षेत्र में, 11 सितम्बर को रेवाड़ी एवं कोसली में,19 सितम्बर को लोहारु एवं चरखी-दादरी में तथा 25 सितम्बर को अम्बाला, गुडग़ांव, नूहं, गुहला, पेहोवा, पानीपत एवं फिरोजपुर-झिरका में ग्रामीण लोक अदातलेें आयोजित की जाएंगी। इसी दिन सभी जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालतें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 28 सितम्बर को सिवानी में ग्रामीण लोक अदालतें आयोजित की जाएंगी।

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव के लिए नए मतदाताओं की पंजीकरण अवधि अब 16 अगस्त तक

चण्डीगढ़, 26 जुलाई: शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव के लिए नए मतदाताओं की पंजीकरण अवधि आगामी 16 अगस्त, 2010 तक बढ़ा दी गई हैं।
इस सम्बन्ध में आयुक्त, गुरूद्वारा चुनाव हरियाणा की ओर से प्राप्त कार्यक्रम के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, पलवल डा0 अमित कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही अमल में लाने के लिए कहा है।
डा0 अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में मतदाता पंजीकरण की अवधि पुन: बढा कर 16 जुलाई से 16 अगस्त, 2010 तक निर्धारित कर दी गई है। इसके बाद 20 अगस्त से 3 सितम्बर, 2010 तक इन मतदाता सूचियों के प्रारम्भिक प्रकाशन की आवश्यक तैयारी करने के फलस्वरूप 6 सितम्बर 2010 को प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 6 से 30 सितम्बर,2010 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे, जिनका निपटारा 4 से 28 अक्तूबर, 2010 तक की अवधि के बीच कर दिया जाएगा। प्रकाशन सम्बन्धी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के उपरान्त आगामी 13 दिसम्बर, 2010 को जिले में इन मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती किसानों की भूमि पर पौध लगाने योजना शुरू

चण्डीगढ़,26 जुलाई- हरियाणा के वन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती किसानों की भूमि पर पौध लगाने की एक योजना शुरू करने का निर्णय लिया है, क्योंकि सड़कों को चौड़ा करने के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ लगे वृक्षों को पहले ही काट दिया गया है और नये पौधे लगाने के लिए कोई भी भूमि खाली नहीं है। वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इस योजना के लिए आठ करोड़ रुपये निर्धारित किए गये हैं।
मंत्री ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ किसानों की सहमति से उनकी भूमि पर दो पंक्तियों में उत्तम प्रजातियों के वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण का कोई भी खर्च किसानों से नहीं लिया जाएगा। वन विभाग तीन वर्षों के लिए पौधों की देखभाल करेगा और उसके बाद ये किसानों को सौंप दिये जाएंगे। इस वृक्षों से प्राप्त समस्त आय किसानों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित वन क्षेत्र राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 3.5 प्रतिशत है। वन विभाग ने इस वर्ष के दौरान पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि राज्य में वन आवृत क्षेत्र में वृद्धि की जा सके।
कैप्टन यादव ने कहा कि राज्य में वन आवृत क्षेत्र बढाने के मद्देनजर कृषि वानिकी को बड़े पैमाने पर बढावा दिया जा रहा है। किसानों को विभिन्न वृक्षों की पौध रियायती मूल्यों पर उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे कृषि वानिकी अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। जिला कुरूक्षेत्र के गांव सियोंठी में एक क्लोनल युकलिप्टुस ऑगमैंटेशन सैंटर स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों को क्लोनल युकलिप्टुस की पौध 6.50 रुपये प्रति पौध की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है, जबकि प्राईवेट नर्सरियों में 10 से 12 रुपये प्रति पौध लिए जा रहे हैं। इसी प्रकार, किसानों को चिनार की पौध भी 5 रुपये प्रति पौध के रियायती मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

शनिवार, 24 जुलाई 2010

जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 हजार 900 रूपये की जुआ राशि बरामद

डबवाली-उपमण्डल के गांव चौटाला में जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने मुखबरी के आधार पर छापा मारकर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 हजार 900 रूपये की जुआ राशि बरामद की है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर लिया गया है तथा गांव चौटाला निवासी झण्डू राम व उसके बेटे राजू तथा घर की महिला सदस्यों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए थाना सदर में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाई आरम्भ कर दी है। उनके घर से गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलदेव पुत्र मनोहर लाल वार्ड नंबर 18 संगरिया, सतपाल पुत्र बाबू लाल निवासी पिपली, इन्द्रपाल पुत्र लीलाधर निवासी गांव चौटाला, गोरीशंकर पुत्र दीनानाथ निवासी पिपली व सुरजीत पुत्र ठाकर सिंह निवासी संगरिया राजस्थान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित बैनीवाल को सूचना मिली कि गांव चौटाला की एक ढाणी में गांव चौटाला व आस-पास के गांवों के कुछ लोग एकत्रित होकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना को पाकर स्पेशल स्टॉफ के प्रभारी अमित बैनीवाल ने अपने स्टॉफ के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस ने मौका से सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन झण्डू राम के बेटे राजू व घर की महिला सदस्यों मौका पर पहुंच गई तथा पुलिस स्टॉफ से उलझने गली तथा हाथपाई पर उतारू हो गई। जिससे जुआ खेल रहे 9 व्यक्ति मौका पर से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए पाँच व्यक्तियों की तालाशी लेने पर 39 हजार 900 रूपये की राशि बरामद हुई। इस बारे में जब स्पेशल स्टॉफ के उपनिरीक्षक अमित बेनीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुखबरी के आधार पर यह छापामारी की गई थी तथा झण्डू राम के घर में बड़े पैमाने पर जुआ चलता है तथा आस-पास के गांवों के लोग भी यहां जुआ खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि अगर झण्डू राम के परिवार के सदस्य सरकारी कार्य में बाधा न डालते तो जुआ खेल रहे भागने वाले युवकों से लाखों रूपये बरामद हो सकते थे।

आपसी झगड़े में मामा-भान्जा घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव तिगड़ी में हुए आपसी झगड़े में मामा-भान्जा के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन तरसेम कुमार पुत्र अजैब ङ्क्षसह तथा उसके मामा गुरबचन पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गोरीवाला ने बताया कि कुछ समय पहले उसका झगड़ा चाचा नायब सिंह के साथ हुआ था तथा पंचायत में कोई निर्णय नहीं हुआ। बीती देर रात्रि 12 बजे नायब सिंह ने अपने साथियों दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह, गुरजन्ट सिंह, नवजोत, अमृतपाल, मनजीत ने लाठियों से हतलाकर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना थाना सदर डबवाली को दे दी गई है।

ग्रामीण लोक अदालत में 23 मुकद्दमों का निपटारा मौके

डबवाली -उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत की अध्यक्षता एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह तथा जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से की। एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह की अदालत में प्रस्तुत 36 मुकद्दमों में से 23 मुकद्दमों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह की अदालत में दीवानी के 56 मुकद्दमें प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 30 मुकद्दमों का निपटारा कर दिया गया। रिकवरी के प्रस्तुत 5 मुकद्दमों में से 3 का मौके पर ही निपटाया गया तथा छोटे आपराधिक मामलों के प्रस्तुत 5 केसों का निर्णय भी मौके पर सुनाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान के 6 मुकद्दमें प्रस्तुत हुए जिसमें से 5 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। दिवाने के प्रस्तुत 51 मुकद्दमों में से 25 मुकद्दमें मौके पर ही निपटा दि गए। बैंक लोन का प्रस्तुत मात्र एक केस भी निपटा दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रस्तुत 3 तथा समरी के एक केस में भी निर्णय सुनाया गया। इसके अलावा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार के समक्ष इन्तकाल के प्रस्तुत 34 मुकद्दमों का निपटारा भी मौके पर ही चढ़वा दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को अधिवक्ता सुखवीर सिंह बराड़ व कुलवन्त सिंह सिद्धू ने मुफ्त कानूनी सहायता तथा लोक अदालत के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिवक्ता एसके गर्ग, इन्द्रपाल बिश्रोई, इन्द्रजीत, जसप्रीत बराड़, बलजीत सिंह, ओपी गांधी, कमलजीत सिंह, एससी शर्मा, राजेश यादव, राजेन्द्र सरां, चरणजीत सिंह, जतिन्द्र दन्दीवाल, जसविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह सहित बार ऐसोसिऐशन के सदस्य तथा अधिवक्ता उपस्थित थे। मंच संचालन अधिवक्ता युधिष्टर शर्मा द्वारा किया गया।

पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई

डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि पौधारोपण के अलावा भाषण प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण द्वारा ही ग्लोबल वार्मिग को नियन्त्रित किया जा सकता हैं। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ के अलावा प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।




बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को हरी झण्डी देकर रवाना किया

डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर से बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को सेवानिवृत मुख्याध्यापक औम प्रकाश चीमा, सरपंच श्रीमती इमानती देवी तथा गांव राजपुरा माजरा के सरपंच लाल चन्द ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी देकर गुरूद्वारा के सामने से रवाना किया। इससे पूर्व गत दो दिनों से उक्त खाद्य सामग्री का संग्रहन राजपुरा माजरा तथा अबूबशहर के ग्रामवासियों के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक कुलदीप बांसल, चेयरमैन कुलदीप जम्मू, मनी राम, बलराम जाखड़, भजन लाल, ब्लॉक समिति मैम्बर पाली, माला राम माकड़, औम प्रकाश पूनीया, निर्मल खीचड़ के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दोनों गांवों के ग्रामवासियों के सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री के 360 पैकेट्स जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 100 ग्राम चायपत्ती तथा 100 ग्राम सरसों का तेल एवं आलु-प्याज थे। इस अवसर पर महिन्द्र शम्भू, राम कुमार जादूदा, जगदीश काकड़, सतपाल पूनीया, अजय कुमार, सन्दीप कुमार, छिन्द्र, कर्म ङ्क्षसह, जगदीश मेघवाल तथा ड्राईवर अनिल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए मेघराज खीचड़ ने बताया कि गांव में स्थित शिक्षण संस्थाओं ने भी सहयोग राशि देकर इस यज्ञ में अपनी आहुति डाली।

आरएसएस के स्वयं सेवक तथा सेवा भारती डबवाली इकाई के कार्यकर्ता ने बाढ़ राहत के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित की

डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रांगण में आज प्रात: साढ़े 7 बजे आरएसएस के स्वयं सेवक तथा सेवा भारती डबवाली इकाई के कार्यकर्ता इके हुए और बाढ़ राहत अभियान के दूसरे दिन सन्तोष दुआ व औम धमीजा के संयुक्त नेतृत्व में खाद्य सामग्री एकत्रित करने का कार्य सुचारू रूप से किया। जिसमें कृष्ण वधवा, सतीश गुप्ता, अमृतपाल अग्रवाल, रवि मैहता, रमेश सेठी, श्याम लाल जिन्दल, कृष्ण लाल शर्मा, मोहित, अजय गर्ग, राजन सुन्धा, सुदेश आर्य, सतीश अग्रवाल सहित वाहन चालक रमेश ने अपना योगदान दिया।
यह जानकारी देते हुए आरएसएस के सह-कार्यवाह नरेश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक तथा सेवा भारती के कार्यकर्ता दिन - रैन जुटे हुए हैं तथा गत दिवस की भान्ति आज भी दो शिफ्टों में यह कार्य किया गया। पहली शिफ्ट में आदर्श नगर, एकता नगरी, पुराना हनुमान मन्दिर, कॉलोनी रोड़ एरिया को कवर किया गया तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि 8 बजे तक चली। जिसमें रेल्वे स्टेशन रोड़, मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, जीटी रोड़ तथा इसके साथ लगता एरिया शामिल हंै।
उन्होंने बताया कि आरएसएस तथा सेवा भारती के आह्वान पर बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए जहां नगरवासियों ने दिल खोलकर आटा, दाल, चावल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुऐं दी। वहीं नकद सहयोग राशि देकर भी पुनीत कार्य में अपना योगदान डाला।

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

टेबल फैन में करन्ट आने से परिवार की छोटी बच्ची सहित तीन महिलाऐं घायल

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 6 में स्थित एक घर में पड़े टेबल फैन में करन्ट आने से परिवार की छोटी बच्ची सहित तीन महिलाऐं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कबीर बस्ती निवासी 62 वर्षीय महिला कस्तूरी देवी पत्नी दिवान चन्द अपने घर में साफ सफाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने कमरे में रखे टेबल फैन को हाथ से पीछे हटाने का प्रयास किया तो अचानक उनके हाथ में बिजली के करन्ट से तेज झटका लगा और टेबल फैन उनके ऊपर गिर गया तभी कमरे में बैठी उनकी बड़ी बेटी रेखा तथा छोटी बेटी सोनू ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह दोनों भी करन्ट की चपेट में आ गई। यह सब देखकर कस्तूरी देवी की 5 वर्षीय दोहती सुनैणा रोते-रोते उनके पास आई और उस मासूम को भी करन्ट ने नहीं बख्शा। घर के सामने खड़े उनके पड़ोसी औम प्रकाश तथा नरेश कुमार उर्फ नेशी ने उन्हें करन्ट की चपेट में देखा तो नेशी ने समझदारी तथा साहस का परिचय देते हुए ट्रसंस्फार्मर से मेन लाईन ही काट दी। तब जाकर उन्हें करन्ट से छुटकारा मिला। इतने में आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने करन्ट लगने से घायल हुई महिलाओं तथा बच्ची को स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचर हेतु दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था तथा सभी घायलों की हालत स्थित थी।

वातवारण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तीसरे वनमहोत्त्सव का आयोजन

डबवाली-वातवारण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प संस्था वरिष्ट नागरिक कल्याण संघ ने अपने दिवंगत आजीवन सदस्य डा. तारा चन्द की याद में तीसरे वनमहोत्त्सव का आयोजन गांव सांवत खेड़ा के राजकीय मिडल स्कूल के प्रांगण में गत दिवस किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि गांव के सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा ने पौधा रोपित कर किया। संस्था सदस्यों उपस्थित महिला पंचों, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने लगभग 500 पौधे रोपित किए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में प्रेरित करते हुए कहा कि सुखमय जीवन जीने के लिए तथा निरोगी काया के लिए पौधों की दोस्ती कभी दगा नहीं देती अपितु व्यक्ति को साहसी तथा परोपकारी जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि पौधों को संरक्षित करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए और पौधों से मिलने वाले नाना प्रकार के लाभों को ध्यान रखते हुए उन्हें काटना नहीं चाहिए। वृक्षों से मिलने वाली छाया जहां मुसाफिरो को आराम देती है, वहीं पौधे हमें आक्सीजन देते हैं और भूमि की उर्वरा श्क्ति को भी बनाए रखते हैं। सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा तथा सतीश जग्गा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर गुरतेज सिंह धालीवाल ने 1100 रूपये तथा मिस्त्री इकबाल सिंह ने स्कूल को एक पंखा देने की घोषणा की। प्रधान सहजींद्र सिंह भाटी ने सभी आए हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया तथा संस्था के सचिव शशिकांत श्र्मा ने आए सभी मेहमानों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा लगाए गए पौधों की रक्षा करने तथा उन बच्चों को सम्मानित करने का आह्वान किया जो पौधों को पाले पोंसेगे तथा उनकी रक्षा करेंगे। कार्यक्रम के प्रकल्प अधिकारी शुगन सिंह ने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सभी सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया।

इंडियन नेशनल लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए पूरी ताकत झोंकी

डबवाली - जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए स्थानीय विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार इंडियन नेशनल लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। यह जानकारी देते हुए इनेलो के कार्यालय प्रभारी प्रह्लाद राय तथा टेक चन्द छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आज नई अनाज मण्डी स्थित इनेलो कार्यालय के सामने से वाहन रवाना किए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सीता राम, राधे राम गोदारा, महावीर सहारण, पार्षद गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, दर्शन मान, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, सर्वजीत मसीतां, बलदेव गर्ग, लभु सेठी, दर्शन मोंगा, पार्षद लवली मैहता, नरेश मित्तल, अमनदीप, कुलदीप सिंह जम्मू, राजा पेंटर, सन्दीप गंगा, अशोक कुमार, खेम चन्द छाबड़ा, गिरधारी बिस्सु, सुभाष मित्तल, रणवीर राणा, पुष्पा दैड़ान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा सेवा भारती ने बाढ़ राहत समिति बनाई

डबवाली-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा सेवा भारती की एक संयुक्त बैठक गत दिवस स्थानीय सिन्दूरी हनुमान मन्दिर के प्रांगण में नगर संघचालक सन्तोष दुआ तथा सेवा भारती के प्रधान राज गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला सिरसा में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ से हुए नुक्सान पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया तथा बाढ़ पीडि़तों तथा अपने घरों से पलायन कर शरणार्थी हुए लोगों के बचाव के लिए बाढ़ राहत समिति बनाई गई। जिसका संयोजक सेवा भारती के कर्मठ सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा को बनाया गया। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के सचिव सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जन साधारण के सहयोग के बिना इस प्राकृतिक आपदा पर काबू पाना असम्भव है। इसलिए संघ तथा सेवा भारती की ओर से श्री शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार तथा शनिवार को बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ शहरवासियों से सहयोग राशि तथा कच्चा राशन जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, चायपत्ति आदि का संग्रहन किया जाऐगा तथा रविवार के दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों में वितरित किया जाऐगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार की प्रात: संघ तथा सेवा भारती से जुड़े सभी सदस्यों के घरों से पक्का भोजन (जिसमें 10-15 रोटी, सूखी सब्जी तथा अचार) एकत्रित कर बाढ़ पीडि़तों में बांटा जाऐगा। सेवा भारती के प्रधान राज गर्ग ने जन साधारण से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि इस आपदा से निपटा जा सकें। इस अवसर पर औम धमीजा, राजन सुन्धा, औम प्रकाश अरोड़ा, विजय कामरा तथा सुदेश आर्य उपस्थित थे।

सोमवार, 19 जुलाई 2010

विपक्षी नेताओं को ओछी राजनीति छोड़कर बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आना चाहिए -डा. सिंह

डबवाली-जिला सिरसा में आई बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन ने अपने अथक प्रयास किये हैं, लेकिन जनता के सहयोग के बिना इस प्राकृतिक आपदा पर काबू नहीं पाया जा सकता। यह बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी. सिंह ने कांग्रेस कमेटी हलका डबवाली द्वारा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के लिए ले जाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इतनी तीव्र गति से घग्गर में पानी पहले कभी नहीं आया था। डा. सिंह ने विपक्षी नेताओं द्वारा बाढ़ के मामले में ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने विपक्षी नेताओं के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने एक सोची समझी चाल के तहत जिला सिरसा को डुबोया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को सुझाव भी दिया कि ऐसे समय में उन्हें ओछी राजनीति छोड़कर बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आना चाहिए। डा. सिंह ने स्थानीय लोगों तथा जिला की सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये किये गये प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि पानी की मार में आये जो लोग हलका डबवाली के गांवों में मेहमान के रूप में आकर ठहरे हैं उनकी मदद करना हमारा कत्र्तव्य है। स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा कांग्रेस कमेटी के माध्यम से उनकी मदद के लिए सामग्री भेजने का फैंसला लिया गया है। इसी कड़ी में आज सामग्री वितरित की जा रही है और यह सामग्री जब तक बाढ़ पीडि़त हमारे मेहमान इस इलाके में रहेंगे तब तक उनकी मदद की जायेगी। डा. सिंह ने हरियाणा सहकारी परिवहन समितियां वैल्फेयर एसोसिएशन, वरच्युस कल्ब, अग्निकांड़ पीडि़त संघ, प्रधान कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रकाश चंद बांसल तथा अन्य दानी सज्जनों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर केशव शर्मा, संदीप चौधरी, विनोद बांसल, दरबारा सिंह, कर्मचंद शर्मा, पवन गर्ग, विशम्बर मैहता, संजय मिढा, मनवीर मान, रणजीत सिंह मसीतां, साहब राम सरपंच, जसकरण सिंह भाटी, लेखराज धमीजा, मलकीत सरपंच, आदराम सरपंच, डा. नानक, डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, राजेन्द्र मटू, अमन भारद्वाज, गीता रानी, चंचल, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, भागीरथ सरपंच, रविन्द्र बिन्दू, प्रदीप सहारण, जसविन्द्र सिंह खोखर, जगतार सिंह, जसपाल सिंह चहल, गुरचरण सिंह सहित अनेक नेता बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

स्कूल के मुख्य द्वार पर सीवरेज का गन्दा पानी जमा,राहगीरों को भारी धिककत

डबवाली -पिछले दो सप्ताह से स्थानीय बाल मन्दिर मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के मुख्य द्वार पर सीवरेज का गन्दा पानी जमा है तथा स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टॉफ तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी धिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबन्ध समिति के सचिव अरूण जिन्दल ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल एसएम देवगण द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग पंजाब तथा हरियाणा को इस समस्या के बारे मौखिक तथा लिखित तौर पर कई बार अवगत करवाया जा चुका है परन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त महोदय मुक्तसर, उपायुक्त महोदस सिरसा तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखा है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि अब आलम यह है कि सीवरेज चॉक होने के चलते गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते वाटर वक्र्स की डिग्गियों में जा रहा है। जहां से शहर के तमाम घरों में पेयजल की सप्लाई होती है तथा को जमा हुए काफी दिन हो चुके हैं तथा अब जमा पानी में मच्छर भी पनपने लगे हैं। जिससे विद्याथयों में बीमारी फैलने का खत्तरा बढ़ गया। श्री जिन्दल ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाऐं ताकि फैलने वाली भयंकर बीमारियों से बचा जा सके।

21 जुलाई को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

डबवाली-स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा स्थानीय तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में आगामी 21 जुलाई को प्रात: 9 से 11 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें जरूरतमंदों को स्थानीय बैंक शाखा की ओर से जांच के पश्चात दवाईयां नि:शुल्क वितरित की जाऐंगी। यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबन्धक बीएस सरपाल ने बताया कि उक्त जांच शिविर में बैंक के मेडीकल अधिकारी डॉ. प्रेम ग्रोवर आयुर्वेदाचार्य रोगियों की जांच करेंगे। इस अवसर पर वैद्य रामकुमार भी उनके साथ रहेंगे तथा बैंक स्टॉफ का पूरा योगदान रहेगा।

रविवार, 18 जुलाई 2010

सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलॉफ छेड़े गए अभियान में अभी तक एक भी नक्सली नहीं मारा गया --हिमांशु

डबवाली- ऑप्रेशन ग्रीन हंट के खिलॉफ भारत भ्रमण पर निकले हिमांशु कुमार ने कहा कि वह पिछले 18 वर्षों से अपने एक हजार साथियों के साथ दांतेवाड़ा के कंवल नार गांव में बनवासी चेतना आश्रम चला रहे थे। जिसमें बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा तथा ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार किया जाता था परन्तु सरकार ने उन्हें नक्सलियों के साथ जोड़कर उनके आश्रम पर बुल्डोजर चलवा दिया। वे आज डबवाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलॉफ छेड़े गए अभियान में अभी तक एक भी नक्सली नहीं मारा गया। जबकि नक्सलियों द्वारा आम लोग अभी मारे जा रहे हैं। उनके अनुसार कांग्रेसियों और भाजपाईयों को नक्सली नहीं कहा जाता। जबकि वे सबसे अधिक हिंसा करते हैं। हिमांशु कुमार ने कहा कि ऑप्रेशन ग्रीन हंट से पहले सरकार ने नक्सलियों के खिलॉफ सलवायुडू नामक एक ऑप्रेशन चलाया था। ऑप्रेशन के दौरान सरकार के इशारे पर सेना व पुलिस ने दांतेवाड़ा के 700 गांवों को खाली करवाकर उन गांवों में आग लगवा दी गई। कुछ लोगों ने आंध्र प्रदेश में शरण ली तथा कुछ ने दूर-दराज के गांवों में। विस्थापित लोगों के खिलॉफ अब सरकार ऑप्रेशन ग्रीन हंट चला रही है। हिमांशु ने बताया कि वह अपने साथी अभय के साथ 27 जून को दिल्ली से ऑप्रेशन ग्रीन हंट के विरोध में देशभर की साईकिल यात्रा पर निकले हैं। इस अवसर पर उनके साथ जगतार सिंह, बलजीत सिंह, अश्विनी शर्मा उपस्थित थे।

लायंस क्लब अक्स का पौधारोपण अभियान शुरू

डबवाली - लायंस क्लब अक्स ने आज राजकीय विद्यालय जगमालवाली से पौधारोप अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर गाांव जगमालवाली के नवनियुक्त सरपंच जगसीर सिंह मुख्यातिथि तथा बार एसोसिएशन डबवाली के प्रधान कुलवंत सिंह सिधू, पूर्व सरपंच नत्था सिंह विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सरपंच जगसीर सिंह जग्गा ने जहां अक्स के पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की। वहीं विद्यालय में पेयजल की कमी को देखते हुए जल्द ही सबमरसीबल पम्प लगवाने की बात कही। यह जानकारी देते हुए अक्स प्रवक्ता भारत वधवा ने बताया कि आज 251 पौधों का रोपण किया गया। मुख्यवक्ता सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा साथ देते हैं और हर वर्ष हर इन्सान को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस अक्स ने सावन माह में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरूआत जगमालवाली गांव से कि गई है। अधिवक्ता कुलवंत सिंह ने कहा कि आज हम जिन पेड़ो की छांव मे बैठे हैं उन्हें कई वर्ष पूर्व हमारे बुजुर्गों ने लगाया था आज हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी आने वाली पीढिय़ों के लिए हरा-भरा वातावरण छोड़कर जाऐं। अक्स प्रधान सोनू बजाज ने घोषणा की कि छह माह बाद अक्स टीम आज रोपित पौधों का निरीक्षण कर प्रथम पाँच पौधों के सरंक्षक बच्चों को सम्मानित करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक अमर सिंह ने उपस्थिति का आभार वयक्त करते हुए अश्वासन दिया कि विद्यालय सभी पौधों के पालन पोषन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर अक्स उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सचिव संजय मिढा, कोषाध्यक्ष रिशी पपनेजा, प्राईमरी हैड टीचर अमृतपाल कौर, अध्यापक रानी, करनैल सिंह, विनोद कुमार, जगतार सिंह, ऊषा रानी, अमरीक सिंह, जग्गा जगमालवाली सहित क्लब सदस्य तथा गांववासी उपस्थित थे।

बीएसएनएल अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते स्थानीय टेलीफोन उपभोक्ता परेशान

डबवाली- बीएसएनएल (भारत संचार निगम) के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते स्थानीय टेलीफोन उपभोक्ता इतने परेशान हैं कि वह अपने टेलीफोन कनैक्शन कटवाने को मजबूर हैं। स्थानीय वार्ड नम्बर 3 निवासी गली पुन्नु लाल वाली तथा भारत संचार निगम के दूरभाष नम्बर 223247 के उपभोक्ता राज कुमार बांसल पुत्र विसाखी राम का टेलीफोन पिछले दो माह से डैड था। वह उक्त फोन को दुरूस्त करवाने के लिए शिकायतें कर-करके इतने आजिज आ चुके थे कि उन्होंने हताश होकर अपना फोन कनैक्शन ही कटवा दिया। यह बताते हुए राज कुमार बांसल के बेटे आशीष बांसल ने कहा कि कई बार 198 पर शिकायत दर्ज करवाई गई। तत्पश्चात 1500 नम्बर पर उन्होंने महेश को तथा एक बार रीटा को भी अपनी परेशानी के बारे अवगत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपका फोन ठीक करवा दिया जाऐगा। उन्होंने बताया कि जब दो माह का समय गुजर गया और इतनी शिकायतें करने के बाद भी फोन जीवित नहीं हुआ तो अन्त में उन्होंने डैड फोन को कटवाने में ही अपनी भलाई समझी।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

चोरों ने उड़ाई 25 हजार की नकदी

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में पुराना हनुमान मन्दिर के समीप स्थित अशोक सेठी पुत्र किशोरी लाल सेठी के मकान में बीते दिवस सायं 6 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 25000 रूपयों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मकान में अशोक सेठी के तीन बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके छोटे दोनों बेटे उनके साथ घर के नीचे वाले भवन में रहते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा गुरतेज कुमार ऊपर बने चौबारे में रहता है। बीते दिवस गुरतेज कुमार की पत्नी रिम्पी अपने छोटे बच्चे को पड़ोस में स्थित परचून की दुकान से कुछ चीज दिलाने के लिए अपने कमरे को बाहर से कुण्डी लगाकर गई थी। जब कुछ समय पश्चात वह घर वापिस लोटी तो कमरे का दरवाजा खुला था तथा उनके कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह सब देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसके शोर मचाने पर नीचे से उसकी सास तथा दोनों देवरानिया भाग कर चौबारे पर आई। उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है गोदरेज की अल्मारी खुली हुई है तथा उसमें से 25000 रूपयों की नकदी गायब पाई। अल्मारी के ऊपर रखे ब्रीफकेस में कुछ जरूरी कागजात तथा डाकघर की कापियां व अन्य सामान रखा था को अज्ञात चोरों ने आग के हवाले कर दिया। यहां वर्णननीय है कि रिम्पी डाकघर के एजेन्ट के तौर पर कार्य करती है। मकान मालिक गुरतेज पुत्र अशोक सेठी ने थाना शहर पुलिस को उक्त चोरी की घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना उपरान्त शहर थाना के उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी तथा सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना के पश्चात उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी ने बताया कि शीघ्र ही इस चोरी की वारदात का पता लगा लिया जाऐगा।

आपसी झगड़े में महिला सहित दो युवक घायल

डबवाली-स्थानीय नई अनाज मण्डी रोड़ पर स्थित रूई पेंजा चलाने वाले दुकानदारों में हुए आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के महिला सहित दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचारधीन जगदीश पुत्र रामेश्वर लाल ने बताया कि वह बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब अपने घर के बाहर बैठा था कि अचानक पड़ोस में रूई पंजा चलाने वाले वीर ङ्क्षसह पुत्र डूंगर राम व सतीश, प्रवीण, मुकेश ने लाठियों व तेजधार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया तथा उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसने बताया कि जब उसकी माता मूर्ति देवी उसे छुड़वाने के लिए आई तो उक्त लोगों ने उसे भी चोटें पहुंचाई व घर में घुस कर जमकर तोडफ़ोड़ की। झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तथा उक्त लोगों के चंगुल से छुड़वाया और घायलावस्था में स्थानीय राजकीय अस्पातल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए युवक वीर ङ्क्षसह ने बताया कि जगदीश चन्द्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद हमारे रूई के पेंजे पर आने वाले ग्राहकों को रास्ते में रोक कर हमारे खिलॉफ उल-जलूल बातें किया करता था। जब बीती रात 9 बजे के करीब इससे बात करने गए तो इसने मुझ पर वहां पड़ी ईंट से वार कर घायल कर दिया। तभी मेरे परिवार के सदस्यों ने वहां पहुंच कर मुझे छुड़वाया तथा उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े की जानकारी थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

हरियाणा रोडवेज की रग-रग में फैला है भ्रष्टाचार-किरमारा

डबवाली- हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर सिंह किरमारा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की रग-रग में भ्रष्टाचार फैला है। नकली स्पेयर पाटर््स, सौदेबाजी और कमीशनखोरी से देश की नम्बर वन रही परिवहन सेवा गर्त में जा रही है। अधिकारी और राजनेता मिल कर सौंदर्यकरण के नाम विभाग को दोनों हाथों से लूट रहे हंै। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के जनता जगाओ, विभाग बचाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के तहत इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. औम प्रकाश चौटाला के गांव चौटाला में आयोजित जनसभा से पूर्व डबवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग बेरोजगारों को परमिट देने के नाम पर अपने चहेतों को परमिट देकर अपनी तिजोरियां भरने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि विभाग ने बेहतर सेवा के नाम पर जो वोल्वो और वातानुकूलित नई बसें खरीदी थी वे घटिया स्तर की थी। जिसका प्रमाण ये है कि एक माह में मात्र चार दिन ही ये बसें अपने रूट पर चलती हंै शेष 26 दिन ये बसें खराब हो कर वर्कशाप में खड़ी रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बसों को खरीदने में जम कर कमीशनखोरी हुई है और विभाग के अधिकारियों तथा राजनेताओं ने अपनी जेबें गर्म की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर फैला है कि हिसार डिपो का एक आला अधिकारी बस स्टैंड के बाहर लगने वाली सब्जी की रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूल कर रहा है। वहीं प्रदेश में सचिवालय से लेकर सब डिपो तक बिना सुविधा शुल्क दिये कर्मचारियों के कार्य नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागों के घाटे का कारण राजनेताओं की महत्वाकांक्षा और उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की गलत नीतियां हैं। ये दोनों कमीशनखोरी कर सभी विभागों को घुन की तरह चाट रहे हंै। उन्होंने कहा कि मंत्रियों द्वारा पाले गये कुत्तों पर 40 हजार रुपये मासिक खर्च हो रहा है और उनकी तीमारदारी के लिए 4 हजार रुपये का कर्मचारी भी रखा हुआ है। जबकि विभाग के अपने कर्मचारी को चार हजार रुपये का वेतन देने में भी गुरेज कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वाक्य में ही बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो रोडवेज के बेड़े में 8 हजार नई बसें शामिल करंे जिससे 56 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनसभाओं के द्वारा राजनेताओं और अधिकारियों की पोल खोल कर उनकी कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि आज तक किसी भी राजनेता ने जनता के बारे में नहीं सोचा उनकी सोच अपने तक ही सीमित रही है। उन्होंने आशंका जताई कि अधिकारी और राजनेता अब मिल कर प्रदेश में आई बाढ़ के नाम पर लाखों रूपये डकारने की योजना बना रहे हंै। बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आई सहायता राशि जरूरतमंदों को पहुंचाने की बजाय राजनेताओं और अधिकारियों की तिजोरियों तक पहुंचेंगे। जिस पर निगरानी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संघ ने 27 जून से प्रदेश के परिवहन मंत्री औम प्रकाश जैन के गांव जाटल से यह अभियान शुुरू किया गया था और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल और चौधरी औम प्रकाश चौटाला के गृह क्षेत्र में जन जागरण जनसभाऐं करने के उपरांत 9 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैतृक गांव सांघी में जन जागरण जनसभा की जाऐगी और इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो 15 अगस्त से गांव सांघी में आमरण अनशन आरंभ किया जाऐगा। इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधान सूरजभान विश्नोई, महासचिव बिरखा राम, सतबीर नैन, रवि सोलंकी, राम निवास यादव, अजय शर्मा, आजाद गिल, सतबीर कुण्डु, सूबे सिंह सोनी, जयदेव, युद्धवीर सिंह, राजवीर पंछाल, बलवान गिल, सतबीर जैन, कृष्ण जलौपर, रमेश कुमार, जगदीश विश्रोई सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

बुधवार, 14 जुलाई 2010

गहरे कुऐं में मिट्टी का तोंदा गिरने से राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत

डबवाली-उपमण्डल के गांव लखुआना में आज दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब 25 से 30 फुट गहरे कुऐं में मिट्टी का तोंदा गिरने से राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ कुऐं में कार्य कर रहे दोनों मजदूर तो स्वयं कुऐं से बाहर निकलने बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डल के गांव लखुआना निवासी भागीरथ पुत्र अमीं लाल डांगी के खेत में कुऐं को पक्का करने का कार्य कर रहे थे कि उपरोक्त घटना घट गई। जिसमें से दो मजदूर तो स्वयं के प्रयासों से कुऐं से बाहर आ गए परन्तु मिस्त्री कुऐं में ही फंस गया। कुऐं से बाहर आए मजदूरों ने शोर मचाकर आस-पास के खेतों में कार्य कर रहे लोगों को एकत्रित किया तथा बचाव कार्य हेतु गांव में सूचित किया। तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों ने कुऐं में फंसे मिस्त्री को बाहर निकालने का प्रयास किया परन्तु मिट्टी का एक ओर तोंदा गिरने से मिस्त्री को बाहर निकालने में वह सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, हस्पताल से चिकित्सकों की टीम, दमकल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा तुरन्त प्रभाव से तीन जेसीबी मशीनों तथा टै्रक्टरों की सहायता से बचाव कार्य शुरू करवा दिया। कुऐं से बच कर बाहर आए मजदूरों गुरमेल सिंह पुत्र अजायब सिंह तथा गुरदीप सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी गांव गिद्दडख़ेड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वह मिस्त्री मेजर सिंह पुत्र पिल्ला सिंह राठ निवासी गांव गिद्दडख़ेड़ा के साथ पिछले दो दिनों से कुऐं को पक्का करने का कार्य कर रहे थे। आज उन्होंने प्रात: से चिनाई करनी आरम्भ की थी कि करीब साढ़े 12 बजे कार्य के दौरान मिट्टी का तोंदा गिरने से वह कुऐं में फंस गए। वह तो निकलने में सफल रहे परन्तु मिस्त्री मेजर सिंह को वह बाहर नहीं निकाल पाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके धड़ तक तो मिट्टी हटाई परन्तु मिट्टी का एक ओर तोंदा गिरने से वह उसे निकालने में कामयाब नहीं हुए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार हरि औम बिश्रोई, कानूनगो हरजन्ट सिंह, पटवारी रमेश कुमार लखुआना, बी. डी. ओ. दफ्तर से गुरदेव सिंह, शहर थाना प्रभारी बाबू लाल एवं सदर के एसआई रतन सिंह अपने दल बल के साथ तथा स्थानीय सिविल हस्पताल से डॉ. बलेश बांसल के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम जिसमें फार्मासिस्ट सतीश कुमार, वार्ड इंचार्च शेर सिंह, चालक कृष्ण कुमार के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटना स्थल पर पहुंचे। उधर सूचना मिलते ही शाह सतनामजी ग्रीनएस वैल्फेयर के सेवादार भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा राहत कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में लगे लोगों द्वारा लगभग साढ़े 5 बजे के करीब मिस्त्री को कुऐं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई, इसी माह बनकर तैयार हुई गली

डबवाली- स्थानीय आदर्श नगर, वार्ड नम्बर 12 की गली नम्बर 1 इसी माह बनकर तैयार हुई तथा पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई। गली वासियों विजय कुमार मुरेजा, भीमसेन बिश्रोई, राजा राम, ठाकुर दास मिढा, भारत भूषण वधवा, वरिन्द्र सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी गली का निर्माण कार्य पिछले माह से चल रहा था जो कि इसी माह के प्रथम सप्ताह ही पूरा हुआ था। मानसून की पहली बारिश के साथ ही गली बैठ गई तथा उसमें जगह - जगह गहरे गढ्ढे हो गए। जो हादसों को निमन्त्रण दे रहे हैं। गली वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गली के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है तथा इन्टरलॉङ्क्षकग ब्रिक्स भी टूटनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली बारिश के साथ ही गली जगह - जगह बैठ गई तथा उसमें गहरे गढ्ढे हो गए। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है--रजिनीकांथन

सिरसा, 14 जुलाई: जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संदर्भ में जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने आज सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य जरुरी चीजें पहुंचाई जाने के प्रबंधों को सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मिट्टी का तेल सप्लाई किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिसमें डेरा सच्चा सौदा, व्यापार संगठन, गुरुद्वारा कमेटियां व अन्य के सहयोग से खाने के पैकेट व दूध आदि भी पहुंचाएं जा रहे है। सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संबंधित गांवों में बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क दवाईयां दे रही है। इसके साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार की महामारी आदि ना फैले, जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है, जो लोगों की जरुरत अनुसार संबंधित गांवों में पानी की सप्लाई कर रहे है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुधन को भी बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीम गठित की गई हैै जो निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है जो निरन्तर घग्घर नदी के बांध में हुए कटों को पाटने का काम कर रही है। इसके साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाए लगातार प्रशासन और सेना का साथ दे रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है जिनमें नेजाडेला कलां, नेजाडेला खुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, लहंगेवाला, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, बनसुधार, मल्लेवाला, चामल, रंगा, नागोकी, मुसाहिबवाला, झोरडनाली, केलनियां, मीरपुर, अहमदपुर, फिरोजाबाद, ढाणी सतनाम सिंह, नगराना, रानियां की भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि गांवों में जरुरत के मुताबिक बांध आदि बनाने के लिए जेसीबी की मशीने दी गई है। जिला में तीन दर्जन से भी अधिक जेसीबी मशीनों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। इसके साथ-साथ मिट्टी भरने के लिए बैग दिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर तैनात किया गया है जो अपनी टीम के साथ गांव में ही बैठे हुए है और बाढ़ बचाओ प्रबंधों की निगरानी कर रहे है। इसके साथ-साथ ये नोडल अधिकारी संबंधित गांवों में बाढ़ बचाओ के कार्यकरवाने के साथ-साथ निरन्तर जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है और संबंधित गांव के लोगों को जरुरत के अनुसार आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है।
उन्होंने बताया कि जिला में किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो इसके लिए भी लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे सड़कों आदि की मरम्मत एवं बाढ़ से प्रभावित सड़कों की देखरेख कर उन्हें दुरुस्त करवाने का कार्य करें। इस संबंध में चंडीगढ़ से लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव आईएएस श्री वी. राजाशेखर ने भी विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जिला में कहीं भी यातायात बाधित न हो। यदि किसी सड़क पर बाढ़ का पानी भरा है तो उसका वैकल्पिक रास्ता बिना किसी देरी के लोगो को तैयार करके दे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सचेत किया कि वे अपने बिजली घरों को पानी से बचाकर गांव में निरन्तर बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे घग्घर के तटबंधों पर न जाए और न ही अपने बच्चों को जाने दे। घग्घर के तटबंधों पर पुलिस की गश्त जारी है। इसके साथ-साथ उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पडऩे वाले सड़कों के पुलों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे और यह भी सुनिश्चित करे कि जहां से ज्यादा पानी आ रहा है उन पुलों से धीमी गति में वाहन गुजरे। उन्होंने आज पूरी प्रशासनिक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ फिरोजाबाद, रानियां, ढाणी सतनाम सिंह और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का दौरा किया। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता थे।

गृह राज्यमंत्री के अनुज ने आज बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

सिरसा,14 जुलाई: गृह राज्यमंत्री के अनुज एवं कांग्रेसी नेता श्री गोबिंद कांडा ने आज बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बाजेकां गांव में रंगोई नाला के तटबंध मजबूत करने के लिए 50 हजार रुपए की राशि नकद दी और कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा हर जरुरत की चीज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने नेजाडेला कलां गांव में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौैरा किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीडि़त लोगों की जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। सभी गांव में खाद्य वस्तुओं एवं अन्य जरुरतमंद सामान मुहैया करवाया जा रहा है फिर भी अगर किसी गांव के लोगों को जरुरत पड़े तो वे गांव में ही नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क करे या वे उनसे भी संपर्क कर सकते है। बाढ़ की इस घड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत लोगों को नहीं होने दी जाएगी। उनके साथ सूरत सैनी, अमन सर्राफ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से प्रभावित लोगों को निशुल्क लंगर सेवा के साथ-साथ दवाईयां और अन्य जरुरी वस्तुएं मुहैया

सिरसा, 14 जुलाई: गृह उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा और आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय अनाज मंडी के किसान रैस्ट हाऊस में निशुल्क लंगर सेवा के साथ-साथ दवाईयां और अन्य जरुरी वस्तुएं बाढ़ से प्रभावित लोगों को निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता श्री गोबिंद कांडा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति स्थानीय अनाज मंडी के किसान रैस्ट हाऊस से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके साथ-साथ इस लंगर सेवा केंद्र द्वारा मोबाईल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति गोबिंद कांडा के मोबाईल नंबर 92155-00009,लक्ष्मण के मोबाईल नंबर 98125-40999 पर सपंर्क कर सकते है। इसके अलावा पवन कंदोई जिनका मोबाईल नंबर 92152-00512 पर भी संपर्क करके किसी भी जरुरत की चीज को मंगवाया जा सकता है। इनके अलावा कोई भी व्यक्ति पवन बजाज (94162-15958), सुशील कंदोई (94160-48774), 94160-45474 तथा निर्मल चंद कांडा (92152-32671) पर संपर्क करके किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु दूध व अन्य प्रकार की सामग्री मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क व पैसे आदि नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे इस लंगर सेवा में ज्यादा से ज्यादा बाढ़ पीडि़त लोगों की लंगर सेवा से सहायता करवाएं।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की 250 सीटों पर दाखिले के लिये आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बड़ी

चंडीगढ़,14 जुलाई- गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की 250 सीटों पर दाखिले के लिये आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढ़ïïाकर 19 जुलाई,2010 कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा ने बताया कि अब इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 19 जुलाई,2010 तक हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के एमबीए प्रोग्राम में केवल उन्हीं आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा, जिन्होंने केट-2009 परीक्षा में भाग लिया है। यह परीक्षा आईआईएम, अहमदाबाद ने आन-लाईन आयोजित की थी।
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में 20 जुलाई 2010 को होने वाली पहली काउसलिंग में भाग ले सकता है। यह काउंसलिंग प्रात: 10 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूड़ब्ल्यूडब्ल्यू.जीजेयूएसटी.एसी.इन से डाउनलोड करके या विश्वविद्यालय की शैक्षणिक शाखा से प्राप्त करके 19 जुलाई,2010 सायं 5 बजे तक निदेशक, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।
प्रो एससी कुण्डू, निदेशक एवं अधिष्ठïाता, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने बताया कि सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी 300 रुपये तथा हरियाणा के एससी, बीसी व अपंग श्रेणी के विद्यार्थी 75 रुपये देकर आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि केट-2009 के स्कोर के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी और विद्यार्थियों को काउंसलिंग व दाखिले के लिए बुलाया जाएगा। प्रो कुण्डू ने बताया कि विभाग में 250 सीटों के इलावा कश्मीरी विस्थापितों के लिए भी एक अतिरिक्त सीट निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

26 शोधार्थियों को पीएच.डी. डिग्री प्रदान करने के लिए योग्य घोषित किया

चंडीगढ़, 14 जुलाई-कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियन्त्रक श्री यशपाल गोस्वामी ने बताया कि 26 शोधार्थियों को पीएच.डी. डिग्री प्रदान करने के लिए योग्य घोषित किया गया है। जिन विद्यार्थियों को चयनित किया गया है उनमें लोक प्रशासन विभाग से अनूप सिंह, समाजशास्त्र विभाग से कदम इबोतोम्बी सिंह एवं कुलदीप सिंह, एजूकेशन विभाग से बलजिंद्र सिंह, कंवर शक्ति सिंह, एवं स्वैन बैशनब चरन, फिजिकल एजूकेशन से प्रवीन कादयान, राजेश बूरा एवं प्रवीन कुमार, विधि विभाग से जगत सिंह चांदपुरी, जगदीश चन्द्र खेत्रपाल एवं विजय कुमार, संगीत विभाग से ज्योतसना, संस्कृत विभाग से प्रयाग दत्त शर्मा, पंजाबी विभाग से मंजीत कौर, हिन्दी विभाग से नूतन, विनोद कुमार एवं सोनिका, प्रबन्धन विभाग से रचना एवं स्मृतिधर, टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट से संदीप मलिक, भौतिकी विभाग से विनोद कुमार, भू-भौतिकी से सुमेर चोपडा, कम्प्यूटर सांईस एवं एप्लीकेशन विभाग से अशीष जौली, जियोलोजी विभाग से नरेश कुमार एवं बायो-टैक्रोलोजी विभाग से राकेश कुमार शामिल हैं।

विकलांगों के कल्याणार्थ राज्य पुरस्कार 2010-11 के लिए आवेदन आमंत्रित

चंडीगढ़,14 जुलाई- हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विकलांगों के कल्याणार्थ राज्य पुरस्कार 2010-11 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष विकलांग व्यक्तियों एवं विकलांग कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में श्रेष्ठï योगदान दिया हो, को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी/स्वरोजगारकर्ता, विकलांगों के नियोक्ता तथा विकलांगों के प्लेसमैंट अधिकारी पुरस्कारों की श्रेणी में शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप 3,000 से 10,000 रुपये नकद व प्रमाण पत्र दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के सरकारी/अर्धसरकारी व स्वायत्त संस्थानों के उत्कृष्टï विकलांग कर्मचारी अपने आवेदन नियोक्ता की सिफारिशों के साथ, स्वरोजगार चलाने वाले विकलांग व्यक्ति अपने आवेदन सम्बन्धित जिला उपायुक्तों की सिफारिशों के साथ तथा विकलांगों के नियोक्ता एवं प्लेसमैंट अधिकारी के आवेदन श्रम आयुक्त हरियाणा की सिफारिशों के साथ भेजे जाने चाहिए।
आवेदन 30 सितम्बर,2010 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा, एससीओ 68-70, सैक्टर 17-ए, चंडीगढ़ कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा सम्बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारी या मुख्यालय चंडीगढ़ कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

हरियाणा पुलिस ने लूट के सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़,14 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने भिवानी जिले के गांव चिडिय़ा के पैट्रोल पम्प व लोहारू पैट्रोल पम्प पर गत मास हुई लूट के सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में चिडिय़ा के योगेश पुत्र सतबीर सिंह व मदनहेडी के प्रदीप व संदीप शामिल हैं। पूछताछ के दौरान योगेश ने बतलाया कि दिनांक 23-24 जून की रात को चिडिय़ा पैट्रोल पम्प से लूट की थी, जो इनोवा गाड़ी लूट के दौरान प्रयोग की थी, वह गाड़ी मदीना के टीनु ने साथियों सहित गुडगांव से लूटी थी, इसी गाड़ी से दिनांक 24-25 जून की रात को लोहारू-पिलानी रोड़ पैट्रोल पम्प पर कार लूट करके ले गये थे उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी ने गत रात्रि तालु जताई चौक जीन्द रोड पर हथियारों से लैस तीन युवकों को वाहन लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवालर 38 बोर देशी 3 कारतूस, सरिया लोहा राड, टार्च व अमित के कब्जा से एक मोटर साईकल सी.बी.जैड डी.एल.4 एस.ए.ई-3856 जो विकासपुरी दिल्ली से चोरी की थी, बरामद की गई है। जिनमें रामकेश वासी मदनहेडी, जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र व अमित वासी खरखौदा संलिप्त थे।
गहन पूछताछ के दौरान दोषी रामकेश व जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 3.3.2010 को पेशी के बाद वापिस सफीदों अदालत से सोनीपत जेल जाते हुए जीन्द पुलिस की वैन से पुलिस हिरासत से भागे थे। रामकेश व जोगेन्द्र के खिलाफ हिसार, सोनीपत व जीन्द में कई हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
क्रमांक-2010

बाढ़ से जिले के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की 20 हजार एकड़ में खड़ी फसलों को नुकसान

चंडीगढ़,14 जुलाई- सिरसा जिले में बाढ़ से जिले के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की 20 हजार एकड़ में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है जो निरन्तर घग्घर नदी के बांध में हुए कटों को पाटने का काम कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा जनता से घग्घर के तटबंधों पर न जाने की अपील की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मिट्टी का तेल सप्लाई किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिसमें डेरा सच्चा सौदा, व्यापार संगठन, गुरुद्वारा कमेटियां व अन्य के सहयोग से खाने के पैकेट व दूध आदि भी पहुंचाएं जा रहे है।
सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संबंधित गांवों में बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क दवाईयां दे रही है। इसके साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार की महामारी आदि ना फैले, जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है, जो लोगों की जरुरत अनुसार संबंधित गांवों में पानी की सप्लाई कर रहे है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुधन को भी बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीम गठित की गई हैै जो निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाए लगातार प्रशासन और सेना का साथ दे रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है जिनमें नेजाडेला कलां, नेजाडेला खुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, लहंगेवाला, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, बनसुधार, मल्लेवाला, चामल, रंगा, नागोकी, मुसाहिबवाला, झोरडनाली, केलनियां, मीरपुर, अहमदपुर, फिरोजाबाद, ढाणी सतनाम सिंह, नगराना, रानियां की भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि गांवों में जरुरत के मुताबिक बांध आदि बनाने के लिए जेसीबी की मशीने दी गई है। जिला में तीन दर्जन से भी अधिक जेसीबी मशीनों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। इसके साथ-साथ मिट्टी भरने के लिए बैग दिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर तैनात किया गया है जो अपनी टीम के साथ गांव में ही तैनात है और बाढ़ बचाओ प्रबंधों की निगरानी कर रहे है। घग्घर के तटबंधों पर पुलिस की गश्त जारी है।

बरसात के बाद शहर की जल निकासी पूरी तरह ठप

सिरसा, 14 जुलाई। शहर में दो दिन पहले हुई मानसून की बरसात के बाद शहर की निकासी पूरी तरह ठप हो गई है और जिन इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है वहां पर बीमारियां फैल रही है। शहर के नौहरिया बाजार की गली सांडशाला वाली में अपाहिज आश्रम के पीछे स्थित मंदिर के सामने सीवर का जहरीला और गंदा पानी पिछले तीन चार दिनों से लगातार जमा हुआ है इस पानी के कारण यहां के आसपास के लोगों का जीवन नर्क हो गया है। गंदे पानी में बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों की भरमार है और सारा वातावरण बदबूदार होने से लोगों को अपने घरों में बैठना तक दुभर हो गया है। इस संबंध में इसी गली के निवासी श्रीश्री गोपाल शास्त्री ने जनस्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायत दी है लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद इस पानी की निकासी के लिए कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। आज गली वासियों ने मंदिर के मुख्यद्वार पर भरे पानी को दिखाते हुए बताया कि मामूली बूंदाबांदी से यहां यह हालात पैदा हो जाते हैं और यदि मूसलाधार बारिस हो जाए तो सीवर का पानी घरों की रसोई तक पहुंच जाता है। श्री शास्त्री ने बताया कि वे आज ही सारे मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल से प्रेषित कर रहे हैं और जिला उपायुक्त को भी पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।

कहां हैं भारत बंद वाले लोग : सावन सिंह

सिरसा,14 जुलाई। विश्वव्यापी मंहगाई और अन्य मुद्दों पर रोजाना प्रांतबंद, देश बंद करवाकर लोगों को परेशान करने वाले राजनैतिक दल प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करके पीडि़त किसानों से हमदर्दी जता रहे हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सावन सिंह ने ओटू में घग्गर नदी पर अपने सैंकड़ों साथियों के साथ किसानों की मदद करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह बाढ़ प्राकृतिक आपदा है तथा इस पर राजनीति करने की बजाए पीडि़त लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल तक भारत बंद के लिए सड़कों पर उतरने वाले लोग अपने बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र में किसी भी एक भी किसान की मदद के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि केवल ड्राईंग रूम में बैठकर थोथी ब्यानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सावन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार ने 1 हजार करोड़ रूपए की आर्थिक मदद की मांग की है और उन्होंने स्पैशल गिरदावरी के आदेश जारी करके किसानों को मदद पहुंचाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अम्बाला से लेकर सिरसा तक पूरे क्षेत्र का समूचित दौरा करके बाढ़ से हुए नुक्सान का सही आंकलन जुटा कर केंद्र सरकार को भेज दिया है।
जिलाउपाध्यक्ष ने जरा-जरा सी बात पर दुकानें बंद करवाने वाले लोगों से अपील की कि अब उन्हें बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए और पीेडि़तों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए काम करना चाहिए। सावन सिंह ने जिला प्रशासन की भी प्रशंसा की और कहा कि प्रशासन की सर्तकता के कारण ही सिरसा जिला के आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं आया और कृषि क्षेत्र का भी कम से कम नुक्सान होने दिया गया है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने फिर अपील की कि इस मुद्दे पर सभी राजनैतिक दलगत भावना से ऊपर उठकर पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार घग्गर के किनारों पर लोगों के साथ काम में हाथ बंटा रहे हैं।

मंगलवार, 13 जुलाई 2010

योजनाबद्ध ढंग से हो रहा है-''काल गर्ल्स सप्लाई ''का कारोबार

सिरसा(प्रैसवार्ता)दिल्ली के देह व्यापार माफिया ने हरियाणा के कई राजनेताओं तथा सरकारी तंत्र को अपनी चंगुल में फंसा कर ''काल गर्ल्स सप्लाई" का कारोबार शुरू कर दिया है, जो राजधानी चंडीगढ़ से होता हुआ विभिन्न-विभिन्न जिलों से होता सिरसा तक पहुंच गया है। इस गिरोह में फंसे राजनेताओं तथा सरकारी तंत्र ने अपने-अपने क्षेत्रों में ठिकाने बनवाने के साथ-साथ रंगीन मिजाजों से संपर्क तक करवा दिया है। सिरसा शहर में बने ठिकानों तक तो पुलिस का पहुंचना कठिन है, क्योंकि यहां के बदलते ठिकानों के साथ-साथ रंगीन मिजाजों के लिए बठिण्डा, हिसार, हांसी, भिवानी से ''काल गर्ल्स सप्लाई" होती हैं। ''प्रैसवार्ता" को मिली जानकारी अनुसार इस गिरोह से जुड़े लोगों द्वारा देह व्यापार के धंधे में संलिप्त महिलाओं के माध्यम से कामकाजी महिलाओं, कालेजों की छात्राएं, बढ़ती महंगाई से प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाएं व लड़कियां तथा ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों को धकेला जा रहा है और बाद में उन्हें डरा धमका व ब्लैकमेलिंग करके नई युवतियों को इस कारोबार में लाने के लिए विवश किया जाता है। इस गिरोह में संलिप्त ''काल गर्ल्स " को रंगीन मिजाज रईसाजादों तथा सरकारी तंत्र से मधुर संबंध बनाने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। दिल्ली के इस गिरोह के संचालक प्रदेशभर के इन ठिकानों से प्रतिमास एक निर्धारित राशी लेते हैं ओर जरूरत पडऩे पर ''काल गर्ल्स" का आदान-प्रदान करते हैं। इस कारोबार में फंसने वाले अमीरजादों तथा सरकारी तंत्र को भी इस गिरोह द्वारा समय-समय पर ब्लैकमेल किया जाता है। प्रदेश में तेजी से फल-फूल रहे इस कारोबार में महत्वकांक्षी पुरूष तथा महिलाएं ज्यादा शरीक होने लगे हैं। अपनी इस घृणित कार्यप्रणाली को अखबारी सुर्खियों से बचाने के लिए इस गिरोह ने अपने कुछ विश्वास पात्रों को पत्रकारिता का लबादा भी पहना दिया है, हालांकि ऐसे लोग पत्रकारिता का क.ख.ग नहीं जानते। कुछ समय पूर्व सिरसा जिला का एक वरिष्ठ अधिकारी (अब स्थानांतरित) ''काल गर्ल्स" सप्लाई के मामले को लेकर चर्चित हुआ था। इस अधिकारी ने अपने विभागीय मंत्री की खुशामदी के लिए विभाग की ही एक महिला कर्मचारी को मंत्री को खुश करने के लिए पेश किया, तो मामला उल्ट हो गया, क्योंकि वह मंत्री जी के परिचित परिवार से थी। मामला चर्चित तो हुआ, मगर शीघ्र ही दब गया, क्योंकि संबंधित अधिकार सर्वगुण सम्पन्न होने के कारण मामले को दबाने में कामयाब हो गये थे। इस धंधे की जानकारी रखने वाले एक रंगीन मिजाज ने नाम न छापने की शर्त पर ''प्रैसवार्ता" को बताया कि सिरसा में अभी स्थाई ठिकाने तो नहीं बने हैं और जिन ठिकानों पर यह धंधा होता है, वहां सुविधाओं का अभाव होने के कारण सिर्फ हवस पूरी ही होती है, जबकि मनोरंजन के लिए काल गल्र्ज को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ता है, जिसकी तलाश ग्राहक को करनी पड़ती है। इस गिरोह के सदस्य एवं दलाल ब्लयू फिल्मों का कारोबार करने के साथ-साथ ब्लयू फिल्मों के देखने के शौकीनों पर कड़ी नजर रखते हैं और जानकारी मिलने पर उनसे संबंध बनाकर अपने जाल में उलझा लेते हैं। पुलिस प्रशासन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस गिरोह से जुड़े लोगों की सतर्कता काफी होती है, वैसे भी कानूनी लचीलापन, राजनेताओं का दवाब भी इस धंधे को फलने-फूलने से रोकने में कामयाब नहीं होने देता, जिस कारण इस गिरोह के हौंसले बुलन्द हैं ओर कारोबार में तेजी आ रही है।

साध संगत द्वारा बाढ़ पीतिडों के लिए 15 दिनों तक लगातार लंगर वितरित किया जाएगा: सिंह

सिरसा- गुरू नानक नगर की साध संगत द्वारा बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए आगामी 15 दिनों तक लगातार राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी अमरजीत सिंह व डा. अवतार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि साध संगत द्वारा सुबह और शाम दोनों समय गुरूद्वारा साहिब से लंगर तैयार करके जहां-जहां भी बाढ़ से पीडित लोग ठहरे हैं वहां-वहां लंगर द्वार-द्वार तक पहुंचाया जाएगा। इसके इलावा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए साध संगत तथा युवा वर्ग की टीमें गठित की गई है। जो निरंतर वाहनों द्वारा लंगर पहुंचाने का कार्य करेंगी। इसके इलावा दवाईयों का कैम्प भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों स्थापित कर दिया जाएगा। अमरजीत सिंह व डा. अवतार सिंह ने बताया कि जिन परिवारों के पास लाईट की व्यवस्था नहीं है अथवा पशुओं के लिए चारा नहीं है उनके लिए भी गुरूनानक नगर की साध संगत द्वारा विशेष प्रबंध किए जाएंगे ताकि किसी को भी बाढ से परेशानी न हो। इस कार्य केलिए परमजीत सिंह व डा. अवतार सिंह साध संगतों से अपील की है वो बढ़ चढकर सहयोग करें तथा कच्चा राशन गुरूद्वारा साहिब में पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लंगर पहुंचाया जा सकें।

बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ चिकित्सा कैम्प का आयोजन

सिरसा- नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं नगरपार्षद रमेश मेहता ने हाल ही में घग्घर नदी के तटबंध टूटने से उपजी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों के लोगों की सहायतार्थ नगर की सभी समाजसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों से आगे आने का आह्वान किया है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मेहता ने कहा कि घग्घर नदी की चपेट में आए दर्जनों गांवों के लोग जगह-जगह पर बांध पर हुए कटाव को रोकने के लिए दिन-रात मिलकर काम कर रहे हैं जिसकी वजह से सिरसा शहर भी अब तक सुरक्षित है। श्री मेहता ने कहा कि इन लोगों तथा प्रभावित गांवों से पलायन कर चुके ग्रामवासी जो कि इधर-उधर शरण लिए हुए हैं के लिए लंगर, पीने का पानी, चिकित्सा व्यवस्था एवं उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था में सहयोग करने हेतु संस्थाएं तन-मन-धन से सहयोग दें ताकि इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, वायुसेना, शाह सतनाम ग्रीन-एस वैल्फेयर ट्रस्ट एवं सरकारी मशीनरी भी बाढ़ पीडि़तों के बचाव के लिए जी-जान से कार्यरत है परन्तु प्रशासन को जनसहयोग देने से यह कार्य और भी अधिक प्रभावी तरीके से होगा। उन्होंने शहर में लॉयन्ज क्लब के पदाधिकारियों से भी बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ चिकित्सा कैम्प का आयोजन करने का भी आह्वान किया है ताकि बाढ़ के पानी से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से लोगों की रक्षा की जा सके। इसी कड़ी में गत दिवस श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रभावित गांवों में लंगर की व्यवस्था की गई तथा भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह व ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों द्वारा गांवों में पीने के पानी के टंैकर भिजवाकर बाढ़ पीडि़तों की मदद की जा रही है।

मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सोनिया गांधी के दरबार में चक्कर लगा रहे है: अभय चौटाला

सिरसा-यदि समय रहते शासन व प्रशासन बाढ़ की रोकथाम के इंतजाम लेते तो आज सिरसा व गांवों के हालात बाढ़ के कारण इतने खराब ना होते और किसान उजडऩे से बच जाते। यह बात ऐलनाबाद के विधायक एवं खेलरत्न अभय सिंह चौटाला ने आज बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरान करने के बाद एक पत्रकार वार्ता में कही। श्री चौटाला ने बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों से मिलकर उनसे सहानुभूति जताई और उनके दुख में शामिल हुए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब जबकि घग्घर ने अपना कहर बरपा दिया है और हजारों एकड़ भूमि में खड़ी फसल नष्ट हो गई है अब शासन व प्रशासन घडिय़ाली आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला व कुरुक्षेत्र में बाढ़ आने के 6 दिन बाद सिरसा में घग्घर नदी ने तबाही मचाई लेकिन प्रशासन चैन की नींद सोया रहा और गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को घग्घर नदी के ऊफान का पता होने के बाद भी सिरसा के उपायुक्त व उपमंडलाधीश छुट्टी पर चले गए जिससे पता चलता है कि प्रशासन बाढ़ के प्रति कितना गंभीर था। ऐलनाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री पर सिरसा की जनता के साथ भद्दा मजाक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री ने सिरसा को बाढ़ से बचाने के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए लेकिन अब बाढ़ आने के बाद व सिरसा की ग्रामीण जनता के उजडऩे का तमाशा देखने के लिए आए है। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा बाढ़ से ग्रस्त है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सोनिया गांधी के दरबार में चक्कर लगा रहे है जिन्हें हरियाणा की जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इनेलो बाढ़ को लेकर कोई राजनीति नहीं करती है अपितु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इनेलो सुप्रीमो चौ. ओ३म प्रकाश चौटाला के आदेशानुसार इनेलो कार्यकर्ता टै्रक्टर ट्रालियों सहित व अन्य साधनों से बाढ़ पीडि़तों की सहायता कर रहे है। एक प्रश्र के उतर में उन्होंने कहा कि हांसी-भुटाना नहर को लेकर हमारी आंशका सही निकली और जनता का 350 सौ करोड़ रुपए लगाकर भी इस नहर ने केवल तबाही मचाने का काम किया है। अभय सिंह ने कहा कि घग्गर नदी के तटबंधों पर मिट्टी डालकर उसे पक्का करने के लिए करोड़ों रुपए फर्जी तौर पर कागजों में दिखाए लेकिन तटबंधों को पक्का नहीं किया गया इस फर्जी बाड़े की मुख्यमंत्री किसी एजैंसी से जांच करवाए कि वह पैसा कहां गया? उन्होंने कहा कि अगर तटबंध पक्के हो जाते तो आज बाढ़ की हालात ना होती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सिरसा आकर नाटक करने की कोई जरूरत नहीं थी यदि वे बाढ़ के प्रति गंभीर होते तो चंडीगढ़ में बैठकर अधिकारियों को आदेश दे सकते थे। श्री चौटाला ने बाढ़ राहत कार्यो में जुटे किसानों द्वारा डीजल मांगने पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की। श्री चौटाला ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार बाढ़ राहत कार्यो के लिए 22 सौ करोड़ मांगने पर केवल 2 सौ करोड़ रुपए देती है ऐसे मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाढ़ आने के लिए पंजाब को दोषी ठहराकर मुख्यमंत्री व उनके मंत्रीमंडल के सहयोगी अपनी जुम्मेवारी से पल्ला झाड़ रहे है। ऐलनाबाद के विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जहां सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है वहीं पर प्रशासन का ध्यान भी बाढ़ राहत कार्यो से बंट जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिरसा व फतेहाबाद में विकास कार्यो के प्रति उदासीन थे और इन क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के प्रबंध में रूचि ना दिखाकर मुख्यमंत्री ने अपनी मनशा प्रकट कर दी। उन्होंने कहा कि सेना को राहत कार्यों के लिए पहले से ही बुला लिया जाता तो ऐसी विकट स्थिति पैदा ना होती। उन्होंने सरकार से पूरजोर मांग करते हुए कहा कि किसानों की फसलों की गिरदावरी तुरंत करवाई जाए और उन्हें 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देकर उनके घावों पर मरहम लगाई जाए तथा किसानों के फसल के ऋण व दूसरे ऋणों को तुरंत प्रभाव से माफ किया जाए ताकि किसान अपना जीवन आसानी से जी सके। इस अवसर पर उनके साथ अमीर चावला, महावीर बागड़ी, विनोद दड़बी, धर्मवीर नैन, महावीर शर्मा उपस्थित थे।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग केसेवादार बाढ़ पीडि़तों की सहायता में जुटे

सिरसा-सिरसा जिला के बाढग़्रस्त क्षेत्रों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के लगभग 1000 से अधिक सेवादार बाढ़ पीडि़तों की सहायता में जुटे हुए हैं। विंग के सेवादार घग्घर के बांध को मजबूत करने के साथ-साथ बाढ़ पीडि़तों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं तथा उनके लिए भोजन व चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दवाईयां इत्यादि उपलब्ध करवा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार फरवाईं, नेजाडेला, रानियां के फिरोजाबाद, झोंपड़ा इत्यादि गांवों में बांध बनाने व पीडि़तों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विंग के सेवादार दो जेसीबी मशीनों सहित सैंकड़ों वाहनों, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रालियां, कैंटर इत्यादि शामिल हैं, के द्वारा दिन-रात सेवादार कार्य में जुटे हैं। श्री इन्सां ने बताया कि विंग के सदस्यों द्वारा जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टरों के जरिये बांध को पाटने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सैकड़ों सदस्यों द्वारा मिट्टी के गट्टों इत्यादि के द्वारा बांधों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सदस्यों द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है तथा उनके लिए भोजन-लंगर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। श्री इन्सां ने बताया कि विंग द्वारा बाढग़्रस्त इलाकों में चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं, जिसमें मोबाईल हॉस्पिटल फरिश्ता के साथ चिकित्सक जरूरतमंद लोगों को दवाईयां इत्यादि मुहैया करवा रहे हैं। डॉ. पवन इन्सां ने सेवादारों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाढग़्रस्त इलाकों में पहुंचे तथा वहां पर तेजी से राहत कार्य चलाएं।

प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

डबवाली-मानवता की सेवा में समॢपत नगर की अग्रणी संस्था डबवाली जन - सहारा सेवा संस्था ने आज जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन की सहायता से आज स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित चौ. संदीप पेट्रोल पम्प के सामने प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी चौधरी गुलाब सिंह श्योराण ने रक्तदान करके किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान को सबसे श्रेष्ट दान की संज्ञा दी। संस्था द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में नगर के उत्साहित युवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए सस्था के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए शिव शक्ति ब्लॅड बैंक सिरसा से अनुभवी डॉक्टरों की टीम में डॉ. एल. एन. गुप्ता, डॉ. धर्मपाल, विनोद कुमार, अमनदीप, जनकराज सहित राकेश कुमार पहुंचे तथा उन्होंने रिकार्ड तोड़ 143 यूनिट रक्त एकत्रित किया। जबकि 75 युवाओं को वापिस लौट जाना पड़ा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को दूध व फलाहार के साथ - साथ प्रशंसा पत्र व बैच लगा कर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्था सदस्यों ने जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के साथ - साथ सभी का आभार जताया तथा शिविर की सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने निकट भविष्य में शीघ्र ही एक ओर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।

प्लॉट पर मवेशियों के बांधने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव डबवाली में प्लॉट पर मवेशियों के बांधने को लेकर हुए झगड़े में आज प्रात: एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन नछत्तर सिंह पुत्र हजूरा सिंह निवासी गांव डबवाली की धर्मपत्नी सर्वजीत कौर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने गहने पर एक प्लॉट लिया है। जिसमें गांव के ही कान्ता सिंह, नछत्तर सिंह व मन्दर सिंह अपने मवेशियों को बांधते आ रहे थे। जब उक्त प्लॉट को उन्होंने गहने पर ले लिया तो उनके पति नछत्तर सिंह ने उक्त तीनों को अपने प्लॉट में मवेशियों को बांधने से रोक दिया। इस बात से आजिज उक्त तीनों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनके पति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। उन्होंने घायलावस्था में उन्हें स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया।


रंजिशन बीती रात हुए झगड़े में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव अलीकां में रंजिशन बीती रात हुए झगड़े में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति के घायल होने का मामला उजागर हुआ है। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन कुलवन्त सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी गांव अलीकां ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था कि इतने में गांव के ही छिन्दर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह तथा नत्था सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह आए और पिछले दिनों सम्पन्न हुए परिषद् के चुनावों में उनके पक्ष में मतदान न करने को लेकर झगड़ा करने लगे। जब उन्होंने ऐतराज जताया तो उन्होंने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। झगड़े का शोर सुन कर उनके चचेरे भाई हरपाल सिंह वहां पहुंचे तथा उन्होंने घायलावस्था में सिविल हस्पताल पहुंचाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल छिन्दर सिंह ने कुलवन्त सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि कल देर सायं वह गांव में स्थित करियाना की दुकान से घरेलु सामान की खरीद के पश्चात अपने घर जा रहा था कि कुलवन्त सिंह व इनके साथियों ने उस पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। उन्हें गांव के पूर्व सरपंच राजिन्द्र सिंह ने उक्त लोगों से छुड़वाया तथा घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया।

केन्द्र की टीम आगामी एक दो दिन में हरियाणा के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी।

सिरसा, 13 जुलाई : केन्द्र की टीम आगामी एक दो दिन में हरियाणा के म्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद व सिरसा जिलों के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी।
यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज सिरसा जिला के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पत्रकारों से कही। उन्होंने आज जिला के गांव नेजाडेलाकलां में जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला के पूरे बाढग़्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे किया, जिनमें खैरेकां, मल्लेवाला, नागोकी, मत्तड़, फरवाई, मुसाहिबवाला आदि गांव शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से नुकसान के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से एक हजार करोड़ रूपए की मांग की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों व आम लोगों की सहायता के लिए पूरा आश्वासन दिया है। वे केन्द्र सरकार से निरन्तर सम्पर्क में है जिसके परिणामस्वरूप केन्द्र ने हरियाणा में बाढ़ स्थिति का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय टीम को भेजने का निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार की टीम आगामी एक दो दिन में बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी।
श्री हुड्डा ने माना कि प्रदेश में बाढ़ से अम्बाला, कैथल, कुरूक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा जिला में भारी नुकसान हुआ है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। आबादी क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि बाढग़्रस्त गांवों के लोगों को खाद्य वस्तुएं, मिट्टी के तेल आदि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए यानि पर्याप्त मात्रा में लोगों को आम जरूरत की चीजें व राशन उपलब्ध करवाए जाएंगे। पशुओं के लिए चारे आदि की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने बाढग़्रस्त क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। आंकलन करने के बाद ही नुकसान ही की सही स्थिति का जायजा हो पाएगा। विशेष गिरदावरी के बाद ही फसल के नुकसान का जायजा होगा जिसके आधार पर लोगों को विशेष मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने एक प्रशन के जवाब में कहा कि इस स्थिति में राज्य सरकार व पूरा प्रशासन लोगों के साथ है और लोग भी पूरी तरह से सरकार व प्रशासन द्वारा किए गए कार्यो से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल जिलों में विशेष गिरदावरी के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं और इस पर कार्य भी शुरू हो गया है।
ज्ञात रहे कि घग्गर नदी का कई जगह से बांध टूट जाने से सिरसा जिले की 15 हजार एकड़ से भी अधिक भूमि प्रभावित हुई है। अभी तक गांव की आबादी को बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। बाढ़ बचाव कार्य व राहत के लिए जिला में सेना को बुलाया गया है। इसके साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय ग्रामीण लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। विभिन्न गांवों की आबादी क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए सभी गांवों में पांच-पांच हजार बैग दिए गए हैं और जिला के 17 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे में उनके साथ हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद श्री अशोक तंवर, मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह, मनीराम केहरवाला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, ओमप्रकाश केहरवाला, जिला उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र गुप्ता सहित प्रशासन के अधिकारी एवं कांग्रेस नेता थे।

सोमवार, 12 जुलाई 2010

डबवाली जन सहारा सेवा संस्था ने बेसहारा व मानसिक तौर पर विक्षप्त युवक को नहलाया

डबवाली- पिछले कई दिनों से नगर की सड़कों पर मैले कपड़ों में घूम रहे बेसहारा व मानसिक तौर पर विक्षप्त युवक को आज मानवता की सेवा में समॢपत डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना तथा सदस्यों ने पकड़ कर उसे अच्छी तरह नहलाया तथा नए कपड़े पहनाकर, खाना खिलाया तथा उचित उपचार के पश्चात सम्मान सहित उसके घर तक छोड़ दिया ताकि वह अच्छी प्रकार से अपना जीवन यापन कर सके।

लायंस कल्ब सुप्रीम के नवगठित निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई।

डबवाली- स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम के नवगठित निदेशक मण्डल की बैठक गत रात्रि बठिण्डा रोड़ स्थित रसोई रिसोर्ट में प्रधान एमएल ग्रोवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का आगाज लायन नीरजा व लायन सुमन कामरा द्वारा की गई ईश वन्दना से हुआ। सर्व प्रथम लायन लेडी सुधा कामरा द्वारा परिचय उपरान्त कार्यकारिणी का कार्यभार सम्भालने पर कल्ब के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा इस वर्ष अधिक से अधिक कार्य करने का संकल्प लिया। प्रधान एमएल ग्रोवर द्वारा इस वर्ष प्रस्तावित सामाजिक कार्यों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी तीन माह के दौरान हड्डियों, पेट के रोगों, रक्तदान शिविर के साथ-साथ वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए पीआरओ लायन मुकेश कामरा ने बताया कि समय बाधता का पुरस्कार एमएल ग्रोवर तथा उपस्थिति का पुरस्कार अजय गर्ग ने प्राप्त किया। इस अवसर पर लायन भूपेन्द्र पाहूजा, विनय सेठी, गुरदीप कामरा, राज मिढ्ढा, सुदेश वर्मा, प्रेम गुप्ता, सुरेन्द्र चावला, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, दीपक ङ्क्षसगला, लोकेश्वर वधवा, पुनीत गर्ग, संजीव गर्ग, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा मौजूद थे। बैठक की मेजबानी लायसन अमरजीत अनेजा तथा लायन अमन चुघ द्वारा की गई।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP