IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 28 जनवरी 2010

Indian High Commissioner to meet officials in Queensland

PTI ,--Indian High Commissioner Sujatha Singh is set to hold talks with Queensland’s senior police and community leaders over the ongoing attacks on Indians in this Australian state. Media reports said Queensland’s political leaders have defended Australia saying it is not a racist country. The comments came after report of the Indian High Commissioner would attend a meeting with senior police and community leaders in the state. Queensland Premier Anna Bligh said she believed that the country was a very tolerant and encompassing community.
“But racism from time to time does rear its ugly head,” she said. Brisbane City Council Mayor Campbell Newman also agreed to the view, saying at an Australia Day event that he did not believe Australia was a racist country.

Increasing the propensity to serve the society with altruism instead of increasing the propensity to consume by promoting greed -- Dr. M.M. Goel

Hissar,-- ‘We need to increase the propensity to save which increase propensity to invest with multiplier effects for increasing the propensity to serve the society with altruism instead of increasing the propensity to consume by promoting greed through personal loans of various kinds by the banks,’ opined Dr. M.M. Goel, Professor & Chairman Department of Economics, Kurukshetra University, Kurukshetra. He was addressing the participants of the Orientation Course for the university/college lecturers being organized by UGC Academic Staff College, Guru Jambeshwar University, today on ‘Management of Global Economic Crisis’. Externalities (social cost) of an unemployed youth in terms of zero opportunity cost are practically more than perceived in-terms of terrorism of various kinds by the unemployed youth who are interested in making their families millionaire even by becoming human bombs instead of human capital, told Professor Goel. To reduce the fiscal deficit in forth coming union budget 2010-11, it would be relevant for the finance Minister Mr. Parnab Mukarjee to adopt the canons of public expenditure advocated by Bharat Rattan Dr .B. R. Ambedkar in terms of the faithfulness to the intentions of the will of the people, wisdom as provided by the professionals in the field, coupled with well-considered and honest judgment, and economy in execution. The allocation of public expenditure among competing demands and the manner of utilization fall within the domain of Ambedkar’s canons, which can be seen as a touch-stone to see whether a particular items of public spending is necessary or not, said Professor Goel - a keen observer of the Indian economy.
In the second lecture on the topic ‘Excellence Models for Teachers in a Changing Economic Scenario’, Professor Goel said that spirituality is the mantra of real happiness for which India is the best country to learn lessons for life which is other wise ranked 88th in terms of the quality of life index by travel magazine International living on the basis of nine indicators including cost of living in style, risk and safety, culture and leisure, economy, environment, freedom , health, infrastructure and climate out of the 194 nations of the world. The ‘spill over’ effects ( social benefits) of education consisting of proper, productive and practical (3 P) use of hands, head and heart (3 H) are certainly more than the private benefits to the individual which justifies higher allocation of resources by the Government, opined Professor Goel. To encounter the truth of polluted relationship between teachers and students of today, we need to be courageous and realistic in dreams, imagination and tranquility which are essential attributes for sustainable human development. To reduce the critical gap in terms of availability of opportunity of higher education between the rural and urban area in India, Professor Goel justified more allocation of public sector allocation for opening more educational institutions of higher learning in rural areas. He made a call for treating higher education as a highly valuable service that has a price tag and not a heavily subsidized commodity. There is a case for formulating a well-conceived, well planned and equally well implemntable strategy for higher education in India, believes Professor Goel. To keep the higher education within the reach of poor aspirants, Professor Goel made a case for effective monitoring and regulation of the private sector through appropriate policy measures – a judicious mix of policies, which ensure efficient use of the available educational resources. He has justified the use of cost-benefit analysis for developing new projects of higher education. To plug the loopholes in non-performance, he has rightly pointed out the need for accountability. Earlier Dr. B.K.Punia Professor & Director Academic Staff College welcomed & introduced Professor Goel.



The motivated manpower in marketing is the need of the day --- (Dr.) M.M. Goel

“To become hero from zero and villains of market in present times of un (healthy) competition, the motivated manpower in marketing is the need of the day which can sell ideas, goods and services to the consumers who are the real heroes in search of quality with warranty, guaranty and standards in the market of today,” opined Professor (Dr.) M.M. Goel, Chairman, Dept. of Economics of Kurukshetra University, Kurukshetra. He was addressing the participants of Faculty Development Programme at Technology Education & Research Integrated Institutions (TERII) today on the topic, “Excellence Models for Marketing Manpower in Changing Economic Scenario.” ‘Earn while you Learn’ scheme in educational institutions providing some part time jobs to the needy students can do wonders for vocational & on-the-job training which calls for involvement of the corporate sector in a big way. They not only should come forward for campus selections but adopt and finance education of their future employees as per their requirements, emphasized Professor Goel. He believes that crisis of faith and ethics in marketing are the root causes of deteriorating marketing standards and are serious issues of concern for polluting relationship between marketer and the customer of today. To check the mismatch of manpower in various trades, there is a strong case for continuous research on estimating demand and supply of manpower today, , said Professor Goel ,To survive in an era of continuous change marketers need to be honest, humane, and hardworking in providing real value products and services to the customers. To exert influence, motivate and inspire the customers, we need manpower in marketing with qualities of head and heart having higher emotional quotient. He further said that the consumer Protection Act1986 have far reaching implications in relationship between seller and buyer leading to behavioral pollution. We need to study history of consumption as a powerful tool to understand the dynamics of social groups from different income strata for verifying consumption theories as aid to development of policy for inflation targeting and to interpret the non economic factors in inflation. It is essential for bringing objectivity in measuring and controlling inflation with concrete plan of action replacing cosmetic measures, said Professor Goel.
Earlier, Dr. Ramanjeet Singh, Coordinator of the programme welcomed and introduced Professor Goel to the audience present on the occasion.






बुधवार, 27 जनवरी 2010

माँ तुजे सलाम


















61वां गणतन्त्र दिवस समारोह भारी धुन्ध व सर्दी के पश्चात बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

डबवाली-- स्थानीय सिरसा रोड स्थित खेल परिसर में 61वां गणतन्त्र दिवस समारोह भारी धुन्ध व सर्दी के पश्चात बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें माननीय उप मण्डलाधीश सुभाष गाबा ने ध्वजारोहण किया व अपने सम्बोधन में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तदोपरान्त श्री सुभाष गाबा ने हरियाणा पुलिस बल एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा की गई परेड की सलामी ली। इस समारोह में डीएवी स्कूल, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें डीएवी स्कूल की झांकी प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि बाल कल्याण विकास व वन विभाग को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला। तदोपरान्त विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए तथा इस समारोह में स्वतन्त्रता सेनानियों के अलावा डबवाली के नगरपालिका अधीक्षक रामनिवास शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जितेन्द्र शर्मा व सतपाल जोशी को भी उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए उपमण्डलाधीश द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में गणतन्त्र दिवस में भाग लेने आए सभी विद्यालयों को पुरस्कार वितरित किए गए।

दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल

डबवाली (सुखपाल)स्थानीय वार्ड नम्बर 6 कबीर बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। कबीर बस्ती निवासी गुरविन्द्र उर्फ बब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात्रि लगभग 9 बजे प्रेम नगर निवासी उनके सम्बन्धी अपनी जीप द्वारा उनके निवास पर आए तथा उन्होंने अपनी जीप साथ लगते मकान के आगे खड़ी कर दी। जो नानक चन्द पुत्र देसराज का है, तभी स्वयं नानक चन्द अपनी मां अनीता रानी के साथ घर से बाहर आए और गालियां निकालने लगे। शौर सुनकर हम बाहर आए तथा उनके सम्बन्धियों ने अपनी जीप को पीछे हटा दिया। परन्तु उन्होंने गालियां देनी बन्द नहीं की। गुरविन्द्र उर्फ बब्बू ने बताया कि जब वह घर से बाहर आया तो घर के बाहर खड़े सुनील ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब मेरे परिजन शौर सुन कर बाहर आए तो नानक चन्द ने मेरी मां भजनो देवी के सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। शौर सुनकर मौहल्लावासी एकत्रित हो गए तथा उन्होंने हमें छुड़वाया तथा उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए मूल चन्द पुत्र चूनी लाल जो कि ट्रक ड्राईवर हैं, ने बताया कि वह रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे ट्रक यूनियन से घर आया था कि यह सब आपस में झगड़ा कर रहे थे। जब वह उन्हें छुड़वाने लगे तो बब्बू पुत्र रमेश चन्द ने मुझ पर हमला बोल उन्हें घायल कर दिया। वहां पर खड़े देसराज पुत्र दर्शन ङ्क्षसह ने उन्हें छुड़वाया तथा स्थानीय राजकीय हस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। इस मामले की जानकारी गोल चौकी पुलिस को दे दी गई है तथा दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े की जांच कर रही है।

नशा, दहेज प्रथा व कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों का मंचन कर के गणतन्त्र दिवस युवा पीढ़ी को संदेश दिया

डबवाली (सुखपाल)स्थानीय एकता नगरी स्थित आर्य विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्रांच) में बीते दिवस 61वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण अधिवक्ता गंगा बिशन गोयल द्वारा किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। युवा पीढ़ी को संदेश देती एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। जो नशा, दहेज प्रथा व कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों पर केन्द्रित थी। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रसीपल श्रीमती ज्योतिका छाबड़ा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उधर नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भी गणतन्त्र दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल प्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा ने तिरंगा फहराया व उपस्थित लोगों को बधाई दी। इसके उपरान्त स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर निबन्ध लेखन व गायन प्रतियोगिता भी करवाई गई। उधर सिविल हस्पताल में भी समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में एसएमओ डॉ. राज कुमार ने झण्डा फहराया।

शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह ,राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर व तिरंगा फिरा कर किया याद

डबवाली (सुखपाल) स्थानीय शहीदी चौंक में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि संदीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह , राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर धर्म प्रचारक महॢष लालजी शास्त्री ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की। इस अवसर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को सभी धर्म, जाति व क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि यह तिरंगा राष्ट्रीय एकता व भारत के गौरव का प्रतीक है। उपस्थित महानुभावों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर देने वाले देशभक्तों को स्मरण किया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महासम्मेलन के प्रीतम बांसल, मंगत राय ठेकेदार, विजय बागड़ी, जसवन्त राय गर्ग, राकेश गर्ग भीटीवाला, दविन्द्र मित्तल, इक-ओंकार ङ्क्षसह नामधारी, सतनाम ङ्क्षसह नामधारी, शशिकान्त शर्मा, रविन्द्र छाबड़ा, डॉ. अजय सेतिया, गौभक्त राम लाल बागड़ी, प्रो. बीडी बांसल, हेमराज जिन्दल, प्यारे लाल बांसल, कृष्ण गर्ग बीकेओ, सुरेन्द्र पाल धुनिका, भोला ङ्क्षसह पथराला सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह के समापन पर लड्डू बांटे गए। समारोह का मंच संचालन रंगकर्मी संजीव शाद द्वारा किया गया।

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

कॉमनवेल्‍थ की साइट पर भारत की जमीन पाक में

एजेंसी
नई दिल्‍ली. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की आधिकारिक साइट पर लगे हिंदुस्‍तान के नक्‍शे से जम्‍मू-कश्‍मीर और गुजरात का एक बड़ा हिस्‍सा गायब है। इसे पाकिस्‍तान में दिखाया गया है। यह स्‍थिति तब है जब भारत कॉमनवेल्‍थ फेडरेशन का प्रमुख मेंबर है। भारत की राजधानी में इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने वाले हैं। इस वेबसाइट को कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन अपडेट करती है। यह ख्ाबर जैसे ही सामने आई, फेडरेशन से लेकर दिल्ली गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी तक में बवाल मच गया है। कमिटी के सचिव ललित भनोट ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि यह एक गंभीर मामला है। भनोट ने कहा कि इसे बिलकुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ में फेडरशन से इस नक्शे को हटाने के लिए कहा जाएगा।

सोमवार, 25 जनवरी 2010

Embarrassment over Indian ad with Pakistan ex-air chief

The advertisement appeared in Indian newspapers on Sunday


Indian officials have apologised after a government advertisement included an image of a Pakistani ex-air force chief alongside various acclaimed Indians. Tanvir Mahmood Ahmed was pictured with notable Indians such as Prime Minister Manmohan Singh and cricketer Kapil Dev in an anti-female foeticide campaign. The full-page newspaper ad was produced by the women and child development ministry for National Girl Child Day.
The government has ordered an inquiry into the error.
Former Air Marshal Ahmed said the inclusion of his photograph in the advertisement was probably an "innocent mistake". Shocked "The prime minister's office has noted with regret the inclusion of a foreign national's photograph in a government of India advertisement. While an internal inquiry has been instituted, the PMO apologises to the public for this lapse," the prime minister's media adviser Harish Khare said in a statement. The full-page advertisement appeared in Indian newspapers on Sunday and had photos of the Prime Minister Manmohan Singh, Congress party chief Sonia Gandhi and junior minister for women and child development Krishna Tirath. The advertisement also included photographs of two of India's cricketing heroes, Kapil Dev and Virendra Sehwag, as well as musician Amjad Ali Khan. Many people in India were shocked to see that the advertisement also included the photograph of former Air Chief Marshal Tanvir Ahmed, a former chief in the Pakistani Air Force. Mrs Tirath said she had set up a committee to find out how the photograph appeared in the advertisement. "I have expressed regret and also sought an apology on behalf of the ministry over the lapses. We should be cautious so that such mistakes are not repeated in the future," she said. The minister said the inquiry committee will give its report in a fortnight. "I wasn't aware about this... I was busy with a golf match and didn't know about this development," news agency Press Trust of India quoted retired Air Chief Marshal Ahmed as saying. "I guess it's just one of those errors. It must be an innocent mistake," he said.


Sex workers begin marital life in Sirsa today

Chandigarh: Marking a ray of hope for thousands of women trapped in sex trade, six sex workers will get married to men who have come forward to be their companion for life. The marriages will be solemnised at the Dera Sacha Sauda headquarters in Sirsa on Monday. Many Dera followers have contributed Rs 1 per day for a welfare corpus dedicated to rehabilitate these sex workers. After nearly two months, the amount is now in several lakhs of rupees. These sex workers, rescued from West Bengal, Delhi and Rajasthan, will live with their in-laws after marriage. “If the arrangement does not work or the parents of the groom backtrack from their commitment to accept them as their daughters-in-law, the Dera intends to set up a separate colony where the couple can live,” sect spokesperson Dr Aditya Insan told ,The identity of women is being concealed to avoid any possible attempt to ostracise the family. A few months ago, nearly 2,000 youths had volunteered to marry sex workers. Their consents have been supported by affidavits. Many among such youths are professionals, students of mass communication and business administration. Dr Aditiya Insan said, “These brides will have the option to pick up from a host of vocational courses run by the Dera. This will keep them occupied and offer them a decent livelihood.” A youth, who is marrying on Monday, said, “We are not marrying sex workers, their past is inconsequential to us.” Though the sect has come across many such women with children, the first six to-be-brides have no children. “These children will stay in the sect. We have a list of hundreds of families, including NRIs, who are willing to take care of expenses to bring them up,” Insan said.

शनिवार, 23 जनवरी 2010

लड्डू बांटे, पटाखें छोड़े तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर भंगड़ा डाला कर अभय चौटाला की जीत का इजहार किया।

डबवाली,-ऐलनाबाद में हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला की जीत की खुशी में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांटे, पटाखें छोड़े तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर भंगड़ा डाला। आज इनेलो के वरिष्ठ नेता औम बाबा ने इनेलो समर्थकों के साथ न्यू बस स्टैण्ड रोड पर स्थित कपड़ा माॢकट में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
उधर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आशा बाल्मीकि व इनेलो के शहरी युवा प्रधान दर्शन मोंगा ने भी इनेलो समर्थक सचिन चौधरी, विपिन मोंगा, मोहन लाल गोयल, सोनू सेठी, राज कुमार हैप्पी के साथ स्थानीय चौ. देवी लाल स्मारक में ढोल-नगाड़ों की भंगड़ा डाला व लड्डू बांटे।

ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया।

डबवाली -हरियाणा व पंजाब उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज उपमण्डल के गांव देसूजोधा में श्री महावीर सिंह एसडीजेएम/अध्यक्ष उपमण्डलीय विदिक सेवा समिति डबवाली की अध्यक्षता में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां इस लोक अदालत का मंच संचालन स्थानीय बार ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सिद्धू द्वारा किया गया। वहीं मुख्य कानूनी सहायता कमेटी के सदस्य एसके गर्ग ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि पंचायत सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित करती है कि उनके गांव की सीमा में शराब या अन्य नशीला पदार्थ बेचा या खरीदा जा रहा है तो सरकार उनके द्वारा पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई कर सकती है। उपरोक्त लोक अदालत में कुल 87 मुकद्दमें प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 71 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह , रविन्द्र सिंह , डीवी कुलडिय़ा, गुरप्रीत सिंह बराड़, अशोक बिश्रोई, राधे श्याम, कमलजीत व राजेश यादव के अलावा बलवन्त पटवारी, गांव के सरपंच गुरमीत सिंह उपस्थित थे।

नेताजी की 113वीं जयन्ती पर विशाल रक्तदान शिविर

डबवाली,- स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 113वीं जयन्ती पर युवा रक्तदान सोसायटी (रजि.) द्वारा 72वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सर्व प्रथम राज कुमार मदान ने रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। उपरोक्त शिविर में एक महिला बिन्दु सहित 24 महानुभावों ने रक्तदान कर नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अॢपत की। फ्लैग फाऊण्डेशन ऑफ इण्डिया एवं सांसद नवीन जिन्दल द्वारा भेजे गए गौरव का प्रतीक तिरंगा के बैच सोसायटी के संस्थापक सुरेन्द्र ङ्क्षसगला द्वारा प्रत्येक रक्तदानी एवं शिविर में उपस्थित महानुभावों को लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सन्तोष शर्मा, सचिव सुभाष मित्तल पार्षद, संगठन मन्त्री हरदेव गोरखी, मुरारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष इन्द्रजीत बादल, दविन्द्र मित्तल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष राकेश गर्ग भीटीवाला ने बताया कि उपरोक्त शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों की सामान्य हस्पताल सिरसा के ब्लॅड बैंक से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर चिकित्सीय जांच के पश्चात रक्त प्राप्त करने का कार्य किया। स्थानीय ब्लॅड स्टोरेज सैंटर के प्रभारी डॉ. एसके भादू द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र दिए गए।

जींद में सड़क दुर्घटना में आठ की मौत

जींद , 23 जनवरी :भाषा: घने कोहरे के कारण आज हरियाणा के जींद जिले के हथो गांव के निकट एक सूमो गाड़ी के एक दूध के टैंकर से टकरा जाने से सूमो में सवार छह महिलाओं और एक बच्ची :5: सहित आठ लोगों की मौत हो गई । दुर्घटना में अन्य नौ महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए जींद पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने बताया कि गांव शेरूखेड़ी :कैथल: की महिलाएं और बच्चे जीप में सवार होकर कल हिसार जिले के गांव मनमौरी में पूजा के लिए गए थे। आज ये लोग पूजा अर्चना के बाद वापस लौट रहे थे । सुबह करीब आढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर स्थित हथो गांव के निकट दूध के टैंकर से सूमो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में सूमो चालक सतीश की भी घटनास्थल पर ही मीैत हो गई।
मरने वालों की पहचान ज्ञानवती, ओमवती, सरोज, नरेशी, रेखा, सुदेश और पांच वर्षीय बच्ची इशू के रूप में हुई है। दुर्घटना में नौ महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के नरवाना के अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को रोहतक भेज दिया गया है।
बालन ने बताया कि टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'Moral victory' for Congress in Ellenabad defeat: Hooda

Chandigarh, Jan 23, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda today described the result of the by-election to Ellenabad assembly constituency as a "moral victory" of the Congress. An statement quoting the chief minister said that in the last elections to the state Assembly, the Congress candidate had lost from Ellenabad by a margin of about 16,000 votes, but now this margin had reduced to merely about 6,000. He said that in last elections, the Congress candidate had got about 48,000 votes but now the number of votes increased to about 58,000.
Congress nominee Bharat Singh Beniwal lost to Abhay Chautala, younger son of former Chief Minister and INLD chief Om Parkash Chautala by a margin of 6,227 votes.

उपचुनाव में अभय चौटला जीते

एलनाबाद। हरियाणा की एलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी)के उम्मीदवार अभयसिंह चौटाला को जीत मिली है। चौटाला ने काग्रेस के उम्मीदवार भरतसिंह बेनीवाल को तकरीबन 6200 वोटों से हराया। इस सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। आईएनएलडी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में एलनाबाद के साथ-साथ उछनाकलां से भी जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होने एलनाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

बुधवार, 20 जनवरी 2010

माघ सूदि बसन्त पञ्चमी का त्यौहार संसार का सबसे श्रेष्ठकर्म हवन यज्ञ करके मनाया गया।

डबवाली-स्थानीय आर्य समाज विद्या मन्दिर यज्ञशाला में माघ सूदि बसन्त पञ्चमी का त्यौहार संसार का सबसे श्रेष्ठकर्म हवन यज्ञ करके मनाया गया। हवन यज्ञ को आर्य समाज के पुरोहित दिनकर आर्य ने सम्पन्न करवाया तथा मुख्य यजमान के तौर पर अन्जू बांसल ने आहूति डाली। इस अवसर आर्य समाज के महामन्त्री भारत मित्र छाबड़ा, नाटी नागपाल, सुश्री शिल्पा, श्रीमती कविता, रीना, रेखा, सुषमा गुप्ता, वीणा अंगी, विद्याॢथयों सहित कई अन्यों ने भाग लिया। अन्त में हलवे का प्रशाद वितरित किया गया।

मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया।

डबवाली- डबवाली-सिरसा सड़क मार्ग पर बीते दिवस बाद दोपहर हुए एक हादसे में मिट्टी तेल से भरा टैंकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एचआर-39-5188 नम्बर का टैंकर मिट्टी का तेल भर कर रिवाड़ी से चला था तथा उसे चालक रंगी चला रहा था कि जैसे ही गांव चोरमार के समीप पहुंचा टैंकर का टायर फट गया। जिसके फलस्वरूप टैंकर असन्तुलित होकर पलट गया तथा टैंकर में भरा तेल सड़क पर बिखर गया। टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं।

कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट

डबवाली- ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा करवाए जा रहे कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट में राजा राम स्कूल डबवाली इलैवन तथा सकता खेड़ा इलैवन के मध्य हुए मैच में राजा राम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 51 रन बनाए तथा सकता खेड़ा इलैवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते मात्र 9 ओवरों में ही 52 रन बनाकर विजयश्री प्राप्त कर ली। जिसमें सकता खेड़ा इलैवन के किन्दी को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। जहां दूसरे मैचों में झुट्टीखेड़ा इलैवन ने जण्डवाला बिश्रोईयां तथा लखुआना ढाणी इलैवन ने सुकेराखेड़ा इलैवन को हराया। वहीं गिद्दडख़ेड़ा इलैवन ने चौटाला एवं जोतांवाली इलैवन ने अबूबशहर इलैवन को हराकर अपनी-अपनी जीत दर्ज की। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि इस टूर्नामैंट में लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं तथा विजेता टीम को कल्ब की ओर से 11 हजार नकद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 5100 रूपये व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1100 व ट्रॉफी दी जाऐगी।

थ्री-व्हीलर में सवार दो युवक घायल

डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड पर पैट्रोल पम्प के समीप एक थ्री-व्हीलर अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े वृक्ष से टकरा गया। जिसके फलस्वरूप थ्री-व्हीलर में सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली सहारा जनसेवा संस्था के सदस्यों द्वारा स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए, उन्हें सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार यूपी निवासी मौहम्मद सरताज व मौहम्मद शाहिद गांवों में कपड़ा बेचने का कार्य करते हैं तथा दोनों कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में रह रहे हैं। कल प्रात: अपने थ्री-व्हीलर पर कपड़े बेचने हेतु गांव अबूबशहर गए थे तथा वापिसी पर देर सायं गांव शेरगढ़ में स्थित पैट्रोल पम्प के सामने सड़क के बीचों-बीच पड़े पत्थर पर चढ़ गया तथा थ्री-व्हीलर चला रहा मौहम्मद सरताज थ्री-व्हीलर पर नियन्त्रिण नहीं रख पाया और सीधा सड़क किनारे खड़े किकर के वृक्ष से जा टकराया। जिससे दोनों युवक गम्भीर घाय ल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डबवाली सहारा जन सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को दूरभाष पर सूचित किया। सूचना मिलते ही वे कुलवन्त ङ्क्षसह के साथ ऐम्बूलैंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉ. रूपेश बांसल ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया। परन्तु सूचना पर पहुंचे उनके साथी उन्हें बठिण्डा के निजी हस्पताल में ले गए। समाचार लिखे जाने तक युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

सभी डीम्ड विश्वविद्यालय खत्म होंगे, छात्रों को मिलेगी डिग्री: सिब्बल

नई दिल्ली, एजेंसी केंद्र सरकार से स्पष्ट कर दिया है कि आखिरकार सभी डीम्ड विश्वविद्यालयों को जाना होगा। लेकिन जिन डीम्ड विश्वविद्यालयों की मान्यता समाप्त करने से संबंधित कार्यबल की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया है, उन संस्थाओं के किसी भी छात्र को इससे प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें विश्वविद्यालय की डिग्री मिलेगी।मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के अधीन है। डीम्ड विश्वविद्याल के संबंध में कई तरह की शिकायतों के मद्देनजर जून 2009 में प्रो. पीके टंडन के नेतृत्व में एक कार्यबल का गठन किया गया था। समिति ने अपनी सिफारिशें पेश की हैं। हमने कार्यबल की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और इसे उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब यह विषय न्यायालय को तय करना है।
सामाजिक मुद्दों पर संपादकों के 10वें सम्मेलन से इतर एक प्रश्न के उत्तर में सिब्बल ने कहा कि सरकार का इरादा यह बिल्कुल नहीं है कि इसके कारण कोई भी छात्र प्रभावित हो। इसके दायरे में आने वाले सभी छात्रों को डिग्री मिलेगी। उनके हितों की रक्षा की जाएगी।केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में पेश हलफनामे में कहा कि उसने देश के उन 44 डीम्ड विश्वविद्यालयों की मान्यता समाप्त करने से संबंधित एक कार्यबल की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिन पर आरोप है कि वह शैक्षिक संस्थाओं की बजाय पारिवारिक जागीर के रूप में काम कर रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कुछ समय पहले रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बावजूद इसे सार्वजनिक नहीं किया था। उन्होंने कहा कि कार्यबल की रिपोर्ट के आधार पर हमने अदालत के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया कि इन छात्रों के हितों की रक्षा के लिए क्या कार्ययोजना है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालय मूल रूप से कॉलेज रहे हैं, जिन्हें डीम्ड का दर्जा प्रदान किया गया था, अब इनका डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा वापस लेने के बाद भी ये कॉलेज तो बने ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ये किसी अन्य विश्वविद्यालय से समबद्धता प्राप्त कर डिग्री प्रदान कर सकते हैं।बहरहाल, सिब्बल ने मामला न्यायालय के अधीन होने के कारण इस पर विशेष कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में डीम्ड विश्वविद्याल की अवधारणा समाप्त हो जाएगी।इससे पहले सोमवार को केंद्र ने अपने एक शपथ पत्र में कहा था कि 13 राज्यों में स्थित इन विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब दो लाख विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने के लिए उन्हें मूल विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में फिर से पढ़ने जाने की अनुमति होगी।न्यायालय में यह शपथपत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पेश किया था। मंत्रालय ने कहा था कि सरकार ने उच्च अधिकार प्राप्त पीएन टंडन समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है तथा इस समस्या से निपटने के लिए सुझाव देने के लिए विशेष कार्य बल गठित करने का निर्णय किया है।शपथपत्र में कहा गया कि समीक्षा समिति को डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता प्राप्त कुछ संस्थानों की कार्यप्रणाली में कई गड़बड़ियों की जानकारी प्राप्त हुई। इन शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन बोर्ड की संरचना भी बढ़ेगी, क्योंकि इनके कामकाज पर नियंत्रण पेशेवर शिक्षाविदों की बजाय परिवार के लोगों का था।केंद्र के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले 44 डीम्ड विश्वविद्यालयों में से अधिकतर पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहे थे। पाठ्यक्रम ढीले-ढाले और इनके नाम भी भ्रमित करने वाले थे और उनमें दाखिला क्षमता से कहीं अधिक और असंगत तरीके से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था।

ज्योति बसु की अंतिम यात्रा में भगदड़

कोलकाता, अपने चहेते मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु के अंतिम दर्शन करने के लिए कोलकाता में लाखों की भीड़ जमा हो गई है। सुबह से ही कोलकाता की सड़कों पर उमड़े जन सैलाब के हाथों में फूल और आखें नम हैं। बसु की अंतिम यात्रा के दौरान भीड़ के बैरिकेड पार करने से विधानसभा कैंपस में भगदड़ भी मच गई, पर किसी के घायल होने की कोई खबर हीं है। पुलिस के मुताबिक, एक बड़े हादसे को होते-होते टाल दिया गया और हालात को तत्काल नियंत्रण में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि भगदड़ उस समय मची जब मेन गेट को 15 मिनट के लिए पूरी तरह खोला गया था। इसके बाद इसे दोपहर तीन बजे पूरी तरह बंद कर दिया गया और शव को मोहर कुंज पार्क ले जाने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई भी करनी पड़ी। विधानसभा कैंपस के भीतर रास्ते पर सैकड़ों जूते, चप्पल, स्वेटर, शाल, पानी की बोतलें और अन्य सामान बिखरा पड़ा था।
गौरतलब है कि ज्योति बसु अपना शरीर दान कर चुके थे, इसलिए पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं होगा। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 7:30 बजे पीस ऑफ हेवन नामक शव गृह से शुरू हुई, जो दक्षिण कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में समाप्त होगी। इसी अस्पताल को उनका शरीर सौंप दिया जाएगा। पीस ऑफ हेवन के बाद बसु के पार्थिव शरीर को अलीमुद्दीन स्ट्रीट में पार्टी हेडक्वॉर्टर ले जाया गया। यहां पार्टी के सीनियर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर राइटर्स बिल्डिंग ले जाया गया। ज्योति बसु की अंतिम यात्रा का अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल विधानसभा था। यहां इसे जनता के दर्शनार्थ रखा गया था। यहीं पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मार्क्‍सवादी नेता को श्रद्धांजलि दी। अंत में बसु के पार्थिव शरीर को मोहर कुंज ले जाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ में अंतिम विदाई दी गई। केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

एनआरआई दुल्हनों को अब दो पासपोर्ट

नई दिल्ली, एनआरआई दूल्हे की ललक में धोखाधड़ी की शिकार होने वाली हिलाओं की मदद के लिए सरकार उन्हें दो पासपोर्ट देने के बारे में विचार कर रही है। इसके तहत एक पासपोर्ट विदेश में अपने पति के पास जाने वाली महिला के पास रहेगा और दूसरा उसके माता-पिता के पास, जो मुसीबत में पड़ने पर अपनी बेटी को वापस देश ला सकें। महिला व बाल विकास मंत्रालय ने अपनी इस सोच को परवान चढ़ाने का जिम्मा राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपा है, जो विभिन्न पहलुओं पर विचार करके अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा। सामाजिक क्षेत्र के मुद्दों पर आयोजित संपादकीय सम्मेलन में महिला व बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने महिलाओं के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करते हुए भावी योजनाओं का भी खुलासा किया। उन्होंने एनआरआई (प्रवासी भारतीय) दूल्हे से शादी करने वाली महिलाओं की खुशियों को बरकरार रखने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की घोषणा की है। तीरथ ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें दुल्हन के विदेश जाने पर उसका पाति न सिर्फ उसे प्रताडि़त करता है बल्कि उसका पासपोर्ट भी छीनकर उसे अत्याचार सहने को विवश कर देता है। बिना पासपोर्ट के महिलाएं बेहद असहाय हो जाती है। सरकार इस समस्या से निपटने के लिए ऐसी दुल्हनों के लिए दो पासपोर्ट तैयार करने की सोच रही है। एक वे अपने दूल्हे के साथ विदेश जाते समय ले जाएंगी व दूसरा उनके माता-पिता के पास रहेगा। अगर बेटी किसी मुसीबत में फंसी तो माता-पिता दूसरे पासपोर्ट के सहारे उसे वापस ला सकते है।

जनता की जेब काट पेट भर रहीं दवा कंपनियां

नई दिल्ली, दवा कंपनियां सरकारी मूल्य नियंत्रण प्रणाली को ठेंगा दिखाकर हर साल ग्राहकों से लगभग दो सौ करोड़ रुपये झटक रही हैं और पकड़े जाने के बावजूद रकम लौटाने में आनाकानी कर रही हैं। यानी, एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। यह स्थिति तब है जबकि लगभग 94 फीसदी दवाओं की कीमत पर सरकार का कोई काबू नहीं है। अगर सभी जरूरी दवाओं की कीमत पर नियंत्रण हो जाए तो कंपनियों की मुनाफाखोरी का आंकड़ा कई गुना बढ़ जाएगा। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के अध्यक्ष एसएम झारवाल से खास बातचीत में बताते हैं कि विभिन्न दवा कंपनियों को 1998 के बाद से ग्राहकों से दो हजार करोड़ रुपये (यानी, हर साल लगभग दो सौ करोड़ रुपये) की अधिक-वसूली का दोषी पाया गया है। इसके मद्देनजर उन्हें ज्यादा वसूली गई रकम सरकारी खजाने में जमा करने को कहा गया है, लेकिन कंपनियों ने अब तक सिर्फ 180 करोड़ रुपये जमा किए हैं। लगभग 1965 करोड़ रुपये अभी उनसे वसूला जाना बाकी है। सरकार के लिए यह काम आसान नहीं है। गौरतलब है कि साल 1979 में मूल्य नियंत्रण सूची में 342 दवाएं शामिल थीं, लेकिन इसमें अब 74 दवाएं ही शामिल हैं। इसमें 29 दवाएं अब चलन में ही नहीं। यानी यह सूची सिर्फ 45 दवाओं की ही रह गई है। हैरानी की बात तो यह है कि मौजूदा नियमों में जीवनरक्षक दवाओं को परिभाषित ही नहीं किया गया है। यानी जिस दवा के न मिलने से मरीज की जान चली जाती हो, उस पर भी मुनाफाखोरी की कोई सीमा नहीं। इसी तरह जितनी नई दवाएं बाजार में आती हैं, उनकी कीमत पर भी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए 10 मार्च 2003 को सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दे चुका है कि जीवनरक्षक दवाएं जल्द मूल्य नियंत्रण की परिधि में लाई जाएं। इसके बावजूद अब तक ऐसा नहीं हो सका है।

बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला माघ सुदी दसवीं (25 जनवरी) को

डबवाली(सुदेश)- स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड रोड, रेगर मौहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी महाराज के प्राचीन मन्दिर में हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला माघ सुदी दसवीं (25 जनवरी) को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रवक्ता ने बताया कि नवमीं की रात्रि बाबा रामदेव जी का जागरण होगा। जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सिरसा सांसद अशोक तंवर ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे एवं पूजन चौ. मदन लाल भाम्भू व डीएसपी डबवाली श्री बलवीर ङ्क्षसह करेंगे। उन्होंने बताया की बाबाजी का गुणगान जुगती लाल एण्ड पार्टी रिसालियाखेड़ा करेंगे। उन्होंने भक्तजनों से आह्वान किया कि वे जागरण व मेले में पहुंचकर बाबाजी का शुभ आशीर्वाद ग्रहण करें तथा अपने जीवन को सफल बनाऐं।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन करेगा आज़ादी के परवानो को याद

डबवाली(पवन कौशिक)अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, गणतन्त्र दिवस एवं स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपतराय जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा। महासम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय के अनुसार प्रत्येक भारतीय को तिरंगा लहराने का अधिकार है तथा इसके प्रसार-प्रचार के लिए महासम्मेलन द्वारा 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे गांधी चौंक में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर योगाचार्य वियोगी हरि शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे शहीद चौक में शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह , राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर धर्मप्रचारक महॢष पं. लालजी शास्त्री तिरंगा लहराने की रस्म अदा करेंगे। 28 जनवरी को लाला लाजपतराय जयन्ती के अवसर पर महासम्मेलन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में 200 जरूरतमन्द महिला-पुरूषों को कम्बल एवं शाल वितरित कर लाला जी को श्रद्धांजलि दी जाऐगी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मंगत राय ठेकेदार, विजय बागड़ी, जसवन्त राय गर्ग, राकेश गर्ग भीटीवाला, अजय गुप्ता, सुरेश मित्तल, पार्षद सुभाष मित्तल सहित महासम्मेलन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

23 जनवरी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 113वीं जयन्ती पर रक्तदान शिविर

डबवाली(पवन कौशिक) युवा रक्तदान सोसायटी की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 113वीं जयन्ती पर 72वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 23 जनवरी को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाऐगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र ने बताया कि नेताजी द्वारा दिए गए नारे 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा को सार्थक करते हुए आज के युग में किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया खून किसी के जीवन की बुझ रही जीवन ज्योति को जगमगाने का कार्य करता है तथा उन्होंने महानुभावों से आह्वान किया कि स्वेच्छा से रक्तदान कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि ॢपत करें।
संस्था के अध्यक्ष राकेश गर्ग भीटीवाला ने बताया कि उपरोक्त रक्तदान शिविर में जिला रैड क्रॉस सोसायटी के परियोजना अधिकारी अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में सामान्य अस्पताल सिरसा के चिकित्सकों की टीम रक्त प्राप्त करने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रेरणा स्त्रोत बैच एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जाऐगा।

नशाखौरी व सट्टेबाजी का धन्धा बड़ी तेजी से फलफूल रहा है ।

डबवाली(वासुदेव) समाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों को जड़मूल से समाप्त करने हेतु शहर की कई समाजिक संस्थाओं द्वारा जन जागरण मुहिम चलाई जा रही है तथा शहर व गांव-गांव में युवाओं को नशाखौरी एवं कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा आमजन को भी इस मुहिम की सफलता के लिए सहयोग करना चाहिए।
जहां समाजिक संस्थाऐं अपने प्रयासों में जुटी हैं। वहीं आज उपमण्डल के गांव सांवतखेड़ा के कुछ निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से नशाखौरी व सट्टेबाजी का धन्धा बड़ी तेजी से फलफूल रहा है। उन्होंने कथित तौर आम दुकानदारों पर आरोप लगाया कि नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाईयों को बेखौफ बेच कर युवाओं को नशों की ओर धकेल रहे हैं। वहीं सट्टा खाईवाली का कारोबार भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि शाम होते ही नशेड़ी व सट्टेबाजों के झुण्ड गांव की गलियों की नुक्कड़ों पर देखे जा सकते हैं।
गांववासियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि नशे व सट्टे के व्यापारियों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें ताकि उनका गांव फिर से पहले की भान्ति नशामुक्त हो सके।

वर्षों पश्चात डॉ. जस्सी के घर खुशियों का आगमन

डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय जस्सी हस्पताल के संचालक डॉ. सुरेन्द्रपाल जस्सी के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। उनकी पत्नी डॉ. अमरजीत कौर जस्सी ने एक चाँद से बेटे को कल शाम बठिंडा के एक निजी हॉस्पिटल में जन्म दिया। वर्षों पश्चात डॉ. जस्सी के घर खुशियों का आगमन हुआ है। पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर के संचालक डॉ. सुखपाल सिंह एवं डॉ. राजिन्द्र कौर ने जस्सी परिवार को बधाई दी है तथा नवजात शिशु की दीर्घायु की कामना की है।

सोमवार, 18 जनवरी 2010

एक बच्ची के लिए काफिला रोक देते थे ज्योति बसु

कोलकाता।।ज्योति बसु की लंबे समय तक पड़ोसी रहीं बंगाली लेखिका नबनिता देव सेन का कहना है कि उनकी बच्ची की परीक्षाओं के लिए बसु अपना काफिला रोक देते थे।
देव सेन दक्षिणी कोलकाता के हिंदुस्तान पार्क में सालों तक बसु की पड़ोसी रहीं। बसु की सामान्य जीवनशैली को याद करते हुए सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री होते हुए भी उनके पास कभी इंवर्टर नहीं रहा। सेन ने बताया कि गर्मियों में बसु अपनी पत्नी के साथ बरामदे में बैठते थे और बिजली चले जाने पर हाथ के पंखे का उपयोग करते थे। उन्होंने कहा , ' वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। जब सबके पास होता था तब भी उन्होंने एक इंवर्टर नहीं लिया। '
श्रद्धांजलिः आजीवन करते रहे नित जनहित के काम
सेन ने कहा कि वह जन्म से ही बसु की पड़ोसी थीं। सेन का विवाह समारोह बसु के बरामदे में ही संपन्न हुआ। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद बसु एक गर्मजोशी और प्यार से मिलने वाले पड़ोसी थे। वह सेन के पारिवारिक समारोहों में हिस्सा लेते थे। उनकी बच्ची को परीक्षा में जाने के लिए देर होने पर अपना काफिला भी रोक देते थे , जिससे बच्ची को स्कूल छोड़ने में सहूलियत हो।

बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों की भीड़

कोलकाता/ नई दिल्ली।। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम के सीनियर नेता ज्योति बसु के अंतिम दरशन के लिए कोलकाता में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीपीएम के मुख्यालय जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
कोलकाता में ज्योति बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी मुख्यालय और उनके आधिकारिक आवास पर शोकसंतप्त समर्थकों की भीड़ उमड़ आई है। कोलकाता के अलीमुद्दीन रोड़ पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर बसु की विशाल तस्वीर लगाई गई है, जिससे समर्थक उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। बसु के समर्थक उनकी तस्वीर पर गुलदस्ते और माला अर्पित कर रहे हैं।
बसु का पार्थिव शरीर अभी 'पीस ऑफ हेवन' नामक फ्यूनरल पार्लर में रखा हुआ है। मंगलवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए राज्य सचिवालय लाया जाएगा और अंत में उनके पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों को रिसर्च के लिए सौंप दिया जाएगा। बसु अपना शरीर दान कर चुके थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा।
बसु के सम्मान में सोमवार को से शुरू हुए राजकीय शोक में लोगों ने हाथों में बसु अमर रहें लिखी हुईं तख्तियां लेकर उनके प्रति अपने सम्मान का प्रदर्शन किया।
दिल्ली में उप राष्ट्रपति अंसारी सीपीएम मुख्यालय ए.के.गोपालन भवन में सुबह 10.45 बजे पहुंचे। उसके बाद 11.10 बजे प्रधानमंत्री वहां पहुंचे। मनमोहन सिंह ने शोक पुस्तिका में लिखा, 'हमारे देश ने एक महान सपूत खो दिया, जो महान राजनेता और देशभक्त था। उनके परिवार के सदस्यों और असंख्य प्रशंसकों, कॉमरेडों और अनुयायियों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।'
अंसारी ने लिखा, 'एक देशभक्त और महान राजनेता के निधन से देश शोकाकुल है।' बसु का एक फोटो कार्यालय के स्वागत कक्ष के पास रखा गया है ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ

डबवाली(सुखपाल) उपमण्डल के गांव अबूबशहर में आज ग्राम पंचायत व समस्त गांव वासियों के सहयोग से राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ गांव के समाजसेवी श्री प्रकाश जी धायल द्वारा रिब्बन काट कर किया गया। कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट का उद्घाटन मैच मुन्नावाली 11 व गोदिकां 11 के मध्य खेला गया। जिसमें मुन्नावाली 11 ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 10 ओवरों में 84 रन बनाए तथा गोदिकां 11 की टीम 85 रनों का पीछा करते हुए 64 रनों पर ही सिमट गई तथा मुन्नावाली ने 20 रनों से जीत दर्ज की। जिसमें रमेश कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और उसे मैन ऑफ दि मैच दिया गया। कल्ब के प्रधान मेघराज खीचड़ ने बताया कि कोस्को क्रिकेट टूर्नामैंट के शुभारम्भ पर मुख्यातिथि श्री प्रकाश जी धायल ने कल्ब को 15000 रूपयों की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की तथा गांव के सरपंच औम प्रकाश जी ने 2100 रूपयों का सहयोग दिया। इस अवसर पर सुशील कुमार नम्बरदार, रामकुमार खीचड़, विजयपाल तरड़, भोला राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लाठियों से हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया

डबवाली(सुखपाल)-उपमण्डल के गांव अलीकां में लाठियों से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव अलीकां निवासी तेजा सिंह पुत्र हाकम सिंह ने आरोप लगाया है कि कल देर सायं गांव के जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने मुझ पर उस वक्त लाटियों से हमला कर घायल कर दिया। जब मैं गांव से अपने घर जा रहा था, उसने बताया कि कल सायं हम गांव में स्थित शराब के ठेका पर बैठे शराब का सेवन कर रहे थे और मेरी जन्टा ङ्क्षसह के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई और हम दोनों एक-दूसरे से उलझ पड़े। लेकिन वहां पर खड़े लोगों ने हमें समझाबुझा कर छुड़वा दिया और वह वहां से चला गया। जब मैं थोड़ी देर बाद अपने घर जा रहा था कि मेरे घर के पास घात लगाकर खड़े जन्टा सिंह व इकबाल सिंह ने लाठियों से हमला बोल दिया और मुझे घायल कर फरार हो गए। मेरे चीखने-चिलाने की आवाज़ सुनकर मेरे परिजन वहां पहुंचे तथा मुझे घायलावस्था में डबवाली के राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में दो घायल

डबवाली (सुखपाल)-उपमण्डल के गांव अबूबशहर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में दो के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक गांव अबूबशहर निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ पिल्लू पुत्र बृज लाल ने गांव के कृष्ण, सुशील, राजू व नन्द लाल पर यह आरोप लगाया है कि कल सायं मैं और मेरा दोस्त पवन कुमार संगरिया निवासी जोकि दिल्ली टोल टैक्स बैरियर पर कार्यरत है। मेरी ढाणी पर बैठे थे कि तकरीबन सायं 7 बजे यह लोग जीप में सवार होकर आए और हम पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। जिसमें एक गोली मेरे दोस्त पवन कुमार की बाजू में लगकर निकल गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके बाद मुझे भी लाटियों से पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। मैंने तुरन्त दूरभाष पर इसकी सूचना अपने परिजनों व दोस्त प्रवीण को दी तो उन्होंने तुरन्त हमें घायलावस्था में डबवाली के राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। जब इस बारे में चौटाला चौकी ईंचार्ज सूरजभान से पूछा तो उन्होंने बताया कि इन दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है तथा कल सायं दूसरे पक्ष के कृष्ण, सुशील व अन्य द्वारा इनके खिलाफ चौटाला चौकी में इन पर हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई थी और मैंने चौकी से एएसआई रोशन लाल को गांव अबूबशहर में दोनों पक्षों को चौटाला चौकी में हाजिर होने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि ढाणी में ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी। दोनों पक्ष एक-दूसरे दवाब बढ़ाने हेतु एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उधर उन दोनों का उपचार कर रहे चिकित्सकों द्वारा एक्सरे करवाकर सिरसा में एक्सरा विशेषज्ञ के पास जांच हेतु भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

''वण्डर लिटल स्टार्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाह-वाही लूटी

डबवाली(सुखपाल)स्थानीय मीना बाजार स्थित धमीजा शिशु वाटिका के प्रांगण में बीते दिवस रविवार को वाषक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वाटिका के ''वण्डर लिटल स्टार्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाह-वाही लूटी। वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों के मध्य फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें वाटिका के 57 बच्चों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नेहरू स्कूल के प्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा व सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रसीपल रणबीर नारवाल ने शिरकत की तथा उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। हर्षित मोंगा, अंजलि बब्बर, गुणगुण कुक्कड़, दीपांशु मिश्रा व गुंजन धमीजा ने प्रथम स्थान तथा शेष प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल ने द्वितीय स्थान दिया। इसके अलावा कोङ्क्षचग सैंटर की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन जितेन्द्र व पुनीत धमीजा ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में जिया व अनीता धमीजा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने सहयोग स्वरूप वाटिका को 2100-2100 की राशि प्रदान की।

शनिवार, 16 जनवरी 2010

''कहते हैं कि ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं

डबवाली(सुखपाल)''कहते हैं कि ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं। यह कभी भी आ सकती है। ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला। जब गांव भौजांवाली तहसील धुरी जिला संगरूर पंजाब निवासी ज्ञान चन्द शर्मा पुत्र साधू राम शर्मा जोकि पुरोहित का कार्य करते हैं तथा अपने दोहते विशाल शर्मा के साथ अपने किसी यजमान परिवार के घर हनुमानगढ़ आए हुए थे तथा यजमान परिवार का मांगलिक कार्य सम्पन्न करवाकर वापिस अपने गांव लौट रहे थे कि बीते दिवस स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड के सामने रिक्शा से उतरते समय आकस्मात ज्ञान चन्द शर्मा को दिल का दौरा पड़ा व उनके प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ऐम्बूलैंस मौके पर पहुंची तथा उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा उनके पाॢथव शरीर को जनसहारा सेवा संस्था की ऐम्बूलैंस द्वारा उनके गांव भिजवाने का प्रबन्ध किया।

एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई

डबवाली(सुखपाल)-स्थानीय बठिण्डा रोड स्थित पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर बीते दिवस लगाए गए एक दिवसीय शिविर में स्वाईन फ्लू व एन्टी वायरल की वण्डर डोज पिलाई गई। जिसमें शिविर के प्रथम दिवस महिला, पुरूषों व बच्चों ने लगभग 900 लोगों ने लाभ उठाया। आज दूसरे दिवस भी दवा पीने पहुंचे लोगों को दवाई पिलाई गई। जिनकी संख्या 250 से 400 रही। यह जानकारी देते हुए पाल होम्यो हस्पताल एण्ड रिसर्च सैंटर के डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह एवं डॉ. राजिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त दवाई के सेवन से एक वर्ष तक बचा जा सकता है।

भ्रूण हत्या व नशाखोरी के खिलॉफ जनजागरण रैली

डबवाली(सुखपाल)उपमण्डल के गांव डबवाली में आज यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी के खिलॉफ जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें थाना सदर के सहायक उपनिरीक्षक छबीलदास ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। जनजागरण रैली डीएसपी कार्यालय रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस से चलकर पूरे गांव से होती हुई पुराना बस स्टैण्ड तक पहुंची। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली से पूर्व गांव के पूर्व सरपंच भूरा सिंह ने यूथ वैल्फेयर फैडरेशन महिला विग की महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिला की महिलाओं ने हमारे गांव कन्या भू्रण हत्या व नशे के खिलॉफ आवाज़ उठाकर युवाओं को नई दिशा प्रदान की है तथा इस नेक कार्य में हमारे पूरे गांव का सहयोग हमेशा महिला विग को मिलता रहेगा। महिला विग की अमन, सोनी, धनजीत, गुरप्रीत, खुशप्रीत, अमनदीप व सिमरजीत सहित अनेक सदस्यों ने उपरोक्त रैली द्वारा सन्देश देते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या व नशाखोरी समाज के नाम पर एक कलंक है तथा इसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।

कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक घायल

डबवाली - बठिण्डा सड़क मार्ग पर स्थित चक्क रूल्दू सिंहवाला गांव के समीप हुई कार व ट्रक की टक्कर में कार चालक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसे घायलावस्था में डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने उपचार हेतु स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी कुलदीप सिंह पुत्र भगवान सिंह जोकि लकड़ी का कार्य करता है तथा आज प्रात: वह किसी कार्य हेतु हनुमानगढ़ से बठिण्डा जा रहा था कि पंजाग क्षेत्र के गांव चक्क रूल्दू ङ्क्षसह वाला के समीप भारी कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर के फलस्वरूप कार चालक कुलदीप सिंह घायल हो गया। जनसेवा सहारा संस्था को हादसे की सूचना दूरभाष पर मिली। सूचना मिलते ही संस्था के प्रधान आरके नीना सदस्य कुलवन्त सिंह के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल कुलदीप सिंह को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया एवं घायल के परिजनों को दूरभाष पर सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायल के परिजन हस्पताल पुहंच गए तथा घायल कुलदीप को वह हनुमानगढ़ जंक्शन ले गए।

आर्य समाज विधा मंदिर के चुनाव को लेकर मचा बवाल

डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय आर्य समाज विद्या मन्दिर प्रबन्धक कमेटी द्वारा आज आनन-फानन में करवाए जा रहे चुनावों में उस समय बवाल खड़ा हो गया। जब वहां पर संयोगवश विद्यालय के संस्थापक महाश्य हुकम चन्द छाबड़ा परिवार के सदस्य व विद्यालय के मैनेजर भारत मित्र छाबड़ा विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के प्रधान राम किशन गुप्ता अपने कुछ चहेते सदस्यों को बुलाकर चुनाव करवा रहे थे और शिक्षा अधिकारी चण्डीगढ के निर्देशानुसार चुनाव करवाने पहुंची उपशिक्षा अधिकारी मैडम दर्शना अरोड़ा को गुमराह किया जा रहा था। विद्यालय के प्रांगण में चुनाव को लेकर काफी देर तक सदस्यों के बीच तकरारबाजी भी हुई तथा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप भी लगाए गए। विद्यालय के प्रसीपल जगदीश शर्मा से भी विद्यालय के सदस्य चित्रगुप्त छाबड़ा की तकरारबाजी हुई। विद्यालय के प्रधान के चहेते सदस्यों द्वारा छाबड़ा परिवार के सदस्यों को उपप्रधान व प्रबन्धक का पद देकर वरगलाने की कौशिश की गई छाबड़ा परिवार भी उनकी बातों में आ गया और चुनाव करवाने हेतु तैयार हो गए। लेकिन छाबड़ा परिवार के सदस्य चित्रगुप्त छाबड़ा व कुछ सदस्य सर्व सम्मति से चुनाव करवाने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस संस्था के कुल 60 सदस्य हैं तथा सभी की सहमती से ही चुनाव करवाए जाने चाहिए। छाबड़ा परिवार व विद्यालय के सदस्य रविन्द्र छाबड़ा, चित्रगुप्त छाबड़ा, भारत मित्र छाबड़ा, भारत भूषण छाबड़ा, राजिन्द्र छाबड़ा ने प्रबन्धक कमेटी के प्रधान पर यह आरोप लगाया है कि आज सम्पन्न होने वाले प्रबन्धक कमेटी के चुनावों बारे किसी भी सदस्य को सूचना नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में न देकर उस समाचार पत्र में सूचना दी जो डबवाली के आस-पास के क्षेत्र में वितरित नहीं होता। इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रबन्धक कमेटी के प्रधान राम किशन गुप्ता अपने चहेते सदस्यों में चुनाव करवाकर विद्यालय पर अपना एकाधिकार जमाना चाहते थे। छाबड़ा परिवार के सदस्यों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और विद्यालय के चुनाव सभी सदस्यों की सहमति व उपस्थिति में करवाए जाऐं ताकि विद्यालय का सुधार हो सके। उधर शिक्षा विभाग से चुनाव करवाने आई उपशिक्षा अधिकारी मैडम दर्शना अरोड़ा ने बताया कि विद्यालय को मिलने वाली सरकारी ग्रान्ट तब तक नहीं मिलेगी। जब तक विद्यालय प्रबन्धन के चुनाव नहीं करवाए जाते। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्बन्धी सूचना हेतु स्थानीय समाचार पत्रों या मीङ्क्षटग रजिस्टर पर सर्कूलर निकालकर सदस्यों के हस्ताक्षर करवाकर उन्हें सूचित करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय के रिकार्ड में भी अनियमितताऐं के चलते असन्तुष्टी जताई।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2010

गोदाम में धूल खा रही लाखों की दवाएं

लखनऊ, एक तरफ तो यूपी के अस्पताल दवाओं की कमी से जूझ हे हैं, दूसरी ओर उप्र ड्रग्स एंड फार्मासिटिकल लिमिटेड (यूपीडीपीएल) के गोदाम में 60 लाख रुपये की कीमती दवाएं धूल खा रही हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग यूपीडीपीएल से दवाएं नहीं खरीद रहा। क्रय आदेश न मिलने से यहां दवाओं का उत्पादन भी बंद हो गया है। यूपीडीपीएल प्रदेश में दवा बनाने वाली एकमात्र सरकारी संस्था है। स्वास्थ्य विभाग यहां की दवाओं को सरकारी अस्पतालों को मुहैया कराता है। अप्रैल 2009 तक तो सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने यूपीडीपीएल से दवा लेना बंद कर दिया। इस कारण लाखों की जीवन रक्षक दवाएं गोदामों में पड़ी हैं। इनमें मुख्य रूप से एम्पीसिलीन व सिफ्लाक्सिन कैप्सूल, नारफ्लाक्सिन, सिप्रोफ्लाक्सिन, फ्लूक्नोजोल, टिनिडाजोल, एस्कार्बिक एसिड, डाइक्लोफिनेक सोडियम व मेट्रोनिडाजोल की टेबलेट शामिल हैं। मामला संज्ञान में आने पर शासन ने दो माह पहले कई बार स्वास्थ्य विभाग को यूपीडीपीएल से दवा खरीदने के आदेश तो दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आरआर भारती का कहना है कि यूपीडीपीएल की बनी दवाओं की एक्सपायरी डेट काफी कम अवधि की है। इसी वजह से इन्हें खरीदने में दिक्कतें आ रही हैं।

पंजाब के मंत्रियों की गाडि़यों का चक्काजाम करेंगे ड्राइवर

चंडीगढ़,पंजाब विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान मंत्रियों व अधिकारियों के वाहनों का चक्का जाम करेंगे ड्राइवर। यह खुलासा गुरुवार को यहां पंजाब गवर्नमेंट ड्राइवर व टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों व विभिन्न जिलों से आए कर्मचारी नेताओं ने किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह पंजाब के सभी जिलों में जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव कर लिया जाएगा। नेताओं ने कहा कि पहले सभी जिला स्तर पर ड्राइवरों की मांगों को लेकर चक्का जाम किया जाएगा फिर पंजाब विधानसभा के बजट सत्र दौरान मंत्रियों व अधिकारियों के वाहनों का चक्का जाम करके रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि राज्य में ड्राइवरों से हो रहे भेदभाव को बंद करके पंजाब के सरकारी ड्राइवरों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार 700 रुपए स्पेशल पे की अदायगी शुरू की जाए। पंजाब के सभी सरकारी वाहनों का बीमा करवाया जाए और किसी हादसे में ड्राइवरों से कुल क्लेम का 50 प्रतिशत लिया जाना बंद किया जाए। डाक्टरों व नर्सो की तर्ज पर ड्राइवरों को भी पल्स पोलियो की ड्यूटी पर जाने का भत्ता दिया जाए। ड्राइवरों को केंद्र की तर्ज पर ओवरटाइम व कनवेंस अलाउंस दिया जाए।

महाराष्ट्र में ट्रेन के आगे कूदीं दो राष्ट्रीय खिलाड़ी

मुंबई, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बच्चों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं की कड़ी में बुधवार को दो और नाम जुड़ गए। अहमदनगर जिले में राष्ट्रीय स्तर की दो खिलाडि़यों वृषाली ठुबे एवं आकांक्षा सोनावने ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। दोनों खिलाड़ी 12वीं की छात्रा थीं। दोनों के स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा चल रही थी। 17 वर्षीय वृषाली कबड्डी एवं आकांक्षा तलवारबाजी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं। मंगलवार को दोनों ने जीवविज्ञान के पहले पेपर की परीक्षा दी थी। बुधवार की सुबह दोनों स्कूल की यूनीफॉर्म पहनकर साथ ही दूसरी परीक्षा देने निकली थीं, लेकिन स्कूल जाने के बजाय, दोनों रास्ते से ही ऑटो रिक्शापकड़कर अहमदनगर-मनमाड़ रेलवे लाइन के गेट नंबर 30 पर जा पहुंचीं। गेट बंद था और दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी दोनों लड़कियां ऑटो से उतरकर रेललाइन के किनारे-किनारे उस तरफ जाने लगीं, जिधर से ट्रेन आने वाली थी। गेट से करीब 100 मीटर दूर पहुंचते ही दोनों लड़कियां सामने से आ रही ट्रेने के सामने कूद गई। ट्रेन की गति तेज थी, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस को लड़कियों की जेब से मिले पत्र से उनके विद्यालय का पता चला तो उनके प्रधानाचार्य को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। पुलिस को आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। यह घटना भी सूबे में एक पखवाड़े से हो रही बच्चों की आत्महत्याओं की श्रृखला में एक कड़ी मानी जा रही हैं। वृषाली के पिता बीएल ठुबे अहमदनगर के पारनेर तालुका में एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं। जबकि आकांक्षा के पिता यशवंत सोनावने जिला सहकारी लेबर फेडरेशन के संचालक हैं।

यूपी-बिहार ने महंगाई पर केंद्र को घेरा

लखनऊ/पटना, केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा महंगाई के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार ने गुरुवार को उनके और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यूपी की मुख्यमंत्री मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शरद पवार अपनी गैर जिम्मेदाराना बातें बंद करें, क्योंकि महंगाई की असली गुनहगार केंद्र सरकार है जिसकी गलत नीतियों के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने कहा कि तीन मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से महंगाई बढ़ रही है। पहला केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां, दूसरा पेट्रोलियम के दामों में की गई भारी वृद्धि और तीसरा कांग्रेस व पूंजीपतियों की साठगांठ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का हर फैसला जमाखोरों, मुनाफाखोरों तथा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है। केंद्रीय मंत्री विशेषकर शरद पवार जिस प्रकार बयान देते हैं उससे चीनी के दाम आसमान छूने लगते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश में चावल की कमी है तो इसके निर्यात की अनुमति केंद्र ने कैसे दे दी? चावल के निर्यात पर उन्होंने तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। मायावती ने कहा कि दो साल पहले जब देश में पर्याप्त चीनी पैदा हुई थी तो बफर स्टॉक बनाने के बजाए सस्ते में उसका निर्यात कर दिया। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश के किसानों का पूरा गन्ना जब तक पेर नहीं लिया जाता उनकी सरकार बाहर से चीनी आयात की अनुमति कदापि नहीं देगी। केंद्र सरकार महंगाई के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराना बंद करे और अपनी गलत आर्थिक नीतियों को सुधारे वरना बसपा देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा। पटना में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की घोषणा ठीक वैसी ही है जैसे आग लगने पर गढ्ड़ा खोदना। नीतीश ने कहा कि इस बैठक के स्थान पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए जिसमें महंगाई को नियंत्रित करने पर गहराई से विचार किया जाए। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री इस महीने के आखिर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई के लिए केंद्र और उसकी नीतियां पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र के पास कोई दीर्घकालीन नीति नहीं है, जबकि राज्य सरकारें काला बाजारियों और मुनाफाखोरों के प्रति पूरी तरह सतर्क हैं। पवार द्वारा राज्यों को फुटकर बाजार में अपनी एजेंसियों के माध्यम से खाद्य पदार्थ वितरित करने के निर्देश दिए जाने पर नीतीश ने कहा कि अगर कीमतें बढ़ने के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं तो कांग्रेस शासित राज्यों में कीमतें कम क्यों नहीं हो रहीं? उन्होंने बताया कि बिहार में कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों के खिलाफ शिकायतों के लिए एक लाइन शुरू की गई है ताकि उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है।

electricity generation is slow but sure in Haryana --(Dr.) M.M. Goel,

Kurukshetra,- “The progress of electricity generation is slow but sure in Haryana which promise sustainable future of the peoples with their cooperation, patience and responsibility as consumers who should feel concerned for payment of electricity bills and complete no to power theft. The growth rate of capacity of thermal power plants required to be speeded up. We need to do serious introspection on the sustainability issues for power sector in Haryana. We are expected to think of the life style which is needed, affordable and cost effective. ” observed Professor (Dr.) M.M. Goel, Chairman, Department of Economics, Kurukshetra University & Convener Intellectual cell of the Haryana Pradesh Congress Committee in an International Symposium on Sustainable Future (ISSF-2010) being organized by Indira Gandhi Institute of Development Research( IGIDR), Goregaon (Mumbai) on January 11. He shared Dias with eminent personalities from India and abroad most notably Professor Yoginder K. Alagh, Mr. Suresh Prabhu both former ministers of energy at the Government of India., Padam Vibhushan Dr. Man Mohan Sharma , Dr Sonia Valdivisia of UNEP, France, Dr. Martina Prox of Germany.
Sustainability of human survival will be reality with governance structure and manpower planning, said Professor Goel.
To secure sustainable future of the people in India, we need to recognize electricity as the most important infrastructural activity and calls for its sufficiency, efficiency which is possible through good governance conceptualized as SMART administration including SIMPLE, Moral, Action oriented, Responsive and Transparent at all levels of production transmission ,distribution and consumption , said Professor Goel.
Earlier Professor Dilip Nachane, Director IGIDR welcomed the guests and Professor Vinod K Sharma convener ISSF-2010 introduced the guests and proposed vote of thanks.

गुरुवार, 14 जनवरी 2010

एक बगावत ने इकट्ठा कर दिए 10 करोड

नईदिल्ली, हाकी इंडिया भले ही एक-एक रुपए के लिए रो रही हो, लेकिन उसके खिलाडि़यों की बगावत ने पांच दिन में दस करोड़ से ज्यादा जमा कर लिए। यह बताता है कि अगर राष्ट्रीय खेल के आका सही सोच और उचित दिशा पर आगे बढ़ें तो हाकी के लिए करोड़ों जुटाने के लिए भी उन्हें यह नहीं कहना पड़ेगा कि हम फीफा और बीसीसीआई की तरह अमीर संस्था नहीं हैं। आज भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और सहारा के एक करोड़ रुपए की मदद देने के बाद बागी खिलाड़ी भले ही हाकी इंडिया के कैंप में वापस हो गए हों, लेकिन हाकी संघ यह स्थिति पैदा न होने से बच सकता था। पांच दिन से बगावत का झंडा बुलंद करने वाले हाकी खिलाडि़यों को सहारा ने तो एक करोड़ की मदद दी ही। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने पांच करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की। यही नहीं पंजाब, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी खिलाडि़यों को वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया है जो एक-एक करोड़ से कम नहीं होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी टीम को प्रायोजित करने की इच्छा जाहिर की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो खुद हाकी इंडिया के अध्यक्ष एके मट्टू को पत्र लिख कर शीर्ष हाकी खिलाडि़यों के वेतन-भत्ते और प्रशिक्षण का व्यय उठाने के लिए कह चुके हैं। हालांकि यह काम हाकी इंडिया के अध्यक्ष को करना चाहिए था। श्री सीमेंट भी टीम को आर्थिक सहायता देने को तैयार है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी पेशकश की कि पंजाब आगामी विश्व कप के लिए भारतीय हाकी टीम को प्रायोजित करने को तैयार है। लंदन में बसे एक भारतीय डाक्टर ने भी खिलाडि़यों को दस लाख रुपये की मदद की पेशकश की है। बजाज अलियांज ने भी टीम के प्रायोजन के लिए दो करोड़ देने को कहे। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमा आगा जैसे फिल्मी सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। यही नहीं जाने-माने कामेडियन भगवंत मान और सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान ने कहा हम देश भर में चैरिटी शो करेंगे।

पवार पर बरसीं महिला मंत्री

नई दिल्ली, लगातार बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार न सिर्फ विपक्ष बल्कि अपने सहयोगियों के बीच भी घिरे हैं। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में गरीबों का समर्थन पाकर सत्ता में आई तृणमूल नेता ममता बनर्जी खासतौर पर आक्रामक दिखीं। जबकि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी पवार से जानना चाहा कि आखिर सरकार कर क्या रही है? जबकि आमतौर पर हावी रहने वाले पवार सफाई देते दिखे। महंगाई उनकी जेब पर भले ही भारी न हो, जनता की बेचैनी नेताओं को आशंकित करने लगी है। विपक्ष पूरे देश में आंदोलन की तैयारी कर रहा है। खासतौर पर ममता परेशान हैं। उन्होंने पवार से सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा, महंगाई से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन तक नहीं मिल रहा है। सरकार को बताना चाहिए कि महंगाई रोकने के लिए क्या किया जा रहा है। कम से कम जनता को दिखना तो चाहिए कि सरकार महंगाई रोकने को प्रयत्नशील है। सुझाव दिया कि आवश्यक वस्तुओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए। अंबिका सोनी ने भी यही सवाल उठाए। बताते हैं कि कुछ दूसरे मंत्रियों ने भी महंगाई पर चुप्पी को गलत बताया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

बंदिशों संग लौटेगी नेपाली बाला

नई दिल्ली, महाराष्ट्र से नेपाली छात्रा को निर्वासित करने के मामले में गृह मंत्रालय की सख्ती ने कुछ असर दिखाया। महाराष्ट्र सरकार ने नेपाली छात्रा नीतू के निर्वासन का फैसला एक माह के लिए स्थगित कर दिया है। अब वह भारत वापस आकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी, लेकिन उस पर बंदिशें लागू रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, पुणे के फिल्म व टेलिविजन इंस्टीट्यूट की छात्रा नीतू सिंह को मीडिया से बातचीत की अनुमति नहीं होगी। संस्थान के बाहर जाने के लिए उसे अधिकृत लोगों की अनुमति लेनी पड़ेगी। वास्तव में इन सख्त शर्तो के पालन पर ही नीतू को भारत वापसी की अनुमति मिली है। एफटीआईआई के निदेशक को इन सभी शर्तो के पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीतू सिंह को 5 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार ने उसके देश वापस भेज दिया था। इस बारे में पुणे पुलिस या महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को भी अंधेरे में रखा। महाराष्ट्र सरकार ने आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मसला बताकर संस्थान व उसके समर्थकों को भी चुप करा दिया था। कई महिला व समाजसेवी संगठनों ने आरोप लगाया था कि नीतू के पति नेपाल की संसद के नामित सदस्य अमरेश सिंह के इशारे पर केंद्र ने यह कदम उठाया है।

महंगाई : मुख्यमंत्रियों से होगा जवाब-तलब

नई दिल्ली,-महंगाई जैसे आम आदमी से जुडे़ मुद्दे पर घटक दलों समेत विपक्ष के निशाने पर आई केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों को लपेटे में ले लिया। कृषि व खाद्य मंत्री शरद पवार ने दो टूक कह दिया कि बढ़ती कीमतों के लिए अकेले केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी बराबर की जिम्मेदार हैं। पवार की दलीलों के बाद अंतत: प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन बुलाने का निर्णय किया, जिसमें महंगाई पर राज्यों की जवाबदेही तय की जाएगी। यह सम्मेलन जनवरी के आखिरी सप्ताह में बुलाया जाएगा। इसमें राज्यों में आवश्यक वस्तु अधिनियम पर अमल और जमाखोरी रोकने जैसे मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति की बैठक में चौतरफा घिरे पवार ने थोक व खुदरा मूल्यों में भारी अंतर के लिए राज्यों पर आरोप मढ़े। कहा, दाल व खाद्य तेल पर 10 से 15 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने के बावजूद ज्यादातर राज्यों ने उत्साह नहीं दिखाया। सब्सिडी वाला खाद्य तेल बांटने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र, तमिलनाडु और हिमाचल प्रमुख हैं। जबकि आंध्र, बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल में सब्सिडी वाली दालें बेची जा रही हैं। पवार ने कहा जमाखोरी पर पाबंदी लगाने के लिए केंद्र ने राज्यों को आवश्यक वस्तु अधिनियम की शक्ति प्रदान तो कर दी, लेकिन उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। आवंटित अनाजों को भी राज्य उठाने में हीलाहवाली कर रहे हैं। राज्यों ने आवंटित 20 लाख टन गेहूं में केवल 1.59 लाख टन उठाया है, जबकि 10 लाख टन चावल में 2.9 लाख टन। राशन दुकानों से अधिक से अधिक खाद्यान्न वितरित करने की अपील भी राज्यों से की गई, लेकिन बीपीएल और अंत्योदय अन्न योजना में भी राज्यों ने कोताही बरती है। ऐसे राज्यों के नामों का उल्लेख करते हुए पवार ने केंद्रीय एजेंसियों को सक्रिय करने का ऐलान किया।

हाथी ने सबको रौंदा

लखनऊ, कल यानी 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती का जन्म दिन है। उनके लिए इससे बड़ा और कोई तोहफा नहीं हो सकता कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में उनकी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल कर ली। बुधवार को जिन 33 सीटों की मतगणना हुई उनमें से 31 सीटों पर बसपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। सिर्फ दो सीटें ऐसी रहीं जहां उसके प्रत्याशी नहीं जीत पाए। इनमें से एक प्रतापगढ़ है, जहां सपा ने जीत दर्ज की। दूसरी सीट रायबरेली है, जहां कांग्रेस जीती है। भाजपा, रालोद का तो सफाया हो गया। बसपा के लिए इस बड़ी जीत के साथ एक खास बात यह भी है कि विधान परिषद के अंदर सरकार का बहुमत हो गया है। अभी तमाम मौके ऐसे आते थे जब विपक्ष के अड़ जाने की वजह से मतदान होने की स्थिति में विधेयक पारित नहीं हो पाते थे। इससे सरकार की किरकिरी होती थी। सौ सदस्यीय विधान परिषद में बसपा पहली बार बहुमत में आई है। इस सदन में अभी तक बसपा के 22 सदस्य थे। 31 बुधवार को जीत गए। अब बसपा सदस्यों की संख्या 53 हो गई है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि अब विधान परिषद का सभापति भी बसपा का होगा। अभी तक इस सदन में सबसे बड़ी पार्टी सपा थी, जिसके 35 सदस्य थे। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में ग्राम प्रधान, ब्लाक पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, छावनी परिषद के सदस्य, विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य और सांसद वोट डालते हैं। इन सीटों के लिए पिछली बार वर्ष 2003 में चुनाव हुए थे। उस समय मुलायम सिंह की सरकार थी। बसपा ने यह कहते हुए चुनाव नहीं लड़ा था कि मुलायम सरकार में निष्पक्ष चुनाव की कोई उम्मीद नहीं है। तब सपा ने 22 सीटों पर खुद जीत दर्ज की थी और आठ सीटों पर उसके समर्थित उम्मीदवार जीते थे। इस बार बसपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। सपा 33 सीटों पर चुनाव लड़ी। जबकि कांग्रेस ने 21 और भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। रायबरेली में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर थी। कांग्रेस यह सीट जीत कर अपनी साख बचाने में कामयाब रही। प्रतापगढ़ सीट पर सपा की जीत का श्रेय निर्दलीय विधायक राजा भैया को जाता है। सपा के टिकट पर जीते अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के करीबी हैं। पिछले विधान परिषद के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे। 2004 के लोकसभा चुनाव में वह सपा के टिकट पर सांसद हो गए, जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस बार वह लोकसभा का चुनाव हार गए तो उन्होंने फिर विधान परिषद की ओर रुख किया। तीन सीटों- अलीगढ़, बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना गुरुवार को होगी।

बुधवार, 13 जनवरी 2010

सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से टैंकर चालक घायल

डबवाली (सुखपाल) कल सायं पंजाब क्षेत्र सीतोगुणो सड़क मार्ग पर तेल से भरे टैंकर का स्टेयङ्क्षरग लॉक होने पर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से टैंकर चालक घायल हो गया। परिचालक व उसके साथ बैठा उसका साथी बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कल सायं बठिण्डा से गुन्जाल (राजस्थान) के तेल से भरे टैंकर को चालक राजीव कुमार पुत्र प्रीतम चन्द निवासी करीवाला (हिमाचल प्रदेश) चला रहा था कि सीतोगुणो सड़क मार्ग पर स्थित गांव हाकूवाला के समीप अकस्मात टैंकर का स्टेयङ्क्षरग लॉक हो गया और टैंकर सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गया। जिसके फलस्वरूप टैंकर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साथ बैठे परिचालक व उसका साथी बाल - बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के आस-पास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा घायल चालक को टैंकर से बाहर निकाला तथा उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

''पतंजलि योग समिति की महिला शाखा द्वारा लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम

डबवाली(सुखपाल) स्थानीय लूना फैक्टरी वाली गली में ''पतंजलि योग समिति की महिला शाखा द्वारा लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के स्थानीय अध्यक्ष अशोक सोनी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवविवाहित दुल्हनों द्वारा पवित्र अग्रि प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां योग साधक परिवारों ने प्रथम पुत्र व पुत्री होने के उपलक्ष्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं अन्य महिलाओं व बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों ने पंजाबी गिद्धा व पंजाबी गीतों पर नृत्य कर शाम को ओर भी रंगीन बना दिया। कार्यक्रम के अन्त में योग के प्रचार व प्रसार के लिए सन्तोष मैहता, कुलदीप सोनी, गुरशरण कौर व अनु द्वारा किए गए योगदान के लिए मुख्य योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा ने सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि डबवाली के अन्य क्षेत्रों में भी योग की कक्षाऐं शीघ्र ही आरम्भ की जाऐंगी। अन्त में उन्होंने नवजात शिशुओं व नवविवाहित दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। देर सायं तक चले इस कार्यक्रम का सभी ने खूब आनन्द लिया।

लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

डबवाली (सुखपाल) स्थानीय एमएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ङ्क्षप्रसीपल श्रीमती डिम्पल मिढा द्वारा अग्रि प्रज्ज्वलित करके की गई। उन्होंने उपस्थित बच्चों व स्कूल स्टॉफ को सर्व प्रथम लोहड़ी पर्व की बधाई दी तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन गोकुल गांव में विष्णु भगवान ने हिरण का रूप धारण करके लोहता नाम की राक्षसी का वध किया था। जोकि गोकुल गांव के बच्चों को उठाकर ले जाती थी। इस प्रकार गोकुल गांव को लोहता नाम की राक्षसी से छुटकारा मिलने की खुशी में गांव के लोगों ने पवित्र अग्रि के चारों ओर नाच गाकर त्यौहार मनाया जिससे इसकी नाम लोहड़ी पड़ा। इस दिन विष्णु भगवान की पूजा का भी बड़ा महत्त्व है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के वाईस ङ्क्षप्रसीपल राजीव मिढा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों व स्कूल स्टॉफ द्वारा कविताऐं, गीत व भंगड़ा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को मूंगफली, रेवड़ी व गज्जक वितरित की गई। उधर आज आर्य विद्या मन्दिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधान श्री रामकिशन गुप्ता द्वारा किया गया। विद्यालय में प्रबन्धक कमेटी द्वारा जरूरतमंद 33 बच्चों को जॢसयां व 10 बच्चों को जूते वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं भी करवाई गई। जिसमें लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा रिम्पी ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय व केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, जगदीश चन्द्र शर्मा के अलावा स्वामी दयानन्द विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे तथा मंच का संचालन श्रीमती अन्जू बांसल व श्रीमती स्नेह टक्कर ने बाखूबी निभाया। उधर चौटाला रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भी लोहड़ी का पर्व लोहड़ी जलाकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य करके समय बांधा। वहीं अध्यापकों ने भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने विद्यालय के बच्चों को लोहड़ी की बधाई दी और साथ ही बच्चों को भू्रण हत्या का सख्त विरोध करते हुए लड़कियों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उधर गोपाल शिशु वाटिका में भी लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई।

बाहर खड़ा साईकिल चोरी

डबवाली(सुखपाल) स्थानीय कॉलोनी रोड पर स्थित बालाजी धामक पुस्तक भण्डार के बाहर खड़ा साईकिल चोरी होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज बाद दोपहर समाजसेवी कृष्ण सेतिया अपना घरेलु सामान लेकर अपने साईकिल पर घर जा रहे थे कि किसी कार्य हेतु कॉलोनी रोड पर स्थित श्री मोहन लाल कौशिक की दुकान बालाजी धाॢमक पुस्तक भण्डार पर अपना साईकिल दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान के अन्दर चले गए। जब कुछ समय पश्चात दुकान से बाहर आए तो देखा तो वहां से साईकिल गायब था। उन्होंने इधर-उधर काफी तालाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। समाजसेवी कृष्ण सेतिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में दिन प्रति दिन बढ़ती हुई चोरियों पर रोक लगाए ताकि आम आदमी बेखौफ होकर अपने घर-दुकान आदि के बाहर अपना व्हीकल खड़ा कर सकें।

तिहाड़ के क्वॉर्टर में रहता था, अब जेल में रहेगा

नई दिल्ली।। वह तिहाड़ जेल कॉम्पलेक्स के क्वॉर्टर में रहता था। यहां रहते हुए
उसने राजधानी में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल के अंदर भेज दिया है। उसका नाम बचन सिंह उर्फ बहरा (20) है। भरतपुर (राजस्थान) निवासी बचन सिंह का भाई मुकेश तिहाड़ जेल में फोर्थ क्लास कर्मचारी है। उसे जेल परिसर में सरकारी क्वॉर्टर मिला हुआ है। बचन सिंह इसी क्वॉर्टर में रहता था। अडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) नीरज ठाकुर के मुताबिक, बचन सिंह ने सन् 2008 में गुलाबी बाग इलाके से एक लड़की को अगवा किया था। उस केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके बाद बचन सिंह ने अपना गिरोह कायम किया।
पिछले साल 6 जुलाई की रात समयपुर बादली में मारुति शोरूम का ड्राइवर सुखपाल गुड़गांव से नई आल्टो कार लेकर बादली शोरूम जा रहा था। द्वारका में रेड लाइट पर दो लड़कों ने उससे डाबड़ी तक लिफ्ट देने के लिए कहा। सुखपाल ने इनकार कर दिया। दोनों लड़के जबरन कार में घुसने लगे। सुखपाल ने जोरदार विरोध किया। इस कारण लड़के उसके सीने में गोली मारकर कार लूट कर ले गए। उस केस में क्राइम ब्रांच ने तीन मुलजिमों को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया था, लेकिन बचन सिंह नहीं पकड़ा जा सका था। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पिछले साल 11 नवंबर की रात विनय नौटियाल नामक बिजनेसमैन अपनी शेवरले ऑप्ट्रा कार में द्वारका सेक्टर 4 से गुजर रहे थे। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही बचन सिंह ने अपने साथियों लीला, गुड्डू और बिट्टू के साथ मिलकर नौटियाल से कार लूटने की कोशिश की। विनय नौटियाल ने जोरदार विरोध किया, तो उन्हें गोली मार दी गई।16 नवंबर को इस गिरोह ने द्वारका सेक्टर 10 में एक परिवार से होंडा सिटी कार लूटी थी। दो दिन बाद इस कार को उन्होंने नांगलोई इलाके में छोड़ दिया था। इससे दो दिन पहले बचन सिंह ने रोहिणी सेक्टर 22 में सैंट्रो कार लूटी थी। यह कार अब उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे बरामद कर ली गई है। उससे पिस्तौल भी जब्त की गई है।

पत्नी की लाश लेकर आते पति की दुर्घटना में मौत

अंबाला, अपनी पत्नी के शव को चंडीगढ़ से कुरुक्षेत्र लाते समय अंबाला-दिल्ली हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के रहने वाले देवी प्रसन्न की पत्नी मूर्ति देवी का रोड एक्सिडेंट हो गया था। उसे इलाज के लिए उसका पति देवी प्रसन्न व अन्य रिश्तेदार चंडीगढ़ ले गए थे, पर सोमवार देर शाम मूर्ति देवी की भी मौत हो गई। उसके शव को लेकर जब उसका पति और अन्य रिश्तेदार एक वाहन से कुरुक्षेत्र लौट रहे थे तो अंबाला-दिल्ली हाइवे पर मॉडल टाउन के पास घने कोहरे और धुंध के चलते उनका वाहन डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर से वाहन पलट गया, जिससे देवी प्रसन्न और उसके एक रिश्तेदार अमृत कौशिक की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।

कीमतें कम करने की कवायद शुरू

नई दिल्ली, महंगाई की आंच से बुरी तरह झुलस रही केंद्र सरकार अब बढ़ती कीमतों को रोकने की कवायद शुरू कर रही है। इसके लिए सरकार ने एक पैकेज तैयार किया है जिसके तहत चीनी, गेहूं और दालों की कीमतों को नीचे लाने की कोशिश की जाएगी। खाद्य मंत्रालय के इस पैकेज पर अमल के बाद न सिर्फ बंदरगाहों पर अटकी पड़ी आयातित चीनी को खुले बाजार में बेचा जाएगा बल्कि आयातित दालों की मौजूदा टेंडर प्रक्रिया को भी बदलकर उसे खुले बाजार में डालने की कोशिश की जा रही है। सरकार आसान शर्तो पर खुले बाजार में भारी मात्रा में गेहूं की आपूर्ति बढ़ाना चाहती है ताकि इसकी बढ़ती कीमतों पर भी लगाम लगाई जा सके। खाद्य मंत्रालय के इस पैकेज पर बुधवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की मूल्य समिति पर विचार होगा। यह बैठक पहले मंगलवार को होनी थी, लेकिन इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है। दरअसल सरकार के कदमों में तेजी महंगाई के मुद्दे पर अचानक सियासत गरमाने की वजह से आई है। कृषि व खाद्य मंत्री शरद पवार सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि महंगाई के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल को सामूहिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। खाद्य मंत्रालय ने जो प्रस्ताव तैयार किए हैं, उनमें खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति में आड़े आ रही कानूनी अड़चनें खास हैं। इससे कांडला बंदरगाह पर महीनों से डंप आयातित कच्ची चीनी जल्द से जल्द खुले बाजार में पहुंचाने का रास्ता साफ हो जाएगा। कच्ची चीनी के इस स्टॉक को दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए कस्टम नियमों में संशोधन करना जरूरी हो गया है। दालों की मांग व आपूर्ति में खास अंतर न होने के बावजूद कीमतों के बहुत बढ़ जाने पर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल दाल की आयातक सरकारी एजेंसियों के नियमों से जमाखोरी को बढ़ावा मिलता है। उदाहरण के लिए एसटीसी, पीईसी, नैफेड और एमएमटीसी जैसी कंपनियां आयातित दालों को बेचने के लिए हमेशा बड़े सौदों के टेंडर करती हैं। ऐसे में दाल का सौदा बड़ी व्यापारिक कंपनियां करती हैं, जो जिंस बाजार को अपनी अंगुलियों पर नचाती हैं।

तिब्बत सीमा के गांवों में बची आधी आबादी

चमोली, उत्तराखंड के तिब्बत की सीमा से सटे भारतीय गांवों में पलायन तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि कई सीमांत गांवों में वर्तमान में जनसंख्या वर्ष 1991 के मुकाबले महज आधी रह गई है। इन गांवों का अपेक्षित विकास न होना पलायन का मुख्य कारण माना जा रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर द्वितीय रक्षा पंक्ति माने जाने वाले ग्रामीणों की संख्या में तेजी से आ रही कमी को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है। भारत-तिब्बत सीमा पर चमोली जनपद के माणा, नीती, गमशाली, बाम्पा, मलारी, कैलाशपुर, जेलम, जुम्मा समेत 10 गांव बसे हुए हैं। इन गांवों के लोग शीतकाल में छह महीने के लिए जिला मुख्यालय के आसपास बसे गांवों में आ जाते हैं और गर्मी के मौसम में वे फिर वहीं लौट जाते हैं, लेकिन अब वापस होने वाले लोगों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि अधिकांश गांवों की जनसंख्या 1991 की तुलना में आधी कम हो चुकी है। अधिकांश गांवों में तो मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। ऐसे में ग्रामीण गांव छोड़कर रोजगार और सुविधा की तलाश में बड़े पैमाने पर बाहर जाने लगे हैं। इन गांवों से लगे तिब्बती गांवों की बात करें, तो वहां चीन (1959 में कब्जे के बाद) पर्यटन विकास की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहा है। वहां के गांवों में संचार सुविधाएं मुहैया कराने के बाद न सिर्फ सड़कों का चौड़ीकरण किया गया, बल्कि ल्हासा से किघाई प्रांत तक रेलवे लाइन तक बिछा दी गई, जिससे इन गांवों के लोगों को जनजीवन में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांवों की भूमिका सुरक्षा की दृष्टि से अहम मानी जाती है। भौगोलिक परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने की वजह से यहां के लोगों को द्वितीय रक्षा पंक्ति के रूप में देखा जाता है। इसके बावजूद भारत के गांवों का विकास न होना भविष्य के लिए खतरा बढ़ाता है। जोशीमठ में तैनात सेना के अफसर भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि सीमांत गांवों से ग्रामीणों का पलायन सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नहीं है। हालांकि उनका कहना है कि यह देखना होगा कि ये गांव बार्डर पर फ्रंट, इंटरमीडिएट अथवा डैप्थ जोन में से किसमे बसे हैं।

नेताओं का टोल टैक्स भरेगी जनता

नई दिल्ली, नेता जी को यह बात बहुत बुरी लगती थी कि कोई हाईवे पर उन्हें रोके और उनसे पैसा मांगे। लिहाजा उन्होंने सरकार से शिकायत की और सरकार ने उनकी सुन ली। अब नेताजी चौड़े होकर हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगे। किसी की मजाल नहीं जो उनसे टोल टैक्स भरने को कहे, लेकिन इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जो इन्हें चुनकर संसद व विधानसभाओं में भेजती है। जी हां, नेताओं को टोल टैक्स से छूट देने के लिए सरकार ने जनता से ज्यादा टोल वसूलने का फैसला किया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नई टोल टैक्स पालिसी में विधायकों, सांसदों और सरकारी अफसरों को पहले की तरह टोल टैक्स अदायगी से मुक्त कर दिया गया है। इसके बदले में हाईवे और एक्सप्रेस वेके आसपास बसे लोगों से ज्यादा टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसकी खातिर उनकी रियायती पास सुविधा में कटौती कर दी गई है। अभी इन सड़कों पर यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों को सामान्य से दो तिहाई शुल्क पर 50 यात्राओं की सुविधा है, लेकिन नई नीति में इनकी संख्या घटाकर 30 कर दी गई है। यानी पूरी बीस यात्राओं की कटौती। जाहिर है अब इन लोगों को ज्यादा बार पास बनवाने पड़ेंगे और ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। कोई आश्चर्य नहीं कि उनसे यह बलिदान माननीयों के लिए ही लिया जा रहा है। वर्ष 1997 की टोल नीति के तहत नेताओं और अफसरों को टोल टैक्स से पहले भी मुक्ति थी, लेकिन 2008 में इस छूट को वापस ले लिया गया था। इससे नेता बिरादरी खासी नाराज थी। लिहाजा उन्होंने संसद में हल्ला मचाया और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ को उनकी बात माननी पड़ी, लेकिन सड़कें बनाने के लिए पैसा तो चाहिए ही, लिहाजा इसका बोझ आम लोगों पर डाल दिया गया है। नई टोल पालिसी जो 1 अप्रैल 2010 से लागू होनी है, में नेताओं पर दरियादिली दिखाने के अलावा और भी कई बदलाव किए गए हैं। जैसे कि तीन एक्सल वाले दस पहिया वाहनों के लिए अलग श्रेणी बना दी गई है। इन पर दो एक्सल वाले छह पहिया सामान्य वाहनों के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा टोल वसूला जाएगा। दो लेन की सड़कों पर टोल दरों में कमी करने या उन्हें पूरी तरह टोल मुक्त रखने का निर्णय भी किया गया है। किस सड़क पर टोल लगना है और किस पर नहीं, इसका फैसला सड़क पर आने वाले खर्च और यातायात के मुताबिक किया जाएगा। जिन सड़कों के निर्माण पर प्रति किलोमीटर एक करोड़ रुपये से कम राशि खर्च होगी वे टोल से पूरी तरह मुक्त रहेंगी। जिन सड़कों पर इससे ज्यादा खर्च होगा उन पर टोल लगेगा। प्रति किलोमीटर एक करोड़ से ढाई करोड़ रुपये के खर्च वाली दो लेन सड़कों पर चार लेन के मुकाबले 30 प्रतिशत की दर से टोल की वसूली होगी। जबकि ढाई से साढ़े तीन करोड़ रुपये के खर्च की स्थिति में 50 प्रतिशत की दर से टोल वसूला जाएगा। इससे ज्यादा खर्च की स्थिति में ही पहले की तरह 60 प्रतिशत टोल लगेगा। अभी दो लेन सड़कों पर चार लेन के मुकाबले 60 प्रतिशत की समान दर से टोल वसूला जाता है।

हाईकोर्ट में फिर हारा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, एजेंसियां: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक अभूतपूर्व फैसला सुनाते हुए कहा है कि प्रधान न्यायाधीश का पद सूचना अधिकार कानून के दायरे में आता है और न्यायिक स्वतंत्रता किसी न्यायाधीश का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि उसे सौंपी गई जिम्मेदारी है। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया कि उच्च न्यायालय ने अपनी एकल पीठ की ओर से दो सितंबर 2009 को दिए गए फैसले को कायम रखा। उस फैसले में भी प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय को सूचना अधिकार दायरे में बताया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट को वह फैसला रास नहीं आया और उसने उसके खिलाफ अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिए गए ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ भी अपील दायर करने की घोषणा की है। यदि ऐसा होता है तो सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर अपने मामले की सुनवाई खुद ही करेगा। दिल्ली उच्च न्यायालय के 88 पन्नों के फैसले को प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन के लिए एक निजी आघात के रूप में देखा जा रहा है जो लगातार कहते रहे हैं कि उनका पद पारदर्शिता कानून के तहत नहीं आता और वह इस कानून के तहत न्यायाधीशों की संपत्तियों की घोषणा जैसी सूचना प्रकट नहीं कर सकते। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि न्यायाधीशों की संपत्ति की घोषणा के बारे में उच्चतम न्यायालय की ओर से पारित प्रस्ताव न्यायाधीशों पर बाध्यकारी है। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एपी शाह, विक्रमजीत सेन और एस मुरलीधर की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा, इसकी बमुश्किल कल्पना की जा सकती है कि न्यायाधीशों के सम्मेलन में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव न्यायाधीशों पर बाध्यकारी न हो और उसकी अहमियत पर सवाल भी उठाए जाएं। फैसले के अनुसार प्रधान न्यायाधीश एक लोक प्राधिकार हैं और उच्चतर न्यायपालिका को अपनी संपत्ति के ब्यौरे को सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि वे निचली अदालतों के न्यायिक अधिकारियों से कम जवाबदेह नहीं हैं जो सेवा नियमों के तहत संपत्ति की घोषणा के लिए बाध्य हैं। पीठ ने उच्चतम न्यायालय की यह दलील खारिज कर दी जिसमें इस आधार पर प्रधान न्यायाधीश के पद को आरटीआई कानून के दायरे में लाने का विरोध किया गया था कि इससे न्यायिक स्वतंत्रता का अतिक्रमण होगा। फैसले के मुताबिक न्यायिक पदक्रम में न्यायाधीश जितने ऊपर हों, उनके संदर्भ में उतने ही बड़े स्तर की जवाबदेही की जरूरत महसूस की जाती है। अदालत ने यह दलील भी खारिज कर दी कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अपनी संपत्ति की घोषणा करने के लिए बाध्य नहीं हैं। फैसले में यह भी कहा गया है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत नागरिकों के जानकारी मांगने के बजाय सार्वजनिक प्राधिकारों को अपनी ओर से सूचना मुहैया कराना जरूरी है। प्रधान न्यायाधीश के पद के आरटीआई कानून के दायरे में होने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले में उच्चतम न्यायालय को महज यही राहत मिली है कि नोटिंग, संक्षेप में लिखीं बातें तथा फैसले के मसौदे पारदर्शिता कानून के दायरे में नहीं आते। मुख्य न्यायाधीश एपी शाह ने यह भी कहा कि न्यायपालिका से जुड़ा घोटाला किसी कार्यकारी या विधायिका के किसी सदस्य की संलिप्तता वाले घोटाले के मुकाबले हमेशा से अधिक निंदनीय माना जाता रहा है। उच्चतम न्यायालय को पारदर्शिता में कोताही न बरतने को कहने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि वह भी अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण जल्द ही सार्वजनिक करेगा। दिल्ली हाईकोर्ट मद्रास और केरल उच्च न्यायालय के बाद देश की ऐसी तीसरी उच्च अदालत होगी जो अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का खुलासा करेगी। विधि विशेषज्ञों ने इस फैसले को ऐतिहासिक और युगांतकारी करार देकर इसकी प्रशंसा की है। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के पहले नए सिरे से विचार करना पड़ सकता है। उसके सामने नैतिकता का सवाल भी खड़ा हो सकता है क्योंकि सूचना आयोग, दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल पीठ और उसकी पूर्ण पीठ उसकी दलीलों को खारिज कर चुका है।

सुधरने के लिए 48 घंटे

पुणे, एजेंसी : 48 घंटे, सिर्फ 48 घंटे हैं हाकी खिलाडि़यों के पास अपनी मांगें छोड़कर वापस आने के लिए। हाकी इंडिया और खिलाडि़यों के बीच चल रहा विवाद अब लड़ाई में तब्दील हो गया है। दोनों ही पक्ष झुकने को तैयार नहीं है। मंगलवार को फिर दोनों पक्षों के बीच बातचीत विफल होने के बाद हाकी इंडिया ने बागी खिलाडि़यों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है जबकि खिलाडि़यों ने भी आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है। अभ्यास शिविर को भी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। हाकी इंडिया ने कहा कि उनके पास खिलाडि़यों की मांग के हिसाब से देने के लिए इस समय पैसा नहीं है जबकि बागी हाकी स्टार प्रति खिलाड़ी साढे़ चार लाख रुपये के अलावा गे्रडेड भुगतान प्रणाली की मांग कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद हाकी इंडिया के अध्यक्ष एके मट्टू ने कहा, लगता है कि उनके लिए देश के लिए खेलने से ज्यादा जरूरी पैसा है। किसी को शिविर से बाहर नहीं निकाला गया है। खिलाडि़यों को अभ्यास पर लौटने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। यदि वे इसमें भी नहीं लौटते हैं तो शिविर बंद कर दिया जाएगा और विश्व कप के लिए दूसरी टीम चुनी जाएगी। मट्टू ने कहा, भारत विश्व कप में भाग लेगा चाहे ये खिलाड़ी खेलें या नहीं। हम देश भर से नए खिलाडि़यों को चुनेंगे, जो जोस ब्रासा और हरेंद्र सिंह के साथ अभ्यास करेंगे। तकनीकी लोग इस मामले को देखेंगे। उनसे कहा गया था कि 7 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा, मैने खिलाडि़यों से कहा कि मेरे पास इतनी धनराशि है। यदि मैं उन्हें ही दे देता हूं तो महिला और जूनियर टीम को क्या दूंगा। मैंने उनसे कहा कि नई इकाई उनकी मांगे सुनेगी और उन्हें पूरा करेगी। इस जवाब में खिलाडि़यों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, वे अभ्यास नहीं करेंगे। ऐसा कहीं नहीं होता।

स्पीकर को पार्टी व जाति में बांधने से सोनिया का किनारा

नई दिल्ली, बिहार कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नाम और जाति के उल्लेख पर जहां प्रदेश कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया, वहीं पार्टी हाईकमान इस चूक से हो रही सियासी फजीहत के डैमेज कंट्रोल में जुट गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद को विवादित सूची से यह कहते हुए किनारा कर लिया कि मैं इस बारे में नहीं जानती। इसके बाद बिहार की नवगठित कार्यकारिणी सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों से असहज सोनिया ने इस विषय में अपनी अनिभज्ञता जताई। वहीं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कांग्रेस की विवादास्पद सूची से किनारा कर लिया। कुमार ने कहा कि मैं एक राजनीतिक दल से संबद्ध हूं मगर स्पीकर के तौर पर मैं आसन की दृढ़ निष्पक्षता में विश्र्वास करती हूं। इससे उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार कांग्रेस की जाति सूचक लिस्ट में खुद को शामिल किए जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी। सूत्रों के अनुसार इस चूक के लिए पार्टी हाईकमान ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शर्मा को जमकर फटकार लगाई है तो प्रभारी जगदीश टाइटलर के सूची जारी करने के तरीके पर नाखुशी का इजहार किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने अनिल शर्मा को फोन कर जाति सूचक सूची को सार्वजनिक करने के लिए लताड़ लगाई। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस मामले में अनौपचारिक सफाई देते हुए कहा कि दरअसल यह सूची सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखने के लिए आंतरिक तौर पर बनाई गई थी। हाईकमान से मंजूरी के बाद सूची से जाति का विवरण हटाकर एआईसीसी लिस्ट जारी करता है, लेकिन इसमें जल्दबाजी करते हुए टाइटलर ने सूची अनिल शर्मा को थमा दी और उनके जरिए यह सूची ही मीडिया के पास पहुंच गई। इस बीच सूची को लेकर बिहार कांग्रेस में अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। अनुसूचित जाति और जनजाति के कई नेता व कार्यकर्ता नाराजगी लेकर हाईकमान के दरबार में पहुंच गए। कांग्रेस मुख्यालय 24, अकबर रोड पर मंगलवार को लोगों ने अनिल शर्मा और टाइटलर के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर पूरे दिन चक्कर लगाए। मगर पार्टी के बड़े नेताओं ने इनसे कन्नी काटने में ही भलाई समझी। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस की सूची को कानून का उल्लंघन तथा संवैधानिक परंपरा के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा की।

हॉकी इंडिया को मिला 'सहारा', एक करोड़ मिलेंगे

नई दिल्ली, पैसे के भुगतान को लेकर खिलाड़ियो की बगावत के बाद विवादों में घिरी कंगली हॉकी इंडिया की मदद के लिए भारतीय हॉकी टीम के प्रायोजक 'सहारा इंडिया' ने अतिरिक्त बोनस के रूप में एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है। ये खबर खेल की बदहाली के लिए निंदा झेल रही हॉकी इंडिया के लिए बड़ी राहत की तरह आई है। मीडिया को दिए बयान में सहारा ने ये बात भी साफ की है कि पिछले साल हॉकी इंडिया को 77 लाख रुपए का भुगतान करने के बावजूद ऐसी कंगाली की परिस्थिती क्यों पैदा हुई, इसकी जांच करेगा। दूसरी तरफ हॉकी इंडिया को एक और झटका देते हुए उसकी दूसरी टीम खड़ी करने की धमकी की हवा जूनियर खिलाड़ियों ने निकाल दी है। सीनियर-जूनियर का फर्क मिटाते हुए सभी खिलाड़ी एकजुट हो गए हैं।
हॉकी खिलाड़ियों के हक में बोले जडेजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुधवार को मंदसौर में कहा कि अगर हॉक खिलाड़ी हक के लिए लड़ रहे हैं तो गलत नहीं। उन्होंने दिल्ली पिच विवाद को सहजता से लेते हुए कहा कि इस तरह की गलतियां स्वभाविक हैं हालांकि इसको भविष्य के लिए गंभीरता से लेने की जरूरत। श्री जडेजा ने स्वीकार किया कि आसीसीआई एशियाई देशों के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करता है।

ऑस्ट्रेलिया को महाराष्ट्र में नहीं खेलने देंगेः ठाकरे

कंगारुओं को नहीं खेलने देंगे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवाओं पर हमलों के बाद शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने धमकी दी है कि उनकी पार्टी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र में नहीं खेलने देगी. महाराष्ट्र सहि पूरे भारत में आईपीएल मुक़ाबले होने हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के ख़िलाफ़ हिंसा पर नाराज़गी जताते हुए ठाकरे का कहना है, "उस देश में हमारे लड़कों को चाक़ू मारे जा रहे हैं, जलाया जा रहा है और गोली मारी जा रही है लेकिन हमारे क्रिकेटरों को उनके साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. उनके अंदर कोई राष्ट्र भावना है या नहीं." ठाकरे ने यह बात शिव सेना के मुखपत्र सामना में लिखी है.

शिव सेना प्रमुख का
आईपीएल में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह बयान मुखपत्र के पहले पन्ने पर छपा है. ठाकरे का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी ऐसा ही फ़ैसला किया था और पाकिस्तान की टीम अब भी महाराष्ट्र में नहीं खेल सकती है.

उन्होंने बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ़ करते हुए कहा कि बच्चन ने भारतीयों पर हो रहे हमले के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी का सम्मान ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, "मुझे बड़ी ख़ुशी होती अगर हमारे क्रिकेटर भी ऐसा ही रवैया अपनाते. लेकिन क्रिकेट तो अब पैसों का खेल बन गया है. आत्म सम्मान और राष्ट्रीयता की भावना पीछे छूट गई है."

हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हमला तेज़ हुआ है. इसकी वजह से दो भारतीय युवकों को जान भी गंवानी पड़ी है. इस साल के शुरू में मेलबर्न में 21 साल के भारतीय युवक नितिन गर्ग की हत्या के बाद भारत ने तो ऑस्ट्रेलिया को इतना तक कह दिया है कि भारतीयों पर हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते पर असर पड़ेगा.

भारत में शुरू हो रहे ट्वेन्टी 20 के आईपीएल 3 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बड़ी भागीदारी है. कप्तान रिकी पोन्टिंग के अलावा शेन वार्न, ऐंड्रयू साइमंड्स, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे सितारे आईपीएल में शामिल हैं. इसके कुछ मैच महाराष्ट्र में भी खेले जाएंगे. मुंबई और नागपुर में आईपीएल के मैच खेले जाने हैं.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP